बुधवार, 29 अगस्त 2012

PHOTO...मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देखी सोनिया गाँधी यात्रा की त्यारिया




मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने देखी सोनिया गाँधी यात्रा की त्यारिया


बाड़मेर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार शाम को अचानक बाड़मेर पहुँच गुरूवार को बाड़मेर एक दिवसीय यात्रा पर बाड़मेर आ रही यु पी ऐ अध्यक्षा सोनिया गांधी की यात्रा की तयारियो का जायजा लिया .गहलोत ने शाम को प्रशासनिक अधिकारियों तथा सांसद हरीश चौधरी ,विधायक मेवाराम जैन ,जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट से की गई त्तायारियो तथा व्यवस्थाओ का फीड बेक लिया ,उन्होंने गुरूवार को सोनिया गांधी की रेली में आने वाले लोगो के लिए की गई व्यवस्थाओ की जानकारी ली ,गहलोत ने अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिए .गहलोत ने सभा स्थल आदर्श स्टेडियम का जायजा लिया तथा सम्पूर्ण सुरक्षा व्यवस्था को देखा .

सरहदी गावो में पहुचे आमन्त्रण के पीले चावल

सरहदी गावो में पहुचे आमन्त्रण के पीले चावल

बाड़मेर गुरुवार को जिला मुख्यालय पर आयोजीत होने वाली यु पी ए की चेयरप्रशन सोनिया गाँधी की आम सभा को लेकर जहा बुधवार दिन भर शहर का आलम त्यारियो के नामे रहा व्ही दूसरी तरफ इस सभा में लोगो को आने का निमंत्र्ण देने का डोर देर रात तक जरी रहा . चोह्टन प्रधान शम्मा कहन ने बुधवार को सरहदी इलाको में जाकर ग्रामीण लोगो को इस सभा में आने का निमंत्र्ण पीले चावल बाँट कर दिया . चोहटन प्रधान ने बाड़मेर सरहदी गावो में जाकर लोगो को आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाली सभा में आने का न्योता दिया उन्होंने खा की सरकार द्वारा रेतीले इलाके के लोगो का हलक त्र करने की सबसे बड़ी योजना के आगाज का साक्षी बनने जा रहा बाड़मेर जिला सदेव इस योजना का आभारी रहेगा इसे में इस योजना के आगाज का पल यादगार बनाने के लिए हमें बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आयोजित होने वाली upa की चेयरप्रशन सोनिया गाँधी की आम सभा में अधिक से अधिक संखया में शामिल होना है . लोगो ने न केवल चोह्टन प्रधान के इस आमन्त्रण को स्वीकार किया बल्कि उन्हें इस आम सभा में भारी मात्र में शामिल होने का भरोसा भी दिलाया .

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा सोनिया गांधी गुरुवार को बाड़मेर में

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा सोनिया गांधी


गुरुवार को बाड़मेर में सभी प्रशासनिक तैयारिया पूर्ण



बाडमेर, 29 अगस्त। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी एक दिवसीय दौरे पर गुरुवार को बाड़मेर आएगी। वह आदर्शर स्टेडियम में दोपहर 12 बजे रिमोट से बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना का लोकार्पण करेगी।

जिला कलक्टर डॉ ़वीणा प्रधान ने बताया कि राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी की यात्रा के संबंध में सभी प्रशासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त तादाद में पुलिस जाब्ता लगा दिया गया है।

जिला कलक्टर वीणा प्रधान ने बताया कि बाड़मेर लिफ्ट पेयजल परियोजना के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता मुख्यमंत्री अशोक गहलोत करेंगे। समारोह में केन्द्रीय समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मुकुल वासनिक, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, उर्जा एवं सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री डा. जितेन्द्र सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।

उन्होंने बताया कि लिफ्ट पेयजल योजना परियोजना के लोकार्पण समारोह में राजस्व एवं जल संसाधन मंत्री हेमाराम चौधरी, अल्पसंख्यक मामलात मंत्री अमीन खां, संसदीय सचिव एवं बाड़मेर जिले के प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, अध्यक्ष अनुसूचित जाति आयोग गोपाराम, सांसद बाड़मेर हरीश चौधरी, विधायक बायतु सोनाराम चौधरी, बाड़मेर मेवाराम जैन, पचपदरा मदन प्रजापत, चौहटन पदमाराम, सिवाणा कानसिंह कोटडी, अध्यक्ष श्रम सलाहकार समिति अब्दुल गफूर, जिला प्रमुख श्रीमती मदनकौर व सभापति नगरपरिषद बाड़मेर श्रीमती उषा जैन विशिष्ट आमंत्रित अतिथि होंगे।

इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राजमंत्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया, अध्यक्ष राजस्थान मदरसा बोर्ड मौलाना मोहम्मद फजले हक, उपाध्यक्ष राजस्थान विधान सभा रामनारायण मीणा, अध्यक्ष राज्य समाज कल्याण बोर्ड श्रीमती विजय लक्ष्मी, उपाध्यक्ष बीस सूत्री कार्यक्रम डा. करणसिंह यादव, तथा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष आर.डी.जावा उपस्थित रहेंगे।

हेलिकॉप्टर गिरा,बाल-बाल बचे आसाराम बापू

हेलिकॉप्टर गिरा,बाल-बाल बचे आसाराम बापू

गोधरा। गुजरात के गोधरा में एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में धर्मगुरू आसाराम बापू बाल-बाल बचे। लैंडिंग के दौरान तकनीकी गड़बड़ी के चलते हेलिकॉप्टर ने संतुलन खो दिया और जमीन पर गिरकर टुकड़े-टुकड़े हो गया। हालांकि उसपर सवार आसाराम बापू सुरक्षित है,जबकि पायलट मामुली जख्मी हुआ है।

जानकारी के अनुसार आसाराम बापू एक सत्संग में भाग लेने के पहुचे थे। यहां हेलिकॉप्टर लैंडिग के वक्त क्रैश हो गया जिससे हादसे में आसाराम समेत पांच लोग सुरक्षित बच गए,लेकिन पायलट को हल्की चोटें आई। यह हादसा विज्ञान महाविद्यालय के पास हुआ हैं। फिलहाल दुर्घटना के कारणों को पता नहीं लग पाया है।

सोनिया ने दिए समय पूर्व चुनाव के संकेत



नई दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को अपने नेतृत्व की जबर्दस्त बानगी पेश करके जहां विपक्ष को हैरत में डाल दिया, वहीं पार्टी कार्यकर्ताओंं में नई जान फूंक दी।
जहां पार्टी की संसदीय दल की बैठक में सोनिया ने बीजेपी पर अपने आक्रामक तेवर दिखाए, वहीं लोकसभा में सहयोगी दल एसपी के नेता मुलायम सिंह की बेंच पर जाकर उनसे गुफ्तगू करके बीजेपी के खिलाफ नए समीकरण बनाने के संकेत दिए।
समय पूर्व चुनाव : सोनिया ने अगले लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को तैयार रहने की ताकीद करते हुए संकेत दिए कि चुनाव समय पूर्व भी हो सकते हैं।
राहुल नहीं, सोनिया : यूपीए-2 की सरकार बनने के साथ ही कांग्रेस की मुसीबतें भी बढ़ने लगी थीं। कई मंत्रियों पर आरोप लगने के बाद जब बीजेपी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से भी इस्तीफा मांगना शुरू कर दिया तो ऐसे में सोनिया ने ही मोर्चा संभाला। कांग्रेस में बहुत सारे लोगों को लगता था कि ऐसे मुश्किल वक्त में राहुल गांधी को अपनी नेतृत्व क्षमता दिखाने की जरूरत है, मगर उनके बदले सोनिया ने कमान संभाल कर दिखा दिया कि अभी पार्टी को उनकी बहुत जरूरत है।
मंगलवार को संसद में सोनिया के तीखे तेवरों के बाद उनकी पुरानी निकट सहयोगी रहीं अंबिका सोनी ने बीजेपी पर हमला बोला। इससे पहले सोनिया, आडवाणी को सदन में अपने शब्द वापस लेने पर मजबूर कर चुकी हैं।
मुलायम से गुफ्तगू : सुबह सदन शुरू होने से पहले सोनिया अचानक मुलायम सिंह की सीट पर जा पहुंचीं। 'नमस्ते' करके सोनिया ने उनसे कुछ देर बातें कीं। फिर 'शुक्रिया' कहके वापस अपने स्थान पर आ गईं। बाद में जब संवाददाताओं ने मुलायम से इस बारे में पूछा तो वह जवाब देने से बचते रहे। नया विवाद : लेकिन उनकी पार्टी के प्रवक्ता मोहन सिंह ने यह कहकर एक नया विवाद छेड़ दिया कि कांग्रेसी ही प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को हटाने की कोशिशें कर रहे हैं। कांग्रेसी मनमोहन सिंह के बचाव में आगे नहीं आ रहे हैं। लेकिन कांग्रेस की तरफ से इस बयान को कल्पना की उपज बताया गया।