शनिवार, 3 नवंबर 2012

माजीसा राणी भटियाणी भटियाणी, थारौ परचौ साचौ रै !


माजीसा राणी भटियाणी भटियाणी, थारौ परचौ साचौ रै !" 

मेहवा रा शासक रावल मल्लिाथजी री चवदमीं पीढी में रावल कल्याणमलजी जसोल रा शासक हुया। रावल कल्याणमलजी, रावल जैतमलजी रा पाटवी पुत्र हा जिका आपरै पिता रै बैद जसोल री गादी माथै विराजिया। कल्याणमल रै जोपुर रा महाराजा अभयसिंह अर बखतसिंह रै अणबल रौ वैवार रैयौ। महाराजा अभयसिंह कल्याणमल नै दबावण सारू घणा तपिया। महाराजा अभयसिंह नै वि.सं. 1787 (ई.स. 1730) में बादस्या गुजरात रै नवाब सरबुलंदखां नै दबावण वास्तै गुजरात भेजिया तद महाराजा मारवाड़ रा सैंग सामंतां, उमरावां नै इण जुद्ध में लड़ण वास्तै बुलाया। इण मौकै माथै रावल कल्याणल ई हाजर हुया अर आपरी फौज लेय'र महाराजा रै सातै गुजरात जुद्ध मांय गया। जुद्ध में जबरा लड़िया अर सेवट महाराजा री फतै हुई।
भटियाणी माता अर माजीसा रै रूप में सुचावी भटियाणी राणी स्वरूपदे जसोल रै रावल कल्याणमल (रावल कल्याणसिंह राठौड़) री पत्नी ही अर जैसलमेर रै भाटी राजपूत जोगीदास री पुत्री ही। रावल कल्याणमल राव मल्लिनाथ रा वंशज हा अर दूधावत महेचा हा। वै वीर अर ज्ञानी हा। उणां रा दो ब्याव हुया हा- अेक तौ भटियाणी स्वरूपदे सूं, जिकी जोगीदास पृथ्वीराजोत री पुत्री ही, अर दूजौ देवड़ी अमोलकदे सूं, जिकी दलेलसिंह जगसिंघोत री पुत्री ही। भटिय.ाणी स्वरूपकंवर मानता प्राप्त राणी ही। वां अणूंती ई सुंदर तौ ही ई, साथै ई बौत सहनसील ई ही। दूजी राणी देवड़ी अमोलकदे नै ऊणसूं घणी ईरसा हा। सो अेक दिन वा स्वरूपकंवर नै ज्हैर देय'र आपरी ईरसा री आग शांत करी।
वां ई दिनां जैसलमेर रा दो ढोली शंकर अर ताजिया अचाणचक रावल कल्याणमल रै दरबार मांय मांगण सारू गया तौ जैसलमेर रा रैवासी जाण'र उणां नै कैईजियौ के थांरी बाईसा तौ अबै मसाणां में विराजै, सो उठै जाय'र सीख लीजौ। वा मूंडै मांगी सीख देय देवैला। शंकर अर ताजिया राणी स्वरूपदे री चिता-स्थली माथै पूगिया अर हियै तणा उद्गार प्रगट करता थकां मांगणी सारू वीणती सरू करी। सुरगवासी राणी तद प्रगट हुय'र उणां री मांगणी पूरी करी। इण चमत्कारा री खबर देखतां-देखतां च्यारूंमेर फैलगी। तद राव कल्याणमल रा परिजन मसाण मांय जाय'र छिमा-जाचना करी अर पछै, उणरी पूजा-अरचणा सरू करी।
तद सूं ई भटियाणी राणी स्वरूपकंवर रै चमत्कारां रौ औ सिलसिलौ चालतौ आय रैयौ है अर आज पण ई चाल रैयौ है। श्रद्धालु भगत इणां री चरण-पादुका अर प्रतिमा रै दरसणां सारू जसोल पूगै अर इणां रै मिंदर मांय जाय'र भेंट स्वरूप प्रसाद ई चढावै। जसोल मांय उणां रै थान री जगै मिंदर बणियोड़ौ है। भाटियां री पुत्री हुवण री वजै सूं 'राणी भटियाणी' रै नाम सूं औ दरसणजोग स्थान चावौ है। इण नाम रै अलावा 'लख्यो राणी', 'जैसलमेरी घणियाणी', 'कंवराणी साहबा' इत्याद नामां सूं ई इणां नै श्रद्धा साथै पुकारियौ जावै। मरियां रै पैला इणां रै मूंडै सूं औ निकलियौ हौ- "म्हैं तो पुजीजूंला अर थै थांरी भुगतौला!" सौ सती रै सत-वचनां नै आज ई लोग बडी सरधा अर भगति रै रूप मांय लोकगीतां अर भजनां में गावै-
"भटियाणी, थारौ परचौ साचौ रै !"

कोई तीन सौ बरस पुराणौ जसोल ठाकर कानी सूं बणवायोड़ौ भटियाणी माता रौ स्थान आज पण धारमिक दीठ सूं गलां रौ ई श्र्‌धा रौ ई श्रद्धा रौ केन्द्र बणियोड़ौ है। उठै आयै बरस भादवै अर वेसाख महीनै री सुदी तेरस-चवदस नै विसाल पैमानै माथै मेला लागै। आं मेलां मांय नीं सिरफ राजस्थान रा इज, बल्कै गुजारात, महाराष्ट्र्, उत्तरप्रदेश, मद्रास, दिल्ली इत्याद प्रदेशां सूं हजारूं लोग दरसणां सारू जसोल पूगै। अै मेला दो दिन तांी चालतौ रैवै। बीमारियां सूं परेस्यान, औलाद सारू उत्सुक अर वौपार-नौकरी में जस हासिल करण वालां री लांबी कतारां माजीसा रै मिंदर मांय लागियोड़ी रैवै। श्रद्धा अर आस्था राखण वाला लोग माजीसा रै चमत्कारां सूं आपरौ जीवण सुखी बणावता आया है। माजीसा रै मिंदर सगलै ई अेक हुय'र आवै अर सीस नवाय'र आपरी मांगणी मांग'र, खुस हुय'र बावड़ जावै। मिंदर रै प्रांगण मांय जातरूवां रै विसराम सारु माजीसा रा भगत जन आपरी इंछा सूं दान देवण में आगीवाण रैवै। मेलै रै दिनां मांय राणी भाटियाणी रै लोकगीतां-भजन कीरतनां अर वाणियां री गूंज लागियोड़ी रैवै।
भटियाणी राणी रै चमत्कारां सूं प्रभावित हुय'र ई राजस्थान रै बाड़मेर जिलै री विकासशील पंचायत समिति, बालौतरा इणई धारमिक स्थल रै छेत्र मांय राणी भटियाणी री याद में 'राणी भटियाणीजी विराट पशु-मेला' रौ आयोजन करती रैयी है। इण पशु-मेला मायं हजारूं री संख्या में उत्तम नस्ल रा थारपारकर अर कांकरेज रा बलद, मालाणी रा घोड़ा, गायां, भैस्यां, बकरा-बकरियां, ऊंट-सांडियां, टोडिया, खच्चर, भेडां इत्याद अेकठ हुवै। मेलै मांय पशुवां री खरीद बिक्री सारू समुचति व्यवस्था करीजै। राजस्थान रै अलावा गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश इत्याद रा चावा वौपारी पशुवां री खरी सारू आवै।
आथूणै राजस्थान मांय राणी भटियाणी री मानता हदभांत ई देखण में आवै। केई नगरां अर गांमां मांय राणी भटियाणी रा स्थान है, जठै लोग श्रद्धा-आस्था सूं आवै अर कस्टां सूं छुटकारौ पावै। मुख्य थान तौ मिंदर रै रूप में जसोल मांय है इज।

शुक्रवार, 2 नवंबर 2012

कुचामन में छात्रा की अश्लील क्लिपिंग



कुचामन में छात्रा की अश्लील क्लिपिंग


कुचामनसिटी। नागौर के कुचामनसिटी इलाके में स्कूली छात्रा की अश्लील क्लिपिंग सामने आई है। एक निजी स्कूल की ड्रेस में छात्रा की यह क्लिपिंग करीब एक घंटा छह मिनट की बताई गई है। कस्बे में कुछ युवक इस क्लिपिंग का आदान-प्रदान भी कर रहे हैं।


पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र साहू का कहना है कि मामले की जांच करवाई जा रही है। सीओ कुचामनसिटी मामले की जांच कर रहे हैं। कुचामनसिटी में करीब चार साल पहले भी एक महिला की अश्लील क्लिपिंग में कई बड़े लोगों के नाम सामने आए थे।

चाची को डायन मान भतीजे ने ली जान


चाची को डायन मान भतीजे ने ली जान 

जयपुर। राज्यस्थान के एक गांव में एक महिला को डायन करार कर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी गई। महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसी का भतीजा है। इस घटना में महिला का 10 वर्षीय पोता भी घायल हो गया। यह जानकारी पुलिस ने शुक्रवार को दी।

जानकारी के अनुसार यहां से 500 किलोमीटर दूर डुंगरपुर जिले के वर्दा शहर के नजदीक बिलिया फाला गांव में गुरूवार शाम गणेश कुमार को उसकी 65 वर्षीय चाची हंजना की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीच-बचाव करने वाला महिला का पोता भी घायल हो गया है।

उन्होंने कहा कि गणेश कुमार मुम्बई में काम करता था। वह कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। हमेशा की तरह उसने अपनी चाची से यह कहकर झगड़ा करना शुरू कर दिया कि वह परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों पर जादू-टोना करती है। उसने अचानक महिला पर चाकू से हमला कर दिया। महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

अधिकारी ने बताया कि महिला को पिटाई से बचाने का प्रयास कर रहे उसके पोते को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद गणेश मौके से फरार हो गया था, लेकिन गुरूवार रात उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गणेश ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके चार चाचा की मौत हो चुकी है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों की तबीयत खराब है। वह इस सब की वजह अपनी चाची को मानता था। अधिकारी ने बताया कि गणेश ने बताया कि उसे संदेह था कि महिला डायन है और उसके परिवार में घट रही सभी चीजों के लिए जिम्मेदार है।

