बुधवार, 2 नवंबर 2011

Thar Desert Rajasthan.....sea beautiful exciting photo













Thar Desert Rajasthan



The scorching heat of the sun shining right above the hands, vast tracts of land with just sand all around with an occasion interruption of rippling sand dunes, where the life-giver water is scarce and the only vegetation generally found are the thorny bushes marks the landscape of a desert and so it is in the desert of That. Except for few things that makes it stand apart. Add to this picture, people wearing brightly hued costumes, women in their ghagharas wearing heavy jewellery and hiding their faces in veil, magnificent and majestic forts and palaces that are splendid examples of architecture, the haunting music and songs and performers that seem to be made of rubber as they dance and perform feats of acrobatics, the hunch-backed camels, royal kings seated on richly bedecked elephants and many, many legends that are an inseparable part of a rich culture and you get the picture of the Thar desert in Rajasthan.


The legend related to the origin of Thar Desert is not less interesting. In Ramayana, it is mentioned that when Lord Rama had to cross the ocean with his army to Lanka, the kingdom of the demon-king Ravana who abducted his wife, Devi Sita, he decided to use a fire-weapon and dry up the ocean. All the living creatures of the ocean were much frightened for their lives and started pleading him not to do so. But as it was impossible to dismount the arrow-weapon, once it was withdrawn, he decided to point it to a distant sea and released it. That sea happened to be in the place, where Thar Desert now exists. Though, it is mythology, the more interesting part is that fossils have been excavated in this region that indicate the existence of marine life here once.


Recent excavations have also unearthed the remains of the Indus Valley Civilization that existed 4,500 years ago that penetrated deep into the arid desert region. With the rising of the trade and commerce, traders traveled frequently crosses this desert in caravans, in the search of new markets for their products. With time, sarais or rest houses sprang up on the route, which slowly swelled into settlements. Then, there was much plundering and looting on the way and settlers offered security services to the traders in exchange of money in the form of taxes on their goods as they pass through their territory. Most of the rulers of the region belonged to the Rajput clan who had come to the region for refuge and to settle down once more and lay the foundations of new kingdoms, after they had been dethroned from their seat of powers by their foes. They built grandiose citadels and rose to power once again and thus, Rjasthan, the land of rulers, came into being.

भंवरी देवी की सूचना दो, इनाम में ले जाओ पांच लाख रु.!

हाथ लगी सीडी, कुछ और नेताओं के नाम!

जोधपुर। सीबीआई ने अपह्वत एएनएम भंवरीदेवी मामले मे एक सीडी बरामद की है। सीडी मे बर्खास्त मंत्री के अलावा कुछ और नेता व एक आईएएस के भी शामिल होने की बात सामने आई है। सीबीआई ने पुष्टि नहीं की है। इससे पहले मंगलवार को सीबीआई ने अपहरण के मुख्य सूत्रधार माने जा रहे शहाबुद्दीन के साथ जेल में न्यायिक हिरासत में चले रहे आरोपी सोहनलाल विश्नोई और बलदेव जाट से पूछताछ की।

सोहन के घर पर भी छापा मार वहां से सीडी बरामद की। सीबीआई को शहर के एक वीडियो पार्लर के यहां छापे के दौरान बरामद की गई कंप्यूटर हार्ड डिस्क से भी सीडी के बारे में अहम सुराग हाथ लगे हैं। पार्लर संचालक राजेश फोफलिया से 20 घंटे से ज्यादा पूछताछ की गई।

कई दिनों से थी तलाश
भंवरी के अपहरण के पीछे सीडी को ही वजह मानी जा रही है। पहले जोधपुर ग्रामीण पुलिस और अब सीबीआई टीम को सीडी की लंबे समय से तलाश कर रही थी। सीडी के हाथ लगने से मामले की जांच में तेजी आने की संभावना मानी जा रही है।

सोहन का घर खंगाला
सीबीआई ने सोहनलाल के तिलवासनी स्थित घर, ढाणी, खेत व चारों के ढेर का कोना-कोना खंगाला। सीबीआई ने घर की तलाशी के दौरान बर्खास्त मंत्री से संबंधित कुछ दस्तावेज तथा सीडी भी बरामद की। टीम ने घर के चौक तथा पिछवाड़े में कुछ स्थानों की खुदाई भी की। सोहन के परिजनों से पूछताछ भी की।
सर्विस रिकॉर्ड कब्जे में सीबीआई ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहंुच भंवरी से जुड़ा तमाम सर्विस रिकॉर्ड कब्जे में किया और कर्मचारियों से पूछताछ की। भंवरी के कार चालक फारूख से भी पूछताछ की गई।

सुराग पर 5 लाख इनाम
इस मामले में सीबीआई ने छह लाख रूपए इनाम की घोषणा की है। जो भी व्यक्ति भंवरी के बारे में सुराग देगा, उसे पांच लाख रूपए और फरार अभियुक्त सहीराम के बारे में जानकारी देने पर एक लाख रू इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। सूचना फोन नम्बर 09530346277, 02912513315, 01124368641 पर दी जा सकती है

सशस्त्र सीमा बल की दो बटालियन जोधपुर में

सशस्त्र सीमा बल की दो बटालियन जोधपुर में

जोधपुर। नेपाल व भूटान की सीमा पर रक्षा करने वाले जवान रेत के समंदर से वाकिफ होंगे। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों को अपने घर के नजदीक तथा शान्त स्थान पर रखने के लिहाज से जोधपुर में दो बटालियन स्थापित होगी। इसके लिए राज्य सरकार ने जोधपुर विकास प्राधिकरण तथा जिला प्रशासन को 85 एकड़ जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए है। इस पर जेडीए ने पालड़ी खीचियान गांव के आसपास जमीन चिह्नित करने के लिए प्रयास शुरू कर दिए है।

सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक युद्धवीरसिंह डाडवाल ने गत 6 सितम्बर को राज्य के मुख्य सचिव एस.अहमद को चिट्टी लिखकर जयपुर, जोधपुर, उदयपुर, अजमेर व अलवर में से किसी एक शहर में जमीन आवंटित करने का अनुरोध किया था। इसमें दो बटालियन मुख्यालय स्थापित करने के साथ ही प्रशासनिक भवन तथा आवास बनाए जा सके और जवानों के बच्चों के लिए भी बेहतर शिक्षण व्यवस्था की जा सके।

इस पर मुख्य सचिव अहमद ने गत 7 अक्टूबर को जिला कलक्टर सिद्धार्थ महाजन तथा जेडीए आयुक्त आनंदी को पत्र भेजकर 85 एकड़ जमीन चिह्नित कर आवंटित करने के निर्देश दिए थे।

इसलिए जोधपुर का चयन
जोधपुर में गत साल केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल तथा भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के बटालियन मुख्यालय खोलने के लिए जेडीए ने जमीन दी है। इसके अलावा यहां बीएसएफ, सेना तथा वायुसेना का बड़ा स्टेशन है। ऎसे में इन दोनों बटालियन के लिए भी यहां जमीन उपयुक्त मानी जा रही है।

बेहतर माहौल देने का प्रयास
हिमालय की दुर्गम स्थानों पर तैनात रहने वाले एसएसबी के जवानों के स्वभाव में बदलाव आ जाता है। उन्हें अच्छा महौल देने के लिए पहाड़ों से हटकर मैदानी व रेतीले इलाकों में ले जाया जा रहा है। आमतौर पर सीआरपीएफ व बीएसएफ के जवानों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया जाता रहता है।

लेफ्टिनेन्ट जनरल भूषण ने पदभार सम्भाला
लेफ्टिनेन्ट जनरल ज्ञान भूषण ने सोमवार को जयपुर स्थित सेना की दक्षिण-पश्चिम कमान के जनरल ऑफिसर इन चीफ (आर्मी कमाण्डर) का पदभार सम्भाल लिया। उन्हें लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह के स्थान पर नियुक्त किया गया है। लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने भी मंगलवार को दिल्ली में सेना के उपाध्यक्ष का पद भार सम्भाला। आर्मी कमाण्डर भूषण सैनिक स्कूल, तिलैया के छात्र रह चुके हैं।

उन्होंने वर्ष 1970 में राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश लिया तथा 23 सितम्बर 1973 को 1 महार रेजीमेंट से उन्हें कमीशन मिला। उन्होंने विलिंगटन रक्षा अकादमी से स्नातक की डिग्री हासिल की। इसके बाद उन्होंने सीनियर कमान, हायर कमान तथा नेशलन डिफेन्स कोर्स किए। कॅरियर के दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर जिम्मेदारी निभाई। वे भूटान में भारतीय सैनिक ट्रेनिंग टीम की कमान सम्भाल चुके हैं।

जनता का जनरल
उन्होंने कश्मीर तथा पूर्वोत्तर राज्यों में कई ऑपरेशनों का नेतृत्व किया। वे पर्वतीय ब्र्रिगेड, पर्वतीय डिवीजन, तथा उत्तर-पूर्व की कोर का नेतृत्व कर चुके हैं। जनरल भूषण ने गजराज कोर में रहते हुए आतंकवाद प्रभावित क्षेत्रों में एकीकृत कमान के ऑपरेशन ग्रुप मुखिया के तौर पर बेहतर रणनीति का प्रयोग कर सुरक्षा बलों को मजबूत स्थिति प्रदान की। पूर्वोत्तर क्षेत्र में सामाजिक एवं आर्थिक जानकारी के फलस्वरूप उन्होंने वहां कई विकास कार्य शुरू करवाए। इसके चलते उन्हें जनता का जनरल कहा जाने लगा।

देवूदेवी हत्याकांड का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

बदनियत से घर में घुसा था आरोपी, परिवार का परिचित भी था
भीनमाल पुलिस ने बहुचर्चित देवूदेवी चौधरी हत्याकंाड का एक माह बाद खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपअधीक्षक जयपालसिंह यादव ने बताया कि गत २ अक्टूबर रात को कोडी निवासी देवूदेवी (६५) पत्नी हीराराम चौधरी घर के बाहर आंगन में सो रही थी। देर रात अज्ञात व्यक्ति ने देवूदेवी का गला घोंटकर हत्या करने के बाद घर के अंदर सो रही उसकी पुत्रवधु बदामी पत्नी मफाराम चौधरी को भी घायल कर दिया था। इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने कोड़ी निवासी कालू उर्फ कालिया (२५) पुत्र वरधाराम पुरोहित को गिरफ्तार किया है। जिसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

ग्रामीणों ने किया था धरना प्रदर्शन : हत्या के बाद करीब एक सप्ताह तक मामले का खुलासा नहीं होने से नाराज ग्रामीणों ने ७ अक्टूबर को सरहद कोड़ी में भीनमाल-रानीवाड़ा मार्ग को करीब चार घंटे जाम कर पुलिस के प्रति आक्रोश व्यक्त किया था। इस दौरान पुलिस ने बल प्रयोग कर बड़ी मुश्किल से मार्ग बहाल करवाया था। इसके बाद २० अक्टूबर को उपखंड मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया था। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष नारायणसिंह देवल, विधायक पूराराम चौधरी, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी और रानीवाड़ा के पूर्व विधायक रतनाराम चौधरी सहित विभिन्न दलों के पदाधिकारियों ने भाग लेकर धरने का समर्थन किया था। २४ अक्टूबर तक पुलिस द्वारा मामले का खुलसा नहीं करने और धरनार्थियों की सूध नहीं लेने से नाराज ग्रामीणों ने दीपावली नहीं मनाने और दीपावली के दिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के पूतले जलाने की चेतावनी दी थी। जिसके बाद २५ अक्टूबर को देर शाम पुलिस उप अधीक्षक जयपालसिंह यादव ने विधायक पूराराम चौधरी से मध्यस्था करवाकर १५ दिन के भीतर मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया था।


बदनियत से घूसा था घर में : आरोपी कोड़ी निवासी कालू उर्फ कालिया के परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण कालू ने पढ़ाई की बजाय बस व ट्रकों पर खलासी की नौकरी की। इस कारण उसकी लत शराब पीने की पड़ गई। शराब पीने के बाद वह अक्सर बदनियत से रात्रि के दौरान घरों में घूस जाता था। कई बार ग्रामीणों ने इसे पकड़कर मारपीट के बाद भगाना उचित समझा।

