मंगलवार, 4 मार्च 2014

बाड़मेर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म

बाड़मेर नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म


बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के धोरीमना थाना क्षेत्र में एक मासूम बालिका के साथ सामूहिक दुष्कर्म का सनसनीखेज मामला [राकेश में आया। पुलिस सूत्रानुसार धोरीमना क्षेत्र के बारसँ गांव में गांव के ही चार युवको ने एक नाबालिग बालिका को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए तथा बलात्कार किया। इस घटना के बाद पीड़िता के पिटा प्रार्थी ने पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम रमेषकुमार पुत्र हरूराम विष्नोर्इ नि. बारासण वगेरा 3 द्वारा मुस्तगीस की पुत्री को बहला फुसलाकर साथ ले जाकर दुष्कर्म करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 3814 धारा 376(2)जी भादसं व पोक्सो एक्ट में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

जल्द होगी 12 हजार कांस्टेबलों की भर्ती

डूंगरपुर। प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (पुनर्गठन) जसवन्त संपतराम ने कहा कि आगामी कुछ समय में प्रदेश में 12 हजार पुलिस कांस्टेबलों की भर्ती की जाएगी। पुलिस मुख्यालय की इस दिशा में कार्रवाई जारी है। इसके बाद प्रदेश के पुलिस थानों में नफरी की कमी नहीं रहेगी।
एडीजी संपतराम ने मंगलवार दोपहर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पुलिस मुख्यालय तथा राज्य सरकार की मंशा के अनुसार शहरी क्षेत्र के पुलिस थानों में 60 तथा ग्रामीण पुलिस थानों में 45 पुलिसकर्मियों को नियुक्त किया जा रहा है।

सभी पुलिस स्टेशनों को आवश्यक नफरी दी जा रही है। उप निरीक्षकों के 675 पदों पर नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया चल रही है। पदोन्नति के माध्यम से भी अधिकारियों के पदों को भरा जा रहा है।

राणा प्रताप बटालियन का प्रस्ताव
एडीजी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देश पर राणा प्रताप बटालियन के प्रस्ताव तैयार किए जा रहे है। इसमें छह कम्पनियां होंगी तथा करीब एक हजार कार्मिकों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की साठ दिवसीय कार्ययोजना के तहत प्रमुख लक्ष्य अपराध पर नियंत्रण करना है। - See more at: v

बिहार में लालू से गठबंधन,कांग्रेस को 12 सीटें!

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के लिए बिहार में लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी और कांग्रेस में गठबंधन पर फैसला हो चुका है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव गठबंधन के तहत कांग्रेस को 12 और एनसीपी के लिए 1 सीट छोड़ने को तैयार हो गए हैं। सीटों के इस बंटवारे पर कांग्रेस आलाकमान की मुहर लगना बाकी है।
मालूम हो कि सीटों का बंटवारा करने के लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल ने कांग्रेस को एक तय समय सीमा के भीतर मामला आर-पार करने के अल्टीमेटम दे रखा था। चुनाव से पहले नए सहयोगियों की तलाश में जुटी कांग्रेस के लिए इससे परेशानी बढ़ गई थी। बिहार में राम विलास पासवान की लोक जनशकि्त पार्टी को गंवाने के बाद राजद भी कांग्रेस के साथ कसकर मोलभाव की स्थिति में आ गई। हालांकि कांग्रेस ने इस बात से इनकार किया है कि राजद ने उसे कोई अल्टीमेटम दिया है।

कांग्रेस के प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ऎसी कोई समय सीमा लालू प्रसाद ने तय नहीं की है। आप अनावश्यक चिंता न करें। गठबंधन माकूल और प्रभावशाली होगा और बातचीत नाजुक स्थिति में चल रही है।

लोजपा के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करने के लिए सिंघवी ने शायरी का सहारा लिया। उन्होंने कहा कि इस बारे में तो यही कहा जा सकता है कि...अजब जमाने के दस्तूर निभाते हैं लोग दिल तो मिलते नहीं, हाथ मिलाते हैं लोग..।

युवाओं का साथ होने के बारे में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के दावों को खोखला बताने के लिए भी सिंघवी ने एक और शेर पढ़ा। ठहाकों के बीच उन्होंने कहा...बरसात में तालाब तो हो जाते हैं कमजर्फ बाहर कभी आपे से समंदर को नहीं आते देखा। - 

मां या हैवान? दारू के नशे में बेटी को जिंदा जलाया

जयपुर। अपनी संतान को अगर एक खरोंच भी आ जाए तो मां का कलेजा फट पड़ता है। लेकिन एक मां का ऎसा भी चेहरा सामने आया है, जिसे जानकर आपको एक बार विश्वास नहीं होगा।
एक महिला ने अपनी 8 साल की बेटी को इसलिए जिंदा जला दिया कि वह उसे शराब पीने से रोकती थी। बूरी तरह जलने के कारण उस लड़की की मौत हो गई।

यह दर्दनाक घटना आंध्र प्रदेश के नेलोर जिले की है।

रिपोर्ट के अनुसार, ओबुलापल्ले गांव की रहने वाली बांदी चंद्रसेन ने शनिवार रात सो रही बेटी सिरिशा पर केरोसिन तेल उड़ेल दिया और आग लगा दी।

वह मदद के लिए चिल्लाने लगी, आस-पास के लोग वहां पहुंचे और उसे बचाने की कोशिश की। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसे बचाया न जा सका। वहां उसकी मौत हो गई।

बताया जाता है कि बांदी को उसका पति छोड़कर चला गया था, जिसके बाद से वह शराब पीने की आदती हो गई थी। घटना के बाद से वह फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
-  

पचपदरा में जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक हटाई, वसुंधरा के पिछले प्रोजेक्ट शुरू होंगे



जयपुर. बाड़मेर के पचपदरा और जसोल में जमीनों की रजिस्ट्री से रोक हटा दी है। सोमवार को कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में यह फैसला किया गया है। इस बात पर भी सहमति जताई गई है कि पूर्व में वसुंधरा सरकार के दौरान किए गए प्रोजेक्ट्स को फिर से शुरू किया जाएगा, जिन्हें पूर्व की गहलोत सरकार ने बंद कर दिया था। बाड़मेर में रिफाइनरी की घोषणा के साथ ही पूर्व में दोनों ही स्थानों पर जमीनों के भाव तेजी से बढ़ गए थे। काश्तकारों ने भी जमीनें बेचना शुरू कर दिया था। इससे जमीनों की खरीद-फरोख्त में तेजी आ गई थी।
पचपदरा में जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक हटाई, वसुंधरा के पिछले प्रोजेक्ट शुरू होंगे
इसके बाद पूर्व गहलोत सरकार ने दोनों ही स्थानों पर 11 जुलाई 2013 को पचपदरा तहसील व उसके उप पंजीयक क्षेत्र और जसोल के उपपंजीयक क्षेत्र में जमीनों की रजिस्ट्री पर रोक लगा दी थी। अब सोमवार को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गुलाबचंद कटारिया की अध्यक्षता वाली कैबिनेट सब कमेटी ने गहलोत सरकार के अंतिम छह माह के कार्यकाल के दौरान के फैसलों की समीक्षा संबंधी सब कमेटी में रोक हटाने का फैसला किया है।

राजेंद्र राठौड़ ने बैठक के बाद दी जानकारी

बैठक के बाद वित्त विभाग ने भी सोमवार देर शाम ही इस संबंध में प्रतिबंध संबंधी पूर्व आदेश को हटा दिया है। कमेटी के सदस्य और संसदीय मामलों के मंत्री राजेंद्र राठौड़ ने सुबह 10 बजे से देर शाम तक चली बैठक के बाद मीडिया को यह जानकारी दी। बैठक में खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, पीडब्लूडी, यूडीएच, राजस्व, सैनिक कल्याण, उद्योग, खेल, महिला एवं बालविकास विभाग, वित्त, सहकारिता, चिकित्सा सहित कई विभागों के गहलोत सरकार के अंतिम छह माह के फैसलों की समीक्षा की गई। शेष विभागों व मुद्दों के संबंध में बैठक मंगलवार को भी जारी रहेगी।

प्रेम जाल में फंसी 3 बच्चों की मां,जान गंवाई

बडवानी। मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के अंजड थाना क्षेत्र के मेहगांव डेब में एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी पत्नी की हत्या कर उसकी लाश घर में ही दफना दी। इस वारदात का खुलासा सोमवार को हुआ। पुलिस ने सोमवार रात्रि चम्पालाल को उसकी दूसरी पत्नी रेशमबाई (35) की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।
5 साल पहले प्रेम जाल में फंसी थी रेशम बाई

खरगोन जिले के बलकवाडा थाना क्षेत्र की जरोली निवासी रेशमबाई की शादी बडवानी जिले के ठीकरी थाना क्षेत्र के काकरिया निवासी हरेश सिंह से हुई थी। इस शादी से रेशम बाई और हरेश सिंह को तीन पुत्र हुए। पांच साल पूर्व रेशम बाई मेहगांव डेब के चम्पालाल के प्रेम प्रसंग में पड़ गई और तीन बच्चों के पिता चम्पालाल ने उसे अपनी दूसरी पत्नी का दर्जा देकर अपने घर के समीप कच्चा मकान बना कर रख लिया।

चरित्र पर संदेह, पति ने मार डाला

दो महीने पूर्व चम्पालाल ने रेशम बाई पर चरित्र शंका कर विवाद किया और गुस्से में उसके सिर पर मोगरी से हमला कर दिया। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। आरोपी ने रेशम बाई के शव को घर में ही गड्ढा खोद कर दफना दिया। इस के बाद वह दो बार ट्रक वालों के साथ मुंबई होकर वापिस आ गया। किसी तरह की बात न उठने पर वह सुनिश्चित हो गया कि रेशम बाई की हत्या का मामला दब गया है। ग्रामीणों द्वारा पूछे जाने पर उसने रेशम बाई के किसी और के साथ भाग जाने की प्रतिक्रि या दी। इस दौरान उसने मकान की दीवारें भी रेशम बाई को दफनाए जाने के स्थान पर गिरा दीं।

गुमनाम चिट्ठी से खुला राज

कुछ दिनों पूर्व रेशम बाई के पिता गुलाब सिंह को एक गुमनाम पत्र मिला जिसमें उनकी पुत्री को चम्पालाल द्वारा मार दिए जाने का संदेह व्यक्त किया गया था। गुलाब सिंह ने सोमवार को अंजड पुलिस को अपनी पुत्री के गुमशुदा होने की सूचना देते हुए गुमनाम पत्र का जिक्र किया। पुलिस द्वारा पूछे जाने पर आरोपी पति चम्पालाल टूट गया और उसने हकीकत बयां कर दी। पुलिस ने एसडीएम और तहसीलदार की उपस्थिति में रेशम बाई की लाश निकलवाई। -  

आरएएस मुख्य परीक्षा परिणाम रद्द

जमेर। आरएएस मुख्य परीक्षा-2012 के मूल्यांकन में अपनाई गई स्केलिंग पद्धति को अवैध ठहराते हुए राजस्थान हाईकोर्ट ने मुख्य परीक्षा का परिणाम रद्द कर दिया है।
सोमवार को न्यायाधीश गोपालकृष्ण व्यास ने बाड़मेर निवासी भंवरलाल की रिट याचिका को मंजूर करते हुए आयोग को रॉ-मार्क्स के आधार पर एक माह में संशोधित परिणाम घोषित करने का आदेश भी दिया। हाईकोर्ट ने कहा कि स्केलिंग पद्धति को उचित नहीं ठहराया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट ने भी स्केलिंग और मॉडरेशन पद्धति को अनुचित माना है।

न्यायाधीश व्यास ने कहा कि मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद बढ़ाए गए पद भी इस भर्ती में शामिल नहीं किए जा सकते। बढ़ाए गए पद नए नियमों के तहत ही भरे जा सकेंगे।

गौरतलब है कि रिट याचिका में स्केलिंग पद्धति को चुनौती दी गई थी, जिस पर हाईकोर्ट ने 25 फरवरी को सुनवाई पूरी करते हुए फैसला सुरक्षित रखा था। पुरानी पद्धति से यह आरएएस भर्ती की आखिरी परीक्षा थी। इसके बाद नई पद्धति से भर्ती की जानी है। नई पद्धति के तहत केवल चार पर्चे होंगे और स्केलिंग जैसी प्रक्रिया से भी नहीं गुजरना होगा।

0 से 47 हो गए अंक

भर्ती परीक्षा में स्केलिंग पद्धति अपनाने को लेकर हाईकोर्ट ने आरपीएससी से बिन्दुवार जवाब मांगे थे। आरपीएससी की ओर से अधिवक्ता जे.पी. जोशी, हनुमान सिंह चौधरी और खेत सिंह ने न्यायालय में आयोग का पक्ष रखा।

उन्होंने स्केलिंग पद्धति को सही ठहराया तो याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने दो ऎसे अभ्यर्थियों की अंक-तालिकाएं कोर्ट में पेश कीं, जिनके स्केलिंग के बाद अंक 0 से 47 और 47 से 0 हो गए। आरपीएससी के अधिवक्ताओं ने इसे लिपिकीय त्रुटि बताया।

निरस्त होंगे साक्षात्कार

आरपीएससी 3 मार्च से होने वाले साक्षात्कार स्थगित कर चुकी थी। अब संपूर्ण साक्षात्कार निरस्त होंगे। आयोग इस संबंध में अलग से आदेश एक-दो दिन में निकालेगा।

आगे क्या?

