बुधवार, 2 जनवरी 2013

जीजा-साले ने नाबालिग से किया रेप!

जीजा-साले ने नाबालिग से किया रेप!

जयपुर/दौसा। जिले के मानपुर थाना इलाके से एक सप्ताह पहले बहला-फुसला कर ले जाई गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी युवक पीडिता को गत सोमवार शाम अलवर स्थित उसके रिश्तेदार के घर पर छोड़कर भाग निकले। घर पहुंचने पर पीडिता ने आपबीती परिजनों को बताई। इसके बाद परिजनों ने थाने पहुंचकर आरोपी जीजा-साले के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने देर शाम एक आरोपी युवक को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

जबकि अन्य आरोपी को पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं। पुलिस के अनुसार मानपुर थाने पर गत 25 दिसंबर को इलाके के गांव लोटवाड़ा निवासी एक व्यक्ति ने गांव के अशोक मीणा,उसके साले लोकेश व अन्य को नामजद करते हुए पंद्रह वर्षीय पुत्री को बहला-फुसला कर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया था।

पुलिस की ओर से लापता की तलाश जारी थी कि गत सोमवार शाम उसके अलवर स्थित रिश्तेदार के यहां पहुंचने की जानकारी मिली। यहां से किशोरी को उसके परिजनों को सौंप दिया। परिजनों से बातचीत के दौरान पीडिता ने उसके साथ हुए दुष्कर्म की जानकारी दी। पीडिता के पिता ने अशोक मीणा व उसके साले लोकेश के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

जयपुर में किया दुष्कर्म
पीडिता का आरोप है कि उसे अशोक व लोकेश बहला-फुसला कर जयपुर ले गए थे। यहां एक होटल में कमरा लिया गया। यहां उसको रखकर दुष्कर्म किया।

अस्पताल में फेली अव्यवस्थाओ के सम्बन्ध में चिकित्सा मंत्री को ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सौंपा ज्ञापन

अस्पताल में फेली अव्यवस्थाओ के सम्बन्ध में चिकित्सा मंत्री को 

ग्रुप फॉर पीपुल्स ने सौंपा ज्ञापन



बाड़मेर राज्य सरकार में चिकित्सा राज्य मंत्री राजकुमार शर्मा को बाड़मेर के राजकीय अस्पताल में फेली अव्यवस्थाओ में सुधर को लेकर ग्रुप फॉर पीपुल्स बाड़मेर के कार्यकर्ताओ ने उन्हें ज्ञापन सौंपा .ग्रुप के संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप के कार्यकर्ता रमेश सिंह इन्दा ,सुखराम जैन ,दिलीप कवीया ,अशोक सारला ,दिग्विजय सिंह चुली सहित कई कार्यकर्ताओ ने मंत्री को ज्ञापन सुपुर्द कर अस्पताल में सुधर की मांग की .उन्होंने बताया की ज्ञापन में लिखा हें की .बाड़मेर अस्पताल में चिकितासको के कई पद रिक्त पड़े हें उन्हें तत्काल भरा जाए .अस्पताल में ई एन टी और डेंटल चिकित्सक तत्काल अनुबंध पर लगाए जाए .
.मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत समस्त दवे मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध कराइ जाये ,वर्तमान में पिछले लम्बे समय से निर्धारित लगभग चार सौ में से मात्र सतर दवैया ही स्टोर पर उपलब्ध हें . .अस्पताल में चिकित्सको की कमी के बावजूद प्रमुख चिकित्सा अधिकारी द्वारा द्वेष भावना से ब्लड बेंक लाएसेंस धारी चिकितासक को प्रशिक्षण में भेजने की बजे एक एम् ओ को भेजा .जो ना केवल नियमो के विरुद्ध हें अपितु पी एम् ओ की हठधर्मिता का प्रमाण हें ,अतः एम् ओ को वापस बुला सम्बंधित चिकित्सक को प्रशिक्षण के लिए भेजा जाए .पी एम् ओ द्वारा राजकीय अस्पताल में कम्पूटर ओपरेटरो की भारती में जैम कर धांधली की गयी हें ,पी एम् ओ द्वारा कम्पूटर ओपरेटरो की नियुक्ति के लिए किसी भी समाचार पत्र में निविदा आमंत्री नहीं की .उन्होंने अपने घर पर बेगार निकलने वाले एक व्यक्ति जो हाल में चिकित्सालय में संविदा पर भी नियुक्त हें ,के एन जी ओ को मनमर्जी से काम दे दिया जबकि इसके ली प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कम्पूटर ओपरेटरो की नियुक्ति का प्रावधान हें .इसके अतिरिक्त संविदा पर नियुक्त कर्मचारी इस एन जी ओ में सचिव हें ,अस्पताल में लाभ के पद पर कार्य कर रहे व्यक्ति को कम्पूटर ओपरेटरो की नियुक्ति के आदेश अपनी मनमर्जी से सरकारी नियमो की खुली अवहेलना की हें .अस्प्तल की सरकारी जमीन जो अस्पताल करो के लिए आरक्षित हें उन्हें मनमर्जी से संस्थाओ को आवंटित की जा रही .अस्पताल में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की आवश्यकता हें महिला बाल विकास विभाग के माध्यम से अस्पताल में संचालित कलेवा योजना में भरी गड़बड़ हें ,मरीजो को मीनू अनुरूप भोजन ,नास्ता उपलब्ध नहीं कराया जा रहा न ही वार्डो में मीनू डिस्प्ले बोर्ड लगाये गए हें बाड़मेर अस्पताल में प्रतिनियुक्ति पर लगे चिकित्सको डॉ सुरेन्द्र चौधरी ,महेंद्र चौधरी को स्थाई और नियमित सेवा के लिए अस्पताल में नियुक्ति दी जाए

राजस्थान के लिए अगले छह माह अपूर्व चिकित्सा क्रांति के होंगे - डॉ. राजकुमार शर्मा



बाड़मेर परिवार कल्याण, आयुर्वेद एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.राजकुमार शर्मा ने कहा है कि राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी और जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के लिए जो ऎतिहासिक काम कर रही है उन्होंने अगाध जन विश्वास कायम करते हुए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले छह माहों में जो काम करने जा रही है वे प्रदेश में अपूर्व चिकित्सा क्रांति दर्शाने वाले होंगे।
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने बाड़मेर दौरे के दूसरे दिन बुधवार  को यहाँ राजकीय अस्पताल  में महिला विश्राम के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
इस अवसर पर सांसद हरीश चौधरी ,क्षेत्रीय विधायक मेवाराम जैन ,कोंग्रेस जिला अध्यक्ष फतेह्खान ,उषा जैन ,सहित कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे .

नए साल का तोहफा है महिला विश्राम
चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने फीता काट कर तथा पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। 

महिला रोगियों के सहायको को होगा फ़ायदा 

राजकीय अस्पताल में महिला विश्राम गृह के निर्माण से मरीजो के सहायको को आराम मिलेगा .

प्रदेश में 25 हजार चिकित्साकर्मियों की भर्ती
राजस्थान में चिकित्सा सेवाओं, संसाधनों एवं सुविधाओं के विस्तार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि होली से पूर्व 25 हजार चिकित्साकर्मियों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्राम्यांचलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार व्यापक प्रयास कर रही है और आने वाले छह माह में प्रदेश में तीन हजार उप केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से प्रत्येक के लिए पन्द्रह लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की जाएगी।

स्वास्थ्य योजनाओं ने पायी आशातीत सफलता
डॉ. शर्मा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की आशातीत सफलता का जिक्र किया और कहा कि सरकार ने आम आदमी के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं उनका बेहतर प्रभाव सामने आ रहा है और आने वाले समय में लोक कल्याण की और योजनाओं को भी मूर्त रूप दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश में 30 वर्ष बाद अब दवा स्टोर के लिए फार्मासिस्ट की भर्ती की जा रही है।

बाड़मेर पुलिस कोतवाली के सामने चोरो ने किये हाथ साफ़

पुलिस कोतवाली के सामने चोरो ने किये हाथ साफ़


एक पखवाड़े में दूसरी घटना ..चोरो की कोतवाली पुलिस को चुनौती 



बाड़मेर बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शहर कोतवाली के ठीक सामने मंगलवार रात्रि को चोरो ने घदीयो की दूकान पर हाथ साफ़ कर चार लाख की घडिया चुरा के ले गए .बाड़मेर शहर में कोतवाली के पास यह एक पखवाड़े में दूसरी चोरी की घटना हें ,इससे पहले एक ज्वेलरी की दूकान पर चोरो ने धावा बोला था .मंगलवार रात्री को कोतवाली ठाणे के ठीक सामने चोरो ने रामचंद्र एंड वाच कंपनी नामक दूकान से ताले तोड़ कर चार लाख की घडिया पर कर ली .मज़े की बात हें दूकान मुख्य सड़क पर स्थित हें इसके ठीक सामने शहर कोतवाली थाना हें ,सुबह घटना की जानकारी मिलने पर कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुँच कर जायज लिया .इस तरह शहर में कोतवाली पुलिस के लिए चोर चुनौती पेश कर रहे हें .लगातार दूसरी वारदात को अंजाम दे कर कोतवाली पुलिस के लिए खुली चुनौती छोड़ी हें ,बहरहाल शहर कोतवाल के ढुलमुल रवैये के चलते चोरो के हौंसले बुलंद हें .

बाड़मेर पुलिस ने शराब माफियो पर नकी कसेल बीते साल 405 शराब तस्कर हुए गिरफ्तार


बाड़मेर पुलिस ने शराब माफियो पर नकी कसेल बीते साल 405 शराब तस्कर हुए गिरफ्तार

चार करोड़ से अधिक की अवेध शराब बरामद कर बड़ी सफलता कि हासिल

बाड़मेर। बाड़मेर जिले की पुलिस ने विगत सालो में पहली बार शराब माफितो की खिलाफ कार्यवाही करने में सफलता हासिल की बल्कि चार करोड़ से अधिक की अवेध शराब भी बरम करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के नेतृत्व में बाड़मेर पुलिस द्वारा शराब माफियो के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही को अंजाम दिया गया .बाड़मेर पुलिस ने एक टीम के रूप से बीते साल में शानदार कार्य कर आम जन में पुलिस के प्रति विशवास कायम रखा .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट और बाड़मेर पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान की दबंगता को बाड़मेर की जनता ने विशेष तोर से सराहा .खासकर नाजिम अली ने धरना प्रदर्शनों के दौरान जिस दबंगता से मामलो को सुलझाया बाड़मेर की जनता उनकी कार्यप्रणाली की कायल हो गई .बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बीते साल का लेखा जोखा पेश कर बताया की ,आबकारी अधिनियम के तहत पिछले वर्षो में यह बड़ी कार्यवाही थी .बीते वर्ष बाड़मेर पुलिस ने करीब 4.9 करोड़ रूपए की अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की। जिले के पुलिस थानों में आबकारी अधिनियम के तहत 378 मामले दर्ज कर 405 जनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वर्ष भर में 59,359 बोतल, 2,33,180 पव्वे, 156 अधे अवैध अंग्रेजी शराब, 2894 पव्वे देशी शराब, 67,645 बोतल बीयर एवं 541 बोतल हथकढ़ी शराब बरामद की।

पुलिस ने हरियाणा व चण्डीगढ निर्मित शराब का परिवहन करते हुए कुल पैंतीस वाहन जब्त किए, जिसमें से सोलह बड़े ट्रक है। इन ट्रकों में भरकर शराब गुजरात की तरफ ले जा रही थी। पुलिस के दृष्टिकोण से यह किसी बड़ी सफलता से कम नहीं है,

शस्त्र अधिनियम के 34 मामले
पुलिस ने शस्त्र अधिनियम में चौतीस मामले दर्ज किए और सैंतीस जनों को गिरफ्तार किया। इन मामलों में एक रिवाल्वर, सोलह कारतूस, नौ टोपीदार बंदूक, छह देसी कट्टे, दस तलवार, तीन चाकू, पांच छुरे एवं एक धारिया बरामद किया गया।

एक्सप्लोसिव एक्ट में 44 प्रकरण
एक्सप्लोसिव एक्ट में 44 मामले दर्ज कर इतने ही आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस एक्ट में तीन किलो सफेद बारूद, चौवन डेटोनेटर, दस जिलेटिव, पचास फीट फ्यूज वायर, 208 किलो पटाखे बरामद किए गए। ई सी एक्ट में पांच मामले दर्ज कर छह जनों को गिरफ्तार किया गया। इस एक्ट में छत्तीस घरेलू गैस सिलेण्डर एवं 900लीटर केरोसिन जब्त किया गया। वहीं फोरेस्ट एक्ट में पच्चीस मामले दर्ज कर उनतीस जनों को गिरफ्तार किया गया। इनके कब्जे से करीब ग्यारह हजार क्विंटल गीली लकड़ी बरामद की गई।

