गुरुवार, 29 अगस्त 2013

एक अनूठा अस्पताल : जहां 'गोपाल' और 'राधा' का इलाज हो रहा है

एक अनूठा अस्पताल : जहां 'गोपाल' और 'राधा' का इलाज हो रहा है 

सुनियोजित प्लान से पूर्ण होगा अस्पताल अस्पताल को समृद्धि से मिली समृद्धि 

कुछ तो सरकार भी करे गायों के बीच जन्माष्टमी 

बाड़मेर रावलियों की ढाणी में मिला इसलिए नाम पड़ा रावलसिंह। मुलायम और मखमली सी चमड़ी वाला रेशमसिंह। विशाल काया वाला दारासिंह और बलशाली शरीर वाला जय श्रीराम। शांत स्वभाव वाला गोपाल और मतवाली सी राधा। नैनों का भाने वाला सुखराम और इसका जैसा ही दूसरा सुखराम द्वितीय। अन्नपूर्णा, मनोरमा और समृद्धि। ये सब नाम उन गौवंश के हैं जख्मी और घायल अवस्था में सड़कों पर निरीह अवस्था में पड़े मिले, लेकिन अब श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला, पथमेडा की स्थानीय शाखा की ओर से चलाए जा रहे अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उपचार के बाद कई स्वस्थ हो चुके हैं और कुछ जल्द ही ठीक होने की ओर अग्रसर है। 

यह अस्पताल कीर्तिनगर लालोणियो की ढाणी में स्थित है। भवन फिलहाल निर्माणाधीन हैं, लेकिन बेसहारा गौवंश के खातिर एक विशाल वार्ड का निर्माण कर प्राथमिक काम शुरू कर दिया गया है। 26 अक्टूबर 2012 को शिलान्यास के बाद लगभग 60 फीसदी काम पूरा हो चुका है और अगले छह महीनों में पूरा काम होने के बाद यह चिकित्सालय पथमेड़ा के बाद गौवंश के लिए दूसरा बड़ा अस्पताल होगा।

बुधवार को कुछ गौभक्तों ने गौवंश के साथ जन्माष्टमी मनाई। घायल गौवंशों को दुलारा, पुचकारा और उन्हें लापसी व अन्य आहार खिलाया। श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला, पथमेडा के स्थानीय प्रमुख आलोक सिंहल गौवंशों के बीच बेहद उत्साहित थे। अस्पताल में भ्रमण करते हुए सिंहल  बताते हैं कि यह विशाल शरीर वाला नंदी दारासिंह है। इसकी काया देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि कम उम्र में कितना वजनी होगा। यह पचपदरा में नमक की खान में दब गया जिससे पूरा शरीर जख्मी हो गया। ऐसा ही हाल सुखराम का हुआ। इनका रोज मलहम लगाकर इलाज किया जा रहा है। रेशमसिंह को कसी वाहन ने टक्कर मार दी जिससे घायल हो गया। रावलसिंह का भी इसी कारण पैर टूट गया। आशापूर्णा भी जख्मी हो गई, लेकिन इलाज के बाद अब स्वस्थ है। सिंहल बताते हैं कि पिछले 14 महीनों में ही 550 बेसहारा गौवंशों को यहां लाया गया जिनमें कुछ को पथमेड़ा भेजा गया और कुछ का यहां इलाज किया गया। सिंहल कहते हैं यह तो कान्हा का अस्पताल है। उनकी प्रिय गाय को कैसे कष्ट हो सकता है। संस्था से जुड़े रणवीर भादु व करनाराम ने बताया कि नियोजित तरीके से अस्पताल की पूरी प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है। पूरे जिले के लिए यह ऐसी पहल है जिससे आत्मिक शांति मिलती है। 


श्री गोपाल गोवर्धन गोशाला, पथमेडा की स्थानीय शाखा की ओर से तैयार हो रहा है गौवंश अस्पताल
करीब डेढ़ बीघा जमीन पर पांच भागों में अलग-अलग कैंपस बनाए जा रहे हैं। एक में गौमंदिर व नंदी प्रतिमा के साथ सत्संग भवन होगा। दूसरे भाग में वार्ड होगा जहां उपचार होगा। तीसरे भाग में ऑपरेशन थियेटर होगा जहां गंभीर गौवंश का इलाज होगा। यहां एक्सरे व सोनोग्राफी मशीन लगाना भी विचाराधीन है। चौथे भाग में पशु आहार रखने की जगह तैयार हो रही है और पांचवे भाग में गौवंश उत्पाद शॉप, भोजनालय, सफाई व्यवस्था व पेयजल व्यवस्था प्रस्तावित है। 

