शुक्रवार, 30 दिसंबर 2011

सेक्स 'सर्च' करने में पाक आगे, भारत भी पीछे नहीं

नई दिल्ली. साल 2011 में गूगल पर 'सेक्स' शब्द खोजने में रूचि रखने के मामले में पाकिस्तान दूसरे नंबर पर रहा। गूगल सर्च ट्रेंड के मुताबिक साल 2011 में इंटरनेट पर सेक्स को सर्च करने में सबसे ज्यादा रूचि श्रीलंका के लोगों ने दिखाई और उसके बाद पाकिस्तान के लोगों ने।


सेक्स को सर्च करने में एशियाई देशों में कितनी रूचि रहती है इसका अंदाजा इस बात से लग सकता है कि इंटरनेट पर सेक्स को खोजने में पाकिस्तान के बाद भारत का नंबर है। मजे की बात यह है गूगल पर सेक्स को सबसे ज्यादा सर्च करने वाले दस शहरों में से आठ भारत के हैं।


भारत में सेक्स सबसे ज्यादा नई दिल्ली से सर्च किया जाता है। सूची में दिल्ली के बाद बेंगलुरु, कलकत्ता, लखनऊ, पुणे, चेन्नई, मुंबई, पटना, चंटीगढ़ और विजयवाड़ा है।
वहीं पाकिस्तान में भी सबसे ज्यादा सेक्स इस्लामाबाद में ही सर्च किया जाता है। इसके बाद लाहौर, क्वेटा, कराची, पेशावर, मुल्तान और रावलपिंडी आते हैं।



लेकिन एक मजेदार तथ्य यह है कि पाकिस्तान के करीब 2 करोड़ इंटरनेट यूजर सेक्स को सर्च करने के मालमें में भारत के करीब दस करोड़ इंटरनेट यूजरों को पीछे छोड़ देते हैं।



गूगल ट्रेंड्स के नतीजे देखने पर एक और मजेदार तथ्य यह आता है कि श्रीलंका, जो सेक्स को सर्च करने के मामले में टॉप पर है, में सिर्फ राजधानी कोलंबो से ही सेक्स को सर्च किया जाता है।



सबसे ज्यादा सेक्स सर्च करने वाले देशों में श्रीलंका, पाकिस्तान और भारत के बाद पपुआ न्यू गिनी, इथिओपिया और बंग्लादेश का नंबर आता है।

15 साल की बहू पर अत्याचार, प्लाइर से निकालते थे मांस

बग़लान. बीबीसी को मिले एक वीडियो में दिखाया गया है कि प्रताड़ित की गई 15 साल की एक शादीशुदा अफ़ग़ान बच्ची को किस क़दर चोट लगी है। 
इस बच्ची के पति और परिवारवालों ने उसे कई महीनों से क़ैद करके रखा हुआ था।

ये मामला इस हफ़्ते तब सामने आया जब पुलिस ने सहर गुल को बचाया। वे अपने ससुराल में बेसमेंट में क़ैद थी।

पुलिस का कहना है कि उसके नाख़ून और बाल निकाले गए थे और शरीर से माँस के कुछ हिस्से प्लाइर से निकाले हुए थे।

सहर गुल की शादी 30 साल के एक पुरुष से सात महीने पहले कर दी गई थी जब वो 14 साल की थी। जब सहर के माँ-बाप उससे कई महीनों तक नहीं मिल पाए तो उन्होंने पुलिस से संपर्क किया।

बग़लान शहर में पुलिस अधिकारी के मुताबिक़ उसे ससुराल में एक अंधेरे कमरे से बचाया गया जहाँ कोई खिड़की तक नहीं थी।

वीडियो में सहर को एक व्हीलचेयर में अस्पताल ले जाते हुए दिखाया गया है और उससे पूछा जा रहा है कि उसे किसने पीटा। तब सहर अपने ससुर, ननद और सास का नाम लेती है।

सहर ने बताया कि उसके बाल और नाख़ून उसकी सास ने निकाले थे।

प्रशासन का कहना है कि उन्हें इन रिपोर्टों की जानकारी थी कि बच्ची द्वारा वेश्यावृत्ति में जाने से मना करने पर उसे प्रताड़ित किया जा रहा है लेकिन वे इसकी पुष्टि नहीं कर पा रहे थे।

बग़लान में महिला कल्याण विभाग की निदेशक रहीमा ज़रीफ़ी का कहना है कि सहर को मानसिक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया गया है और मनोवैज्ञानिक घाव भरना बहुत मुश्किल है।

पुलिस ने ससुराल वालों को पकड़ लिया है पर पति फ़रार है। अफ़ग़ानिस्तान में परिवार या ससुराल वालों के हाथों घरेलू हिंसा आम बात है।

मानवाधिकार संस्थाओं की चिंता है कि अंतरराष्ट्रीय जगत का ध्यान सैन्य अभियान पर है जबकि महिलाओं की स्थिति नज़रअंदाज़ की जा रही है।

2011 के दूसरे हिस्से में अफ़ग़ान स्वतंत्र मानवाधिकार आयोग ने महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा के 1026 मामले दर्ज किए गए। ये वो मामले हैं कि खुलकर सामने आए।

अफ़ग़ान क़ानून के तहत शादी के लिए लड़कियों की उम्र 16 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आधी से ज़्यादा लड़कियों की शादी और भी कम उम्र में हो जाती है।

बाड़मेर में दबोच लिया ओमप्रकाश को

भंवरी को ठिकाने लगाने वाले दूसरे गैंग के सरगना विशनाराम का भाई ओमप्रकाश पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। हिस्ट्रीशीटर विशनाराम विश्नोई का भाई ओमप्रकाश किसी ट्रक में बैठ कर पंजाब भागने की फिराक में था, मगर पुलिस ने उसे बाड़मेर में दबोच लिया। अब पुलिस और सीबीआई उससे पूछताछ कर विशनाराम कहां है, यह जानने का प्रयास कर रही है।

सीबीआई से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सोहनलाल, शहाबुद्दीन और बलदेव ने 1 सितंबर को भंवरी का अपहरण किया और नेवरा रोड पर विशनाराम के दूसरे गैंग को सौंप दिया। इन तीनों के अलावा पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा, लूणी से विधायक मलखान सिंह, पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई व उसका साथी उमेशाराम पकड़ा गया, मगर भंवरी का अब तक पता नहीं चला।

भंवरी का पता लगाने के लिए सीबीआई को विशनाराम की जरूरत है, मगर वह भूमि घोटाले के मुकदमों में एक साल से फरार चल रहा है। भंवरी को ठिकाने भी उसने फरारी के दिनों में ही लगाया था। विशनाराम का कहीं सुराग नहीं लगा रहा था, इस बीच शुक्रवार को जब उसका छोटा भाई ओमप्रकाश पकड़ा गया तो उम्मीद बढ़ी है कि अब विशनाराम का भी पता चल जाएगा। ओमप्रकाश भी भूमि घोटाले के 41 मुकदमों में वांछित है।

बाडमेर आज की ताजा खबर. 30दिसम्बर


सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को गम्भीरता से लेने के निर्दो 