14 हजार किलो डोडा पोस्त
पुलिस ने वर्ष भर में 14,530 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर कुल नौ वाहन जब्त किए, जिसमें से तीन बड़े ट्रक है। इसी तरह 21 किलो 465 ग्राम अफीम का दूध बरामद किया गया। वर्ष भर में एन डी पी एस एक्ट के तहत 29 मामले दर्ज किए गए, जिसमें 23 ग्राम हेरोइन, एक किलो गांजा एवं दो किलो 385 ग्राम अफीम के मामले भी शामिल है।

जुआ अधिनियम में 132 पकड़े गए
वर्ष भर में जुआ अधिनियम के तहत 72 प्रकरण दर्ज किए गए, जिसमें 132 जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक लाख नौ हजार रूपए बरामद किए गए।

हनी सिंह के साथ शीला ने लगाए ठुमके

हनी सिंह के साथ शीला ने लगाए ठुमके

नई दिल्ली। दिल्ली की मुख्यमंत्री शीली दीक्षित भी अश्लील गानों के चलते विवाद में आए रैप सिंगर हनी सिंह की जबरदस्त फैन है।

हनी सिंह के एक कंसर्ट में शीला दीक्षित ने जमकर ठुमके लगाए थे। शीला दीक्षित के डांस वाला यह वीडियो सोशल नेटवर्किग साइट्स पर सार्वजनिक हो गया है।

बताया जा रहा है कि यह वीडियो अक्टूबर 2012 का है जब इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन्स सेलिब्रेशन के ç लए हनी सिंह का कंसर्ट हुआ था।

दिल्ली में फिर हुआ गैंग रेप

दिल्ली में फिर हुआ गैंग रेप

नई दिल्ली। पिछले दिनों दिल्ली में चलती बस में गैंग रेप का शिकार हुई "दामिनी" की अस्थियां गंगा में प्रवाहित किए जाने से कुछ ही घंटे पहले एक बार फिर दिल्ली शर्मसार हुई। न्यू ईयर नाइट के दौरान दिल्ली के एक मशहूर स्कूल की इलेवंथ क्लास की 17वर्षीय स्टूडेंट के साथ दो युवकों ने छेड़छाड़ की और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात में शामिल दोनों युवक संभ्रात परिवारों के हैं और मशहूर आईटी कंपनी में काम करते हैं।

जानकारी के अनुसार सफदरजंग एनक्लेव क्षेत्र में न्यू ईयर पार्टी के दौरान यह घटना हुई। देर रात पीडिता ने पुलिस को जानकारी दी और उसके बाद युवकों को सरोजिनी नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। इनमें से एक युवक कंप्यूटर इंजीनियर है और दूसरा आईटी एमएनसी के एचआर डिपार्टमेंट में काम करता है। दोनों को मंगलवार दोपहर साकेत अदालत ले जाया गया और उसके बाद तिहाड़ जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आधिकारिक रूप से इस घटना को अभी तक छिपा कर रखा है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीडित छात्रा ने अपने बयान में कहा है कि इनमें से एक लड़के को वह सोशल नेटवर्किग के जरिए जानती थी। कुछ महीने पहले ही दोनों की जान-पहचान हुई थी और युवक ने छात्रा से कई बार मिलने की इच्छा जताई थी। उनकी ऑनलाइन चैटिंग भी होती थी।

मंगलवार, 1 जनवरी 2013

तीन बच्चों की हत्या के आरोप में युवक गिरफ्तार

रायगढ़।। समाज में महिलाओं और बच्चों के खिलाफ बढ़ते अपराधों के लिए कुछ लोग अक्सर आधुनिकता और पश्चिमी सोच को जिम्मेदार बताने लगते हैं मगर एक युवक ने धार्मिकता के चक्कर में तीन मासूस बच्चों को गला घोंटकर मार डाला। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले की पुलिस ने तीन बच्चों की हत्या के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के मुताबिक, देवी के कहने पर उसने तीनों बच्चों की हत्या की है।MURDER
रायगढ़ जिले के एसपी आनंद छाबड़ा ने बताया कि रायगढ़ के लैलुंगा क्षेत्र के गहना झरिया गांव में तीन बच्चों मोहित यादव(04), दीपक यादव(04)और निर्मल यादव(05) की हत्या के आरोप में पड़ोस के ही युवक जयपाल यादव(22) को गिरफ्तार किया गया है।

छाबड़ा ने बताया कि दिसंबर महीने की 17, 18 और 25 तारीख को गहना झरिया गांव से तीन बच्चे मोहित, दीपक और निर्मल गायब हो गए थे। जिसकी सूचना बच्चों के परिजनों ने पुलिस को दी थी। पुलिस जब बच्चों की खोजबीन कर रही थी तब 29 दिसंबर को गांव के करीब के जंगल में दीपक का शव बरामद किया गया था।
उन्होंने बताया कि बच्ची का शव मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारे की तलाश तेज कर दी थी। मंगलवार को जब गांव का ही जयपाल यादव गांव की बच्ची भारती(03) को अगवा कर अपने साथ लेकर जा रहा था तब ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने भारती को छुड़ाकर जब जयपाल से पूछताछ शुरू की तब उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। जयपाल की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से मोहित का शव बरामद कर लिया है।

जयपाल ने पुलिस को बताया कि उसे देवी ने सपने में बच्चों की हत्या का आदेश दिया था। इसके बाद उसने बच्चों की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शवों को छिपा दिया था।

जयपाल ने निर्मला का शव कहां छिपाया है इस बारे में जानकारी नहीं मिली है। छाबड़ा ने बताया कि पुलिस लगातार जयपाल से पूछताछ कर रही है। हत्यारे के जवाब से लग रहा है कि वह मानसिक रोगी है और यही वजह है कि उसने बच्चों की हत्या कर दी है। पुलिस ने जयपाल को बच्चों को अगवा कर उनकी हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

"नाम उजागर करने में हर्ज क्या"

"नाम उजागर करने में हर्ज क्या"
नई दिल्ली। मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री शशि थरूर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। ताजा विवाद उनके दिल्ली गैंगरेप पीडिता के नाम को उजागर किए जाने संबंधी विचार और उसके परिवार को लेकर किए गए टि्वट से पैदा हुआ है। थरूर का कहना है कि लड़की एक इंसान थीं कोई सांकेतिक चिह्न भर नहीं।

थरूर ने सोशल नेटवकिंüग साइट टि्वटर के जरिए कहा है कि बलात्कार पीडिता का नाम छिपाए रखने से आखिर क्या हासिल हो रहा है। टि्वटर पर गाहे बगाहे अपनी राय रखने वाले थरूर ने अपने पहले टि्वट में कहा कि "आखिर दिल्ली बलात्कार पीडित की पहचान छिपाए रखकर क्या हासिल होगा। क्यों न उसका नाम बताकर उनका एक वास्तविक व्यक्ति की तरह सम्मान किया जाए,जिसकी अपनी पहचान है। इस टि्वट पर विवाद की आशंका के कुछ देर बाद ही थरूर ने अगले टि्वट में उसके परिवार का उल्लेख किया। टि्वट में कहा कि अगर उनके माता-पिता को आपत्ति नहीं करते हैं तो उस लड़की का सम्मान किया जाना चाहिए। इसके अलावा बलात्कार के कानून में जो बदलाव होने हैं उसके बाद नए कानून का नाम उसी के नाम पर रखा जाना चाहिए।

मालूम हो कि बलात्कार के मामले में भारतीय कानून के मुताबिक किसी भी तरह से पीडिता का नाम उजागर करने पर प्रतिबंध है। ऎसा करना अपराध की श्रेणी में माना गया है। इसके बावजूद सोशल नेटवर्किंग साइट्स और कई अन्य साधनों के जरिए पीडिता कि वास्तविक पहचान उजागर करने की कोशिशें जारी हैं। मीडिया में पीडिता को "दामिनी" और "निर्भया" जैसे काल्पनिक नाम दिए जा रहे हैं।

अलाव में विस्फोट,आठ लोग घायल

अलाव में विस्फोट,आठ लोग घायल

भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के गोहद में मंगलवार रात अलाव में अचानक विस्फोट हो जाने से दो परिवारों के आठ लोग घायल हो गए जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को ग्वालियर भेजा गया है।

गोहद के अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अमरनाथ वर्मा ने बताया कि भिण्ड जिले में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है इस सर्दी से बचने के लिए गोहद के कांकर मोहल्ले में मदनमोहन कांकर ने अलाव जलाया। उसी अलाव में दो परिवारों के लोग ताप रहे थे कि अचानक उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि अलाव ताप रहे आठ लोग बुरी तरह जल गए।

गंभीर रूप से घायल मदनमोहन कांकर, रामप्रकाश, शिवकुमार, महेश, राजीव कुमार, सत्यम कांकर को ग्वालियर भेजा गया है जबकि अनिल कांकर और सुरेश कांकर को गोहद अस्पताल में ही दाखिल कराया गया है। पुलिस विस्फोट की जांच कर रही है।

