बुधवार, 29 मई 2013

नहर का दूषित पानी पीने से बाड़मेर बीमार ,उलटी दस्त का कहर

नहर का दूषित पानी पीने से बाड़मेर बीमार ,उलटी दस्त का कहर



बाड़मेर सरहदी जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी नहर का दूषित पानी जलदाय विभाग द्वारा आपूर्ति करने से बाड़मेर शहर में डायरिया का कहर टूट पडा हें .जिन जिन मोहल्लो में नहर का पानी आपूर्ति किया जा रहा हें उन्ही मोहल्लो से डायरिया के मरीज बड़ी तादाद में अस्पताल पहुँच रहे हें .यह सिलसिला लगभग एक सप्ताह से चल रहा हें इतनी बड़ी संख्या तादाद में उलटी ,दस्त के मरीज आते देख अस्पताल प्रशासन भी हैरान हें .प्रमुख चिकित्सा अधिकारी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को शहर में आपूर्ति किये जा रहे नहरी पानी के सैम्पल लेने के लिए कहा हें .बाड़मेर शहर को नहर का मीठा पानी पिलाने का वर्षों से राजनीतिग्य सपना दिखा रहे थे जो इस साल पूरा हुआ .शुरू शुरू में नहर का पानी फ़िल्टर होकर आ रहा था मगर गत दो सप्ताह से ट्रीटमेंट प्लांट ख़राब हो जाने के कारन नहर का दूषित पानी सीधे ही आपूर्ति किया जा रहा हें .मोहनगढ़ से लिफ्ट कर नहर से लाये जा रहे इस दूषित पानी ने पिछले दो सप्ताह से कहर ढा रखा हें .दो सप्ताह से जिस जिस दिन जिन जिन मोहालो में पानी सप्लाई किया उसी मोहल्ले के लोग बड़ी तादाद में उलटी दस्त के शिकार होकर अस्पताल पहुँचाने लगे .शुरूआती दिनों में अस्पताल प्रशासन से इसे गर्मी जनित बीमारिया मान गंभीरता से नहीं लिया मगर गत पांच दिनों से एकाएक मरीजो की तादाद कई गुणा बढ़ जाने से राजकीय अस्पताल प्रशासन ने इस पर गंभीरता से मंथन किया तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया की जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई किया जा रहा नहर का पानी पीने के बाद लोगो को उलटी दस्त की शिकायत शुरू हो रही हें .चिकित्सक आश्चर्य में हें की मरीजो को प्रयाप्त उपचार के बाद भी राहत नहीं मिल रही .अस्पताल में पिछले एक एक सप्ताह से उलटी दस्त के मरीज भर्ती हें वो ठीक नहीं हो रहे .अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार दर्जन उलटी दस्त के मरीज पहुँच रहे हें .ग्रामीण इलाको से भी मरीजों का आना जरी हें .मरीजो की तादाद के अनुरूप अस्पताल में बिस्तर नहीं हें .अस्पताल भर्ती में उलटी दस्त का शिकार मरीज भगाराम पंवार ने की पांच दिन पहले मोहल्ले में नहर का पानी सप्लाई हुआ था उस दिन पानी का स्वाद अजीब सा था .पानी पीने के बाद पेट में गड़बड़ शुरू हो गई .बाद में स्थति ख़राब होने पर अस्पताल आ गया तो मुझे भर्ती कर उपचार शुरू किया आज पांच दिनों से अस्पताल में उपचार करा रहा हूँ मगर कोई फर्क नज़ेर नहीं आ रहा ,नहर के पानी में बैक्टीरिया इतने घटक हें की उन पर दवाईयों का कोई असर नहीं हो रहा .नेहरु नगर निवासी रमेश सिंध पिछले दस दिनों से उलटी दस्त का शिकार हें अब तक तीन प्रमुख चिकित्सको से उपचार करा चुका हें मगर उन्हें कोई आराम नहीं मिला .उन्होंने बताया की नहर का पानी बहूत गंदा और दूषित आ रहा हें .पानी फ़िल्टर होकर आने की बाजार दूषित पानी सप्लाई करने से उलटी दस्त की शिकायतें निरंतर आ रही हें ,मेरे मोहल्ले में कई लोग उलटी दस्त के शिकार हें ,इधर राज्कित अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमंत सिंघल ने बताया की अस्पताल में नहर का दूषित पानी पीने के बाद उलटी दस्त का शिकार मरीज बड़ी तादाद में आ रहें हें .शुरू में तो हमने इसे गर्मी जनित बिमारी मान उपचार किया मगर मरीजो पर दवाईयों का असर नहीं होते देख इस पर मंथन किया तो सामने आ या की नहर का दूषित पानी पीने से लोग उलटी दस्त का शिकार हो रहे हें हमने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई किये जा रहे नहरी पानी के सैम्पल लेने का कहा हें वही राज्य सरकार को भी नहर का पानी ट्रीट करके सप्लाई करने का लिखा हें .उन्होंने बताया की शहर के मरीज दूषित पानी का शिकार हो रहें हें .बहरहाल नहर का दूषित पानी कहर बरपा रहा हें