बाडमेर, 30दिसम्बर। जिला स्तरीय सतर्कता समिति में दर्ज प्रकरणों को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने गम्भीरता से लेने के निर्दो दिए है। उन्होने समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों के संबंध में अधिकारियों को निश्पक्ष जांच करने तथा जांच रिपोर्ट में सभी तथ्यों से अवगत कराने को कहा है। 
भाुक्रवार को कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक में डॉ. प्रधान ने कहा कि सतर्कता समिति जिला स्तर पर सबसे बडी समिति है तथा इसमें दर्ज प्रकरणों की जांच सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए पूर्ण गम्भीरता से की जानी चाहिए। साथ ही संबंधित विभाग के अधिकारी को जांच रिपोर्ट के साथ व्यक्तिः उपस्थित होना जरूरी है। उन्होने कहा कि जिला कार्यालय से समाचार पत्रों में प्रकाित विभिन्न समस्याओं एवं िकायतों की कतरने भिजवाई जा रही है, जिन पर आवयक कार्यवाही, जॉच की जाकर रिपोर्ट भिजवाई जाए। 
इस अवसर पर समिति के समक्ष विचाराधीन मामलों पर विस्तृत चर्चा पचात कपूरडी गांव में बोथिया जागीर में सरकारी पडत भूमि को गलत तरमीम कर ओएनजीसीएल से मुआवजा दिलाने के मामले में सात दिन में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्दो दिए। इसी प्रकार कामिर्यल भूखण्ड का पट्टा जारी करने के मामले में तीन दिन में पत्रावली प्रस्तुत करने अन्यथा एफआईआर दर्ज कराने के निर्दो दिए गए। वन क्षेत्र की भूमि को आबादी घोशित करने के मामले में अतिक्रमण चिन्हित किये जाने पर प्रकरण ड्राप किया गया। आंगनवाडी केन्द्र रिधुसर में आा सहयोगिनी के रिक्त पद को भरने के मामले में कमेटी के माध्यम से रिपोर्ट लेकर पद भरने के निर्दो दिए गए। 
बैठक में ग्राम पंचायत नौसर के राजस्व ग्राम उन्दरिया सरा में निर्मित सामुदायिक जल स्त्रोत, ग्राम मौजा वेदरलाई के खातेदारी भूमि बेचान का म्युटोन रोकने, गलत आवंटन को खारिज करने तथा अध्यापक द्वारा भेदभाव करने के मामले समीक्षा पचात ड्राप किए गए। धोरीमना में मुख्य बाजार से अतिक्रमण हटाने के निर्दो दिए गए। साथ ही पूर्व बंधुआ मजदूर के पुनर्वास के मामले में संबंधित तहसीलदार से जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्दो दिए गए। बैठक में समिति के समक्ष प्रस्तुत प्रकरणों की बिन्दुवार समीक्षा की गई तथा बकाया प्रकरणों को जांच नहीं होने तक लम्बित रखने के निर्दो दिए गए। 
इस अवसर पर जिला प्रमुख श्रीमती मदन कौर ने धोरीमना में अतिक्रमण के मद्दे नजर दुर्घटनों की आांका पर चिन्ता जताते हुए भाीध्र अतिक्रमण हटाने को कहा। अतिरिक्त जिला कलेक्टर अरूण पुरोहित ने समिति के समक्ष दर्ज प्रकरणों की बिन्दुवार जानकारी दी। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक सन्तोश चालके अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप मीणा समेत संबंधित विभागों के अधिकारी तथा समिति सदस्य उपस्थित थे। 
0- 
आधार एनरोलमेन्ट केन्द्र स्थापित 


बाडमेर, 30 दिसम्बर। विश्ट पहचान नामांकन प्रकि्रया के तहत जिले में आधार एनरोलमेन्ट सेन्टर स्थापित किए गए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि हर आयु के नागरिक को आजीवन पहचान प्रमाण जारी करने हेतु जिले में नगर पालिका परिसर बाडमेर, पंचायत समिति बाडमेर, राउप्रावि पुलिस लाईन, राउप्रावि बलदेव नगर, राउप्रावि इन्दिरा कालोनी, राउप्रावि भास्त्री नगर, जटिया समाज भवन हनुमान मंदिर चौहटन रोड, सामुदायिक सभा भवन बाडमेर आगोर, ग्राम पंचायत बाडमेर आगौर भवन, राउप्रावि नम्बर 3 माल गोदाम रोड, राउप्रावि गंगाबाई स्कूल तथा राउमाबावि बायतु में आधार एनरोलमेन्ट केन्द्र स्थापित किए गए है। 
0- 
विभागों में उपस्थिति की जांच आठ कार्मिक अनुपस्थित 




बाड़मेर, 30 दिसम्बर। जिले में समय की पाबंदी हेतु चलाए जा रहे निरीक्षण अभियान के अन्तर्गत भाुक्रवार को आकस्मिक निरीक्षण के दौरान आठ कार्मिक अनुपस्थित पाए गए। 
जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने बताया कि दल प्रभारी पी.सी. छाजेड द्वारा भाुक्रवार को किए गए निरीक्षण के दौरान आांगनवाडी केन्द्र मारूडी में कार्यकर्ता श्रीमती रेखा देवी, सहायिका श्रीमती मरूदेवी तथा आा सहयोगिनी श्रीमती सुगणीदेवी अनुपस्थित पाई गई। इसी प्रकार आंगनवाडी केन्द्र दरूडा में सहायिका श्रीमती पेमीदेवी, जलप्रदाय पम्पिंग स्टोन बोला में बेलदार नसीर खां व सहायक श्रीमती किनीदेवी तथा आंगनवाडी केन्द्र मलवा में कार्यकर्ता श्रीमती नसीबा व सहायिका श्रीमती बसरा अनुपस्थित पाई गई। निरीक्षण के दौरान उप स्वास्थ्य केन्द्र दरूडा, उप स्वास्थ्य केन्द्र गुडीसर, आंगनवाडी केन्द्र हाथमा तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र इन्द्रोही बन्द पाए गए। 
0- 
कानून व्यवस्था के लिए क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त 


बाडमेर, 30 दिसम्बर। जिला मजिस्ट्रेट डॉ. वीणा प्रधान ने एक आदेश जारी कर एक जनवरी को कि्रिचयन नव वशर दिवस, 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस तथा 30 जनवरी को देवनारायण जयन्ती के धार्मिक पर्वो के आयोजन के मध्यनजर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए दण्ड प्रकि्रया संहिता की धारा 22 के तहत क्षेत्रवार मजिस्ट्रेट नियुक्त किये है। 
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. प्रधान द्वारा जारी आदेशानुसार उपखण्ड मजिस्ट्रेट बाडमेर को बाडमेर भाहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बालोतरा को बालोतरा भाहर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट िव को तहसील क्षेत्र िव, उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिवाना को तहसील क्षेत्र सिवाना, उपखण्ड मजिस्ट्रेट रामसर को तहसील क्षेत्र रामसर, उपखण्ड मजिस्ट्रेट चौहटन को तहसील क्षेत्र चौहटन, उपखण्ड मजिस्ट्रेट बायतु को तहसील क्षेत्र बायतु के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार तहसील क्षेत्र पचपदरा ग्रामीण, तहसील क्षेत्र गुडामालानी तथा तहसील क्षेत्र बाडमेर ग्रामीण के लिए संबंधित तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेटों को मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उक्त मजिस्ट्रेट्््स को निर्देश दिये गये है कि वे त्यौहारों के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने की पालना सुनिश्चित करेंगे। संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट अपने उपखण्ड की शांति व्यवस्था एवं निगरानी की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। 
0- 

जनता ने उत्साह के साथ लिखे पोस्ट कार्ड


अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर 

जनता ने उत्साह के साथ लिखे पोस्ट कार्ड 

बाड़मेर अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर तथा मोटियार परिषद् के तत्वाधान में राजस्थानी भाषा  को संवेधानिक मान्यता के लिए चलाये जा रहे म्हारी जुबान रो तालो खोलो पोस्ट कार्ड अभियान के तहत शुक्रवार को सरदारपुरा पीपाजी मंदिर के पास पोस्ट कार्ड अभियान चलाया गया जिसमे आम जनता ने उत्साह के साथ भाग लेकर सेकड़ो पोस्ट कार्ड राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री तथा सांसद के नाम लिख कर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने का आग्रह किया गया .समिति संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की अभियान के तीसरे दिन पीपाजी के मंदिर के समीप वार्ड अडतीस में पोस्ट कार्ड अभियान नगर अध्यक्ष रमेश सिंह इन्दा के नेतृत्व में चलाया गया .अभियान के प्रति आम जन तथा खाश कर युवा वर्ग में जबरदस्त उत्साह देखा गया .वार्ड वाशियों ने सेकद्सो की तादाद में पोस्ट कार्ड लिख अभियान को अपना समर्थन दिया .अभियान के तीसरे दिन दुर्गादास राठोड दांता ,,पूर्व पार्षद पब्बराम ,श्रवण चारण सवेअई दहिया ,नरेन्द्र जांगिड .,पीराराम पंवार ,,महेंद्र पुरोहित ,प्रकाश सिंह पाली ,जोगाराम दहिया शिव प्रताप सिंह चोह्टन हितेंद्र सिंह चुली ,रोहित शर्मा सहित मोटियार परिषद् के कई कार्यकर्ताओ ने पुरे वार्ड में घूम घूम कर प्रत्येक घर से चार चार पोस्ट कार्र्द लिखा कर राजस्थानी भाषा को मान्यता के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया .अभियान को आम जनता से सराहना के साथ साथ समर्थन  मिलाने से अभियान के उद्देश्यों की पूर्ति जल्द होती नज़र आ रही हे .अभियान की शुरुआत शुक्रवार को लोक कलाकार फकीरा खान ,पाटवी रिदमल सिंह दांता ,विजय कुमार ,द्वारा किया गाया ,वार्ड में कई महिलाओं ने भी पोस्ट कार्ड लिख अभियान को समर्थन दिया .. 