तीन बहनें,एक पति के लिए करवा चौथ

तीन बहनें,एक पति के लिए करवा चौथ

चित्रकूट। इस भौ  तिकतावादी युग में जहां विवाह को बंधन माना जा रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के चित्रकूट में तीन बहनों का एक पति है और तीनों न साथ मिलजुल कर रहती हैं बल्कि सुहाग का त्योहार करवा चौथ भी एक साथ ही मनाती हैं। तीनों का विवाह छह साल पहले उस वक्त भी चर्चा में आया था जब उन्होंनें कृष्णा के साथ शादी की थी। तब यह कहा गया था कि यह विवाह ज्यादा दिन तक नहीं चल सकता लेकिन तीनों ने परिवार और समाज की कही बातों को झुठला दिया। तीनों कृष्णा के साथ शादी कर न सिर्फ उसके साथ पूरे समर्पण के साथ जीवन बिता रही हैं बल्कि उसे भगवान की तरह पूजती भी हैं। शोभा. रीना और पिंकी नाम की इन तीनों बहनों ने विश्वविद्यालय से स्नात्कोत्तर की डिग्री भी ले रखी है। यह नहीं कहा जा सकता कि अनपढ़ होने या गरीबी के कारण यह विवाह हुआ है।

चित्रकूट में रहने वाली शोभा, रीना और पिंकी ये तीनों सगी बहनें हैं और इन्होनें अपनी मर्जी और पूरे होशोहवास से एक ही व्यक्ति को अपना पति चुना है। वह अपने पति को सामान्य व्यक्ति नहीं बल्कि दिव्य पुरूष मानती हैं। इन बहनों को कहना है कि महाकाली से मिली शक्ति के दम पर दुनिया को यह दिखा देना चाहती है कि आज भी अगर çस्त्रयां अपनी इच्छाओं पर काबू रखना सीख ले तो किसी सामान्य पुरूष को भी दशरथ जैसा महाराजा बनाया जा सकता है।

चित्रकूट के इस अनूठे परिवार के घर में करवा चौथ के दिन का नजारा देखने लायक होता है। इस दिन ये तीनों बहनें अपने पति की दीर्घ आयु के लिए व्र्रत रखती हैं और रात में चन्द्रमा निकलने पर सोलह श्रंगार कर एक साथ करवा चौथ के दिन की जाने वाली विशेष पूजा करती हैं। पूजा के बाद ये तीनों एक ही चलनी से अपने पति को निहारने के बाद उनके पैर छूकर आशीर्वाद लेती हैं। तीन बहने अपने पति कृष्णा के साथ मिल जुल कर एक ही घर में एक ही छत के नीचे हंसी खुशी जीवन बिता रही हैं।

छह साल के वैवाहिक जीवन में अब तक छह बच्चे भी पैदा हो चुके हैं। चित्रकूट में एक पति और इसकी तीन पत्नियों वाला यह परिवार आज भी खुद को सतयुग और त्रेतायुग के राजा महाराजाओं जैसा मानता है। सवाल यह भी है कि क्या आज समाज में ऎसे रिश्तों को स्वीकार किया जा सकता है। चित्रकूट का यह अनोखा परिवार अपने उलझे रिश्तों के ताने वाने के चलते चर्चा का विषय बना हुआ है।

बाड़मेर पुलिस डायरी ..आज के ताजा समाचार

बाड़मेर पुलिस डायरी ..आज के ताजा समाचार


अवैध शराब सहित 1 गिरफ्तार

बाड़मेर राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा अवैध शराब की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सांगसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी पुलिस थाना सिणधरी द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर कस्बा सिणधरी में मुलजिम मानाराम पुत्र दमाराम जाट नि. पायला खुर्द को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 18 बोतल बीयर बरामद कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सिणधरी पर आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।


आपसी रंजिस में किया हमला

बाड़मेर उमरखां पुत्र हेयातखां मुसलमान नि. कोलीयाना ने मुलजिम हाजी दोष मोहम्मदखां पुत्र सुखाखां मुसलमान नि. कोलियाना वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के खेत में प्रवेश कर मुस्तगीस के मासीयात भाई पर जानलेवा हमला कर चोटे पहुंचाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सेड़वा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा ळें


सड़क दुर्घटना में एक की मौत


बाड़मेर बालाराम पुत्र मगाराम जाट नि. कुरजा ने मुलजिम बोलेरो नम्बर आरजे 04 जीए 6481 का चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा गाड़ी को तेजगति व लापरवाही से चलाकर मुस्तगीस के भाई देवाराम के टक्कर मारना जिससे मृत्यु होना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा ळें

मारपीट का मामला दर्ज


बाड़मेर अजाराम पुत्र लूम्भाराम मेगवाल नि. विशाला आगोर ने मुलजिम खेताराम पुत्र खींयाराम जाट नि. विशाला आगोर वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस के खेत में पशु डालकर फसल नष्ट करना, मना करने पर मारपीट कर जातिगत शब्दो से अपमानित करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा ळें

जैसलमेर कचहरी परिसर से सरकारी समाचार



जैसलमेर एवं पोकरण में 7 से 9 नवंबर तक विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविर
जैसलमेर, 2 नवंबर/शहरी क्षेत्र जैसलमेर एवं पोकरण में 7 नवम्बर से 9 नवम्बर 2012 तक विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविरों का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किया जा रहा है।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि माह अगस्त 2012 में आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ताओं/सहायिकाओं द्वारा जिले में विशेष योग्यजनों का सर्वे किया गया था, उन्हें विकलांगता प्रमाण पत्र एवं पहचान कार्ड उपलब्ध कराये जाने के लिए ही ये शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि प्रमाणीकरण शिविरों में चिकित्सा विभाग के सहयोग से मेडिकल बोर्ड की व्यवस्था की गई है जिसमें कनिष्ठ विशेषज्ञ अस्थि, नेत्र, नाक कान गला रोग विशेषज्ञ अपनी सेवाएं देकर विशेष योग्यजनों को विकलांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध करवाएंगे।

शिविर में रोड़वेज विभाग के सहयोग से विशेष योग्यजनों को बस किराया रियायती पास उपलब्ध कराया जायेगा। शिविर में विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र विशेष योग्यजनों के तैयार होंगे। आस्था योजना के अन्तर्गत दो या दो से अधिक विशेष योग्यजन परिवारों वाले सदस्य को आस्था कार्ड जारी कर उपलब्ध कराया जायेगा। विश्वास योजना में विशेष योग्यजन को स्वरोजगार के लिये आवेदन पत्र तैयार करवाकर बैंक को अग्रेषित कर अनुदान की कार्यवाही की जायेगी।

सहायक निदेशक ने जनप्रतिनिधियों, नगरपरिषद्, नगरपालिका के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में इसका अधिकाधिक प्रचार-प्रसार कराते हुए विशेष योग्यजनों को शिविर का लाभ दिलाने में भागीदारी अदा करें एवं शिविर में अपनी भी सहभागिता दर्ज कराएंं।

---000---

प्रशासन शहरों के संग अभियान

पूर्व तैयारी वाले शिविरों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की गतिविधियां
जैसलमेर, 2 नवंबर/प्रशासन शहरों के संग अभियान 2012 के प्रभावी कार्य सम्पादन की दृष्टि से आयोजित अभियान में किये जाने वाले कायोर्ं के पूर्व तैयारी के शिविरों में विभाग द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं के आवेदन पत्र तैयार करवाये जायेंगे एवं जरूरतमंद लोगों को सहायता स्वीकृत की जायेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इनमें बीपीएल चयनित परिवारों की पुत्रियों के विवाह के आवेदन पत्र तैयार करवाये जायेंगे एवं विधवाओं की पुत्रियों के विवाह की सहायता की स्वीकृति जारी की जायेगी।

इसके साथ ही विशेष योग्यजनों हेतु संचालित आस्था योजना विश्वास योजना, कृत्रिम अंग उपकरण के आवेदन पत्र तैयार कर स्वीकृति की कार्यवाही की जायेगी। पालनहार योजनान्तर्गत अनाथ बच्चों, विधवा की संतान को सहायता देने के आवेदन पत्र तैयार करवाये जाकर स्वीकृति जारी की जायेगी।

उन्होंने बताया कि विमुक्त एवं घुमन्तु जाति के बच्चों को स्कूल में प्रवेश कराने के लिए ऎसे बच्चों का चिह्नीकरण किया जाकर प्रवेश कराने की कार्यवाही की जायेगी। भिखारियों /अनाथों का चिह्नीकरण किया जायेगा। शहरी क्षेत्र में ऎसे कोई पात्र व्यक्ति जो भी इससे संबंधित है, सिटी डिस्पेन्सरी के पास गांधी कॉलोनी, जिला कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने जनप्रतिनिधियों/वार्ड मेम्बरों से आग्रह किया है कि अपने वार्ड में समस्याग्रस्त लोगों (जो कि योजना के पात्र हैं) के आवेदन पत्र तैयार कराकर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभागीय जिला कार्यालय को भिजवाने में अपना सहयोग प्रदान कराएंं। कार्यालय द्वारा निःशुल्क आवेदन पत्र उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

---000--

जैसलमेर में आयोडीन युक्त नमक पर कार्यशाला बुधवार को

जैसलमेर, 2 नवंबर/चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आगामी 7 नवंबर बुधवार को पूर्वाह्न 10 बजे विभागीय बैठक हाल मेंं ‘गुणवत्तापूर्ण आयोडीनयुक्त नमक’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।

---000---

पोकरण में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर गुरुवार को

जैसलमेर, 2 नवंबर/जिला उद्योग केन्द्र जैसलमेर द्वारा आगामी 8 नवंबर, गुरुवार को सांकड़ा पंचायत समिति मुख्यालय पोकरण में औद्योगिक प्रोत्साहन शिविर लगाया जाएगा।

---000---

सुझाव आमंत्रित

जैसलमेर, 2 नवंबर/राज्य शहरीकरण आयोग द्वारा राजस्थान में शहरीकरण के सभी पहलुओं का अध्ययन कर दीर्घकालीन सुझाव देने के लिए नागरिकों से सुझाव आमंत्रित किए गए हैं। यह सुझाव ‘सदस्य सचिव, राज्य शहरीकरण आयोग, नियोजन भवन, जेएलएन मार्ग, जयपुर’ को भिजवाए जा सकते हैं।

---000---

जैसलमेर में दर निर्धारण के लिए बैठक 20 नवंबर को

जैसलमेर, 2 नवंबर/जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जमीन एवं सम्पदाओं की बाजार दरों का पुनः निर्धारण करने के लिए जिलास्तरीय समिति की बैठक 20 नवम्बर को अपराह्न 4 बजे जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में होगी।