फैसला हाईकोर्ट की एकल पीठ ने सुनाया है। ऎसे में आयोग इसकी अपील खंडपीठ में कर सकता है। वहां भी राहत नहीं मिलने पर सुप्रीम कोर्ट तक जा सकता है। यदि संभावित संशोधित परिणाम घोçष्ात किया जाता है और उसमें अभ्यर्थी अंदर-बाहर होते हैं तो बाहर हुए अभ्यर्थी फिर कोर्ट की शरण ले सकते हैं।

फैसले के अध्ययन के बाद विशेष्ाज्ञों से राय ली जाएगी। फिर कार्यवाही का निर्णय होगा। डॉ. हबीब खां गौरान, अध्यक्ष, आरपीएससी - 

"हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुपचुप की दूसरी शादी,बेटा भी है"

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा भी चर्चित एनडी तिवारी की तरह पितृत्व विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। हुड्डा पर आरोप लगा है कि उन्होंने गैरकानूनी रूप से दूसरी शादी की है और उनका एक बेटा भी है। जिसके बाद विपक्षी दल इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) के नेताओं ने हुड्डा से इस्तीफा देने की मांग की। "हरियाणा के मुख्यमंत्री ने गुपचुप की दूसरी शादी,बेटा भी है"
मीडिया को संबोधित करते हुए आईएनएलडी के जनरल सेक्रेटरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हुड्डा ने 1992 में देहरादून की महिला से शादी की। जबकि उससे पहले ही उनकी शादी हो चुकी थी।

चौटाला ने कहा कि यह बेहद ही गंभीर मामला है। कांग्रेस हाईकमांड को तुरंत उन्हें मुख्यमंत्री के पद से बर्खास्त कर पार्टी से निष्कासित करना चाहिए।

इनेलो के नेता ने दावा किया कि पिछले साल उक्त महिला ने देहरादून की कोर्ट में शिकायत की थी। जिसमें कहा था कि उसने हुड्डा से शादी की है और उसका एक बेटा भी है। चौटाला का दावा है कि महिला ने कोर्ट के सामने इस मामले में एक एफिडेविट भी पेश किया। चौटाला का दावा है कि हुड्डा ने महिला को धोखा दिया है।

चौटाला की मांग है कि इस मामले की जांच कराई जाए और हुड्डा को उनके पद से हटाया जाए। ताकि निष्पक्ष जांच हो सके।

मुख्यमंत्री हुड्डा का बचाव करते हुए कांग्रेस नेता बी. बी. बत्रा ने कहा कि इनेलो नेता द्वारा लगाए गए आरोप गलत है। उन्होंने दावा किया कि महिला की शिकायत देहरादून कोर्ट ने ही खारिज कर दी थी।

सोमवार, 3 मार्च 2014

चौंतीस आर ऐ एस बदले ,बाड़मेर में राकेश कुमार ही रहेंगे एस डी ओ


चौंतीस आर ऐ एस बदले ,बाड़मेर में राकेश कुमार ही रहेंगे एस डी ओ 
जयपुर। राज्य सरकार ने रविवार देर रात आदेश जारी कर 34 आरएएस अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया। बाड़मेर उप खंड अधिकारी राकेश कुमार का तबादला निरस्त कर दिया गया। वे अब अपने वर्त्तमान पद पर भे रहेंगे इसमें कई अधिकारियों के हाल ही में किए गए स्थानांतरण को निरस्त कर नए पदों पर लगाया गया है। इसके अलावा मोहन सिंह चारण, चिमनलाल मीणा, राकेश कुमार शर्मा प्रथम, प्रकाश चंद जाट के पिछले दिनों किए गए स्थानांतरण को निरस्त कर दिया गया है। आदेशों में कहा गया है कि सभी अधिकारी वर्तमान पदों से कार्यमुक्त होकर तत्काल नवीन पद का कार्यभार ग्रहण करें।

किसे कहां लगाया

भगवत सिंह देवल -- उपखंड अधिकारी नादौती (करौली)
नरेंद्र कुमार थोरी-- उपखंड अधिकारी श्रीमाधोपुर (सीकर)
नाथू सिंह राठौड़-- उपखंड अधिकारी दौसा
राजवीर सिंह यादव-- उपखंड अधिकारी फलौदी जोधपुर
रविंद्र कुमार शर्मा --उपखंड अधिकारी अंता (बारां)
हीरालाल वर्मा -- उपखंड अधिकारी पीपड़ सिटी (जोधपुर)
इंदाराम मेघवंशी-- उपखंड अधिकारी देसूरी (पाली)
रामेश्वर लाल मीणा-- उपखंड अधिकारी परबतसर (नागौर)
अशोक कुमार-- चतुर्थ उपखंड अधिकारी खींवसर (नागौर)
कैलाशचंद्र -- उपखंड अधिकारी श्रीगंगानगर
अल्का विश्नोई-- प्रोटोकॉल अधिकारी जयपुर
बृजमोहन नोगिया-- उपखंड अधिकारी धरियावाद (प्रतापगढ़)
मुरलीधर मीणा-- उप परियोजना अधिकारी टीएडी प्रतापगढ़
ज्योति चौहान-- उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर
राजपाल सिंह -- अतिरिक्त जिला कलक्टर नोहर (हनुमानगढ़)
बाबूलाल यादव --उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक सतर्कता जयपुर
जयवीर सिंह-- उपखंड अधिकारी हिंडौली (बूंदी)
मोडूदान देथा -- सचिव नगर विकास न्यास कोटा
नरेंद्र गुप्ता-- उपायुक्त प्रशासन वाणिज्यिक कर विभाग कोटा
आराधना सक्सेना --राजस्व अपील अधिकारी कोटा
सत्यनारायण लाठी-- रजिस्ट्रार महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी
विश्वविद्यालय उदयपुर
शांतिलाल नागदा-- भूप्रबंध अधिकारी उदयपुर
रेणु जयपाल -- रजिस्ट्रार महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर
राकेश कुमार जायसवाल -- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त अजमेर
सत्तार खान-- उपायुक्त सीएटी आईजीएनपी बीकानेर
जगदीश चंद पुरोहित-- अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारी विभाग बीकानेर
अनिल कुमार वाष्णेüय-- कुलसचिव बृज विश्वविद्यालय भरतपुर
हरि सिंह मीणा-- प्राधिकृत अधिकारी जेडीए, जयपुर
बीना महावर-- उपखंड अधिकार लक्ष्मणगढ़ (अलवर)
बुद्धराम डेलू-- अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन आबकारीविभाग जोधपुर
भवानी सिंह पालावत-- उपसचिव नगर विकास न्यास कोटा
प्रभा व्यास -- सहायक कलेक्टर चौमूं ( जयपुर)
भागीरथ राम विश्नोई-- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद पाली
महावीर खराड़ी-- आयुक्त नगर निगम उदयपुर

रविवार, 2 मार्च 2014

जैसलमेर जलदाय विभाग भरष्टाचार मामले में कब कार्यवाही करेगी वसुंधरा सरकार

लोकसभा चुनाव 2014 में मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार का रहेगा 




जैसलमेर जलदाय विभाग भरष्टाचार मामले में कब कार्यवाही करेगी वसुंधरा सरकार 


भ्रष्टाचार के लंबित मामलों में गम्भीरता को लेते हुए सख्त हो सकती है सरकार 



जैसलमेर, 2मार्च / दिल्ली के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गैस की कीमत के मुद्दे पर रिलायंस के खिलाफ भले ही प्राथमिकी दर्ज की हो,  लेकिन यह एक सरकार या विभाग की औपचारिक कार्यवाही हो सकती है परन्तु इसके बाद न्याय की दहलीज पर क्या फल है इस पर अभी देश की जनता को विश्वास में लाना होगा तभी इसी प्राथमिकों के कुछ मायने निकल सकते हैं ।

एसीबी ने केजी बेसिन से निकलने वाली गैस के मामले में इस केस को दर्ज किया है। पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली, आरआईएल प्रमुख मुकेश अंबानी, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली देवड़ा और सेवानिवृत हाइड्रोकार्बन निदेशक वीके सिब्बल के नामों का दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) द्वारा रिलायंस गैस मुद्दे पर दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया गया। मीडिया के माध्यम से यह कार्यवाही जनता को लुभा सकती है कि सरकार कार्यवाही कर रही है, लेकिन उन प्राथामिकों क्या जिन्हें दर्ज हुए सालों हो गए और नतीजा सिफर। अफसर/कर्मचारी सेवानिवृत होकर पेंशन तक पा लेते है और ये कार्यवाहियां धूल चाटती नजर आती है।

ऐसा ही एक मामला जैसलमेर भ्रष्टाचार निरोधक विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का है।  इस प्राथमिकी को दर्ज हुए दो साल होने को है लेकिन इस प्राथमिकी में दर्ज अफसर/कर्मचारियों पर रती भर फर्क नहीं पडा है। अलबता तो इसमें नामदर्ज रूपाराम धनदे तत्कालीन अधीक्षण अभियंता को तो सरकार ने पदौन्नति भी दे दी और बा-ईज्जत राज्य सेवा से सेवानिवृत होकर जैसलमेर विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार के रूप में चुनाव भी लड़ लिया। यह अलग बात है कि वे अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार से महज 2700 वोटों से हार गए।

गौरतलब है कि एसीबी जैसलमेर ने प्राथमिकी जांच संख्या 10/07 विरुद्ध रूपाराम अधीक्षण अभियंता (तत्कालीन), पीएचईडी जैसलमेर व अन्य के खिलाफ की गहन जांच पड़ताल करने के उपरांत थाना सीपीएस जयपुर में प्रथम इत्तिला रिपोर्ट संख्या 271/  दिनांक 13.7.2012 से ऍफ़आईआर दर्ज करवाकर, अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान के आदेश मांगे गए। यह प्राथमिकी धारा 13 (1) डी, 13(2) पीसी एक्ट 1988 सपठित धारा 420, 467, 468, 471, एवं 120 बी भादंसं में प्रथम द्रष्टया प्रमाणित पाए जाने पर की गई।

ये है ज्ञात/अज्ञात संदिग्ध अभियुक्तों का ब्यौरा 

रूपाराम धनदे तत्कालीन अधीक्षण अभियन्ता जलदाय विभाग वृत जैसलमेर वक्त FIR मुख्य अभियंता, विशेष परियोजना जलदाय विभाग जयपुर (वर्त्तमान में सेवानिवृत), रविन्द्रपाल सिंह कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग वृत जैसलमेर एवं अधीशाषी अभियंता नगरखंड जैसलमेर वक्त FIR अधीशाषी अभियंता जलदाय विभाग नगरखंड हनुमानगढ़ , भंवरलाल जाटोल तत्कालीन अधीशाषी अभियंता जिलाखंड जलदाय  विभाग जैसलमेर, देवकृष्ण पंवार सहायक लेखाधिकारी PHED जैसलमेर, ओमप्रकाश तत्कालीन तकनीकी सहायक कार्यालय अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग जैसलमेर, श्रीवल्लभ ओझा तत्कालीन क्रय लिपिक कार्यालय अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग जैसलमेर, मनोज झामेरिया तत्कालीन क्रय लिपिक के साथ ही तीन फार्मों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज हो रखी है। 

हालांकि इसके बाद की स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है कि, इस प्रकरण में आगे क्या होगा ? क्या अभियोजन की स्वीकृति ली जा सकती है या फिर कोर्ट में चालान पेश किया जा सकता है। लेकिन इस प्रक्रिया में एक अधिकारी राजकीय लाभ लेकर सेवानिवृत हो चुका है और अन्य भी तैयारी में है।  फैसला आने में देर हो जाती है तो फ़ायदा दोषियों को मिलता है।

मजेदार बात यह है कि,  इस मामले में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग द्वारा भी किसी प्रकार की कार्यवाही नहीं की गई है और न ही स्थानीय विभाग के अधिकारियों को तो इस प्राथमिकी के बारे में भी जानकारी नहीं है।  सचिवालय स्तर से भी इस प्रकरण में कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उपशासन सचिव से इस प्रकरण में की गई कार्यवाही सूचना के अधिकार के तहत माँगी गई तो उलटे दोषी से ही पूछ लिया कि, "अमुक ने सूचना मानी है दी जाए या नहीं स्वीकृति दें।' दोषी की अस्वीकृती की सूचना मिली। 

मामला दर्ज हुआ उस समय कांग्रेस सरकार थी और अंत में इस प्रकरण का दोषी अधिकारी कांग्रेस की टिकट से विधानसभा का चुनाव लड़ गया है।  इसके यह मायने निकल सकते हैं कि कांग्रेस ने भ्रश अधिकारी को न केवल बचाया वरन उसे विद्यायाक के लिए टिकट देकर विधानसभा में भेजने के लिए भ्रष्ट आदमी को टिकट दिया।  अब चूँकि राजस्थान में भाजपा की सरकार है तो इस मामले में अनुसंधान हो दोषियों को सजा मिल सकती है। 

सरकारी नौकरियों में जाट आरक्षण को मंजूरी

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की दिलचस्पी वाले भ्रष्टाचार विरोधी विधेयकों पर अध्यादेश लाने के रास्ते को खारिज कर दिया है। हालांकि उसने जाट समुदाय के लोगों के लिए आरक्षण और आंध्र प्रदेश पुनर्गठन विधेयक में हुए बदलाव को अपनी मंजूरी दे दी। सरकारी नौकरियों में जाट आरक्षण को मंजूरी
केंद्रीय मंत्रिमंडल की आज हुई विशेष बैठक में आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद सीमांध्र को विशेष दर्जा दिए जाने के फैसले में मुहर लगा दी गई।

कैबिनेट की इस बैठक से पहले एके एंटनी, सुशील कुमार शिंदे और अहमद पटेल सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की।

इस पहले कानून मंत्री कपिल सिब्बल और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कल राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात की थी। केंद्र सरकार को भरोसा नहीं था कि राष्ट्रपति इन अध्यादेशों को मंजूरी दे देंगे और इसी कारण वह इन अध्यादेशों को लेकर पसोपेश में थी और ऎसे में उनकी यह मुलाात काफी अहम मानी जा रही थी।

गौरतलब है कि ये अध्यादेश शुक्रवार की कैबिनेट की कार्यसूची में थे, लेकिन उन्हें टाल दिया गया था। इन अध्यादेशों में भ्रष्टाचार निर्मूलन (संशोधन) विधेयक और समय पर मालों एवं सेवाओं की आपूर्ति के लिए नागरिकों के अधिकार एवं उनके शिकायत निवारण विधेयक शामिल हैं। दोनों का रिश्ता भ्रष्टाचार से है। ये भ्रषटाचार विरोधक विधेयकों में शामिल हैं, जिन्हें राहुल गांधी आगे बढ़ा रहे हैं।

इनके अलावा अनुसूचित जाति-जनजाति (उत्पीड़न निर्मूलन) संशोधन विधेयक, अक्षमता वाले व्यक्ति के अधिकार, सुरक्षा कानून (संशोधन) विधेयक और दिल्ली उच्च न्यायालय अधिनियम (संशोधन) विधेयक भी शामिल है। इन विधेयकों को शोर शराबे के चलते संसद के विस्तारित शीतकालीन सत्र में पारित नहीं कराया जा सका।

पत्नी को बनाया जबरन वेश्या!