प्रेमी-पति को वश में कराने की आड़ में करता था सेक्स

bangali-baba.jpg

नई दिल्ली बॉयफ्रेंड और पति को वश में कराने की आड़ में महिलाओं पर सेक्स के लिए दबाव डालने वाला एक बंगाली बाबा पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। यूसुफ सराय इलाके में पूरे तामझाम के साथ ऑफिस चला रहे इस बंगाली बाबा को सफदरजंग एनक्लेव पुलिस ने एक पीड़ित लड़की की शिकायत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

डीसीपी ( साउथ ) छाया शर्मा ने बताया कि तांत्रिक की पहचान सूफी बंगाली बाबा सुलतान के रूप में हुई है। बाबा केबल टीवी पर पति या पेमी को वश में करने का विज्ञापन देता था। इसके बाद ऑफिस आने वाली लड़कियों से पहले तीन हजार रुपये ठग लेता। इसके बाद उर्दू में एक कागज में कुछ लिख कर दे देता। लड़कियों को बाबा बताता कि शीशे के सामने न्यूड खड़े होकर इस कागज को अपने चारों ओर घुमाना। इसके बाद कागज को एक कप में डालकर आग लगा देना। राख को पुड़िया में डालकर वापस पास लाना। वह उसकी पूजा करेगा।

पुड़िये की पूजा करने के लिए वह 50 हजार रुपये मांगता। पैसे नहीं होने की हालत में वह लड़कियों को उसके साथ चार बार सेक्स करने के लिए कहता। उसका दावा था कि वह उसके बाद फिर पूजा करेगा और मुश्किल से निकाल देगा। अपने एक चेले और एक पार्टनर के साथ वह पिछले डेढ़ साल से इस गोरखधंधे में लगा हुआ था। यह लोग आफिस में जीन्स और टी शर्ट में घूमते रहते। लेकिन जैसे ही कोई कस्टमर लड़की वहां पहुंचती, ऊपर से चोगा पहन लेते। उसके पार्टनर हसन अली और चेले को पुलिस तलाश कर रही है। गिरफ्तार बाबा से पुलिस को तंत्र मंत्र का सामान, भस्म, कैश और टोटका आदि करने का सामान बरामद हुआ है।

ज़ायका: राजस्थानी दाल - बाटी



ज़ायका: राजस्थानी दाल - बाटी


सामग्री: बाटी के लिए- 2 कप गेहूं का आटा,1 टेबलस्पून रवा, 2 टेबल स्पून घी, नमक स्वाद के लिए। दाल के लिए- 1/2 कप हरी मूंग की दाल, 1 टेबलस्पून चना दाल, 1 टेबलस्पून घी, 1/2 टेबल स्पून गरम मसाला, 1 टेबलस्पून लाल मिर्च पाउडर, 1 टेबलस्पून घनिया पाउडर, 1/4 टेबलस्पून हल्दी पाउडर, आघ कटा नींबू, हरा घनिया कटा हुआ, अदरक बारीक कटा हुआ, 1/2 टेबलस्पून जीरा व राई दाना, दो कप पानी।


विधि: दाल बनाने के लिए दोनों दालों को साथ में मिलाकर कुकर में डालें और नमक व हल्दी डालकर एक कप पानी के साथ उबालें। उघर सभी मसालों का पेस्ट बनाने के लिए आघा कप पानी में मिलाकर रख दें। अब एक कड़ाही में घी डालें व गर्म करें। सबसे पहले इसमें जीरा व सरसों दाना डालें। जब ये चटकने लगे तब बारीक कटा हुआ अदरक डालकर मसालों का पेस्ट एड करें। कुछ देर के लिए भूनें व उबली हुई दाल मिला दें। बाद में नींबू का रस मिलाएं। कटे हुए हरे घनिए से गार्निश करें। गेहूं के आटे में रवा और घी को अच्छी तरह से मिलाएं। गर्म पानी से मिश्रण को एकदम कड़ा गूथ लें और छोटी छोटी लोई बना लें। तंदूर या ओवन को अच्छे से गर्म करें। फिर इसमें लोईयों को हल्की आंच पर तब तक भुनने दें जब तक कि यह ब्राउन न हो जाएं। अवन से निकालकर लोई को साफ कपड़े में रखकर हल्का सा दबाएं और इसे देसी घी में डुबोएं और फिर इससे निकालकर गर्मागर्म दाल के साथ परोसें।

चूरमा


सामग्री: एक चौथाई कप देसी घी, 250 ग्राम गेहूं का आटा, 120 ग्राम पिसी चीनी, 60 ग्राम गोंद, कटे बादाम, एक टेबलस्पून इलायची पाउडर और तलने के लिए घी।


विघि: आटे को लेकर उसमें अच्छी तरह से घी को मिलाकर गूघ लें। अब आटे की छोटी लोई बनाकर घी में धाीमी आंच पर तलें जब तक कि वह कुरकुरी न हो जाए। लोईयों को ओवन में भी बेक कर सकती हैं। ठंडा हो जाने पर लोइयों को ग्राइंडर में पीस कर पाउडर बना लें। अब गोंद को कड़ाही में डालकर तब तक चलाएं जब तक कि वह पक न जाए। फिर इसे निकालकर पीस लें। आटे के मिश्रण में पिसे हुए गोंद को अच्छी तरह मिलाकर पिसी चीनी, बादाम व इलायची पाउडर डालें। अपनी इच्छानुसार इसके लaू बना लें या फिर ऎसे ही सर्व करें।

जैसलमेर...आज की ताजा खबर. 30 दिसंबर, 2011

दो महिलाओं ने लगाई फांसी

मोहनगढ़  कस्बे में दो महिलाओं ने फांसी लगाकर आत्महत्या की। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार को करीब 1.30 बजे निर्मला पत्नी पीराराम मेघवाल उम्र 19 वर्ष निवासी तेजपाला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसी प्रकार बुधवार देर शाम केसी देवी पत्नी केसाराम उम्र 25 वर्ष जाति जाट हाल निवासी एक पीडी निवासी गांव सारला थाना बारवासर, बाड़मेर ने घर में फांसी लगाकर आत्म हत्या की। संदेहास्पद स्थिति में हुई मौत देखते हुए मेडिकल विभाग द्वारा जिला मुख्यालय से चिकित्सकों की पोस्टमार्टम टीम का गठन किया गया ।

निजी टीवी चैनलों के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति गठित

जैसलमेर निजी दूरदर्शन चैनलों के लिए जिला स्तरीय निगरानी समिति का गठन किया गया है। कलेक्टर एम.पी.स्वामी की ओर से जारी आदेश के अनुसार जिला स्तरीय निगरानी समिति में वे समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि एसपी ममता विश्नोई सदस्य तथा जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी सदस्य सचिव बनाए गए हैं। महिला महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य श्यामसुंदर परमार, प्रियदर्शिनी विकास समिति की सरोज थानवी, बाल विकास परियोजना अधिकारी उम्मेद सिंह भाटी के साथ ही शिक्षा विभाग बीकानेर के सेवानिवृत्त संयुक्त निदेशक एवं शिक्षाविद् बालकृष्ण जोशी का सदस्य के रूप में मनोनयन किया गया है। उन्होंने बताया कि समिति सदस्यगणों का कार्यकाल दो वर्ष का होगा।