पुलिस के अनुसार दो अक्टूबर की रात्रि को कालू उर्फ कालिया ने भीनमाल में शराब पी। करीब १० बजे बाद वह एक निजी ट्रेवल्स की बस से कोड़ी पहुंचा। वहां शराब की दुकान खुलवाकर पुन: शराब पी। इसके वह बाद देवूदेवी के घर पहुंचा। देवूदेवी की पुत्रवधु बदामी देवी ने आरोपी कालिया के काकाई भाई को धर्मभाई बना रखा है। इस कारण बदामी का उसके काका के घर आना-जाना रहता था। जहां आरोपी कालिया की नजर बदामी पर रहती थी। इस कारण वह घटना की रात उसके घर पहुंचा।

राड़बर में मिला मृत तेंदुआ


शिवगंज ग्राम राड़बर की आबादी के निकट गजानंद मंदिर की ओरण भूमि पर मंगलवार को मृत तेंदुआ मिला। सुबह करीब आठ बजे ग्रामीणों ने तेंदुए का शव पड़ा देखा। पूर्व सरपंच रामसिंह राजपुरोहित ने वन विभाग के अधिकारियों व पालड़ी एम पुलिस को इसकी जानकारी दी। तेंदुए के मुंह से खून निकला हुआ था। शव करीब चौबीस घंटा पुराना होना बताया है एवं उसके शव पर कहीं भी घाव के निशान नहीं है।

इसकी जानकारी मिलते ही तहसीलदार नंदकिशोर राजौरा, रेंजर भंवरसिंह, पालड़ी एम थानाधिकारी बुद्धाराम, वनपाल वीराराम मीणा व गार्ड भैराराम एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौके पर पहुंचे एवं तेंदुए के शव एवं घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। बाद में वन विभाग के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम के लिए शव को कब्जे में लिया एवं दोपहर करीब 12.30 बजे शव को सिरोही ले गए। जहां डॉक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम किया, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मृत्यु के कारण का सही पता लग पाएगा।

तीन तेंदुओं की मौत संदेह के घेरे में

राड़बर क्षेत्र में एक तेंदुए एवं इसके करीब दो वर्ष पूर्व ग्राम चूली के निकट दो तेंदुओं की हुई मौत संदेह के घेरे में हैं। लगातार इन गांवों में तीन तेंदुओं की मौत होने से ग्रामीण काफी भयभीत एवं अचंभित है। चूली में एक तेंदुआ तो घायल देखे जाने के बाद उसकी मौत हुई थी। आबादी क्षेत्र में उसे घायल अवस्था में देखा गया एवं बाद में उसे पहाड़ी क्षेत्र स्थित एक गुफा में वह मरा हुआ मिला था। उसके सिर पर गहरा घाव था। वह घाव कब से और कैसे आया? इस पर वन अधिकारियों ने यह जवाब दिया था कि वह बीमार होने एवं पत्थरों से टकराने के कारण घाव हुआ है, लेकिन यह सवाल उठता है कि अगर वह गंभीर बीमार था और अंतिम सांसें गिन रहा था तो वह गांव में उस दिन कैसे पहुंचा तथा गांव से दौड़ता हुआ जंगल की ओर कैसे भागा? इस घटना के तीन दिन भी नहीं हुए थे और चूली के समीप मंदिर से करीब 200 फीट की दूरी पर एक ओर तेंदूआ मरा हुआ मिला था।

उस तेंदुए को मरे हुए करीब दस दिन हो गए थे। तेज धूप से उसकी खाल भी पुरी तरह सुख गई थी एवं जानवरों ने उसे नौच कर बिखेर दिया था। मौके पर तेंदुए की खाल, पैर, नाखून, दांत, रीड की हड्डी आदि पड़े हुए पाए गए थे।

छह मकानों के ताले तोड़कर करीब चार लाख मूल्य की चांदी व सोने के जेवरात व नकदी चुरा ले गए


भीनमाल नगर सहित उपखंड क्षेत्र में बढ़ती चोरियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिसको लेकर आमजन में भय व आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सोमवार रात को निकटवर्ती जुंजाणी गांव में चोर छह मकानों के ताले तोड़कर करीब चार लाख मूल्य की चांदी व सोने के जेवरात व नकदी चुरा ले गए।

सूचना पर पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना कर जांच प्रारंभ कर दी। इधर, घटना को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सोमवार रात को चोरों ने जुंजाणी निवासी छैलसिंह पुत्र माधुसिंह राजपूत के मकान के ताले तोड़कर तीन किलो चांदी व ५ तोला सोने के जेवरात, बाबूलाल पुत्र मसराराम सोनी के घर के ताले तोड़कर ५ हजार रुपए नकद, ढाई सौ ग्राम चांदी के जेवर, रमेशकुमार पुत्र मसराराम सोनी के घर के ताले तोड़कर डेढ़ किलो चांदी के जेवरात चुरा लिए। चोरों ने कांतिलाल व हकमाराम पुत्र गलबाराम सोनी के मकान के ताले तोड़कर अलमारी खंगाली, लेकिन इस घर से कोई सामान चोरी नहीं हुआ, जबकि घेवरचंद पुत्र ऊकचंद जैन के देशावर होने की वजह से चोरी हुए माल का ब्यौरा नहीं मिल पाया है। घटना की सूचना पर एएसआई दुर्गाराम मय पुलिस दल ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। इन छह मकान मालिकों की तरफ से बाबूलाल सोनी ने रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया। इधर, एक साथ छह मकानों के ताले टूटने से नाराज ग्रामीणों ने जोरदार आक्रोश जताकर आरोपियों के शीघ्र गिरफ्तार नहीं होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी।

ग्रामीणों ने जताया फेरी वालों पर शक : गांव में चोरी के इस मामले में ग्रामीणों ने फेरी वालों पर शक जाहिर किया है। ग्रामीण भीमसिंह और पारसमल सोनी सहित दर्जनभर ग्रामीणों ने बताया कि गांव में अक्सर घरेलू सामान, गूंद, आयुर्वेदिक दवाइयां, झाडू, बर्तन व कपड़े बेचने के लिए फेरी वाले आते हैं। जो सामान बताने के बहाने घरों में बैठ जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि ऐसे लोगों की संबंधित पुलिस थाने में कोई जानकारी नहीं होने के कारण वे वारदात को अंजाम देकर भाग जाते हंै।

भाजपा नेता शैतानसिंह ने कहा लोगों को किया जाएगा जागरूक

महंगाई व भ्रष्टाचार से सभी परेशान

भाजपा नेता शैतानसिंह ने कहा लोगों को किया जाएगा जागरूक

पोकरणदेश में चारों ओर घोटाला फैला हुआ है। केन्द्र सरकार कमजोर है। लूट में केन्द्र सरकार के नेता पूर्ण रूप से लिप्त है। यह उद्गार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तथा वरिष्ठ नेता शैतानसिंह भाटी ने कही। वे लालकृष्ण आडवाणी की जनचेतना रथ यात्रा को लेकर पत्रकारों से मुखातिब थे।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के साथ साथ राज्य सरकार के भी कई नेता भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं। जिसके कारण आमजन का जीना मुश्किल हो गया है। सरकार भ्रष्टाचारियों का साथ दे रही है। लोगों को अब जागृत होना चाहिए तथा भ्रष्टाचार व महंगाई के खिलाफ आगे आकर विरोध करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों की आवाज को एकजुट करने तथा भ्रष्टाचार व महंगाई के विरोध में लालकृष्ण आडवाणी द्वारा जनचेतना रथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ नेता जुगलकिशोर व्यास ने कहा कि भाजपा के नेताओं ने कांग्रेस की नोट के बदले वोट की नीति को सबके समाने उजागर किया था। उन्हीं नेताओं को कांग्रेस सरकार द्वारा जेल में डाल दिया गया है तथा दोषियों को बाहर रखा गया।

आडवाणी की रथ यात्रा को सफल बनाने के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं का दल पोकरण से अपने अपने वाहनों के माध्यम से जोधपुर के लिए रवाना होगा। जिले के सभी गांवों तथा ढाणियों में से कार्यकर्ताओं को इस रथ यात्रा में भाग लेने के संबंध में जिम्मेदारियां सौंपी गई है। वरिष्ठ नेता शैतानसिंह राठौड़ के नेतृत्व में पोकरण विधानसभा क्षेत्र की टीम में एडवोकेट जुगलकिशोर व्यास, रणवीरसिंह गोदारा, नारायणसिंह तंवर, मनोहरसिंह छायण, संजय व्यास, मदनसिंह राजमथाई, मोहनसिंह गडी, उम्मेदसिंह शामिल है। उन्होंने बताया कि इस टीम के द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत में बैठक का आयोजन किया जाएगा तथा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। इसी के साथ स्थानीय समस्याओं को, जो कार्य वर्तमान में नहीं हो पाए हैं उन्हें सूचीबद्ध कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सौंपा जाएगा।

दो युवको सहित तीन ने की आत्महत्या

दो युवको  सहित तीन ने की आत्महत्या 

। बाखासर थाना क्षेत्र में दो जनों ने फांसी के फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। बाखासर थानाधिकारी खेताराम चौधरी ने बताया कि मेवाराम पुत्र धनाराम निवासी बाखासर ने मामला दर्ज करवाया कि उसका बहनोई हकाराम (40)पुत्र भवाराम निवासी साता ने घर के पास पेड़ से रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा। इसी प्रकार बाखासर थाना क्षेत्र के पांचरला निवासी देवाराम पुत्र किरतादास ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पुत्र सबाराम (20) ने घर के झूंपे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। गौरतलब रहे कि तीन माह पहले सवाराम की पत्नी ने भी कुएं में कूदकर जान दे दी थी। संभवतया मानसिक तनाव व पत्नी के वियोग में युवक ने आत्महत्या की। पुलिस ने मौके पर जाकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा।

विवाहिता ने की आत्महत्या

गुड़ामालानी थानांतर्गत धोलानाडा में एक विवाहिता के टांके में कूदकर आत्महत्या करने का मामला दर्ज हुआ है। थाना प्रभारी ताराराम बैरवा ने बताया कि उमाराम पुत्र लिखमाराम जाट निवासी नेहरों की ढाणी ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी बहन पूरो उम्र 25 वर्ष को शादी के बाद से उसका पति अमराराम पुत्र मगाराम जाट, सास रुखमणो देवी, जेठानी पत्नी ख्ुामाराम निवासी धोलानाडा दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे। इससे परेशान होकर 30 अक्टूबर की रात्रि में उसकी बहन ने घर के पास खेत में बने टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी बैरवा ने मौके पर पहुंच मृतका का शव टांके से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया। पुलिस ने दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

ब्रह्मधाम तीर्थ पहुंचे गादीपति तुलछारामजी महाराज


ब्रह्मधाम तीर्थ पहुंचे गादीपति

बालोतरा   नेपाल में चातुर्मास पूर्ण कर, चारों धाम व कैलाश मानसरोवर की यात्रा पूरी कर ब्रह्मधाम आसोतरा गादीपति तुलछारामजी महाराज मंगलवार को आसोतरा पहुंचे। समदड़ी में रात्रि विश्राम के बाद सुबह 6 बजे वहां से रवाना हुए गादीपति सिलोर प्याऊ, जेठंतरी, पारलू, कनाना, सराणा गांव व प्याऊ, मनणावास होते हुए आसोतरा पहुंचे। इस दौरान कनाना में महाराज का शोभायात्रा निकालकर जयकारों के साथ भव्य स्वागत किया गया। करीब तीन घंटे कनाना में रुके गादीपति ने यहीं पर प्रसादी ग्रहण कर विश्राम किया। कनाना से निकलने के बाद वे अपने पैतृक गांव सराणा पहुंचे। यहां पर बनी प्याऊ पर ग्रामीणों से मुलाकात के दौरान गादीपति ने प्याऊ बनाने के लिए 2 लाख 51 हजार ग्रामीणों को भेंट किए। इसके बाद महाराज ने आसोतरा स्थित महादेव मंदिर में दर्शन किए। आसोतरा गांव में श्रद्धालुओं ने बैंड बाजे के साथ धुनों पर जुलूस निकालकर गादीपति का स्वागत किया। तीर्थ परिसर में पहुंचने के बाद गादीपति ने ब्रह्मधाम बैकुंठ धाम व ब्रह्म-सावित्री सिद्धपीठ के दर्शन किए। इस दौरान गादीपति ने मंदिर परिसर की दंडवत परिक्रमा की। इसके बाद गादीपति ने विष्णु व शिव मंदिर के दर्शन कर शिव धूणा में गोलों की आहुतियां दी।

हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पुष्कर..... कार्तिक पूर्णिमा को मेला




अजमेर से ११ कि.मी. दूर हिन्दुओं का प्रसिद्ध तीर्थ स्थल पुष्कर है। यहां पर कार्तिक पूर्णिमा को मेला लगता है, जिसमें बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भी आते हैं। हजारों हिन्दु लोग इस मेले में आते हैं। व अपने को पवित्र करने के लिए पुष्कर झील में स्नान करते हैं। भक्तगण एवं पर्यटक श्री रंग जी एवं अन्य मंदिरों के दर्शन कर आत्मिक लाभ प्राप्त करते हैं।

राज्य प्रशासन भी इस मेले को विशेष महत्व देता है। स्थानीय प्रशासन इस मेले की व्यवस्था करता है एवं कला संस्कृति तथा पर्यटन विभाग इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयाजन करते हैं।

इस समय यहां पर पशु मेला भी आयोजित किया जाता है, जिसमें पशुओं से संबंधित विभिन्न कार्यक्रम भी किए जाते हैं, जिसमें श्रेष्ठ नस्ल के पशुओं को पुरस्कृत किया जाता है। इस पशु मेले का मुख्य आकर्षण होता है।

भारत में किसी पौराणिक स्थल पर आम तौर पर जिस संख्या में पर्यटक आते हैं, पुष्कर में आने वाले पर्यटकों की संख्या उससे कहीं ज्यादा है। इनमें बडी संख्या विदेशी सैलानियों की है, जिन्हें पुष्कर खास तौर पर पसंद है। हर साल कार्तिक महीने में लगने वाले पुष्कर ऊंट मेले ने तो इस जगह को दुनिया भर में अलग ही पहचान दे दी है। मेले के समय पुष्कर में कई संस्कृतियों का मिलन सा देखने को मिलता है। एक तरफ तो मेला देखने के लिए विदेशी सैलानी पडी संख्या में पहुंचते हैं, तो दूसरी तरफ राजस्थान व आसपास के तमाम इलाकों से आदिवासी और ग्रामीण लोग अपने-अपने पशुओं के साथ मेले में शरीक होने आते हैं। मेला रेत के विशाल मैदान में लगाया जाता है। ढेर सारी कतार की कतार दुकानें, खाने-पीने के स्टाल, सर्कस, झूले और न जाने क्या-क्या। ऊंट मेला और रेगिस्तान की नजदीकी है इसलिए ऊंट तो हर तरफ देखने को मिलते ही हैं। लेकिन कालांतर में इसका स्वरूप विशाल पशु मेले का हो गया है।

वास्तु शास्त्र में ग‍णपति .... सर्वप्रथम गणपति का 'सुमरन'


जब भी हम कोई शुभ कार्य आरंभ करते हैं, तो कहा जाता है कि कार्य का श्री गणेश हो गया। इसी से भगवान श्री गणेश की महत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जीवन के हर क्षेत्र में गणपति विराजमान हैं। पूजा-पाठ, विधि-विधान, हर मांगलिक-वैदिक कार्यों को प्रारंभ करते समय सर्वप्रथम गणपति का 'सुमरन' करते हैं।

हिन्दू धर्म में भगवान श्री गणेश का अद्वितीय महत्व है। यह बुद्धि के अधिदेवता विघ्ननाशक है। 'गणेश' शब्द का अर्थ है- गणों का स्वामी। हमारे शरीर में पाँच ज्ञानेन्द्रियाँ, पाँच कर्मेन्द्रियाँ तथा चार अंतःकरण हैं तथा इनके पीछे जो शक्तियाँ हैं, उन्हीं को चौदह देवता कहते हैं।

देवताओं के मूल प्रेरक भगवान गणेश हैं। गणपति सब देवताओं में अग्रणी हैं। भगवान श्री गणेश के अलग-अलग नाम व अलग-अलग स्वरूप हैं, लेकिन वास्तु के हिसाब से गणपति के महत्व को रेखांकित करना आवश्यक है। वास्तु शास्त्र में गणपति की मूर्ति एक, दो, तीन, चार और पाँच सिरोंवाली पाई जाती है। इसी तरह गणपति के तीन दाँत पाए जाते हैं। सामान्यतः दो आँखें पाई जाती हैं। किन्तु तंत्र मार्ग संबंधी मूर्तियों में तीसरा नेत्र भी देखा गया है। भगवान गणेश की मूर्तियाँ दो, चार, आठ और 16 भुजाओं वाली भी पाई जाती हैं। चौदह प्रकार की महाविद्याओं के आधार पर चौदह प्रकार की गणपति प्रतिमाओं के निर्माण से वास्तु जगत में तहलका मच गया है।

यहाँ इन्हीं चौदह गणपति प्रतिमाओं के वास्तु शास्त्र के आलोक में एक नजर डालते हैं तथा उनके महत्व को दर्शाने का प्रयास कर रहे हैं।

संतान गणपतिः भगवान गणपति के 1008 नामों में से संतान गणपति की प्रतिमा उस घर में स्थापित करनी चाहिए, जिनके घर में संतान नहीं हो रही हो। वे लोग संतान गणपति की विशिष्ट मंत्र पूरित प्रतिमा (यथा संतान गणपतये नमः, गर्भ दोष घने नमः, पुत्र पौत्रायाम नमः आदि मंत्र युक्त) द्वार पर लगाएँ, जिसका प्रतिफल सकारात्मक होता है।

पति-पत्नी प्रतिमा के आगे संतान गणपति स्रोत का पाठ नियमित रूप से करें, तो शीघ्र ही उनके घर में संतान प्राप्ति होगी। साथ ही परिवार अन्य व्यवधानों से मुक्ति पाएगा। मात्र इतना कर देने से अन्य दूसरे धार्मिक अनुष्ठान पर किए जाने वाले खर्च से मुक्ति पा लेंगे।

विघ्नहर्ता गणपतिः 'निर्हन्याय नमः', अविनाय नमः जैसे मंत्रों से युक्त विघ्नहर्ता भगवान गणपति की प्रतिमा उस घर में स्थापित करनी चाहिए, जिस घर में कलह, विघ्न, अशांति, क्लेश, तनाव, मानसिक संताप आदि दुर्गुण होते हैं। पति-पत्नी में मन-मुटाव, बच्चों में अशांति का दोष पाया जाता है। ऐसे घर में प्रवेश द्वार पर मूर्ति स्थापित करनी चाहिए। शीघ्र चमत्कार होगा।

मंगलवार, 1 नवंबर 2011

केलनोर में रात्रि चौपाल जिला कलेक्टर ने दिए समस्याओं के निराकरण के निर्दो


केलनोर में रात्रि चौपाल 


जिला कलेक्टर ने दिए समस्याओं के निराकरण के निर्दो 




बाडमेर, 1 नवम्बर। अन्तर्राश्ट्रीय सीमा पर स्थित केलनोर में सोमवार सायं जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने रात्रि चौपाल की। इस दौरान केलनोर सहित आसपास के गांवों से बडी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं चौपाल में प्रस्तुत की। 
जिला कलेक्टर ने जन समस्याओं की सुनवाई कर संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्दो दिए। चौपाल भाुरू होने से पूर्व ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का स्वागत किया। चौपाल के दौरान किसानों ने बिजली की कमी तथा पेयजल की समस्या की बात कही। जिला कलेक्टर ने इस मामले में डिस्कॉम के अधिकारियों को निराकरण करवाने को कहा। ग्रामीणों ने आस पास के विद्यालयों में लम्बे समय से रिक्त पडे िक्षकों के पदों पर नियुक्ति की मांग की। ग्रामीण इलाकों की जर्जर सडकों की मरम्मत करवाने की भी मांग की। उन्होने बताया कि पिछले लम्बे समय से क्षतिग्रस्त सडकों की मरम्मत नहीं करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर ने चौपाल में प्रस्तुत परिवेदनाओं की सुनवाई कर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्दो दिए। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए बरसाती जल संग्रहण के लिए खेतों में टांका निर्माण करवाने को कहा। साथ ही बरसात की सीजन में अधिकाधिक पौधे लगाने को आहवान किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर करे क्षेत्र में पेयजल की समस्या को प्रमुखता से रखा तथा पानी की समस्या से अवगत कराया। ग्रामीणों ने पानी की नियमित आपूर्ति के लिए पेयजल स्त्रोतों के बारे में बताया। क्षेत्रीय जल प्रदाय योजना सावन की होदी की जानकारी देते हुए उन्होने मीठा का तला से पेयजल आपूर्ति करवाने को कहा। इस पर जिला कलेक्टर ने संबंेिंधत विभाग से इस बारे में कार्य करने को कहा। चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण योजना की कठिनाईयों तथा बिजली कनेकन नहीं होने की भी जानकारी दी। ग्रामीणों ने बीपीएल की सर्वे सूची के अद्यतन तथा इस सूची में भामिल करने की मांग की। 
इससे पूर्व जिला कलेक्टर ने अन्तर्राश्ट्रीय सीमा पर स्थित केलनोर बी.ओ.पी. तथा तारबन्दी का अवलोकन किया तथा सुरक्षा प्रबन्धों की समीक्षा की। उन्होने बी.एस.एफ. के जवानों से कुालक्षेम भी पूछी। चौपाल के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी छगनलाल श्रीमाली तथा उपखण्ड अधिकारी भांकरलाल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 
0- 
रात्रि चौपाल में प्रस्तुत जनसमस्याओं 
का होगा स्थायी निदान 
बाडमेर, 1 नवम्बर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने ग्रामीण क्षेत्रों की जन समस्याओं पर प्रभावी मोनिटरिंग करने तथा रात्रि चौपाल में प्राप्त होने वाली िकायतों पर प्रभावी कार्यवाही के लिए रजिस्टर का संधारण करने के निर्दो दिए है। 
जिला कलेक्टर डॉ. प्रधान ने बताया कि राज्य सरकार के निर्दोानुसार समय समय पर विभिन्न ग्रामों में रात्रि चोपाल का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने बताया कि रात्रि चौपाल के दौरान प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों को नायब तहसीलदार स्तर के अधिकारी द्वारा रजिस्टर में दर्ज कर प्रार्थना पत्र पर रजिस्टर की क्रम संख्या अंकित की जाएगी। इस प्रकार वह प्रार्थना पत्र रजिस्टर्ड हो जाएगा एवं चौपाल में उन प्रार्थना पत्रों पर रजिस्टर क्रमांक के अनुसार सुनवाई की जाएगी। 
उन्होने बताया कि रात्रि चौपाल के पचात उन प्रार्थना पत्रों पर संबंधित अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए प्रभावी कार्यवाही करेंगे एवं उस उपखण्ड में पुनः रात्रि चौपाल होने पर संबंधित उपखण्ड अधिकारी संधारित रजिस्टर में की गई कार्यवाही का विस्तृत विवरण दर्ज कर प्रस्तुत करेंगे। 

रिश्वत लेने वाले एसडीएम व रीडर को जेल भेजा

जोधपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भूमि रूपांतरण के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत लेने वाले पाली जिले के रोहट एसडीएम चूनाराम विश्नोई व उनके रीडर मोहम्मद उमर को मंगलवार दोपहर जेल भेज दिया है। इन दोनों को सोमवार शाम को गिरफ्तार किया था।



ब्यूरो के डीआईजी संजीब कुमार नार्जारी ने बताया कि जाखण निवासी भंवरसिंह के रिश्तेदारों ओमाराम, रपू देवी, समूड़ीदेवी व बींजाराम की कृषि भूमि का आवासीय भू रूपांतरण करने के लिए एसडीएम के रीडर उमर 60 हजार रुपए मांगे थे। एडवांस के तौर पर उसने 10 हजार रुपए भी ले लिए। शेष 30 हजार रुपए देने से पहले ब्यूरो को शिकायत कर दी।
ब्यूरो टीम ने सोमवर को परिवादी को 30 हजार रुपए देकर एसडीएम कोर्ट भेजा। उमर ने रिश्वत राशि लेकर एसडीएम चूनाराम को फोन किया जिस पर एसडीएम यह राशि उमर को अपने पास रखने की बात कही। फिर रीडर आल्टो कार में करीब 50 मीटर दूरी पर जाकर उतर गया और अपने परिचित वकील मदनदास वैष्णव की मोटरसाइकिल पर बैठ गया और रुपए वैष्णव की जेब में डाल दिए। ब्यूरो टीम ने उन्हें रुकवा कर रिश्वत राशि बरामद की।