जयपुर: राजधानी के प्रतापनगर थाने में एक विवाहिता ने पति पर दबाव डालकर जबरन देह शोषण और अपने पिता की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता के अनुसार 7 साल पहले जब वह नाबालिग थी, वीर सिंह ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसे अपने साथ देवली के पास एक गांव में ले गया।
वहां आरोपी ने युवती से शादी रचाई और उसे अपनी हवस का शिकार बनाता रहा। इस दौरान युवती ने 2 पुत्रियों को जन्म भी दिया। फिर 3 साल बाद आरोपी महिला और उनकी पुत्रियों को लेकर जयपुर आ गया और प्रताप नगर इलाके में रहने लगा। जयपुर आने के बाद आरोपी ने पत्नी को परेशान करना शुरू कर दिया और नशे की गोलियां देकर जबरन उसे वेश्यावृत्ति के धंधे मेंं धकेल दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घर में घुसकर किया दुष्कर्म : जिले के दूदू थाना इलाके में अजमेर रोड स्थित एक गांव में एक शराबी ने अपने गांव की ही महिला के घर में घुसकर मवेशियों के बाड़े में उससे दुष्कर्म किया। महिला के शोर मचाने पर उसे बचाने आए पति व ससुर से आरोपी ने मारपीट की और लाठी से सिर फोड़ दिया। बाद में ग्रामीणों ने उसे काबू में कर पुलिस के हवाले कर दिया।

एसआई परीक्षा: अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कल से

जयपुर। राजस्थान पुलिस में उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण सोमवार से किया जाएगा। एसआई परीक्षा: अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कल से
पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) आनन्द श््रीवास्तव ने बताया कि चयनित 573 अभ्यर्थियों का वर्गवार स्वास्थ्य परीक्षण 3 से 14 मार्च तक किया जाएगा।

उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित चिकित्सालय में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए सुबह नौ बजे अपना मूल पहचान मय फोटो प्रति एवं दो पासपोर्ट साइज फोटो उपस्थित होना होगा।

अभ्यर्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण जयपुर के राजकीय हरिबक्श कांवटिया अस्पताल, राजकीय जयपुरिया अस्पताल, राजकीय सैटेलाईट अस्पताल, सेठी कॉलोनी एवं राजकीय सैटेलाईट चिकित्सालय, बनीपार्क में किया जाएगा।

एक महाअभियान जिससे जुड़ रहा है हर जनप्रतिनिधि

एक महाअभियान जिससे जुड़ रहा है हर जनप्रतिनिधि

20 हजार विधार्थी भी जुड़ेगे इस महाअभियान से,विधायको के बाद अब प्रधान लेंगे शपथ


बाड़मेर जनवरी माह के 27 तारिक से रेतीले बाड़मेर में शुरू हुए जल चेतना के एक अभियान से अब वे लोगो जुड़ रहे हे जिन्हे जयपुर में बाड़मेर की आवाज कहा जाता है।रेगिस्तानी बाड़मेर में बरसो से जिंदगी को जंग चूका पानी अब सरंक्षण कि डरकर छह रहा है और इसी पानी कि बचत को लेकर शुरू हुआ जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग और सीसीडीयू की आईईसी इकाई, केयर्न एनर्जी और धारा संस्था "प्रोमिस फॉरफ्यूचर" नामक महाअभियान अब जिले के जनप्रतिनिधियो के साथ नजर आ रहा है।सीसीडीयू के आईईसी कंसल्टेंट अशोक सिंह राजपुरोहित ने बताया जनवरी के में शुरू हुए इस महा अभियान से अब तक जिला प्रमुख मदन कोर , पूर्व सांसद और शिव विधायक कर्नल मानवेन्द्र सिंह , बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन , बायतु विधायक कैलास चौधरी , सिवाना विधायक हमीर सिंह भायल , चोहटन विधायक तरुण राय कागा जल बचत की शपथ ले चुके है। "प्रोमिस फॉरफ्यूचर" अभियान के अंतर्गत 20 हजार विधार्थी जल बचत की शपथ लेगे।आगामी 6 माह तक चलने वाले इस अभियान के तहत जिले के कई विधालयो में कार्यकर्मो का आयोजन किया जायेगा साथ ही बीस हजार बच्चो को इस बात की शपथ दिलाई जायेगी कि वह न तो खुद पानी का अपव्यय करेंगे और न ही अपने आस पास किसी को जल का अपव्यय करने देगे। राजपुरोहित ने बताया कि यह कार्यक्रम जिले में पानी को लेकर आयोजित हुए सभी जन चेतना कार्यक्रमो से प्रभावी और व्यापक नजर आ रहा है।इस अभियान के अंतर्गत जिले के जनप्रतिनिधियो , कॉलेज और स्कुल के विधार्थियो को पानी पर बचत का प्रण दिलाया जा रहा है जिस क्रम जिले के विधायको के बाद नगर परिषद सभापति और पंचायत समिति प्रधान को और जिले से तक़रीबन बीस हजार शपथ दिलाई जायेगी। इन शपथ प्रो के पुरे होने के बाद इन्हे पत्र राज्य की मुखिया के नाम लिखाये जाएंगे जिनमे हर कोई इस बात की शपथ लेगा कि वह भविष्य में कभी भी पानी का अपव्यय नही करेगे और अगर कोई ऐसा करता हुआ उन्हें दीखता है तो वह उसे भी पानी कि एक एक बूंद की महता को बताएँगे। आगामी 6 महीने तक चलने वाले इस अभियान को कई आयोजनो से जोड़ा जायेगा।

बाड़मेर पुलिस डायरी। । आज के अपराध समाचार

बाड़मेर पुलिस डायरी। । आज के अपराध समाचार 

सार्वजनिक स्थल पर जुआ खेलते 3 गिरफतार, 850-रूपये बरामद


 बाड़मेर लाधूराम स.उ.नि. पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की र्इत्तला पर कस्बा बालोतरा में सार्वजनिक स्थान पर ताष के पतो पर दाव लगाकर जुआ खेल रहे मुलजिमान 1. विकी पत्र लालचंद अग्रवाल 2. पप्पू पुत्र घेवरचंद माली 3. कैलाष पुत्र श्रीराम ब्राहम्ण निवासीयान बालोतरा को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 850-रूपये जुआ राषी बरामद कर मुलजिमानो के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर प्रकरण संख्या 8914 धारा 13 आर.पी.जी.ओं. में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गर्इ।

24 घण्टो में दर्ज अभियोग

1. प्रार्थी डूगंराराम पुत्र नगाराम जाट नि. डेडवाली ने पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम हनुमानाराम पुत्र नवलाराम जाति जाट निवासी डेडवाली द्वारा मुस्तगीस के घर की बाड़ को आग लगाकर जलाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 2314 धारा 447,435 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


2. प्रार्थी गेनसिंह पुत्र नेनसिह जाति रा.राजपूत निवासी मेवानगर ने पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम नेमीचंद पुत्र धीगड़मल जाति ओसवाल निवासी जसोल वगैरा द्वारा मुस्तगीस मुस्तगीस की भूमि की फर्जी रजिस्ट्री बनाकर धोखा करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 8814 धारा 420, 467,468,471 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

3. प्रार्थी जगदीष पुत्र किषनाराम जाति मेगवाल निवासी सांचौर ने पुलिस थाना धौरीमना पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम भंवराराम पुत्र गोकलाराम जाति मेगवाल निवासी मीठड़ा खुर्द वगैरा द्वारा मुस्तगीस मुस्तगीस की बहिन को दहेज के लिए परेषान कर मृत्यु कारित करना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 5314 धारा 498ए, 304बी भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

4. प्रार्थी शैतानसिंह पुत्र जिंदसिंह रा.राजपूत निवासी जुनापतरासर ने पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज कराया कि मुलजिम रूपाराम पुत्र वीरधाराम जाति भील निवासी जुना द्वारा टेम्पो को तेजगति व लापरवाही से चलाकर कैलाष कंवर के टक्कर मारकर चोटे पहूंचाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 4614 धारा 279, 337 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

5. प्रार्थी लालसिंह पुत्र सताराम जाति जाट निवासी नागाणा ने पुलिस थाना नागाणा पर मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि के समय जलदाय विभाग की टयूबवेल से केबल तार चुराकर ले जाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 2514 धारा 379 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


6. प्रार्थी जिनेन्द्र पुत्र देवीचंद जाति जैन निवासी ढाणी बाजार बाड़मेर ने पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटरसार्इकल चुराकर ले जाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 8714 धारा 379 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


7. प्रार्थी नारायणसिंह पुत्र देवीसिंह जाति राजपूत निवासी नारवा ने पुलिस थाना सिवाना पर मुकदमा दर्ज कराया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा रात्रि के समय सरकारी स्कुल से सामान चुराकर ले जाना वगैरा पर मुकदमा नम्बर 6514 धारा 457, 380 भादसं में दर्ज किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।


8. प्रार्थी ओमाराम पुत्र नरसीगाराम जाति नार्इ निवासी खनोड़ा ने पुलिस थाना सिवाना पर रिपोर्ट पेष की कि मृतक शैतानराम नार्इ द्वारा रस्सी से फंदा लगाकर आत्म हत्या करना वगैरा पर मर्ग नं 314 धारा 174 दप्रसं. में दर्ज किया जाकर जांच की जा रही है।









'अंतर रास्ट्रीय पद्म श्री कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी सेवा सम्मान ''मनोज स्वामी को

''अंतर रास्ट्रीय पद्म श्री कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी सेवा सम्मान ''

Displaying DSC05108.JPGसूरतगढ़ के मनोज स्वामी को दिया जायेगा


जोधपुर \ 2 मार्च 2014 \ राजस्थान एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमरीका [राना ]कनाडा की तरफ से दिया जाने वाला '' अंतर रास्ट्रीय पद्म श्री कन्हैयालाल सेठिया राजस्थानी सेवा सम्मान ''श्री गंगानगर सूरतगढ़ के मनोज स्वामी को दिया जायेगा ।

इस आशय की घोसणा राजस्थान एसोसिएसन ऑफ नॉर्थ अमरीका [ राना ] के मिडिया चेयरमैन एवं राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के अंतर रास्ट्रीय संयोजक प्रेम भंडारी ने आज जोधपुर स्थित श्री राम इंटर नेशनल होटल की बैठक में की । 2012 में डॉ सत्यनारायण सोनी हनुमानगढ़ ,2013 में डॉ राजेन्द्र बारहठ उदयपुर को इस सम्मान से सम्मानित किया जा चूका है । बैठक में भंडारी ने कहा कि राजस्थानी भाषा की मान्यता से कम कुछ भी स्वीकार्य नहीं ,अपनी भाषा की मान्यता के बिना प्रदेश व प्रवास में बसा राजस्थानी अपमानित महसूस कर रहा है । राजस्थानी भाषा मान्यता हमारा जन्म सिध्ध अधिकार है ,जो हम लेकर रहेंगे ।
बैठक में संघर्ष समिति के संस्थापक एवं अंतर राष्ट्रिय संघटक लक्ष्मणदान कविया ने कहा कि मनोज स्वामी राजस्थानी भाषा के समर्पित लेखक एवं पत्रकार है ।

देश के लिए महंगा पड़ेगा तीसरे मोर्चे का प्रयोग: मोदी

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने आज तीसरे मोर्चे की कवायद पर सीधा हमले करते हुए कहा कि यह प्रयोग देश के लिए महंगा पड़ेगा तथा इस समय भारत को एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो निर्णय ले सके और जनता की आशाओं पर खरी उतर सके।
Image Loading
मोदी ने एक समाचार पत्र को दिए साक्षात्कार में कहा कि मेरा स्पष्ट मानना है कि देश ऐसे निर्णायक मोड़ पर खड़ा है कि एक्सपेरीमेंट (प्रयोग) महंगा पड़ेगा। देश को एक ऐसी सरकार चाहिए जो निर्णय ले सके और लोगों की आशाओं पर खरी उतर सके।

उन्होंने कहा कि तीसरे मोर्चे की वकालत करने वाले सभी दलों का इतिहास देखिए। सभी दल कांग्रेस विरोध पर उभरे और स्थापित हुए, लेकिन अवसरवाद ने उन्हें कई बार कांग्रेस से हाथ मिलाने पर मजबूर कर दिया।

गुजरात के मुख्यमंत्री न कहा, आज जब कांग्रेस के खिलाफ देश में आक्रोश है तो तीसरे मोर्चे की मदद करने वाले लोग परोक्ष रूप से कांग्रेस की मदद कर रहे हैं। मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर को जीरो टॉलरेंस (बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करना) की नीति अपनाने का वादा करे हुए देश के शीर्ष राजनीतिक नेतृत्व पर हमला बोला।

उन्होंने कहा कि अगर शीर्ष नेतत्व खुद भ्रष्ट हो या अपनी राजनीतिक कमजोरी की वजह से भ्रष्टाचार को मौन स्वीकृति दे रहा है तो इसे कौन रोकेगा।

