रविवार, 31 जुलाई 2011

जैसलमेर. हरियाली अमावस्या


जैसलमेर. हरियाली अमावस्या के अवसर पर मंदिर पैलेस स्थित गिरधारी जी के मंदिर में ठाकुर जी को पत्तों का मनोरथ सजाया गया। सावण मास में चल रहे विभिन्न मनोरथों के दौरान शनिवार को हरियाली अमावस्या का मनोरथ आयोजित किया गया। जिसके दर्शनार्थ शहर भर के श्रद्धालु गिरधारी जी के मंदिर उमड़े।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर.


 धारदार हथियारों से युवक की हत्या
ढाकावाला माइनर पर हुई वारदात : कुल्हाड़ी व फावड़े से वार कर कर दी हत्या
नाचना
नाचना नहरी क्षेत्र के भारेवाला सरहद स्थित ढाका वाला माइनर के चक 3 डी डब्ल्यू एम में शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में नाचना चिकित्सालय लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, पुलिस उपअधीक्षक पोकरण कल्याणमल बंजारा नाचना पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल ने बताया कि नेगाराम पुत्र रामनारायण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार रात्रि को साढ़े नौ बजे पक्के खाले पर काश्तकार भंवरलाल, नेगाराम, चून्नीलाल, चूनाराम, गिरधारीलाल, गुमानाराम व अक्षयचंद्र सभी मिट्टी निकाल रहे थे। पानी चालू होने पर आगे गिरधारीलाल तथा पीछे पीछे सभी काश्तकार चल रहे थे। पास ही में छिपकर बैठे भंवरलाल पुत्र दीपाराम, भंवरीदेवी पत्नी भंवरलाल, शिवलाल पुत्र भंवरलाल, श्रवण कुमार पुत्र भंवरलाल ने गिरधारीलाल पुत्र रामनारायण (35) पर अचानक बरछी, फावड़ा व कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
 

गिरधारीलाल के चिल्लाने पर पीछे चल रहे काश्तकार दौड़कर वहां आए तब तक उन्होंने गिरधारीलाल के दोनों पांव, एक हाथ, आंख व नाक को काट दिया था। घायल अवस्था में उसे नाचना लाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया तथा धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच नाचना थानाधिकारी सुनील विश्नोई कर रहे हैं।
 

करंट लगने से श्रमिक की मौत
मुआवजे को लेकर विवाद गहराया, देर शाम तक मृतक के परिजनों ने अस्पताल से शव को नहीं उठाया। 

मोहनगढ़. कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत की ओर से निर्माणाधीन दुकानों पर छत की भराई करने के दौरान वहां से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक के परिजन व ग्रामीण मुआवजे व मृतक के पुत्र को नौकरी लगाने की मांग पर अड़े रहे। विवाद गहरा जाने के चलते देर शाम तक परिजनों ने मृतक का शव नहीं उठाया।
 

जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत मोहनगढ़ की ओर से बनाई जा रही दुकानों पर शनिवार को छत भराई का कार्य चल रहा था। दोपहर में करीब बारह बजे छत भराई कर रहे श्रमिक रिड़मलराम (18) पुत्र जस्साराम जाति भाटी निवासी मोहनगढ़ ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली की तार की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके पास खड़े कुछ श्रमिकों को भी करंट आया लेकिन वे तत्काल छूट गए। मगर रिड़मलराम करंट की वजह से बेहोश हो गया। उसे स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रैफर कर दिया। जैसलमेर चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। श्रमिक के मौत के बाद चिकित्सालय में ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। मृतक के परिजन भी रोते बिलखते रहे। इसके बाद मृतक परिजन व ग्रामीण मुआवजे व मृतक के पुत्र को नौकरी लगाने की मांग करने लगे। विवाद गहरा गया और प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। कलेक्टर एम.पी. स्वामी, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से समझाइश की। उधर किसान नेता अचलाराम जाट ने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि 5 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ साथ मृतक के पुत्र को नौकरी भी दी जाए। इस पर प्रशासनिक अधिकारी सहमत नहीं हुए और उन्होंने 20 हजार रुपए मुआवजा देने के अलावा शेष मांगों के लिए सरकार को लिखने की बात कही। जिस पर सहमति नहीं बनी। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया और उसके परिजन व ग्रामीण चिकित्सालय परिसर में बैठे रहे।

