बुधवार, 29 मई 2013

नहर का दूषित पानी पीने से बाड़मेर बीमार ,उलटी दस्त का कहर

नहर का दूषित पानी पीने से बाड़मेर बीमार ,उलटी दस्त का कहर



बाड़मेर सरहदी जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी नहर का दूषित पानी जलदाय विभाग द्वारा आपूर्ति करने से बाड़मेर शहर में डायरिया का कहर टूट पडा हें .जिन जिन मोहल्लो में नहर का पानी आपूर्ति किया जा रहा हें उन्ही मोहल्लो से डायरिया के मरीज बड़ी तादाद में अस्पताल पहुँच रहे हें .यह सिलसिला लगभग एक सप्ताह से चल रहा हें इतनी बड़ी संख्या तादाद में उलटी ,दस्त के मरीज आते देख अस्पताल प्रशासन भी हैरान हें .प्रमुख चिकित्सा अधिकारी में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को शहर में आपूर्ति किये जा रहे नहरी पानी के सैम्पल लेने के लिए कहा हें .बाड़मेर शहर को नहर का मीठा पानी पिलाने का वर्षों से राजनीतिग्य सपना दिखा रहे थे जो इस साल पूरा हुआ .शुरू शुरू में नहर का पानी फ़िल्टर होकर आ रहा था मगर गत दो सप्ताह से ट्रीटमेंट प्लांट ख़राब हो जाने के कारन नहर का दूषित पानी सीधे ही आपूर्ति किया जा रहा हें .मोहनगढ़ से लिफ्ट कर नहर से लाये जा रहे इस दूषित पानी ने पिछले दो सप्ताह से कहर ढा रखा हें .दो सप्ताह से जिस जिस दिन जिन जिन मोहालो में पानी सप्लाई किया उसी मोहल्ले के लोग बड़ी तादाद में उलटी दस्त के शिकार होकर अस्पताल पहुँचाने लगे .शुरूआती दिनों में अस्पताल प्रशासन से इसे गर्मी जनित बीमारिया मान गंभीरता से नहीं लिया मगर गत पांच दिनों से एकाएक मरीजो की तादाद कई गुणा बढ़ जाने से राजकीय अस्पताल प्रशासन ने इस पर गंभीरता से मंथन किया तो चौंकाने वाला तथ्य सामने आया की जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई किया जा रहा नहर का पानी पीने के बाद लोगो को उलटी दस्त की शिकायत शुरू हो रही हें .चिकित्सक आश्चर्य में हें की मरीजो को प्रयाप्त उपचार के बाद भी राहत नहीं मिल रही .अस्पताल में पिछले एक एक सप्ताह से उलटी दस्त के मरीज भर्ती हें वो ठीक नहीं हो रहे .अस्पताल में प्रतिदिन तीन से चार दर्जन उलटी दस्त के मरीज पहुँच रहे हें .ग्रामीण इलाको से भी मरीजों का आना जरी हें .मरीजो की तादाद के अनुरूप अस्पताल में बिस्तर नहीं हें .अस्पताल भर्ती में उलटी दस्त का शिकार मरीज भगाराम पंवार ने की पांच दिन पहले मोहल्ले में नहर का पानी सप्लाई हुआ था उस दिन पानी का स्वाद अजीब सा था .पानी पीने के बाद पेट में गड़बड़ शुरू हो गई .बाद में स्थति ख़राब होने पर अस्पताल आ गया तो मुझे भर्ती कर उपचार शुरू किया आज पांच दिनों से अस्पताल में उपचार करा रहा हूँ मगर कोई फर्क नज़ेर नहीं आ रहा ,नहर के पानी में बैक्टीरिया इतने घटक हें की उन पर दवाईयों का कोई असर नहीं हो रहा .नेहरु नगर निवासी रमेश सिंध पिछले दस दिनों से उलटी दस्त का शिकार हें अब तक तीन प्रमुख चिकित्सको से उपचार करा चुका हें मगर उन्हें कोई आराम नहीं मिला .उन्होंने बताया की नहर का पानी बहूत गंदा और दूषित आ रहा हें .पानी फ़िल्टर होकर आने की बाजार दूषित पानी सप्लाई करने से उलटी दस्त की शिकायतें निरंतर आ रही हें ,मेरे मोहल्ले में कई लोग उलटी दस्त के शिकार हें ,इधर राज्कित अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी हेमंत सिंघल ने बताया की अस्पताल में नहर का दूषित पानी पीने के बाद उलटी दस्त का शिकार मरीज बड़ी तादाद में आ रहें हें .शुरू में तो हमने इसे गर्मी जनित बिमारी मान उपचार किया मगर मरीजो पर दवाईयों का असर नहीं होते देख इस पर मंथन किया तो सामने आ या की नहर का दूषित पानी पीने से लोग उलटी दस्त का शिकार हो रहे हें हमने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बाड़मेर को जलदाय विभाग द्वारा सप्लाई किये जा रहे नहरी पानी के सैम्पल लेने का कहा हें वही राज्य सरकार को भी नहर का पानी ट्रीट करके सप्लाई करने का लिखा हें .उन्होंने बताया की शहर के मरीज दूषित पानी का शिकार हो रहें हें .बहरहाल नहर का दूषित पानी कहर बरपा रहा हें


बीकानेर में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की लूट

बीकानेर में ज्वैलर्स की दुकान से लाखों की लूट
बीकानेर। शहर के सबसे व्यस्त इलाके में छह नकाबपोश बदमाश दिनदहाड़े एक ज्वैलर्स की दुकान में तोड़फोड कर लाखो रूपए का माल लूट कर फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब 2.45 बजे खजानची इलाके में हरियाणा नम्बर की एक बोलरो गाड़ी में आए छह नकाबपोश बदमाशों ने खजानची हैरिटेज ज्वैलसी एण्ड आर्ट नामक दूकान में घुसकर वहां तोड़फोड़ शुरू कर दी।

लूटपाट कर रहे बदमाशों का जब दुकानदार ने विरोध किया तो बादमाशें ने फायरिंग कर दी। फायरिंग के समय तीन-चार कर्मचारी मौजूद थे। एक कर्मचारी ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो उसे धक्का मारकर फरार हो गए। कर्मचारी को कनपटी के पास चोट आई है।

हालांकि फायरिंग मे कोई घायल नहीं हुआ। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश बैग में ज्वैलरी भरकर पीछे के गेट से फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई लूटपाट और फायरिंग से पूरे मार्केट में हड़कम्प मच गया।

लूट से गुस्साए व्यापारियों ने केइएम रोड़ पर जाम लगा दिया। विरोध को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बदमाशों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर लूटेरों की तलाश शुरू कर दी है।

यूं हुई लूट की वारदात
2.44 बजे एक लुटेरा रैकी करने आया
2.45 बजे एक के बाद एक लुटेरे शोरूम में घुसे
2.46 बजे लोगों ने फायरिंग की आवाज सुनी
2.47 बजे लूटेरे वारदात को अंजाम देकर भागे