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस के दाम 53 रुपये घटे

विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में मामूली एक प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। वहीं दूसरी तरफ बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस (एलपीजी) के मूल्य में 53.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कमी की गयी है।
Image Loading
इंडियन ऑयल कारपोरेशन (आईओसी) के अनुसार दिल्ली में विमान ईंधन का दाम 753.34 रुपये प्रति किलोलीटर या एक प्रतिशत बढ़कर 74,825.54 रुपये प्रति किलो हो गया।

इससे पहले, अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम कम होने से एक फरवरी को एटीएफ में 3 प्रतिशत की कटौती की गयी थी। हालांकि उसके बाद से कीमत मजबूत हुई है और डालर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर कम होने से आयात महंगा हुआ है।

आईओसी के अनुसार मुंबई में विमान ईंधन की लागत बढ़कर 77,322.6 रुपये प्रति किलो हो गयी जो इससे पहले 76,524.33 रुपये किलो थी। स्थानीय बिक्री कर या वैट के कारण विभिन्न हवाईअडडों पर एटीएफ की दरें अलग-अलग होती हैं।

विमानन कंपनियों की परिचालन लागत में जेट ईंधन की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत से अधिक है। वहीं दूसरी तरफ बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 53.5 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी है। फरवरी के बाद यह लगातार दूसरा मौका है जब दाम में कटौती की गयी।

सब्सिडी पर मिलने वाले 14.2 किलो के साल में 12 सिलेंडर का कोटा समाप्त होने के बाद ग्राहक को बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर लेना पड़ता है। इसकी लागत अब दिल्ली में 1,080.50 रुपये किलो होगी, जो पहले 1,134 रुपये थी। इससे पहले, एक फरवरी को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर में 107 रुपये की कटौती की गयी थी।

जेडीयू का "बिहार बंद",ट्रेनों पर व्यापक प्रभाव

पटना। बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर बीजेपी के रेल रोको आंदोलन के बाद अब सत्तारूढ जनता दल यूनाइटेड ने आज बिहार बंद का ऎलान किया हुआ है। बंद के कारण रेल और सड़क यातायात पर व्यापक असर देखा जा रहा है। जद यू के बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने रेल और सड़क यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश का सत्याग्रह शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विशेष राज्य की दर्जे की मांग को लेकर बिहार बंद के दौरान अपने सरकारी आवास से गांधी मैदान तक पदयात्रा की और बापू की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह शुरू किया है। कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से अपराह्न 11 बजे पदयात्रा शुरू की और करीब सवा बारह बजे गांधी मैदान पहुंचे। उनके साथ पदयात्रा में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और फिल्म निर्माता प्रकाश झा समेत जद यू के मंत्री एवं विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
जदयू की छात्र इकाई सड़कों पर उतरी
जद यू छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल के निकट रेल पटरी पर प्रदर्शन कर पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनों को रोक दिया। राजधानी पटना के मीठापुर स्थित मुख्य बस अड्डा से एक भी बस का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पटना के डाकबंगला चौराहा समेत प्रमुख चौक-चौराहों पर सुबह से ही जद यू के कार्यकर्ता झंडा और बैनर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरी ओर बंद के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। डाकबंगला चौराहा समेत कई चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स और बिहार सशस्त्र पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस के जवान बंद को लेकर उपद्रव करने वालों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
राज्य के कई जिलों में जद यू कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशनों पर धरना देकर सुबह से ट्रेनों का परिचालन ठप करा दिया है। समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, बरौनी और मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में जद यू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया।
जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, प्रदेशउपाध्यक्ष प्रो. शाहीद अहमद, प्रो. युनूस हकीम के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और अलग अलग स्थानों पर सड़क यातायात को बाधित कर दिया। मोकामा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा, सुपौल, आरा, बाढ़ समेत कई जिलों में बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता सुबह से ही स्टेशनों पर प्रदर्शन कर ट्रेनों को रोक दिया। वहीं इन जिलों में सड़कों पर प्रदर्शन के कारण वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह ठप है।

जेडीयू का "बिहार बंद",ट्रेनों पर व्यापक प्रभाव

पटना। बिहार को विशेष दर्जे की मांग को लेकर बीजेपी के रेल रोको आंदोलन के बाद अब सत्तारूढ जनता दल यूनाइटेड ने आज बिहार बंद का ऎलान किया हुआ है। बंद के कारण रेल और सड़क यातायात पर व्यापक असर देखा जा रहा है। जद यू के बड़ी संख्या में सड़क पर उतरे कार्यकर्ताओं ने रेल और सड़क यातायात को पूरी तरह से बाधित कर दिया है।
मुख्यमंत्री नीतीश का सत्याग्रह शुरू
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी विशेष राज्य की दर्जे की मांग को लेकर बिहार बंद के दौरान अपने सरकारी आवास से गांधी मैदान तक पदयात्रा की और बापू की प्रतिमा के समक्ष सत्याग्रह शुरू किया है। कुमार अपने सरकारी आवास एक अणे मार्ग से अपराह्न 11 बजे पदयात्रा शुरू की और करीब सवा बारह बजे गांधी मैदान पहुंचे। उनके साथ पदयात्रा में सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह और फिल्म निर्माता प्रकाश झा समेत जद यू के मंत्री एवं विधायक समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
जदयू की छात्र इकाई सड़कों पर उतरी
जद यू छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने राजेन्द्र नगर टर्मिनल के निकट रेल पटरी पर प्रदर्शन कर पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनों को रोक दिया। राजधानी पटना के मीठापुर स्थित मुख्य बस अड्डा से एक भी बस का परिचालन नहीं होने से यात्रियों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। पटना के डाकबंगला चौराहा समेत प्रमुख चौक-चौराहों पर सुबह से ही जद यू के कार्यकर्ता झंडा और बैनर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं।
दूसरी ओर बंद के मद्देनजर प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए हैं। डाकबंगला चौराहा समेत कई चौराहों के अलावा सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स और बिहार सशस्त्र पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है। पुलिस के जवान बंद को लेकर उपद्रव करने वालों पर कड़ी नजर रख रहे हैं।
राज्य के कई जिलों में जद यू कार्यकर्ताओं ने रेलवे स्टेशनों पर धरना देकर सुबह से ट्रेनों का परिचालन ठप करा दिया है। समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर, दरभंगा, बरौनी और मधुबनी रेलवे स्टेशनों पर बड़ी संख्या में जद यू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी तथा मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर ट्रेनों का परिचालन बाधित कर दिया।
जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य रामनाथ ठाकुर, प्रदेशउपाध्यक्ष प्रो. शाहीद अहमद, प्रो. युनूस हकीम के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला और अलग अलग स्थानों पर सड़क यातायात को बाधित कर दिया। मोकामा, जहानाबाद, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, नालंदा, सुपौल, आरा, बाढ़ समेत कई जिलों में बड़ी संख्या में जदयू के कार्यकर्ता सुबह से ही स्टेशनों पर प्रदर्शन कर ट्रेनों को रोक दिया। वहीं इन जिलों में सड़कों पर प्रदर्शन के कारण वाहनों का परिचालन भी पूरी तरह ठप है।

साली से रेप करता रहा जीजा, हो गई प्रेगनेंट

नई दिल्ली। अपनी नाबालिग साली का रेप कर उसे प्रेगनेंट करने वाले जीजा को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। आरोपी जेएनयू में पीएचडी स्कालर बताया जा रहा है। वह बीते कई महीनों से पत्नी की बहन जो रिश्ते में साली लगती है के साथ जबरदस्ती यौन संबंध बना रहा था। इसी दौरान साली प्रेगनेंट हो गई। फिलहाल पीडिता दो माह की गर्भवति है।
पुलिस के अनुसार सरकारी स्कूल में कक्षा आठवीं की छात्रा करीब दो साल से अपनी बहन के मुनीरका स्थित वसंत विहार स्थित घर पर जीजा के साथ रह रही थी। रेप का राज तब खुला जब पीडिता के पेट में दर्द की शिकायत हुई। उसे अस्पताल ले जाया गया तो डाक्टरों ने बताया कि वह प्रेगनेंट है। पीडिता से पूछताछ के बाद डाक्टरों ने ही पुलिस को सूचना कर दी।

बताया जा रहा है कि पढ़ाई के लिए ही उसे परिवार वालों ने बहन के पास दिल्ली भेजा था। तब उसके जीजा ने भी उसकी अच्छी देखभल का वादा करा था। जब वह दिल्ली आ गई तो उसके जीजा ने उसके साथ यौन संबंध बना लिए। पीडिता तब चाह कर किसी को भी नहीं बता सकी क्योंकि जीजा ने उसे धमकी दे रखी थी। फिलहाल पीडिता की बहन अपने सास-ससुर के साथ यूपी में रह रही है। पुलिस ने पीडिता की मेडिकल रिपोर्ट तथा बयानों के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर उसके जीजा को पाकसो एक्ट के तहत अरेस्ट कर लिया।

भाजपा में फिर शामिल हुए कल्याण सिंह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व एटा से सांसद कल्याण सिंह रविवार को विविधवत रूप से भाजपा की सदस्यता फिर ग्रहण कर ली। उन्होंने शनिवार को लोकसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।
लखनऊ में मोदी की विजय शंखनाद महारैली को संबोधित करते हुए कल्याण सिंह ने कटाक्ष किया है कि कुछ लोग प्रधानमंत्री बनने के लिए मंुगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं जिनके पास एक भी सांसद नहीं है।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती भी प्रधानमंत्री बनने की सपने देख रही हैं जिन्हें क्रमश: सर्वे में 12 और नौ सीटें दिखाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि जनता नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का सपना देख रही है। उन्होंने कहा कि मोदी के अश्वमेघ का घोड़ा छूटा है। उसे रोकने की हिम्मत लोगों में नहीं है।

कांग्रेस सपा और कम्युनिस्ट पार्टी के लोग कहते हैं मोदी रोको, पाकिस्तान कहता है मोदी रोको, हो सकता है अमरीका भी कहता हो कि मोदी रोको लेकिन जनता ने तय कर लिया है कि प्रधानमंत्री मोदी को ही बनाना है। सिंह ने थर्ड फ्रन्ट को फेल फ्र न्ट बताया और कहा कि मोदी के नेतृत्व में इस बार केन्द्र में मजबूत सरकार बनेगी।

बाड़मेर के चौदह ग्राम सेवक प्रसार अधिकारी बने

बाड़मेर के चौदह ग्राम सेवक प्रसार अधिकारी बने

बाड़मेर जिले के विभिन पंचायत समितियो में कार्यरत चौदह ग्राम सेवकों को पंचायत राज विभाग ने पदोनती देकर प्रसार अधिकारी बनाया हें। बायातु से गोमाराम ,खेताराम ,पूर्ण सिंह और चन्द्र प्रकाश ,बालोतरा के ओम प्रकाश सोनी ,गणपत सिंह ,नारायण सिंह ,दीपा राम ,सिणधरी से तुलसा राम ,भंवर सिंह धोरीमना मनोज सिणधरी ,नाहर सिंह ,महावीर प्रसाद को प्रसार अधिकारी लगाया हें। देखिये सूचि

चमत्कार! अंतिम संस्कार से पहले जिंदा हो उठा मुर्दा!

वॉशिंगटन। एक मुर्दे का अंतिम संस्कार करने की तैयारी करने वाले उस समय चौंक उठे जब वह फिर से जी उठा और उसकी सांसे चलने लगी।
यह घटना अमरीका के मिसीसिपी राज्य की है जहां विलियम्स नाम के इस 78 वर्षीय शख्स की नब्ज नहीं चलने के कारण मृत घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद पॉर्टर एंड संस फ्यूनरल होम के कर्मचारी इसके शव पर लेप लगा रहे थे। उसी दौरान इनके शरीर के हरकत हुई और वो जी उठे।

हालांकी इस बारे में बताया गया है कि विलियम्स के पेसमेकर ने अस्थाई रूप से काम करना बंद कर दिया होगा और उनकी सांसे बंद हो गई, जिसकी वजह से उनकी नब्ज नहीं चलने के कारण मृत घोषित कर दिया था।

लेकिन जिस वक्त उनके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी उसी समय पेसमेकर ने काम करना शुरू कर दिया और वो जी उठे तथा सांसे लेना शुरू कर दिया। इस वाकये को देख वहां उपस्थित लोग सकते में आ गए और ये नहीं समझ पा रहे थे कि क्या ऎसा भी हो सकता है!

पूर्व मिस स्कॉटलैंड के साथ डेटिंग कर रहे हैं लारा

लंदन। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेट खिलाड़ी ब्रायन लारा कथित तौर पर इन दिनों पूर्व मिस स्कॉटलैंड जेमी बोअर्स के साथ डेटिंग कर रहे हैं।
मैनचेस्टर युनाइटेड और त्रिनिदाद एवं टोबैगो के स्टार फुटबॉल खिलाड़ी ड्वाइट यार्क ने बोअर्स और लारा के बीच दोस्ती कराई थी। समाचार पत्र डेली न्यूज ने बोअर्स के हवाले से लिखा है, यह हमारी दोस्ती के शुरूआती दिन हैं।

मैं किसी को इसके बारे में बताना नहीं चाहती, लेकिन ब्रायन इसे लेकर सबके बीच चर्चा कर रहे हैं। बोअर्स ने कहा कि लारा रोमांटिक, मजाकिया और अच्छे दिखने वाले इनसान हैं। 44 साल के लारा को विश्व के महानतम बल्लेबाजों में से एक माना जाता है।

लारा के नाम कई कीर्तिमान दर्ज हैं। उनके नाम प्रथम श्रेणी क्रिकेट की सबसे बड़ी (501) और टेस्ट मैचों की सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी (नाबाद 400) दर्ज हैं।

राजस्थानः सज-धज के निकलती हैं ऊंट हसीनाएं


राजस्थानः सज-धज के निकलती हैं ऊंट हसीनाएं

रईस खां, जो जैसलमेर से 40 किलोमीटर दूर एक गाँव की एक ढाणी में रहते हैं, वो गोरी को अल्हड़ युवती की तरह सजाएँगे.पहले होगा विशेष केश विन्यास, फिर सोलह श्रृंगार. बोरला, नथ, घुंघरू, लूम्बी बाँधने के बाद चमचम करते शीशे की कारीगरी के वस्त्र धारण करवाए जाएंगे और इसका खर्चा बैठेगा मात्र 15-20 हज़ार रुपए.