बीकानेर में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की लूट

बीकानेर में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की लूट
बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्त इलाके में छह नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े एक ज्वैलर्स की दुकान में तोड़फोड कर लाखो रूपए का माल लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2.45 बजे खजानची इलाके में हरियाणा नम्बर की एक बोलरो गाड़ी में आए छह नकाबपोश बदमाशों ने खजानची हैरिटेज ज्वैलसी एण्ड आर्ट नामक दूकान में घुसकर वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।

लूटपाट कर रहे बदमाशों का जब दुकानदार ने विरोध किया तो बादमाशें ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के समय तीन-चार कर्मचारी मौजूद थे। एक कर्मचारी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उसे धक्का मारकर फरार हो गए। कर्मचारी को कनपटी के पास चोट आई है।

हालांकि फायरिंग मे कोई घायल नहीं हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बैग में ज्वैलरी भरकर पीछे के गेट से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूटपाट और फायरिंग से पूरे मार्केट में हड़कम्प मच गया।

लूट से गुस्साए व्यापारियों ने केइएम रोड़ पर जाम लगा दिया। विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

यूं हुई लूट की वारदात
2.44 बजे एक लुटेरा रैकी करने आया
2.45 बजे एक के बाद एक लुटेरे शोरूम में घुसे
2.46 बजे लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी
2.47 बजे लूटेरे वारदात को अंजाम देकर भागे

क्रमोन्नतपुनर्गठित तहसील एवं नव सृजित उप तहसील का कार्यक्षेत्र निर्धारित



क्रमोन्नतपुनर्गठित तहसील एवं

नव सृजित उप तहसील का कार्यक्षेत्र निर्धारित

बाडमेर, 29 मर्इ। संयुक्त शासन सचिव राजस्व (ग्रुप-1) विभाग राजस्थान जयपुर की अधिसूचना दिनांक 17 अप्रेल एवं 25 अप्रेल, 2013 के अनुसार बाडमेर जिले की तहसील बायतु को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील गिडा, तहसील शिव को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील गडरारोड, तहसील गुडामालानी को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील धोरीमना एवं तहसील सिवाना को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील समदडी का सृजन किया गया है तथा तहसील पचपदरा को पुनर्गठननव सृजन कर उप तहसील पाटोदी एवं कल्याणपुर का नव सृजन किया गया है।

जिला कलेक्टर (भू.अ.) भानु प्रकाष एटूरू द्वारा एक आदेश जारी कर राजस्व विभाग द्वारा जारी की गर्इ उक्त अधिसूचना अनुसार इन क्रमोन्नतपुनर्गठित तहसील एवं नव सृजित उप तहसील का क्षेत्राधिकार निर्धारित किया गया है। क्रमोन्नत तहसील गिडा के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत बाटाडू एवं पटवार मण्डल रतेऊ, शहर, कसुम्बला भाटियान, सवाऊ पदमसिंह व पुनियों का तला, भू.अ.निरीक्षक वृत गिडा एवं पटवार मण्डल गिडा, सोहडा, कानोड, जाजवा, कुम्पलिया,खोखर, खोखर पशिचम, खारथा भारतसिंह, जाखडा, परेऊ, लापुन्दडा, खारापार, चीबी, सन्तरा, हीरा की ढाणी, सवाऊ मूलराज व चिडिया (आंशिक 3 ग्राम), भू. अ. निरीक्षक वृत बायतु (आंशिक) व पटवार मण्डल चिडिया (आंशिक 3 ग्राम) शामिल होगें।

इसी प्रकार क्रमोन्नत तहसील गडरारोड के कार्यक्षेत्र में भू.अ.निरीक्षक वृत गडरारोड व पटवार मण्डल गडरारोड, खानियाणी, शहदाद का पार, खलीफे की बावडी, खबडाला, सुन्दरा, रोहिडी, बिजावल, जैसिन्धर स्टेशन, जैसिन्धर गांव, तामलोर, भू.अ. निरीक्षक वृत हरसाणी व पटवार मण्डल हरसाणी, खारची, ताणू मानजी, झणकली, गिराब, आसाडी, बन्धडा, चेतरोडी, राणासर, बालेवा, फोगेरा व रेडाणा शामिल होगेें। क्रमोन्नत तहसील धोरीमना के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत धोरीमना व पटवार मण्डल धोरीमना, नेडीनाडी, कोजा, भलीसर, मीठडा खुर्द, सुदाबेरी, खारी, राणासर कला, अरणियाली, चैनपुरा, दूधू, भीमथल, लूखू, लोहारवा, भू.अ. निरीक्षक वृत नोखडा (आंशिक) व पटवार मण्डल मांगता, उडासर, शोभाला जेतमाल, बूठ जैतमाल, मेहलू, भू.अ. निरीक्षक वृत गुडामालानी (आंशिक) व पटवार मण्डल बोर चारणान शामिल होंगे। क्रमोन्नत तहसील समदडी के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत समदडी व पटवार मण्डल समदडी, जेठन्तरी, सिलोर, बामसीन, कुम्पावास, देवडा, राणीदेशीपुरा, भलरों का बाडा, भू.अ. निरीक्षक वृत राखी व पटवार मण्डल राखी, करमावास, सांवरडा, सेवाली, रातडी, खण्डप, सरवडी चारणान, भू.अ. निरीक्षक वृत अजीत व पटवार मण्डल अजीत, खेजडीयाली, रामपुरा, ढीढस, खंरटीया, कोटडी, मजल शामिल होंगे।