क्रमोन्नतपुनर्गठित तहसील एवं नव सृजित उप तहसील का कार्यक्षेत्र निर्धारित



क्रमोन्नतपुनर्गठित तहसील एवं

नव सृजित उप तहसील का कार्यक्षेत्र निर्धारित

बाडमेर, 29 मर्इ। संयुक्त शासन सचिव राजस्व (ग्रुप-1) विभाग राजस्थान जयपुर की अधिसूचना दिनांक 17 अप्रेल एवं 25 अप्रेल, 2013 के अनुसार बाडमेर जिले की तहसील बायतु को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील गिडा, तहसील शिव को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील गडरारोड, तहसील गुडामालानी को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील धोरीमना एवं तहसील सिवाना को क्रमोन्नतपुनर्गठन कर तहसील समदडी का सृजन किया गया है तथा तहसील पचपदरा को पुनर्गठननव सृजन कर उप तहसील पाटोदी एवं कल्याणपुर का नव सृजन किया गया है।

जिला कलेक्टर (भू.अ.) भानु प्रकाष एटूरू द्वारा एक आदेश जारी कर राजस्व विभाग द्वारा जारी की गर्इ उक्त अधिसूचना अनुसार इन क्रमोन्नतपुनर्गठित तहसील एवं नव सृजित उप तहसील का क्षेत्राधिकार निर्धारित किया गया है। क्रमोन्नत तहसील गिडा के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत बाटाडू एवं पटवार मण्डल रतेऊ, शहर, कसुम्बला भाटियान, सवाऊ पदमसिंह व पुनियों का तला, भू.अ.निरीक्षक वृत गिडा एवं पटवार मण्डल गिडा, सोहडा, कानोड, जाजवा, कुम्पलिया,खोखर, खोखर पशिचम, खारथा भारतसिंह, जाखडा, परेऊ, लापुन्दडा, खारापार, चीबी, सन्तरा, हीरा की ढाणी, सवाऊ मूलराज व चिडिया (आंशिक 3 ग्राम), भू. अ. निरीक्षक वृत बायतु (आंशिक) व पटवार मण्डल चिडिया (आंशिक 3 ग्राम) शामिल होगें।

इसी प्रकार क्रमोन्नत तहसील गडरारोड के कार्यक्षेत्र में भू.अ.निरीक्षक वृत गडरारोड व पटवार मण्डल गडरारोड, खानियाणी, शहदाद का पार, खलीफे की बावडी, खबडाला, सुन्दरा, रोहिडी, बिजावल, जैसिन्धर स्टेशन, जैसिन्धर गांव, तामलोर, भू.अ. निरीक्षक वृत हरसाणी व पटवार मण्डल हरसाणी, खारची, ताणू मानजी, झणकली, गिराब, आसाडी, बन्धडा, चेतरोडी, राणासर, बालेवा, फोगेरा व रेडाणा शामिल होगेें। क्रमोन्नत तहसील धोरीमना के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत धोरीमना व पटवार मण्डल धोरीमना, नेडीनाडी, कोजा, भलीसर, मीठडा खुर्द, सुदाबेरी, खारी, राणासर कला, अरणियाली, चैनपुरा, दूधू, भीमथल, लूखू, लोहारवा, भू.अ. निरीक्षक वृत नोखडा (आंशिक) व पटवार मण्डल मांगता, उडासर, शोभाला जेतमाल, बूठ जैतमाल, मेहलू, भू.अ. निरीक्षक वृत गुडामालानी (आंशिक) व पटवार मण्डल बोर चारणान शामिल होंगे। क्रमोन्नत तहसील समदडी के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत समदडी व पटवार मण्डल समदडी, जेठन्तरी, सिलोर, बामसीन, कुम्पावास, देवडा, राणीदेशीपुरा, भलरों का बाडा, भू.अ. निरीक्षक वृत राखी व पटवार मण्डल राखी, करमावास, सांवरडा, सेवाली, रातडी, खण्डप, सरवडी चारणान, भू.अ. निरीक्षक वृत अजीत व पटवार मण्डल अजीत, खेजडीयाली, रामपुरा, ढीढस, खंरटीया, कोटडी, मजल शामिल होंगे।

इसी प्रकार नव सृजित उप तहसील पाटोदी के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत पाटोदी व पटवार मण्डल पाटोदी, चिलानाडी, कालेवा, रिछोली, बडनावा, खनोडा, नवातला, नवोडा बेरा, साजियाली पदमसिंह व साजियाली रूपजी राजाबेरी तथा नव सृजित उप तहसील कल्याणपुर के कार्यक्षेत्र में भू.अ. निरीक्षक वृत कल्याणपुर व पटवार मण्डल कल्याणपुर, सरवडी, ढाणी सांखला, कांकराला, डोली, ग्वालनाडा, आसराबा, भू.अ. निरीक्षक वृत थोब व पटवार मण्डल कोरणा, मूलकी ढाणी, गंगावास व नागाणा शामिल होंगे।

जैसलमेर में शांति भंग के नौ आरोपी गिरफ्तार दो शराबी भी

जैसलमेर में शांति भंग के नौ आरोपी गिरफ्तार दो शराबी भी

जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में बुधवार को वीरेन्द्रसिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर मय जाब्ता द्वारा कस्बा गश्त करते हुए हनुमान चौराहा पहुंचे, जहां पर पांच व्यकित आपस में लडार्इ झगडा कर रहे थे जिसको थानाधिकारी मय जाब्ता द्वारा नाम पता पुछा तो अपना नाम 1.नाथुराम पुत्र श्री आम्बाराम जाति मेघवाल उम्र 30 साल नि. उगा पुथा खूहड़ी, 2. पपुराम पुत्र श्री अनोपाराम मेघवाल उम्र 27 साल नि.धाणेली पुथा खूहड़ी ,3 अमृतसिंह पुत्र अलसीसिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी जानरा पुथा खूहड़ी, 4.मूलसिह पुत्र श्री आनंद सिंह राजपूत उम्र 25 साल निवासी उगा पुथा खूहड़ी ,5. गंगासिह पुत्र नखतसिंह राजपूत उम्र 26 साल निवासी उगा पुथा खूहड़ी ,6. पीथाराम पुत्र श्री लालुराम जाति मेघवाल उम्र 28 साल निवासी धाणेली पुथा खूहड़ी जिला जैसलमेर होना बताया उक्त समस्त को सार्वजनिक स्थान पर शांति भंग करने व लड़ार्इ झगड़ा करने पर उतारू रहने व समझार्इश के बावजूद नहीं मानने पर धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफतार किया गया।इसी प्रकार पुलिस थाना सम के हल्का में सरहद कनोर्इ से फाउलाल निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सम मय जाब्ता द्वारा कल दिनांक आज दिनांक गुरूवार को दोपहर में शंकरलाल पुत्र तगाराम, जीवनाराम पुत्र बांकाराम एवं देउराम पुत्र राजूराम सर्वे जाति प्रजापत निवासी कनोर्इ को शांति भंग के आरोप में गिरफतार किया गया। वहीं जैसलमेर पुलिस थाना जैसलमेर के हल्का में गुरूवार को मालमसिंह मुख्य आरक्षक मय जाब्ता वास्ते सायंकालीन कस्बा गश्त करते हुए सूली डूंगरी पहुचें जहां पर दो व्यकित शराब के नशे मे मदहोश होकर सार्वजनिक स्थान पर बाधा उत्पन कर रहे थे, जिन्हे नाम पता पुछा तो अपने अपने नाम क्रमश: फरमान अली पुत्र श्री अशगर अली मुसलमान उम्र 30 साल निवासी गफूर भटठा जैसलमेर तथा दुर्गसिंह पुत्र बजरंगसिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी सीकरवाड़ा पुथा आहोर जिला जालोर हाल शिव रोड़ जैसलमेर होना बताया। उक्त दोनों को सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर उत्पात मचाने पर 60 पुलिस एक्ट के तहत गिरफतार किया गया।