आप सोचेंगे कि साज-श्रृंगार की कथा में नया क्या है, यह तो घर-घर की कहानी है? है जनाब, ये गोरी किसी गाँव की सामान्य युवती नहीं है, बल्कि एक ऊँटनी है!

गोरी थार रेगिस्तान में अकेली श्रृंगार-प्रेमी ऊंटनी नहीं है. राजस्थान के मरू प्रदेश के दर्ज़नों ऊँट मेलों के अवसर पर ब्यूटीशियन के पास करीने से संवरने जाते हैं.

इसे शहरीकरण का असर कहें या व्यावसायिक मजबूरी, ऊँट-साज ख़ुद को ब्यूटीशियन और अपने घर, झोंपड़े, टेंट को पार्लर कहलाना ज़्यादा पसंद करते हैं.
क्यूँ होती है सज्जा?


आज से कुछ वर्ष पहले ऊँटों का श्रृंगार करने वाले लोग जैसलमेर और बाड़मेर के गाँव-गाँव में हुआ करते थे. ये सामान्यतः ऊँट-पालक प्रजातियों जैसे रेबारी और देवासी परिवारों के सदस्य थे.

पर ऊंटों की घटती संख्या के साथ ऐसे लोग भी कम होते गए. इसका असर ये हुआ की ऊंटों की श्रृंगार कला, इसे खांटी मारवाड़ी में ‘लव’ करना कहा जाता है, अब सिर्फ कुछ विशेषज्ञों के पास सिमट कर रह गई है.

बीकानेर विश्वविद्यालय के पर्वायवरण विभाग में एसोसिएट प्रोफ़ेसर अनिल छंगाणी कहते हैं, “ऊंटों का लव करना पहले एक सामान्य ग्रामीण कला थी. प्रतिष्ठित और धनाढ्य परिवारों के लोग खाली समय में अपने ऊँट की सज्जा रेबारी और देवासी लोगों से करवाते थे, बदले में कुछ अन्न, धान दे देते थे.”

वे कहते हैं, “चूँकि अब लोग कम रह गए तो यह कला अब व्यवसाय के रूप में परिवर्तित हो गई है. बचे-खुचे ब्यूटीशियन अब पैसा बना लेते हैं, अपनी मांग ज़्यादा और आपूर्ति कम होने के कारण.”
आजीविका


आज से कुछ वर्ष पहले तक ऊंटों का श्रृंगार दो कारणों से किया जाता था.

पहला उन्हें अलग पहचान देने के लिए, दूसरा मालिक का सामाजिक रसूख जताने के लिए. जितना रईस मालिक, उतना सजा-धजा उसका ऊँट. पर अब यह काम मेलों में आने वाले सैलानियों के लिए होता है.

जैसलमेर और बाड़मेर में ऊंटों के लिए सालाना तीन जलसे होते हैं. इनमें सबसे मशहूर जैसलमेर का मरू उत्सव माघ पूर्णिमा से तीन दिन पहले शुरू हो कर ख़त्म होता है.

इसमें मेले में करीब 50,000 पर्यटक और 300-400 ऊंट आते हैं. इसके अलावा बाड़मेर का उत्सव और एक लूनी नदी के पेटे में लगने वाला मेला भी थार के रेगिस्तान में ऊंट और पर्यटक आकर्षित करते हैं.

रईस खां और उनके ब्यूटीशियन भाइयों का पार्लर इन्हीं दिनों चलता है और कारोबार भी.

वह कहते हैं, “हम लोगों को बीकानेर और पुष्कर के मेलों में भी बुलाया जाता है,”

कुल मिला कर एक साल में चार-पांच जगह अपनी कला के प्रदर्शन से ये परिवार अपना पेट पाल लेते है. रईस के अनुसार “कभी-कभी मेले-ठेले में प्रतियोगिता जीत कर कुछ पैसा मिला जाता है.”
भविष्य असुरक्षित


प्रोफेसर छंगाणी के अनुसार राजस्थान में ऊंटों की संख्या हर साल 10 प्रतिशत की दर से घट रही है. इसके कई कारण हैं, जैसे कि सड़कों का फैलाव, गाड़ियों का चलन और चरागाहों का अभ्यारण्यों में शामिल हो जाना.

जैसलमेर के बाशिंदे और मीडियाकर्मी अनिल रामदेव कहते हैं पहले हर घर के आगे ऊंटों की संख्या गृहस्वामी की संपन्नता का प्रतीक होती थी. पर अब समय बदल गया है. उनके खुद के परिवार में भी पहले ऊँट हुआ करते थे, पर अब उनकी जगह वाहन खड़े होते हैं.

रामदेव कहते हैं, “जजमान कम होने से कारीगर भी विलुप्त होते जा रहे है. अगर ये मेले नहीं होते तो 'लव' करना ख़त्म हो गया होता.”

कुछ लोगों ने 'लव' करने के लिए आधुनिक उपकरणों का उपयोग करने का प्रयास किया था, पर हाथ के हुनर जैसा मज़ा नहीं आया. घूम-फिर कर लोग रईस जैसे लोगों के पास ही वापस आ गए.



विलुप्त होती इस कला को बचाने में मेलों से मदद मिली है. ऊंट प्रेमी और विशेषज्ञ कहते हैं ऐसे आयोजन और होंगे तो कारीगर बचे रहेंगे और गाँव की गोरियां भी सजती रहेंगी.

आईदान सिंह बने रहेंगे विकास अधिकारी बाड़मेर ,बाबल चौहटन बी डी ओ

आईदान सिंह बने रहेंगे विकास अधिकारी बाड़मेर ,बाबल चौहटन बी डी ओ 

बाड़मेर पंचायत राज विभाग जयपुर ने शनिवार देर रात  आदेश निकाल बाड़मेर विकास अधिकारी आईदान सिंह का रानीवाड़ा किया स्थानांतरण निरस्त कर उन्हें बाड़मेर विकास अधिकारी पद पर बने रहने को कहा हें वाही ,बाड़मेर लगाये गए विकास अधिकारी राम निवास बाबल को चौतन विकास अधिकारी लगाया हें। 

217 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले

किशन सिंह भाटी को चौहटन, हेमचंद मीणा को गुढ़ामलानी, ओमप्रकाश उज्ज्वल को सीआईडी यूनिट बाड़मेर में लगाया