---000---

जैसलमेर में जिला परिषद की बैठक 8 नवंबर को

जैसलमेर, 2 नवंबर/जैसलमेर जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 8 नवंबर को प्रातः 11 बजे जिलाप्रमुख अब्दुला फकीर की अध्यक्षता में डीआरडीए सभागार में होगी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी बलदेवसिंह उज्ज्वल ने बताया कि इसमें विभिन्न विभागों, जिला परिषद आदि की योजनाओं,गतिविधियों पर चर्चा होगी।

---000---

साक्षरता प्रेरकों के पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए प्रस्ताव आमंत्रित

जैसलमेर, 2 नवंबर/साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम अन्तर्गत संचालित ग्राम पंचायत लोक शिक्षा केन्द्रों पर कार्यरत साक्षरता प्रेरक के पारस्परिक स्थानान्तरण के लिए प्रस्ताव आवेदन आमंत्रित किये गये हैं।

जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी मोहनलाल बारूपाल ने प्रेरकों के पारस्परिक स्थानान्तरण एवं लोक शिक्षा केन्द्रों को राजीव गांधी सेवा केन्द्रों में स्थानान्तरित किये जाने संबंधी प्रस्ताव आवेदनों की जानकारी देते हुए बताया कि साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत कार्यरत प्रेरक अपने इच्छित स्थान की ग्राम पंचायत हेतु पारस्परिक स्थानान्तरण चाहते हैं तो वह अपने प्रस्ताव आवेदन संबंधित विकास अधिकारी कार्यालय अथवा जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्रारूप प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं वहीं लोक शिक्षा केन्द्रों की दूरी ग्राम पंचायत मुख्यालय से अधिक दूरी की स्थिति में लोक शिक्षा केन्द्र को राजीव गांधी सेवा केन्द्र में स्थानान्तरित किये जाने के प्रस्ताव भी संबंधित ग्राम पंचायत के माध्यम से प्रस्तुत किये जा सकते हैं।

बारूपाल ने इच्छुक प्रेरकों से आग्रह किया कि यदि वह पारस्परिक स्थानान्तरण अथवा केन्द्र स्थानान्तरण के इच्छुक हैं तो तत्काल अपने प्रस्ताव जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करें।

---000---

नाकारा सामग्री निस्तारण की समीक्षा बैठक सोमवार को
जैसलमेर, 2 नवंबर/सरप्लस/अनुपयोगी/अप्रचलित सामग्री के निस्तारण से संबंधित मासिक समीक्षा बैठक 5 नवंबर, सोमवार को अपराह्न 3 बजे जिला कलक्ट्री सभाकक्ष में जिला कलक्टर शुचि त्यागी की अध्यक्षता में होगी। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी(लेखा) एवं जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने दी। जिला कोषाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे उनके विभाग द्वारा इस बारे में की गई कार्यवाही की प्रगति रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में जिला कोष कार्यालय में प्रस्तुत करें।

---000---

मिशन-2013 में जुटीं वसुंधरा

मिशन-2013 में जुटीं वसुंधरा

जयपुर। मुख्यमंत्री की उम्मीदवारी पर छिड़ी जंग पीछे छोड़ते हुए नेता प्रतिपक्ष वसुंधरा राजे ने गुपचुप विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

चुनावी तैयारियों से जुड़ी इस कवायद को भारतीय जनता पार्टी में "मिशन-2013" नाम दिया गया है। बीते 20 दिनों में राजे ने जयपुर व धौलपुर में 30 जिलाध्यक्षों से बात करके पार्टी की नब्ज टटोली। दो चरणों में एक-एक करके जिलाध्यक्षों में गोपनीय मंत्रणा की। संगठनात्मक दृष्टि से भाजपा के 39 जिले हैं। तीसरे चरण में जयपुर में बचे 9 जिलाध्यक्षों से मिलने का सिलसिला जल्द शुरू हो सकता है।

मानसून सत्र में ही हुई थी शुरूआत
राजे ने 10 अक्टूबर को विधानसभा के मानसून सत्र में ही जिलाध्यक्षों से फीडबैक लेना शुरू कर दिया था। गिने-चुने नेताओं को ही इसकी भनक लगी। सत्र के दौरान वे 16 जिलाध्यक्षों से मिलीं और बाद में धौलपुर प्रवास के दौरान 14 जिलाध्यक्षों को बुलाकर बात की।

दोनों सरकारों में फर्क जाना
वसुंधरा ने जिलाध्यक्षों से जिले के हालात, संगठन की स्थिति, सरकार की विफलताओं से लेकर पिछली भाजपा सरकार और मौजूदा कांग्रेस सरकार के बीच फर्क जानने की कोशिश की। जन प्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के बर्ताव के बारे में भी जानकारी ली गई।

पूछे ये 5 सवाल
भाजपा के सांसद कैसा काम कर रहे हैं?
भाजपा के विधायक कैसा काम कर रहे है?
जिन सीटों पर भाजपा के एमपी-एमएलए नहीं हैं वहां पार्टी की क्या स्थिति है?
सरकार, मंत्री और कांग्रेसी विधायकों की छवि कैसी है?
प्रशासनिक अधिकारियों का बर्ताव कैसा रहता है?

इनसे की बात
इन जिलाध्यक्षों को जयपुर बुलाया

श्रीगंगानगर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, जैसलमेर, सवाईमाधोपुर, दौसा, टोंक, सीकर, जोधपुर देहात, अजमेर शहर, अजमेर देहात, भीलवाड़ा, बाड़मेर, प्रतापगढ़, बूंदी, बीकानेर देहात

इन जिलाध्यक्षों को धौलपुर बुलाया
हनुमानगढ़, बीकानेर शहर, चूरू, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, अलवर, भरतपुर, कोटा देहात, झुंझुनूं, जयपुर देहात, जोधपुर शहर, नागौर, धौलपुर, झालावाड़
जिले में संगठन और मजबूत करने के लिए क्या कदम उठाएं?
कोई अतिरिक्त सुझाव?
मैडम ने बुलाकर बात की थी। जिले की समस्याओं से लेकर चुनाव की तैयारी व संगठन की स्थिति पर चर्चा हुई। मैडम और अध्यक्षजी से इस तरह की चर्चा होती रहती है।

दशरथ सिंह, जिलाध्यक्ष झुंझुनूं
नेता प्रतिपक्ष ने बुलाकर फीडबैक लिया था। सरकार के बारे में भी पूछा और पार्टी गतिविधियों की जानकारी ली।
प्रहलाद पंवार, जिलाध्यक्ष कोटा देहात

शोर बर्दाश्‍त नहीं हुआ तो क्‍लासरूम में ही कर दिया मासूम का मर्डर

चक्रधरपुर। झारखंड में महज बच्चों के शोरगुल से परेशान होकर एक ग्रामीण ने चलते क्लास में पहली कक्षा की छात्रा छह वर्षीय जसमी मुर्मू की पेट में चाकू मार कर हत्या कर दी। पांचवीं के छात्र शिवनाथ दिग्गी को भी चाकू से कई वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात गुरुवार दोपहर पश्चिमी सिंहभूम जिले में चक्रधरपुर स्थित दिगीलोटा प्राथमिक स्कूल में हुई। घटना के वक्त स्कूल में 46 बच्चे थे और शिक्षक एक भी नहीं। स्कूल रसोइए के भरोसे था। गुस्साए ग्रामीणों ने हमलावर को मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया।
शोर बर्दाश्‍त नहीं हुआ तो क्‍लासरूम में ही कर दिया मासूम का मर्डर 
मामले की चश्मदीद चौथी कक्षा की छात्रा रंजीता महतो ने बताया कि वह सहेलियों के साथ क्लास में पढ़ रही थी। कुछ बच्चे मैदान में खेल रहे थे। तभी, स्कूल के बगल में रहनेवाला मदन गोप (40) हाथ में बड़ा सा चाकू लेकर क्लास में आ धमका। उसके चिल्लाते ही क्लास में भगदड़ मच गई। मदन ने जसमी को पकड़ा और उसके पेट में चाकू से कई वार किए। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद मदन पर हैवानियत सवार हो गई। वह सभी बच्चों की हत्या करने पर उतारू था। इसी बीच, उसने शिवनाथ दिग्गी को पकड़ा और उसे भी चाकू मारकर घायल कर दिया।

रसोइया भागी

रसोइया शांति महतो ने बताया कि मैं मिड डे मील बना रही थी। बच्चे क्लास रूम में पढ़ाई कर रहे थे। मदन गोप के हमले के बाद मैं डर के मारे स्कूल से भाग गई थी।

शिक्षक थे बैठक में

स्‍कूल के शिक्षक शंभु चरण ने बताया कि स्कूल खोलने के बाद मैं 12 बजे बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होने सोनुवा चला गया था। एक बजे वारदात हो गई। मिड डे मील की रिपोर्ट सौंपने के लिए बैठक में शामिल होना जरूरी था।

गांव में मातम, शिवनाथ अस्पताल में

सीताराम मुर्मू की बेटी जसमी अपनी मां की लाडली थी। बेटी को याद कर मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी। शिवनाथ के घर में भी यही हाल था। उसे गंभीर हालत में टीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

मैं तो सभी बच्चों को मार देता : मदन

बच्चों की चीख सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे। मदन को पकड़कर धुनाई की और हाथ-पैर तोड़ दिए। करीब चार घंटे बाद सोनुवा पुलिस वहां पहुंची। पूछताछ में मदन ने बताया कि बच्चे दो साल से उसे परेशान कर रहे थे, इसलिए उसने हमला किया। उसका बस चलता तो वह सभी बच्चों को मार डालता।

तलाक में नहीं चलेगी शौहरों की मनमर्जी

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट ने कहा है कि मुस्लिम पुरुषों के तलाक के अधिकार सीमाओं से बंधे हैं। असीमित नहीं हैं। जस्टिस हसनैन मसूदी ने शरीयत और कुरान का हवाला देते हुए फैसला दिया है। इसमें कहा कि इनमें तलाक को अंतिम विकल्प के तौर पर माना गया है। कोर्ट ने तलाक के तीन अलग-अलग प्रकारों का जिक्र किया।
तलाक में नहीं चलेगी शौहरों की मनमर्जी 
तलाक-ए-अहसान का ऐसा तरीका है जिसे कुरान में मंजूरी दी गई है। जज ने कहा है कि यह नहीं कहा जा सकता कि यह पाबंदियां तलाक-ए-बिधि पर लागू नहीं होनी चाहिए। तलाक-ए-बिधि में पाबंदियों को सख्ती से लागू किए जाने की जरूरत है। तलाक के इस तरीके को हतोत्साहित किया जाता है।