सम में सरकारी पार्इपलार्इन तोड पार्इप चोरी करने वाले 04 चोर गिरफतार

सम में सरकारी पार्इपलार्इन तोड पार्इप चोरी करने वाले 04 चोर गिरफतार


जैसलमेर जूमेखा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि कोरिया से कासम की ढाणी जाने वाली पार्इप लार्इन के पार्इप सवार्इखा वगैरा चोरी कर ले गये। वगेरा पर पुलिस थाना सम में चोरी एवं सरकारी सम्पति को नुकसान पहूचाने का मुकदमा दर्ज किया। दौराने अनुसंधान पुलिस थाना मेघसिंह सउनि मय जाब्ता द्वारा नामजद मुलजिमो को पुलिस थाना सम एवं अन्य थाना हल्का में तलाश की गर्इ। दौराने तलाश चोरी के मुखबिर र्इतला में मुलजिम सवार्इखा पुत्र बचायेखा मुसलमान उम्र 60 साल एवं उसके साथी अलीखा पुत्र सावणखा मुसलमान उम्र 35 साल, आदमखा पुत्र उमरखा मुसलमान उम्र 25 साल तथा अलीखा पुत्र बचायेखा मुसलमान उम्र 30 साल निवासियान गजुओं की बस्ती पुलिस थाना सम को सरहद दबडी से गिरफतार कर चोरी किये सिमेंट के पार्इप व परिवहन हेतु उपयोग किया गया ऊठ गाडा जब्त किया गया। चारो को न्यायालय में पेश किया गया जहा से न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया।

मोहनगढ में 36 बकरिया चुराने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन जने गिरफ्तार

मोहनगढ में 36 बकरिया चुराने के आरोप में दो महिलाओं सहित तीन जने गिरफ्तार

जैसलमेर दो रोज पूर्व सादर्ुलसिंह पुत्र बालसिंह जाति राजपूत निवासी छतांगर पुलिस थाना खुहडी हाल 13-15 डीजीएम सुल्ताना पुलिस थाना मोहनगढ ने उपसिथत थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट पेश की कि मैं मुरब्बा नम्बर 13043 में काश्त करता हु व रहता हु। मेरा काश्तकार कालूराम पुत्र रिडमलराम जाति मेगवाल निवासी दव जो मेरे मुरब्बे में बनी ढाणी में रहता हैं व मेरी 36 बकरियां चराता हैं। मेरे काश्तकार कालूराम ने मेरी 36 बकरियाेंं को हमेशा की भांति चराकर शाम को बकरियों के बाडे में डाल बाडा बंद कर स्वंय ढाणी में आकर सो गया। आज सुबह करीब 7 एएम बजे पर बरियो को बाडा से निकालने गया तो बाडा में एक भी बकरी नहीं मिली जो रात्रि में चोरी कर ले गए। मैंने बाडा के आसपास देख तो बाडा के गेट पर पीकअप गाडी के टायरों के निशान व 4 व्यकितयों के पैंरों के निशान देख्ेा। बाद में मेरे काश्तकार कालूराम ने पडौस में रहने वाली कमु पतिन जसवीन्द्रसिंह जाति रायसिक्ख निवासी सेणपाल जिला हनुमानगढ जिसके मोबार्इल नम्बर 9549764608 हैं व रजिया उम्र 35 वर्ष व निको उम्र 20 वर्ष तीनों को उनकी ढाणी में जाकर देख तो उनकी ढाणी में तीनों नहीं थे व उनका सामान भी ढाणी में नहीं था। पैरों के निशान देख्ेा तो मेरी बकरियों के बाडे की तरफ आए थे। जिससे मुझे शक हैं कि मेरे बाडे से मेर 36 बकरियां मेरे पडौसी कमु,रजिया व निको जो गाडी मंगवाकर चोरी कर ले जा सकते है। मुझे मेरे काश्तकार ने मोबार्इल पर बकरियों के चोरी होने की सूचना दी तब मैं रिपोर्ट दर्ज करवाने थाना आया हु। मेरी चोरी गर्इ बकरियाें का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कारवार्इ करवाने की कृपा करावें। वगैरा रिपोर्ट पर उक्त मुकदमा दर्ज क अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
दौराने तफतीश घटनास्थल का निरीक्षण कर मुस्तगिस सादर्ुलसिंह व गवाह कालूराम के ब्यानों के अनुसार आरोपियों की तलाश करने हेतु पुलिस थाना मोहनगढ से पुलिस टीम गठित करत तलाश जारी की गर्इ। दौराने अनुसंधान आरोपीगण 01. श्रीमती बलजीतकौर पतिन जसवीरसिंह उम्र 60 वर्ष जाति मजबी सिक्ख निवासी गांव सेनवाल पुलिस थाना राणाीया जिला सिरसा हरियाणा, 02. श्रीमती राजकौर पतिन मगासिंह उम्र 45 वर्ष जाति मजबी सिक्ख निवासी गांव सेनवाल पुलिस थाना राणाीया जिला सिरसा हरियाणा एवं 03. बगीसिंह पुत्र मगासिंह उम्र 20 वर्ष जाति मजबी सिक्ख निवासी गांव सेनवाल पुलिस थाना राणाीया जिला सिरसा हरियाणा को दस्तयाब कर पूछताछ की गर्इ तो पूछताछ के दौरान आरोपीगण द्वारा मुकदमा हाजा की वारदात कारित करना स्वीकार किया। जिस पर जरिये फर्द गिरफतारी हर चारों को गिरफतार किया गया। मुलजिमान को बाद अनुसंधान न्यायालय में पेश किया गया जो वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।

जैसलमेर कम्पनियों में केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

कम्पनियों में केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
चोर पुलिस की गिरफ्त में, अनुसंधान जारी
चोरो को पार्टी करते दबोचा