इस समिति द्वारा स्थानीय केबल चैनलों में प्रसारित और पुन: प्रसारित कार्यक्रमों में प्रोग्रामों एवं विज्ञापन संहिताओं के उल्लंघनों के बारे में प्राधिकृत अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों के उल्लंघनों के बारे में प्राधिकृत अधिकारी द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतों की समीक्षा एवं चर्चा की जाएगी। समिति की बैठक सामान्यतया दो माह में एक बार आयोजित होगी।

आग से जला घरेलू सामान

जैसलमेर  जयनारायण व्यास कॉलोनी की कच्ची बस्ती में गुरुवार को एक झोंपे में आग लग गई। हादसे में हजारों रुपए का घरेलू सामान जल कर खाक हो गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला। गुरुवार को मोहम्मद रफीक पुत्र आरबदीन के झोंपे में आग लग गई। मोहम्मद रफीक ने बताया कि इस घटना में दो बकरियां, चारपाई, टीवी सेट, बिस्तर, कपड़े, मोबाइल, 15 हजार रुपए नकद, सहित अन्य घरेलू सामान जलकर खाक हो गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने में सहयोग दिया। आरबदीन के झोंपे में लगी आग के समय उसके घर में गैस सिलेंडर भी था लेकिन रमेश बिश्नोई निवासी धोलिया ने हिम्मत दिखाते हुए जलती आग में घर में घुस कर गैस सिलेंडर को बाहर निकाला। जिससे बड़ा हादसा होते-होते टल गया।


मृतक के परिजनों ने रुकवाया सोलर प्लांट का कार्य


ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, पुलिस पहुंची, सबको बाहर खदेड़ा


पोकरण  धूड़सर लवां सड़क मार्ग पर बुधवार की रात्रि हुई दुर्घटना में मरे व्यक्ति के परिजनों ने गुरुवार को धूडसर स्थित रिलायंस सोलर ऊर्जा प्लांट पर प्रदर्शन कर कार्य को रुकवाया। परिजनों सहित उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने रिलायंस सोलर ऊर्जा कंपनी के अधिकारियों से मुआवजा दिलाने की मांग की। वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी मांगें रखी। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक ग्रामीणों की मांगों को स्थाई रूप से नहीं माना जाएगा तब तक कार्य को शुरू नहीं किया जाएगा। गुस्साए ग्रामीणों ने कंपनी तथा उच्चाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। जिस पर कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस थाना पोकरण को सूचित किया। थोड़ी ही देर में पुलिस दल पहुंची तथा ग्रामीणों को प्लांट से बाहर खदेड़ा। ग्रामीणों के प्रदर्शन के कारण दिनभर सोलर कंपनी का कार्य बाधित रहा।



ग्रामीणों की मांगें

दुर्घटना में मृतक के परिजनों को मुआवजा मिलना चाहिए।

सोलर प्लांट के अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को प्लांट के चारों ओर से रास्ता दिया जाए।

अमीन खां की ढाणी से स्कूल तथा कब्रिस्तान तक का मार्ग दिया जाए।

सोलर प्लांट के भीतर जा रही पाइप लाइन को प्लांट से बाहर किया जाए।

रोजगार को देखते हुए ग्रामीणों को प्राथमिकता दी जाए।

वाहनों के लिए धूडसर, उजलां, झलारिया, भाखरी के लोगों को प्राथमिकता दी जाए।


शिविर में बालिकाओं को दी संस्कारों की सीख

शिविर में बालिकाओं को दी संस्कारों की सीख



राजपूत बोर्डिंग में सात दिवसीय संस्कार शिविर का आयोजन

बालोतरा सही रास्ता बताने वाले भगवान का स्वरूप होते हैं। भगवान की चाह के अनुरूप राहों पर चलना ही उनकी सच्ची पूजा है। भगवान की इच्छा के अनुरूप चलने वाले व्यक्ति पर उनकी सदैव कृपा बनी रहती है। वीर दुर्गादास राजपूत बोर्डिंग में चल रहे सात दिवसीय आवासीय संस्कार के पांचवे दिन शिविर में सिख धर्म के निशकंतक आश्रम के संत बाबा जगदेवसिंह ने ये विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि राम, कृष्ण, गुरु नानकदेव व गुरु गोविंदसिंह ने जो रास्ता दिखाया, वही रास्ता श्रेष्ठ है। उन्होंने कहा कि संघ के तनसिंह ने संस्कार निर्माण के लिए श्री क्षत्रिय युवक संघ की स्थापना संतों के बताए मार्ग के समतुल्य है। इनकी ओर से बताए जाने वाले रास्ते अंधकार से उजियारे की ओर ले जाने वाले है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में टीवी, सीरियल, फिल्मों से मानव अंधकार की ओर जा रहा है। संघ की ओर से बताए गए रास्तों से व्यक्ति इस अंधकार रूपी मार्ग से निकल सकता है। बाबा ने कहा कि संस्कार निर्माण का रास्ता सरल नहीं है, यह एक महान कार्य है। इससे समाज व राष्ट्र का भला होगा। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान सिखाए गए संस्कारों को जीवन में उतारने पर ही शिविर का औचित्य सफल होगा। शिविर संयोजक चंदनसिंह चांदेसरा ने बताया कि कार्यक्रम के प्रारंभ में बाबा जगदेवसिंह का स्वागत किया गया। शिविर संचालक रतनसिंह नगली सीकर ने संघ के कार्यों व उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। सहायक शिविर संचालक अमरसिंह आकली ने आभार प्रकट किया।

रामसिंह माडपुरा ने शिविर में भाग ले रही 150 शिविरार्थी बालिकाओं के बारे में जानकारी दी।

तमिलनाडु पहुंचा चक्रवात 'थाने'

चेन्‍नई. चक्रवाती तूफान ‘थाने’ तमिलनाडु पहुंच गया है। चक्रवात ने शुक्रवार सुबह करीब सवा सात बजे पुदुचेरी और कडलूर के बीच समुद्री तट पर दस्‍तक दी। राज्‍य के तटवर्ती इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है और 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। समुद्री तटों के किनारे बसे इलाकों में लोगों को अलर्ट कर दिया गया है।
 
वैसे मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी शुक्रवार को ही दे दी थी। तमिलनाडु सरकार ने चेन्नई, कुड्डालोर और तिरुवरूर जिला समेत तटवर्ती इलाकों के स्कूल शुक्रवार को बंद रखने के आदेश दिए हैं। बंगाल की खाड़ी से उठा यह चक्रवता अब पड़ोसी आंध्रप्रदेश की ओर बढ़ रहा है। आंध्रप्रदेश के निचले इलाकों से लोगों को निकाल लिया गया है।

तूफान की वजह से आंध्रप्रदेश और रायलसीमा में तेज बारिश हो सकती हैं। तूफान की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। मौसम विभाग ने एक से 10 मीटर तक ऊंची समुद्री लहरें उठने की आशंका जताई है। इसे देखते हुए मछुआरों को अगले 48 घंटे तक समुद्र से दूर रहने की सलाह दी गई है। हटाए गए लोगों के लिए मेडिकल सुविधाएं, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था करने को कहा गया है।

हेल्‍पलाइन नंबर

तिरुवल्‍लुवर प्रशासन 27661200, पुलिस कंट्रोल रूम 27661010
चेन्‍नई कॉर्पोरेशन 1913 और 25619237

आंध्र प्रदेश में गुरुवार को अशांत समुद्र में फंसे 11 मछुआरों को नौसेना ने बचा लिया। नौसेना ने एक बयान में बताया कि आंध्रप्रदेश में नर्सपुर तट के पास समुद्र में नौसेना के जहाजों को ये मछुआरे फंसे मिले जिसके बाद उन्हें बचा लिया गया। इस काम में नौसेना के गोताखोरों ने मदद की।

'ओवरकॉन्फिडेंस में रहे तो 75-80 सीटें ही हाथ आएंगी'


जोधपुर. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने गुरुवार को शहर कांग्रेस कार्यालय में आयोजित बैठक के दौरान फिर से सत्ता में आने के लिए कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर सरकार की उपलब्धियां गिनाने की सीख दी। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हमेशा याद रखना चाहिए कि जो बोलता है उसकी मिट्टी भी बिकती है। साथ ही कहा, ‘यदि ओवरकॉन्फिडेंस में रहे तो आने वाले चुनावों में हम 75 से 80 सीटों पर ही हाथ मलते रह जाएंगे। फिर दूर से ही सोचेंगे कि काश राज हमारा होता।