बाड़मेर पुलिस यानी सिंघम



बाड़मेर पुलिस यानी सिंघम 

हत्या, लूट एवं बलात्कार की गंभीर वारदातों का पर्दाफाश।

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में बीते साल में पुलिस नए रूप में सामने आई .इस साल पुलिस महकमे की कार्यशैली ना केवल प्रभावी रही अपितु एक मिशाल कायम किया .पुलिस अधीक्षक के रूप में पहले पांच माह संतोष चालके और बाद में राहुल बारहट के नेतृत्व में पुलिस को लूट ,हत्या और बलात्कार जैसे हार्डकोर अपराधो को निपटाने में सफलताए हासिल हुई ,बाड़मेर पुलिस ने तत्परता से प्रकरणों को निपटा कर पुलिस का भय अपराधियों में कायम रखा .बाड़मेर जिले में लम्बे समय बाद पुलिस अधिकारियो की बेहतरीन टीम काम पर दिखाई दी .पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली की कार्यप्रणाली ने आम जनता के दिलों में अपनी जगह बने .वही नरेन्द्र सिंह और राम सिंह जैसे अनुभवी अतिरिक्त पुलिस अधिक्षको ने अपनी क्षमता का पूरा उपयोग किया .इन सबका नेतृत्व युवा पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने जिस अंदाज़ में किया उसे बाड़मेर के लोग वर्षो तक याद रखेंगे गंभीर किस्म के अपराधो का पर्दाफास कर उन्होंने अपनी काबिलियत से जनता को रूबरू कराया .उनकी कार्यशैली ने सिंग्हम की याद दिला दी .1.प्रकरण संख्या 110 दिनांक 03.03.2012 धारा 365,302/34,201 भादस पुलिस थाना सदर बाड़मेर : दिनांक 03.03.12 को रात्रि वक्त करीब 3.00 बजे राजकीय नाहटा अस्पताल बालोतरा के गेट के सामने रास्ते पर दो अज्ञात जवान उम्र के लड़को की लाश पड़ी होने की सूचना पर थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा मय पुलिस पार्टी के तुरन्त धटनास्थल पहुंचे। धटनास्थल पर दो लड़को की लाश्ो नग्न अवस्था मे थी जिनकी हत्या करना प्रथम दृष्टया प्रतीत होने पर तुरन्त धटनास्थल की फोटोग्राफी करवाई जाकर दोनो मृतको की शिनाख्त हेतु कस्बा बालोतरा व आस पास के क्षेत्र में जानकारी करने पर दोनो की शिनाख्त ओम प्रकाश पुत्र रामलाल जाति विश्नोई उम्र 18 साल निवासी उपरला पुलिस थाना चौहटन हाल विष्णु कॉलोनी बाड़मेर पुलिस थाना सदर बाड़मेर व भजनलाल पुत्र सुखराम जाति विश्नोई उम्र 19 साल निवासी चाडी पुलिस थाना रामसर हाल विणु कॉलोनी बाड़मेर पुलिस थाना सदर बाड़मेर के रूप में हुई। धटना की गम्भीरता को देखते हुए एवं वारीशान द्वारा मुलजिमानों की गिरफ्तारी नही होने तक लाश्ो नही लेने की मांग पर अड़े होने एवं आन्दोलन की चेतावनी पर मन पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी बालोतरा व चौहटन तथा आस पास के थानाधिकारीगण व अतिरिक्त पुलिस जाब्ता को धटनास्थल पर बुला लिया गया। धटना की जानकारी करने पर दोनो मृतको को दिनांक 03.03.12 को सांय के समय मुलजिमान 1. गोपालसिंह पुत्र सुखसिंह राजपूत उम्र 24 साल निवासी खारा पुलिस थाना रामसर हाल गांधीनगर, बाड़मेर पुलिस थाना कोतवाली, बाड़मेर 2. चुन्नीलाल पुत्र खुमाणाराम जाति माली उम्र 23 साल निवासी गांधीनगर पुलिस थाना कोतवाली, बाड़मेर 3. जेठाराम पुत्र रिड़मलराम जाति माली उम्र 23 साल निवासी शास्त्री नगर पुलिस थाना कोतवाली, बाडमेर व 4. नरपतसिंह पुत्र चुनसिंह राजपूत उम्र 28 साल निवासी पाबूसरी पुलिस थाना गडरारोड़ ,बाड़मेर द्वारा वाहन में डालकर ले जाने एवं रात्रि में इनके साथ मारपीट कर मारने की जानकारी सामने आई। जिसपर मुलजिमानों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस दल बनाये जाकर मुलजिमानों के छिपे होने के स्थानो पर भेजे जाकर पुलिस द्वारा 24 धण्टे के भीतर भीतर उपरोक्त मुलजिमान गोपालसिंह व चुन्नीलाल को गुजरात राज्य में सुरेन्द्रनगर से तथा जेठाराम व नरपतसिंह को कस्बा बाड़मेर में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर इनके कब्जा से हत्या में काम में लिये गये वाहन आरजे 07 सी डी 1555, एक एल्युमिनियम का बैट व लकड़ी का तारबन्धा डंडा अलाया कत्ल जब्त किया गया। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा दोहरे हत्याकाण्ड के अज्ञात मुलजिमानों को 24 धण्टे के भीतर नामजद कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की जाकर कानून व्यवस्था को बनाये रखा गया।
2.प्रकरण संख्या 13 दिनांक 17.03.2012 धारा 302, 147, 120बी भादसं पुलिस थाना नागाणा : दिनांक 17.03.12 को दोपहर करीब 01.00 बजे पुलिस थाना नागाणा के हल्खा क्षेत्र निम्बोणियो की ़ाणी के पास मोटर साईकल पर जा रहे दो व्यक्तियों को टक्कर मारकर दुर्घटना कारित करने की सूचना मिलने पर थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस पार्टी के धटनास्थल पर पहुंचे तो धटनास्थल पर 2 व्यक्तियों की लाश मिली जिनकी शिनाख्त धनश्यामसिंह उर्फ रिकू पुत्र खेताराम राणा राजपूत निवासी सरदार पटेल मार्ग बाड़मेर व सुरेशसिंह पुत्र जगदीशसिंह राणा राजपूत निवासी बाड़मेर आगोर के रूप में हुई। मृतको के परिजनों द्वारा इनकी हत्या करने की आशंका व्यक्त की गई। धटना की गम्भीरता को देखते हुए तुरन्त मन पुलिस अधीक्षक, अति. पुलिस अधीक्षक, वृताधिकारी वृत बाड़मेय पुलिस जाब्ता के तुरन्त धटनास्थल पहुंचे। मृतको के परिजनों द्वारा पूर्व में रंजिश के चलते हत्या की रिपोर्ट देकर मुलजिम गिरफ्तार नही होने तक लाश्ो नही लेने की मांग की। पुलिस द्वारा धटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण करने पर पृथम दृष्टया मामला हत्या करने का पाया जाने पर तुरन्त नाकाबन्दी की जाकर दुर्घटना कारित करने वाले वाहन स्कार्पियों व उसमें सवार अपराधी 1. जेठूसिंह पुत्र दानसिंह राजपूत निवासी चुली व 2. अजयसिंह पुत्र देवीसिंह राजपूत निवासी दांता को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर मुलजिमानों द्वारा पूर्व रंजिश के चलते हत्या करना स्वीकार किया। उक्त धटना में इनका सहयोग करने वाले मुलजिम गोविन्दसिंह पुत्र आसूसिंह राणा राजपूत निवासी रांयकालोनी बाड़मेर को भी गिरफ्तार किया गया। रावणा राजपूत के मौजिज लोगों, मृतको के परिजनों को जिला कलेक्टर बाड़मेर एवं मन पुलिस अधीक्षक के बीच हुई वार्ता तथा निष्पक्ष अनुसंधान करने के आश्वासन पर दोनों मृतको के शव परिजनों द्वारा अन्तिम संस्कार हेतु लिये गये। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा तत्परता दिखाते हुए हत्या को दुर्घटना का रूप देने वाले शातिर अपराधियों को तुरन्त गिरफ्तार कर कानून व्यवस्था को बनाये रखा गया।
3.प्रकरण संख्या 130/05.08.12 धारा 302, 201 भादसं पुलिस थाना धोरीमना : दिनांक 05.08.12 को पुलिस थाना धोरीमना के हल्खा क्षेत्र सरहद भदराई में नेशनल हाईवे नम्बर 15 पर रोड़ के पास अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर लाश को धोती से बांध हुई को गाड़कर उसके उपर ट्रेक्टर की कराली से मिट्टी डाली हुई लाश पाई गई इस सम्बन्ध में मुकदमा नम्बर 130/05.08.12 धारा 302, 201 भादसं में दर्ज किया गया। चुकि अज्ञात व्यक्ति अज्ञात मुलजिमानों द्वारा हत्या कर लाश गाड़ने के प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए विशोष पुलिस दल गठित कर आवश्यक निर्देश दिये गये। जिनके द्वारा विशोष प्रयास कर जानकारी प्राप्त की जाकर गांव अगार पुलिस थाना सांचौर जिला जालोर में मृतक की फोटो के आधार पर पूछताछ की गई तो पुलिस थाना सांचौर में परिवादी कृष्णराम पुत्र मानाराम कलबी अपने भाई भगवानाराम के गुम होने के सम्बन्ध में गुमशुदगी दर्ज करवाना पाया गया। जिस पर उसके परिवार वालो से सम्पर्क कर फोटो के आधार पर उसकी पहचान भगवानाराम पुत्र मानाराम कलबी नि. अगार के रूप में हुई। संदिग्ध लगने पर मृतक की पत्नि अमीया से पूछताछ की गई तो उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या करना बताया जिसपर उसके प्रेमी मासीगाराम पुत्र सगताराम कलबी नि. अगार व अमीया को दस्तयाब कर गहन पूछताछ की गई तो दोनो ने उक्त वारदात करना स्वीकार किया। जिसपर दोनो को दिनांक 14.09.12 को गिरफ्तार किया गया। प्रारम्भिक पूछताछ में अमीया के अवेध सम्बन्ध मासीगाराम से थे जिन्होने भगवानाराम को रास्ते से हटाने के लिए रात्रि में गला दबाकर हत्या कर लाश धोती में बाधकर ट्रेक्टर में डालकर सरहद भदराई में गाड़ कर उपर कराली से मिट्टी डालकर सबूत नष्ट करना बताया।
4.प्रकरण संख्या 38 दिनांक 26.06.12 धारा 394 भा.दं.सं पुलिस थाना कल्याणपुर : दिनांक 26.06.12 को प्रार्थी श्री पुरूषोतम सोनी निवासी समदड़ी ने रिपोर्ट पेश की कि खीमराज सोनी जो गाड़ी ठीक करवाने जोधपुर जा रहा था जो मेरे पहचान वाला हे जिसके साथ जोधपुर से सोना व चांदी लाने हेतु 4,15,000/ रूपये दिये थे। आज वापस आते समय बाबूलाल सोनी भी इनके साथ था कल्याणपुर के पास अज्ञात 56 व्यक्तियों द्वारा इनकी गाड़ी को रूकवाकर इनके साथ मारपीट कर लूट की घटना कर 100 ग्राम सोना व 1966 ग्राम चांदी लूट कर ले गये वगैरा पर प्रकरण संख्या 38 दिनांक 26.06.12 धारा 394 भा.दं.सं में दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी कल्याणपुर द्वारा शुरू किया गया। दौराने अनुसंधान प्रथम दृष्टया लूट की घटना सामने नही आने से दोनो व्यक्तियों से अलगअलग पूछताछ करने पर मुलजिम खीमराज व बाबुलाल द्वारा सोना व चांदी गबन करने के उद्धेश्य से उक्त घटना को अंजाम देना बताया व खरीदा गया सोना व चांदी अपने रिश्तेदार के यहां जोधपुर में रखना स्वीकार किया। जिनके द्वारा जोधपुर में अपने परिचित के यहां रखा गया सोना व चांदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की जाकर माल गबन करने के उद्धेश्य से लूट की फर्जी धटना का पर्दाफाश करने में सफलता प्राप्त की गई।
5.प्रकरण संख्या 130 दिनांक 10.08.12 धारा 341, 323, 307, 392 भादसं पुलिस थाना सिवाना : दिनांक 09.08.12 को शाम के वक्त बालोतरा से आसोतरा जाने वाली सड़क पर सरहद आसोतरा में जीवराज पुत्र नेमीचन्द जाति सोनी निवासी आसोतरा बालोतरा स्थित अपनी सोने चांदी की दुकान बंद करके अपनी मोटरसाईकिल पर सोने चांदी के आभूषणों से भरा बैग लेकर घर जा रहा था। जिसको तीन अज्ञात नकाबपोश ने मोटरसाईकिल को रोकाकर आभूषण लूटने चाहे इतने में जीवराज का पुत्र मौके पर आ गया जिसने एक मुलजिम को पकड़ने की कोशिश की तो उस पर पिस्तौल से फायर कर उसको घायल कर घटना से फरार हो गये। जिस संबंध में पुलिस थाना सिवाना पर प्रकरण संख्या 130 दिनांक 10.08.12 धारा 341, 323, 307, 392 भादसं पजिबद्ध किया गया।
चुंकि संगीन वारदात होने से जिला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर द्वारा श्री रामेश्वरलाल, वृताधिकारी बालोतरा के सुपरवीजन में श्री रामवीर जाखड़ थानाधिकारी सिवाना मय जाब्ता के एक विशोष टीम का गठन कर विशोष निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा संदिग्धों से पूछताछ कर गोपनीय रूप से मालूमात किया तथा घटना के समय मोबाईल टावरों व संदिग्धों के मोबाईल नम्बरो की काल डिटेल प्राप्त कर गहन अवलोकन किया गया तो पुलिस थाना बालोतरा के हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल पुत्र गोरखाराम जाति नाई निवासी रेबारियों का टांका बालोतरा व सद्वामखां पुत्र जाकिर हुसैन जाति मुसलमान निवासी बालोतरा तथा रफीक पुत्र युसुफ जाति मुसलमान निवासी बालोतरा शक के घेरे में आने पर उक्त तीनों को दस्तायाब कर गहन पूछताछ की गयी तो उक्त तीनों मुलजिमानों ने वारदात करना स्वीकार करते हुए बताया कि सोना चांदी लूटने की नियत से जीवराज सोनी की मोटर साईकिल को रूकवाकर जीवराज के साथ मारपीट की व उसके पास गहनों का थेला लूटने का प्रयास किया गया इतने में जीवराज का पुत्र नारायण सोनी भी मौका पर आ गया जिसने एक मुलजिम को पकड़ने की कोशिस की तो उस पर पिस्तोल से फायर किया व उसको घायल किया इतने में वाका स्थल पर राहगीर आने लगे तब भाग गये। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा अज्ञात मुलजिमानों का पता लगाकर आभूषण लूटने के प्रयास की घटना का पर्दाफाश करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की।