वकील ने यह राशि रीडर की होना बताया। फिर ब्यूरो टीम ने रीडर व एसडीएम चूनाराम को भी गिरफ्तार कर लिया। दोनों को रात में उदयमंदिर थाने रखा गया। मंगलवार दोपहर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

जिला कलेक्टर ने अस्पताल का किया निरिक्षण ,व्यवस्थाओ में और सुधार के निर्देश


जिला  कलेक्टर ने अस्पताल का  किया निरिक्षण ,व्यवस्थाओ में और सुधार  के निर्देश


 बाड़मेर जिला कलेक्टर डॉ वीणा प्रधान ने मंगलवार शाम सात बजे राजकीय अस्पताल का आकस्मिक निरिक्षण कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को व्यवस्थाओ में सुधार के निर्देश दिए साथ ही निशुल्क दयाईयो की पूर्ण व्यवस्था करने तथा नियमित मोनिटरिंग के निर्देश दिए ,जिला कलेक्टर प्रधान अचानक राजकीय अस्पताल पंहुची तथा सीधे महिला वार्ड में गयी तथा एक एक महिला मरीज से मिल कर व्यवस्थाओ के बारे में जानकारी ली एक महिला ने शिकायत की की डिलीवरी लेबर रूम में डिलीवरी पर सुविधा शुल्क ली गयी .कलेक्टर ने पएम् ओ से तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए ,उन्होंने मरीजो से निःशुल्क दवा वितरण के बारे में भी जानकारी जुताई तथा कम पद रही दवाईयों के लिए खुली निविदा जारी करने के आदेश दिए ,प्रधान ने शहर में चल रहे ओवर ब्रिज ,म्यूजिकल फाउन्टेन ,सी सी रोड ,सफाई व्यवस्था का भी निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश जारी किये चौहटन रोड पर अम्बेडकर सर्किल पर बेतरतीब वाहनों के खड़े रहने पर नाराजगी जताई उन्होंने बसों का स्थान भीड़ नहरे क्षेत्र से दूर करने के निर्देश दिए वीणा प्रधान ने बताया की नियमित निरिक्षानो के कारन सकारात्मक परिणाम मिल रहे हें अस्पताल में व्यवस्थाओ में काफी सुधार हुआ हें उन्होंने बताया की विकास कार्यो की गाती थोड़ी धीमी हें मगर १५ अक्टूबर तक गाती पकड़ लेंगे .उन्होंने बताया की ग्रामीण क्षेत्रो में भी अस्पतालों का निरिक्षण किया कुछ स्थानों पर मेल नर्स की शिकायते आई उनके खिलाफ कार्यवाही के आदेश मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिए 

अब हर स्कूल को मिलेगा शुद्ध पानी


अब हर स्कूल को मिलेगा शुद्ध पानी 

पानी क़ी एक़ एक़ बूंद क़्ो तरसने वाले रेतीले इलाक़्े बाड़मेर में जहा क़ी इलाक़्ो में स्क़ूल स्तर पर पानी क़ी भयंकर क़ि्ल्लत क़ सामना करना पड़ रहा है वही कुछ इलाक़्ो में जो पानी मौजुद है उसक़ी गुणवत्ता पर बहस बरसों से जारी है ऐसे में मासूमो क़ी सेहत पर बेहद ज्यादा गंभीर राजस्थान सरक़र जल्द ही हर स्कूल स्तर पर शुद्ध पानी मुहैया करवानी क़ी योजना को धरातल पर उतरने जा रही है। इस योजना क़्े आगाज क़्े बाद जहा पानी शुद्ध करने क़्े फिल्टर प्लांट स्कूलों में लगाये जाएगे वही दूसरी तरफ इस योजना क़्े प्रभावी क़ि््रयानवयन क़्े लिए भी एक़ समिति भी बनेगी। इस समिति क़ क़म इस पुरी योजना क़ी निगरानी करना रहेगा। 

बाड़मेर 1 नवम्बर। राज्य भर में आगामी मार्च तक़ हर स्क़ूली बच्च्ो क़्ो तालिम क़्े साथ साथ शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने ज़ी महत्वक़ंक्षी योजना जल्द ही धरातल पर उतरती नजर आएगी। स्कूली बच्चों क़्े शुद्ध पेयजल ज़्े लिए शुरू क़ी गई योजना क़्ो आखिर केद्र सरक़र ने मंजूरी दे दी है। इस योजना में बच्चों क़्े फिल्टर से शुद्ध क़ि्या पानी पीने क़्ो मिलेगा। राज्य सरक़र इस योजना क़्े पहले चरण में नहरी और सतही जल पर निर्भर 5,000 स्कूलों क़ चयन करेगी, जहां पानी क़्ो शुद्ध करने क़्े फिल्टर प्लांट लगाए जाएंगे। सीसीडीयू क़्े आईईसी ज़्न्सलटेंट अशोज़कसिंह ने बताया क़ि मूल रूप से 2009 से प्रस्तावित क़ेद्र क़ी इस योजना क़्े लिए राज्य सरक़र क़ी ओर से स्कू़लों में आरओ प्लांट लगाने क़ प्रस्ताव दिया गया था। प्लांट लगाने और उसक़्े अगले पांच साल क़्े लिए रखरखाव क़्े लिए राज्य सरक़र ने क़ेद्र से 80,000 रुपए प्रति स्क़ू्ल या प्रति प्लांट क़ी मांग क़ी थी। इसमें 200 लीटर या इससे अधिक़ क्षमता क़्े संयंत्र लगाने प्रस्तावित क़ि्ए थे। क़ेद्र सरक़र ने पहले 20,000 रुपए और बाद में 40,000 रुपए प्रति स्क़ूल प्रति आरओ देने क़ी सहमति दे दी थी, लेक़ि्न क़्तिपय क़रणों से मामला अटक़ गया। राज्य सरक़र क़्े पीएचईडी विभाग क़ी ओर से क़ेद्रीय ग्रामीण विक़स विभाग क़्े समक्ष इस मुद्दे क़्ो क़ी बार रखा, लेक़ि्न इसे मंजूरी नहीं मिली। आखिरक़र जलदाय विभाग द्वारा इस मामले पर बेहद गम्भीरता बरतने क़्े बाद में इस योजना क़्ो हरी झण्डी मिल गई है। 
क्या है योजना: इस योजना में हर स्क़ूल में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने क़्े लिए जल शुद्धिकरण संयंत्र लगाए जाने है। राज्य क़्े अधिक़ंश हिस्सों में क्लोराइड युक्त, नहरी या सतही जल है। नहरी और सतही जल गूगला और जीवाणु युक्त होता है, इससे स्कूली बच्चों क़्े बीमार होने क़ खतरा बना रहता है। पेयजल क़्ो शुद्ध करके्े बच्चों क़्ो पिलाने क़्े लिए ही यह योजना शुरू ज़ी गई है। 
अब क्या होगा: क्े द्र ने फिल्टर प्लांट लगाने क़्ो मंजूरी दे दी है। 15 से 20 लीटर क़ी क्षमता एक़ फिल्टर प्लांट 6,000 रुपए क़ होगा। बच्चों क़ी संख्या और जरूरत क़्े हिसाब से स्कूलों में एक़ से चारपांच फिल्टर प्लांट लगाए जाएंगे। यह क़म मार्च, 2012 तक़ पूरा कर लिया जाएगा। अगले चरण में और स्कूलों क़ चयन क़ि्या जाएगा और उनमें फिल्टर प्लांट लगाए जाएंगे। 

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे चिकित्सा विभाग

कलेक्टर व सीएमएचओ ने किया आकस्मिक निरीक्षण

बाडमेर। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान और सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन ने सोमवार को स्वास्थ्य केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना और जननी शिशु सुरक्षा योजना पर विशोष जानकारी ली तथा व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिला कलेक्टर व सीएमएचओे कैलनोर में आयोजित रात्रि चौपाल में भी शामिल हुए तथा जनसमूह से रूबरू हुए।

जिला आईईसी कोर्डिनेटर विनोद बिश्नोई ने बताया कि बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन कैलनोर पीएचसी में पहुंचे तथा स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। जिला कलेक्टर डॉ. वीणा प्रधान ने स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। इसी तरह सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने रानीगांव पीएचसी, तारातरा मठ पीएचसी, चौहटन सीएचसी एवं मिठआउ पीएचसी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सफाई व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा वितरण योजना तथा जननी शिशु सुरक्षा योजना को लेकर भी जानकारी जुटाई और उक्त स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी।




विशाल नि:शुल्क नेत्र जांच व ऑपरेशन शिविर आठ से

बाडमेर। जिला अंधता नियंत्रण समिति की ओर से आगामी आठ नवंबर से 12 नवंबर तक विशाल नेत्र जांच एवं ऑपरेशन शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान मोतियाबिंद ऑपरेशन आधुनिक लैंस प्रत्यारोपण पद्धति के द्वारा किए जाएंगे। शिविर में वरिष्ठ नेत्र रोग विशोषज्ञ एवं जिला भ्रमणशील नेत्र इकाई के अध्यक्ष डॉ. डीके स्वर्णकार सेवाएं देंगे। जिला आईईसी कोर्डिनेटर विनोद बिश्नोई ने बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. वीना प्रधान और सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन के निर्देशन में लगने वाले इन शिविरों के लिए तीन व चार नवंबर को विशोष प्रचारप्रसार किया जाएगा। शिविर आठ नवंबर को खडीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नौ नवंबर को इंद्रोई उप स्वास्थ्य केंद्र, 11 नवंबर को कानासर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 12 नवंबर को आरंग उप स्वास्थ्य केंद्र पर लगाए जाएंगे।




चौहटन में शिशु रोग विशोषज्ञ नियुक्त

बाडमेर। चौहटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शिशु रोग विशोषज्ञ नियुक्त किया गया है, जिससे क्षेत्र के लोगों को खासी राहत मिलेगी। इसी तरह कानोड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक चिकित्सक एवं कुंडला उप स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम को नियुक्त किया गया है। सीएमएचओ डॉ. अजमल हुसैन के निर्देशानुसार शिशु रोग विशोषज्ञ डॉ. अलताफ हुसैन ने चौहटन सीएचसी, जोधपुर से आए डॉक्टर लोकेश मेहता ने कानोड़ पीएचसी एवं एएनएम मिनाक्षी सैनी ने कुंडला उप स्वास्थ्य केंद्र में ज्वाइनिंग की है। उल्लेखनीय है चौहटन में शिशु रोग विशोषज्ञ लगाने की मांग लंबे समय से की जा रही थी। इसी तरह कुंडला उप स्वास्थ्य केंद्र में भी एएनएम लगाने के लिए ग्रामीणों ने मांग की थी।




छह नवंबर से लगेंगे नसबंदी शिविर

बाडमेर। जिला प्रशासन, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सहयोग से नवबंर माह में 34 स्थलों पर नसबंदी शिविर लगाए जाएंगे। इस दौरान परिवार कल्याण के साथसाथ मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्रसिंह ने बताया कि छह नवंबर को कवास सीएचसी, सात नवंबर को विशाला व समदड़ी सीएचसी, आठ को गडरारोड सीएचसी, नौ को शिव सीएचसी, दस को बायतु सीएचसी, 11 नवंबर को रामसर व सिवाणा सीएचसी, 12 को चौहटन व कल्याणपुर सीएचसी, 13 को सिणधरी सीएचसी, 14 को ओगला पीएचसी व पचपदरा सीएचसी, 15 को भूणिया पीएचसी, 16 को गुडामलानी सीएचसी, 18 को भीयाड़ व मोकलसर पीएचसी, 20 को धोरीमन्ना सीएचसी, 21 को कवास व समदड़ी सीएचसी, 22 को विशाला सीएचसी व साता पीएचसी, 23 को गडरारोड सीएचसी, 24 को शिव व सिवाणा सीएचसी, 25 को बायतू सीएचसी, 26 नवंबर को पचपदरा व कल्याणपुर सीएचसी, 27 को चौहटन व सिणधरी सीएचसी, 28 को बायतू पीएचसी व गुडमलानी सीएचसी तथा 30 नवंबर को धोरीमन्ना सीएचसी पर शिविर लगाए जाएंगे। सभी शिविर के लिए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, जिसमें एनीस्थिसिया एवं महिला डॉक्टर मौजूद रहेंगी।