जयपुर. पुलिस महानिदेशक ने शनिवार रात को आदेश जारी कर 217 पुलिस उप अधीक्षकों के तबादले किए है। आदेश के अनुसार राजेश मीना को अजमेर उत्तर, शिव भगवान गोदारा को किशनगढ़ अजमेर, घनश्याम शर्मा को ब्यावर अजमेर, शाहना खानम को केकडी अजमेर, वैभव शर्मा को दरगाह अजमेर, हरिप्रसाद शर्मा को नसीराबाद, पूरण सिंह भाटी को मांडल भीलवाड़ा, छगन सिंह को गुलाबपुरा भीलवाड़ा, सायर सिंह को गंगापुर भीलवाड़ा, प्रहलाद सिंह जाट को जहाजपुर भीलवाड़ा, नरसीलाल मीणा को नागौर, रामस्वरूप मीणा को मांडलगढ़ भीलवाड़ा, सुभाष मिश्रा को मकराना नागौर, बुद्धपुरी स्वामी को जायल नागौर, रामनिवास यादव को डेगाना नागौर, रिछपाल सिंह जाखड को मालपुरा टोंक, सहदेव कविया को उनियारा टोंक, हरिमोहन शर्मा को देवली टोंक, देशराज यादव को सीआईडी एसएसबी मुख्यमंत्री सुरक्षा प्रकोष्ठ जयपुर, राजपाल सिंह सैनी को बयाना भरतपुर, राजपाल गोदारा को कामा भरतपुर, रामचन्द्र चौधरी को बाडी धौलपुर, ताराचंद को सरमथुरा धौलपुर, आवडदान रत्नू को सवाईमाधोपुर ग्रामीण, राजेन्द्र सिंह को गंगापुर सिटी सवाईमाधोपुर, अमित आल्हा को बामवास सवाई माधोपुर, प्रदीप मोगा को कैला देवी करौली, नाहर सिंह को बीकानेर शहर,बनवारीलाल मीणा को बीकानेर उत्तर, नसीमुल्लाह खां को सदर बीकानेर, दिलीप कुमार सैनी को खाजुवाला बीकानेर, नानगराम मीणा को नोहर हनुमानगढ़, गोपाल लाल को कोलायत बीकानेर, रामेश्वर दयाल स्वामी को संगरिया हनुमानगढ़, दामोदर लाल मीणा को श्रीगंगानगर ग्रामीण, मुकेश कुमार सांखला को रायसिंह नगर श्रीगंगानगर, राजेन्द्र सिंह को श्रीकरणपुर श्रीगंगानगर, देवकिशन शर्मा को चुरू, प्रेम सिंह देवल को रतनगढ़ चुरू, ज्ञान प्रकाश नवल को राजगढ़ चुरू, महेन्द्र कुमार सैनी को सरदार शहर चुरू, राजेन्द्र कुमार ओझा को मालवीयनगर जयपुर, विष्णु देव सामतानी को आदर्श नगर, कमिश्नरेट जयपुर, नरेंद्र सिंह राठौड़ को सदर, कमिश्नरेट जयपुर, धमेंद्र कुमार यादव को झोटवाड़ा, कमिश्नरेट जयपुर,महेश हुक्कू को चौमू,कमिश्नरेट जयपुर,शंकर लाल ओझा को रामगंज, कमिश्नरेट जयपुर, अनिल सिंह चौहान को आमेर, कमिश्नरेट जयपुर ,द्वारका प्रसाद शर्मा को शास्त्री नगर, कमिश्नरेट जयपुर ,प्रेमदान को सोडाला, कमिश्नरेट जयपुर, राजकमल मीणा को मानसरोवर, कमिश्नरेट जयपुर, गोविंद सिंह देवडा को चाकसू, कमिश्नरेट जयपुर, बन्ने सिंह मीणा को यातायात उत्तर, जयपुर, बाबू लाल जोशी को यातायात दक्षिण, जयपुर ,परमाल सिंह को ऑर्गेनाइज्ड क्राइम कमिश्नरेट जयपुर, जयसिंह नाथावत को बर्गलरी थेफ्ट कमिश्नरेट जयपुर, दीप्ति जोशी को इंनवेस्टिगेशन कमिश्नरेट जयपुर,वनिता शर्मा को दूदू, जयपुर ग्रामीण, दुर्ग सिंह राजपुरोहित को कोटपूतली, जयपुर, सोहन राम विश्नोई को गोविंदगढ़, जयपुर ग्रामीण, शालिनी राज को अलवर, ग्रामीण, दीनाराम खटाना को बहरोड अलवर, विपिन शर्मा को भिवाडी, अलवर, महावीर प्रसाद को किशनगढ़बास, अलवर, सुखवीर सिंह को राजगढ़, अलवर रामदेव जलवानियां को दौसा, सज्जन सिंह को महुआ, दौसा, दिनेश सिंह रोहिड़ा को झुंझुनूं, छोटे लाल मीणा को खेतड़ी, झुंझुनूं, पूनम चंद विश्नोई को नवलगढ़ झुंझुनूं, सुरेंद्र कुमार दीक्षित को सीकर शहर,वंदना भाटी को सीकर ग्रामीण, चंदनदान बारेठ को रींगस, सीकर, शिवलाल बैरवा को नीमकाथाना सीकर, महेंद्र सिंह भाटी एसीपी (सेंट्रल) कमिश्नरेट जोधपुर, जया सिंह एसीपी प्रताप नगर, कमिश्नरेट जोधपुर हिम्मत सिंह को यातायात कमिश्नरेट जोधपुर, पूनाराम डूडी को यातायात जोधपुर कमिश्नरेट मोहल लाल वर्मा को प्रोटोकाल कमिश्नरेट जोधपुर, भंवर सिंह भाटी को बालेसर जोधुपर ग्रामीण, सुरेंद्र सिंह कटेवा को बिलाडा़, जोधपुर ग्रामीण, हरफूल सिंह को फलौदी , जोधपुर ग्रामीण ,किशन सिंह भाटी को चौहटन,बाड़मेर, हेमचंद मीणा को गुढ़ामलानी बाड़मेर, अशोक कुमार मीणा को जैसलमेर, धर्माराम मेघवाल को पोकरण , जैसलमेर
बंशीलाल स्वामी को नाचना जैसलमेर, राजेंद्र सिंह राठौड़ को जालौर, स्वाति शर्मा को बाली, पाली अंजना सुखवाल को पाली ग्रामीण, वीर सिंह शेखावत को जैतारण पाली, प्रकाश चंद को सिरोही, हिम्मत सिंह देवल को रेवदर सिरोही, सुरेन्द्र सिंह सागर को सेंट्रल कोटा शहर, तेज सिंह राठौड़ को कोटा शहर, तृप्ति विजयवर्गीय को यातायात कोटा शहर, जयसिंह चारण को बारां, कल्याण मल बंजारा को शाहबाद बारां, सीताराम माहिच को छबड़ा बारां, गौतम भास्कर को अंता बारा, राजेन्द्र सिंह गोगावत को अटरू बारां, खेमराज खोलिया को इटावा कोटा ग्रामीण, नरपत सिंह राठौड़ को रामगंजमंडी कोटा ग्रामीण, बृजलाल जाट को कोटा ग्रामीण,गोपाल सिंह को बूंदी, रामकिशन सोनगरा को लाखेरी बूंदी, वीरेंद्र कुमार जाखड़ को नैनवा बूंदी, रानू शर्मा को केशोरायपाटन बूंदी, खुशाल सिंह राजपुरोहित को झालावाड़, अमर सिंह लोधा को अकलेरा झालावाड़, हिमांशु शर्मा को भवानीमंडी झालावाड़, भोपाल सिंह लखावत को खानपुर झालावाड़ और भागचंद मीणा को गंगधार झालावाड़ लगाया गया है। इसी तरह से जगदीश प्रसाद को मनोहरथाना झालावाड, मुरलीधर किराडू को उदयपुर पश्चिम, गणपतलाल चौबे को झाडोल, उदयपुर, वीराराम चौधरी को बल्लभनगर उदयपुर, शैतान सिंह को कोटडा उदयपुर, ओम कुमार को राजसमंद, गणेशनाथ सिद्व को चित्तौडगढ़, गोपीसिंह शेखावत को निबाहेडा चित्तौडगढ, खेताराम विश्नोई को कपासन चित्तौडगढ़, रामनिवास गुर्जर को गंगरार चित्तौडगढ़, भरत लाल मीणा को बडी सादडी चित्तौडगढ़, नारायण सिंह राठौड को रावतभाटा चित्तौडगढ़, गोपालदास रामावत को भदेसर चित्तौडगढ़, सत्यनारायण धोबी को छोटी सादडी प्रतापगढ़, नरेश कुमार चीता को पीपलखूंट प्रतापगढ़, सीताराम मिश्रा को घाटोल बांसवाडा, ताराराम को जीआरपी जोधपुर, मिताली गर्ग को जीआरपी कोटा, मंसूर अली खां को जीआरपी अजमेर, अजीत सिंह चौहान को प्रॉटोकाल जयपुर कमिश्नरेट, सुरेश कुमार सांवरिया को कंट्रोल रूम जयपुर कमिश्नरेट, फतेह राज सिंह को कंट्रोल रुम जयपुर कमिश्नरेट, अशोक कुमार चौहान को कंट्रोल रूम जयपुर कमिश्नरेट, प्रताम मल केडिया को पुलिस लाइन जयपुर, सुरेन्द्र सिंह तंवर को मेट्रो जयपुर कमिश्नरेट, सुरेश कुमार महरानिया को मुख्यालय जयपुर कमिश्नरेट, नगेन्द्र सिंह को एससी, एसटी सेल जयपुर कमिश्नरेट, जगदीश सिंह राव को एससी, एसटी सेल जयपुर ग्रामीण, हजारीलाल मीणा को एससी, एसटी सेल सीकर, गोपाल लाल शर्मा को एससी एसटी सेल झुंझुनूं, मोहम्मद अयूब खां को एससी, एसटी सेल अलवर, हुमायू कबीर को एससी, एसटी सेल टोंक, रामदेव सिंह को एससी एसटी सेल अजमेर, महेन्द्र सिंह को एससी, एसटी सेल भीलवाड़ा, हीरालाल धोबी को एससी, एसटी सेल नागौर, वेद प्रकाश शर्मा को एससी, एसटी सेल पाली, रामदेव सिंह डूकिया को एससी, एसटी सेल जैसलमेर, ओमप्रकाश उपाध्याय को एससी, एसटी सेल बूंदी, सीमा हिंगोनिया को एससी, एसटी सेल बूंदी, लल्लूराम बैरवा को एससी, एसटी सेल बारा, रतन सिंह शेखावत को एससी, एसटी सेल उदयपुर, मोतीलाल मीणा को एससी एसटी सेल चित्तौडग़ढ़, ढगलाराम चौधरी को एससी एसटी सेल राजसमंद, अमर सिंह को एससी एसटी सेल डूंगरपुर, भोजराज सिंह को एसटी एससी सेल प्रतापगढ़, चेतराम को एससी एसटी सेल चुरू, प्यारा सिंह को एससी एसटी सेल श्रीगंगानगर और सेठाराम को एससी एसटी सेल हनुमानगढ़ लगाया गया है। इसी तरह से रामकृष्ण मीणा को एससी एसटी सैल कोटा शहर, त्रिलोक नाथ शर्मा को डिस्कॉम अलवर, कंवरपाल सिंह को सीआईडी सीबी जयपुर, अताउर्रहमान को लीव रिजर्व उदयपुर रेंज, मोहन सिंह को सीआईडी सीबी जयपुर, प्रताप सिंह डूडी को सीआईडी सीबी जयपुर, राहुल वशिष्ठ को को सीआईडी सीबी जयपुर, विजय कुमार को सीआईडी सीबी जयपुर, संपत सिंह चारण को एसओजी जयपुर, कुशाल सिंह खिंची को एटीएस जयपुर , सुरेश चंद जांगिड को एटीएस जयपुर, वीरेन्द्र पाल सिंह को एटीएस जयपुर, ओम प्रकाश उज्जवल को सीआईडी यूनिट बाडमेर, गोविंद नारायण पारीक को सीआईडी एसएसबी जयपुर, कुमारी शशि जैन को को एसएसबी जयपुर(मुख्यमंत्री कार्यालय, निवास)धीमाराम को एसएसबी सीआईडी युनिट अजमेर, यादराम को एसएसबी सीआईडी यूनिट कोटा, मोहन लाल वर्मा को एसएसबी जोन जयपुर शहर, महेश कुमार शर्मा को एसएसबी जोन अजमेर, राजेन्द्र सिंह चुडावत को एसएसबी जोन उदयपुर, शंभुसिंह राठौड आरपीटीसी जोधपुर, जगमोहन शर्मा को पीटीएस किशनगढ़, हरेन्द्र सिंह नेगी को आरएसी जोधपुर विनोद कंवर को सहायक कमाडेंट प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर, नरेंद्र कुमार देव को सहायक कमाडेंट प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर,दिनेश कुमार मीणा को सहायक कमाडेंट द्वितीय बटालियन आरएसी कोटा ,कमल राम मीणा को सहायक कमान्डेंड तृतीय बटालियन आरएसी बीकानेर ,राम प्रकाश मीणा को आरएसी चतुर्थ बटालियन जयपुर, कजोड़ मल को आरएसी जयपुर, विकास कुमार को आरएसी जयपुर, विजयपाल सिंह को आरएसी धौलपुर, चंदन सिंह को आरएसी भरतपुर, सीताराम मीणा को आरएसी भरतपुर, नीलम चौधरी को आरएसी नई दिल्ली, हुकम सिंह को आरएसी टोंक, हजारी राम चौहान को आरएसी बीकानेर, नाथूराम महरानियां को आरएसी नई दिल्ली, मोहन लाल दादरवाल को आरएसी नई दिल्ली , भोमाराम को आरएसी नई दिल्ली ,रामजीलाल चौधरी को जेल सुरक्षा जयपुर, परबत सिंह को एमबीसी खेरवाड़ा, नरपत चंद को हाडीरानी महिला बटालियन अजमेर, रामप्रकाश शर्मा को एसीबी, सहीराम विश्नोई को एसीबी, मंगलराम कलवी को एसीबी, निर्मल शर्मा को एसीबी, परबत सिंह को एसीबी, महावीर प्रसाद जोशी को एसीबी, अब्दुल अजीज को एसीबी, रविशेखर मिश्रा को एसीबी, लगाया हें

शनिवार, 1 मार्च 2014

दिल्ली के सरकारी फ्लैट में मिली 4 लाशें, पंखे से झूलता मिला रॉ अफसर



दक्षिणी दिल्ली के सादिक नगर इलाके में शनिवार को एक सरकारी फ्लैट में चार लाशें मिलने से सनसनी फैल गई. घर में रहने वाले अधिकारी आनंद चक्रवर्ती की लाश पंखे से लटकी मिली, जबकि पत्नी जयश्री (43) और दो बच्चों (17 वर्षीय अर्नब और 12 वर्षीय दिशा) की लाशें बेड पर पड़ी थीं.
फ्लैट, जहां हुई वारदात
पत्नी और बच्चों के सिर पर किसी धारदार चीज से हमला किया गया था. घर का दरवाजा अंदर से बंद था. करीब पौने चार बजे शाम को घटना की जानकारी मिली और तभी पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

आनंद चक्रवर्ती रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) में अधिकारी थे. हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण पुलिस गहन जांच में जुटी हुई है.

राजस्थान सरकार ने दौ सौ तहसीलदार बदले


राजस्थान सरकार ने दौ सौ तहसीलदार बदले


बाड़मेर राजस्थान सरकार के रेवेन्यू बोर्ड ने एक आदेश निकाल कर 200 सौ तहसीलदारो का तबादला किया हें। वाही नायब तहसीलदारो को भी बदला हें। सरकार ने बड़ा फेरबदल करते तहसील दर और नायब तहसीलदारो को इधर उधर किया हें देखिये सूचि इस लिंक पर
--


भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का निधन

जयपुर। लंबे समय से बीमार चल रहे भाजपा के पूर्व अध्यक्ष बंगारू लक्ष्मण का शनिवार की शाम निधन हो गया।
उन्हें पिछले सप्ताह सिकंदराबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे अपने जीवन के 75वें पड़ाव में थे।

कुछ दिन पहले ही उन्हें अस्पताल से हैदराबाद स्थित उनके निवास पर लाया गया था। उनकी मौत से पूरे हैदराबाद और भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई है।

बंगारू लक्ष्मण का राजनीतिक करियर तहलका स्टिंग ऑपरेशन में रक्षा सौदों को लेकर घूस लेने के बाद हाशिए पर चला गया था। इस मामले में दोषी पाए जाने पर उन्हें चार साल की सजा सुनाई गई थी।

बंगारू मूलरूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। इनका जन्म 17 मार्च 1939 को हुआ था। 1999 से 2000 तक रेल राज्य मंत्री रहे थे।

इनमें से होंगे कांग्रेस-भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार

जयपुर। लोकसभा चुनावों के लिए राजस्थान की सीटों के लिए भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों की चयन प्रक्रिया शनिवार शाम को पूरी हो जाएगी। संभावना है कि दोनों दल अगले सप्ताह तक अपनी पहली सूची जारी कर देंगे। इस सूची में दोनों पार्टियां अपने वर्तमान सांसदों को फिर से टिकट देने के साथ ही नए चेहरों को भी उतार सकती हैं। इनमें से होंगे कांग्रेस-भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार
जानकारी के अनुसार, भाजपा की ओर से शनिवार को प्रत्याशी के चयन के लिए अंतिम बैठक हो रही है। इसमें टोंक-सवाईमाधोपर, कोटा, अलवर और दौसा के लिए प्रत्याशियों पर चर्चा होगी। साथ ही दावेदारों से आवेदन भी लिए जाएंगे। झालावाड़ सीट को छोड़कर शेष्ा 24 सीटों पर शनिवार को प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा। कांग्रेस में प्रत्याशियों के चयन को लेकर अंतिम बैठक रविवार को होगी। इसमें 23 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों को अंतिम रूप दिया जाएगा।

ये हैं कांग्रेस के संभावित
श्रीगंगानगर-भरतराम मेघवाल, कुलदीप इंदौरा, राकेश थिंद
बीकानेर- शंकर पन्नू
चूरू-रफीक मंडेलिया, कृष्णा पूनिया
झुंझुनूं-राजबाला ओला, श्रवण कुमार
सीकर-महादेव खंडेला, रीठा सिंह
जयपुर ग्रामीण-लालचंद कटारिया, दिव्या सिंह
जयपुर शहर-डॉ. महेश जोशी, प्रताप सिंह खाचरियावास, ज्योति खंडेलवाल, बृजकिशोर शर्मा
दौसा-परसादी लाल मीणा
अलवर-भंवर जितेन्द्र सिंह, दुरूमियां
भरतपुर-रतन सिंह, संजय पहाडिया
धौलपुर-करौली-खिलाड़ी लाल बैरवा, बत्ती लाल बैरवा, अशोक बैरवा
टोंक- सवाईमाधोपुर- नमोनाराण मीणा, वैभव गहलोत, दानिश अबरार
कोटा- इज्याराज सिंह, शांति धारीवाल
बांरा-झालावाड़- प्रमोद जैन भाया, उर्मिला जैन
अजमेर- सचिन पायलट, डॉ. रघु शर्मा
नागौर- डॉ. ज्योति मिर्घा
जोधपुर- चंद्रेश कुमारी, दिव्या मदेरणा
बाड़मेर-जैसलमेर- हरीश चौधरी, कर्नल सोनाराम
पाली- बद्री जाखड़, दिव्या मदेरणा
राजसमंद-गोपाल सिंह ईडवा, डॉ. सीपी जोशी, गिरिजा व्यास
उदयपुर- रघुवीर मीणा
बांसवाड़ा-डूंगरपुर-तारा चंद भगौरा, कांता गरासिया
जालौर-सिरोही- वैभव गहलोत या रतन देवासी
चित्तौड़- डॉ. गिरिजा व्यास, सुरेंद्र जाडावत, उदयलाल आंजना
भीलवाड़ा- डॉ. सीपी जोशी, रामलाल जाट, अशोक चांदना