6.प्रकरण संख्या 387/15.09.12 धारा 392 भादसं पुलिस थाना कोतवाली बाडमेर : दिनांक 15.09.12 को शाम के वक्त पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर के हल्खा क्षेत्र बीएनसी चोराये पर श्री राहूल अग्रवाल नि. उदयपुर व दो अन्य लोग कार से आ रहे थे बिच में अज्ञात 4 व्यक्तियों द्वारा गाड़ी को रूकवाकर जेब में से जबरदस्ती 7000/रूपये छीनकर टेम्मो में बैठकर भाग गये। इस सम्बन्ध में मुकदमा नम्बर 387 दिनांक 15.09.12 धारा 392 भादसं में दर्ज किया गया। धटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा आवश्यक निर्देश दिये गये जिसपर तुरन्त ही थानाधिकारी कोतवाली व सदर बाड़मेर मय पुलिस पार्टी द्वारा हालात ज्ञात कर मुलजिमानों का पीछा कर टेम्पो में कवास की तरफ जा रहे मुलजिम 1. राकेश उर्फ हबीया पुत्र उदाराम जाट नि. माडपुरा सानी व 2. शेराराम उर्फ चन्द्रशोखर पुत्र भगाराम जाट नि. माडपुरा बरवाला 3. जगदीश व 4. जुंझाराम को दस्तयाब कर इनके कब्जा से रूपये बरामद किये गये।
7.प्रकरण संख्या 515/14.12.12 धारा 392/34 भादसं पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर : मण्डी के व्यापारी राकेश के साथ दिनांक 14.12.2012 की शाम 7 बजे मण्डी से घर आते समय शास्त्री नगर रेल्वे फाटक के पास अज्ञात लूटेरों ने बोलेरो वाहन आडा लगा कर व्यापारी को लूट लिया। लुटेरों ने व्यापारी के कब्जे से एक लेपटॉप ,कागजात, एक लाख तीस हजार रूपये लूट लिये और वापिस फरार हो गये। पुलिस को सूचना मिलते ही श्री राहुल बारहट, जिला पूलिस अधीक्षक बाड़मेर ने मण्डी के व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना को गम्भीरता से लेते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्री नाजीमअली वृताधिकारी वृत बाडमेर के निर्देशन में थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली को विशोष निर्देश दिये गये। जिसपर श्री नाजीम अली खांन वृत्ताधिकारी बाड़मेर के नेतृत्व मे जिले भर मे नाकाबन्दी कराई गई एवं थानाधिकारी कोतवाली की टीम द्घारा लुटेरों का पीछा किया गया। कोतवाली टीम द्घारा घटना की रात्रि मे ही अज्ञात लुटेरों को नामजद कर लिया तथा उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किये गये। दिनांक 22.12.2012 को कुल 5 लुटेरों मे से छुगसिंह पुत्र जीवराजसिंह जाति राजपूत निवासी दूधवा थाना चौहटन, मगसिंह पुत्र जोगराजसिंह राजपूत निवासी दानजी की होदी, दूर्जनसिंह पुत्र श्यामसिंह राजपूत निवासी खबडाला इन तीन मुलजिमानो को गिरफ्तार कर इनके कब्जा से लेपटॉप बरामद करने मे सफलता हासिल की। इस सफलता को हासिल करने मे श्री देवाराम चौधरी नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली ,उपनिरीक्षक महेश श्रीमाली, सहायक उ.नि. रूपाराम ,कानि. बनवारीलाल, कंवराराम, गिरधारीराम, गिरधरसिंह, करणसिंह, सोनाराम की विशोष भूमिका रही है। घटना मे शेंष दो लूटेरों की तलाश जारी है तथा लूट के शेष सामाना ,रूपयों एवं घटना मे प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी है। लूट की वारदात को लेकर व्यापारी वर्ग ने रोष प्रकट किया था। इस प्रकार श्री राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा अज्ञात अपराधियों को नामजद कर प्रकरण का खुलाशा करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
8.प्रकरण संख्या 47/14.07.11 धारा 341, 392 भादसं पुलिस थाना मण्डली व 43/30.07.11 धारा 341, 392 भादसं पुलिस थाना कल्याणपुर : दिनांक 14.07.11 को पुलिस थाना मंडली के हल्खा क्षेत्र सरहद दुर्गापुरा मेगा हाईवे पर रामदेवरा से दशर्न कर कार से वापस गुजरात लोट रहे एक परिवार को रूकवाकर अज्ञात मुलजिमान द्वारा इण्डिगो कार को लूटकर ले जाने की वारदात घटित हुई जिसके सम्बन्ध में पुलिस थाना मण्डली पर प्रकरण दर्ज हुआ। इसके एक सप्ताह के बाद 29.07.11 को पुलिस थाना कल्याणपुरा के हल्खा क्षेत्र सरहद सरवड़ी नेशनल हाईवे 15 पर बाड़मेर के महाबार में विज्ञापन फिल्मो की शुटिंग के बाद लग्जरी कार से वापस लोट रहे को बिना नम्बरी स्कार्पियो से पीछा कर रूकवाकर पिस्तोल की नोक पर दो लेपटाप, मोबाईल व नकदी छीन लेने की घटना के सम्बन्ध में पुलिस थाना कल्याणपुर पर प्रकरण दर्ज हुआ। हाईवे पर एक साथ हुई लूट की घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुए श्री रामेश्वरलाल मेघवाल, पुलिस उप अधीक्षक, वृत बालोतरा के नेतृत्व में श्री निरंजन प्रताप सिंह, उ0नि0, थानाधिकारी, पु0था0, समदड़ी, श्री उगमराज सोनी, उ0नि0, थानाधिकारी, पु0था0, पचपदरा व पन्नाराम, हैड कानि मय जाब्ता की एक विशोष टीम गठित की जाकर लूट की वारदातो का पर्दाफाश करने के निर्देश दिये गये। गठित टीम द्वारा भरषक प्रयास कर दिनांक 23.01.2012 को जोधपुर से कुख्यात अपराधी कंवराजसिंह पुत्र किशनसिंह राजपूत निवासी सोलंकिया तला, थाना शेरग़, अर्जुनसिंह पुत्र गायड़सिंह राजपूत निवासी नीम्बों का गांव थाना बालेसर व रणजीतसिंह पुत्र अमरसिंह रावणा राजपूत निवासी सांगरिया फांटा जोधपुर को दस्तयाब किया जाकर गहन पूछताछ की गई तो उक्त अपराधियों ने हाईवे पर हुई दोनो वारदातो के साथ साथ जोधपुर रेंज में हाईवे पर लूट की कई वारदातो करना स्वीकार किया। इन अपराधियों ने बताया कि ये सभी मेघसिंह की गैंग के सदस्य है जिसके विरूद्व देचू थाने में कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है जो पूर्व में जालोर जेल से फरार हो गया था पुलिस ने उसे मोस्ट वाटेंड घोषित कर रखा है।


9.मुकदमा नम्बर 42/30.03.12 धारा 341, 323, 392 भादसं थाना समदड़ी : दिनांक 30.03.12 को वक्त करीब 4.30 पीएम पर पुलिस थाना समदड़ी के हल्खा क्षेत्र अजित में एक इनोवा वाहन नम्बर आरजे 27 टीए 1849 में सवार होकर जा रहे एक परिवार के लोगों के साथ अपराधी लक्ष्मणसिंह पुत्र ौतानसिंह राजपूत निवासी अजीत व धिरेन्द्रसिंह पुत्र बलवन्तसिंह राजपूत निवासी ढ़िस द्वारा मारपीट कर वाहन से नीचे उतार कर वाहन को लेकर भाग गये। उक्त धटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस पार्टी द्वारा तुरन्त नाकाबन्दी कर वाहन का पिछा किया गया। मुलजिमानों द्वारा वाहन तेज भगाने से वाहन असन्तुलित होकर पल्टी खा गया। पुलिस पार्टी द्वारा तुरन्त दोनों मुलजिमानों को दस्तयाब कर लिया गया। इस सम्बन्ध में प्रार्थी वाहन चालक मोहनलाल पुत्र सांकलराम माली निवासी दोटूआ जिला सिरोही की रिपोर्ट पर मुकदमा नम्बर 42/30.03.12 धारा 341, 323, 392 भादसं थाना समदड़ी पर दर्ज किया गया। इस प्रकार जिला पुलिस द्वारा तत्परात दिखाते हुए दोनों मुलजिमानों को तुरन्त दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई।
10.प्रकरण संख्या 41/28.12.12 धारा 363, 366ए, 376(2)(जी) भादसं महिला थाना बाड़मेर : प्रार्थीया कुमारी लक्ष्मी पुत्री मोबताराम जाति जाट निवासी धोनरीनाड़ी रावतसर ने मुलजिम मनोहर पुत्र मालाराम जाति जाट नि. कपूरड़ी वगेरा 3 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीसा को रात्रि में जबरदस्ती बोलेरो केम्पर गाड़ी में डालकर अपहरण कर धोनरी नाड़ी के पास सुनसान जगह पर ले जाकर मुलजिमानों द्वारा जबरदस्तीे दुष्कर्म करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व महिला पुलिस थाना पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान वृताधिकारी वृत बाड़मेर द्वारा शुरू किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुए मुलजिमानो की गिरफ्तारी हेतु जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार श्री नाजीमअली वृताधिकारी वृत बाड़मेर के नेतृत्व में विशोष टीम गठित की गई। गठित टीम ने सकि्रयता दिखाते हुए मुलजिमान 1. मनोहर पुत्र मालाराम जाति जाट नि. कपूरड़ी व 2. नरेन्द्र पुत्र काछबाराम जाति जाट नि. खडीन को घटना के तुरन्त बाद गिरफ्तार कर लिए गये तथा तीसरे आरोपी शेराराम उर्फ सांवलाराम जाट निवासी मोखाब को विशोष टीम द्वारा दिनांक 30.12.12 को गिरफ्तार कर लिया गया। इस प्रकार पुलिस द्वारा सकि्रयता दिखाते हुए सामुहिक दुष्कर्म के तीनो आरोपियो को अति शीघ्र गिरफ्तार किये जाकर कानून व्यवस्था को बनाये रखा गया। --

वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. आईदान सिंह भाटी का नागरिक अभिनंदन


वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. आईदान सिंह भाटी का नागरिक अभिनंदन
       
जैसलमेर, 1 जनवरी/ राजस्थानी भाषा के लम्बप्रतिष्ठित साहित्यकार डॉ. आईदानसिंह भाटी का एक भव्य समारोह में जिले के साहित्यकारोंपत्रकारों एवं गणमान्य नागरिको द्वारा भव्य अभिनन्दन किया गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. भाटी को हाल ही में राजस्थानी भाषासाहित्य एवं संस्कृति अकादमी द्वारा अकादमी पुरस्कार से नवाजा गया है।
       मरू सांस्कृतिक संस्थान में आयोजित भव्य कार्यक्रम की अध्यक्षता जाने-माने साहित्य चिंतन और मनीषी दीनदयाल ओझा ने की। अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में ओझा ने कहा डॉ. भाटी मरूधरा के गौरव हैंउन्होंने अपनी काव्यधारा में विचार और सवाल को प्रमुखता प्रदान की है। उनकी कविता सवाल उठाती है व्यवस्थासंस्कृति और बाजारवाद के विरूद्ध।
       समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक किशनसिंह भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि डॉ. भाटी की कविता राजस्थानी भाषा और लोक शब्दावली से समृद्ध एवं सम्पन्न है,उन्होंने लोक मुहावरों के अनुठे प्रयोग किये है।
       मुख्य अतिथि पूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्ला ने इस अवसर पर कहा कि डा. भाटी ने जैसलमेर की कीर्ति को राष्ट्रीय फलक तक पहुंचाया है। वे इस माटी के कवि हैं उनकी कविता लोक जीवन की पैरवी करती हुई आधुनिक विद्रुपताओं को ललकारती है।
       इस अवसर पर डॉ. ओमप्रकाश भाटिया ने भाटी की कविताओं के शिल्प और कथ्य पर पत्र वाचन किया। डॉ. अशोक तंवर ने डॉ. भाटी के साथ बिताए निजी अनुभव बांटे। इससे पहले डॉ. भाटी का तिलक लगाकर श्रीफल भेट कर विभिन्न नागरिको द्वारा माल्यार्पण करसाफा पहनाकरशॉल ओढ़ाकर सम्मान किया गया। डॉ. भाटी ने अपने जैसलमेर-बाड़मेर प्रवार के दौरान अपनी साहित्यिक यात्रा के बारे में अवगत कराया तथा एकल काव्य पाठ पेश किया।
       मरु सांस्कृतिक केन्द्र के संचालनवरिष्ठ इतिहासविद नंद किशोर शर्मा ने डॉ. भाटी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस अवसर पर सांगीदान भाटिया एवं गजेन्द्र जैन ने डॉ. भाटी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। इस अवसर पर डॉ. रघुवीर सिंह भाटीलक्ष्मीनारायण खत्रीमोहनलाल बरसापरमानन्द पुरोहितगिरधर भाटियाप्रयाग सिंह भाटीरतन सिंह भाटीभंवरदान माडवादलपत सिंहदाउदयाल भाटिया तथा नेमीचन्द गर्ग आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार मनोहर महेचा ने किया।

राजस्थान के लिए अगले छह माह अपूर्व चिकित्सा क्रांति के होंगे - डॉ. राजकुमार शर्मा


राजस्थान के लिए अगले छह माह अपूर्व चिकित्सा क्रांति के होंगे - डॉ. राजकुमार शर्मा
चिकित्सा राज्यमंत्री ने जैसलमेर में आयुर्वेद भवन का लोकार्पण किया
       