कोर्ट ने कहा कि तलाक को अंतिम विकल्प बताया गया है। पति यह कहकर अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकता कि उसने तलाक ले लिया है। उसे यह बताना और साबित करना होगा कि पति-पत्नी के बीच सुलह कराने के दोनों पक्षों ने प्रयास किए। लेकिन यह सफल नहीं हुए। इसके लिए वह दोषी नहीं ठहराया जा सकता। इसके अलावा उसे पत्नी से तलाक लेने का जायज कारण बताना होगा।


तलाक-ए-अहसानः दो मासिक के बीच की अवधि के दौरान एक बार तलाक बोलना। इसके बाद इद्दत (इंतजार की अवधि) के दौरान शारीरिक संबंध न रखना।

तलाक-ए-हसनः तीन तुह्र के दौरान तीन बार तलाक बोलना। तीनों के दौरान शारीरिक संबंध न रखना।

तलाक-ए-बिधिः एक ही तुह्र के दौरान एक ही वाक्य में या अलग अलग वाक्यों में या लिखित में तीन बार तलाक बोलना। यह पति की परी तरह से संबंध विच्छेद की मंशा को दर्शाता है।

271 आरएएस को मिली पदोन्नति , 74 को अबव सुपर टाइम स्केल

.लंबे इंतजार के बाद गुरुवार को आरएएस के 271 अफसरों को पदोन्नति दे दी गई। कार्मिक विभाग से जारी की गई इस सूची में 2012-13 में होने वाली रिक्तियों के विरुद्ध 74 अफसरों को सुपर टाइम स्केल से अबव सुपर टाइम वेतन श्रंखला में पदोन्नत किया गया है। इनमें 54 अफसरों को पदोन्नति दी और एक पद सील्ड कवर में आरक्षित रखा गया है। वहीं, 19 अफसरों से वार्षिक कार्य मूल्यांकन प्रतिवेदन (एपीएआरएस) नहीं मिलने के कारण उनकी पदोन्नति स्थगित रखी है। इनके लिए पद खाली रखे गए हैं।
 
पदोन्नत किए गए सभी अफसरों को अपने वर्तमान पदों पर ही ज्वाइन करने के निर्देश दिए गए हैं। पदोन्नत अफसरों में आठ अफसरों सुमति लाल बोहरा, एम.एल. खींची (एससी), डी.आर. मीणा (एसटी), अशोक यादव (एससी), रतनलाल लाहोटी, एच.एस. भारद्वाज, रेखा गुप्ता और सी.एस. मूथा ने अब तक अचल संपत्ति का ब्यौरा पेश नहीं किया है। इनकी पदोन्नति ब्यौरा देने तक के लिए रोक दी है।

आदेशों के अनुसार 2012 के लिए सुपर टाइम स्केल में 76, सलेक्शन स्केल में 235, सीनियर स्केल में 201 अफसरों की वरिष्ठता सूची जारी की है। यह सूची कार्मिक विभाग की वेबसाइट पर है।

एपीएआरएस नहीं मिलने से इनकी पदोन्नति स्थगित :

ए.के. भंडारी, हेमंत शेष, जी.एल. गुप्ता, राम खिलाड़ी मीणा (एसटी), लक्ष्मी बैरवा (एससी), लालचंद असवाल (एससी), धर्मेंद्र भटनागर, श्रीराम मीणा (एसटी), एम.एम. जोशी, अजय सिंह, छुट्टन लाल मीणा (एसटी), शकुंतला सिंह (एसटी), बी.एल. नवल (एससी), शिव कुमार अग्रवाल, अनिल कुमार चपलोत, विनोद अजमेरा, निवेदिता मेहरू, एस.एम. कुरैशी और जी.पी. शुक्ला।

अबव सुपर टाइम में पदोन्नत (वरिष्ठता क्रम में) :

प्रमिला सुराणा, सुनील धारीवाल, हनुमान सिंह भाटी, एम.पी. स्वामी, राजेश यादव, ए.के. सांवरिया (एससी), एम.एस. काला (एससी), हंसा सिंह देव (एसटी), जी.के. तिवारी, श्रीराम चोरड़िया (एससी), सुवालाल (एससी), आर.एस. मीणा (एसटी), वेद प्रकाश (एससी), ओम प्रकाश सहारण, भीखालाल गुप्ता, हनुमंत सिंह भाटी, के.के. सिंघल, सी.एस. बेनीवाल, एस.एस. सोहता (एससी), गौतम मुखर्जी, शरवन साहनी, बसंत कुमार डोसी, ओम प्रकाश यादव, ललित कुमार गुप्ता, बजरंग लाल शर्मा, मधु सुदन शर्मा, भंवर लाल कंदोई, छाया भटनागर, चैन सिंह पंवार, एन.पी. शर्मा, एच.एस. मीणा (एसटी), विनिता बोहरा, एस.एन. लाठी, विक्रम सिंह चौहान, कैलाश चंद अग्रवाल, लोकनाथ सोनी, पुरुषोत्तम बियानी, शुचि शर्मा, महावीर प्रसाद शर्मा, महेश भारद्वाज, विमल कुमार जैन, मनोज कुमार शर्मा, सोमनाथ मिश्रा, नारायण लाल मीणा (एसटी), राम पाल शर्मा, बी.एल. स्वर्णकार। इनमें संपत्ति का ब्यौरा नहीं देने वाले अफसरों के नाम शामिल नहीं है। मिरजू राम शर्मा की सिफारिश सील्ड कवर में रखी गई है।

मुख्यमंत्री की पहल पर की गई डीपीसी के बाद अब 75 आरएएस अधिकारियों के आईएएस बनने का रास्ता खुल गया है। सुप्रीम कोर्ट के 29 अगस्त, 2012 के आदेश की पालना में सभी विभागों की डीपीसी की बैठकें करवाकर पदोन्नतियों का सिलसिला शुरू किया गया। मुख्यमंत्री ने बजट में अबव सुपर टाइम स्केल के नए पद सृजित करने की घोषणा की थी।

यह पद राजस्थान प्रशासनिक, पुलिस और लेखा सेवा के अधिकारियों को अखिल भारतीय सेवाओं के अनुरूप पदोन्नति देने के लिए बनाया गया। आरपीएस के 20 अफसरों को आईपीएस और राजस्थान वन सेवा के 32 अफसरों को आईएफएस में पदोन्नत करने की कार्रवाई जल्द की जाएगी।

क्या होगा फायदा


सुपर टाइम से अबव सुपर टाइम स्केल में चयनित हुए अफसरों को वित्तीय रूप में 3000 से 4000 रुपए तक प्रतिमाह का फायदा होगा। वहीं, सलेक्शन स्केल से सुपर टाइम होते हुए अबव सुपर टाइम स्केल में पदोन्नत अफसरों को 15,000 रुपए प्रतिमाह या इससे अधिक का फायदा होगा।

गफूर भट्टा में चला बुलडोजर


गफूर  भट्टा में चला बुलडोजर


जैसलमेर  नगरपरिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान जारी है। गुरुवार को नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते ने गफूर भट्टा क्षेत्र में बुलडोजर चलाया। हालांकि वर्तमान में केवल इस क्षेत्र में रास्ते साफ किए जा रहे हैं और गैर आबाद झोंपे हटाए जा रहे हैं। आगामी दिनों में त्योहारों को देखते हुए रहवासी झोंपों को नहीं तोड़ा जा रहा है। नगरपरिषद के अधिकारियों के अनुसार दीपावली के बाद कच्ची बस्तियों में युद्ध स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को गफूर भट्टा के एन ब्लॉक में नगरपरिषद ने कार्रवाई की। यहां 30 फीट चौड़े रास्ते को क्लियर किया गया ताकि आगामी दिनों में विकास के कार्य हो सके। वहीं इन रास्तों के बीच में आ रहे गैर आबाद झौंपो को भी जेसीबी की मदद से हटाया गया।

दोपहर बाद शुरू हुई कार्रवाई देर शाम तक चलती रही

गफूर भट्टा क्षेत्र के एन ब्लॉक में गुरुवार को दोपहर बाद करीब तीन बजे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। लोगों के विरोध की आशंका को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता भी नगरपरिषद के अतिक्रमण दस्ते के साथ था। हालांकि रास्ता साफ करने के दौरान किसी भी प्रकार का विरोध नहीं हुआ। देर शाम तक एन ब्लॉक के विभिन्न मार्गों को सुचारू कर दिया गया।

प्रशासन ने भेजा प्रतिनिधि

अतिक्रमण हटाने के दौरान किसी भी प्रकार की पक्षपात न हो और निष्पक्ष रूप से कार्रवाई हो, इसके लिए प्रशासन की ओर से फतेहगढ़ तहसीलदार नाथू सिंह राठौड़ को प्रतिनिधि के रूप में लगाया गया है। नगरपरिषद के आयुक्त माहेश्वरी व तहसीलदार राठौड़ के नेतृत्व में गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।

रुक रुक कर चल रहा है अभियान

पिछले एक माह से नगरपरिषद का अतिक्रमण हटाओ अभियान चल रहा है। लेकिन इसकी गति काफी धीमी है। रुक रुक कर चल रहे इस अभियान के तहत एक दिन कार्रवाई होती है और उसके बाद कई दिनों तक मामला शांत रहता है। फिर उसके बाद कार्रवाई शुरू होती है। गौरतलब है कि करीब 15 -20 दिन पहले गफूर भट्टा में तीन दिन तक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई हुई थी और उसके बाद गुरुवार को फिर से कार्रवाई शुरू हुई।

ट्रेन की चपेट में आने से दो युवको की मौत


ट्रेन की चपेट में आने से दो युवको की मौत

बाड़मेर जिले के सरहदी गाँव गागरिया में स्कूल से लौट रहा बालक ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई ,गागरिया गाँव के समीप रेल पटरिय पार कर रहा अठारह वर्षीय युवक ट्रेन की चपेट में आ गया ,जिससे उसके शारीर के दो तुकडे हो गए .इसी तरह बालोतरा मेगा हाइवे पर बने पुलिए के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार लखाराम पुत्र हेमाराम भील ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि गुरुवार शाम करीब 4 बजे बाड़मेर से जोधपुर की ओर जाने वाली साधारण सवारी गाड़ी के चपेट में आने से उसके पुत्र फूसाराम (17) की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मर्ग की कार्रवाई शुरू की।


