गुरुवार, 29 सितंबर 2011

कर्नल सोनाराम के खिलाफ प्रॉपर्टी हड़पने का मामला

पूर्व सांसद और बायतु विधायक कर्नल सोनाराम चौधरी के खिलाफ दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में अपने रिश्तेदार की करोड़ों रुपए की प्रॉपर्टी हड़पने का मुकदमा दर्ज हुआ है। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कर्नल ने फर्जी पावर ऑफ अटार्नी व हस्ताक्षरों से यह प्रॉपर्टी अपने बेटे डॉ. रमन चौधरी और पत्नी विमला चौधरी के नाम करवा दी। अब वे इस जमीन पर पुरानी बिल्डिंग तोड़ कर नए फ्लैट बना रहे हैं।

चार दिन पहले दर्ज हुए इस मुकदमे की जांच दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर राजेंद्र मीणा कर रहे हैं। दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन में 25 मई, 11 को जैसलमेर निवासी लालचंद चौधरी ने यह मुकदमा दर्ज कराया है। रिपोर्ट में बताया कि करीब पंद्रह साल पहले आर्मी हॉस्पिटल रोड, किरबी पैलेस दिल्ली कैंट में सुभाषचंद्र व राधेकिशन अरोड़ा से मैसर्स मोहनगढ़ कंस्ट्रक्शन कंपनी के नाम से यह प्रॉपर्टी खरीदी थी। लालचंद इस फर्म के पार्टनर हैं और काम के सिलसिले में ज्यादातर जैसलमेर में रहते हैं।

कर्नल सोनाराम उनके चचेरे भाई हैं और उनके अधिकतर समय दिल्ली में रहने के कारण प्रोपर्टी के सभी दस्तावेज उनके पास रखे हुए थे। कुछ समय पहले लालचंद दिल्ली गए तो इस प्रोपर्टी पर फ्लैट बनते नजर आए, पुरानी बिल्डिंग का नामों-निशान नहीं था। लालचंद ने दिल्ली में कपशेरा सब रजिस्ट्रार के यहां छानबीन की तो पता चला कि कर्नल सोनाराम ने फर्जी पावर ऑफ अटार्नी बना कर यह प्रोपर्टी अपने पुत्र डॉ. रमन और पत्नी विमला के नाम बेचान कर दी। अब पिता-पुत्र ही यहां फ्लैट बना रहे हैं। दिल्ली पुलिस ने कर्नल सोनाराम, पुत्र डॉ. रमन और पत्नी विमला के खिलाफ आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 471/34 में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया है।

20 करोड़ की प्रॉपर्टी का 9.50 लाख में बेचान: कर्नल सोनाराम ने यह प्रॉपर्टी अपने पुत्र व पत्नी को महज 5 व 4.5 लाख रुपए में ही बेच दी। इस प्रॉपर्टी की कीमत 20 करोड़ रुपए है। इसमें 217.5 वर्ग यार्ड का भवन बना हुआ था और 174 वर्ग यार्ड खाली जमीन थी। अब पूरी जमीन पर आवासीय फ्लैट बन रहे हैं।

लालचंद मेरा चचेरा भाई है। उसे मैंने ही पढ़ाया, किताबें भी मैंने लाकर दी। अब वह राजनीतिक विरोधियों के हाथों खेल रहा है। फर्म में मैं तो पार्टनर नहीं था, मगर मेरा सगा भाई, बहन और बहनोई पार्टनर थे। चौथा पार्टनर लालचंद था। चारों ने पावर ऑफ अटार्नी मुझे दी थी, मैंने कोई फर्जी दस्तावेज नहीं बनाए हैं। जांच में सब सामने आ जाएगा। - कर्नल सोनाराम चौधरी, विधायक बायतु।

जेल में कैदी ने की आत्महत्या

बीकानेर जिले में  गोविन्द नामक कैदी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।आजीवन कारावास की सजा काट रहे गोविन्द की आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। जानकारी के मुताबिक उसने जेल के टॉयलट में फांसी लगाई। उसके शव को मोर्चरी में रखा गया है। जेल प्रशासन इस बारे में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
बीकानेर जेल कर्मचारियों द्वारा अवैध चौथ वसूली और मारपीट के कारण पहले भी चर्चा में रही है।

दिल का कोई विकल्‍प नहीं



दुनिया एक है दिल भी एक है। दुनिया की तरह दिल का भी कोई विकल्‍प नहीं है। इसलिए इस बार हार्ट डे का स्लोगन है ‘ए हार्ट फॉर लाइफ’।

वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन के मुताबिक दुनिया में हर साल 17.1 करोड़ लोग हृदय रोग और स्ट्रोक से मरते है। भारत में हर साल 20 लाख लोग कोरोनरी हार्ट डिजीज की बीमारी से मरते हैं। ज्यादातर लोगों को मालूम नहीं है कि उनकी अपनी जीवन शैली ही उनके दिल के लिए जोखिम पैदा कर रही है।

