गुरुवार, 1 सितंबर 2011

पति की कैद से भागी सीधे थाने जा पहुंची

पति की कैद से भागी सीधे थाने जा पहुंची

जयपुर। करीब छह साल पहले साथ जीने मरने की कसमें खाने वाले पति ने अपनी पत्नी को करीब चार साल तक बंधक बना कर रखा। आरोप है कि वह अपनी पत्नी को मारता-पीटता और पीहर वालों से नहीं मिलने देता था। आखिर पत्नी ने हिम्मत की और उसकी कैद से निकल कर सीधे थाने जा पहुंची।

थाने जाकर उसने अपनी कहानी पुलिस को और परिजनों को सुनाई। पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर उसके पति और ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार दूदू के पास गांव में रहने वाले मोहन लाल ने अपनी बेटी कविता की शादी करीब छह साल पहले सोडाला निवासी हरिशंकर के साथ की थी। शादी के कुछ दिनों तक तो सब सही चला।

बाद में हरिशंकर ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया। मांग पूरी नहीं होती देख हरिशंकर ने कविता को घर में कैद कर लिया और उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। चार साल तक कविता अपने पीहर पक्ष और यहां तक किसी भी रिश्तेदार से सपंर्क नहीं कर सकी। आखिर मंगलवार को कविता मौका देख कर घर से फरार हो गई। सीधे सिंधी कैंप पहुंची। वहां से अपने परिजनों को फोन किया। बाद में महिला थाना दक्षिण पहुंची और तमाम पीड़ा पुलिस को सुनाई। पुलिस ने हरिशंकर के और उसके परिजनों के खिलाफ मारपीट और दहेज के लिए परेशान करने का मामला दर्ज कर लिया है। उसके पति की तलाश की जा रही है।
 

भरतपुर में होटल के बाहर फायरिंग,7 घायल

भरतपुर में होटल के बाहर फायरिंग,7 घायल

भरतपुर/जयपुर। भरतपुर के पूर्व राजपरिवार में काफी समय से चला आ रहा विवाद गुरूवार को तब हिंसक रूप ले बैठा, जब परिवार के ही एक सदस्य की ओर से लिखी गई किताब ने दोनों पक्षों के बीच गोलीकांड को जन्म दे दिया। इन सबकी परिणिति सुबह खुलेआम हुई फायरिंग के रूप में हुई, जिसमें सात लोगों के जख्मी होने की खबर है।

दोनों पक्ष इस मामले में एक दूसरे पर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। बहरहाल, फायरिंग चाहे जिस ओर से हुई हो, लेकिन इस घटना में दो छात्राओं समेत सात लोगों के जख्मी हो जाने से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। आईजी सुनील दत्त ने खुद हालात को कंट्रोल करने के लिए कैंप किया हुआ है। बताया जाता है कि घटना के समय भीड़ के साथ पूर्व एमपी विश्वेंद्रसिंह खुद अपनी पत्नी और पुत्र के साथ मौजूद थे। हालांकि इस तथ्य की पुष्टि नहीं हो पाई है।


जानकारी के मुताबिक राजपरिवार के विवाद के संबंध में छपी एक पुस्तक "भरतपुर का राजवंश" पर पिछले कई दिनों से विवाद सुलग रहा था। गुरूवार सुबह इसके विरोध में जब छात्र-छात्राओं ने मोर्चा निकाला, तो उसी दौरान फायरिंग हो गई और हालात बिगड़ गए। मामले की जड़ राजपरिवार पर परिवार के ही एक सदस्य की ओर से लिखी गई एक पुस्तक है। गुरूवार सुबह किताब के विरोध में भरतपुर एमएसजे कॉलेज और आरडी गल्र्स कॉलेज की छात्र-छात्राए विरोध करने के लिए पूर्व सांसद विश्वेंद्र सिंह के चाचा रघुराज सिंह के आगरा रोड स्थित लक्ष्मी विलास होटल पहुंचे।