स्कूल बस की टक्कर से बालक की मौत

बाड़मेर धोरीमन्ना थाना क्षेत्र में एक स्कूल बस की टक्कर से बालक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार धोरीमन्ना निवासी मेवाराम पुत्र जोगाराम ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसका पोता कुंदन कुमार घर के बाहर खेल रहा था। इसी दौरान एक स्कूल बस के चालक ने तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर उसे टक्कर मार दी। बस का अगला टायर बालक के सिर के ऊपर से गुजरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। स्कूल बस पुलिस ने जब्त कर ली। वहीं बस चालक घटना के बाद फरार हो गया।

अब सरहदी गांवों में भी हो सकेगी एड्स की जांच


अब सरहदी गांवों में भी हो सकेगी एड्स की जांच


स्वास्थ्य विभाग ने 13 गांवों में खोले आईसीटीसी सेंटर


बाड़मेर एड्स को लेकर बाड़मेर बी ग्रेड में होने के कारण स्वास्थ्य विभाग ने 13 नए गांवों में आईसीटीसी सेंटर खोले हैं। इससे इन गांवों में अब एड्स की जांच हो सकेगी। इससे पहले लोगों को जांच करवाने के लिए गांव से ब्लॉक तक आना पड़ता था। इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। खासकर गर्भवती महिलाओं को।

इन गांवों में खुले सेंटर: जसोल, मंडली, पाटोदी, गागरिया, बाटाडू, बुनिया, दाखा, भांड, नोखड़ा, पायलां कलां, बुरहान का तला, धनाऊ व सेड़वा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर नए आईसीटीसी सेंटर खोले गए। जिला अस्पताल, उप जिला अस्पताल, 14 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर पहले से ही आईसीटीसी सेंटर बने हुए हैं। अब 13 नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आईसीटीसी सेंटर खोले गए। इन सेंटरों से गर्भवती महिलाओं को सबसे ज्यादा सहूलियत होगी। गर्भवती महिलाओं की होने वाली एड्स की जांच करवाने के लिए अब तक गर्भवती महिलाओं को दूर दराज के गांवों से आने में परेशानी हो रही थी। लेकिन अब विभाग ने गांवों में भी यह सुविधा मुहैया करवाने के लिए कदम रखा है। अभी तक 16 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जांच की सुविधा हो गई है।

॥ जिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर डिलेवरी लोड ज्यादा था, उनपर अभी आईसीटीसी सेंटर खोले गए हैं। जिससे एड्स के जांच के लिए गर्भवती महिलाओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही आम लोगों को भी सेंटर से राहत मिलेगी। 
बी.एस. गहलोत, डिप्टी सीएमएचओ  

तीन पुत्रों को दो माह की सजा, गिरफ्तार करने के आदेश


तीन पुत्रों को दो माह की सजा, गिरफ्तार करने के आदेश

माता पिता की  सेवा  नहीं  करने  पर 
 

भरण पोषण अधिनियम के तहत माता-पिता को प्रतिमाह एक हजार रुपए नहीं देने पर एसडीएम गुड़ामालानी ने सुनाई सजा

बाड़मेर माता-पिता को भरण पोषण के लिए प्रतिमाह एक हजार रुपए की राशि नहीं देना तीन पुत्रों के लिए भारी पड़ गया है। बाड़मेर के गुड़ामालानी में उपखंड स्तर पर स्थापित अधिकरण ने इस मामले में तीन जनों को दो माह के सिविल कारावास की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि संसद की ओर से पारित कानून को राजस्थान में वर्ष 2010 में लागू किया गया था।

...तो अब खाओ जेल की हवा: प्रकरण संख्या-1/12 के तहत दिए गए फैसले की पालना में जब सोनाराम के तीन पुत्रों बुधराम, पेमाराम व किसनाराम ने भरण पोषण की राशि देने से मना कर दिया तो कोर्ट ने गुरुवार को इन तीनों को 2-2 माह की सिविल कारावास से दंडित किया। वहीं एसएचओ को तीनों को अविलंब गिरफ्तार कर उपाधीक्षक जिला कारागृह को सुपुर्द कर इसकी रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने के निर्देश दिए हैं।

क्या है मामला

सात बेटों की ओर से भरण पोषण नहीं करने और घर से बेदखल करने पर बाड़मेर जिले की गुड़ामालानी तहसील के नया कुआं निवासी सोनाराम पुत्र भागचंद ने 27 जुलाई को उपखंड मजिस्ट्रेट कोर्ट में प्रकरण दर्ज करवाया था। जिस पर न्यायालय ने भरण पोषण अधिनियम की उप धारा 5 के तहत पुलिस थाना गुड़ामालानी के एसएचओ को सोनाराम के प्रत्येक बेटे से एक-एक हजार रुपए वसूल कर मुहैया करवाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद एसएचओ स्तर पर इसकी पालना नहीं होने पर कोर्ट ऑफ कंटेम के तहत नोटिस जारी किया गया। इस पर थानाधिकारी ने जब सोनाराम के सात पुत्रों से राशि वसूलने की प्रक्रिया शुरू की तो चार बेटों ने तो राशि दे दी, लेकिन तीन बेटों ने इनकार कर दिया।



॥भरण पोषण अधिनियम के तहत कोर्ट के आदेश की पालना में सोनाराम के बेटों से राशि वसूली थी, तीन बेटों ने राशि देने से इनकार कर दिया था। सजा के संबंध में आदेश की कॉपी प्राप्त नहीं हुई है, मिलने पर इसकी पालना की जाएगी।

गौरव अमरावत, एसएचओ, पुलिस थाना-गुड़ामालानी

गुरुवार, 1 नवंबर 2012

दूध,पानी,तेल की खुली बिक्री पर बैन

दूध,पानी,तेल की खुली बिक्री पर बैन

नई दिल्ली। पानी,नमक,चाय,मसाले,दाल,अनाज,दूध,घी,खाद्य तेल,सीमेंट और कपडे धोने का पाउडर जैसी रोजमर्रा की वस्तएं अब खुली नहीं मिलेगी। सरकार ने गुरूवार को बताया कि दिन प्रतिदिन इस्तेमाल होने वाली 19 वस्तुओं की खुली बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है और इनकी पैकिंग का आकार निश्चित कर दिया गया है।

सरकार के अनुसार पैकिंग के मानक तय कर दिए गए हैं और इन वस्तुओं की पैकिंग 50 ग्राम, 100 ग्राम और इसके गुणक, एक किलोग्राम और इसके गुणक तथा 10 किलोग्राम और इसके गुणक में ही की जाएगी। निर्देशों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि 31 अक्टूबर 2012 पहले से बाजार में आ चुकी वस्तुओं की गैर मानक पैकिंग इसकी अपवाद रहेगी। सरकार ने कहा है कि इन वस्तुओं की बिक्री और आयात निश्चित पैकिंग में ही करना होगा। सरकार ने इस संबंध में सभी राज्यों और केंद्रित शासित प्रदेशों की सरकारों को सूचित कर दिया है और उचित कदम उठाने को कहा है।

निर्देशों के अनुसार बेबी फूड, घी, मक्खन,खाद्य तेल, चावल, आटा, वनस्पति, बिस्किट और ब्रेंड की खुली बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। इनकी बिक्री 25 ग्राम से लेकर 10 किलोग्राम की पैकिंग में की जा सकती है। इनके अलावा 100 ग्राम तक मोटे अनाज और दाल की खुली बिक्री जा सकती है लेकिन इससे ज्यादा की मात्रा के लिए मानक पैकिंग की जरूरत होगी। इनकी पैकिंग 100 ग्राम से लेकर पांच किलोग्राम और इसके गुणक में जा सकती है।

चाय और काफी की खुली बिक्री केवल 25 ग्राम तक होगी। इसके बाद इन्हें 50 ग्राम से लेकर एक किलोग्राम के पैकेट में रखना होगा। पेय पदार्थो में इस्तेमाल होने वाली वस्तुएं और दूध पाउडर 50 ग्राम तक खुले बेचे जा सकते हैं। इसके बाद इन्हें 100 ग्राम और इसके गुणक की पैकिंग में बेचना होगा। नमक,साबुन और पेंट की न्यूनतम पैकिंग 50 ग्राम होगी और इसके बाद इसके गुणक की पैकिंग में उपभोक्ता को मिलेगा। पीने के पानी की पैकिंग 100 ग्राम से लेकर पांच लीटर तक की होगी और इसके बाद यह एक लीटर के गुणक में बेचा जाएगा। सीमेंट की पैकिंग एक किलोग्राम और इसके गुणक में होगी।

सरकारी सम्पति चुराने वाला गिरोह पकड़ा जैसलमेर पुलिस ने

सरकारी सम्पति चुराने वाला गिरोह पकड़ा जैसलमेर पुलिस ने  



जैसलमेर पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर ममता राहुल के आदेशानुसार रामिंसह मीणा शायरसिंह वृताधिकारी वृत जैसलमेर एवं कल्याणमल बंजारा वृताधिकारी वृत पोकरण के निर्देशन में जिले के समस्त वृत क्षैत्र एवं थाना क्षैत्रों में सरकारी सम्पति चोरियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत रमेशकुमार नि.पु. थानाधिकारी पोकरण के नेतृत्व में श्रवणकुमार स.उ.नि., कानि सुभाषचन्द्र, कमलसिंह, भाईराम, नारायणसिंह, ओमप्रकाश ने गत दिनों   भोपालसिंह सरपंच केलावा की रिर्पोट पर दर्ज मुकदमें में राजीव गांधी सेवा केन्द्र केलावा से बैटरीया, इन्वेटर व केमरा चोरी करने वाले वहीद उर्फ कालु पुत्र रमजानखां निवासी पोकरण, साबिर उर्फ नैना पुत्र अब्दुल हकिम निवासी बड़ली माण्डा, मजुरदीन पुत्र हाफज अमीरदीन निवासी थाट व चोरी का माल खरीदने वाले कबाडी गणपत पुत्र कानाराम खटीक निवासी पोकरण को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर इन्वेटर, केमरा व बैटरीयां बरामद की गई तथा चोरी में प्रयुक्त वाहन को बरामद किया गया। सभी मुल्जिमो को 5 दिन के पुलिस रिमाण्ड पर लेकर संघन पुछताछ की जा रही है। इन मुल्जिमों से सम्पति सम्बन्धि कई ओर चोरीयां भी खुलने की पुर्ण सम्भावना है।