कार्यकर्ताओं का कमजोर होने का असर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे पर

डॉ.चंद्रभान ने अफसोस जताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं के कमजोर होने असर पार्टी के संगठनात्मक ढांचे पर पड़ा है। प्रदेश में कुल 200 बूथ में से 20-25 बूथ ऐसे हैं, जहां बैठने के लिए पार्टी को एजेंट नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि एक जनवरी से तीस अप्रैल तक जनसंपर्क अभियान चलाएंगे। आने वाले चुनावों से पहले दो सालों में 20 लाख सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दिन में 16 घंटे काम करते है। दूसरी ओर महारानी वसुंधरा राजे शाम सात बजे बाद जनता से नहीं मिलतीं।

महिला कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष विजयलक्ष्मी विश्नोई ने कहा कि कार्यकर्ता सरकार की कमियों को गिनाएं यह अच्छी बात है, लेकिन सरकार की उपलब्धियां भी कुछ कम नहीं हैं। विजयलक्ष्मी ने कहा कि चंद्रभान जोधपुर के दामाद हैं जबकि वे स्वयं जोधपुर की बेटी हैं। इस नाते जोधपुर से दोनों का दिल से जुड़ाव है।

समारोह में राजेश रामदेव तथा इकबाल खान के नेतृत्व में दोनों नेताओं को कार्यकर्ताओं ने 51-51 किलो की माला पहनाई। कार्यक्रम में महापौर रामेश्वर दाधीच, पूर्व विधायक जुगल काबरा, प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनीता भाटी, प्रदेश सचिव अनिल टाटिया, कोषाध्यक्ष कैलाश टाटिया, कांग्रेस सचिव उत्तम वरवानी, लियाकतअली रंगरेज, डॉ.धनपत गुर्जर, योगेश गहलोत, महेश खेतानी, वर्षा गहलोत, गोविंद श्रीमाली, सुनील परिहार, पवन मेहता, अब्दुल गनी फौजदार, सुनील मोहनोत आदि मौजूद थे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनीता भाटी, जुगल काबरा, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुन्नीदेवी गोदारा, रंजू रामावत, करण सिंह उचियारड़ा, महापौर रामेश्वर दाधीच, उपजिला प्रमुख हीरालाल मुंडेल, उम्मेद उदाणी आदि मौजूद थे।

देहात अध्यक्ष ने गिनाई कमियां : देहात कांग्रेस जिलाध्यक्ष हीराराम मेघवाल ने कहा कि बिजली की समस्या से किसान और आमजन परेशान है, आपणो काम खेत योजना ठंडे बस्ते में है, बीपीएल चयनितों को पट्टे नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में आमजन के सामने हम क्या मुद्दे लेकर जाएं?
हमारे राज में 10 मरे, उनके समय तो 100 मरे थे : डॉ. चंद्रभान ने
कहा कि भाजपा राज में रोज गोलियां चलती थीं। उनके राज में 100
लोग गोली से मर गए, जबकि हमारे शासन में गोपालगढ़ प्रकरण में महज 10 लोगों की मौत हुई है

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा धनु राशी ( ये ,यो, भ, भी, भू, धा, फा, ढा, भे ) का राशिफल—-

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा धनु राशी ( ये ,यो, भ, भी, भू, धा, फा, ढा, भे ) का राशिफल—-

Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-
M--09024390067 & 09711060179 