शीतलहर के प्रकोप से बचें, रखें सावधानी सीएमएचओ डॉ. हुसैन

बाडमेर। दीपावली के साथ ही राज्य में शीतलहर की प्रकोप शुरू हो गया और इसकी चपेट में आने से हर आयु के लोग प्रभावित हो सकते हैं। इसके चलते सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार आदि रोग ब़ने की संभावना भी है। इसलिए विभागीय अधिकारियोंकर्मचारियों के साथ ही आमजन को भी सतर्क रहना चाहिए तथा सावधानी बरतते हुए शीतलहर के प्रकोप से बचना चाहिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजमल हुसैन ने इस संबंध में जनता को जागरूक रहने की अपील की है।

सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने कहा कि शीतलहर के प्रकोप के चलते जनसाधारण के प्रभावित होने की संभावना ब़ रही है। इसलिए शीतलहर से प्रभावित रोगियों के स्वास्थ्य केंद्र में आने पर उन्हें तत्काल समुचित चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने के लिए निर्देशित किया गया है। इसके लिए जिलास्तर पर बचाव, उपचार एवं रोकथाम की कार्रवाई के लिए विशोष चिकित्सा दल एवं मोबाइल टीम का गठन भी किया जाएगा। वहीं साप्ताहिक रिपोर्ट भी निदेशालय में भिजवाई जाएगी। आमजन को शीतलहर के प्रकोप से बचने के लिए प्रचारप्रसार भी करवाया जाएगा एवं रेनबसेरों तक चिकित्सा सुविधा मुहैया करवाई जाएगी।

करें शीतलहर से बचाव

शीतलहर से प्रभावित रोगियों के लक्षण में शरीर का ठंडा होना, शरीर का सुन्न होना, नाड़ी का धीमा व मंद होना, रोएं खड़े होना एवं श्वसन तेज चलना आदि शामिल हैं। रोगी द्वारा समय पर उपचार नहीं लेने पर मृत्यु की संभावना भी ब़ जाती है। सीएमएचओ डॉ. हुसैन ने बताया कि इसके प्रभावी उपाय किए जा सकते हैं। जहां तक संभव हो रात के समय घर से बाहर न निकलें, स्वयं व खासकर बच्चों को गर्म कपड़े पहनाने शुरू कर दें, फुटपाथ पर रहने वाली भ्रमणशील जातियां रेनबसेरों आदि में रूके व खुले में न सोएं, गर्म भोजन का सेवन करें खासकर गुड़, तिल, चाय व कॉफी लें, शारीरिक श्रम अधिक करें और हो सके तो नियमित व्यायाम व योगा करें। इसके साथ ही शीतलहर पीड़ित को तत्काल कम्बल से कें, गर्म पेय पदार्थ दें और तुरंत प्रभाव से नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाकर चिकित्सक से इलाज करवा

जब कॉलगर्ल ने रंगीन मिजाजी डॉक्टर को दिया जबर्दस्त डोज!

जसदण (गुजरात)।शहर में इन दिनों युवावों, व्यापारियों, अधिकारियों, नाबालिगों और रंगीन मिजाजी व्यक्तियों को कॉलगर्ल गिरोह ने काफी छकाए रखा है। माना जा रहा है यहां एक पूरी टोली ही जिस्मफरोशी के जरिए लूटपाट के धंधे में सक्रिय है।
पहले मुलाकात फिर शारीरिक संबंध बनाने के नाम पर युवकों के साथ धोखाधड़ी के मामले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। गिरोह पहले सुंदर लड़की के द्वारा ग्राहकों को अपने जाल में फंसाता है। सुंदर लड़की देख मर्द भी फिसल जाते हैं और शारीरिक संबंध बनाने के लिए कॉलगर्ल इन्हें योजनाबद्ध तरीके से शहर के बाहर ले जाती हैं।

जैसे ही मिलन की घड़ी आती है कि तभी सुंदर कॉलगर्ल के कुछ खतरनाक शागिर्द न जाने कहां से प्रकट हो जाते हैं और पूरा माजरा रसभंग और रंगभंग का हो जाता है। मर्द की हालत बंधे हुए लंगूर की तरह हो जाती है और वह सिर्फ चुप रहने की ही फरियाद कर पाता है। इसी का फायदा उठाकर फिर यह गिरोह उससे मनचाहा पैसा वसूल लेता है।

अब तक इस तरह की लूटपाट की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब खबर है कि यहां का एक डेंटिस्ट (दांतों का चिकित्सक) भी इस गिरोह के लपेटे में आ चुका है। डॉक्टर के पास कॉलगर्ल सोने का दांत लगवाने के बहाने से पहुंची थी और पहली ही मुलाकात में डॉक्टर इसके मोहपाश में फंस गया।


दोस्ती के बाद बातचीत सेक्स तक पहुंची और इसके लिए शहर के बाहर एक स्थल तय कर लिया गया। यहां भी ठीक वैसा ही हुआ, जिसका कि हम ऊपर उल्लेख कर चुके हैं। कॉलगर्ल गिरोह ने डॉक्टर के कपड़े छोड़ बाकी सारा सामान लूट लिया और फरार हो गया। डॉक्टर ने इसके बाद पुलिस में शिकायत करने का भी विचार किया लेकिन बदनामी के डर से अपने कदम पीछे कर लिए।

दोस्ती के लिए फेसबुक पर ब्लैक मेल

दोस्ती के लिए फेसबुक पर ब्लैक मेल

जयपुर। फेस बुक सोशल साइट पर एक युवक ने एक युवती की फर्जी आईडी बनाकर उस पर कुछ अश्लील चित्र लगा दिए। साथ ही परिवार वालों और युवती के खिलाफ अश्लील शब्द भी लिखे।

मामला सुभाष्ा चौक थाने में दर्ज कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गंगापोल में रहने वाली युवती ने आरोप लगाया कि नवीन जेडिया नाम का युवक कई दिनों से दोस्ती करने के लिए उसे परेशान कर रहा था। युवती ने दोस्ती करने से मना कर दिया तो नवीन ने युवती की फेसबुक पर फर्जी आईडी बना दी और उसमें कुछ अश्लील चित्र लगा दिए।

युवती ने जब इसका विरोध किया तो अन्य चित्र लगाने की बात कहकर नवीन ने युवती को ब्लैक मेल करने की कोशिश की। आखिरकार युवती ने सुभाष्ा चौक थाना पुलिस को प्रकरण के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में नवीन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दिल्ली में तेज हुई राजस्थान की सियासत

दिल्ली में तेज हुई राजस्थान की सियासत

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के एक बार फिर दिल्ली पहुंचने पर राजस्थानी सियासत में फेरबदल को लेकर चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। सीएम ने यहां पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय एकता समारोह में भाग लेने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सोनिया गांधी के राजनैतिक सलाहकार अहमद पटेल से मिले। सूत्रों के अनुसार फिलहाल मुख्यमंत्री गहलोत पटेल के निवास पर हैं और उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुकुल वासनिक भी मौजूद हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री की ये दूसरी दिल्ली यात्रा है। सीएम के जयपुर आने का कार्यक्रम अभी तय नहीं हुआ है। पार्टी सूत्रों केअनुसार, प्रदेश में राजनीतिक नियुक्तियों के लिए आलाकमान की ओर से हरी झंडी दे दी गई है, लेकिन मंत्रिमंडल में फेरबदल को लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं बताई जा रही है। माना जा रहा है कि नियुक्तियों में भी हाउसिंग बोर्ड, आरटीडीसी अध्यक्ष व कुछ अन्य महत्वपूर्ण पदों पर सहमति नहीं बन पाई है। दिल्ली के कुछ नेताओं ने अपने पसंद के प्रदेश के नेताओं की सूची आलाकमान को दी है। वहीं सीएम की ओर से भी एक सूची दी गई है। इन दोनों सूचियों में कुछ नाम समान बताए जा रहे हैं। कुछ प्रमुख पदों पर दोनों पक्षों की ओर से अलग-अलग नाम आने से मामला खटाई में पड़ता नजर आ रहा है।
इधर मंत्रिमंडल में फेरबदल के तहत करीब आधा दर्जन से अधिक मंत्रियों के नामों का चयन कर लिया गया है, लेकिन इसे फिलहाल टाला जा सकता है। इन नामों पर सरकार के तीसरे वष्ाü के पूर्ण होने के समय निर्णय होने की संभावना जताई जा रही है। इस सूची में कुछ प्रमुख मंत्रियों पर गाज गिरने की संंभावना भी जताई जा रही है। वहीं कुछ नए चेहरों को स्थान मिल सकता है।

भंवरी को मार कर नर्मदा नहर में फेंका!

भंवरी को मार कर नर्मदा नहर में फेंका!
जयपुर। भंवरी देवी अपहरण कांड के मामले में सीबीआई ने खासे सबूत जुटा लिए हैं और जल्द ही बड़ा खुलासा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार भंवरी अब जिंदा नहीं है। सीबीआई की अभी तक की जंाच में यह साफ हो गया है कि भंवरी को ठिकाने लगाने के लिए बीस लाख की सुपारी दी गई थी।

सूत्रों ने बताया कि भंवरी का बोलेरो गाड़ी में अपहरण कर उसे गुजरात ले जाया गया और बोलेरो में ही भंवरी की हत्या कर लाश को नर्मदा नहर में डाल दिया गया। सूत्रों ने बताया कि भंवरी की हत्या के खुलासे के बाद सीबीआई की एक टीम शहाबुद्दीन के ठिकानों से सबूज जुटा रही है। इसके अलावा सीबीआई संदेह के दायरे में आए विधायक मलखान सिंह के भाई परसराम विश्नोई पर भी शिकंजा कसने में जुटी हुई है।


तीन दिन में खोल दिए राज

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की विशेष्ा टीम ने शहाबुद्दीन से तीन दिन तक लगातार पूछताछ की थी। इस दौरान सच्चाई का पता लगाने के लिए शहाबुद्दीन का लाई डिटेक्टर टेस्ट सहित अन्य कार्रवाई भी की गई। अभी तक के पूछताछ में यह साफ हो गया है कि भंवरी देवी की हत्या कर लाश को नर्मदा नहर में ठिकाने लगा दिया गया है। पूछताछ में मिले तथ्यों की तस्दीक करने के लिए ही सीबीआई शहाबुद्दीन को गुजरात ले जाने के बाद वापस जोधपुर लेकर आई है।


बीस लाख की दी गई सुपारी

सूत्रों ने बताया कि भंवरी देवी को ठिकाने लगाने के लिए बीस लाख रूपए की सुपारी दी गई थी। इस मामले में सीबीआई आरोपी विधायक मलखान सिंह के भाई परसराम विश्नोई से पूछताछ भी कर चुकी है। सूत्रों ने बताया कि परसराम जोधपुर से मुंबई में मैड्रेक्स की गोलियों की तस्करी के मामले में भी खासा चर्चाओं में रहा था।


बोलेरो बनी सबूत की कड़ी

मालूम हो कि पड़ताल के दौरान बोलेरो में कुछ बाल व इंजेक्शन की खाली सीरिंज मिली थीं। इसी को आधार बनाकर सीबीआई ने अपनी तफ्तीश आगे बढ़ाई और कई स्तरों पर चली पूछताछ के बाद तकरीबन यह तय हो गया है कि भंवरी को अपहरण के बाद इंजेक्शन देकर या तो बेहोश किया गया या इंजेक्शन से ही उसे मार डाला गया। बाद में उसकी लाश को नर्मदा नहर में फेंक दिया गया।


जल्द ही खुलासा होगा

शहाबुद्दीन से दिल्ली में हुई पूछताछ में काफी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली है। इनकी तस्दीक करवाई जा रही है। इसके बाद मामले का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
- आरपी अग्रवाल, (संयुक्त निदेशक, सीबीआई)

T GEN GYAN BHUSHAN TAKES OVER AS GENERAL OFFICER COMMANDING IN CHIEF OF SOUTH WESTERN COMMAND

T GEN GYAN BHUSHAN TAKES OVER AS GENERAL OFFICER COMMANDING IN CHIEF OF SOUTH WESTERN COMMANDDSC_0413.JPGDSC_0444.JPGDSC_0665.JPG

Lieutenant General Gyan Bhushan UYSM, AVSM, VSM an alumnus of Sainik School,Tilaiya (Bihar), National Defence Academy and Indian Military Academy takes over as GOC-IN-C (Army Commander) of Jaipur based South Western Command. He was commissioned into MAHAR Regiment on 23 December 1973.