जैसलमेर में ‘‘अरण्य पर्व’’ की धूम



जैसलमेर में ‘‘अरण्य पर्व’’ की धूम

जनजाति कलाकारों के आकर्षक कार्यक्रमों का होगा प्रदर्शन

शुक्रवार को पोकरण और फतहगढ़ में सुरमई साँझ

जैसलमेर, 1 नवम्बर/जनजातीय कलाओं के प्रसार तथा आदिम कला शैलियों व कलाकारों को प्रोत्साहित करने के मकसद से भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से जैसलमेर में लोक कला यात्रा ‘‘अरण्य पर्व’’ का आयोजन शुक्रवार से होगा। आयोजन में पहले दिन 2 नवम्बर, शुक्रवार को पोकरण तथा फतेहगढ़ में जनजातीय कलाओं की प्रस्तुतियाँ होंगी। इन कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।

इनका आयोजन जैसलमेर जिला प्रशासन, नगरपालिका पोकरण एवं नगर परिषद जैसलमेर, ग्राम पंचायत फतेहगढ़ एवं देवीकोट के सहयोग से किया जा रहा है।

जिला कलक्टर शुचि त्यागी ने क्षेत्रवासियों से जनजातीय लोक कलाकारों के आकर्षक और मनभावन कार्यक्रमों में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने की अपील की है।

पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, उदयपुर के निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने इस आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत के अमूमन कई प्रांतों में जनजातियाँ बसर करती हैं, जिनके अपने अनूठे नृत्य हैं। इनमें कुछ कृषि प्रधान तो कुछ आनुष्ठानिक नृत्य,पर्व-उत्सव एवं त्योहारों के साथ ही वैवाहिक प्रसंगों पर केन्दि्रत शैलियों से जुड़े हुए हैं।

जनजातियों की ऎसी चुनिन्दा कला शैलियों को विभिन्न अंचलों में प्रसारित करने तथा जनजाति कलाकारों को कला प्रदर्शन का अवसर उपलब्ध करवाने के ध्येय से केन्द्र द्वारा क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्रों की रजत जयन्ती के अवसर पर राजस्थान की थार भूमि जैसलमेर में तीन दिवसीय कला यात्रा का आयोजन2, 3 व 4 नवम्बर को किया जा रहा है। इस आयोजन में एक दर्जन से ज्यादा आदिवासी नृत्य शैलियों के 200 लोक कलाकारों द्वारा कला प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होेंने बताया कि ‘‘अरण्य पर्व’’ के शीर्षक से अलंकृत इस आयोजन में 2 नवम्बर को पोकरण में पंचायत समिति कार्यालय के पास तथा फतहगढ़ में सीनियर सैकण्डरी स्कूल ग्राउण्ड, 3नवम्बर को देवीकोट में प्राथमिक विद्यालय प्रांगण तथा रामगढ़ में प्राथमिक विद्यालय प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

कार्यक्रम का समापन 4 नवम्बर को जैसलमेर के पूनम स्टेडियम में होगा। अरण्य पर्व के इन कार्यक्रमों का आयोजन संबंधित स्थलों पर सायं 7 बजे से शुरू होगा।

केन्द्र निदेशक दशोरा ने बताया कि इस आयोजन में राजस्थान से सहरिया स्वाँग, गरासिया गैर,गैर घूमरा, कुचामणी ख्याल, गुजरात से सिद्धि धमाल, मेवासी, डांग नृत्य, महाराष्ट्र से तारपा व सौंगी मुखवटे, गोवा से कुणबी गावड़ा व समई छत्तीसगढ़ से पंथी व गौंडी कर्मा मध्यप्रदेश नृत्य शैलियाँ उल्लेखनीय है।

---000---

जिला कोषाधिकारी ने की पेंशनधारियों से अपील

खाता नम्बर से अवगत कराएं

जैसलमेर, 1 नवंबर/जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने उपखण्ड जैसलमेर, पोकरण एवं फतेहगढ (नगरीय सीमा) पर निवास कर रहे समस्त वृद्धावस्था पेंशनधारियों से आग्रह किया है कि अपने निवास स्थान से नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर/पोस्ट ऑफिस/राष्ट्रीयकृत बैंकाें में खुलवा रखे अपने खाता नम्बर की सूचना कोष कार्यालय/उपकोष में व्यक्तिगत उपस्थित होकर अथवा प्रतिनिधि के जरिये दर्ज कराएं।

यह भी स्पष्ट किया गया है कि अगर खाता न खुला हुआ हो तो शून्य अवशेष पर खाता खुलवा कर सूचना भिजवाएं। यह सूचना 20 नवंबर तक चाही गई है।

जिला कोषाधिकारी रश्मि बिस्सा ने बताया कि ऎसा वृद्धावस्था पेंशनधारियों को समय पर पेंशन भुगतान की प्रक्रिया में सुधार के लिए किया जा रहा है।

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नये अधिक्षण अभियंता बने

ओ पी व्यास ने पदभार ग्रहण किया

जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नये अधिक्षण अभियंता बने

बाड़मेर , जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के नये अधिक्षण अभियंता व्रत बाड़मेर के रूप में ओ पी व्यास ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया . विभागीय निदेशालय से जारी नये आदेशो के मुताबित जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिक्षण अभियंता राकेश कुमार का स्थानान्तर्ण झालावाड किया गया है और ओ पी व्यास को बाड़मेर के नये अधिक्षण अभियंता के रूप में पदस्थापित किया गया है . ओ पी व्यास इससे पहले बाड़मेर में ही जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग में टी ए के पद पर कार्यरत थे . ओ पी व्यास ने पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा की बाड़मेर में पानी को लेकर चल रही विकास योजनाओ में जहा गति ली जाएगी वही दूसरी तरफ मोजुदा स्कीमो के बेहतर संचालन के लिए हरसंभव परवश किये जाएँगे . उन्होंने कहा की बाड़मेर में आगामी दिनों में कई नविन पेयजल योजनाओ के पुरे होने का सुनहरे पल सभी के सामने होंगे . उन्होंने आम जनता में पानी को लेकर चलाये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की तारीफ करते हुए उन्हें और अभी सार्थक बनाने की बात को बल देने का भरोसा दिलाया . जिले मे आमजन को समय पर पेयजल सुविधाए मुहैया करवाने के लिए जलदाय विभाग के अधिकारी सक्रिय रह कर कार्य करेंगे तथा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जनता की आवश्यकताआें के अनुसार पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे । शहरी क्षेत्र में की जाने वाली पेयजल आपूर्ति का समय समाचार पत्रों में प्रकाशित करवाया जाएगा ताकि पेयजल आपूर्ति के समय पाइप लाइन में पानी आने का इन्तजार नहीं करना पड़े। पर्याप्त स्वच्छ पेयजल सुलभ कराने में आने वाली अड़चनों को दूर करने के लिए जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई खास योजना बनाई जायेगी । ओ पी व्यास के पदभार ग्रहण के समय अधिशाषी अभियन्ता राम रतन शर्मा , बी एल जाटोल मोजूद थे .

लाहौर में बर्दाश्त नहीं 'हिंदू' भगत सिंह चौक

bhagat singh

लाहौर।। पाकिस्तान सरकार ने लाहौर में भगत सिंह के नाम पर एक चौक का नाम रखने के फैसला वापस ले लिया है। कट्टरपंथियों के दबाव के आगे झुकते हुए सरकार ने इस फैसले को फिलहाल टाल दिया है।

लाहौर प्रशासन ने पिछले महीने ऐलान किया था कि मशहूर शादमान चौक का नाम बदलकर भगत सिंह चौक किया जाएगा। महान क्रांतिकारी भगत सिंह का लाहौर से गहरा नाता रहा है। अंग्रेज प्रशासन के खिलाफ उनकी जंग का एक बड़ा हिस्सा लाहौर से जुड़ा रहा। उनके बलिदान को श्रद्धांजलि देने के मकसद से लाहौर प्रशासन ने यह फैसला किया था।

जिला प्रशासन प्रमुख नूरुल अमीन मेंगल ने यह फैसला किया था। लेकिन उनके ही दफ्तर के अधिकारियों ने चौक पर नाम पट्टी नहीं लगाई। इस पर वह खासे नाराज भी हुए थे। लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ। और आखिरकार बुधवार को अधिकारियों ने कहा कि इस फैसले को फिलहाल टाल दिया गया है।एक अधिकारी ने बताया, 'हमें जमात उद दावा की तरफ से एक बहुत ही सख्त खत मिला था जिसमें कहा गया था कि चौक का नाम किसी हिंदू क्रांतिकारी के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए। हमें कुछ शहरियों की तरफ से भी अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी।'
इस मसले पर एक सार्वजनिक सुनवाई हुई थी। अधिकारी ने बताया कि सुनवाई में काफी लोगों ने फैसले का विरोध किया।

कंटेस्टेंट की कहानी ने हिला दिया बिग बी को

Amitabh Bachchan on KBC

मुंबई।। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति की एक कंटेस्टेंट की वजह से उदास हो गए। केबीसी के स्पेशल एपिसोड की शूटिंग के दौरान मिली यह कंटेस्टेंट एसिड अटैक की शिकार हैं।

अपने ब्लॉग पर अमिताभ बच्चन ने लिखा, 'केबीसी के सेट पर यह सबसे तनावपूर्ण और परेशान करने वाली शाम रही। हम दूसरा मौका नाम से एक एपिसोड शूट कर रहे थे। यह एपिसोड ऐसे लोगों के लिए है जो हिंसा के क्रूरतम रूप के शिकार हुए हैं।'बिग बी ने सोनाली मुखर्जी नाम की इस कंटेस्टेंट के बारे में बताया है। वह झारखंड की रहने वाली हैं। उन्होंने अपने पड़ोस में रहने वाले तीन लड़कों की छेड़छाड़ का विरोध किया तो लड़कों ने उनके चेहरे पर एसिड फेंक दिया। इस हमले में सोनाली की देखने, सुनने और बोलने की क्षमता चली गई। केबीसी पर सोनाली का साथ ऐक्ट्रेस लारा दत्ता ने दिया।


