शनिवार, 29 दिसंबर 2012

ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर पति ने पत्नी का गला घोंट कर की हत्या

ब्रेकिंग न्यूज़ ...बाड़मेर पति ने पत्नी का गला घोंट कर की हत्या

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के सदर थाना क्षेत्र के बाड़मेर आगोर गाँव में एक पति ने अपनी पत्नी का गला घोंट कर हत्या कर दी .सदर थानाधिकारी लूण सिंह भाटी ने बताया की बाड़मेर आगोर निवासी विजय सिंह की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी ,इसी दौरान विजय सिंह ने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया जिससे उसकी मौत हो गयी ,पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया हें

आचार्य ने दिल्ली में मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को निदंनीय बताया

आचार्य ने दिल्ली में  मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को निदंनीय बताया 


बाड़मेर आचार्य ने दिल्ली में चलती बस में मेडिकल छात्रा के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना को निदंनीय बताते हुए कहा कि स्वदार संतोष के अभाव होने पर सामूहिक दुष्कर्म जैसी घटनाएं होती है। व्यक्ति द्वारा असंयम द्वारा महिला शक्ति की अवमानना कर दी जाती है। स्वदार संतोष होने से ऎसी घटनाएं नहीं घटती। समाज की सुव्यवस्था की दृष्टि से स्वदार संतोषव्रत, स्वपति संतोष व्रत बड़ा उपयोगी है।आचार्य ने बाड़मेर शहर में गोलेछा ग्राउंड में जैन धर्मावलम्बियों को प्रवचन के दारण यह बात कही .


अगर आज अणुव्रत व महाव्रत की उपयोगिता है तो जैन आर्षवाणी की उपयोगिता है और उससे जुड़े भगवान महावीर की उपयोगिता है। महाव्रत अपने आप में विशिष्ट, महान और कुछ कठिन व्रत है। अणुव्रत सुसाध्य व मध्यम मार्ग है। महाव्रत साधु धर्म है और अणुव्रत मृहस्थ धर्म है। यह बात आचार्य महाश्रमण ने अहिंसा समवसरण में आज के युग में महावीर की उपयोगिता विषय पर प्रवचन के दौरान कही। उन्होंने कहा कि अणुव्रत, बारहव्रत की उपयोगिता है तो महावीर की भी उपयोगिता है। कोई भी व्यक्ति अणुव्रत की आचार संहिता को स्वीकार कर सकता है।
आचार्य ने कहा कि अध्यात्म की दृष्टि से भगवान महावीर से बढ़कर इस दुनिया में कोई नहीं हुआ है। दुनिया का सौभाग्य है कि यदा कदा से महापुरूष पैदा होते रहते हैं जो पथदर्शन देते हैं और उनका पथ प्रदर्शन लम्बे काल तक काम आता है। मंत्री मुनि सुमेरमल ने कहा कि त्रकालदर्शी भगवान महावीर ने जो एकता, त्याग का संदेश दिया, वह हमेशा के लिए उपयोगी है।