भाजपा इनको उतार सकती है मैदान में
चित्तौड़गढ़- सीपी जोशी(जिलाध्यक्ष), बद्रीनारायण, भगवती झाला, शांतिलाल चपलोत
उदयपुर- अर्जुनलाल मीणा, चुन्नीलाल गरासिया, दुर्गाप्रसाद मीणा, बाबूलाल खराड़ी
डूंगरपुर-बांसवाड़ा- कनकमल कटारा, जीवाराम कटारा, कृष्ण कटारा
राजसमंद- हरिओमसिंह, इंदरसिंह, बहादुरसिंह
पाली- महेंद्र बोहरा, पुष्प जैन, सुरेश सिरवी
भीलवाड़ा- वीपी सिंह, विट्ठलशंकर अवस्थी
जालौर-सिरोही-देवजी पटेल, मुकेश मोदी, जीवाराम
नागौर- डॉ. अशोक चौधरी, बिंदू चौधरी, सीआर चौधरी, सलावत खां
अजमेर- रासासिंह रावत, धर्मेंद्र गहलोत, भंवरसिंह पलाड़ा, भागीरथ चौधरी
गंगानगर-हनुमानगढ़- निहालचंद मेघवाल, ओपी महेंद्र, सीताराम मौर्य
चुरू-रामसिंह कस्वां,सतीश पूनिया,अभिषेक मटोरिया
बीकानेर-अर्जुन मेघवाल या उनका बेटा रवि मेघवाल, निहालचंद मेघवाल
सीकर-प्रेमसिंह बाजौर, सुभाष्ा महरिया, महेश शर्मा
झुुंझुनूं-जन.वीके सिंह, दशरथ सिंह, प्रेमसिंह बाजौर, मदन सैनी, ओमप्रकाश आबूसरिया, संतोष्ा अहलावत
जोधपुर- जसवंतसिंह विश्नोई, देवीसिंह भाटी, धनंजयसिंह (गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे), गजेंद्र सिंह शेखावत
करौली-धौलपुर- मनोज राजोरिया, मदन दिलावर, प्रोमिला कुंडेरा, ओमप्रकाश कोली
भरतपुर- ममता रावल, सूरज प्रधान, रामस्वरूप कोली, बहादुर सिंह कोली
बाड़मेर- जसवंत सिंह ,तनसिंह चौहान, प्रियंका चौधरी, सांगसिंह भाटी
जयपुर ग्रामीण-सतीश पूनिया, दिगंबर सिंह, राव राजेंद्र सिंह, सुखवीर जौनपुरिया
जयपुर शहर- घनश्याम तिवाड़ी, सुमन शर्मा, कालीचरण सराफ, श्ौलेन्द्र भार्गव
टोंक-सवाईमाधोपुर- जसकौर मीणा
दौसा- वीरेन्द्र मीणा
अलवर- रोहिताश्व कुमार, जसवंत यादव
झालावाड़- दुष्यंत सिंह
कोटा- प्रहलाद गुंजल, अतर सिंह भडाना

सरकार का तोहफा, बढ़ा राज्य कर्मचारियों का डीए

जयपुर। केन्द्र सरकार के बाद शनिवार को राजस्थान सरकार ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 10 प्रतिशत की वृद्धि कर दी। इसके साथ ही केन्द्रीय कर्मचारियों की तरह ही राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता भी 100 प्रतिशत हो गया। ये आदेश 1 जनवरी 2014 से लागू होगा। सरकार के इस कदम से राज्य के लगभग सात लाख कर्मचारी और लगभग तीन लाख पेंशनर्स लाभान्वित होंगे।सरकार का तोहफा, बढ़ा राज्य कर्मचारियों का डीए
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशनरों के महंगाई राहत की दरों में संशोधन का आदेश शनिवार को जारी किया गया। बढ़े हुए महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारियों के साथ ही कार्य प्रभारित कर्मचारियों, पंचायत समिति, जिला परिषद् के कर्मचारियों और पेंशनरों को भी मिलेगा। आदेश के अनुसार एक जनवरी 2014 से फरवरी 28 तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की राशि कर्मचारियों के सामान्य प्रावधायी निधि खाते (जीपीएफ) में जमा की जाएगी।

इसके बाद एक मार्च 2014 से नकद भुगतान किया होगा। पेंशनरों और एक जनवरी 2014 के बाद नियुक्त कर्मचारियों को महंगाई भत्ते की राशि नकद देय होगी। इस वृद्घि से राज्य सरकार पर 1250 करोड़ रूपये का अतिरिक्त वित्तीय बोझ पडेगा।

बिना खाए पीए जिंदा यह सेक्सी मॉडल

कहीं आप इस को असली बार्बी डॉल तो समझने की भूल नहीं कर बैठे ? लेकिन इसमें आपकी कोई गलती नहीं है क्योंकि इस मॉडल को जो कोई भी देखता है वही इसे बार्बी डॉल कहकर बुलाता है।
लेकिन हम आपको यह बता दें कि असल में यह बार्बी डॉल न होकर असल में एक जीती जागती इंसान है और इसने कुद ऎसा कमाल किया है कि इसकी काया रंग रूप सभी कुछ हसीन और सेक्सी बार्बी डॉल जैसा हो गया है।

आइए जानते हैं इस मानव बार्बी के बारे में सब कुछ :-

23 साल की इस मॉडल के फेसबुक पेज पर 10 लाख के लगभग लाइक्स आने के बाद चारों तरफ चर्चा में आ गई है। और हो भी क्यों न क्योंकि यह एकदम एक दम एक प्यारी सी गुडिया जैसी जो लगती है।

आप इस मॉडल को "मानव बार्बी" भी बुला सकते हैं । हां यह बात अलग है कि यह खुद को धरती का मानव मानती ही नहीं है। इसका कहना है कि यह शुक्र ग्रह से आई है।

इसके अनुसार यह समय के आर पार भी जा सकती है यानि भूतकाल और भविष्य दोनों में सैर कर सकती है। और तो और इसने तो दूसरे देशों के जीवों से भी बात चीत करने का दावा किया है।

हम आपको यह भी बता दें कि अपनी इस बार्बी डॉल वाली कमसिन काया को पाने के लिए इस मॉडल ने काफी समय से खाना पीना भी छोड़ रखा है। अब यह सिर्फ हवा और रोशनी के सहारे जिंदा है।

खुद को ब्रेथेरियन बताने वाली यानि कि ऎसा मानव जो खाना और पानी का सेवन नहीं करता है, इस मॉडल के अनुसार उसको अब भूख और प्यास लगनी ही बंद हो गई है।

हालांकि हम आपको बता दें कि इस तरह के लोग ऎसा कर पहले भी अत्याधिक भूख की वजह से मौत को गले लगा चुके हैं।

अपनी एकदम पतली कमर, गुडिया जैसे हाथ, रंगीन कांटेक्ट लैंस और काफी ज्यादा मेकअप व भावशून्य चेहरे की बदौलत इस कमसिन और सेक्सी मॉडल को जीती जागती मानव बार्ब्ाी का खिताब मिल चुका है।

वेलेरिया ल्यूकरायनॉवा नाम की यह मॉडल युक्रेन की हैं और सोशल वेबसाइटों पर इन के इन दिनों काफी चर्चे हैं।

पति से बदले के लिए छात्र संग गुजारी रात

फॉलक्रिक। एक महिला के पति का किसी और युवती से चक्कर चल रहा था।
जब इस बात की जानकारी महिला को हुई तो उसने अपने पति से बदला लेने की ठान ली। उसने एक रात अपने एक स्टूडेंट के साथ गुजारी और पति को इसके बारे में मैसेज कर फोन बंद कर लिया।

यह जानकारी उसके पति ने कोर्ट में दी। कोर्ट ने छात्र से सेक्स के आरोप में महिला को दो साल की कैद की सजा सुनाई है। शिक्षिका ने अपने पति से बदला लेने के लिए 16 वर्षीय छात्र के साथ रात गुजारी और उसके साथ संबंध यौन बनाए।

35 वर्षीय बर्नादेटी स्मिथ को इस जुर्म के लिए कोर्ट ने आरोपी मानकर जेल भेज दिया है। कोर्ट ने कहा है कि महिला ने छात्र को पार्क में चुंबन लिया और फिर उसे कमरे में ले जाकर उसके सात रात गुजारी।

वहीं महिला के पति ब्रियन स्मिथ का कहना है कि कि उसकी पत्नी ने उसके 2004 के अफेयर के लिए बदला लेने के लिए ऎसा किया है। पति ने बताया कि एक दिन उसकी पत्नी घर नहीं आई, उस छात्र के साथ गायब थी और वहीं से उसने उसे टैक्सट मैसेज किया और फिर अपना मोबाईल बंद कर लिया।

कोर्ट ने अपने फैसले में महिला को दो साल की सजा सुनाई है। वहीं महिला के पति ने कहा है कि इसमें लड़के का कोई दोष नहीं है उसने तो वहीं किया जो मेरी पत्नी ने बोला।

विचलित कर सकती है तस्वीर, चोरी करने पर काटा हाथ

जयपुर। चोरी करने की इतनी बड़ी सजा? एक इस्लामी आतंकी संगठन के कुछ सदस्यों ने चोरी के आरोप में सरेआम एक व्यक्ति के हाथ का पंजा काट डाला।
इतना ही नहीं, उन लोगों ने उस घटनाक्रम की लाइव तस्वीरें टि्वटर पर पोस्ट कर दीं। सोशल साइट पर ये तस्वीरें आने के बाद कई जेहादी संगठनों के सदस्यों ने भी उसे दोबारा पोस्ट किया है।

यह दिल दहला देने वाली घटना सीरिया के मस्कान्ह शहर की है जो अलेप्पो से कुछ दूर पर ही है।

सीरिया के इस्लामी आतंकी संगठन आईएसआईएस का दावा है कि पकड़ा गया व्यक्ति एक चोर है। उसने ही इस तरह से सजा देने की अपील की थी।

अधिकतर जेहादियों ने कहा है कि चोर ने अपना अपराध स्वीकार किया था। उसने अपने पापों का प्राश्चित करने के लिए ही कलाई काटने की बात कही थी।

हालांकि तत्काल इन अकांउट्स की प्रमाणिकता को जांचना संभव नहीं हैं। टि्वटर से इस घटना से संबंधित तस्वीरों को हटा दिया गया है।

मोदी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी राखी सावंत

मुंबई। बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत ने आखिरकार पक्का फैसला कर लिया कि वे बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी के लिए चुनाव प्रचार में भाग लेंगी।
शनिवार को बीजेपी मुख्यालय भी पहुंची सावंत ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मोदी ही देश के अगले प्रधानमंत्री होंगे। वे यह कहने से भी नहीं चूकी कि मैं भाजपा की बेटी हूं, यह मेरा घर है।

सावंत ने कहा कि वे बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह और मोदी की बहुत इज्जत करती हैं तथा चाहती हैं कि मोदी ही अगले प्रधानमंत्री बनें। मालूम हो कि गाहे बगाहे भी राखी सावंत बीजेपी और मोदी की तारीफ के पूल बांधती रही हैं।

उनका कहना है कि मोदी ही देश को आगे ले जाने में सक्षम है। चुनाव लड़ने के सवाल पर सावंत ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें टिकट देती है तो वे एक पैर पर खड़े होकर भी चुनाव लड़ेंगी तथा पीछे नहीं हटेंगी।

जीबी रोड के वैश्यालय पर लटकेगा ताला

जयपुर। दिल्ली की बदनाम जीबी रोड पर स्थित एक वैश्याल पर जल्द ही ताला लटक जाएगा। वैश्यालय को बंद करने का आदेश दिल्ली की ही एक विशेष अदालत ने दिया है। एक साल से विचाराधीन चल रहे मामले में अदालत ने बीते सप्ताह यह फैसला सुनाया है।

क्यों सुनाया गया फैसला
बीते साल मई माह में एक आंध्र प्रदेश की लड़की का अपहरण कर उसे दिल्ली के रेड लाइट इलाके में बेच दिया गया था। वहां स्थित एक वैश्यालय को चलाने वाली महिला ने लड़की को खरीदा था। लड़की की मर्जी के बिना उससे वैश्यावृत्ति कराई गई थी। दिल्ली पुलिस ने वैश्यालय पर छापा मारकर पीडित लड़की को बरामद किया था। पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ केस दर्ज किया था।

यह आया फैसला
न्यायाधीश कावेरी बाजवा ने वैश्यालय चलाने वाली महिला को एक साल की जेल व चार हजार रूपये के जुर्माने से दंडित किया है। साथ ही वैश्याल बंद करने का भी आदेश दिया है।

बुर्के पर मचा बवाल! मौलवी हुए नाराज

अलीगढ़। अलीगढ़ में बुर्के पर बवाल मच गया है। महिलाओं के डिजाइन किए गए स्टाइलिश बुर्के पहनने से मौलवी नाराज हो गए हैं। उन्होंने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
अखिल भारतीय इस्लामिक परिषद के उपाध्यक्ष मुफ्ती शमुन काश्मी ने कहा कि महिलाएं जिस डिजाइनर बुर्के का इस्तेमाल कर रही हैं, वो इस्लाम की नजर में ठीक नहीं है।

उन्होंने कहा कि हमारे धर्म में महिलाएं कीमती हैं, इसलिए हिफाजत के लिए उनको बुर्के में रहने की परंपरा है। लेकिन इस नए जड़ीदार और फीटिंग बुर्के पहनने से महिलाओं के प्रति लोग आकर्षित होंगे और दुष्कर्मियों को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं, एक मदरसे के मुफ्ती अश्जाद ने कहा कि महिलाएं अगर सुरक्षित रहना चाहती हैं तो उनको इस तरह के परिधान नहीं पहनना चाहिए।

क्या कहती हैं महिलाएं?
इस मुद्दे पर महिलाओं का कहना है कि अच्छा दिखने की इच्छा रखने में कुछ भी गलत नहीं है। इस बुर्के को भी पहनने से महिला सिर से पांव तक ढ़की होती है।

एक कॉलेज छात्रा ने कहा कि नए दौर में हर चीजे आधुनिक हो रही हैं तो बुर्के के आधुनिक होने से क्या समस्या है।

वहीं, दुकानदारों का कहना है कि ऎसे बुर्के की डिमांड बाजार में काफी है। कोई पुराने तरीके का बुर्का नहीं खरीदना चाहता है। हर कोई नए स्टाइलिश बुर्के ही मांगता है।

क्या खास है इस बुर्के में
विदेशी गाउन की तर्ज पर बना यह बुर्का स्टाइलिश है। इसे डिजाइनर टच दिया गया है। यह पहले की तरह ढीला-ढाला नहीं है।