सोनाली की आपबीती सुनकर अमिताभ बच्चन बेहद परेशान हुए। लेकिन वह उसकी बहादुरी के कायल हो गए। उन्होंने लिखा है, 'वे लड़के फिलहाल जमानत पर छूटे हैं। सोनाली ने पूरी ताकत से बीते नौ साल से जिंदगी का सामना किया है। उनकी 22 सर्जरी हुई हैं। और अभी उनका सफर बहुत लंबा है। अब वह बोल और सुन सकती हैं लेकिन देख नहीं सकतीं।'अमिताभ बच्चन लिखते हैं कि सोनाली की कहानी हौसले के अद्भतु दास्तान है।

बलात्कारी को 25 किलो चावल प्रतिमाह की सजा

रायपुर एक युवती की अस्मत लूटने पर सजा के तौर पर चांवल देने का अनोखा मामला प्रकाश में आया है। कसडोल में एक युवती की इज्जत लूटने की सजा क्या हो सकती है? कानून में भले ही इसके लिए सख्त सजा का प्रावधान है। लेकिन, यही मामला समाज के प्रमुख लोगों के बीच बेहद मामूली कैसे हो सकता है। इसकी ताजा मिसाल कसडोल में देखने को मिली है।Click to Download
यहां समाज के ठेकेदारों ने बलात्कार के आरोपी को महज 250 रूपए महीना और 25 किलो प्रतिमाह चावल पीडिता को देने की सजा दी है। बलात्कार जैसी गंभीर घटना की ये अदना सजा किसी मजाक से कम नहीं हो सकती, वह भी उस स्थिति में जब पीडिता छह माह के गर्भ से है। हाल ही में आहूत निषाद समाज की बैठक में कुछ इसी तरह का फैसला आरोपी को सुनाया गया। जहां एक 65 वर्षीय वृद्ध को अपनी नातिन की उम्र की युवती का बलात्कार करने और लगातार उसका आठ माह तक दैहिक शोषण करने की यही सजा सुनाई गई।

युवती के गर्भवती होने पर गांव में बुलाई गई बैठक में आरोपी ने अपना अपराध कबूल करते हुए युवती को अपनाने की बात कही। लेकिन बाद में वह अपने वादे से मुकर गया। समाज के प्रमुख लोगों ने बैठक में आरोपी के प्रति दरियादिली दिखाते हुए युवती को हर माह मात्र 200 रूपए और 25 किलो चावल देने का फरमान जारी कर दिया। किसी ने पीडित युवती के पेट में पल रहे छह माह बच्चे की सुध नहीं ली।

थाने में रिपोर्ट लिखाने गई पीडित युवती को पुलिस ने डांट-डपटकर भगा दिया। पत्रिका के हस्तक्षेप के बाद थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 376 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। दरअसल, कसडोल से 65 किमी दूर रामपुर (कोट) में कोल फील्ड के रिटायर कर्मचारी बालाराम केंवट (65) ने अपने गांव की नातिन की उम्र की दूर की रिश्तेदार से बलात्कार किया और शादी का झांसा देकर आठ माह तक दैहिक शोषण करता रहा।

गर्भवती महिला के परिजनों से बदसलूकी!

गर्भवती महिला के परिजनों से बदसलूकी!

बीकानेर। बीकानेर के सरकारी अस्पताल में गर्भवती महिला के परजिनों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में बुधवार रात शीतला गेट निवासी आशिफा (29)को भर्ती कराया गया था। गुरूवार सुबह करीब 5 बजे बहू को देखने जब आशिफा की सास अस्पताल पहुंची तो उसने देखा कि नवजात पलंग के नीचे पड़ा है। इस पर उसने हंगामा कर दिया।

आशिफा की सास ने डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। उसका कहना है कि डॉक्टरों ने बहू का प्रसव कराने से इनकार कर दिया था। इस कारण अपने आप प्रसव हो गया। आशिफा की सास के हंगामा करने पर डॉक्टर और अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे। उन्होंने उसे समझाने की कोशिश की लेकिन वह हंगामा करती रही।

इस पर डॉक्टरों और अन्य कर्मचारियों ने उसे धक्के देकर वार्ड से बाहर निकाल दिया। बाद में उसे एक कमरे में बंद कर दिया। जब मामले की जानकारी अस्पताल के अधीक्षक को लगी तो उन्होंने आशिफा की सास को बाहर निकलवाया और समझा बुझाकर मामला शांत करवाया। अस्पताल अधीक्षक सतीश कचला ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है।

फर्जी जाति प्रमाण पत्र से 20 साल नौकरी

फर्जी जाति प्रमाण पत्र से 20 साल नौकरी

जयपुर। शासन सचिवालय में कार्यरत एक वरिष्ठ विधि रचनाकार अपने को आरक्षित श्रेणी का बता कर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बीस साल तक नौकरी करता रहा। उसकी पोल तब खुली जब उसके ही गांव के एक व्यक्ति ने शिकायत की कि उसने अपने बेटे के लिए पंजाब में जमीन खरीदते वक्त अब सामान्य श्रेणी का प्रमाण पत्र पेश किया है।

इस संबंध में उप शासन सचिव विधि के पास जांच आई तो उन्हें दोनों मामलों में अलग-अलग प्रमाण पत्र काम में लेने का पता चला। आरोपी विधि रचनाकार विलायती राम के निवास अलवर स्थित लक्ष्मणगढ़ के तहसीलदार से जाति प्रमाण पत्र की जांच कराई गई तो वो फर्जी पाया गया। उप शासन सचिव विधि ने बुधवार को इस संबंध में अशोक नगर थाने में मामला दर्ज कराया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी ने नौकरी के दौरान एसटी श्रेणी बताई और अब जमीन खरीद के लिए सामान्य श्रेणी का बन गया। अशोक नगर थाना प्रभारी जनेश सिंह ने बताया कि विलायती राम की वर्ष 1992-93 में नौकरी लगी थी। वर्तमान में वह उपशासन सचिव, विधि कार्यालय में विधि रचनाकार है।

पिछले दिनों उसने अपने बेटे के नाम पर पंजाब में जमीन खरीदने की तैयारी के लिए अपना जाति प्रमाण पत्र भी लगवाया, जिसमें अपनी श्रेणी "सामान्य" बताई। इस संबंध में विभाग से पूछा गया तो पता चला कि यहां उसने "एसटी" श्रेणी का जाति प्रमाण पत्र दे रखा है।

"मोदी क्यों नहीं बताते बीवी का नाम"

"मोदी क्यों नहीं बताते बीवी का नाम"

शिमला। केन्द्रीय मंत्री शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर पर की गई टिप्पणी को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई है। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ब्लॉग और सोशिल नेटवर्किग साइट्स की खबरों के आधार पर दावा किया है कि मोदी अविवाहित नहीं हैं। यशोदा बेन उनकी पत्नी होने का दावा करती हैं। मोदी बताएं कि यशोदा बेन से उनका क्या रिश्ता है। क्या उन्होंने तलाक ले लिया है? मोदी सार्वजनिक रूप से अपनी वैवाहित स्थिति के बारे में क्यों नहीं बोलते?

कांग्रेस महासचिव ने पूछा कि मोदी अपनी पत्नी के नाम को लेकर चुप क्यों हैं? उनकी शादी साल 1968 में यशोदा बेन से हुई थी। इन खबरों से जुड़े वीडियो यू-ट्यूब पर मौजूद हैं। सिंह ने कहा कि वह किसी नेता के निजी जीवन पर हमला नहीं करते लेकिन मोदी ने थरूर की पत्नी पर जो हमला किया वह समस्त नारी जाति पर हमला है। वे उनके उस बयान की निंदा करते हैं।

बताया जा रहा है कि यू ट्यूब पर पांच साल पहले एक वीडियो अपलोड किया गया था। इसमें एक महिला खुद के मोदी की पत्नी होने का दावा कर रही है। इस वीडियो को करीब 22 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। साल 2007 के विधानसभा चुनाव में भी मोदी की शादी का सवाल बहस का मुद्दा बना था।

"सत्ता के लालची हो सकते हैं केजरीवाल"

"सत्ता के लालची हो सकते हैं केजरीवाल"

नई दिल्ली। अन्ना हजारे का कहना है कि केजरीवाल को पैसों का लालच नहीं है लेकिन उन्हें सत्ता का लालच हो सकता है। टीम अन्ना के पूर्व सदस्य केजरीवाल के राजनीतिक दल बनाने के बाद दोनों अलग हो गए थे। केजरीवाल एक के बाद एक खुलासों से सुर्खियां बटोर रहे हैं।


उल्लेखनीय है कि केजरीवाल में सत्ता की भूख होने का आरोप कई राजनैतिक दल लगाते रहे हैं लेकिन अब यह आरोप खुद अन्ना ने लगाया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में अन्ना ने कहा कि केजरीवाल में पैसे का तो नहीं लेकिन सत्ता का स्वार्थ जरूर हो सकता है।


अन्ना ने केजरीवाल की तारीफ भी की फिर बाद में इशारों-इशारों में यह भी कह दिया कि केजरीवाल पहले के मुकाबले बदल गए हैं। एक न्यूज चैनल से बातचीत में 75 साल के अन्ना ने कहा कि केजरीवाल त्याग करने वालों में से हैं तथा वे घर के बारे में कभी इतना सोचते नहीं हैं जितना समाज और देश के बारे में सोचते हैं।


केजरीवाल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिसा गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा, भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी,केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद व रिलायंस के मालिक मुकेश अंबानी को लेकर खुलासे कर चुके हैं। अन्ना ने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया।

"सती प्रथा" का महिमामंडन क्यों

"सती प्रथा" का महिमामंडन क्यों

जबलपुर। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक जनहित याचिका पर राज्य सरकार और प्रशासनिक अधिकारियों से पूछा है कि राणी सती दादी के बलिदान कार्यक्रम के तहत सती प्रथा का महिमामंडन क्यों किया जा रहा है? मुख्य न्यायाधीश शरद अरविंद बोबडे एवं जस्टिस आलोक अराधे की खंडपीठ ने सचिव विधि एवं विधायी कार्य विभाग, कलेक्टर जबलपुर, पुलिस अधीक्षक और राणी सती दादी मंडल परिवार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।