छात्र-छात्राओं का नेतृत्व गल्र्स कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष सरिता चौधरी कर रही थीं। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने होटल के बाहर रघुराज सिंह का पुतला जलाया और बाद में होटल के अंदर घुस कर तोड़ फोड़ की। जवाब में होटल कर्मचारियाें ने छात्रों की पिटाई की। घटना में रघुराज सिंह के पुत्र दीपराज की ओर से गोली चलाए जाने की भी खबर मिल रही है।

फायरिंग में छात्रसंघ अध्यक्ष सरिता सिंह सहित सात जनों के घायल होने के समाचार हैं। घायलों को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पूर्व सांसद विश्वेन्द्र सिंह घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। बताया जाता है कि घटना के बाद जिले में तनाव की स्थिति है। कई स्थानों पर दोनों पक्षों के लोगों की ओर से एक-दूसरे पर पथराव किये जाने की खबर है। साथ ही सड़क रोकने व वाहनों को जलाने के भी समाचार मिल रहे हैं।

दोनों पक्षों ने की फायरिंग

पूरे घटनाक्रम के बाद फिलहाल पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया है, लेकिन दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगाया है। घटना मथुरा गेट थाने की है।

यह है मामला

पूर्व सांसद विश्वेन्द्र सिंह के चाचा रघुराज सिंह ने करीब दो माह पहले भरतपुर के राजपरिवार के संबंध में एक किताब लिखी थी। इस संबंध में पूरे परिवार में तनाव चल रहा था। गुरूवार को ही विश्वेन्द्र सिंह ने इस किताब में लिखे गए तथ्यों के संबंध में विज्ञापन भी प्रकाशित करवाया है। बताया जाता है इसको पढ़ने के बाद कॉलेज के छात्र-छात्रा विरोध करने के लिए रघुराज सिंह के होटल पहुंचे थे।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 01 सितंबर।


मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन आज

बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने एवं वित्तीय स्वीकृति वितरण करने के लिए शुक्रवार को सिणधरी एवं धोरीमन्ना मंे सम्मेलनांे का आयोजन होगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 11 बजे सिणधरी पंचायत समिति मंे पशुमेला मैदान एवं दोपहर 3 बजे धोरीमन्ना पंचायत समिति परिसर मंे मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलनांे की अध्यक्षता राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे। इसके अलावा संसदीय सचिव एवं प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीश चौधरी के साथ कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी शिरकत करेंगे।


महात्मा गांधी योजनान्तर्गत बनंेगे शौचालय
-
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के लाभार्थी होंगे व्यक्तिगत शौचालय से लाभांवित
बाड़मेर, 01 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब व्यक्तिगत शौचालयांे का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत लाभांवित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे को इसका फायदा मिलेगा। इससे प्रत्येक परिवार को व्यक्तिगत रूप से 4400 रूपए का लाभ मिल सकेगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 मंे आवश्यक संशोधन कर अधिनियम की अनुसूची 1 के पैरा 1 (4) मंे अनुसूचित जाति, जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे हेतु व्यक्तिगत षौचालय का निर्माण अनुमत किया है। यह कार्य करवाने के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करने के साथ व्यक्तिगत षौचालय के लिए लीच पीट का निर्माण संपूर्ण स्वच्छता अभियान की अनुमोदित ड्राइंग के अनुसार कराना होगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत इस लीच पीट निर्माण के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस सृजन की अनुमति होगी। यह कार्य वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल होने पर हो पाएगा, इसे संषोधित वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल कराना होगा। गोयल के मुताबिक लाभार्थी परिवार को इस कार्य पर काम करना होगा। लाभार्थी परिवार द्वारा अधिनियम के प्रावधान के अनुसार फार्म 6 मंे कार्य की मांग करनी होगी। कार्य के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस के लिए ई मस्टररोल कार्यक्रम अधिकारी जारी करेंगे। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत षौचालय के कार्य को डवटेल करने से बीपीएल परिवारांे को संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत मिलने वाले 3200 रूपए के अलावा नरेगा के तहत स्वयं की मजदूरी एवं कुषल/अर्द्वकुषल श्रमिकांे की 2 दिवस की मजदूरी भी प्राप्त हो सकेगी। अर्थात 3200 रूपए एवं लगभग 1200 रूपए कुल 4400 एवं गैर बीपीएल परिवारांे को उक्तानुसार मजदूरी का लगभग 1200 रूपए का लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित करवा सकेंगे टांका निर्माण

बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित परिवार वर्षा जल संग्रहण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण करवा सकेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अथवा इंदिरा आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर अथवा टांका निर्माण कराया जा सकता है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि इस कार्य का तकमीना पृथक से बनाना होगा। कार्य के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करना होगा। इसके लिए श्रम सामग्री का 60 अनुपात 40 रखते हुए अधिकतम राशि 1.50 लाख का व्यय कर लाभांवित किया जा सकता है। इस राशि मंे अपना खेत अपना काम के अन्तर्गत कराये गये/कराये जाने वाले कार्य, अन्य कराये कार्य तथा आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर/टांके पर होने वाला व्यय शामिल है। जिला कलेक्टर के मुताबिक व्यक्तिगत लाभार्थी को इस कार्य पर काम करना होगा। साथ यह कार्य उस स्थिति मंे कराये जाएंगे कि सामग्री मद पर 40 प्रतिशत से अधिक व्यय होने की स्थिति मंे यह व्यय लाभार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा तथा कार्य पूर्ण करना आवश्यक होगा।



पारदर्शिता की दिशा मंे अनूठा प्रयास,बाड़मेर नरेगा वेबसाइट
आमजन तक महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित जानकारियां पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिले मंे वेबसाइट बनाई गई है।

बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे पारदर्शिता को बढावा देने एवं आमजन तक इससे जुड़ी जानकारी पहुंचाने के लिए एक बेवसाइटीजजचरूध्ध्उहदतमहंइउतण्ीचंहमण्बवउ बनाई गई है। इस वेबसाइट पर महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे स्वीकृत कार्याें, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियांे की सूचना प्रदर्शित की गई है।
        प्रदेश मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला स्तर पर एक मात्र बाड़मेर जिले की वेबसाइट बनाई गई है। इस पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्याें के विस्तारपूर्वक विवरण के साथ सफलता की कहानियां, फोटोग्राफ, प्रेस नोट, नरेगा संबंधित समाचार, स्थानीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तकांे यथा उड़ान, नई रोशनी, पंचायतीराज सम्मेलन को अपलोड किया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर हुए उल्लेखनीय प्रयासांे के साथ प्रधानमंत्री के बाड़मेर प्रवास के साथ पिछले वर्ष मिले महात्मा गांधी नरेगा लीडरशीप एक्सीलेंसी अवार्ड के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित निर्देशिका, तकनीकी मार्गदर्शिका, अपना खेत अपना काम, मेट निर्देशिका के साथ विभिन्न सरकारी विभागांे की बेवसाइट का लिंक भी दिया गया है।

पंचायत समितिवार स्वीकृतियां-इस वेबसाइट पर इस वित्तीय वर्ष मंे स्वीकृत हुए कार्याें को पंचायत समितिवार दर्शाया गया है। ऐेसे मंे आमजन उक्त सूचनाएं इंटरनेट पर देखने के साथ डाउनलोड कर सकते है।
डाक्यूमेट्री एवं सर्कुलरः महात्मा गांधी नरेगा योजना की वेबसाइट पर स्थानीय स्तर पर बनाई गई डाक्यूमेट्री नया सवेरा, नई उड़ान, नरेगा जागरूकता फिल्म, नरेगा एक्सीलैंसी अवार्ड संबंधित वीडियो को अपलोड किया गया है। इसी तरह महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित समय-समय पर जारी होने वाले सर्कुलरांे का अवलोकन किया जा सकता है।