इसी प्रकार नव सृजित उप तहसील पाटोदी के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत पाटोदी व पटवार मण्डल पाटोदी, चिलानाडी, कालेवा, रिछोली, बडनावा, खनोडा, नवातला, नवोडा बेरा, साजियाली पदमसिंह व साजियाली रूपजी राजाबेरी तथा नव सृजित उप तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत कल्याणपुर व पटवार मण्डल कल्याणपुर, सरवडी, ढाणी सांखला, कांकराला, डोली, ग्वालनाडा, आसराबा, भू.अ. निरीक्षक वृत थोब व पटवार मण्डल कोरणा, मूलकी ढाणी, गंगावास व नागाणा शामिल होंगे।

जैसलमेर में शांति भंग के नौ आरोपी गिरफ्तार दो शराबी भी

जैसलमेर में शांति भंग के नौ आरोपी गिरफ्तार दो शराबी भी

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में बुधवार को वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा कस्बा गश्त करते हुए हनुमान चौराहा पहुंचे, जहां पर पांच व्यकित आपस में लडार्इ झगडा कर रहे थे जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नाम पता पुछा तो अपना नाम 1.नाथुराम पुत्र श्री आम्बाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल नि. उगा पुथा खूहड़ी, 2. पपुराम पुत्र श्री अनोपाराम मेघवाल उम्र 27 साल नि.धाणेली पुथा खूहड़ी ,3 अमृतसिंह पुत्र अलसीसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी जानरा पुथा खूहड़ी, 4.मूलसिह पुत्र श्री आनंद सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी उगा पुथा खूहड़ी ,5. गंगासिह पुत्र नखतसिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी उगा पुथा खूहड़ी ,6. पीथाराम पुत्र श्री लालुराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी धाणेली पुथा खूहड़ी जिला जैसलमेर होना बताया उक्त समस्त को सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने व लड़ार्इ झगड़ा करने पर उतारू रहने व समझार्इश के बावजूद नहीं मानने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।इसी प्रकार पुलिस थाना सम के हल्का में सरहद कनोर्इ से फाउलाल निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय जाब्ता द्वारा कल दिनांक आज दिनांक गुरूवार को दोपहर में शंकरलाल पुत्र तगाराम, जीवनाराम पुत्र बांकाराम एवं देउराम पुत्र राजूराम सर्वे जाति प्रजापत निवासी कनोर्इ को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया। वहीं जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में गुरूवार को मालमसिंह मुख्य आरक्षक मय जाब्ता वास्ते सायंकालीन कस्बा गश्त करते हुए सूली डूंगरी पहुचें जहां पर दो व्यकित शराब के नशे मे मदहोश होकर सार्वजनिक स्थान पर बाधा उत्पन कर रहे थे, जिन्हे नाम पता पुछा तो अपने अपने नाम क्रमश: फरमान अली पुत्र श्री अशगर अली मुसलमान उम्र 30 साल निवासी गफूर भटठा जैसलमेर तथा दुर्गसिंह पुत्र बजरंगसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी सीकरवाड़ा पुथा आहोर जिला जालोर हाल शिव रोड़ जैसलमेर होना बताया। उक्त दोनों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

सम में सरकारी पार्इपलार्इन तोड पार्इप चोरी करने वाले 04 चोर गिरफतार

सम में सरकारी पार्इपलार्इन तोड पार्इप चोरी करने वाले 04 चोर गिरफतार


जैसलमेर जूमेखा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि कोरिया से कासम की ढाणी जाने वाली पार्इप लार्इन के पार्इप सवार्इखा वगैरा चोरी कर ले गये। वगेरा पर पुलिस थाना सम में चोरी एवं सरकारी सम्पति को नुकसान पहूचाने का मुकदमा दर्ज किया। दौराने अनुसंधान पुलिस थाना मेघसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा नामजद मुलजिमो को पुलिस थाना सम एवं अन्य थाना हल्का में तलाश की गर्इ। दौराने तलाश चोरी के मुखबिर र्इतला में मुलजिम सवार्इखा पुत्र बचायेखा मुसलमान उम्र 60 साल एवं उसके साथी अलीखा पुत्र सावणखा मुसलमान उम्र 35 साल, आदमखा पुत्र उमरखा मुसलमान उम्र 25 साल तथा अलीखा पुत्र बचायेखा मुसलमान उम्र 30 साल निवासियान गजुओं की बस्ती पुलिस थाना सम को सरहद दबडी से गिरफतार कर चोरी किये सिमेंट के पार्इप व परिवहन हेतु उपयोग किया गया ऊठ गाडा जब्त किया गया। चारो को न्यायालय में पेश किया गया जहा से न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।