तुलसी नगर निवासी ओपी यादव ने याचिका दायर कर बताया कि राजा राम मोहन राय एवं अन्य समाज सेवकों ने सती प्रथा को पूरी तरह बंद कराया था। सती प्रथा का महिमामंडन करना पूरी तरह अवैधानिक है। याचिका में बताया गया कि उक्त परिवार ने 16 एवं 17 अगस्त 2012 को कार्यक्रम आयोजित किया। याचिकाकर्ता ने सेठ रामकुमार भवन में स्वयं जाकर देखा कि राणी सती के लिए पूजा स्थल तैयार किया गया और उसमें राणी के सती होने का सजीव चित्रण किया गया।
याचिका में बताया गया कि "द कमीशन ऑफ सती (प्रिवेन्शन) एक्ट 1987 के तहत "सतीप्रथा का महिमामंडन करना एक दण्डनीय अपराध है और इसके लिए सजा का प्रावधान है। इस अधिनियम की धारा 5 में स्पष्ट प्रावधान है कि सती की कार्रवाई का महिमामंडन करने वाले को न्यूनतम एक वष्ाü का कारावास हो सकता है। सजा की यह अवधि 7 साल तक बढ़ाई भी जा सकती है। इसके अतिरिक्त 5 से 30 हजार रूपए का जुर्माना भी हो सकता है।

इस अधिनियम में कलेक्टर को सती प्रथा का गुणगान रोकने का अधिकार है। इसके अलावा सती प्रथा का गुणगान करने में उपयोग किए जाने वाले मंदिर, संपत्ति और राशि को भी जब्त किया जा सकता है।

नहीं की कार्रवाई

याचिकाकर्ता ने इस मामले में आयोजनकर्ता और परिवार के पदाधिकारियों के खिलाफ कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद याचिकाकर्ता ने 21 अगस्त को जन सुनवाई में भी यह मुद्दा उठाया था। याचिका में मांग की गई कि दोçष्ायों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाए। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राकेश पांडे और सुनील चौबे ने पैरवी की।

पत्नी का कत्ल, लूट के बाद वृद्धा की हत्या




पत्नी का कत्ल, लूट के बाद वृद्धा की हत्या



 पाली



फालना में बुधवार सुबह होटल में काम करने वाले कुक ने चरित्र के संदेह में अपनी पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। घटना में युवक भी घायल है, जिसका कहना है कि पहले उसकी पत्नी ने कूट से उस पर हमला किया। उधर, जैतारण के सिंगला गांव के पास बेरा ढीमड़ी पर मंगलवार की रात को जेवरात लूटने के बाद बदमाशों ने गला घोंट कर एक वृद्धा की हत्या कर दी। पुलिस ने संदेह के दायरे में आए लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस ने दावा किया कि एक-दो दिन में लूटपाट व हत्या करने का मामले का राज खुल जाएगा।

चरित्र पर था संदेह, पत्नी को मार डाला : फालना. फालना में बुधवार सुबह 11 बजे चरित्र पर संदेह में एक युवक ने अपनी पत्नी की कूट से वार कर हत्या कर दी। घटना में युवक भी घायल है, जिसका कहना है कि उसकी पत्नी भी उस पर संदेह करती थी। इसको लेकर झगड़े की शुरुआत उसी ने करते हुए कूट से पहले उस पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया। घायल युवक का पाली में पुलिस सरंक्षण में उपचार चल रहा है। हालांकि युवक ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पहले पत्नी ने उस पर वार किया, इसके बाद उसने कूट से पत्नी का सिर पर कई वार किए,लेकिन पुलिस इन बयानों को नहीं मान रही है। एएसपी श्यामसिंह चौधरी, सीओ बाली सीएल मीणा व फालना एसएचओ गोविंदसिंह चारण ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। घटनास्थल पर केरोसिन भी बिखरा हुआ था।




ऐसे में माना यह भी जा रहा है कि संभवत: पत्नी की हत्या करने के बाद खुद ने भी आत्महत्या करने की कोशिश की। इस बारे में आरोपी से पूछताछ की जाएगी। दोपहर बाद पोस्टमार्टम करा पुलिस ने शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

अकेली रहती थी वृद्धा, बदमाशों ने गला घोंटा

एसपी केबी वंदना ने बताया कि जैतारण के सिंगला गांव के निकट बीस-पच्चीस घरों की बस्ती वाले बेरा ढीमड़ी पर सुआ देवी (75) पत्नी भानाराम सीरवी अकेली रहती है। उसके दो पुत्र बिजनेस के सिलसिले में परिवार समेत बेंगलूरु में रहते है, जबकि तीसरा पुत्र कृषि कार्य को लेकर समीप के गांव में रहता है। बुधवार सुबह मकान में उसका शव पड़ा हुआ मिला, जबकि उसके गले में पहनी सोने की कंठी व पैरों में पहनी चांदी की कडिय़ां भी गायब थी। सूचना पाकर सीओ जैतारण व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। मृतका के गले पर चोट के निशान पाए गए है। पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने भी वृद्धा की हत्या का कारण गला घोंटना बताया है। ऐसे में माना जा रहा है कि रात को लूटपाट करने के बाद बदमाशों ने गला घोंट सुआ देवी की हत्या कर दी। पुलिस ने सूचना देकर बेंगलुरु से उसके दोनों पुत्रों को बुलाया है, जबकि शव फिलहाल मोर्चरी में रखवाया गया है।



2 साल पहले शादी, 7 माह बाद लौटी पत्नी

एसपी केबी वंदना ने बताया कि मूल रुप से बोया निवासी रमेश मेघवाल (28) फालना में खालसा होटल में कुक का काम करता है। 2 साल पहले उसकी शादी करणवा निवासी रतन देवी (22) के साथ हुई, लेकिन पति-पत्नी में विश्वास की कमी के चलते दोनों एक-दूसरे के चरित्र को लेकर संदेह करते थे। इसी मसले को लेकर उनमेंं झगड़ा हुआ, जिसके चलते रतन देवी 7 माह तक पीहर में जाकर बैठ गई। करीब 2 माह पहले ही उनमे सुलह हुई तो रमेश ने फालना के अशोक नगर में किराए का मकान लिया। जहां दोनों पति-पत्नी 2 माह से रह रहे थे।

पाली. घायल को बांगड़ अस्पताल में भर्ती किया।

मिले ठोस सुराग, जल्द होगा राजफाश

लूटपाट के बाद वृद्धा की हत्या के मामले की तफ्तीश में लगी टीमों ने संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा है। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना तथा वारदात करने का तरीका को लेकर भी सघन तहकीकात कर संदिग्धों से देर रात तक पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि ब्लाइंड मर्डर के इस केस से जुड़े ठोस सुराग उनके हाथ लगे है, जिनकी बिनाह पर तफ्तीश की जा रही है। संभावना है कि आज-कल में इस केस की गुत्थी सुलझा दी जाएगी।

मुद्दे हुए गौण, सिर्फ सफाई पर हंगामा


मुद्दे हुए गौण, सिर्फ सफाई पर हंगामा



नगर परिषद की बैठक में पौन घंटे तक चला हंगामा, विपक्ष ने सत्ता पक्ष को घेरा, सत्ता पक्ष के पार्षद ने भी लगाए आरोप


बाड़मेर नगरपरिषद की बैठक में मुद्दों को भूल पार्षद आरोप प्रत्यारोप में उलझ गए। सफाई व्यवस्था को लेकर विपक्ष के साथ सत्ता पक्ष के पार्षदों ने विधायक की मौजूदगी में सभापति व उप सभापति को खरी खरी सुनाई। इस मुद्दे पर सदन में करीब पौने घंटे तक हंगामा चला। इस बीच सत्ता पक्ष के ही एक पार्षद ने आरोपों की झड़ी लगा दी। विपक्ष के सदस्य तो आसन छोड़कर वेल में आ गए। भारी शोर गुल के बीच उप सभापति ने शांत करने का प्रयास किया, मगर वे नहीं माने। इतना ही नहीं बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने भी सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेस के बोर्ड पर निशाना साधते हुए कहा कि सफाई वाहनों का डीजल तक बाजार में बेचा जा रहा है तो सफाई की उम्मीद कैसे की जाए।

बुधवार को सभापति ऊषा जैन की अध्यक्षता में नगरपरिषद की साधारण बैठक आयोजित हुई। प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी ने सफाई व्यवस्था के मुद्दे पर कहा कि सफाई अभियान का रिजल्ट शून्य है। अभी तक सभी वार्डों में सफाई नहीं हो पाई है। इस पर बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने समझाइश की कोशिश की तो पार्षद सुल्तान सिंह ने विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते तीन साल से यह आश्वासन मिल रहा है कि सफाई हो जाएगी, मगर अभी तक सफाई के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए है। हालात यह है कि कॉलेज, मंदिर, स्कूल, छात्रावास सहित वार्डों में कचरा प्वाइंट बना है। इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया। शेष त्नपेज १६

इस बीच सत्ता पक्ष के पार्षद शंकरसिंह सीट से उठकर आसन के सामने आ गए। उन्होंने कहा कि वार्ड न. 16 में चार माह से सफाई व्यवस्था ठप है। जब जमादारों को फोन लगाते हंै तो कहते है कि वे अभी विधायक के वार्ड में है। फिर 15 अगस्त की तैयारियों में व्यस्त हो गए। इसके बाद सोनिया गांधी की यात्रा की तैयारियां में जुट गए। फिर वार्डों की सफाई कब होगी। इस दौरान विपक्ष के सदस्यों ने हंगामा खड़ा कर दिया। इससे एक बारगी माहौल गरमा गया। काफी देर तक चले आरोप प्रत्यारोप के बाद आश्वासन पर पार्षद शांत हुए।

...और बिफर गए विधायक

पुख्ता सफाई व्यवस्था के इंतजाम नहीं देखकर कुछ पार्षद वैल में पहुंच गए। उनका कहना था कि हमें तो सफाई चाहिए। कैसे भी करवाओ। इस पर विधायक भी बिफर गए और सफाई निरीक्षक को हटाने की बात कही। उन्होंने कहा कि हर बार सफाई को लेकर बैठक में हंगामा होता है। इसको मैं नहीं देख सकता।

भूमि अवाप्ति के मुद्दे पर चर्चा

बैठक में प्रतिपक्ष नेता सुरेश मोदी ने कहा कि नगर परिषद के मास्टर प्लान की भूमि को अवाप्ति से मुक्त रखा जाए। साथ ही डीएलसी दरों को पुन: निर्धारण किया जाए। पुराने समय में तय की गई दरें बाजार दरों के हिसाब से बहुत कम है। नियमन की दरें बढ़ाने का विरोध दर्ज किया गया।