गौभक्तों के दम पर यह अस्पताल तैयार हो रहा है, लेकिन कुछ संसाधन के कारण थोड़ी दिक्कत हो रही है। गौभक्तों से प्राप्त चंदे से घायल गौवंश को लाने के लिए एक टेंपो खरीदा जा रहा है, लेकिन एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पा रही। गौभक्तों के अनुसार सांसद फंड से इसकी स्वीकृति हो चुकी है, लेकिन सरकारी फाइलों में ही उलझी है। जिला परिषद को इसके लिए जल्द कार्रवाई करनी चाहिए। इसके अलावा केयर्न एवं राजवेस्ट जैसी कंपनियों को भी इस बारे में पहल करनी चाहिए। 

गौ अस्पताल में बने एक मंदिर की ओर इशारा करते हुए सिंहल ने बताया कि यह गौ माता का मंदिर है। दुर्घटना में घायल एक गर्भवती गाय को अस्पताल लाया गया। उसका नाम मनोरमा रखा गया। प्रसव के तीन दिन बाद उसकी मृत्यु हो गई और पांच दिन बाद बच्चे की भी। बच्चे का नाम समृद्धि रखा गया था। गौभक्तों ने सोचा समृद्धि को अस्पताल से बाहर कैसे ले जा सकते हैं इसलिए वहीं पर दफनाकर मंदिर बनाया गया। यहां रोज पूजा अर्चना होती है। वो ही समृद्धि अस्पताल को इतनी समृद्धि दे रहा है ताकि कोई गौवंश यहां आने के बाद दम नहीं तोड़े। 

पूर्व मंत्री मिर्धा ने किया प्रतिमा का अनावरण

पूर्व मंत्री मिर्धा ने किया प्रतिमा का अनावरण

 नागौर

पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरेंद्र मिर्धा ने बुधवार को मालगांव में बागा राम ढाका की प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर महंत जानकी दास महाराज के सान्निध्य में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के बाद मिर्धा ने मालगांव में कांग्रेसियों से मुलाकात की। मिर्धा के साथ नागौर अरबन को ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष कृपाराम सोलंकी, ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकृष्ण जोशी, भैराराम धुंधवाल, राधेश्याम सांगवा, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शमशेर खोखर, जिला सचिव शेर मोहम्मद कुरैशी, पूर्व जिलाध्यक्ष सुखबीर चौधरी आदि शामिल हुए। इससे पहले मिर्धा ने यहां सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात की। मिर्धा अगले दो दिन नागौर में रहेंगे। सर्किट हाउस में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास सितंबर में : मोइली

पचपदरा में रिफाइनरी का शिलान्यास सितंबर में : मोइली



बाड़मेर जिले के पचपदरा में 9 मिलियन टन क्षमता के रिफाइनरी एंड पेट्रो केमिकल्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास सितंबर माह में यूपीए चेयरमैन सोनिया गांधी करेंगी। केन्द्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री एम. वीरप्पा मोईली ने बुधवार को नई दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ मुलाकात के बाद यह जानकारी दी।

माना जा रहा है कि शिलान्यास सितंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में हो सकता है। मोइली से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने बाड़मेर में तेल रिफाइनरी के कार्य को अतिशीघ्र शुरू करवाने के लिए मंजूरी को गति दिलवाने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने उत्तर-पूर्वी आसाम राज्य में स्थापित रिफाइनरियों की तरह बाड़मेर रिफाइनरी को भी उत्पाद शुल्क में विशेष छूट देने की मांग की।

बुधवार, 28 अगस्त 2013

जैसलमेर गुस्साए ग्रामीणों ने फूंका ट्रक

पोकरण। राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर क्षेत्र के लाठी थानांतर्गत चांधन गांव के पास बुधवार शाम करीब चार बजे गैस सिलेण्डर से भरे ट्रक एक ट्रक व ट्रैक्टर की टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार करीब पांच जने घायल हो गए, जिनमें से गंभीर घायल तीन जनों को उपचार के लिए जैसलमेर ले जाया गया। वहीं दुर्घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक को आग लगा दी तथा राजमार्ग पर यातायात जाम कर दिया। गुस्साए ग्रामीणों ने फूंका ट्रक
घटना की जानकारी मिलने पर लाठी, पोकरण व जैसलमेर से पुलिस मौके पर पहुंची तथा करीब दो घंटे बाद भीड़ को हटाकर जाम खुलवाया तथा यातायात सुचारू किया। बुधवार शाम एक ट्रैक्टर चांधन से लाठी की तरफ आ रहा था। जिस पर चार-पांच लोग सवार थे।