2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है और वैदिक ज्‍योतिष के सिद्धान्‍तों के आधार पर तैयार किया गया है।
आइये जाने धनु राशि की विशेषतायें—धनु राशि गुरू द्वारा संचालित होती है. यह एक पवित्र ग्रह है. इस राशि के लोग कभी औपचारिक और कभी पारंपरिक दिखाई देते हैं. आप दार्शनिक हैं और मनोगत विज्ञान के लिए झुकाव रखते हैं इसके साथ ही साथ आप मानवीय और थोड़ा आवेगी होते हैं. आप उद्यमी हैं. शारीरिक रूप से, आप थोडे़ मोटे हो सकते हैं आप में से ज्यादातर लोग बादामी आँखों और भूरे रंग के बाल वाले होते हैं. आप की मुस्कान अच्छी लगती है आपके दाँतों कि बनावट भी खूबसूरत होती है.आम तौर पर, धनु राशि के लोग सुस्त स्वभाव के होते हैं. यह पारंपरिक और रूढ़िवादी विचारों का समर्थन करते हैं. सहानुभूति और प्यार करने वाले होते हैं .धनु राशि के व्यक्ति कभी कभी अधिक बेचैन और चिंतित भी हो जाते हैं . इन्हें पाखंड और दिखावा पसंद नहीं है. यह लोग भगवान को मानने वाले और ईमानदार होते हैं.
वर्ष 2012 में धनु राशि की आर्थिक वित्तीय स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –पैसे और वित्त के मामले में वर्ष की सर्वश्रेष्ठ अवधि है. धन भाव का स्वामी लाभ भाव में स्थित है और लाभ भाव का स्वामी धन भाव में स्थित है धन भाव और लाभ भाव के स्वामीयों का आपस में परिवर्तन योग बन रहा है इसके द्वारा धन लाभ मिलेगा और आपके पक्ष में होगा. आर्थिक स्थिति में मज़बूती आएगी और आप संपन्नता को प्राप्त कर सकेंगे. धन का आगमन आपको ं सौभाग्य से भर देगा आपको खुशी और संतुष्टि प्राप्त होगी. धन बड़ी मात्रा में प्राप्त होने के संकेत मिल रहे हैं आपको दूसरों के माध्यम से भी धन लाभ प्राप्त होगा.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —यह समय पैसे और धन के मामले भाग्यशाली रहेगा. व्यापार, कानूनी और राजनीतिक व्यवसायों में वित्तीय सफलता कि संभावना दिखाई दे रही है. आप लक्जरी और असाधारण शैली में लिप्त हो सकते हैं. बडे़ स्तर की योजनाओं और सट्टा प्रकृति हानिकारक हो सकती है. तो, सावधान रहते हुए निवेश करें.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 –इस अवधि के दौरान आप अपने खुद के परिश्रम से अधिक धन अर्जित कर सकते हैं. आप एक ही समय में विभिन्न व्यवसायों द्वारा उदाहरण के लिए, कृषि के माध्यम से, अचल संपत्ति के माध्यम से धनार्जन कर सकेंगे. आय का स्तर जन्म कुंडली में द्वितीय भाव की स्थिति पर निर्भर करता है. कुल मिलाकर, यह एक अच्छा समय और सफल अवधि है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — इस समय शनि लाभ भाव में उच्च राशि में स्थित है जिसके े प्रभाव स्वरूप इस समय आप अधिक धनार्जन कर सकते हैं. जो लोग व्यापार में हैं वह भारी मुनाफा प्राप्त कर सकेंगे. साझेदारी व्यापार भी बहुत अच्छी तरह से पनप सकेंगे और अधिकतम लाभ देंगे. लेकिन, मंगल के बुरे प्रभाव के कारण आपको धन के मामले में धोखा मिल सकता है. कुल मिलाकर, समय अनुकूल है.
ये करें उपाय :— आपने अपनी बचत और संपत्ति में लगातार वृद्धि की है. यदि आप सट्टा बाजार द्वारा धन कमाने में लगे हुए हैं तो हानि का सामना करना पड़ सकता है. शनि ग्रह को मजबूत करें लाभ होगा.
2012 में धनु राशी की व्यापारिक एवं व्यावसायिक स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –लगातार प्रयास करने और दृढ़ निश्चय के साथ डटे रहने से आप सफलता को प्राप्त कर सकेंगे. जो लोग व्यवसायी या स्वयं कार्यरत हैं उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी. व्यवसाय भाव का स्वामी अपने ही भाव में स्थित है, इसलिए इस समय आप सफल और लोकप्रिय हो सकते हैं. इसके अलावा, आप अपने काम के क्षेत्र में अग्रणी हो सकते हैं. आप एक संस्था के संस्थापक के रूप में कार्य कर सकते हैं या स्वयं को सामाजिक परियोजना में शामिल कर सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 — का स्वामी शुभ परिणामों के साथ केन्द्र पर स्थित है इस कारण आप अच्छे फल प्राप्त कर सकेंगे. आपके लिए यह समय बहुत भाग्यशाली हो सकता है और आपको विभिन्न विषयों को सीखने का मौका मिल सकता है. आपको अपने काम के स्थान पर सम्मानित किया जा सकता है. इस समय आप कृषि संबंधी क्षेत्र या अचल संपत्ति की प्राप्ति में लगे रह सकते हैं. यदि इस अवधि के दौरान आपकी जन्म कुंडली में दसवें भाव का स्वामी मजबूत स्थिति में है तो आप किसी राजनीतिक दल के या सरकार के ं प्रधान बन सकते हैं लेकिन यदि दसवें भाव का स्वामी कमजोर है तो आपको अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है, ज़मीन जायदाद से हाथ धोना पड़ सकता है या जीवन पर संकट आ सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — यह तिमाही मुख्य रूप से उन छात्रों के लिए है जो उच्च शिक्षा या व्यावसायिक प्रशिक्षुओं के दौर से गुजर रहे हैं. यह एक अच्छा समय है अपनी परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए और एक विजेता के रूप में बाहर आने का. जो लोग व्यापार या अटकलों के किसी अन्य दलाली के व्यवसाय में हैं उनके लिए समय अनुकूल है. यहां तक कि सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कैरियर बनाना या अन्य किसी व्यवसाय में कार्यरत होने के लिए बेहतर समय है. कुल मिलाकर धनु राशि के लोगों के लिए एक अच्छा समय चल रहा है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 —यह समय धनु राशि के लोगों के लिए व्यवसाय या नौकरी के लिए बहुत अच्छा है. कैरियर और कारोबार में यह समय आपके जीवन का सर्वश्रेष्ठ वर्ष हो सकता है. सब कुछ आपके अनुसार चल रहा है. गुरू इस समय छठे भाव में स्थित होकर आपके व्यवसाय भाव और धन भाव को देख रहे हैं. राहु बारहवें भाव में और केतु छठे भाव अच्छी स्थिति में स्थित है. सूर्य इस समय व्यवसाय भाव में स्थित है, इस कारण सूर्य आपके कैरियर में पदोन्नति और सम्मान प्राप्त करा सकते है. बुध भी मजबूत स्थिति में लाभ भाव में स्थित है. अत: इस साल का सबसे अच्छा उपयोग आप अपने क्षेत्र में सम्मान और सफलता प्राप्त करने के लिए कर सकते हैं. अपने आप को अच्छा करने के लिए प्रेरित करो सफलता अवश्य प्राप्त होगी. बुध के प्रभाव स्वरूप आप अच्छा स्वास्थ्य और सफलता प्राप्त कर सकेंगे.
2012 में धनु राशी का स्वास्थ्य —
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — धनु जांघों, कूल्हों और धमनियों की प्रणाली को नियंत्रित करता है शरीर के इन अंगों पर बुरा प्रभाव दर्शाता है कि धनु राशि पीड़ित है. धनु व्यक्ति कि जीवन शक्ति नियंत्रित करता है. इस अवधि के दौरान शरीर की धमनियों की प्रणाली प्रभावित हो सकती है. तो, अगर आप या आपके पिता हृदय से संबंधित परेशानी से जूझ रहें हैं तो इस तिमाही के दौरान थोड़ा और अधिक सतर्क होने कि आवश्यकता है और सही समय पर इलाज व दवा लेते रहें.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- आपको इस समय विशेष एहतियात बरतने कि जरूरत है. आपका छठा भाव केतु के स्थित होने से मजबूत हो गया है इसलिए आपको स्वास्थ्य संबंधी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ै इसके प्रभाव स्वरूप आप कुछ गंभीर बीमारी या संक्रमण के शिकार हो सकते हैं. यह आपके गुप्त रोगों को भी बढा़ सकता है. मौसम के गर्म और आर्द्र होने के कारण आपको संक्रमण हो सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस अवधि के दौरान आपके तीन ग्रह छठे स्थान पर बैठे हुए हैं जिस कारण आप सुस्त और निष्क्रिय बने रहेंगे. अपने आप को काला जादू जैसे अंधविश्वासों से दूर रखें अपनी निष्क्रियता को आप स्वयं ही दूर कर सकते हैं. भोग विलास से खुद को दूर रखने का प्रयास करें अधिक भोग या आसक्ति आपके शरीर और मन के लिए हानिकारक हो सकती है. स्वयं को बूरे विचारों से दूर रखने के लिए प्रतिदिन दस मिनट का व्यायाम या योग अवश्य करें.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — गुरू आपकी राशि का स्वामी होकर गोचर में छठे भाव में स्थित है. इस कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्या उत्पन्न हो सकती है. आपके स्वास्थ्य में कुछ न कुछ उतार-चढा़व बने ही रहेंगे. कभी आपको बुखार हो सकता है या नज़ला-जुकाम हो सकता है. घबराने कि आवश्यकता नहीं है धैर्य से काम लें और अधिक दवाई के सेवन से बचें समय के साथ यह सभी कुछ सामान्य हो जाएगा और आपका स्वास्थ्य सुधरने लगेगा.

2012 में धनु राशी के प्रेम/प्यार और अन्य सम्बन्ध–
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — आप एक अच्छे प्रेमी साथी हैं, लेकिन आप एक से अधिक साथी भी बना सकते हैं. आप अच्छे स्वभाव के और हंसमुख हैं. आपके इसी स्वभाव के करण विपरीत लिंगी आपसे जल्द ही आकर्षित होते हैं. आप अपने माता और पिता के साथ बहुत ज्यादा जुड़े होते हैं और आप में सबसे अच्छी बात यह है कि आप जिम्मेदार और देखभाल करने वाले व्यक्ति हैं. आप अपने वचन या प्रतिबद्धता को पूर्ण रूप से निभाते हैं. आपको दूसरों को खुशी देने में खुशी मिलती है. इस अवधि के दौरान आप अपने प्रेमी के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- आपके अपने साथी या प्रेमी के साथ विचारों को लेकर मतभेद उत्पन्न हो सकते है. इन सभी के प्रभाव के कारण आप अपने साथी से अलग भी हो सकते हैं आप के साथ ईर्ष्या का खेल भी खेला जा सकता है अत: सावधान रहने की आवश्यकता अपनी आँखें खुली रखें और चारों ओर निगाह रखें. आम तौर पर, आप अपने रिश्ते और प्रेम में गंभीरता के साथ गहराई से जुड़े रहते हैं. आप जिनके साथ अपने संबंध बना रहे हैं उनके बारे में कुछ जानकारी अवश्य रखें.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —– इस समय आपको अपने साथी के साथ बेवफाई के परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं. आप दो नावों में सवार रहते हैं इस कारण आपको अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. आपने अतीत में जिन बातों को हल्के ढंग से लिया वह अब भविष्य में आपके लिए मुसीबत बन कर उभर रही हैं. लेकिन आप अपने आप विनम्र और सक्षम स्वभाव के कारण इन स्थितियों को संभाल सकते हैं. आक्रामक दृष्टिकोण को छोड़ कर शांत भाव से कार्य करें. इस तिमाही या द्वारा अगली तिमाही के अंत तक सभी समस्याओं का अंत संभव हो सकता है. कभी कभी अपना बचाव करना ही सबसे अच्छा शस्त्र होता है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — समय अनुकूल नहीं है अत: आपके द्वारा लिए कई निर्णय गलत हो सकते हैं. गेंद आपके पाले में है समय को उचित प्रकार से उपयोग करें. आप में से कुछ अपने प्यार के साथ संबंधों में शामिल हो सकते हैं. परेशान न हों समय अनुकूल है, आगे बढ़ो और अपने सपनों को पूरा करो. यदि आप प्यार में हैं या शादीशुदा हैं तो अपने संबंधों में आगे बढ़ो. आपको अपना जीवन साथी कि मदद और समर्थन प्राप्त होगा.
2012 में धनु राशी की पारिवारिक/फेमिली स्थिति—
जनवरी 2012 to मार्च 2012 —यह समय आपके और आपके परिवार के लिए अनुकूल है. आप अपने पिता से बहुत प्रभावित हो सकते है, और अपनी माता के लिए पूर्ण रूप से सहयोगी रहेंगे. आप अपने छोटे भाई और बहन आपके नक्कशे कदम पर चलेंगे तथा आपके आदर्शों का पालन कर सकते हैं. वह आपको पूर्ण प्यार एवं सम्मान प्रदान करेंगे. आप अपनी पत्नी और बच्चों के साथ एक अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं और अपने परिवार के साथ एक घूमने के लिए पिकनिक आदि पर भी जा सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- करें और उन्हें हर प्रकार से खुश रखने का प्रयास करें उनके साथ अपनी भावनाओं और गम को साझा करें अपने सुख दुख में शामिल करें. इस समय आपके चचेरे भाई और दोस्तों से आपको पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. वह आपके व्यवसाय में आपका हाथ बटा सकते हैं तथा आपकी मदद कर सकते हैं. आप बुद्धिमता और विनम्रता के साथ अपने परिवार में संतुलन बनाए रख सकते हैं और आपकी यही खूबी आपको एक अलग पहचान देगी.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 – — यह समय आपके लिए अनुकूल नहीं है. इस समय आपके अपने जीवन साथी के साथ मतभेद हो सकते है. आपकी पत्नी बिना किसी बात के आप से नाराज हो सकती है. अत: इस समय ज्यादा उत्तेजित और गुस्सा होने की जरूरत नहीं है, धैर्य और शांति के साथ काम लें. इस समय आप अपने बच्चों की मदद ले सकते हैं, वह आपको अपने परिवार के मुद्दों को हल करने में मदद कर सकते हैं ..
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — इस तिमाही मे आपकी माता जी का स्वास्थ्य आपके लिए प्राथमिकता लिए होगा उनकी सेहत का अच्छा ख्याल रखें. इस अवधि के दौरान आपको अपने पिता का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा. आपके पति आपके कार्य में सहायता कर सकते हैं. आप एक अच्छा समय बिताएंगे. आपके बच्चे विदेश में उच्च शिक्षा के लिए जा सकते हैं. इस तिमाही में परिवार में कुछ अच्छे कार्य या उत्सव भी संपन्न हो सकते हैं अत: हर पल का आनंद लें.
वर्ष 2012 में धनु राशी का मासिक भविष्य/राशिफल—