जैसलमेर पुलिस ने लम्बे समय से क्षेत्र में कंपनियों की केबल चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफास करने में सफलता हासिल कि.पुलिस अधीक्षक पंकज चौधरी के केबल तार चोर गिरोह के कुछ लोग गफुर भटठा जैसलमेर मे केशरा राम प्रजापत नि0 रामगढ के गफुर भटठा जैसलमेर मे सिथत किराये के मकान में अपने वाहनो सहित आकर शराब पार्टी कर रहे है। तुरतं दबीश दी जावे तो चोर गिरोह के लोग पकडे जा सकते है। जिस पर थानाधिकारी वीरेन्द्र सिह निपु मय सर्व श्री चिमनाराम उनि, भगवानसिंह सउनि ,नवलसिंह सउनि, अमर सिंह कानि0 न0 150, गंगासिंह कानि. 105, चिमनसिंह कानि. 250,केवलचंद कानि. 619, जगदीश कानि. 629, जरिये सरकारी जीप चालक गुमानाराम 1066, क्वालिस आरजे 15 यु 0060 चालक मेघसिंह 1044 के गफुर भटठा सिथत केशरा राम प्रजापत नि0 रामगढ के किराये के मकान पहुचें तथा वहा पर शराब मीट की पार्टी कर रहे संदिग्ध कुम्प सिंह पुत्र जीवराज सिंह जाति राजपूत उम्र 39 साल नि0 कीता, मूल सिंह पुत्र नखत सिंह राजपूत उम्र 21 साल नि0 कीता पुलिस थाना कोतवाली जैसलमेर, शिव सिंह उर्फ सवार्इ सिंह पुत्र हीर सिंह जाति राजपूत उम्र 21 साल नि0 उण्डा थाना सांगड, मनोहर सिंह पुत्र तार सिंह जाति राजपूत उम्र 28 साल नि0 उण्डा थाना सांगड, भोपाल सिंह पुत्र अमर सिंह जाति राजपूत उम्र 24 साल नि0 आरंग थाना शिव जिला बाडमेर को मय वाहन बोलेरो आरजे 19 टीए 0205, आरजे 15 टीए 1038 के राउण्ड अप कर थाना लाये। तथा हर पांचो सदिग्धान से विस्तृत पुछताछ अलग अलग की गर्इ तो संदिग्ध कुम्प सिंह व मूल सिंह ने मुकदमा स0 1052013 धारा 136 विधुत अधिनियम पुलिस थाना जैसलमेर की केबल तार चोरी की वारदात करना स्वीकार करने पर उक्त प्रकरण में गिरफतार किये गये हेै। तथा शिव सिंह उर्फ सवार्इ सिंह ने पुलिस थाना सांगड के मुकदमा न0 1413 धारा 136 विधुत अधि0 की वारदात करना स्वीकार करने पर आमदा थानाधिकारी पुलिस थाना सांगड द्वारा उक्त प्रकरण में गिरफतार किये गये है। इसके अलावा पुलिस थाना सांगड के कार्यक्षेत्र में पवन ऊर्जा सयंत्रो से केबल तार चोरी की, सात वारदात अपने स्वयं व अपने सहयोगी हरी सिंह पुत्र गजे सिंह राजपूत नि0 उण्डा, पपु सिंह पुत्र गजे सिंह राजपूत नि0 उण्डा, बाबु ंिसंह पुत्र हुकम सिंह राजपूत नि0 उण्डा, दौलत सिंह पुत्र शिवदान ंिसह राजपूत नि0 उण्डा, सवार्इ सिंह राजपूत नि0 डांगरी, तार सिंह पुत्र भैर सिंह राजपूत नि0 कोटडी, जीतू सिंह राजपूत नि0 जसुआ के द्वारा करना स्वीकार किया। उक्त तार चोर गिरोह से गहन पुछताछ करने पर ओर भी कर्इ केबल तार चोरी की वारदाते करने की संभावना है। उक्त तार चोर गिरोह के साथ सरीक रह कर संज्ञेय अपराध करने की फिराक मे होने व संज्ञेय अपराध का कारित होना रोकने हेतु गैर सायल मनोहर सिंह व भोपाल सिंह को हस्बदफा 151 सीआरपीसी मे गिरफतार किया गया। तथा उक्त दोनो के कब्जे वाहन बालेरो आरजे 19 टीए 0205, आरजे 15 टीए 1038 को कागजात के अभाव में हस्तदफा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त किये गये है।

संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान : मानवेन्‍द्र

संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान : मानवेन्‍द्र
बाड़मेर। सुराज संकल्‍प यात्रा की पूर्व तैयारियों के रूप में पचपदरा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्‍न गांवों को दौरा करते हुए पूर्व सांसद मानवेन्‍द्रसिंह ने बुधवार को बालोतरा में एक कार्यकर्ता सम्‍मेलन को संबोधित किया। सम्‍मेलन में सैकड़ों की तादाद में उमड़े कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मानवेन्‍द्र ने कहा कि संगठित और अनुशासित कार्यकर्ता ही भाजपा की पहचान और उसका आधार है। मानवेन्‍द्र ने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं के दम पर ही पार्टी राजस्‍थान में सत्‍ता वापसी करते हुए सुशासन के अपने वादे को पूरा करेगी। पूर्व सांसद ने कहा कि जनता कांग्रेस के कुशासन से पुरी तरह से दु:खी होकर भाजपा के सुशासन को याद कर एक बार पार्टी की ओर उम्‍मीद से देख रही है, ऐसे में हमारी जिम्‍मेदारी और भी बढ़ गयी है।



मानवेन्‍द्र ने कहा कि जब लोग हमसे उम्‍मीद कर रहे है, ऐसे में हमे संगठित और अनुशासित पार्टी के कार्यकर्ताओं की भांति कार्य कतरे हुए पार्टी के प्रति लोगों के विश्‍वास को कायम करना है। कार्यकर्ता सम्‍मेलन को सिवाना विधायक कानसिंह कोटड़ी, पूर्व पचपदरा विधायक अमराराम चौधरी ने भी संबोधित किया। सम्‍मेलन में बालोतरा मण्‍डल अध्‍यक्ष भगवानसिंह टापरा, सिवाना मण्‍डल अध्‍यक्ष बाबुसिंह, यूथ महामंत्री संदीप सांखला, किसान नेता हमीरसिंह भायल, पूर्व पंचायत समिति अध्‍यक्ष नेनाराम सहित बड़ी संख्‍या में कार्यकर्ता मौजुद रहे। इससे पहले मानवेन्‍द्र ने कल्‍याणपुर, सेवाली और कनाना में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सुराज संकल्‍प यात्रा को सफल बनाने का आहवान किया।

नवविवाहिता पर सास व पति ने छिड़का पेट्रोल!

नवविवाहिता पर सास व पति ने छिड़का पेट्रोल!

जयपुर। शादी में गाड़ी छोटी क्यों दी,बड़ी देनी चाहिए थी। नकदी भी कम दी। ऎसे ताने रोज-रोज मार कर विवाहिता का जीना मुहाल कर दिया। दहेज के लोभी पति व सास न सिर्फ ताने ही मारते विवाहिता के साथ मारपीट भी करते। इतने से भी जी नहीं भरा तो बीती रात विवाहिता को जलाने का प्रयास किया गया।

वैशाली नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को ऎसा ही एक मामला सामने आया है। पीडिता आगरा निवासी नैना (21) पत्नी विशाल सिंह ने सास व पति पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

पीडिता का कहना है कि करीब पांच महीने पहले संजय नगर निवासी विशाल से उसकी शादी हुई थी। पुलिस ने बताया कि विवाहिता का पति प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा है।

शादी के बाद से ही पति व सास दहेज को लेकर ताने मारते और मारपीट करते थे। मंगलवार रात्रि करीब नौ बजे सास व पति ने झगड़ा व मारपीट शुरू कर दी और शरीर पर पेट्रोल छिड़क दिया। आग लगाने से पहले विवाहिता भाग कर घर के बाहर आ गई।

धक्का देकर बचाई जान
विवाहिता ने पर्चा बयान में बताया कि सोमवार को ही वह पीहर से लौटी थी। दोनों आरोपी ताने मारने लग गए थे। दहेज की बात का लेकर सास ने कहा कि वह अपने बेटे की दूसरी शादी करेगी। कुछ देर बाद सास ने उसके हाथ पकड़ लिए और पति बोतल में पेट्रोल लेकर आया और उसपर उड़ेल दिया।