A graduate of Defence Staff College Wellington, Higher Command Mhow and National Defence Course, Delhi, he has been an instructor in College of Combat, Indian Defence Attache at Kazakhstan and Commandant of the prestigious Indian Military Training Team at Bhutan. He has participated in a number of operations and commanded a Mountain Brigade, a Mountain Division and a Corps in Counter Insurgency/counter terrorism operations.



The General Officer has been honoured with Chief of the Army Staff Commendation Card, Vishisht Seva Medal, Ati Vishisht Sea Medal and Uttam Yudh Seva Medal.



The General Officer is an avid reader and a keen sportsman and was the Director General Staff Duties at Army Headquarters prior to this appointment.

अभी दूर है हिमालय का मीठा पानी!



बाड़मेर। मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल के जरिए हिमालय का मीठा पानी बाड़मेर शहर पहुंचने में अभी कम से कम छह माह लग जाएंगे। जैसलमेर के भोजासर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग पर पाइप लाइन अटक गई है। रेलवे द्वारा दिसम्बर माह के बाद पाइप लाइन बिछाने की स्थितियां उपलब्ध करवाने का वादा किया गया है और केनाल से जुड़े अघिकारी इस वादे के पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं।

इधर बाड़मेर शहर व आस-पास गांवों में पेयजल संकट से निपटने के लिए मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल से हिमालय के मीठे पानी का लम्बे समय से इंतजार है। इंतजार की घडियां बढ़ती ही जा रही है। इस वर्ष के आरंभ में जनप्रतिनिघियों ने दावा किया था कि वर्षान्त से पहले-पहले दीपावली के आस-पास बाड़मेर शहर की जनता को हिमालय का मीठा पानी पीने के लिए मिल जाएगा और शहर में जलसंकट खत्म हो जाएगा। दीपावली का पर्व बीत गया है, लेकिन मीठा पानी नहीं आया।

कम से कम छह माह और...
लिफ्ट केनाल से जुड़े अघिकारी बताते हैं कि यदि सब कुछ योजना के अनुरूप रहा तो मार्च अथवा अप्रैल माह के अंत तक मीठा पानी बाड़मेर पहुंच जाएगा। भोजासर गांव के पास रेलवे क्रॉसिंग से पाइप लाइन निकालने के लिए रेलवे द्वारा तीन फीट गुणा तीन फीट साइज में केसिंग प्रक्रिया की जा रही है। रेलवे द्वारा दिसम्बर माह तक यह प्रक्रिया पूरी करने का वादा किया गया है।

अघिकारी बताते हैं कि यदि रेलवे अपने वादे के मुताबिक निर्घारित समय में काम पूरा कर देता है तो उसके बाद डेढ़ माह पाइप लाइन बिछाने में लग जाएगा। फिर वाशिंग, सिलिंग व टेस्टिंग का दौर शुरू होगा। ऎसे में मार्च-अप्रैल माह में पानी पहुंचने की उम्मीद की जा सकती है।

रिजर्वेयर व पम्पिंग स्टेशन तैयार : बाड़मेर शहर में सर्किट हाउस के पीछे वाटर रिजर्वेयर तैयार हो चुका है। लक्ष्मीनगर व महावीरनगर में पम्पिंग स्टेशन तैयार हो चुके हैं। शहर भर में नौ ओवरहेड टैंक का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे पूरा होने में अभी भी एक वर्ष लग सकता है। सर्किट हाऊस के पीछे व अम्बेडकर सर्किल पर पम्पिंग स्टेशन का काम होना शेष है। कुल मिलाकर शहर में पानी की आपूर्ति का सिस्टम भी आधा अधूरा है।

आज भी पानी लेने में सक्षम
वाटर रिजर्वेयर व दो पम्पिंग स्टेशन तैयार होने के कारण हम आज भी मोहनगढ़ लिफ्ट केनाल का पानी लेने में सक्षम है। हमारी तैयारी में कोई कमी नहीं है। ओवरहैड टैंक तैयार होने में एक वर्ष लग जाएगा। -भरत चौधरी, सहायक अभियंता, आर यू आई डी पी बाड़मेर शहर

भारत में भी बाज नहीं आईं लेडी गागा, भद्दा माइक इस्‍तेमाल कर पैदा किया विवाद



नई दिल्‍ली. पहली बार भारत आईं पॉप स्‍टार लेडी गागा यहां भी विवाद को जन्‍म देने से बाज नहीं आईं। फार्मूला वन रेस के बाद पार्टी में जलवे बिखेरने वाली गागा ने अपनी अदाओं से लोगों को तो जबरदस्‍त लुभाया, लेकिन उनकी यह अदा ही विवाद का सबब भी बन गई।



भारत में हुए पहले फार्मूला वन रेस के बाद आयोजित पार्टी में लेडी गागा ने गाते वक्‍त जो माइक इस्‍तेमाल किया, वह लंदन तक में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह माइक पुरुषों के जननांग के आकार का था। इसे होठों से लगाए गागा की तस्‍वीर छापते हुए ब्रिटिश अखबार 'डेली मेल' ने इसे 'संदिग्‍ध माइक' बता कर इसकी आलोचना की है।





हालांकि माइक को लेकर आलोचना झेल रही गागा की फैशन के लिए काफी तारीफ हो रही है। गागा की पोशाक में भी भारतीयता और पश्चिम के फैशन का मिलाजुला रूप दिख रहा था। लेकिन लेडी गागा की शानदार प्रस्तुति और वेशभूषा पर उनके द्वारा इस्तेमाल किया गया माइक हावी पड़ गया। हालांकि गागा के लिए यह कोई नई बात नहीं है। वह इससे पहले भी कई बार अश्लीलता की हद पार कर चुकी हैं। गागा पर अमेरिका में पॉप के जरिए पोर्न को बढ़ावा देने के आरोप लगते रहे हैं। उनके कई गीतों को बच्चों के लिए बैन भी किया गया है।



गागा की परफार्मेंस में एक बात यह खास होती है कि वह हर बार कुछ न कुछ ऐसा जरूर करती हैं जो चर्चा का विषय बन जाता है। शायद इस बार गागा ने इसके लिए माइक को ही जरिया बनाया।



हालांकि गागा स्वयं भारत के दौरे को लेकर काफी उत्साहित थी। जब वो दिल्ली में पहली बार पत्रकारों के सामने आईं तो उनके हेयर स्टाइल में भारत के तिरंगे के रंग दिख रहे थे। गागा ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत एक खूबसूरत देश है लेकिन इससे भी ज्यादा खूबसूरत यहां के लोग हैं।

सिरोही न्यूज़ बॉक्स ...आज की खबरे सिरोही, १ नवंबर, २०११





जीप की टक्कर से बाइक सवार की मौत


रेवदर  कस्बे के मंडार रोड स्थित चाइना टाउन होटल के समीप बोलेरो जीप व मोटरसाइकिल के बीच भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि दीपाराम पुत्र जैसा राम हीरागर निवासी मारोल ने रिर्पोट दर्ज करवाई कि मारोल निवासी माना राम पुत्र सोना जी व रामाराम पुत्र रणछोड़ रेबारी मोटरसाइकिल लेकर मारोल से रेवदर बुढ़ेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने जा रहे थे। चाइना टाउन होटल पर पानी पीने के लिए माना राम ने मोटरसाइकिल को होटल की ओर मोड़ा, जिस पर मंडार की ओर से आ रही बोलेरो जीप के चालक गुलजार अहमद निवासी बाड़मेर ने सामने से टक्कर मार दी। इससे मोटरसाइकिल सवार रामाराम पुत्र रणछोडऱाम रेबारी (24) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई तथा मानाराम गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौपा दिया। गंभीर रूप से घायल माना राम को प्राथमिक उपचार के बाद उच्च उपचार के लिए अन्यत्र रेफर कर दिया।



तीन दिन पुराना शव मिला

आबूरोड शहर पुलिस को सोमवार सुबह धोबीघाट रेलवे कॉलोनी के एक खस्ताहाल कमरे से एक युवक का तीन दिन पुराना शव मिला। शव से आ रही दुर्गंध के कारण कॉलोनी के रहवासियों को पता चलने पर पुलिस को सूचना दी गई। आबूरोड शहर पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर थानाधिकारी बगड़ा राम विश्नोई ने मौके पर पहुंच घटनास्थल का मुआयना कर लोगों से पूछताछ की। इस पर लोगों ने बताया कि मृतक रानी निवासी रामजी भाई बैरवा है। पिछले लंबे समय से रेलवे के मकान में अनधिकृत रूप से रह रहा था। आदतन शराबी होने के कारण लोग इसका ध्यान कम ही रखते थे। नशे में इसकी कब मौत हो गई। इसका किसी को पता नहीं चल सका। सोमवार सुबह कमरे से दुर्गंध आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच पोस्टमार्टम करवा शव उसके नजदीकी रिश्तेदारों को सौंप दिया।



संदिग्ध रूप से घूमते युवक-युवती गिरफ्तार

सिरोही पालड़ी एम पुलिस ने पोसालिया में संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक व युवती को गिरफ्तार कर उपखंड अधिकारी की न्यायालय में पेश किया। वहां से उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया। पुलिस के अनुसार पोसालिया निवासी कन्हैयालाल मेघवाल पुत्र मना राम मेघवाल एक युवती को साथ लेकर पोसालिया की तरफ जा रहा था। इसी दौरान किसी ने पुलिस को टेलीफोन पर सूचना दी कि कन्हैयालाल किसी अजनबी लड़की को साथ लेकर घूम रहा है। इस पर पुलिस ने दोनों को कस्बे के पास रोक पूछताछ की तो युवती संतुष्टि पूर्ण कोई जवाब नहीं दे सकी। पुलिस ने दोनों को संदिग्ध रूप से घूमते पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया। युवती ने पुलिस को बताया कि वह मुंबई निवासी है, तथा उसके रिश्तेदार के यहां अक्सर आती रहती है। यहां कन्हैयालाल जो कि एक होटल में काम करता है उससे कुछ दिनों पूर्व ही उसका परिचय हुआ था। आज वह उसी के घर पोसालिया जा रही थी। लेकिन रास्ते में ही उन्हें पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए गिरफ्तार कर लिया।


विक्षिप्त ने काटी गले की नस

आबूरोड मानपुर चौराहा पर विक्षिप्त ने आत्म हत्या करने के लिए खुद के गले की नस काट ली। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। मानपुर चौराहे पर सोमवार शाम 5 बजे बाबू पुत्र सवा बजानिया ने खुद के गले की नस काट ली। काफी खून बहने से वह बेसुध होकर मानपुर चौराहे पर गिर गया। घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाने के अधिकारी मानपुर चौराहे पहुंचे। वहां उन्होंने लहुलुहान हालत में अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉ. एम एल हिंडौनिया ने उसका उपचार शुरू कर उसे होश में लाएं। डॉक्टर ने बताया कि घायल की मनोस्थिति सही नहीं होने से उसने गले की नस काट ली होगी, उसका इलाज किया जा रहा है।

नहीं दिखी मानवीय संवेदनाएं

शहर के व्यस्ततम चौराहे पर यातायात के बीच बाबू ने आत्महत्या करने के लिए गले की नस काट ली। लहुलुहान होकर वह वही गिर पड़ा। इतनी भीड़ होने के बावजूद किसी ने भी एम्बुलेंस 108 अथवा पुलिस को सूचना नहीं दी। थानाधिकारी शहर हरिकिशन गौड़ के वहां पहुंचने के बाद भी घायल को अस्पताल पहुंचाने में सहायता करने के लिए वहां कोई नहीं आया। इसी दौरान पुलिस उप अधीक्षक पन्नालाल मीणा संयोगवश वहां से गुजरे उन्होंने वाहन को रुकवाया। दोनों वाहनों के चालक, थानाधिकारी व उपअधीक्षक ने जीप में डालकर उसे अस्पताल पहुंचाया।