बाडमेर, आज की ताजा खबर. 01 सितंबर।


मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन आज

बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री ग्रामीण बीपीएल आवास योजना की जानकारी आमजन को उपलब्ध कराने एवं वित्तीय स्वीकृति वितरण करने के लिए शुक्रवार को सिणधरी एवं धोरीमन्ना मंे सम्मेलनांे का आयोजन होगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि दो सितंबर को सुबह 11 बजे सिणधरी पंचायत समिति मंे पशुमेला मैदान एवं दोपहर 3 बजे धोरीमन्ना पंचायत समिति परिसर मंे मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलनांे की अध्यक्षता राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी करेंगे। इसके अलावा संसदीय सचिव एवं प्रभारी मंत्री दिलीप चौधरी, सांसद हरीश चौधरी के साथ कई जन प्रतिनिधि एवं अधिकारी शिरकत करेंगे।


महात्मा गांधी योजनान्तर्गत बनंेगे शौचालय
-
मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना के लाभार्थी होंगे व्यक्तिगत शौचालय से लाभांवित
बाड़मेर, 01 सितंबर। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत अब व्यक्तिगत शौचालयांे का निर्माण होगा। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत लाभांवित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे को इसका फायदा मिलेगा। इससे प्रत्येक परिवार को व्यक्तिगत रूप से 4400 रूपए का लाभ मिल सकेगा।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि केन्द्र सरकार ने महात्मा गांधी नरेगा अधिनियम 2005 मंे आवश्यक संशोधन कर अधिनियम की अनुसूची 1 के पैरा 1 (4) मंे अनुसूचित जाति, जन जाति एवं बीपीएल परिवारांे हेतु व्यक्तिगत षौचालय का निर्माण अनुमत किया है। यह कार्य करवाने के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करने के साथ व्यक्तिगत षौचालय के लिए लीच पीट का निर्माण संपूर्ण स्वच्छता अभियान की अनुमोदित ड्राइंग के अनुसार कराना होगा। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत इस लीच पीट निर्माण के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस सृजन की अनुमति होगी। यह कार्य वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल होने पर हो पाएगा, इसे संषोधित वार्षिक कार्य योजना मंे षामिल कराना होगा। गोयल के मुताबिक लाभार्थी परिवार को इस कार्य पर काम करना होगा। लाभार्थी परिवार द्वारा अधिनियम के प्रावधान के अनुसार फार्म 6 मंे कार्य की मांग करनी होगी। कार्य के लिए 6 अकुषल मानव दिवस एवं 2 कुषल मानव दिवस के लिए ई मस्टररोल कार्यक्रम अधिकारी जारी करेंगे। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत व्यक्तिगत षौचालय के कार्य को डवटेल करने से बीपीएल परिवारांे को संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत मिलने वाले 3200 रूपए के अलावा नरेगा के तहत स्वयं की मजदूरी एवं कुषल/अर्द्वकुषल श्रमिकांे की 2 दिवस की मजदूरी भी प्राप्त हो सकेगी। अर्थात 3200 रूपए एवं लगभग 1200 रूपए कुल 4400 एवं गैर बीपीएल परिवारांे को उक्तानुसार मजदूरी का लगभग 1200 रूपए का लाभ मिल सकेगा।

मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित करवा सकेंगे टांका निर्माण

बाड़मेर, 01 सितंबर। मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना से लाभांवित परिवार वर्षा जल संग्रहण के लिए महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत टांका निर्माण करवा सकेंगे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन अथवा इंदिरा आवास योजनान्तर्गत निर्माणाधीन आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर अथवा टांका निर्माण कराया जा सकता है।
जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि इस कार्य का तकमीना पृथक से बनाना होगा। कार्य के लिए लाभार्थी को लिखित मंे आवेदन करना होगा। इसके लिए श्रम सामग्री का 60 अनुपात 40 रखते हुए अधिकतम राशि 1.50 लाख का व्यय कर लाभांवित किया जा सकता है। इस राशि मंे अपना खेत अपना काम के अन्तर्गत कराये गये/कराये जाने वाले कार्य, अन्य कराये कार्य तथा आवास हेतु वर्षा जल संग्रहण स्ट्रक्चर/टांके पर होने वाला व्यय शामिल है। जिला कलेक्टर के मुताबिक व्यक्तिगत लाभार्थी को इस कार्य पर काम करना होगा। साथ यह कार्य उस स्थिति मंे कराये जाएंगे कि सामग्री मद पर 40 प्रतिशत से अधिक व्यय होने की स्थिति मंे यह व्यय लाभार्थी द्वारा स्वयं वहन किया जाएगा तथा कार्य पूर्ण करना आवश्यक होगा।