विवाहिता ने उन्हें धक्का देकर खुद को बचाया और घर के बाहर आ गई। स्थानीय लोगों ने उसे एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस ने विवाहिता के पर्चा बयान के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

महिला कांस्टेबल को कांस्टेबल के बेटे ने छेड़ा

महिला कांस्टेबल को कांस्टेबल के बेटे ने छेड़ा

जयपुर। सदर थाने में तैनात एक महिला कांस्टेबल से एक कांस्टेबल के बेटे ने छेड़छाड़ की और बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। महिला कांस्टेबल द्वारा हल्ला मचाने पर आरोपी भाग निकला।

पुलिस ने पीडिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिंधी कैंप थाना क्षेत्र का है। पुलिस के अनुसार सदर थाने पर तैनात एक महिला कांस्टेबल पैदल सिंधी कैंप से सदर थाने की ओर जा रही थी।

रास्ते में पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल के पुत्र जीतेंद्र ने महिला कांस्टेबल पर फब्तियां कसते हुए छेड़छाड़ करना शुरू कर दिया और जबरन बाइक पर बैठाने का प्रयास किया। इस दौरान महिला कांस्टेबल ने हल्ला मचाया, जिसके बाद जीतेंद्र मौके से भाग निकला। पीडिता ने सिंधी कैंप थाने पर आरोपी को नामजद करते हुए मामला दर्ज कराया।

राजस्‍थान: सरहद पर दो बूंद पानी के लिए तरसते दलित



राजस्‍थान: सरहद पर दो बूंद पानी के लिए तरसते दलित

चन्दन सिंह भाटी



बाडमेर: भारत-पाकिस्तान सरहद पर बसे परंपरागत रूप से अभावग्रस्त राजस्‍थान के बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी के साथ-साथ पेयजल संकट से आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। अभावों के आदी होने के बावजूद थारवासी इस बार के पेयजलसंकट और भीषण गर्मी को सहन नहीं कर पा रहे हैं। सरहदी क्षेत्रों में पेयजल संकट किसी सजा से कम नहीं है। विशेषकर, दलित वर्ग के लोगों के लिए।

बाड़मेर जिले के समस्त , गांव अभावग्रस्त घोषित हैं, मगर राज्य सरकार ने अभावग्रस्त जनता को राहत देने के लिए किसी प्रकार के ठोस कदम नहीं उठाए हैं, जिसके चलते दलित परिवारों के सामने जीवन का संकट पैदा हो गया है। दलितों की जिंदगी दो बूंद पानी की तलाश तक सिमट कर रह गई है। पूरा दिन एक घड़ा पानी की तलाश में निकल जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में दलित परिवारों के लिए पेयजल की अलग से व्यवस्था परंपरागत रूप से है। आज भी सवर्ण जातियां दलित वर्ग के लोगों को अपने साव, तालाबों और टांकों से पानी भरने नहीं देती। अभिशप्त दलित वर्ग दो बूंद पानी के लिये संर्घष कर रहा है। गाँवो में आज भी दलित वर्ग के पेयजल स्रोत गाँव के छोर पर बने हें .दलित वर्ग के लिए गाँवो में टाँके ,बेरिया और कुँए अलग से बने हुए हें .तालाबो पर दलितों को आज भी पानी भरने नहीं दिया जाता

जाति के आधार पर बंटे इन पेयजल स्रोतों का निर्माण सरकार ने भले ही सार्वजनिक तौर पर कराया हो, मगर जमीनी हकीकत यही है कि दलित को सार्वजनिक कुओं से पानी भरने की इजाजत तथाकथित सभ्य समाज नहीं देता। कहने को जिला प्रशासन द्वारा सभी आठों तहसीलों में पानी के टैंकरों की व्यवस्था कर रखी है, मगर ये पानी के टैंकर जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने से पहले गांवों के प्रभावशाली लोगों के हत्थे चढ जाते हैं। सार्वजनिक टांकों में पानी भरे जाने के बजाय प्रभावशाली सवर्ण जाति के निजी टांकों में भरे जाने के कारण दलितों के पेयजल स्रोत खाली ही रहते हैं। ऐसे में दलित परिवार की महिलाओं को आसपास के गांवों में पानी की तलाश में निकलना पडता है।

गांव के सार्वजनिक टांकों पर दलितों को पानी भरने की इजाजत नहीं

गांव-गांव में यही कहानी दोहराई जाने के कारण आज दलितों के पानी के टांके खाली पड़े हैं। जाति के आधार पर बंटे पानी के कारण दलित वर्ग के लोग पलायन को मजबूर हैं। गांवों में बाकायदा सवर्ण जातियों के लिए अलग से टांके बने हैं, तो दलित वर्ग के लिए ‘मेधवालों की बेरी’, ‘भीलों की बेरी’, ‘सांसियों का तला’, ‘मिरासीयों का पार’ नाम से पानी के स्रोत अलग से गांव की सरहदों पर बने हुए हैं। जिले में लगभग 70-80 सरपंच, जिला परिषद सदस्य तथा पंचायत समिति सदस्य और एक विधायक दलित समाज से होने के बावजूद ग्रामीण अंचलों में दलितों का सरेआम शोषण हो रहा है। दो बूंद पानी के लिए दलित वर्ग को बार-बार अपमानित होना पड रहा है।

जाति आधारित बंटवारा महज पानी में ही हो, ऐसा नहीं हैं। हर योजना का बंटवारा जाति आधारित हो रहा है। जिला प्रशासन द्वारा संचालित पेयजल राहत टैंकर चलाने वाले किशनाराम ने बताया, ‘‘हम गरीबों तक पानी पहुंचाना चाहते हैं, मगर गांव के प्रभावशाली लोग हमें गांव में घुसने पर ‘देख लेने’ की धमकिया देते हैं, जोर-जबरदस्ती कर पानी के टैंकर अपने घरों के टांकों में खाली कराते हैं। हमें गांवों में बार-बार जाना होता है। किस-किस से दुश्‍मनी मोल लें।’’

रूघाराम मेघवाल कहते हैं, ‘राहत के पेयजल टैंकर गरीब और दलितों तक पहुंचने ही नहीं दिए जाते। गांवों में दलितों के टांकों में पानी रीत (रिक्‍त) चुका हैं। पानी खरीदने की हमारी हैसियत नही है। बीस-बीस किलोमीटर परिवार की महिलाएं और बच्चे पैदल चल कर पानी की तलाश में भटकते रहते हैं। दिन भर की तलाश के बाद एक घड़ा ला पाते हैं। ऐसी स्थिति कब तक चलेगी? जिला प्रशासन को बार-बार सूचित किया, मगर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।


--

मधुमेह रोगियों के लिए चने का सत्तू"रामबाण"


चिकित्सा विज्ञान की कई खोज से यह साबित हो गया है कि पेट की बीमारियों तथा मधुमेह के रोगियों के लिए चने का सत्तू रामबाण है। बहुब्रांड शीतल पेय पीने से शरीर में वसा की मात्रा बढ़ जाती है जिसके कारण कई बीमारियां हो सकती हैं लेकिन चने के सत्तू का सेवन खासकर गर्मी के मौसम में पेट की बीमारियों तथा शरीर के तापमान को नियंत्रित करने में मदद करता है। खासकर यह मधुमेह रोगियों के लिए रामबाण है।
मधुमेह रोगियों के लिए चने का सत्तू"रामबाण"


