शनिवार, 29 दिसंबर 2012

ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर पति ने पत्नी का गला घोंट कर की हत्या

ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर पति ने पत्नी का गला घोंट कर की हत्या

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बाड़मेर आगोर गाँव में एक पति ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी .सदर थानाधिकारी लूण सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर आगोर निवासी विजय सिंह की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी ,इसी दौरान विजय सिंह ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गयी ,पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हें

आचार्य ने दिल्ली में मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को निदंनीय बताया

आचार्य ने दिल्ली में  मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को निदंनीय बताया 


बाड़मेर आचार्य ने दिल्ली में चलती बस में मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को निदंनीय बताते हुए कहा कि स्वदार संतोष के अभाव होने पर सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं होती है। व्यक्ति द्वारा असंयम द्वारा महिला शक्ति की अवमानना कर दी जाती है। स्वदार संतोष होने से ऎसी घटनाएं नहीं घटती। समाज की सुव्यवस्था की दृष्टि से स्वदार संतोषव्रत, स्वपति संतोष व्रत बड़ा उपयोगी है।आचार्य ने बाड़मेर शहर में गोलेछा ग्राउंड में जैन धर्मावलम्बियों को प्रवचन के दारण यह बात कही .


अगर आज अणुव्रत व महाव्रत की उपयोगिता है तो जैन आर्षवाणी की उपयोगिता है और उससे जुड़े भगवान महावीर की उपयोगिता है। महाव्रत अपने आप में विशिष्ट, महान और कुछ कठिन व्रत है। अणुव्रत सुसाध्य व मध्यम मार्ग है। महाव्रत साधु धर्म है और अणुव्रत मृहस्थ धर्म है। यह बात आचार्य महाश्रमण ने अहिंसा समवसरण में आज के युग में महावीर की उपयोगिता विषय पर प्रवचन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अणुव्रत, बारहव्रत की उपयोगिता है तो महावीर की भी उपयोगिता है। कोई भी व्यक्ति अणुव्रत की आचार संहिता को स्वीकार कर सकता है।
आचार्य ने कहा कि अध्यात्म की दृष्टि से भगवान महावीर से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं हुआ है। दुनिया का सौभाग्य है कि यदा कदा से महापुरूष पैदा होते रहते हैं जो पथदर्शन देते हैं और उनका पथ प्रदर्शन लम्बे काल तक काम आता है। मंत्री मुनि सुमेरमल ने कहा कि त्रकालदर्शी भगवान महावीर ने जो एकता, त्याग का संदेश दिया, वह हमेशा के लिए उपयोगी है। 

शांतिपूर्ण प्रदर्शन,शीला दीक्षित का घेराव

शांतिपूर्ण प्रदर्शन,शीला दीक्षित का घेराव

नई दिल्ली। तेईस वषींय गैंग रेप पीडिता के सिंगापुर के अस्पताल में निधन के बाद सैंकड़ो लोग शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि दोषियो को जल्द ही कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। दिल्ली के जंतर-मंतर पर सुबह 10 बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था। आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल,मनीष सिसोदिया और कुमार विश्वास भी प्रदर्शन में शामिल हुए।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जंतर-मंतर पर जब दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पहुंची,तो आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने उनका घेराव किया गया और उन्हें आगे नहीं बढ़ने दिया गया। इसके बाद उनके काफिले को बैरंग लौटना पड़ा। इसके अलावा मुर्निका बस स्टॉप पर जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और टीचर्स एकत्र हुए और छात्रा को मौन श्रद्धांजलि दी। उल्लेखनीय है कि इसी स्टॉप से 16 दिसम्बर की रात को पीडिता को बस में चढ़ाया गया था।

इससे पहले,निधन की खबर मिलते ही केंद्र सरकार सतर्क हो गई तथा दिल्ली में पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी। राजपथ और विजय चौक के साथ इंडिया गेट की तरफ आने वाले तमाम रास्तों को बंद कर दिया गया है। कमाल अतातुर्क मार्ग भी बंद कर दिया गया है। विरोध-प्रदर्शनों को देखते हुए 10 मेट्रो स्टेशन भी अगले आदेश तक बंद कर दिए गए हैं। इधर,राजस्थान की राजधानी में भी मामले की गंभीरता को देखते हुए प्रमुख स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

दिल्ली में राजीव चौक,पटेल चौक,केंद्रीय सचिवालय, उद्योग भवन,रेस कोर्स, बाराखंभा रोड, मंडी हाउस, प्रगति मैदान,खान मार्केट शामिल हैं। दिल्ली पुलिस ने जिन रास्तों को ब्लॉक किया है वहां सुरक्षा बलों का भारी जमावड़ा है। मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के घर के बाहर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

जयपुर के स्टेच्यु पर फोर्स तैनात

दिल्ली गैंग रेप पीडिता की मौत के बाद शहर में भी पुलिस सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। पुलिस कमिश्नर बीएल सोनी ने निर्देश दिए हैं कि प्रदर्शन किए जाने वाले स्थानों को चिह्नित कर यहां पुलिस तैनात की जाए। स्टेच्यु सर्किल पर 300 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

दामिनी को श्रदांजलि और संकल्प गाँधी चौक में शाम चार बजे

बाड़मेर दामिनी को श्रदांजलि और संकल्प गाँधी चौक में शाम चार बजे 

बाड़मेर दिल्ली गेंग रेप के बाद मौत की आगोश में सो दी दामिनी की मौत ने देश को हिल्ला के रख दिया उनसकी मौत चार दिन पहले ही तय हो गई थी .मेनका गांधी का वक्तव्य सही हें की दामिनी की मौत भारत में हो चुकी थी ,आम जनता के आक्रोश से बचने के लिए केंन्द्र सरकार ने उसे बहार भेजा ,आज पूरा देश दामिनी की मौत पर आंसू बहा रहा हें ,आज आंसू बहाने की बजे एक संकल्प ले की दुष्कर्म जैसे घिनोने अपराधो को सहन नहीं करेंगे इसका हमेश विरोध करेंगे ,बाड़मेर में दामिनी को श्रदांजलि और संकल्प कार्यक्रम गांधी चौक में शनिवार चार बजे रखा गया हें ,आप भी भारत की इस बेटी को श्रदांजलि देने के साथ संकल्प लेने जरुर पहुंचे .

क्रिकेट कमेंटेटर टोनी ग्रेग का निधन

क्रिकेट कमेंटेटर टोनी ग्रेग का निधन

सिडनी। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मशहूर टेलीविजन कमेंटेटर टोनी ग्रेग (66) का शनिवार को निधन हो गया। वे फेफड़ों के कैंसर से पीडित थे। उन्होंने सिडनी अस्पताल में अंतिम सांस ली।

उन्हें इसी साल अक्टूबर में फेफड़े का कैंसर होने की जानकारी मिली थी। ग्रेग ने 58 मैचों के टेस्ट कॅरियर के दौरान 3599 रन बनाए और 141 विकेट लिए। उन्होंने 22 एक दिवसीय मैच खेले और 269 रन बनाए। साथ ही उन्होंने एक दिवसीय मैचों में 19 विकेट लिए। वे इंग्लैंड के प्रमुख ऑलराउंडर में शुमार रहे।