जनवरी राशिफल—- नये साल का पहला महीना खुशियां लेकर आने वाला है, बाहें फैलाकर स्‍वागत करें. नौकरीपेशा लोगों को अच्‍छी खबर मिलेगी. व्‍यापारी वर्ग को लाभ होगा. जीवन में नयी उमंग आएगी. शत्रुओं पर विजय प्राप्‍त होगी. वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा. जीवनसाथी आपके लिए ढ़ाल का काम करेगा. आपको अपने चंचल मन को काबू करने की जरूरत है, वरना कुछ दिक्‍कतों का सामना कर पड़ सकता है.

फ़रवरी राशिफल- —काम करने का मन नहीं करेगा. चित्त अशांत रहेगा. मानसिक उथल-पुथल रहने का महीना है. विद्यार्थियों को काफी मेहनत करने की जरूरत है. माता पिता से विवाद हो सकता है. शत्रु वरिष्‍ठ अधिकारियों को आपके खिलाफ भड़का सकते है. ऑफिस पॉलिटिक्‍स से दूर रहने में ही फायदा है. जीवनसाथी का स्‍वास्‍थ्‍य भी चिंतित कर सकता है.

मार्च राशिफल- —महीने का पहला पखवाड़ा थोड़ा निराश करने वाला रहेगा. बनते काम बिगड़ेगें काफी कोशिशों के बाद भी सफलता हाथ नहीं आएगी. मुकदमेबाजी में फंस सकते हैं, इसलिए अपने क्रोध पर काबू रखें. किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने में ही भलाई है. 15 तारीख के बाद स्थिति में सुधार होगा. आय के नए स्रोत खुलेंगे.

अप्रैल राशिफल- –विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है. मनचाहा नतीजा मिलेगा. शत्रु प्रयास तो करेंगे, लेकिन वे आपका अहित नहीं कर पाएंगे. नौकरी में भी हालात सामान्‍य रहेंगे. आपको अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा, बशर्ते आप उसके लिए तैयार हों. मित्रों मदद के लिए आगे आएंगे.

मई राशिफल—- सामान्‍य महीना है. सब कुछ ठीक रहेगा. जीवनसाथी के साथ कहीं बाहर घूमने जा सकते हैं. आर्थिक पक्ष सामान्‍य रहेगा. संतान पक्ष की ओर से कुछ चिंता हो सकती है. व्‍यर्थ के विवादों से दूर रहें.

जून राशिफल- —आपके लिए कुछ रचनात्‍मक करने का समय है. कला और साहित्‍य से जुड़े लोगों के लिए शानदार समय है. स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहेगा, जीवनसाथी और मित्रों का सहयोग प्राप्‍त होगा. परिवार में सुख शांति रहेगी.

जुलाई राशिफल- –आर्थिक पक्ष सुदृढ़ होगा. निवेश के लिए सही समय है. व्‍यापारी वर्ग के लिए समय ठीक है. विद्यार्थियों के लिए समय अच्‍छा है. रुका हुआ धन वापस मिलेगा.

अगस्त राशिफल— आलस्‍य दरिद्रता का दूसरा नाम है, यह बात आपको याद रखनी चाहिए. आपका ढुलमुल रवैया आपकी कामयाबी को ढक सकता है. अधिकारी भी आपके इस रवैये से नाराज हो सकते है. वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरतें. किसी बुजुर्ग का अपमान न करें.

सितम्बर राशिफल—- आप अपनी संतान को लेकर काफी समय से परेशान चल रहे हैं, इस माह उस समस्‍या का अंत होगा. भविष्‍य में होने वाले मांगलिक कार्यों के योग बनेंगे. कानूनी अड़चनों का समाधान होगा. राजनीतिक संबंधों का लाभ हो सकता है. जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग आपको प्राप्‍त होगा.

अक्टूबर राशिफल—- सब कुछ ठीक चल रहा है. छोटी-मोटी परेशानियों को छोड़ दें, तो यह महीना आपके लिए उत्‍तम चल रहा है. आपकी मेहनत और लगन का परिणाम आपको जरूर मिलेगा. नया वाहन या घर आदि खरीद सकते हैं.

नवम्बर राशिफल—- शत्रु आपका अहित करने की ताक में है सावधान रहें. आप अपने पुराने अनुभवों से सीखकर लेकर जीवन में आगे बढ़ेंगे. खुद पर यकीन ही कामयाबी की सीढ़ी है. घर में मांगलिक कार्य हो सकते हैं. माता पिता अथवा किसी बुजुर्ग का आशीर्वाद लेकर ही नया काम शुरू करें.

दिसम्बर राशिफल—- कामयाबी आपका इंतजार कर रही है बस जरूरत है आपके सही मौके को पहचानने की. मुकदमेबाजी में राहत मिलेगी. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी. किसी को किए हुए वादे को जरूर निभाएं.