चने के सत्तू का सेवन हर आयु वर्ग के लोग कर सकते हैं लेकिन जोड़ों के दर्द के रोगी को इसके सेवन से बचना चाहिए। जहां एक तरफ बहुब्राण्ड शीतल पेय कम्पनियां भीषण गर्मी में अपने ग्राहकों को रिझाने तथा अपनी ब्राण्ड का प्रचार करने के लिए समाचार पत्रों, टीवी के माध्यम से प्रचार करके लोगों को आकर्षित करने का प्रयास कर रही हैं उसी के बीच अपनी गुणवत्ता तथा स्वास्थ्यवर्धक होने के कारण सत्तू बिना किसी प्रचार के पूर्वी उत्तर प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, बलिया, गाजीपुर और बनारस सहित पूरे बिहार में लोगों की खास पसन्द बन गया है।

आयुर्वेद के जानकारों के अनुसार चने का सत्तू गर्मी के मौसम में तापमान को नियंत्रित करने के साथ साथ स्वास्थ्यवर्धक भी है। जानकारों का कहना है कि सत्तू के सेवन से खासकर गर्मी के मौसम में पेट की समस्याओं से निजात पाया जा सकता है। चने से बनने वाले सत्तू के गुणकारी परिणाम से आज यह आम वर्ग के साथ साथ सुविधा सम्पन्न लोगों की पहली पसन्द बनता जा रहा है।

बाजार में बिकने वाले शीतल पेय पदार्थ लोगों को आकर्षित तो कर सकते हैं लेकिन गर्मी के मौसम में संतुष्ट नहीं कर सकते जबकि चने से बना सत्तू गर्मी से निजात दिलाने के साथ साथ शरीर के लिए काफी लाभदायक है और इसी का परिणाम है कि आज सत्तू पीने वालों में सभी वर्गो के लोग आते हैं और सत्तू का सेवन करते हैं। चने के सत्तू का बाजार कितना बड़ा है इसका कोई अधिकृत आंकड़ा नहीं है लेकिन इसकी खपत से माना जा रहा है कि यह रोजाना करोड़ों रूपए में है।

मेवाड़ के हॉट बैचलर को इस राजकुमारी से दिल्ली में हुआ प्यार,



उदयपुर। मेवाड़ राजघराने के बैचलर लक्ष्यराज सिंह इसी साल नवंबर या दिसंबर में परिणय सूत्र में बंधने वाले हैं। उनकी शादी उड़ीसा की पूर्व रियासत बालांगीर के कनकवर्धन सिंह की बेटी निवृत्ति कुमारी सिंह देव के साथ होगी।

दिल्ली में हुए एक समारोह में परिवार वालों की मौजूदगी में जब दोनों ने एक-दूसरे से पहली बार मुलाकात की, तो दिल दे बैठे। इसके बाद हैदराबाद में भी होटल मैनेजमेंट संबंधी समारोह में मिले।

मेवाड़ के हॉट बैचलर को इस राजकुमारी से दिल्ली में हुआ प्यार, देखें खास तस्वीरें
गत 13 मई को अक्षय तृतीया (उदयपुर स्थापना दिवस) के दिन मुंबई में हुए एक दस्तूर में रिश्ते के साथ शादी की तारीख भी तय कर ली गई। तारीख का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन नवंबर या दिसंबर में महलों में शहनाई बजने वाली है। यहां सिटी पैलेस में जल्दी ही रिंग सेरेमनी होगी। दोनों घरानों में शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। 

उदयपुर से उड़ीसा तक तैयारियां 

इस शाही शादी की उदयपुर से उड़ीसा तक तैयारियां चल रही हैं। बारात को ठहराने के लिए अलग से रिसोर्ट्स का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें सितारा झोपड़ियां बनाई जा रही हैं। इनकी दीवारों पर मेवाड़ व उड़ीसा की चित्रकारी होगी। इसके लिए उदयपुर से चित्रकार भेजे गए हैं। बारातियों को राजस्थानी भोजन उपलब्ध करवाने के लिए मेवाड़ से शेफ भेजे जाएंगे। बारात के चार्टर प्लेन भी बुक करा दिए गए हैं। 

निवृत्ति कुमारी सिंह 
उड़ीसा के बालांगीर घराने के कनकवर्धन सिंह देव व संगीता सिंह की इकलौती बेटी हैं। दिल्ली में कान्वेंट स्कूल में पढ़ने के बाद स्विट्जरलैंड में हॉस्पिटेलिटी, फाइनेंस व रेवन्यू मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा हासिल की। इसके बाद उन्होंने स्विट्जरलैंड में उस टीम का हिस्सा रही जो अपने जूनियर को प्रशिक्षण देते थे। लंदन के होटल ताज में उन्होंने इंटर्नशिप की। वर्ष 2010 में स्वदेश लौटकर होटल ताज में बतौर सलाहकार काम किया। उनके पिता कनकवर्धन सिंह उड़ीसा भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष हैं और तीन से अधिक बार मंत्री रह चुके हैं। उनकी माता संगीता सिंह भी दो बार सांसद रही हैं। 


लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ 
मेवाड़ राजघराने के सदस्य और एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के संस्थापक अरविंदसिंह मेवाड़ के पुत्र हैं। महाराणा मेवाड़ पब्लिक स्कूल से शुरुआती शिक्षा पूरी करने के बाद मेयो कॉलेज से शिक्षा की। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया से बिजनेस और होटल मैनेजमेंट में उच्च शिक्षा हासिल की। वर्तमान में वे एचआरएच ग्रुप ऑफ होटल्स के कार्यकारी निदेशक, विद्यादान व महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन के ट्रस्टी, महाराणा प्रताप (मोती मगरी) स्मारक समिति व उदयपुर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं।

बड़ा खुलासा: अमेरिका ने नहीं मारा था, खुद मरा था लादेन

वॉशिंगठन। दुनिया का नंबर वन आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का दावा भले ही अमेरिका करे, लेकिन नई जानकारी के अनुसार, इस आतं‍की को अमेरिकी सैनिकों ने नहीं बल्कि वह खुद अपनी मौत मरा था। ओसामा के पूर्व बॉडीगार्ड ने दावा किया है कि लादेन अमेरिकी नौसेना की विशेष इकाई सील की गोली से नहीं मरे थे। बल्कि उन्‍होंने खुद को बम से उड़ा लिया था। ओसामा के इस पूर्व बॉडीगार्ड के दावे पर कितनी सच्‍चाई है, यह बात या तो वह ही जानते हैं या फिर अमेरिका।
बड़ा खुलासा: अमेरिका ने नहीं मारा था, खुद मरा था लादेन
पाकिस्तान के ऐबटाबाद में अमेरिकी सुरक्षा बलों की कार्रवाई में ओसामा बिन लादेन के मारे जाने की घटना के बारे में अक्‍सर नई खबरें आती रहती हैं। कुछ महीनों पहले खबर आई थी कि ओसामा को उसके कमरे में नहीं, बल्कि उस वक्त गोली मारी गई थी, जब अपने शयनकक्ष से बाहर की ओर झांक रहा था तथा उसके बचाव के लिए कोई विशेष व्यवस्था नहीं थी।


