बुधवार, 1 जनवरी 2014

गए थे शादी की खबर देने,कर दिया "अंदर"!

मंदसौर। शादी की सूचना देने थाने गए युवक-युवती को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। एक दिन पहले ही दोनों ने घर से भागकर शादी की थी। लड़की के परिजनों ने नई आबादी थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था।
कोर्ट में की शादी

रोहित सिंह पिता मान सिंह निवासी संजय हिल्स ने पड़ोस में रहने वाली युवती सपना पिता रामचंद्र के साथ घर से भागकर सोमवार को शादी कर ली।

मंगलवार को दोनों नई आबादी थाने पहुंचे और बताया कि उन्होंने शादी कर ली है, लेकिन पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

युवती के परिजनों ने गत दिवस अपहरण का मामला दर्ज करा दिया था। सूचना पर दोनों के परिजन थाने पहुंचे। यहां रोहित के पिता के साथ सपना के परिजनों ने हाथापाई भी की।

बालिग हैं दोनों!

रोहित एवं सपना के अनुसार वे दोनों बालिग हैं और उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है। दोनों के पास कोर्ट में शादी का सर्टिफिकेट भी है। इसके बावजूद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

मैं अभी फेमिली के साथ गोवा में नए वर्ष की पार्टी मनाने आया हूं। इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है।
- कुशाल सिंह रावत, टीआई नई आबादी, मंदसौर

मां का प्रेमी बेटियों से करता था दुष्कर्म

कोयम्बटूर। पुलिस ने एक 35 वर्षीय व्यक्ति को कथित तौर पर अपने 17 व 12 साल की बेटियो से यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त आर गोविंदराज कुरूम्बपालयम का रहने वाल है और पेशे से बढ़ाई है। उसने चाय की दुकान के मालिक शिवकुमार की पत्नी के साथ अवैध संबंध बना लिए थे।

शिर्मिला शिवकुमार से रिश्ता तोड़कर गोविंदराज के साथ रहने लगी। पुलिस के अनुसार गांविंदराज और शर्मिला के बीच उसकी पहली पत्नी रेवती (24) के दखल देने के बाद अनबन हो गई।

इससे शर्मिला अपनी दोनों बेटियों छोड़कर अपने मायके चली गई। शर्मिला के जाने के बाद गोविंदराज अपनी बड़ी बेटी से दुष्कम करेने लगा। उसने पिता की यातनाओं से परेशान होकर घर आना बंद कर दिया और हॉस्टल में रहने लगी।

उसके बाद गोविंदराज ने दूसरी 12 वर्षीय बेटी के साथ दुष्कर्म करने लगा। वह 7वीं कक्षा में पढ़ती है। 17 वर्षीय छात्रा ने मदुरै जिले के विरूदनगर के अरूप्प्ुकोटै गांव के निवासी के सरवणन के साथ भाग कर विवाह कर लिया। दोनों भागकर शर्मिला के पास गए। शर्मिला ने दोनों का विवाह एक मंदिर में करा दिया।

इसी बीच गोविंदराज ने अपनी बेटी की गुमदशुदगी की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। महिला पुलिस स्टेशन के निरीक्षक मुनिरा बेगम ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग लड़की से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह प्रतिदिन अपने पिता का यौन उत्पीड़न का शिकार होती थी।

उसने आरोप लगाया कि उसकी छोटी बहन भी अपने पिता की शिकार होगी। पुलिस ने बताया कि सोमवार को गोविंदराज और सरवणन को गिरफ्तार कर रिमांड पर कस्अडी में भेज दिया गया है।

केजरीवाल ने विधायक के रूप में शपथ ली

नई दिल्ली। दिल्ली के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया।
नए सरकार के गठन के बाद विधानसभा के पहले सत्र की शुरूआत बुधवार को हुई है।

विधानसभा के अस्थाई अध्यक्ष कांग्रेस नेता मतीन अहमद ने केजरीवाल को शपथ दिलाई। केजरीवाल के बाद अन्य सदस्यों ने भी शपथ ग्रहण किया।

अरविंद केजरीवाल आज खराब तबीयत के बावजूद विधानसभा पहुंचे और शपथ ली। केजरीवाल शपथ लेने के बाद विपक्षी नेताओं से मिले और फिर विधानसभा से बाहर चले गए।

आम आदमी पार्टी की सरकार गुरूवार को सदन में बहुमत साबित करने का प्रयास करेगी। आप सरकार दो जनवरी को विश्वास मत हासिल करने का प्रयास करेगी।

विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव तीन जनवरी को होना है। उपराज्यपाल नजीब जंग छह जनवरी को सदन को संबोधित करेंगे और सात जनवरी को जंग के अभिभाषण पर चर्चा होगी।

नए साल पर झटका, सिलेण्डर हुआ महंगा

जयपुर। राजधानी में गैर सब्सिडी-कॉमर्शियल सिलेण्डर के भरोसे काम चलाने वाले उपभोक्ताओं को तेल कम्पनियों ने नए साल पर बड़ा झटका दिया है।
कम्पनियों ने मासिक समीक्षा बैठक के बाद मंगलवार रात गैर सब्सिडी श्रेणी के सिलेण्डर के दामों में जहां 207.5 रूपए की बढ़ोतरी की है, वहीं कॉमर्शियल सिलेण्डर के दाम भी 384 रूपए बढ़ाए हैं। इसके साथ ही ऑटो एलपीजी के दाम भी 10.65 रूपए बढ़ाए गए हैं।

तेल कम्पनियों के राज्य स्तरीय समयन्वय गुरूमीत सिंह के अनुसार अब बाजार में गैर सब्सिडी श्रेणी का सिलेण्डर 990 रूपए के बजाय 1197.5 रूपए में उपलब्ध होगा।

इसी तरह कॉमर्शियल सिलेण्डर 1794 रूपए से बढ़ाकर 2178 रूपए किया गया है। उपभोक्ताओं को ऑटो एलपीजी अब 52.05 के बजाए 62.70 रूपए लीटर में मिलेगी।

नए साल में खोला नौकरियां का पिटारा

सीकर। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने बेरोजगारों को नए वर्ष में नौकरी का पिटारा खोल दिया है। मंगलवार को आरपीएससी ने भर्तियों का कैलेण्डर जारी कर दिया है। सबसे ज्यादा भर्ती शिक्षा विभाग में होनी है।
आयोग के सचिव ने बताया कि इस कैलेण्डर में और नई भर्ती जुड़ने की संभावना है। प्रस्तावित कैलेण्डर के अनुसार वर्ष 2014 में 31 हजार 482 पदों पर परीक्षा होनी है। सबसे ज्यादा परीक्षाएं जून व जुलाई महीने में होनी है

जून महीने के पहले सप्ताह में कनिष्ठ विधि अधिकारी परीक्षा होगी। अगले सप्ताह में सहायक खनिज अभियंता, पीटीआई ग्रेड द्वितीय व तृतीय की परीक्षा होगी। इस महीने के अंतिम सप्ताह में आरएएस मुख्य परीक्षा 2013 होगी।

आरएएस प्री परीक्षा 2014 जुलाई के पहले सप्ताह में होगी। हालांकि अभी पदों की संख्या तय नहीं है। जबकि मुख्य परीक्षा दिसम्बर के आखिरी सप्ताह में होने की उम्मीद है।

स्कूल प्राध्यापक गे्रेड प्रथम की 2127 पदों पर होने वाली भर्ती की परीक्षा अप्रेल व मई महीने में होगी। यह परीक्षा 24 विषय अध्यापकों के लिए होगी।

सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती 21 से
आरपीएससी ने सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती का परीक्षा कार्यक्रम मंगलवार को घोषित कर दिया है। परीक्षाएं 21 से 25 फरवरी के बीच होगी। इस संबंध में आरपीएससी ने सूचना जारी कर दी है। आयोग के सचिव घनश्याम टिलवानी ने बताया कि 21 फरवरी को सामान्य ज्ञान व विज्ञान विषय की सुबह दस से बारह बजे तक परीक्षा होगी।

इसके बाद विषयों की परीक्षा दो पारियों में होगी। 22 फरवरी को पहली पारी में सुबह नौ से साढ़े ग्यारह बजे तक संस्कृत व दो से साढ़े चार बजे तक विज्ञान विषय की परीक्षा होगी।

23 फरवरी को पहली पारी में सामाजिक विज्ञान व दूसरी पारी में हिन्दी विषय की परीक्षा होगी। 24 फरवरी को पहली पारी में अंग्रेजी व दूसरी पारी में गणित एवं 25 फरवरी को पहली पारी में उर्दू और दूसरी पारी में पंजाबी-गुजराती विषय की परीक्षा होनी है।

सेंटर निर्घारण का काम जल्द
जिला प्रशासन ने जनवरी में होने वाली लिपिक ग्रेड सैकण्ड परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। एडीएम कुंजमोहन शर्मा ने बताया कि जल्द ही सैकण्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती के लिए भी जल्द सेंटरों का निर्घारण कर लिया जाएगा।