--


'मां, मातृभूमि और मायड़ भाषा के प्रति समर्पण जरूरी'

जोधपुर. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.भंवरसिंह राजपुरोहित ने कहा कि राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति को बरकरार रखने के लिए हमारा अपनी मां, मातृभूमि एवं मायड़ भाषा के प्रति समर्पण जरूरी है। डॉ.राजपुरोहित गुरुवार को राजस्थानी भाषा शब्दकोष के निर्माता पद्मश्री डॉ.सीताराम लालस के 103 वें जन्म दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।  
राजस्थानी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति अकादमी, मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट एवं राजस्थान युवा साहित्यकार परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में उन्होंने कहा कि राजस्थानी भाषा को संविधान की अनुसूची में शामिल करने के लिए गांधीवादी तरीके से जन आंदोलन करना होगा।

इस मौके पर राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के अध्यक्ष डॉ.अर्जुनदेव चारण ने कहा कि 21वीं सदी में अपनी सभ्यता, संस्कृति एवं भाषा को बचाने के लिए रचनाकारों को सचेत होना पड़ेगा। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर के हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ आईदान सिंह भाटी ने कहा कि राजस्थानी भाषा, साहित्य लोकगीत एवं लोक संस्कृति को बचाने के लिए इससे नई पीढ़ी को जोड़ना होगा। इस अवसर पर राजस्थान युवा साहित्यकार परिषद के अध्यक्ष एजे खान ने डॉ.सीताराम लालस की जन्म शताब्दी से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी।

कमांडर व मेजर घूस लेते गिरफ्तार

श्रीगंगानगर. सीबीआई ने गुरुवार को घूस लेते साधुवाली छावनी की इंजीनियर शाखा में कमांडर वर्क्‍स इंजीनियर आरके बंसल और लालगढ़ छावनी के गैरिसन इंजीनियर (जीई) मेजर अनिंदय रे को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने बिल पास करने की एवज में क्रमश: 50 हजार और 20 हजार रु. की रिश्वत ली थी। सीबीआई ने दोनों के आवासों की तलाशी ली।  
बंसल के घर से 60 लाख रु. नकद और अनुमानत: 30-40 लाख रु. के गहने मिले। देर रात तक दोनों अधिकारियों के श्रीगंगानगर, जयपुर व नई दिल्ली के ठिकानों पर सीबीआई की कार्रवाई चल रही थी। सूत्रों के अनुसार बंसल के खिलाफ गाला कंस्ट्रक्शन कंपनी के संचालक मुखपालसिंह गाला निवासी पतली ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें कहा गया था कि छावनी के क्वार्टरों की मरम्मत के लिए उसने 45 लाख रु. के नौ टेंडर लिए थे।

कार्य पूरा होने के बाद उसने बंसल से बिल मंजूर करने को कहा तो उन्होंने 1.10 लाख रु. कमीशन मांगा। इसके लिए राशि नहीं देने पर उसकी एक फर्म को बैन कर दिया गया। बाद में सौदा एक लाख रुपए में तय हुआ। इनमें से 50 हजार रु. गुरुवार शाम को दिए जाने थे। इसके लिए कमांडर बंसल ने गाला को उस्मानखेड़ा-गुमजाल (पंजाब) मार्ग पर बुलाया।

वहां जैसे ही ठेकेदार ने यह राशि दी। सीबीआई ने बंसल को गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई सूत्रों के अनुसार दूसरी शिकायत ठेकेदार नरेंद्र कुमार ने की थी। ठेकेदार ने लालगढ़ छावनी के क्वार्टरों की मरम्मत के लिए 30-35 लाख रुपए का ठेका लिया था।

ठेकेदार का आरोप था कि काम पूरा होने के बाद उसने लालगढ़ छावनी की गैरिसन इंजीनियरिंग शाखा (जीई) के मेजर अनिंदय रे से संपर्क साधा तो उन्होंने चेक काटने के बदले 20 हजार रुपए की मांग की। ठेकेदार ने गुरुवार शाम छावनी में जीई रे को उसके कार्यालय में 20 हजार रुपए दिए। उसने रुपए लेकर अपने कार्यालय की मेज की दराज में रख लिए। सीबीआई टीम के इंस्पेक्टर आरएस शेखावत ने रुपए बरामद कर लिए। इसके बाद सैन्य अफसरों की मौजूदगी में कार्रवाई की गई।

‘रुपए लेते ही पत्नी को पकड़ाए और कहा कि ओके अब बैन नहीं रहेगा’

सूत्रों के अनुसार सीबीआई की छह टीमें सुबह ही श्रीगंगानगर पहुंच गई थी। ठेकेदार गाला ने जब सीडब्ल्यूई से रुपए देने की बात की तो उसने बताया कि वह पंजाब जा रहा है। तब गाला ने कहा कि उसने पंजाब जाना है। उसे वहां कई दिन लग जाएंगे। फिर बंसल ने उसे शाम पांच बजे एनएच-15 पर बुलाया पंजाब के उस्मान खेड़ा व गुमजाल गांव की बीच गाला ने बंसल की सरकारी कार रुकवाई। उसे 50 हजार रुपए दे दिए। ठेकेदार ने जैसे ही 50 हजार रुपए कमांडर बंसल को दिए।

बंसल ने वह राशि अपनी पत्नी रश्मि बंसल को दे दी। उसने बैग में रख ली। तब ठेकेदार गाला ने कहा कि सर अब तो काम हो जाएगा। तब आरके बंसल ने कहा कि ‘ओके अब बैन नहीं रहेगा।’ इसी दौरान गाला के साथ गाड़ी में मौजूद सीबीआई के अधिकारियों ने आरके बंसल को पकड़ लिया।

सीबीआई उन्हें श्रीगंगानगर स्थित पुलिस लाइन ले आई, वहां देर रात तक कागजी कार्रवाई की जा रही थी। सीडब्ल्यूई बंसल बठिंडा छावनी के चीफ इंजीनियर गुरदेव सिंह की पार्टी में शामिल होने के लिए पंजाब जा रहे थे। बंसल की सरकारी गाड़ी में दो पेटी किन्नू मिले।

भंवरी की हत्या के पीछे एक महिला ही थी 'मास्टर माइंड'!




जोधपुर.एएनएम भंवरी अपहरण मामले में आरोपी पूर्व उप जिला प्रमुख सहीराम विश्नोई ने सीबीआई की पूछताछ में लूणी विधायक मलखानसिंह विश्नोई की बहन इंद्रा को इस प्रकरण की मास्टर माइंड बताया है। इंद्रा सभी आरोपियों के संपर्क में थी और पैसों का भी लेन-देन किया था।

हालांकि इस संबंध में सीबीआई अधिकृत तौर पर कुछ नहीं बता रही है, मगर इंद्रा को सहीराम व मलखान सिंह से रूबरू कराने का प्रयास कर रही है। इंद्रा और उसके दो भतीजे पुखराज व दिनेश पिछले एक माह से फरार हैं। सीबीआई ने इन तीनों को पकड़ने के लिए गुरुवार को तिलवासनी और आस-पास के गांवों में छापे भी मारे, मगर वे पकड़ में नहीं आए।

सहीराम 2 जनवरी और मलखान सिंह 2 दिन तक और रिमांड पर है। इसलिए सीबीआई इंद्रा की सरगर्मी से तलाश कर इन आरोपियों से आमने-सामने पूछताछ करना चाहती है। सीबीआई ने बुधवार रात से ही बिलाड़ा में डेरा डाल रखा था, गुरुवार सुबह स्थानीय पुलिस के साथ तिलवासनी में इंद्रा के पैतृक घर की तलाशी ली।

फिर भतीजे दिनेश और पुखराज के घर भी छापे मारे, मगर वे हाथ नहीं आए। गांव में पूछताछ से पता चला कि संभवतया वे कापरड़ा में रहने वाले दयालराम विश्नोई के ट्रक में कहीं भागे थे, तब सीबीआई कापरड़ा में दबिश देकर दयालराम को पकड़ कर जोधपुर ले आई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है।

इधर सर्किट हाउस में महिपाल मदेरणा के चचेरे भाई हरलाल, दोस्त सेवानिवृत्त एएसपी आईदानराम चौधरी व प्रताप सिंह से पूछताछ की गई। दोपहर में फलौदी के एएसपी केसर सिंह को भी बुलाया गया। एएसपी को विशनाराम की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करने को कहा गया है। इससे पहले सुबह सीबीआई ने रिमांड पर चल रहे मलखान, सहीराम व उमेशाराम का एमजीएच में मेडिकल भी करवाया।

रेहाना व शहाबुद्दीन से फिर पूछताछ

सहीराम से पूछताछ के बाद सीबीआई ने जेल में बंद शहाबुद्दीन और पाल रोड पर रह रही अध्यापिका रेहाना से फिर पूछताछ की। बताया जाता है कि रेहाना से यह बयान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है कि शहाबुद्दीन व सोहनलाल ने ही भंवरी को मार दिया था।

सीबीआई को यह भी पता चला कि बोलेरो में संघर्ष के वक्त भंवरी ने शहाबुद्दीन का हाथ चबाया था, इस निशान को चैक करने के लिए सीबीआई शाम को जेल भी गई। हालांकि जेल अधीक्षक एआर नियाजी ने कहा कि सीबीआई एसपी व इंस्पेक्टर भंवरी के पति अमरचंद की सुरक्षा पर बातचीत करने आए थे