लादेन के पूर्व बॉडीगार्ड नबील नईम अब्‍दुल फतेह ने बताया कि जिस वक्‍त ओसामा की मौत हुई, उस वक्‍त वह व‍हां मौजूद नहीं था। लेकिन ओसामा के एक करीबी रिश्‍तेदार ने यह बात बताई। ओसामा के विरोधियों का मनाना है कि उसके समर्थक जानबूझ कर ऐसे प्रोपागंडा फैलाता है। पूर्व बॉडीगार्ड के दावे में कोई भी सच्‍चाई नहीं है। ओसामा बिन लादेन की हत्‍या पाकिस्‍तान में 2 मई 2011 को हुई थी।

कुछ दिनों पहले अमेरिकी रक्षामंत्री लियोन पनेटा भी कह चुके कि ओसामा बिन लादेन को मार गिराने का अभियान ‘किल ओसामा’ बहुत ही जोखिम भरा था। पाकिस्तान के एबटाबाद में अलकायदा आतंकी लादेन मिल ही जाएगा, यह पक्का नहीं था। सीआईए के निदेशक के तौर पर पनेटा ने ओसामा का पता लगाने और उसे मार गिराने के अभियान में अहम भूमिका निभाई थी। इसके बाद राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें रक्षामंत्री बना दिया था। पनेटा ने रक्षामंत्री के तौर पर अपने अंतिम संवाददाता सम्मेलन में कहा था, ‘मैंने जो देखा.. वह बहुत पेशेवर खुफिया अभियान था। उसमें एबटाबाद में ओसामा के ठिकाने का पता लगाया जा सका।’ पनेटा ने कहा कि ‘ओसामा एबटाबाद में है यह सौ फीसदी निश्चित नहीं था इसलिए बीच में कई बार हम नर्वस हुए। अंत में विश्वास की जीत हुई।’

शाही हमाम में मुमताज संग नहाते थे शाहजहां, आज भी भटकती है बेगम की आत्मा



इंदौर। प्रेम के सबसे बड़े प्रतीक ताजमहल को बनवाने वाले शाहजहां और बेगम मुमताज महल की बेहद रोमांटिक यादें मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से भी जुड़ी हैं। शाहजहां ने आगरा का ताजमहल तो अपनी प्रिय बेगम की मौत के बाद उनकी याद में बनवाया था, लेकिन शाहजहां और मुमताज बेगम का प्यार तो बुरहानपुर में बने फारुखी काल के शाही किले में ही परवान चढ़ा था। इस किले की दरों-दीवारें ही नहीं कमरों से लेकर दालान और हमाम तक आज भी शाहजहां और मुमताज के हसीन प्यार के गवाह हैं। बतौर बुरहानपुर गर्वनर शाहजहां इस किले में लगभग पांच वर्ष तक रहे। यह किला शाहजहां को इतना पसंद था कि अपने कार्यकाल के पहले तीन वर्षों में ही उन्होंने किले की छत पर दीवाने आम और दीवाने खास नाम से दो दरबार बनवा दिए थे। शाहजहां ने किले में इस सबसे अलहदा एक ऐसी चीज बनवाई थी, जहां वे अपनी बेगम के साथ सुकून के पल बिताते थे। मुमताज की मौत भी बुरहानपुर में ही हुई थी। शायद बहुत कम लोग यह जानते होंगे की ताजमहल बनने तक मुमताज का मृत शरीर यहीं दफनाया गया था।

कहते हैं कि आज से 400 वर्ष पूर्व जब मुगलिया सल्तनत की बेगम मुमताज की मौत बुलारा महल में हुई थी, तब शाहजहां बुरहानपुर में ही ताजमहल का निर्माण कराने वाले थे। परंतु किसी कारणवश यह संभव न हो सका और जब आगरा में ताजमहल बनकर तैयार हुआ तो वहां मुमताज की देह को ले जाकर दफनाया गया। यहां के रहवासियों का मानना है कि मुमताज की देह तो यहां से निकाल ली गई पर आत्मा आज भी इसी महल में है। लोगों की मानें तो इन खंडहरों में आज भी मुमताज की आत्मा भटकती है।




रहवासियों के अनुसार उन्हें अक्सर महल से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आती हैं। इन आवाजों का आना यहां के लोगों के लिए आम बात है।हालांकि आज तक यहां आने वाले किसी भी शख्स को मुमताज की आत्मा ने परेशान नहीं किया और न ही नुकसान पहुंचाया है। मौजूद तथ्यों के आधार पर सन 1631 में यहां अपनी बेटी को जन्म देने के कुछ दिनों बाद ही मुमताज चल बसी थी। कहते हैं कि यही वजह है कि उनकी आत्मा इस महल में ही बस गई।




शाहजहां ने बेगम मुमताज महल के लिए शाही किले में एक विशेष प्रकार के हमाम का निर्माण करवाया था। इसकी दीवारों से लेकर छत तक महीन कारीगरी की गई थी, जिस पर जयपुर के आमेर महल की तरह रंगीन कांच के टुकड़े जड़े हुए थे। अंधेरे में केवल एक दीया जलाने मात्र से पूरा हमाम रोशनी से जगमगा जाता था। इस रंग-बिरंगी रोशनी का प्रतिबिंब जब बेगम के जिस्म पर पड़ता था, तो सोने की तरह दमकने वाले मुमताज के शरीर से पन्ना, नीलम और अन्य रत्नों सी चमक बिखर जाती थी।

पवार से हैं मेरे संबंध, सपना ने खोले कई चौंकाने वाले राज!



इंदौर। डांस क्लास चलाने वाले युवक को ब्लैकमेल करने के आरोप में पकड़ाई सपना मामले में पुलिसकर्मी पर भी गाज गिर सकती है। पुलिस ने सपना और उसके गिरोह पर ब्लैकमेलिंग और लूट का केस दर्ज कर जांच शुरू की थी। सपना के साथी तो जेल चले गए लेकिन सपना थाने से फरार हो गई थी। जांच में पता चला कि सपना फरार नहीं हुई थी, बल्कि थाने पर ही एक हवलदार ने महज पांच सौ रुपए लेकर उसे छोड़ दिया था।

 PICS : पवार से हैं मेरे संबंध, सपना ने खोले कई चौंकाने वाले राज!