पचीस रसद अधिकारियो के तबादले ,भैराराम डिडेल बाड़मेर डी एस ओ


बाड़मेर राजस्थान सरकार के खाद्य आपूर्ति विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर पचीस जिला रसद अधिकारिवो को बदला हें। बाड़मेर के नए रसद अधिकारी भैरा राम डिडेल होंगे। बाड़मेर रसद अधिकारी सुरेश चंद को जोधपुर लगाया हें। देखिये सूचि



बाड़मेर। संसदीय राजनीति 1952 से थार की सियासत में दिग्गजों का रहा दबदबा


बाड़मेर। ये हैं अब तक के हमारे सांसद 

संसदीय राजनीति 1952 से थार की सियासत में दिग्गजों का रहा दबदबा


बाड़मेर। थार की सियासत में दांव पेच की राजनीति ने कई रंग दिखाए। लोकसभा क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर से दिग्गजों के सिर जीत का सेहरा बंधा। लोकतंत्र का आगाज राजपरिवारों को समर्पित रहा, लेकिन लंबी पारी कांग्रेस नेताओं ने खेली। वैसे रामराज्य परिषद, जनता पार्टी, जनता दल के प्रत्याशी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। सियासत के सफर में कई उतार चढ़ाव आए। जनसंघ के नेता भैरोंसिंह शेखावत, कांग्रेस नेता खेतसिंह राठौड़ समेत कई बाहरी क्षेत्र के नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। छह दशक के राजनैतिक सफर में एकमात्र जनता दल से चुनाव जीते कल्याणसिंह कालवी को केन्द्रीय मंत्रीमंडल में शामिल किया गया। यहां से तनसिंह, वृद्धिचंद जैन, अमृत नाहटा दो बार सांसद चुने गए। जबकि कर्नल सोनाराम चौधरी ने लगातार तीन बार चुनाव जीता।

कब कौन जीता किसे हराया
1952 भवानीसिंह निर्दलीय पूनमचंद विश्नोई कांग्रेस


1957 रघुनाथसिंह ((निर्दलीय)) गोवर्धनदास बिन्नानी ((कांग्रेस))


1962 तनसिंह ((रामराज्य परिषद)) ओंकारसिंह ((कांग्रेस))


1967 अमृत नाहटा((कांग्रेस)) तनसिंह ((स्वतंत्र पार्टी))


1971 अमृत नाहटा((कांग्रेस)) भैरोसिंह शेखावत ((जनसंघ))


1977 तनसिंह ((जनता पार्टी)) खेतसिंह ((कांग्रेस))


1980 वृद्घिचंद जैन((कांग्रेस)) चन्द्र वीरसिंह((जनता पार्टी))


1984 वृद्घिचंद जैन ((कांग्रेस)) गंगाराम चौधरी ((लोकदल))


1989 कल्याणसिंह कालवी ((जनता दल)) वृद्धिचंद जैन ((कांग्रेस))


1991 रामनिवास मिर्धा ((कांग्रेस)) कमल विजय ((भाजपा))


1996 कर्नल सोनाराम चौधरी ((कांग्रेस)) जोगराजसिंह ((भाजपा))


1998 कर्नल सोनाराम चौधरी ((कांग्रेस)) लोकेंद्रसिंह कालवी ((भाजपा))


1999 कर्नल सोनाराम चौधरी ((कांग्रेस)) मानवेन्द्र सिंह ((भाजपा))


2004 मेजर मानवेन्द्र सिंह ((भाजपा)) कर्नल सोनाराम ((कांग्रेस))


2009 हरीश चौधरी ((कांग्रेस)) मानवेन्द्र सिंह ((भाजपा))


2014 कर्नल सोनाराम चौधरी (भाजपा) जसवंत सिंह (निर्दलीय )

लोकसभा चुनाव का आगाज 1952 में हुआ। छह दशक के चुनावी दंगल में अलग अलग पार्टियों के प्रत्याशी विजयी रहे। सर्वाधिक रिकार्ड मतों से जीत भाजपा प्रत्याशी मानवेन्द्र सिंह ने सन 2004 के चुनाव में 2 लाख 71 हजार वोटों से दर्ज की। जबकि सबसे कम 17711 मतों से रामराज्य परिषद के प्रत्याशी तनसिंह ने सन 1962 में जीता था।


संसदीय क्षेत्र बाड़मेर-जैसलमेर से लगातार तीन बार चुनाव जीतने का रिकार्ड कर्नल सोनाराम के नाम दर्ज है। कर्नल ने सन 1996 में भाजपा प्रत्याशी जोगराजसिंह राजपुरोहित, 1998 में लोकेंद्रसिंह कालवी व सन 1999 में मानवेन्द्र सिंह को पराजित कर जीत दर्ज की। उन्होंने चार  बार सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व किया।२०१४ में सोनाराम चौधरी ने निर्दलीय जसवंत सिंह को महत्वपूर्ण मुकाबले में हराया था 



रिकार्ड जीत मानवेन्द्र के नाम सन 2004 के चुनाव में 2 लाखा 71 हजार वोटों से दर्ज की। थार में जीत का दबदबा रहा।अगले चुनावो में कांग्रेस के हरीश चौधरी ने भाजपा के मानवेन्द्र सिंह को हटाकर फिर सीट कांग्रेस कि झोली में डाल दी। इस बार लोक सभा के चुनाव दिलचस्प होंगे 

चमत्कार! यहां शिवलिंग से निकल रही है "ऊँ" की ध्वनि

हरदा। अब तक आपने शायद ही ऎसा चमत्कार देखा हो कि किसी शिवलिंग से ऊँ की ध्वनि निकलती सुनाई दे, लेकिन यह सच है। मध्यप्रदेश के हरदा जिल में स्थित गोगिया ग्राम में शिवलिंग के नीचे से ऊँ की ध्वनि निकल रही है।
शिवलिंग से निकलने वाली इस ऊँ की ध्वनि के चमत्कार को देखने और सुनने वालों का यहां तांता लगा हुआ है। यहां आने वाले लोग इस ध्वनि को सुनकर विस्मय से विमुग्ध हो रहे हैं।

इसमें आश्चर्य वाली एक बात यह भी है कि इस शिवलिंग से ऊँ की ध्वनि आज से नहीं बल्कि कई सालों से निकल रही है जिसके चलते यह मंदिर अब प्रसिद्ध हो चुका है।

मंदिर वालों का कहना है कि यह चमत्कार दुलर्भ है क्योंकि यह ध्वनि किसी-किसी इंसान को ही सुनाई पड़ती है। साथ ही ऎसा भी है कि शिवलिंग से यह ध्वनि हमेशा न निकलकर कभी-कभी ही निकलती है।

मरुधरा कि माटी से निकला नायब फनकार रोजे खान

मरुधरा कि माटी से निकला नायब फनकार रोजे खान


बाड़मेर राजस्थान कि लोक संस्कृति औ लोक गायिकी दे साक्षात् दर्शन धोरो कि धरती बाड़मेर में होते हें। इस मरू माटी ने कई बेहतरीन लोक फनकार दिए हें जिन्होंने देश विदेशो में अपना नाम कमाया ही हे साथ ही राजस्थानी लोक संस्कृति को बचाये रखा हें। ऐसे ही एक लोक फनकार जिले के भीयांड गाँव में रोज़े खां हैं . मांगनियार गायकी के उन चंद लोगों में से एक जो अपनी प्राचीन गायकी के हुनर को अब भी जीवित रखे हुए हैं. उनके घर पर जिस आत्मीयता के साथ मेरा स्वागत हुआ वो शब्द कहाँ बयां कर पाएंगे . थाली में सजे गेहूं के दाने और दीपक के साथ गुड़ जिसका एक छोटा टुकड़ा खिलाकर मेहमान को भीतर ले जाते हैं . उनका घर गाँव के आखिरी सिरे पर था पास में एक तालाब था जो अब पानी का रास्ता देख रहा था और रास्ता तो कई मोर भी देख रहे थे जो रोज़े खां के घर के पास ऐसे घूमते हैं मानो पालतू मुर्गियां हों अगली सुबह हमारी नींद बारिश की बूंदों ने खुलवाई क्योंकि हम छत पर सो रहे थे मेघों से घिरा आसमान ,जहां तक नजर जाये वहां तक फैली मरुभूमि और नीचे ज़मीन पर बादलों के स्वागत में नाचते मोर। अनूठा गाँव हें रोजे खान का। रोजे खान कि गायकी में जादू हें। रोजे खान अपने समाज में लुप्त हो रही लोक गायिकी को लेकर चिंतित हें। उनके प्रयास हें कि नै पौध तैयार करनी होगी ताकि राजस्थानी कि संस्कृति अक्षुण रहे


रोज़े खां और उनके परिवार ने लोक-संगीत का जो रस बरसाया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता . गीतों को खड़ताल गति देते हैं तो कमायचा उसमे मरुभूमि का सारा का सारा सौन्दर्य भर देता है कमायचा मांगनियारों का अपना वाद्य है लेकिन इसका पहला सुर ही सुनने वाले को अहसास करा देता है की अब जो रस बरसेगा वो उस सोनारी धरती का होगा जिसे माडधरा कहते हैं एक विकल ध्वनि, जो गूंजती है तो प्यास जगाती भी है और प्यास बुझाती भी है . लेकिन ये कमायचा भी अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है . धीरे-धीरे ये वाद्य लुप्त हो रहा है एक तो इसे बजाने में नयी पीढ़ी की रूचि कम है उस पर अब इसे बनाने वाले भी कम होते जा रहे हैं जो बचे हुए लोग हैं वो कभी कभार बिकने के कारण इसे बनाना छोड़ चुके है इसीलिए अब ये बाज़ार में इतना महंगा बिकता है कि कोई गरीब लोक कलाकार इसे खरीदने का सपना ही देख सकता है . आर्थिक उदारवाद ने हमें जो कुछ दिया उसकी भरपूर कीमत भी वसूली है बाज़ार अब केवल उनके लिए आनंद का अवसर उपलब्ध कराता है जिनकी जेबें ठसाठस भरी हुई हैं बाकी लोगों के लिए तो ये तमाशा बस देखने की चीज़ है .

राहुल को चूमने वाली महिला की हत्या


कोलकाता। राहुल गांधी को चूमने वाली महिला की हत्या कर दी गई। महिला को उसके पति ने ही जला कर मार डाला। असम के जारहट में 26 फरवरी को उस महिला ने एक कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी को चूमा था।
सूत्रों के अनुसार महिला और उसके पति के बीच घर पर किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इसी दौरान तैश में आकर उसके पति ने उस पर केरोसिन उड़ेल कर आग लगा दी। बाद में महिला के पति ने खुद को भी आग में जला लिया। महिला की बाद में मौत हो गई तथा उसके पति का उपचार चल रहा है।

लड़कियों से छेड़छाड़, टीचर समेत दो अरेस्ट

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मदरसा में छह से आठ साल के बीच की तीन लड़कियां से छेड़छाड़ के आरोप में दो लोगों के साथ एक अरबी भाषा के अध्यापक को गिरफ्तार किया गया है।

रबोडी पुलिस ने गुरूवार को बताया कि पहली वारदात समिउल्ला करूद्दीन शाह (25 वर्ष) जो एक धार्मिक स्कूल में अरबी भाषा पढ़ाता है उसने आठ वर्ष के समान उम्र के दो पीडितों पढ़ाने का प्रस्ताव रखा। 

जब लड़कियां रहमतनगर से आरोपी के पास अरबी भाषा पढ़ने गई तो उसने उनके साथ छेड़छाड़ की। उनमें से एक लड़की के पिता ने उसकी शिकायत दर्ज कराई। 

पुलिस ने कहा कि राबोडी पुलिस ने अध्यापक के विरूद्ध शिकायत दर्ज कर पिछली रात को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया एक अन्य वारदात में कलावा में खरीगांव में बीती रात बंबई राज्य परिवहन का कर्मचारी लक्ष्मण छावन (50 वर्ष) को छह वर्ष की एक लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। 

दोनों मामलों में आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और यौन अपराध 2012 में बच्चों के संरक्षण कानून के अंतर्गत आरोप लगाए गए है।

बैंक की वैन से 37 लाख की लूट,गार्ड की हत्या

पटियाला। पंजाब में पटियाला जिले के नाभा में शनिवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने द्वारा स्टेट बैंक ऑफ पटियाला की बैन पर फायरिंग की और 37 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए। इस घटना में बैन के एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई तथा प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी का कैशियर घायल हो गया।
घटना अलोहरां गेट के निकट कोतवाली थाने से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्राईवेट एजेंसी की कैश वैन गाड़ी स्टेट बैंक ऑफ पटियाला के एटीएम में पैसे लोड करने के लिए वहां पहुंची।

इसी दौरान वहां मोटरसाईकल पर सवार दो युवक पहुंचे। इनमें एक ने फायरिंग शुरू कर दी जिसमें सुरक्षा गार्ड रनबीर सिंह की मौत हो गई तथा बैन का कैशियर अनिरूद्ध तिवारी घायल हो गया। उसे रजिंदरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

स्थानीय दुकानदारों ने लुटेरों को रोकने की कोशिश की लेकिन वेवैन में रखा ट्रंक लेकर फरार हो गए। ट्रंक में 37 लाख रूपए की राशि थी। स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया है कि थाना प्रभारी देविंदर अत्रीशहर में अक्सर नहीं होते क्योंकि वह ड्रग तस्करी मामले में गठित एसआईटी में शामिल होने के कारण ज्यादातर शहर से बाहर ही रहते हैं।

ऎसे में जहां असामाजिक तत्वों के हौंसले बुलंद हैं वहीं पुलिस भी लूट और छीनाझपटी की शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रही है। इस बीच स्टेट बैंक ऑफ पटियाला कर्मचारी महासंघ ने नकदी लाने ले जाने के लिए प्राइवेट एजेंसी की सेवाएं लेने के लिए बैंक प्रबंधन की निंदा की है।