सांसी नेता ने देखी थी भंवरी की सीडी

सांसी नेता ने देखी थी भंवरी की सीडी

जोधपुर।अखिल राजस्थान सांसी समाज विकास समिति के प्रदेशाध्यक्ष कानाराम देवड़ा ने सोमवार को सीबीआई के समक्ष दावा किया कि पिछले साल बिलाड़ा में उसने वह चर्चित सीडी देखी थी, जिसके लिए भंवरी का अपहरण होना माना जा रहा है। सीबीआई ने सर्किट हाउस में करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ में कानाराम के बयान भी नोट किए।



कानाराम ने सीबीआई को बताया कि यह सीडी खुद भंवरी की मौजूदगी मे बिलाड़ा के एक लॉज के कमरे मे उसके साथ मौजूद दो लोगों ने लैपटॉप पर उसको दिखाई थी। सीडी में भंवरी और एक नेता को आपत्तिजनक हालत मे दिखाया गया था। कानाराम यह नहीं बता सका कि भंवरी के साथ सीडी दिखाने वाले दो लोग कौन थे, लेकिन उसने कहा कि सामने आने पर वह उन्हें पहचान सकता है।

सात-आठ सालों से सम्पर्क : कानाराम ने बताया कि वह भंवरी से सात-आठ सालों से सम्पर्क में था। पूर्व में सपाही होने के नाते भंवरी उससे चाहती थी कि वह इस सीडी के संबंध मे किसी बड़े पुलिस अधिकारी से उसका सम्पर्क करवा दे या मुख्यमंत्री तक यह सीडी पहुंचा दें। कानाराम 2006 तक पुलिस सेवा मे था और उसके बाद उसने नौकरी से मुक्ति पा ली थी। सीबीआई कानाराम के बयान नोट करने के बाद इस बात का पता लगा रही कि उसके बताए तथ्यों में कितनी सच्चाई है।



सोहनलाल और बलदेव के सामने जेल में होगी शहाबुद्दीन से पूछताछ
जोधपुर . एएनएम भंवरी देवी के अपहरण का मुख्य सूत्रधार माना जा रहा शहाबुद्दीन अब 5 नवम्बर तक सीबीआई रिमाण्ड पर रहेगा। अतिरिक्त महानगर मजिस्ट्रेट (सीबीआई) की विशेष अदालत ने सीबीआई टीम की मांग पर सोमवार को यह आदेश दिया।


अब सीबीआई 1 व 2 नवम्बर को जोधपुर के केन्द्रीय कारागृह में सोहनलाल और बलदेव के सामने शहाबुद्दीन से पूछताछ करेगी। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी सोहनलाल विश्नोई ने दो अलग-अलग बयान दिए हैं। लिहाजा सीबीआई शहाबुद्दीन की मौजूदगी में इनकी तस्दीक करना चाहती है।

कई अहम बातें उगली : सीबीआई की ओर से विशिष्ट लोक अभियोजक एसएस यादव का कहना था कि अब तक रिमाण्ड के दौरान शहाबुद्दीन से सिलसिलेवार पूछताछ में उसने कई अहम बातें उगली हैं, लेकिन इसकी हकीकत मालूम करना जरूरी है। शहाबुद्दीन की ओर से अब तक कही गई बातों की पुष्टि के लिए उसे जेल में बंद आरोपी सोहनलाल एवं बलदेव उर्फ बलिया से मिलवाने की इजाजत भी मांगी। लिहाजा रिमाण्ड अवधि बढ़ाने के साथ ही शहाबुद्दीन से जेल में बंद अन्य आरोपियों के समक्ष पूछताछ के लिए इजाजत दी जाए।


शहाबुद्दीन के अधिवक्ता जगमालसिंह चौधरी ने इसका विरोध जताया। सुनवाई के बाद सीबीआई मामलों की सुनवाई कर रहे महानगर मजिस्ट्रेट जगदीश प्रसाद जाणी ने सीबीआई की अर्जी मंजूर करते हुए शहाबुद्दीन की रिमाण्ड अवधि बढ़ा दी। रिमाण्ड अवधि समाप्त होने पर सीबीआई ने सोमवार को शहाबुद्दीन को अदालत में पेश किया था।


पेश की चार मेडिकल रिपोर्ट : अदालत में सीबीआई की ओर से शहाबुद्दीन की चार मेडिकल रिपोर्ट पेश की गई। इसमें दो 26 व 28 अक्टूबर की दिल्ली के राममनोहर लोहिया अस्पताल की रिपोट्र्स तथा रविवार व सोमवार को जोधपुर में हुए चिकित्सकीय मुआयने की रिपोट्र्स शामिल थी। शहाबुद्दीन की पेशी के दौरान अदालत में खासी भीड़ रही।

गोसेवा सनातन की सबसे बड़ी सेवा’

गोसेवा सनातन की सबसे बड़ी सेवा’

सुरभि महामंत्र अनुष्ठान के पांचवे दिन हुए विभिन्न कार्यक्रम, संतों के सानिध्य में यजमानों ने दी यज्ञ में आहुतियां।

 रानीवाड़ा ज्योतिषपीठ बद्रीकाश्रम के शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि गोधाम पथमेड़ा की ओर से की जा रही गोसेवा एवं गोरक्षा किसी भी सामान्य जन की कल्पना से भी परे है। उन्होंने गो महत्ता, उपादेयता, आवश्यकता एवं प्रासंगिकता को फिर से स्थापित करने के लिए गत डेढ़ दशक से पथमेड़ा गोधाम की ओर से किए जा रहे प्रयासों को वर्तमान काल में सनातन की सबसे बड़ी सेवा बताया। कार्यक्रम में मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्राचार्य महाराज ने मौजूद गोभक्तों व कार्यकर्ताओं से गोमाता को जीवन का हिस्सा बनाने की बात कही।

अनुष्ठान के पांचवे दिन गो ऋषि दत्तशरणानंद महाराज ने नंदगांव में गोसेवकों एवं श्रद्धालुओं को प्रवचन के दौरान कहा कि धार्मिक एवं आध्यात्मिक अनुष्ठानों में विधि विधान एवं प्रामाणिकता का बहुत महत्व है। ऐसे में जो भी वैदिक कर्म किया जाए, उसे प्रामाणिक विधि से ही करना चाहिए, ताकि अपेक्षित मानव कल्याणकारी एवं गो हितकारी परिणाम मिल सके। उन्होंने कहा कि श्रद्धा व समर्पण के बिना किया हुआ कर्म फलदायी नहीं होता। प्रत्येक आध्यात्मिक अनुष्ठान का मुख्य ध्येय साधक की आंतरिक ऊर्जा एवं सात्विक प्रवृत्तियों को जागृत करना ही होता है। इसके लिए श्रद्धा एवं समर्पण नितांत आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से गोसंरक्षण, गोपालन, गोसंवर्धन, पंच गव्य परिष्करण एवं विनियोग के चारों प्रकल्पों पर देश भर में तेजी लाने का आह्वान किया।

पांचवे दिन भी यज्ञ में दी आहुतियां : गत 27 अक्टूबर से शुरू हुआ 109 कुंडीय सुरभि महामंत्र अनुष्ठान सोमवार को पांचवे दिन भी जारी रहा।



साधकों ने वृंदावन के आचार्य गंगाधर पाठक के निर्देशन में यज्ञकुंड में आहुतियां दी। यज्ञ मंडप के परिक्रमा क्षेत्र में साधकों ने सुरभि महामंत्र जाप किया। इससे पहले सवत्सा गायों एवं यज्ञमंडप में विराजित सुरभि गैया का पूजन किया गया। गोधाम पथमेड़ा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मानवता धर्मी पूनम राजपुरोहित ने बताया कि कार्यक्रम में साधु-संतों के आने का सिलसिला जारी है। देश भर से साधु-संत गोलोक तीर्थ वृंदावन पहुंच रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न पीठों से शंकराचार्यों सहित कई मठ-मंदिरों के प्रमुख संत और मठाधीश भी नंदगांव आ रहे हैं।
सालिग राम का सवा लाख तुलसी पत्रों से अभिषेक शुरू 


गुड़ा बालोतान बिठूड़ा तिराहे स्थित गजानंद मंदिर परिसर में सोमवार से पांच दिवसीय सवा लाख तुलसी पत्रों का अभिषेक कार्यक्रम साध्वी शांतिबाई महाराज के सानिध्य में शुरू हुआ। सोमवार को लाभ पंचमी के उपलक्ष्य में विष्णु भगवान स्वरूप सालिग राम की प्रतिमा पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सवा लाख तुलसी पत्रों का अभिषेक व श्री विष्णु का जाप शुरू हुआ। जिसमें पंडितों के आचार्यत्व में श्रद्धालुओं ने सालिग राम प्रतिमा पर तुलसी पत्रों का अभिषेक किया। इस मौके पर साध्वी शांति बाई महाराज ने बताया कि भगवान विष्णु स्वरूप सालिग राम पर तुलसी अभिषेक करने से देव ऋण, पितृ ऋण सहित पापों से छुटकारा मिलता है। साथ ही घर में सदैव लक्ष्मी व समृद्धि का वास होता है। इस दौरान उम्मेदसिंह राजपुरोहित, सुरेश श्रीमाली सहित कई महिला पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे।

सिमट रहा है दरी-पट्टी उद्योग


सिमट रहा है दरी-पट्टी उद्योग 
मशीनों से काम होने की वजह से लुप्त हो रहा है हाथ का हुनर


ओसियां  ओसियां क्षेत्र में सैकड़ों परिवार की रोजी रोटी का जरिया रहा दरी-पट्टी उद्योग सिमट रहा है। मशीनीकरण ने लोगों को बेरोजगार कर दिया है। दरी-पट्टी उद्योग का कार्य मशीनों से होने की वजह से लोगों का रोजगार ही छिन गया है।

ओसियां के खेतासर, सामराऊ व नेवरा सहित दर्जन भर गांवों में दरी-पट्टी उद्योग लोगों को रोजगार दे रहा था। जब से यह कार्य मशीनों के जरिए होने लगा है, लोग बेकार होने लगे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार घरेलू उद्योग धंधों को बढ़ावा देने के प्रति ध्यान नहीं दे रही है। कभी दरी-पट्टी उद्योग से सैकड़ों परिवार पलते थे, मगर अब यह बीते जमाने की बात होकर रह गई है। अब गिने चुने परिवार ही इस उद्योग में लगे हैं। हाथ से कार्य बंद हो जाने पर लोगों की परेशानी बढ़ गई है। पहले जहां सैकड़ों परिवार दरी-पट्टी निर्माण कार्यों में लगे हुए थे, वहीं अब स्थिति यहां तक आ गई है गिने चुने परिवार ही इस कार्य में लगे हुए हैं। अब सूत भी महंगा हो गया है। हाथ से कार्य करने से समय व लागत अधिक आती है। हालांकि हाथ से निर्मित दरी-पट्टी मशीन से निर्मित दरी-पट्टी से अधिक मजबूत होती है। मगर इसमें समय अधिक लगने और सूत महंगा हो जाने की वजह से इसकी लागत अधिक आती है। इसलिए अब मशीनों से कार्य होने लगा है।

भारत ने घुसपैठ पर जताया विरोध

भारत ने घुसपैठ पर जताया विरोध

बाड़मेर। भारत-पाक के बीच सीमा सुरक्षा बल और पाक रेंजर्स के बीच मासिक बैठक में सोमवार को भारत ने कड़े शब्दों में चेताया कि पाक की ओर से घुसपैठ की कोशिश की जा रही है। इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक का मुनाबाव स्थित सीसुब कान्फ्रेंस हॉल में हुआ। कमाण्डेंट पी के मिश्रा ने पाकिस्तानी रेंजर्स के प्रतिनिधि दल का स्वागत किया। बैठक में सीमा संबंधी मामलों को लेकर चर्चा हुई।

इसका उद्देश्य दोनों देशों की सीमा पर होने वाले सीमा संबंधी घटनाओं, विवादों का निस्तारण करना तथा सीमा पर शांति एवं सौहार्दपूर्ण संबंध कायम रखना है। भारत की ओर से पाकिस्तान से हाल ही में हुई घुसपैठ का मुद्दा उठाया। इसके अलावा अन्तरराष्ट्रीय सीमा में पाकिस्तानी नागरिकों द्वारा मवेशी चराने व इसकी आड़ में तस्करी जैसी घटनाओं को लेकर एतराज जताया गया। पाकिस्तान की ओर से फ्लड लाइट का डारेक्शन घुमने पर आपत्ति जताई। बैठक में अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बेहतर करने पर सहमति जताई गई।