जैसलमेरएक जनवरी/परिवार कल्याणआयुर्वेद एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री डॉ.राजकुमार शर्मा ने कहा है कि राजस्थान सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतरी और जरूरतमन्दों को लाभान्वित करने के लिए जो ऎतिहासिक काम कर रही है उन्होंने अगाध जन विश्वास कायम करते हुए कीर्तिमान स्थापित किये हैं। राज्य सरकार चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आने वाले छह माहों में जो काम करने जा रही है वे प्रदेश में अपूर्व चिकित्सा क्रांति दर्शाने वाले होंगे।
       चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने जैसलमेर दौरे के दूसरे दिन मंगलवार को यहाँ गांधी कॉलोनी में राजकीय अ श्रेणी आयुर्वेदिक चिकित्सालय के नवनिर्मित भवन के उद्घाटन समारोह में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए यह बात कही।
       समारोह की अध्यक्षता जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने की जबकि जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीपोकरण विधायक शाले मोहम्मदनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरनगर परिषद के सभापति अशोकसिंह तंवरपूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्लाप्रधान मूलाराम चौधरी एवं श्रीमती लक्ष्मी कंवरआयुर्वेद विभाग के उप निदेशक रामगोपाल गुप्ता आदि विशिष्ट अतिथि थे।
      नए साल का तोहफा है आयुर्वेद चिकित्सा भवन
       चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने फीता काट कर तथा पट्टिका का अनावरण कर लोकार्पण किया। इसके निर्माण पर 37.50 लाख रुपए की लागत आयी है। जैसलमेर में सन 1960 से आयुर्वेदिक चिकित्सालय की स्थापना के बाद से ही यह किराये के भवन मेें संचालित होता रहा। सन् 2013 की पहली को चिकित्सालय के लिए नवीन भवन जैसलमेरवासियों के लिए सरकार का तोहफा सिद्ध हुआ है।
      परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के विकास पर जोर
       चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. शर्मा ने कहा कि आयुर्वेद सहित प्रदेश की परंपरागत चिकित्सा पद्धतियों के उन्नयन के लिए राज्य सरकार पूरे प्रयास कर रही है और आयुर्वेद निदेशालय तथा विश्वविद्यालय की स्थापना भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
       प्रदेश में 25 हजार चिकित्साकर्मियों की भर्ती
       राजस्थान में चिकित्सा सेवाओंसंसाधनों एवं सुविधाओं के विस्तार की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि होली से पूर्व 25 हजार चिकित्साकर्मियों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्राम्यांचलों में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए सरकार व्यापक प्रयास कर रही है और आने वाले छह माह में प्रदेश में तीन हजार उप केन्द्र स्थापित किए जाएंगे। इनमें से प्रत्येक के लिए पन्द्रह लाख रुपए की धनराशि स्वीकृत की जाएगी। उन्होंने जानकारी  दी कि जैसलमेर जिले में 12 उप केन्द्रों की मंजूरी दी जा चुकी है जबकि 40 नए उप केन्द्र एक महीने में ही स्वीकृत होंगे।
      स्वास्थ्य योजनाओं ने पायी आशातीत सफलता
       डॉ. शर्मा ने प्रदेश में मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना की आशातीत सफलता का जिक्र किया और कहा कि सरकार ने आम आदमी के लिए जो योजनाएं शुरू की हैं उनका बेहतर प्रभाव सामने आ रहा है और आने वाले समय में लोक कल्याण की और योजनाओं को भी मूर्त रूप दिया जाएगा। इसी प्रकार प्रदेश में 30 वर्ष बाद अब दवा स्टोर के लिए फार्मासिस्ट की भर्ती की जा रही है।
      समग्र विकास की डगर पर जैसलमेर
       अध्यक्षीय भाषण में जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर ने जैसलमेर जिले के समग्र विकास पर प्रकाश डाला और कहा कि पांच सौ शिक्षकों की उपलब्धता के बाद अब जैसलमेर जिले में एक भी स्कूल ऎसा नहीं है जहां शिक्षक  न हो।
      आयुर्वेद से जन-जन को जोड़ें
       पोकरण विधायक शाले मोहम्मद ने आयुर्वेद चिकित्सकों एवं आयुर्वेदकर्मियों से आयुर्वेद के व्यापक प्रचार-प्रसार और सेवा भावना से मरीजों की सेवा का आह्वान किया और कहा कि वे इस पद्धति के बारे में जनता को प्रेरित करें ताकि आयुर्वेद और जनता का जुड़ाव और अधिक मजबूती पा सके। उन्हाेंंने बताया कि जिले में गांव-गांव चिकित्सा सुविधाओं का व्यापक विस्तार हुआ है और इसके अच्छे परिणाम सामने आ रहे हैं।
      दूरस्थ क्षेत्रों पर खास ध्यान जरूरी
       जैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटी ने काफी विस्तार में पसरे हुए तथा भौगोलिक दृष्टि से विषम परिस्थितियों वाले जैसलमेर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाआेंं को और अधिक प्रभावी बनाने तथा दूरस्थ क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया।
      सरकार की उपलब्धियां ऎतिहासिक
       अपने उद्बोधन में नगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरनगर परिषद के सभापति अशोकसिंह तंवर तथा प्रधान मूलाराम चौधरी ने  उपस्थितजनों को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश सरकार की उपलब्धियों का बखान किया और इनका लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए समर्पित प्रयासों पर जोर दिया।
आरंभ में आयुर्वेद विभाग के उप निदेशक डॉ. रामगोपाल गुप्ता ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
      अतिथियों का भावभीना स्वागत
       समारोह में सभी अतिथियों का साफों व पुष्पहारों से स्वागत जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गजेन्द्रप्रसाद शर्मामुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनंदगोपाल पुरोहित,डॉ. अनिरूद्ध गौतमडॉ. हेमेन्द्र कल्लाप्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.डी. ख्िंाचीडॉ. रोशनलाल शर्माडॉ. द्वारिकाप्रसाद शर्माडॉ. चंपा सोलंकीपूर्व आयुर्वेद अधिकारी डॉ. मदनमोहन पालीवालउम्मेदसिंह भाटीपेंपाराम चौधरी आदि ने किया। सम प्रधान का शाल ओढ़ायी गई।
       समारोह का संचालन डॉ. रामनरेश शर्मा एवं शांतिलाल शर्मा ने किया जबकि आभार प्रदर्शन की रस्म जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गजेन्द्रप्रसाद शर्मा ने अदा की। समारोह में आयुर्वेद विभाग के सहायक निदेशक डॉ. श्रीभानसिंह गुर्जरजिलाधिकारीगणपूर्व पालिकाध्यक्ष सुमार खांसमाजसेवी शंकर मालीदेवकाराम मालीचन्द्रशेखर पुरोहितमानसिंह देवड़ा,जितेन्द्रसिंह सिसोदियाशेराराम जेठवाईखट्टन खांपवन सुदाप्रेम भार्गवग्रामीण एवं शहरी नागरिकप्रबुद्धजन तथा चिकित्सास्वास्थ्य एवं आयुर्वेदकर्मी उपस्थित थे।
---000---
नाचना एवं जैसलमेर के लिए एंबुलेंस का लोकार्पण किया चिकित्सा राज्यमंत्री ने
       जैसलमेर, 1 जनवरी/चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने आयुर्वेद चिकित्सालय भवन के उद्घाटन से पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से नाचना तथा श्री जवाहिर अस्पताल जैसलमेर के लिए आवंटित एंबुलेंस का लोकार्पण किया और दोनों एंबुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
       इस अवसर पर जिलाप्रमुख अब्दुला फकीरजैसलमेर विधायक छोटूसिंह भाटीपोकरण विधायक शाले मोहम्मदनगर विकास न्यास के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवरनगर परिषद के सभापति अशोकसिंह तंवरपूर्व विधायक गोवद्र्धन कल्लाप्रधान मूलाराम चौधरी एवं श्रीमती लक्ष्मी कंवर सहित कई जन प्रतिनिधिगणचिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभागीय अधिकारीगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

कच्छ सीमा पर पकड़ा गया जासूस बाज



कच्छ सीमा पर पकड़ा गया जासूस बाज
बाड़मेर राजस्थान गुजरात फ्रंटीयर के सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गुजरात के कच्छ जिले में एक जासूस बाज पकड़ा है।

बीएसएफ के उप महा निरीक्षक एके सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि जासूसी कर रहा यह बाज सोमवार रात कच्छ जिले में भारत पाकिस्तान सीमा पर वीघा कोट आउटपोस्ट से पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि इस बाज की एक टांग पर ट्रांसमीटर लगा है। बाज को अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक पिलर संख्या 1111 पर पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि इस पर लगे ट्रांसमीटर और एंटिना को आगे की जांच पडताल के लिए अपराध जांच शाखा को भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि सतर्कता विभाग भी इसकी जांच कर रहा है कि बाज का इस्तेमाल जासूसी के लिए किया गया अथवा इसे किसी और मकसद से यहां भेजा गया है।

वर्ष 2008 में कच्छ के झकाऊ पोस्ट में भी इसी तरह के एक बाज को पकड़ा गया था। बाज 15 हजार फुट की ऊंचाई तक उड़ सकता है और दुश्मन देश जासूसी के लिए इसका खूब इस्तेमाल करते हैं। मुंबई पर हमला करने आए आतंकवादियों ने रास्ता खोजने के लिए एक बाज़ की मदद ली थी। राजस्थान पुलिस ने बीएसएफ की मदद से एक बाज़ को पकड़ा था, जिसके पंखों पर ट्रांसमिटर लगाथा।
सूत्र बताते हैं कि यह एक ट्रेन्ड बाज़था। इस तरह के बाज़ की कीमत लाखों रुपये तक हो सकती है। ये बाज़ सऊदी अरब के शाही परिवारों के पास पाए जाते हैं। बताया जाता है कि इन शाही परिवारों के कुछ लोग आजकल पाकिस्तान में पक्षियों के शिकार पर आए हुए हैं। ये शिकारी साइबेरियन क्रेन जैसे दुर्लभ पक्षियों के शिकार के लिए इन ट्रेन्ड बाज़ों का इस्तेमाल करते हैं।

जब इस बाज़ को इलाके में देखा गया तो यही समझा गया कि दहशत फैलाने के लिए बॉर्डर के उस पार से किसी ने कैमरा वगैरह लगाकर इस बाज़ को छोड़ दिया है। लेकिन जब इसे पकड़ा गया और ध्यान से देखा गया तो पता चला कि इस बाज़ के पंखों में बैटरी से चलने वाला एक ट्रांसमिटर और एक ऐंटीना भी लगा था।

नवल के आईएएस बनने पर रैगर समाज में खुशी

नवल के आईएएस बनने पर रैगर समाज में खुशी
मारवाड़ के प्रथम रैंगर आईएएस हैं नवल

बाड़मेर 1 जनवरी। राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर आरएएस बी एल नवल को पदोन्नति कर आईएएस बनाने पर रैंगर समाज मे खुशी की लहर छा गई हैं। अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि पूरे मारवाड़ में नवल प्रथम रैगर समाज के आईएएस बने हैं। उनकी पदोन्नति होने पर रैगर समाज में खुशी की लहर छा गई हैं। नवल बाड़मेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर और अतिरिक्त मुख्य कार्य करी अधिकारी के पद पर अपनी सेवाए दे चुके हें .
इस दौरान जटिया समाज के अध्यक्ष मोहनलाल गोसाईवाल, अनुसूचित जाति कांग्रेस के प्रदेश सचिव छगनलाल जाटव, पूर्व पार्षद बस्तीराम बांकोलिया, जलदाय विभाग बाड़मेर के अधिशाषी अधिकारी बी एल जाटोल, अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जटिया समाज के महामंत्री भेरूसिंह फुलवारिया, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोहन कुर्डिया अखिल भारतीय रैगर महासभा युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ईश्वरचंद नवल, पूर्व जटिया समाज अध्यक्ष विरमचंद मौर्या, धोरीमन्ना ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश कुलदीप, मजूदर नेता लक्ष्मण वडेरा, चंदन जाटोल, पदम गोसाई, श्यामलाल सुवांसिया, समाज सेवी नाथूलाल चौहान, प्रेम आनंद फुलवारिया, ओम गोसाई, पार्षद रमेश मोसलपुरिया, लक्ष्मण कुर्डिया, गोविन्द जाटोलिया, रमेश मौर्या सहित रैगर समाज के सैकड़ो लोगो ने खुशी जाहिर की।