पिछले दिनों जब थानेदार नवीन यादव और मुकेश यादव उसे पकड़ कर लाए थे। सपना ने पूछताछ में खाकीवालों पर ही आरोप लगाते हुए सनसनीखेज खुलासा किया था। सपना ने अपने बयान में कहा था कि उसे पहले घर के सामने से ही हवलदार शंकरलाल पवार ने पकड़ा था। पवार से मेरे पुराने संबंध थे। उनका घर आना-जाना था। पवार ने ही पांच सौ रुपए लेकर मुझे भगा दिया था।


इधर, पवार के बारे में पता चला है कि उसने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर ही दूसरी शादी कर ली थी। इस मामले में उसे सस्पेंड कर दिया गया था। लंबे समय तक संस्पेंड रहने के बाद उसकी लाइन में पोस्टिंग हुई थी। लाइन से उसे हीरानगर थाने भेजा गया था। अब फिर उसके खिलाफ गंभीर मामला सामने आया है। उधर, पवार ने सपना से जान-पहचान से इनकार किया है। उसने कहा कि सपना द्वारा लगाए गए आरोप झूठे हैं। मैं तो टीआई साहब के साथ उसके घर दबिश डालने गया था। उसे पांच सौ रुपए लेकर छोडऩे की बात बिल्कुल गलत है।

दो मर्दों के बीच एक औरत, खून से लिखी गई अवैध संबंध की दास्तां

मोहाली. नूरपुरबेदी के जसबीर सिंह के मर्डर के आरोप में पुलिस ने उसकी पूर्व प्रेमिका 29 साल की शालू और उसके पति गांव हसनपुर के जगतार सिंह को गिरफ्तार किया है।

दोनों को मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से रिमांड पर ले लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयोग किए गए खून से सने पत्थर को भी कब्जे में ले लिया है। एसएसपी गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पूछताछ में दंपती ने गुनाह कबूल कर लिया। पोस्टमार्टम के बाद जसबीर का शव घरवालों को सौंप दिया गया है।


क्या था मामला

सोमवार को गांव बहलोलपुर के बाहर से गुजरती कजौली वाटर वर्क्‍स पाइप लाइन के साथ लगती एमजीएफ कंपनी की जमीन में सोमवार सुबह एक युवक का शव मिला था। युवक का सिर व चेहरा पत्थरों से कुचला हुआ था। मृतक की पहचान शव के नजदीक गिरे पड़े एक एटीएम कार्ड के आधार पर गांव नूरपुरबेदी के जसबीर सिंह उर्फ मनोज सुपुत्र श्रीराम के तौर पर हुई है।


घरवालों ने पुलिस को बताया था कि कुछ माह पहले जसबीर सिंह नूरपुरबेदी के साथ लगते एक गांव की लड़की के साथ चंडीगढ़ में पुलिस ने पकड़ा था। दोनों परिवारों की पंचायत होने के बाद दोनों ने माफी मांग ली थी। घटना के दस दिन बाद ही लड़की के घरवालों ने उसका विवाह कर दिया था। घरवालों ने शक जताया था कि इसी रंजिश के कारण जसबीर की हत्या की गई है।

एचपीसीएल को रास आई पचपदरा की जमीन

एचपीसीएल को रास आई पचपदरा की जमीन

जयपुर। बाड़मेर के लीलाला से रिफाइनरी पचपदरा ले जाने की तैयारी एक कदम और आगे बढ़ गई है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को पचपदरा की जमीन जांच में भौतिक रूप से पसंद आ गई है। अब रिफाइनरी लगाने के लिए मिट्टी की लोड बेयरिंग व केमिकल जांच होगी। इस जांच में जमीन सही पाए जाने पर अंतिम मोहर लगेगी।

पेट्रोलियम विभाग के उच्चाधिकारियों के मुताबिक एचपीसीएल की टीम ने पचपदरा में रिफाइनरी के लिए चिन्हित जमीन का मौका निरीक्षण किया था। मौके पर जमीन की उपलब्धता के रिकॉर्ड व आवागमन के संसाधनों के साथ पेयजल व बिजली व्यवस्था को लेकर स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से जानकारी ली थी। इसके बाद टीम ने जमीन को रिफाइनरी के लिए उपयुक्त माना है। सब कुछ निर्धारित प्रक्रिया के मुताबिक चला तो अगले माह रिफाइनरी की पचपदरा में आधारशिला रखी जा सकती है।

चक्कर में नहीं फंसना चाहती सरकार
पेट्रोलियम विभाग के जानकारों के मुताबिक यदि एचपीसीएल को मिट्टी जांच में उपयुक्त मिली तो रिफाइनरी पचपदरा में ही लगेगी। राज्य सरकार लीलाला के किसानों को मुआवजा देने के चक्कर में अब फंसना नहीं चाहती। सूत्र बताते हैं कि यदि किसानों का मुआवजा तय होने व वितरण में समय लगा तो चुनाव आचार संहिता से पहले रिफाइनरी का शिलान्यास संकट में पड़ सकता है।

पचपदरा में रिफाइनरी के लिए चिन्हित जमीन एचपीसीएल को पसंद आ गई है। अब मिट्टी की जांच कराने के लिए ड्रिलिंग की कार्रवाई होगी। सुधांश पंत,सचिव खान

शादी से पहले लड़की का अपहरण

शादी से पहले लड़की का अपहरण

जयपुर/चाकसू। जयपुर के समिप गांव महाचन्दपुरा से शादी से महज 4 दिन पहले अगवा हुई एक लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। युवती के पिता पुलिस में मामला दर्ज करवा चुके हैं लेकिन पुलिस भी अभी लड़की की बरामदगी में नाकाम साबित हुई है।


पुलिस के अनुसार 19 साल की इस लड़की की 25 मई को शादी होनी थी। लेकिन इससे पहले 21 मई को ही उसे गांव से अगवा कर लिया गया। उसके पिता ने निवाई तहसील के गांव भुरटिया की एक जाट फैमिली पर अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस में नामजद रिपोर्ट में सरदार पुत्र रामधन जाट,रामअवतार पुत्र हजारी,लक्ष्मण पुत्र रामगोपाल,रामधन पुत्र रामरख जाट एवं राजू पुत्र रामकल्याण जाट निवासी महाचन्दपुरा को आरोपी गनाया गया है।

बेटी को अगवा करने वालों ने धमकाया


शादी के घर से बेटी के अगवा होने के पीड़ा झेल रहे परिवार को अब अगवाकर्ता धमकी भरे फोन कॉल कर रहे हैं। पीडित ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी फोन पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं।

गूगड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग

गूगड़ी प्रकरण में निष्पक्ष कार्रवाई की मांग
बालोतरा। शहर स्थित वीर दुर्गादास राजपूत बॉर्डिग में मंगलवार को राजपूत समाज की बैठक हुई। इसमें बड़ी संख्या में समाजबंधुओं ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए भवानीसिंह टापरा ने कहा कि गूगड़ी प्रकरण में समाज के मनोहरसिंह व रामसिंह को राजनीतिक व व्यक्तिगत दुश्मनी को लेकर बेवजह फंसाया गया है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। सुमेरसिंह जाजवा ने इस प्रकरण में समाज के दो लोगों को झूठा फंसाने की बात कहते हुए कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।

उचित कार्रवाई के अभाव में समाज के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे। सवाईसिंह डाबड़ ने इस प्रकरण की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की गलत व झूठी कार्रवाई को सहन नहीं किया जाएगा। अमरसिंह पाटोदी ने भी इस प्रकरण की निंदा करते हुए कहा कि इससे समाज के लोगों में रोष है। बैठक में मौजूद कानसिंह झंवर, आईदानसिंह तिंबड़ी, गुलाबसिंह डंडाली, जबरसिंह गोलिया, महेन्द्रसिंह सराणा, पन्नेसिंह फलसुण्ड, छतरसिंह गोल, देवीसिंह कितपाला सहित राजपूत समाज के लोगों ने इस प्रकरण की निष्पक्ष कार्रवाई करने की मांग को लेकर प्रस्ताव पारित किया।