भारत की ओर से 161वीं बटालियन के कमाण्डेंट पी के मिश्रा ने जबकि पाकिस्तान की ओर से 33 विंग कासिम रेंजर्स के विंग कमाण्डर सलीम राजा ने नेतृत्व किया। भारतीय दल में द्वितीय कमान अधिकारी (संक्रिया) परमिन्दरसिंह, द्वितीय कमान अधिकारी मनोज कुमार यादव,उप कमाण्डेंट डी के सिंह, सहायक कमाण्डेंट आर के डागर शामिल थे। अंत में दोनों देशों के प्रतिनिधि दल के प्रमुखों ने प्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को उपहार वितरित किए। बैठक में किए गए निर्णयों की प्रतिनिधि पर हस्ताक्षर कर एक-दूसरे को सुपुर्द की गई।

दो घंटे की मशक्कत से निकाले घायल


बालोतरा उपखंड क्षेत्र के टापरा गांव के पास मेगा हाइवे पर एक निजी बस व ट्रेलर की भिडं़त में पांच जनों की मौत हो गई। वहीं करीब 22 लोग घायल हो गए। घायलों को 108 से नाहटा हॉस्पिटल लाया गया। जांच के बाद डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

बालोतरा से गुजर रहे मेगा हाइवे पर टापरा गांव के पास सांचोर से जोधपुर के लिए आ रही निजी बस नं. आरजे 19 पीए 1715 की सामने से आ रहे ट्रेलर नं.आरजे 19 जीबी 6406 से भिडं़त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना के बाद बस में यात्री फंस गए। जिन्हें बाहर निकालने के लिए करीब दो घंटे तक पुलिस प्रशासन को मशक्कत करनी पड़ी।

दुर्घटना में बस में सवार मांगीलाल पुत्र शिवलाल राजपुरोहित (50) निवासी गांधीपुरा बालोतरा, खेमाराम पुत्र लूणाराम जाट निवासी चिबी (२५), सोहनलाल पुत्र जोगाराम विश्नोई निवासी धोरीमन्ना, कमलेश पुत्र ढींगडज़ी खारवाल (23) निवासी पचपदरा, तुलछाराम पुत्र लूणाराम जाट निवासी जांगिया (30)की मौत हो गई।

मौन रहकर निकाली रैली

मौन रहकर निकाली रैली
बाड़मेर  पदोन्नति में आरक्षण बंद करने संबंधी न्यायपालिका के निर्णय की क्रियान्विति के लिए समता आंदोलन समिति ने सोमवार शाम पांच बजे डाक बंगले से मौन जुलूस एवं रैली निकाल अपना विरोध जताया। जिला मुख्यालय के अतिरिक्त चौहटन, सिणधरी, बायतु, शिव सहित ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समता कार्यकर्ताओं ने मौन जुलूस में भाग लेकर रोष व्यक्त किया। जिलाध्यक्ष किशोर शर्मा ने बताया कि पदोन्नति में आरक्षण बंद करवाने के लिए 21 माह से चल रहे शांतिपूर्ण संवैधानिक आंदोलन के बाद रैली निकाली। रैली का नेतृत्व तहसील अध्यक्ष घमंडाराम कडवासरा ने किया। समिति सचिव महेश सुथार ने बताया कि रैली में संयोजक छगनलाल खत्री, कोषाध्यक्ष जोधाराम चौधरी, इंद्रप्रकाश पुरोहित, बालसिंह, प्रेम दान, शेर सिंह भुरटिया, दौलत सिंह, हरपाल राव, जुगल किशोर, रमाकांत, रश्मिकांत, सूराराम चौधरी दीपक रणधा, किशन प्रजापत सहित दीपक ठक्कर जेठाराम सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

चौहटनत्न समता आंदोलन समिति चौहटन के ब्लॉक अध्यक्ष हीरा राम चौधरी एवं संरक्षक रघुनाथ विश्नोई के नेतृत्व में सोमवार को बड़ी संख्या में पदाधिकारियों ने मौन जुलूस निकाला।

कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तिलोक चौधरी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष मालाराम विश्नोई को ज्ञापन सौंप कर सरकार से सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की पालना में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने की मांग की । समता आंदोलन के संरक्षक रघुनाथ विश्नोई ने बताया कि प्रदेश समिति के आह्वान पर पार्टी के ब्लॉक अध्यक्ष के माध्यम से सरकार एवं विपक्षी पार्टी के नेताओं से न्यायालय के निर्णय को तुरंत लागू करवाने की पैरवी की ।

बायतुत्नपदोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के न्यायिक निर्णय की पालना करवाने की मांग को लेकर समता आंदोलन समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने मौन जुलूस व रैली निकाली। पंचायत समिति कार्यालय के आगे शुरू हुई रैली मौन जुलूस के रूप में मुख्य चौराहा पहुंची। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चेतन राम चौधरी एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष हेराजराम सऊ के निवास स्थान जाकर उन्हें सात सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।

एसपी ने सेवा चिह्न से किया सम्मानित


एसपी ने सेवा चिह्न से किया सम्मानित



बाड़मेर  पुलिस विभाग में कार्यरत कर्मचारी जिन्होंने निष्ठा एवं बेदाग रहते हुए कार्य किया उनका पुलिस लाइन में सोमवार को आयोजित परेड एवं सम्मान समारोह में ग्रेडिंग के आधार पर कुल 233पुलिस कर्मियों को सेवा चिह्न लगा एसपी संतोष चालके ने सम्मान किया । बाड़मेर में कार्यरत पुलिस कर्मचारियों को वर्ष 2008 में 17 उत्तम सेवा चिह्न, 4 अति उत्तम सेवा चिह्न, वर्ष 2009 में 29 उत्तम सेवा चिह्न, 3 अति उत्तम सेवा चिह्न तथा 4 सर्वोत्तम सेवा चिह्न तथा वर्ष 2010 में 155 उत्तम सेवा चिह्न तथा 18 अति उत्तम सेवा चिन्ह तथा 3 सर्वोत्तम सेवा चिन्ह प्रदान किए गए। इस मौके पुलिस विभाग की ओर से मंत्रालयिक संवर्ग के कनिष्ट लिपिक गोपाराम विश्नोई को राजस्थान पुलिस दिवस 2010 के अवसर पर महा निदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर की ओर से प्रदान किया गया प्रशस्ति पत्र भी इस समारोह के दौरान एसपी संतोष चालके की ओर से प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

विभिन हादसों में दो महिलाओ सहित तीन की मौत



टांके में गिरने से महिला की मौत

बालोतरा पचपदरा थानांतर्गत टांके में गिरने से एक विवाहिता की मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चेतनराम पुत्र दौलाराम जाट निवासी भीमरलाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पत्नी वरजू देवी पुत्री फुसाराम जाट निवासी कुडला टांके में से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलकर टांके में गिर गई। उसे बाहर निकालकर उपचार के लिए बायतू अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

जीप की टक्कर से एक की मौत

बालोतरा सिवाना थानांतर्गत जीप की टक्कर से एक मोटरसाइकिल चालक की मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार भरमाराम पुत्र भूराराम वादी निवासी लाखानी बागोड़ा जालोर ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि रविवार रात्रि में उसका भाई बाबूलाल मोटरसाइकिल पर घर की ओर जा रहा था। तभी जीप ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उसके भाई को गंभीर चोटें आई। उपचार के लिए जोधपुर ले जाने के दौरान उसके भाई ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

टांके में गिरने से महिला की मौत
बालोतरा पचपदरा थानांतर्गत टांके में गिरने से एक विवाहिता की मौत का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार चेतनराम पुत्र दौलाराम जाट निवासी भीमरलाई ने रिपोर्ट पेश कर बताया कि उसकी पत्नी वरजू देवी पुत्री फुसाराम जाट निवासी कुडला टांके में से पानी निकालने के दौरान पैर फिसलकर टांके में गिर गई। उसे बाहर निकालकर उपचार के लिए बायतू अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

बेटे की चाह में बढ़ रही जनसंख्या

बेटे की चाह में बढ़ रही जनसंख्या
हकीकत : मां नहीं, परिजन तय करते हैं बच्चों की संख्या, नसबंदी ऑपरेशन भी परिवार की मर्जी से ही

बाड़मेर बेटों की चाह में बाड़मेर में जनसंख्या वृद्धि दर पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। सोमवार को सरकारी अस्पताल में दोपहर दो बजे तक नौ बच्चों की किलकारियां गूंजी। दुनिया की आबादी सात अरब होने के संदर्भ में  प्रसूताओं से बात की तो कई चौंकाने वाली बात सामने आई। ज्यादातर केसेज ऐसे थे जिनके दो बच्चों से भी ज्यादा थे लेकिन बेटे की चाहत में तीसरा... चौथा...पांचवां बच्चा। बातचीत में महिलाओं ने माना कि वे परिवार सीमित रखने की चाहत रखती हैं। लेकिन परिजन की चाहत बेटे की होती है।

राजकीय अस्पताल में 30 अक्टूबर को 15 डिलेवरी हुई। इसमें 11 ऐसी महिलाएं थीं जिनके दो से अधिक बच्चे हैं।वहीं निजी अस्पतालों में दो दिनों में छह डिलेवरी हुई। इनमें भी ज्यादातर के दो बच्चे से ज्यादा हैं। बड़ाऊ निवासी हजारी देवी ने छठवें बच्चे को जन्म दिया।


इसमें से एक बच्चे की पहले ही मौत हो गई।

पूछने पर कहा कि चार बच्चों के बाद ऑपरेशन करवाया था। लेकिन इसके बावजूद फिर बच्ची हो गई। वहीं नांद निवासी रामू तो सपाट कहते हैं कि उनके दो बच्चियां ही हैं। जब बेटा होगा तभी ऑपरेशन करवाएंगे। वहीं दो बच्चियों के बाद बेटे के जन्म से खुशी जयंती कहती हैं कि अब बेटा हो गया है। अब ऑपरेशन कराएंगे।

बजरंगबली को मीठा पान चढ़ाएं


बजरंगबली को मीठा पान चढ़ाएं

शास्त्रों के अनुसार अष्ट चिरंजीवी बताए गए हैं। इनमें से एक हैं हनुमानजी। त्रेतायुग में श्रीराम के सभी बिगड़े कार्य संवारने वाले पवनपुत्र हनुमानजी को माता सीता द्वारा अमरता का वरदान प्राप्त है। इसी वजह से हनुमानजी को चिरंजीवी माना जाता है। आज भी जहां-जहां रामायण का पाठ, सुंदरकांड का पाठ या श्रीरामजी का पूजन आदि किया जाता है वहां बजरंग बली किसी न किसी रूप में अवश्य प्रकट होते हैं।

कलयुग में इनकी भक्ति सभी मनोरथ पूरी करने वाली मानी गई है। हनुमानजी बहुत जल्द प्रसन्न होने वाले देवताओं में से एक हैं। ज्योतिष के अनुसार इनकी पूजा से व्यक्ति की कुंडली के सभी ग्रह दोषों का प्रभाव स्वत: ही समाप्त हो जाता है। इसी वजह से प्रति मंगलवार और शनिवार को सभी हनुमान मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। वैसे तो इनका पूजन प्रतिदिन किया जाना चाहिए लेकिन मंगलवार और शनिवार को हनुमानजी को पूजन का विशेष महत्व माना गया है।

यदि कोई व्यक्ति किसी संकट में फंसा हुआ है और उसे कोई रास्ता नजर नहीं आ रहा या कोई बहुत जरूरी कार्य काफी दिनों से अटका हुआ है या इसी तरह की कोई अन्य परेशानी हो तो हनुमानजी का ध्यान करें। प्रति मंगलवार और शनिवार को बजरंगबली को बिना चूना लगा हुआ एक मीठा पान चढ़ाएं। पान चढ़ाने के साथ ही तेल का दीपक लगाएं, हार-फूल अर्पित करें। प्रार्थना करें कि आपके सभी कार्य पूर्ण हो। इस प्रकार प्रार्थना के बाद हनुमान चालिसा का पाठ करें। यदि पर्याप्त समय हो तो सुंदरकांड का पाठ श्रेष्ठ है।