बाड़मेर में जल चेतना की पेश हुई नई नजीर

जमी से आसमान तक जल चेतना की बात
बाड़मेर में जल चेतना की पेश हुई नई नजीर
ख़ास रहे जनजागरण के कई कार्यक्रम बाड़मेर , राजस्थान में सरकार द्वारा राज्य भर में आम जनता में मुलभुत सुविधाओ के विस्तार के लिए जहा आतिशी प्रयाश किये जा रहे है वही आम जनता में सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओ के प्रति आम जनमानस के दिल से जुडाव के लिए भी कई प्रयाश किये जा रहे है .सरकार द्वारा जहा रेतीले इलाके के अंतिम छोर पर स्थित गावो तक पेयजल पहुचाने का आतिशी प्रयाश किये गये हे साथ ही पानी बचने की ख़ास मुहीम को धी धरातल पर उतरा जा रहा है . रेतीले बाड़मेर में जल चेतना की और आम जनता में पानी बचाने की मुहीम की सफलता की नई इबारत लिखी नजर आ रही है . एक तरफ बाड़मेर में बरसो से प्यासी धरती में हिमालय का पानी मुस्कान का नया आधार बन रहा है वही सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा बीते डेढ़ साल में जो जो जन चेतना के काम किये गए वह न केवल आम जनता में चेतना की नई बात कहते नजर आ रहे हे वही सीसीडीयू के आई ई सी अनुभाग द्वारा जल जन चेतना के लिए नवाचारो को राज्य स्तर पर सराहा गया है . बाड़मेर की धरा ने जहा बीते डेढ़ साल में सीसीडीयू के माध्यम से कई ख़ास कार्यक्रमों को धरा पर देखा है . इन कार्यक्रमों में जहा प्रशसनिक अधिकारियो की भागीदारी ख़ास नजर आई वही जनता की आवाज कहे जाने वाले जनप्रतिनिधी का साथ देखते ही बनता नजर आया . सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा किये गए कार्यो में जहा स्कूली विधार्थियों का अपना ख़ास लक्ष्य बनाये रखा वही ग्रामीण इलाको में आयोजित कई कार्यक्रम आयोजित किये गए . हर ब्लाक पर आयोजित विभिन्न कार्यशालाए भी सीसीडीयू के जल चेतना कार्यक्रमों को सार्थक करती नजर आई . जानकारी के मुताबित पानी की एक-एक बूंद की कीमत को समझना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है और इसी बात को आम अवाम तक पहुचाने के लिए सीसीडीयू की टीम ने बाड़मेर के सदूर सरहदी इलाके में बसे लोगो तक अपनी जनजागरण की बात को पहुचाया है . बाड़मेर में सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग में कंसल्टेंट पद पर कार्यरत अशोक सिंह द्वारा अब तक जहा दो दर्जन से अधिक अलग -अलग कार्यक्रमों के माध्यम से बाड़मेर में जल चेतना की जोत जगा राखी है। प्राप्त जानकारी के मुताबित देश के अधिकांश शहरों में अत्यधिक दोहन के कारण भूमिगत जलस्तर तो तेजी से घट ही रहा है, नदी, तालाब, झीलें आदि भी प्रदूषण, लापरवाही व उपेक्षा के शिकार रहे हैं। नदी जल बंटवारे या बांध व नहर से पानी छोड़े जाने को लेकर प्राय: शहरों का अन्य पड़ोसी क्षेत्रों से तनाव बना रहता है। शहरों के भीतर भी जल का असमान वितरण सामान्य है। जहां कुछ इलाकों में बूंद–बूंद पानी के लिए हाहाकार रहता है, वहीं बढ़ती विलासिता और बढ़ते औघोगीकरण में पानी की बेइंतहा बर्बादी भी होती है इन बातो को सरकार आम जनता में समझाना और बताना चाहती है जिसमे बाड़मेर में सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग का काम न केवल काबिल-ए-गोर बल्कि काबिल-ए- तारीफ है . मक्र्शक्रंती पर चेतना पतंगों का वितरण , होली पर हर शपथ एक प्रण , शिवरात्रि पर हर दस्तखत एक शपथ कार्यकर्म , सीसीडीयू के आईईसी पोस्टरों का वितरण , जल दिवश , पर्यावरण सप्ताह का आयोजन , प्रथ्वी दिवश , पति पर्ण भरी पोस्टकार्ड अभियान ,अभियांत्रिकी दिवस आयोजन , नवरात्रा में दीपदान , स्कुल रेली , लोक कलाकारों की रेली , विधाल्यी आयोजन , गाँधी चित्र प्रदशनी , जन चेतना पोस्टर प्रदशनी सहित दो दर्जन से अधिक आयोजन बाड़मेर के सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा आयोअजित किये गये . इन आयोजनों में इस बात को प्रमुखता से रखा गया की जल ही जीवन है। वाकई पानी के बिना जिंदगी की कल्पना भी नहीं की जा सकती, लेकिन अफसोस की बात यह है कि जहां एक तरफ करोड़ों लोग बूंद-बूंद पानी को तरस रहे हैं, वहीं इतने ही लोग जरूरत से ज्यादा पानी का इस्तेमाल करके इसे बर्बाद करने पर आमादा हैं। जब हम पानी पैदा नहीं कर सकते तो फिर हमें इसे बर्बाद करने का क्या हक है? पानी की बर्बादी के हजारों बहाने हैं, लेकिन कड़वी सच्चाई यह है कि आज दुनिया पीने के पानी के लिए तरस रही है। ऐसे में आज जरूरत हें हर किसी को पानी के बचाव और पानी के लिए आवाज बुलंद करने की जरूरत आज की जरूरत है .सरकार द्वारा जहा राज्य भर में पानी की गुणवता और आम अवाम में शुद्ध पानी पहुचने के लिए आतिशी प्रयास किये जा रहे हे वही सदूर अंतिम गाव से लेकर शहर की हर गली तक पानी की शुद्धता के लिए सजग रहने के लिए हर किसी को कदम बढ़ने की जरूरत है .इसी सजगता को बढ़ाने के लिए बाड़मेर जिले में अब तक कई जन जागरण के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है और सीसीडीयू के आईईसी अनुभाग द्वारा किये गये अब तक के आयोजन सही मायने में बाड़मेर के सच्चे प्रयासों को इस धरा पर रखते नजर आते है .

मुनाबाव की सुरक्षा सी सु बल की महिला बटालियन को


गुजरात बीएसएफ को मिली महिला बटालियन की मंज़ूरी

मुनाबाव की सुरक्षा सी सु बल की महिला बटालियन को


बाड़मेर रक्षा मंत्रालय ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की गुजरात फ्रंटियर को राजस्थान की भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित मुनाबाव रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के लिए महिलाकर्मियों की बटालियन तैनात करने की मंज़ूरी दे दी है.वाघा बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल के तैनातगी पूर्व में हो चुकी हें ,बाड़मेर जिले से गुजरात के कच्छ रण तक फेली अंतर्राष्ट्रीय सरहद की हिफाज़त के लिए एक सौ महिला सैनिको की एक टुकड़ी फिलहाल मुनाबाव में स्थापित की जायेगी जो मुनाबाव सरहद की हिफाज़त में अपना योगदान देगी .सूत्रों ने बताया की मुनाबाव रेलवे स्टेशन सहित सीमा सुरक्षा बल की अग्रीम चौकिय की हिफाज़त की जिम्मेदारी इन्हें सौंपी जायेगी .


महिलाएं आज भले ही हर क्षेत्र में उंची तनख्वाह और उंचे ओहदे पर काम कर रही हैं। लेकिन अभी कुछ क्षेत्र ऐसे हैं, जहां महिलाओं को ये कह कर मना किया जाता है कि उनके प्रजनन से संसाधन का अपव्यय होगा। जी हां हम आज बात कर रहे हैं, सुखोइ विमान उड़ाने पर वायु सेना के उपाध्यक्ष एयर पी. के. बारबोरा के बयान पर। उन्होंने कहा कि महिलाओं के परिवार बढ़ाने की क्षमता के कारण फाइटर पायलट के प्रि’ाक्षण पर किए जाने वाले समय और खचZ का अपव्यय होगा। आज पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभी देवी सिंह पाटिल ने भी सुखोई में उड़ान भर कर ये साबित करने की कोशिश की है की महिलाये किसी से कम नही हैं..

महिलाओं को बराबर का हक दिलाने की बात करने से कुछ नहीं होगा। महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी सेवा को जिम्मेदारी के साथ निभा रही हैं। वायुसेना में भी महिलाएं काम कर रही हैं लेकिन सिफZ प्रजनन के कारण अगर उसे फाइटर पायलट के रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता, अगर किसी लड़की में एक फाइटर पायलट बनने के सभी गुण मौजूद हैं तो उसे रूका नहीं जाना चाहिए।
माना कि एक फाइटर पायलट के प्रि’ाक्षण पर लगभग 11 करोड़ रुपये का खचZ आता है। ये आधार बिल्कुल ठीक नहीं है कि बच्चे को जन्म देने के लिए महिलाएं एक साल तक सुखोइZ नहीं उड़ा पाती जिससे समय का अपव्यय होता है। अगर ऐसा है तो महिलाओं को कोइZ काम नहीं करना चाहिए। अंतरिक्ष यात्री, पुलिस सेवा और सेना, ये कुछ ऐसी सेवाएं हैं जहां महिलाओं को काफी ‘ाारीरिक श्रम करना पड़ता है। लेकिन वे अपनी भूमिका का बेहतर तरीके से निभा रही हैं।
भारत में अभी तक सेना में महिलाओं की संख्या और दे’ाों की तुलना में काफी कम है।

महिलाएं हर क्षेत्र में सर्वोच्च पदों पर आसीन हैं, लेकिन सेना जैसे क्षेत्र में उनकी उपस्थिति बहुत कम है। अभी तक सेना में महिलाओं को केवल प्रशासनिक पदों पर नियुक्त किया गया है। उन्हें युद्ध से अलग रखा गया है। हाल ही में सीमा सुरक्षा बल ने महिला बटालियन को भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया, तो इस बहस ने जोर पकड़ लिया कि क्या महिलाओं को युद्ध क्षेत्र जाने दिया जाना चाहिए?
महिलाओं की युद्ध क्षेत्र से दूरी को उचित बताने वाले लोगों का तर्क है कि प्रकृति के अनुसार महिलाएं युद्ध के लिए पूरी तरह सक्षम नहीं हैं। उनमें पुरुषों जैसी शारीरिक शक्ति का अभाव है। सबसे पहले महिलाओं को डॉक्टर के पदों पर 1943 और नर्सों के रूप में 1927 में शामिल किया गया। 1992 के बाद शोर्ट सर्विस कमीशन के माध्यम से उन्हें युद्ध से अलग अधिकारी पदों पर नियुक्ति दी गई । इसके बाद महिलाओं के लिए सेना के शिक्षा, कानून, सिगनल, इंजीनियरिंग, तकनीकी और खुफिया विभागों का दरवाजा खुला। भारतीय सेना में अभी 2.44 प्रतिशत, नेवी में 3 प्रतिशत और वायुसेना में 6.7 प्रतिशत महिलाएं कार्यरत हैं। वर्तमान में इंडियन नेवी में 258 महिला अधिकारी हैं। ओम्र्ड फ़ोर्स मेडिकल सर्विस में 752 महिला चिकित्सा अधिकारी हैं। जिसमें 86 महिला दंत चिकित्सा और 2,834 महिला नर्सिंग सेवा में कार्यरत हैं।
अगर विदेशों की बात की जाए तो वहां की सेनाओं में महिलाओं की संख्या काफी अधिक है। अमेरिका में लगभग 2 लाख महिलाएं अमेरिकी सेना में हैं, जो अमेरिकी सेना का 20 प्रतिशत के बराबर है। इनमें से कई महिलाएं इराक में तैनात हैं। इस्राइली सेना में भी महिलाओं की संख्या कम नहीं है। लेकिन उन्हें युद्ध क्षेत्र में नहीं भेजा जाता। बि्रटेन में महिलाओं को 1990 में शामिल किया गया। यहां की सेना की तीनों कमानों में लगभग 2 लाख महिलाएं कार्यरत हैं। कनाडा की सेना में महिलाओं की संख्या 13 प्रतिशत है। इसमें सेना के द्वारा लिए जाने वाले फैसलें में भी महिलाएं अपनी भूमिका निभाती हैं। रूस और आस्ट्रेलिया जैसे देशों में भी महिलाओं को युद्ध भूमि से दूर रखा गया है। कई इस्लामिक देशों में भी महिलाओं का सेना में प्रवेश वर्जित किया गया है।

इसके पीछे कई कारण गिनाए जाते हैं। महिलाओं को सेना में कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जिसमे मनोवैज्ञानिक और शारीरिक कारण प्रमुख हैं। हालांकि विषम परिस्थितियों में अपने परिवार से दूर रहने वाले पुरूश भी कई बार इन समस्याओं से दो-चार होते हैं लेकिन उनकी तरफ किसी का ध्यान नहीं जाता। हर बार औरतों को यह एहसास कराया जाता है कि वह स्त्री है इसीलिए वह कोई काम नहीं कर सकती। यही वजह है कि आज महिलाओ ने अपनी काबलियत और अपनी बुद्धमिता साबित कर दी है। जहां तक शारीरिक ताकत की बात है तो बंदूक से गोली चलाने के लिए शारीरिक ताकत से ज्यादा दिल और दिमाग से मजबूत होना ज्यादा जरूरी है। महिलाओं को युद्ध क्षेत्र से दूर रखने को कई लोग तर्क रूप बताते हैं, इनमें ज्यादातर वैसे लोग होते है, जो महिलाओं को आज भी घर की चारदीवारी में रखना चाहते हैं। महिलाओं की शादी को भी सेना की नौकरी के लिए एक रूकावट माना जाता है। लेकिन वैसे तो किसी भी नौकरी में शादी को रूकावट के रूप में ही देखा जाता है।
प्राचीन काल से ही सेना पर पुरुषों का प्रभाव रहा है। झांसी की रानी लक्ष्मी बाई ने अपनी रियासत के लिए अंग्रेजों के खिलाफ तलवार उठा ली थी। हाल ही में भारतीय सेना में भी महिलाओं को सबसे संवेदनशील भारत-पाकिस्तान की सीमा पर तैनात किया गया है। इसे भारतीय सेना में एक अभूतपूर्व कदम माना जा रहा है। यह साबित करता है कि धीरे धीरे ही सही अब सेना में भी उनकी भागीदारी को अहम माना जा रहा है। अगर यह दौर इसी तरह चलता रहा तो वह दिन दूर नहीं होगा जब भारतीय सेनाओं में महिलाएं भी पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी।

बाड़मेर अज्ञात शव मिलने से सनसनी फेल्ली गांधव में

 साल के पहले दिन फिर हत्या का मामला 


अज्ञात शव मिलने से सनसनी फेल्ली गांधव में


बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले में नए साल के पहले दिन हत्या की किदवंती इस साल जारी रही .आज गुडा मालानी थानाक्षेत्र के गांधव पुलिस चौकी क्षेत्र में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिलने से सनसनी फेल गयी .शव के शरीर पर मात्र एक अन्तःवस्त्र मिला .पहली नज़र में हत्या का मामला नज़र आ रहा हें .अज्ञात शव की सूचना मिलने पर गुडा पुलिस दल मौके पर पहुंचा तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया .समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो पी थी .