विश्‍व ह्रदय फांउडेशन का कहना है कि दिल की दौरे की वजह से समय से पहले होने वाली 80 प्रतिशत मौतों को समय से पहले रोका जा सकता है।

वहीं फार्टिस एस्‍कॉर्ट के सहायक निदेशक एवं इंटरवेंशनल कार्डियोलोजिस्‍ट डॉक्‍टर प्रवीर अग्रवाल का कहना है कि ह्रदय बेशकीमती है। खानपान की आदतों, शारीरिक गतिविधियों, ध्रूम्रपान में कटौती, शराब पर नियंत्रण और तनावरहित लाइफस्‍टाइल जैसी आदतों को अपना कर इसे स्‍वस्‍थ रखा जा सकता है।

मेदांता मेडीसिटी के इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी विभाग के अध्‍यक्ष डॉ प्रवीन चंद्रा का कहना है कि ह्रदय रोगों को केवल 15 प्रतिशत इलाज से तथा बाकी का जीवनशैली में सुधार पर निर्भर करता है।

भंवरी अपहरण: कापरड़ा में पुलिस की छापामारी जारी



जोधपुर। एएनएम भंवरीदेवी अपहरण के आरोपी बलदेव उर्फ बलिया की गिरफ्तारी तथा मंगलवार रात पुलिस पर हमला करने वालों को पकडऩे के लिए गुरुवार सुबह पुलिस दल ने फिर से कापरड़ा में छापामारी की है। पुलिस हर घर की तलाशी लेकर आरोपियों को ढूंढ़ रही है। दो दिन से पथराव की घटना होने के कारण पुलिस आज पूरे साजो-सामान के साथ गांव की तलाशी ले रही है।


आरोपी बलदेव के कापरड़ा गांव में ही छुपे होने की आशंका के कारण मंगलवार रात से उसे पकडऩे के प्रयास किए जा रहे हैं। मंगलवार रात पुलिस के इंस्पेक्टर व थानेदार पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। बुधवार को पुलिस ने हमले के 9 आरोपी जगदीश, रायचंद, ओमप्रकाश, भानाराम, किशोर, लादूराम, औंकार, मुलतानराम व बगताराम को गिरफ्तार किया था। साथ ही बलदेव का शरण देने वाले भंवरलाल मेघवाल को भी गिरफ्तार किया था। गुरुवार को पुलिस दल हमले के शेष 6 आरोपियों व अपहरण के आरोपी बलदेव की गिरफ्तारी के लिए तीसरी बार कापरड़ा गांव पहुंची है। दोपहर तक सभी घरों की तलाशी का अभियान चल रहा था।

निजी स्कूलों में होगी राजस्थानी भाषा की पढ़ाई

राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए आंदोलन तेज

हनुमानगढ़. जिले के प्राइवेट स्कूलों में राजस्थानी भाषा की पढ़ाई होगी। हनुमानगढ़ स्वयंसेवी शिक्षण संस्था संघ जिलाध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा की इस घोषणा से राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के प्रयास को बल मिला है। संघ ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए जारी 'म्हारी जुबान रो खोलो ताळोÓ अभियान को खुला समर्थन दिया है। इसके तहत अगले सत्र से राजस्थानी विषय शुरू करने के लिए शिक्षा विभाग से मान्यता के लिए आवेदन किए जाएंगे। एसजीएन खालसा कालेज प्रबंधन ने भी अगले सत्र से राजस्थानी भाषा विषय शुरू करने का निर्णय किया है।
भाषा के लिए खून से लिखे खत: राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने के लिए प्राध्यापक विनोद स्वामी ने खून से पत्र लिखकर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व केंद्रीय गृह मंत्री को भेजा है। स्वामी ने कहा कि 16 करोड़ लोगों की भाषा होने के बावजूद राजस्थानी को वजूद के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।



विधायक भी आईं समर्थन में: संगरिया विधायक डॉ. परम नवदीप ने राजस्थानी भाषा को मान्यता दिलाने में हरसंभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि राजस्थानी को मान्यता दिलाने के लिए गहलोत सरकार तत्पर है। पहले भी प्रस्ताव पारित किए जा चुके हैं। फिर से भाषा को संविधान की आठवीं सूची में शामिल करने के लिए गंभीरतापूर्वक प्रयास किए जाएंगे।



इन संगठनों ने दिया समर्थन: व्यापार संघ, व्यापार मंडल, नव जीवन नशा मुक्ति केंद्र, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत, पेंशनर समाज, अध्यापक विचार मंच, चिंतन परिषद, समाज सुधार संघ, मरुधरा साहित्य परिषद, क्रांतिकारी मजदूर संघ व राजस्थान लोक सेवा संस्थान आदि।