इसी दौरान जैसलमेर की तरफ से आ रहे इण्डेन गैस के खाली सिलेण्डरों से भरे ट्रक ने ट्रैक्टर को पीछे से टक्कर मारी, जिससे उस पर सवार चालक तेजसिंह (35), प्रेमकंवर (18 ) व एक बालिका किरण घायल गए, जिन्हें आपातकालीन एम्बुलेंस से जिला मुख्यालय के जवाहिर चिकित्सालय लाया गया।

कुछ ही समय में यहां भारी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए तथा गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रक में आग लगा दी। देखते ही देखते ट्रक धू-धू कर जलने लगा। घटना की सूचना मिलने पर लाठी थाना प्रभारी सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रयाग भारती व मुख्य आरक्षी मानाराम, जैसलमेर सदर थाना प्रभारी नारायणलाल व पोकरण थानाधिकारी दिनेशकुमार मय पुलिस जाब्ता घटनास्थल पर पहुंचे।
गुस्साए ग्रामीणों ने फूंका ट्रक
सड़क के बीचोंबीच ट्रक में आग लगा दिए जाने व ग्रामीणों की भारी भीड़ एकत्र हो जाने के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई। गुस्साए ग्रामीणों ने यहां रोष प्रकट किया तथा नारेबाजी की।

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक जैसलमेर थाऊलाल भी घटनास्थल पर पहुंचे तथा पुलिस बल के सहयोग से ग्रामीणों को समझाइश की तथा दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से आग से धधकती ट्रक पर पानी व रेत डालकर आग पर काबू किया। घटना की जानकारी मिलते ही पोकरण प्रवास पर आए जिला कलक्टर एनएल मीणा व पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा भी मौके पर पहुंचे।

यह था मामला

इस घटना मे करमा की ढाणी निवासी तेजसिंह भाटी सहित तीन सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। तेजसिह अपने परिवार के साथ चांधन आवश्यक कार्य के लिए आया हुआ था। कस्बे के बाजार मे आवश्यक खरीददारी करने आया यह परिवार काम निपटाने के बाद ट्रेक्टर पर ही वापस करमा की ढाणी जा रहा था।

एक्ट्रेस को गुंडों ने सरेराह पीटा, देखती रही पब्लिक

मुंबई। मुंबई में 23 साल की फोटो जर्नलिस्ट से गैंग रेप की वारदात को एक हफ्ता भी नहीं हुआ है कि मंगलवार को शहर में गुंडों ने एक अभिनेत्री की सरेराह पिटाई कर दी। सूत्रों के मुताबिक तीन गुंडों ने शहर के ओशिवारा जंक्शन पर टीवी एक्ट्रेस लवलीन कौर की पिटाई कर दी। चौंकानी वाली बात यह है कि जब गुंडे एक्ट्रेस को पीट रहे थे तब वहां मौजूद लोग चुपचाप तमाशा देख रहे थे। एक्ट्रेस को गुंडों ने सरेराह पीटा, देखती रही पब्लिक

सूत्रों के मुताबिक कौर अपनी सहेली के साथ ऑटो रिक्शा में जा रही थी तभी एक बदमाश उनका पर्स छीनकर भागने लगा। कौर और उसकी सहेली ने बदमाश का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इस बीच बदमाश के दो साथी वहां आ धमका। तीनों ने कौर उसकी सहेली की पिटाई कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों में से कोई बीच बचाव के लिए आगे नहीं आया और वे तमाशा देखते रहे।



जब एक्ट्रेस और उसकी सहेली मदद के लिए चिल्लाई तब पुलिस मौके पर पहुंची और उनको बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने दो बदमाशों को पकड़ लिया जबकि तीसरा मौके से फरार हो गया। कौर को हल्की चोटें आई थी इसलिए उन्हें नजदीक के अस्पताल में ले जाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार हुआ।