छेड़छाड़ पर करें 7891091111 पर कॉल

छेड़छाड़ पर करें 7891091111 पर कॉल
जयपुर। राजस्थान में महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार और छेड़छाड़ की घटनों पर रोकधाम के लिए "ऑपरेशन गरिमा" फिर से शुरू किया जा रहा है। करीब 8 साल पहले शुरू हुआ यह ऑपरेशन मंगलवार को जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में फिर शुरू होगा। इसके तहत एक टेलीफोन हैल्पलाइन और ईमेल सपोर्ट सिस्टम भी बनाया गया है। इनके जरिए महिलाएं अपने साथ हुई किसी भी दुव्यर्वहार की शिकायत कर सकेंगी।

गौरतलब है कि वनस्थली विद्यापीठ में दुव्यर्वहार का मामला सामने आने के बाद से बंद पड़े ऑपरेशन गरिमा को फिर से शुरू किए जाने की मांग उठ रही थी। महिला आयोग,महिला संगठन,छात्र नेताओं और लड़कियों-वकीलों के साथ मीडिया ने भी इसके लिए आवाज उठाई थी। इसके परिणाम स्वरूप जिला प्रशासन ने अब एडीएम को प्रभारी अधिकारी बनाने के साथ चार अधिकारियों को नोडल अधिकारी बनाया है।

मदद चाहिए तो 7891091111 पर कॉल करें


मंगलवार को दोपहर तीन बजे ऑपरेशन गरिमा फिर से शुरू होगा और इसका उद्घाटन जिला कलेक्ट्रेट में होगा। नियंत्रण कक्ष में गरिमा हैल्पलाइन के लिए डेडिकेटेड हैल्पलाइन नम्बर 7891091111 शुरू किया गया है। जहां 24 घंटे फ ोन या एसएमएस कर या "गरिमा.हैल्पलाइन एट जीमेल डॉट कॉम" पर ईमेल कर पीडिताएं शिकायत कर सकती हैं।

8 साल पहले हुई शुरूआत

गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने 2004 में ऑपरेशन गरिमा चलाया था। तत्कालीन जिला कलेक्टर सुधांश पंत ने इसे चालू करते हुए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किए थे। स्कू ल और कॉलेज के बाहर शिकायती बॉक्स रखे थे। जहां पर लड़किया बेहिचक अपनी शिकायत दर्ज करा सकती थी,जिन्हें प्रशासन तत्काल कार्रवाई के लिए थानाधिकारी को सौंपता था। इसकी रपट थानाधिकारी को जिला कलेक्टर को देनी होती थी।

रोजाना रपट तैयार होगी: कलेक्टर

जिला कलेक्टर टी रविकांत ने कहा है कि कामकाजी महिला और छात्राओं को सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने के लिए हेल्पलाइन शुरू की है। प्रभावी मॉनिटरिंग की व्यवस्था की गई है। यहां पर कार्रवाई के बाद प्रतिदिन की रपट तैयार की जाएगी।

सराहनीय पहल: लाडकुमारी

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लाडकुमारी जैन ने कहा है कि हम शिक्षा,गृह,समाज कल्याण विभाग के प्रमुख शासन सचिव सहित पुलिस के अधिकारियों के साथ इसी सप्ताह मीटिंग करेंगे। प्रशासन की यह पहल सराहनीय है।

शव के टुकड़े किए और खा गए मजदूर

शव के टुकड़े किए और खा गए मजदूर

डिब्रूगढ़। असम के तिनसुकिया में चाय बागान के मालिक मृदुल कुमार भट्टाचार्य की हत्या में शामिल एक आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। उसने बताया कि भट्टाचार्य के बंगले को आग के हवाले करने से पहले उनके शव के टुकड़े-टुकड़े किए गए थे। बाद में पांच आरोपियों ने उन टुकड़ों को खा लिया था।

गौरतलब है कि 24 मजदूरों ने भट्टाचार्य को बंगले को आग के हवाले कर दिया था। उन्होंने भट्टाचार्य और उसकी पत्नी रीटा की हत्या कर दी थी। रविवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी संतोष कुमार धान ने पुलिस को बताया कि मांस को खाने के बाद हमलावरों ने उल्टियां कर दी थी।

भट्टाचार्य की पत्नी के सिर पर हमला किया गया था,जिससे उसकी मौत हो गई थी। बाद में हमलावार भट्टाचार्य के स्टोर रूम में गए। स्टोरकीपर से जबरन चाबी ली। स्टोर रूम से पेट्रोल के कैन लिए और बंगले को आग लगा दी। बंगले को आग लगाने से पहले भट्टाचार्य और उनकी पत्नी के शवों को घर में फेंक दिया था।

सोमवार को पुलिस की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में धान ने ये खुलासे किए। प्रेस कांफ्रेंस में एडिशनल एसपी नुमल महाता और सब डिविजनल पुलिस ऑफिसर सिलादित्य चेतिया मौजूद थे। धान ने बताया कि वह भट्टाचार्य के तिनसुकिया स्थित चाय बागान में काम करता था। किसी बात को लेकर उसका भट्टाचार्य से विवाद हो गया था।

भट्टाचार्य ने पांच साल पहले उसे चाय बागान से निकाल दिया था। अन्य आरोपी दूसरे चाय बागानों में काम करते थे। तिनसुकिया के डीएसपी पृथीपाल सिंह ने बताया कि यह प्री प्लान मर्डर था। हत्या में शामिल 15 आरोपियों की पहचान कर ली गई है। मुख्य आरोपी गिरफ्तार किया जा चुका है। अन्य दो आरोपी सरकारी गवाह बनने के लिए तैयार हो गए हैं। अन्य 13 आरोपी फरार हैं। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पति को शराब लाने भेज,पत्नी से रेप

पति को शराब लाने भेज,पत्नी से रेप

जयपुर/कानोता। कानोता थाना इलाके में बीती देर रात विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर पीडिता का मेडिकल मुआयना कराया है। आरोपियों की तलाश जारी है। कानोता थाना इलाके के गांव सुमेल निवासी प्रकाश मीणा के घर पर किराए पर एक दंपती रहता है।

यहां पर प्रकाश का साला गांव हरबल निवासी रोहिताश मीणा आता रहता था। बीते दिन रविवार की शाम को रोहिताश अपने जीजा प्रकाश के घर पर आया। यहां उसने अपने भांजे महेन्द्र को पीडिता के पति को शराब लाने के बहाने घर से बाहर भेज दिया। इसके बाद रोहिताश ने विवाहिता से मारपीट कर दुष्कर्म किया। करीब एक घंटे बाद जब पीडिता का पति अपने घर पहुंचा तो उसने रोहिताश को भागते हुए देखा। इसके बाद जब कमरे में जाकर उसने देखा तो पीडिता जख्मी हालत में पड़ी मिली।

फोन पर मिली धमकी
दुष्कर्म की जानकारी होने पर पीडिता के पति ने रोहिताश के घर पर फोन करते हुए घटना बाबत बताया। इस पर आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दे डाली और मामले में चुप रहने को कहा। इसके बाद पीडिता व उसका पति मकान को छोड़कर जयपुर स्थित अपने एक रिश्तेदार के यहां आ गए।

यहां पीडिता ने अपने आप-बीती रिश्तेदारों की सुनाई तो उन्होंने घटना के संबंध में मामला दर्ज कराने को कहा। इसके बाद बीती देर रात को पीडिता व उसका पति कोनाता थाने पहुंचे को घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी युवक गांव हरबल निवासी रोहिताश को पकड़ने का प्रयास भी किया,लेकिन कोई जानकारी नहीं हो सकी।

दुष्कर्मियों को फांसी देने के खिलाफ हैं खाप पंचायत

Khap Panchayats oppose death penalty for rape convicts

हिसार। भारत में अपने तालिबानी तर्ज पर फरमान जारी करने वाली खाप पंचायत ने अब गैंगरेप के दोषियों को फांसी की सजा दिलवाए जाने का विरोध किया है। केंद्र सरकार द्वारा इस घटना के आरोपियों को कोर्ट में फांसी देने की मांग करने पर पंचायत ने नाराजगी जाहिर की है।

हिसार में हुई खाप पंचायत में कहा गया कि सरकार जल्दबाजी में कोई भी ऐसा कानून न बनाए जिसका दुरुपयोग होने की संभावना हो। खाप नेता सूबे सिंह ने यहां के एक गांव में कहा कि अधिकारियों को गैंगरेप के मामले पर जारी जन विरोधों और इसके आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग को देखते हुए भावनाओं में नहीं बहना चाहिए। उनका कहना है कि हमने दहेज विरोधी कानून और एससी-एसटी कानून का दुरुपयोग होते देखा है। ऐसा कोई कानून जो ऐसी कड़ी सजा देता हो, उसका दुरुपयोग होने की भी संभावना ज्यादा है। खाप नेता के बयान की प्रदर्शनकारियों ने आलोचना की और इसे हरियाणा के मामलों में दुष्कर्मियों को बचाने की कोशिश बताया।

ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक वुमेंस ऐसोसिएशन की महासचिव जगमती संगवान ने कहा कि हरियाणा में 20 गैंगरेप हुए हैं जिनमें कई लोग शामिल हैं। खाप पंचायतें उन लोगों को बचाने की कोशिश कर रही हैं। इस समर्थन से महिलाओं के प्रति अनादर को और बढ़ावा मिलेगा।

हिलेरी के दिमाग में जमा खून का थक्‍का, शावेज की भी हालत नाजुक



वॉशिंगटन. अमेरिकी विदेशमंत्री हिलेरी क्लिंटन के मस्तिष्क में खून का थक्का जमा होने का पता चला है। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे दिसंबर में अचानक गिर कर बेहोश हो गई थीं। उसके बाद उनकी जांच की गई थी। वे 65 साल की हैं।
शुरू में बताया गया था कि उनके पेट में वायरस था और पानी की कमी के कारण ऐसा हुआ। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने ताजा बयान जारी कर कहा है कि क्लिंटन के दाहिने कान के पीछे दिमाग और खोपड़ी के बीच एक नस में खून का थक्‍का जम गया है। हालांकि उनका इलाज कर रहे डॉक्‍टरों ने उम्‍मीद जताई है कि वह पूरी तरह स्‍वस्‍थ हो जाएंगी। वे कम से कम 48 घंटे न्यूयॉर्क के प्रेसबिटेरियन अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगीं।

अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला हिलेरी क्लिंटन को राष्ट्रपति बराक ओबामा अपने दूसरे कार्यकाल में विदेश मंत्री नहीं रखना चाहते। हिलेरी का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म हो रहा है। उन्होंने 2008 में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डेमोक्रेट पार्टी का टिकट हासिल करने की कोशिश की थी। लेकिन ओबामा से हार गई थीं। तब ओबामा ने उन्हें विदेश मंत्री बनाया था। जनवरी में हिलेरी को संसद में बेनगाजी में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास पर हमले पर साक्ष्य देना है।

शावेज की भी हालत नाजुक


वेनेजुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज की हालत नाजुक हो गई है। वे कैंसर से जूझ रहे हैं। उपराष्ट्रपति निकोलस
मादुरो ने शावेज से मिलने के बाद एक संदेश में यह जानकारी दी। मादुरो ने बताया कि ऑपरेशन के बाद से शावेज की स्थिति नाजुक है। शावेज का इलाज क्यूबा में चल रहा है। उनका 11 दिसंबर को चौथा ऑपरेशन किया गया था। उसके बाद से उन्हें सांस लेने में परेशानी हो रही है और संक्रमण बढ़ रहा है। शावेज 1999 से सत्ता में हैं। गत अक्टूबर में उन्होंने एक और कार्यकाल के लिए चुनाव जीता है।

बम से उड़ाना चाहते थे रामसिंह का घर

बम से उड़ाना चाहते थे रामसिंह का घर
नई दिल्ली। सोमवार शाम दिल्ली के आरके पुरम क्षेत्र के रविदास झुग्गी बस्ती में उस वक्त सनसनी फैल गई,जब तीन युवकों ने सामूहिक गैंग रेप की बहुचर्चित घटना के मुख्य अभियुक्त रामसिंह के घर को बम से उड़ाने की धमकी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने इनमें से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से दो देसी बम बरामद हुए है। उल्लेखनीय है कि रामसिंह 16 दिसम्बर को चलती बस में हुई गैंग रेप की घटना का मुख्य अभियुक्त है और पूरे देश में अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग के साथ प्रदर्शन जारी है।

दिल्ली पुलिस को सोमवार शाम करीब छह बजे जानकारी मिली कि तीन युवक रामसिंह के घर के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं और उन्होंने घर को बम से उड़ाने की धमकी दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब पड़ोसियों ने उनसे पूछा कि वे यहां क्या कर रहे हैं,तो उन्होंने जवाब दिया कि वे यहां रामसिंह का घर बम से उड़ाने के लिए आए हैं। इनमें से एक को भीड़ ने पकड़ लिया,जबकि अन्य दो वहां से भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवक से पूछताछ जारी है।

