शुक्रवार, 29 जून 2012

सड़क दुर्घटना में एक की मौत


सड़क दुर्घटना में एक की मौत 


बाड़मेर जिले के गुडा मालानी थाना क्षेत्र में वाहन दुरघटना में एक की मौत हो गयी ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की दिपककुमार पुत्र उदयप्रकाश अग्रवाल नि. अहमदाबाद गुजरात ने मुलजिम रामलाल ट्रक चालक नम्बर आरजे 19 1जी 7666 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा वाहन को तेजगति व लापरवाही से चलाकर कार मे टक्कर मारना जिससे कार मे सवार राजीव की मृत्यू होना व अन्य के चोटे आना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना गुड़ामालानी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

अफिम व अफिम का दुध बरामद एक गिरफतार


अफिम व अफिम का दुध बरामद एक  गिरफतार 

बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर बाड़मेर जिले के कल्यानपुर थाना पुलिस ने विशेष अभियान के तहत आज एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से भरी मात्र में अवेध अफीम बरामद किया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट,निर्देशानुसार जिले में लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत ज्येष्ठदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना कल्याणपुर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की ईतला पर सरहद डोली मे मुलजिम राजूराम पुत्र करनाराम जाति विश्नोई निवासी डोलीकला के कब्जा से अवैध व बिना परमीट का 75 ग्राम अफिम व 970 ग्राम अफिम का दुध परिवहन करते बरामद कर पुलिस थाना कल्याणपुर पर मुकदमा दर्ज करने मे सफलता हासिल की।

सुरजीत ने कहा- आतंकवादी है सरबजीत!

सुरजीत ने कहा- आतंकवादी है सरबजीत!
इस्लामाबाद.पाकिस्तान में 30 साल जेल में गुजारने के बाद गुरुवार को भारत लौटे सुरजीत सिंह का एक बयान सरबजीत की रिहाई की उम्मीद पर भारी पड़ सकता है। पाकिस्तानी मीडिया ने सुरजीत सिंह के हवाले से एक अजीब-ओ-गरीब बयान छापा है कि सरबजीत सिंह आतंकवादी है और भारत और पाकिस्तान आतंकवादियों को आजाद नहीं करते हैं। सुरजीत ने यह भी कहा था कि वह पाकिस्तान में 'रॉ' का एजेंट था। लेकिन भारत के गृह सचिव आरके सिंह ने इस बात से इनकार किया है कि भारत पाकिस्तान में अपने जासूस भेजता है। उन्होंने कहा है कि सुरजीत सिंह पाकिस्तान में उनका जासूस नहीं था।

बाड़मेर पांच स्थाई वारंटी गिरफ्तार


पांच स्थाई वारंटी गिरफ्तार 

बाड़मेर जिला पुलिस ने पुलिस अधीक्षक राहुल बृहत के निर्देशानुसार विशेष अभियान चला कर पांच स्थाई वारंटियो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की .पुलिस अधीक्षक ने बताया की स्थाई वारण्टी घेवरदान पुत्र आईदान चारण नि. रतकुड़ीया को पुलिस थाना कोतवाली द्वारा , उर्जाराम पुत्र बालाराम जाट नि. दुधू को पुलिस थाना धोरीमना द्वारा, सादुला पुत्र उतमाराम मेगवाल नि. बोई को पुलिस थाना गिड़ा द्वारा ,भगवानाराम पुत्र रूगाराम जाट नि. उडासर को पुलिस थाना गुड़ामालानी द्वारा व बुधाराम पुत्र. हरीराम विश्नोई नि.गोदावास को पुलिस थाना बालोतरा द्वारा गिरफतार किया गया।

बलात्कार पीडिता सात वर्षीय बालिका का मेडिकल ..आरोपी गिरफ्तार


बलात्कार पीडिता सात वर्षीय बालिका का मेडिकल ..आरोपी गिरफ्तार 
बाड़मेर सीमावर्ती बाड़मेर जिले के चौहटन थाना अंतर्गत गुरूवार को एक सात वर्षीय मासूम बालिका के साथ बलात्कार का जघन्य अपराध के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा बालिका का आज राजकीय अस्पताल में मेडिकल मुआयना कराया गया .पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया सुखदेव पुत्र उदाराम सोनी नि. चौहटन ने मुलजिम अनिल पुत्र गुणेश सोनी नि.चौहटन के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्त की पुत्री उम्र 7 वर्ष के साथ दिन के वक्त जबरदस्ती बलात्कार करना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया की इस काण्ड के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हे .