पारदर्शिता की दिशा मंे अनूठा प्रयास,बाड़मेर नरेगा वेबसाइट
आमजन तक महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित जानकारियां पहुंचाने के लिए बाड़मेर जिले मंे वेबसाइट बनाई गई है।

बाड़मेर। महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे पारदर्शिता को बढावा देने एवं आमजन तक इससे जुड़ी जानकारी पहुंचाने के लिए एक बेवसाइटीजजचरूध्ध्उहदतमहंइउतण्ीचंहमण्बवउ बनाई गई है। इस वेबसाइट पर महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे स्वीकृत कार्याें, मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना एवं इंदिरा आवास योजना के लाभार्थियांे की सूचना प्रदर्शित की गई है।
        प्रदेश मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत जिला स्तर पर एक मात्र बाड़मेर जिले की वेबसाइट बनाई गई है। इस पर महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए कार्याें के विस्तारपूर्वक विवरण के साथ सफलता की कहानियां, फोटोग्राफ, प्रेस नोट, नरेगा संबंधित समाचार, स्थानीय स्तर पर प्रकाशित पुस्तकांे यथा उड़ान, नई रोशनी, पंचायतीराज सम्मेलन को अपलोड किया गया है। इसके अलावा जिला स्तर पर हुए उल्लेखनीय प्रयासांे के साथ प्रधानमंत्री के बाड़मेर प्रवास के साथ पिछले वर्ष मिले महात्मा गांधी नरेगा लीडरशीप एक्सीलेंसी अवार्ड के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी गई है। वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित निर्देशिका, तकनीकी मार्गदर्शिका, अपना खेत अपना काम, मेट निर्देशिका के साथ विभिन्न सरकारी विभागांे की बेवसाइट का लिंक भी दिया गया है।

पंचायत समितिवार स्वीकृतियां-इस वेबसाइट पर इस वित्तीय वर्ष मंे स्वीकृत हुए कार्याें को पंचायत समितिवार दर्शाया गया है। ऐेसे मंे आमजन उक्त सूचनाएं इंटरनेट पर देखने के साथ डाउनलोड कर सकते है।
डाक्यूमेट्री एवं सर्कुलरः महात्मा गांधी नरेगा योजना की वेबसाइट पर स्थानीय स्तर पर बनाई गई डाक्यूमेट्री नया सवेरा, नई उड़ान, नरेगा जागरूकता फिल्म, नरेगा एक्सीलैंसी अवार्ड संबंधित वीडियो को अपलोड किया गया है। इसी तरह महात्मा गांधी नरेगा योजना संबंधित समय-समय पर जारी होने वाले सर्कुलरांे का अवलोकन किया जा सकता है।

बाबा के दर्शन कर लौट रहे 7 जातरूओं की मौत

बाबा के दर्शन कर लौट रहे 7 जातरूओं की मौत

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर के पोकरण के निकट गुरूवार सुबह बोलेरो और ट्रक की आमने सामने टक्कर में सात जातरूओं की मौत हो गई और छह घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) नवज्योति गोगोई ने बताया कि जैसलमेर में इन दिनों रामदेव बाबा का लक्खी मेला चल रहा है। मेले में बाबा रामदेव के दर्शनों के बाद जातरू बोलेरो जीप में सवार होकर जोधपुर के फलौदी की तरफ जा रहे थे।

इसी दौरान इन जातरूओं का वाहन पोकरण से दस किलोमीटर दूर ढीढीया गांव में सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी की बोलेरो में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो घायलों ने पोकरण के अस्तपाल में दम तोड़ दिया। चार गंभीर घायलों को जोधपुर रैफर किया है जबकि दो का उपचार पोकरण में किया जा रहा है।

गोगोई ने बताया कि बोलेरों में सवार यात्री पाली जिले के सोजत के रहने वाले थे। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नही हो पाई है। दुर्घटना के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 15 पर दोनो ओर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है तथा जाम में फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।