"आत्ममुखी बनने का प्रयास करें"

"आत्ममुखी बनने का प्रयास करें"
बाड़मेर। आचार्य महाश्रमण ने कहा कि आदमी रक्षा का प्रयास करता है। राष्ट्र की रक्षा का भी प्रयास होता है। देश की सीमाओं पर जागरूकता रखी जाती है ताकि राष्ट्र को खतरा उत्पन्न नहीं हो। अपने देश की रक्षा करना अपेक्षित होता है। शरीर को भी सुरक्षित रखने का प्रयास होता है। प्रतिकूलता से शरीर को बचाने का प्रयास होता है। आत्मा की सुरक्षा का भी प्रयास होना चाहिए। आदमी आत्ममुखी बनने का प्रयास करें।

आचार्य ने जैन एकता के मानक विषय पर कहा कि व्यक्ति में विद्वेष्ा का भाव नहीं रहना चाहिए। उसमें पवित्र सौहार्द का भाव रहे। उन्होंने कहा कि जैन पंचाग ऎसा हो जो सर्वमान्य हो। एक पंचाग तय कर दो, उसमें तिथियां आदि समान रहे तो कुछ एकता बन सकती है। इससे सम्वत्सरी मनाने की भिन्नता भी समाप्त हो सकती है। सौहार्द का आधार स्वार्थ होने पर वह कल्याणकारी नहीं हो सकता। सौहार्द के पीछे किसी की कमजोरी को छिपाना नहीं चाहिए। वास्तव में सौहार्द है तो एक-दूसरे की कमजोरियों को बताएं तथा कमजोरी बताने पर सकारात्मक भाव रखें। एक-दूसरे की कमजोरियों की ओर इंगित करके एक-दूसरे के कल्याण में सहभागी बने।

साध्वीप्रमुखा कनकप्रभा ने कहा कि भारत ऎसा देश है जो अपनी आध्यात्मिक व सांस्कृतिक श्रेष्ठताओं से प्रसिद्घ है। भारत में सभी धर्म के लोग अपनी आस्था के अनुसार आराधना कर सकते हैं। जैन धर्म के अनेकांत के सिद्घांत में भिन्नता में एकता की बात कही गई है। जैन धर्म के भगवान एक है, मंत्र भी एक है।

उन्होंने कहा कि सभी जैन सम्प्रदाय एक दूसरे से सीखने का प्रयास करें। मंत्री मुनि सुमेरमल ने कहा कि एकता में ताकत होती है, सामथ्र्य होता है। आवाज एक होती है तो उसकी ताकत अलग ही होती है। संस्था व समाज में एकता का क्रम बना रहना चाहिए। मुनि रजनीश कुमार ने गीत का संगान किया। इस दौरान आचार्य ने मूलचन्द बोथरा बीकानेर, के पुत्र सुरेन्द्र बोथरा और पुखराज परमारको शासनसेवी सम्बोधन से अलंकृत किया।

विराट व्यक्तित्व के धनी आचार्य महाश्रमण
बालोतरा. आचार्य महाश्रमण विराट व्यक्तित्व के धनी और सिद्ध पुरूष है। साधना से जीवन में तेजस्विता आती है। मुनि मदन कुमार ने सोमवार को ओसवाल भवन जसोल में 2012 के सिद्ध चातुर्मास उपलक्ष्य में आयोजित भाषण माला कार्यक्रम में यह बात कही। उन्होंने कहा कि करूणा व वत्सलता में चुम्बकीय शक्ति होती है।

चौबीसी के संगान से मंगलकारी प्रकपन पैदा होते हैं। मुनि पृथ्वीराज ने कहा कि पुण्यशाली के पग पग पर निधान होता है। आचार्य महाश्रमण की पुण्यवत्ता प्रबल है। कार्यक्रम संयोजक गौतमचंद सालेचा, महामंत्री शांतिलाल भंसाली, भंवरलाल भंसाली, शंकरलाल ढेलडिया, सुरेन्द्र कुमार सालेचा, गौतमचंद भंसाली, पुष्पादेवी बुरड़ ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन कांतिलाल ढेलडिया ने किया।

सड़क हादसे में चार जिंदा जले

सड़क हादसे में चार जिंदा जले

हलैना (भरतपुर)। यहां खेड़ली मोड़ से पथैना मार्ग पर सोमवार रात करीब 10:30 बजे ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिड़ंत हो गई। इससे कार में लगी आग से चार जने जिंदा जल गए।

मृतकों में चेतन शर्मा,भागचंद अग्रवाल और उसका पुत्र नत्थी खेड़ली के हैं, वहीं घनश्याम ठाकुर खेड़ली रेल का है। एसपी अंशुमन भौमिया ने बताया कि यह दुर्घटना भुसावर थाना क्षेत्र में गांव हिंगौटा से करीब एक किमी दूर हुई। दुर्घटना के दौरान कार ने तुरंत आग पकड़ ली। आग इस कदर थी कि गाड़ी में मृतकों की हडि्डयां शेष बची।

48 आरएएस प्रमोट,बन गए आईएएस

48 आरएएस प्रमोट,बन गए आईएएस

जयपुर। राज्य के 48 आरएएस के लिए वर्ष 2012 जाते-जाते बहुत बड़ी खुशी दे गया। इनको आईएएस पदोन्नत कर दिया गया है। पिछले 17 साल से किसी भी आरएएस अधिकारी को आईएएस के रूप में पदोन्नति नहीं मिल पाई थी। 1995 के बाद से प्रक्रिया रूकी थी। 48 अधिकारियों के पदोन्नत होने से राज्य में आईएएस की कमी दूर होगी। कई जिलों में कलक्टर, विभागाध्यक्ष, निदेशक जैसे पदों पर आरएएस को लगाया गया था।

अंतिम दिन मिली खुशी
आरएएस से 1999 में आईएएस बने आर. के. जैन को कन्फर्मेशन 13 वर्ष बाद सोमवार को मिली। दरअसल 1999 के बाद आईएएस चयन बोर्ड की बैठक ही नहीं हो पाई। इस दौरान जैन आईएएस के रूप में काम करते रहे। जैन सोमवार को ही रिटायर हुए। आरएएस हेमन्त शेष और जी. एल. गुप्ता सोमवार शाम छह बजे रिटायर होने से पहले आईएएस बने।

ये हुए पदोन्नत
रमेश जैन, राम खिलाड़ी मीणा, श्रीराम मीणा, लालचंद असवाल, ए.के.भण्डारी, प्रमिला सुराणा, हंसा सिंह देव, हेमन्त शेष, गिरधारी लाल गुप्ता, सुनील धारीवाल, धर्मेन्द्र भटनागर, हनुमान भाटी, महावीर प्रसाद स्वामी, राजेश यादव, ए.के. सांवरिया, डी.आर.मीणा, अजय सिंह, एम.एस.काला, मांगी लाल खींची, श्रीराम चौरडिया, सुवा लाल, हनुमान मीणा, रघुवीर मीणा, बी.एल.नवल, नारायण लाल मीणा, वेद प्रकाश, सुमति लाल बोहरा, मूलचंद मीणा, अनिल चपलोत, विनोद अजमेरा, हनुमंत सिंह भाटी, निवेदिता मेहरू, श्रवण साहनी, बसंत कुमार दोषी, ओम प्रकाश यादव, ललित कुमार गुप्ता, मधुसूदन शर्मा, रतन लाल, एस.एस.पंवार, जे.सी.देसाई, रामनिवास, बी.एल.जाटावत, पी.आर.पंडत, एस.पी.बसवाल, के.सी.वर्मा, एस.एस.सोहता, विक्रम सिंह चौहान व रेखा गुप्ता।

हम मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के प्रयासों के प्रति बेहद आभारी हैं। आरएएस काडर की वर्षो से चली आ रही आस आज पूरी हो गई।ज्ञानाराम, अध्यक्ष-आरएएस परिषद

21 आईएएस पदोन्नत
राज्य सरकार ने 21 आईएएस, 29 आईपीएस व 18 आईएफएस अधिकारियों को पदोन्नत किया है। इस बारे में कार्मिक विभाग ने सोमवार को आदेश जारी किए।

80 सहायक लोक अभियोजक पदोन्नत
प्रदेश के सहायक लोक अभियोजक (द्वितीय) स्तर के 80 अधिकारी सहायक लोक अभियोजक (प्रथम) के पदों पर पदोन्नत किए गए हैं। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सदस्य ब्रह्मदत्त गुर्जर की अध्यक्षता में सोमवार को हुई डीपीसी की बैठक में इसका फैसला किया गया।

आईएएस
प्रमुख शासन सचिव स्तर से अतिरिक्त मुख्य सचिव : प्रमुख सचिव राजभवन ए. मुखोपाध्याय, प्रमुख नगरीय विकास सचिव जी. एस. संधु, प्रमुख सामान्य प्रशासन सचिव चन्द्रमोहन मीणा, प्रमुख उद्योग सचिव सुनील अरोड़ा, प्रमुख संस्कृत शिक्षा सचिव अशोक शेखर और प्रशासक राज्य कृषि विपणन बोर्ड तपेन्द्र कुमार। ये विभागों में ही अतिरिक्त मुख्य सचिव पद पर रहेंगे। केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर चल रहे श्याम एस. अग्रवाल को भी परफोर्मा बेसिस पर इसी ग्रेड में पदोन्नत किया गया है।

सुपर टाइम स्केल से अबॉव सुपर टाइम स्केल : सुबोध कुमार अग्रवाल, पवन कुमार अग्रवाल और मंजीत सिंह। सलेक्शन स्केल से सुपर टाइम स्केल में नवीन महाजन, हेमन्त कुमार गेरा व गायत्री ए. राठौड़, केन्द्र में प्रतिनियुक्ति पर तैनात रोहित कुमार, मंजू राजपाल और देवाशीष पृष्टी को परफोर्मा बेसिस पर पदोन्नति। रवि जैन, अम्बरीश कुमार, रवि कुमार सुरपुर और समित शर्मा को जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन ग्रेड (जाग) में और कुमार पाल गौतम को जूनियर स्केल से सीनियर में पदोन्नत किया गया है।

आईपीएस
पुलिस महानिरीक्षक से अतिरिक्त महानिदेशक: जयपुर के पुलिस कमिश्नर बी.एल. सोनी और उत्कल रंजन साहू। केन्द्र में तैनात पंकज कुमार सिंह परफोर्मा बेसिस पर पदोन्नत हुए हैं।
उपमहानिरीक्षक से महानिरीक्षक: बीजू जॉर्ज जॉसफ, स्मिता श्रीवास्तव और जनार्दन शर्मा। केन्द्र में तैनात प्रशाखा माथुर और सुश्मित बिश्वास के अलावा सत्यप्रिया सिंह, भूपेन्द्र साहू, रूपिन्दर सिंह व बी. एल. मीणा को भी इसी श्रंखला में परफोर्मा बेसिस पर पदोन्नति।

सीनियर स्केल में: लता मनोज कुमार व उमेश चंद्र दत्ता।
जूनियर से सीनियर स्केल में: श्वेता धनखड़, प्रीति जैन, योगेश यादव, पंकज कुमार चौधरी और कुंवर राष्ट्रदीप। ये वर्तमान पद पर रहेंगे।

जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन ग्रेड (जाग) में गौरव श्रीवास्तव, शरत कविराज, सी. संतोष कुमार तुकाराम, एस. परिमाला, ओमप्रकाश, के. बी. वन्दना, विकास कुमार, दीपक कुमार, राजेश मीणा और सवाई सिंह चौधरी को पदोन्नत किया गया है।

आईएफएस
अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक से प्रधान मुख्य वन संरक्षक की वेतन श्ृंखला में ए. सी. चौबे।
मुख्य वन संरक्षक से अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक: डॉ. सुरेश चंद्र, जी. वी. रेड्डी व के. सी. सकरवाल।
उप वन संरक्षक से वन संरक्षक: टी. सी. वर्मा, वी. एस. बोहरा और अजय गुप्ता।
जूनियर से सीनियर स्केल: मोहित कुमार निगम, हरिणी वी., सुनील कुमार, टी. मोहन राज, शशि शंकर व बालाजी करी। केन्द्र में तैनात बी. प्रवीण और टी. जे. कविता को परफोर्मा बेसिस पर पदोन्नत किया गया है।
जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन ग्रेड (जाग) में शैलजा देवल, पी. कैथरविल और एस. आर. वेंकटेश्वर मूर्ति पदोन्नत।

परफोर्मा बेसिस पदोन्नति
इसे ऎसे समझा जा सकता है कि किसी बैच के अधिकारियों को पदोन्नत किया गया है, तो उसी बैच के केन्द्र में प्रतिनियुक्त अन्य अधिकारी को भी राज्य सरकार पदोन्नत करती है। केन्द्र सरकार भले ही उसे पदोन्नति दे या नहीं।

जूनियर एडमिनिस्ट्रेशन
यह एक तरह से इन्क्रीमेन्ट की तरह है। इसमें पद नहीं बदलता, लेकिन ग्रेड बदलती है।