जांच में बताया बालिकाओं की हुई स्वाभाविक मौत


जांच में बताया बालिकाओं की हुई स्वाभाविक मौत
जैसलमेर जिले के सीतोड़ाई व छोड़ में नवजात बालिकाओं की मौत होने से जहां एकबारगी प्रशासन में हड़कंप मच गया था वहीं शनिवार को हुई जांच में दोनों बालिकाओं की स्वाभाविक मौत होने की पुष्टि होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि छोड़ व सीतोड़ाई गांव में जन्म के दो दिनों के भीतर नवजात बालिकाओं की मौत होने से हत्या का संदेह गहरा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एम.पी. स्वामी ने फतेहगढ़ एसडीम से इसकी जांच करवाई। 

शनिवार को एसडीएम फतेहगढ़ द्वारा की गई जांच में सामने आया कि छोड़ में हुई बालिका की मौत का कारण बुखार आना पाया गया। उपखंड अधिकारी को परिवार के सदस्यों ने बताया कि 25 जुलाई की रात्रि में नवजात बालिका को तेज बुखार आया था जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रसूता के तीन लड़के व तीन लड़कियां पहले से है। इसी प्रकार सीतोड़ाई वाले मामले में भी बालिका की प्राकृतिक कारणों से मौत होना पाया गया। जांच के दौरान सामने आया कि प्रसूता का पहला प्रसव 22 जून 2010 को हुआ था। उस दौरान सात माही बच्ची ने जन्म लिया था। जिस पर परिजनों ने लाखों रुपए खर्च कर महंगा इलाज करवाकर बच्ची को बचाया और वर्तमान में बच्ची जीवित है।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे


करंटसे एक की मौत, महिला घायल

गुड़ामालानी. उंडड़ी गांव में काम करने के दौरान करंटलगने से एक युवक की मौत हो गई।वहीं सिन्धासवा में भी करंटसे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।उंडड़ी गांव में शुक्रवार रात्रि सांवलाराम पुत्र हमीराराम (32)अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वह करंटकी चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे गुड़ामालानी चिकित्सालय लाया गया।उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं सिन्धासवा गांव में भी गत रात्रि राधा देवी पत्नी दानाराम कलबी करंट की चपेट में आ गई। उसे उपचार के लिए सांचौर रेफर किया गया है।

फंदा लगाकर आत्महत्या की
सिवाना. थानान्तर्गत गुडानाल गांव में एक विवाहिता ने खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि शान्ति पत्नी सवाराम भील ने गुडानाल गांव में खेजड़ी से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली।पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।



अब गुरुजी काटेंगे चालान


 



अब गुरुजी काटेंगे चालान
बाड़मेर.अब शिक्षक वर्ग पुलिस की भूमिका भी निभाएंगे। जिन स्कूलों के आसपास इस तरह के उत्पाद बिकते हैं, उस स्कूल के शिक्षकों को उन दुकानदारों का चालान काटने का अधिकार होगा और वे 100 रुपए तक का जुर्माना लगा सकेंगे। वहीं शिक्षकों की शिकायत पर उस स्थान से दुकान भी हटवाई जा सकेगी। इसके अलावा जो स्कूली छात्र गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन करता है उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने का अधिकार शिक्षक को दिया जाएगा।
त्न स्कूलों के आसपास गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट बेचने वालों के साथ- साथ इन उत्पादों का सेवन करने वाले स्कूली छात्रों के खिलाफ भी शिक्षक कर सकेंगे कार्रवाई।
स्कूलों के आसपास गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट आदि बेचने वालों का अब शिक्षक भी चालान काट सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भारत सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रस्ताव तैयार किया है। गौरतलब है कि स्कूलों की 100 मीटर दूरी में इस प्रकार के उत्पाद बेचने पर पाबंदी है। लेकिन स्कूलों के आसपास खुलेआम गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट आदि बिक रहे हैं। इसको मध्यनजर रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नया प्रावधान लागू किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों को ऐसे उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया जाएगा।

नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़


 नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़
बाड़मेर.शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी ने एएनएम प्रशिक्षण का झांसा देकर 182 छात्राओं से करीब 1 करोड़ 63 लाख रुपए हड़प लिए। इसका खुलासा होने के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने संस्थान कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस थाना सदर में संस्था संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी के माध्यम से वर्ष 2010 में एएनएम की ट्रेनिंग के लिए 182 छात्राओं से प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक छात्रा से 90 हजार रुपए शुल्क के तौर पर वसूले गए। इन्हें आंध्रप्रदेश के गुंटूर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा दिलाकर डिग्री दिलाने का झांसा दिया गया। इसके बाद 22 जुलाई 2011 को सोसायटी संचालक मूलशंकर छात्राओं को परीक्षा के लिए आंध्रप्रदेश लेकर गया। जहां दो दिन तक रुकने के बाद कॉलेज की मान्यता नहीं होने की बात कहते हुए छात्राओं को फीस पुन: लौटाने की बात कही। बाड़मेर लौटी छात्राओं ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद सोमवार को अभिभावक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सोसायटी कार्यालय पहुंचे। जहां शुल्क के तौर पर दिए पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संचालक मौके से फरार हो गया। इधर, सदर थानाधिकारी रमेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां अभिभावकों से समझाइश कर समूचे मामले की जानकारी लेने के बाद सोसायटी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़


 नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़
बाड़मेर.शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी ने एएनएम प्रशिक्षण का झांसा देकर 182 छात्राओं से करीब 1 करोड़ 63 लाख रुपए हड़प लिए। इसका खुलासा होने के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने संस्थान कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस थाना सदर में संस्था संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी के माध्यम से वर्ष 2010 में एएनएम की ट्रेनिंग के लिए 182 छात्राओं से प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक छात्रा से 90 हजार रुपए शुल्क के तौर पर वसूले गए। इन्हें आंध्रप्रदेश के गुंटूर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा दिलाकर डिग्री दिलाने का झांसा दिया गया। इसके बाद 22 जुलाई 2011 को सोसायटी संचालक मूलशंकर छात्राओं को परीक्षा के लिए आंध्रप्रदेश लेकर गया। जहां दो दिन तक रुकने के बाद कॉलेज की मान्यता नहीं होने की बात कहते हुए छात्राओं को फीस पुन: लौटाने की बात कही। बाड़मेर लौटी छात्राओं ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद सोमवार को अभिभावक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सोसायटी कार्यालय पहुंचे। जहां शुल्क के तौर पर दिए पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संचालक मौके से फरार हो गया। इधर, सदर थानाधिकारी रमेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां अभिभावकों से समझाइश कर समूचे मामले की जानकारी लेने के बाद सोसायटी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

कोनरा गांव में एक ही समुदाय के बीच लाठी भाटा जंग में १३ घायल, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज .


दो गुटों में खूनी संघर्ष
कोनरा गांव में एक ही समुदाय के बीच लाठी भाटा जंग में १३ घायल, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज
.
 बाड़मेर.चौहटन कोनरा गांव में आपसी कहासुनी को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 13 जने घायल हो गए। दो गुटों के बीच करीब आधे घंटे तक लाठी भाटा जंग चली। माहौल गरमाने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को उपचार के लिए पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौहटन लेकर आई। वहां से गंभीर घायलों को बाड़मेर रेफर कर दिया । इधर, पुलिस थाना चौहटन में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामले दर्ज किए गए। 

कोनरा गांव में शनिवार को जीप की टक्कर से एक बालक को मामूली चोट लगने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इससे एक ही समुदाय के लोग आमने -सामने हो गए और काफी देर तक लाठी-भाटा जंग चली। इससे दोनों गुटों के 13 जने घायल हो गए। थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि कोनरा निवासी सलीम ने मामला दर्ज करवाया कि कमरदीन खान, जीमण खान एवं अली खान पर अमीद, इलियास, आरब, हाजी रेशम, हासम खान, हाकम खान, बिलाल, जलाल, शेरू, सफर दीन, लूणा व मौसम ने एकराय होकर धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए हाकम व महावत भी घायल हो गए। इधर, दूसरे पक्ष के हाकम ने क्रॉस मामला दर्ज करवाया कि सलीम खान ने जीप से बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। विरोध जताने पर सलीम खान, जानु खान, शंकर दीन, रहमान खान, कमरदीन, अदरुप खान, गुलाम अली, लूणा व मोहबतखान ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। सभी घायलों का बाड़मेर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंगलाज मंदिर- शक्तिपीठ



पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में हिंगोल नदी के समीप हिंगलाज क्षेत्र में स्थित हिंगलाज माता मंदिर हिन्दू भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र और प्रधान 51 शक्तिपीठों में से एक है. पौराणिक कथानुसार जब भगवान शंकर माता सती के मृत शरीर को अपने कंधे पर लेकर तांडव नृत्य करने लगे, तो ब्रह्माण्ड को प्रलय से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता के मृत शरीर को 51 भागों में काट दिया. मान्यतानुसार हिंगलाज ही वह जगह है जहां माता का सिर गिरा था. यहां माता सती कोटटरी रूप में जबकि भगवान भोलेनाथ भीमलोचन भैरव रूप में प्रतिष्ठित हैं. माता हिंगलाज मंदिर परिसर में श्रीगणेश, कालिका माता की प्रतिमा के अलावा ब्रह्मकुंड और तीरकुंड आदि प्रसिद्ध तीर्थ हैं.
माता हिंगलाज मंदिर में पूजा-उपासना का बड़ा महत्व है. कहा जाता है कि इस प्रसिद्ध मंदिर में माता की पूजा करने को गुरु गोरखनाथ, गुरु नानक देव, दादा मखान जैसे महान आध्यात्मिक संत आ चुके हैं. आस्थावान भक्तों में मान्यता है कि जो यहां श्रद्धा और भक्तिपूर्वक माता की आराधना करता है, वह इस लोक में सारे सुख को भोगकर परमलोक में स्थान प्राप्त करता है

शनिवार, 30 जुलाई 2011

दो बालिकाओ की तालाब में डूबने से मौत

दो बालिकाओ  की तालाब में डूबने से मौत 

.बाड़मेर बाड़मेर जिले के बालोतरा उपखंड के रामसीन मुन्गडा गाँव में दो बालिकाओ  की तालाब में डूबने से मौत हो गई .पुलिस सूत्रों ने बताया की १५ वर्षीय बाल्की और रिंकू गाँव के तालाब पैर दिन में गई थी जन्हा पांव फिसल जाने से रिंकू तालाब में गिर गई रिंकू को बचने के लिए बाल्की भी तालाब में उतर गई .दोनों बालिकाओ की डूबने से मौत हो गई ,

गाजियाबाद में सेक्स रैकेट का भांडा भोड़, पकड़ी गई 18 लड़कियां


गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी थाने के लक्ष्मी गार्डन में पुलिस ने एक घर में छापा मर कर एक सेक्स रैकेट का भांडाभोड़ किया है। यहां से 18 लड़कियां और दो दलाल पकड़े गए हैं। पकड़ी गई लड़कियों में से 13 नेपाल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटका और उत्तराखंड की रहने वाली है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को गाजियाबाद पुलिस ने सूचना के आधार पर लोनी थाने के लक्ष्मी गार्डन में दीपक सरीन नामक व्यक्ति के मकान पर छापा मारा। यहां से एक बड़े सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। पकड़ी गई महिलाओं की उम्र 17 से 45 साल के बीच है।

इनका कहना है कि ये अपनी मर्जी से देह व्यापार कर रही थी, जबकि पुलिस का कहना है कि सरीन और सुमन इनसे धंधा करवाते थे। इनको ग्राहक की मांग पर दिल्ली सप्लाई किया जाता था।
 
एसएसपी रघुवीर लाल के मुताबिक, दोनों दलाल इसी मकान से बड़े सेक्स रैकेट को संचालित करते थे। ग्राहकों के मांग के अनुसार इनको दिल्ली के विभिन्न इलाकों में सप्लाई किया जाता था। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

जैसलमेर में नहीं रूक रहा बेटियों को मारने का सिलसिला !


जैसलमेर। पूरे देश में लड़कियों की गिरती संख्या से भी लोग सीख नहीं ले रहे हैं और बच्चियों को मारने का सिलसिला रूक नहीं रहा है, ताजा वाकया जैसलमेर के देवीकोट का है। जहां पिछले दिनों जनमी दो बच्चियों की रहस्यम परिस्थितयों में मौत हो गई। ये दोनों बच्चियां देवीकोट स्वास्थ्य केंद्र में जन्मी थी। रूटीन जांच में जब यहां की एएनएम ने जांच की तो पता चला कि दो बच्चियों की मौत हो चुकी है। जबकि ये दोनों सव्स्थ जनमी थीं। एक बच्ची की मौत का कारण मां द्वारा दूध न पिलाया जाना बताया जा रहा है।


बेटियों को न जनमने देने के लिए जैसलमेर हमेशा से ही बदनाम रहा है। यहां पर कई गांव तो ऐसे हैं जहां सदियों से बेटियां नहीं जन्मी हैं। किसी घर में यदि बच्ची पैदा भी हो जाए तो नवजात को ही मार दिया जाता है। हालांकि पिछले कुछ सालों में यहां स्थिति सुधरी थी और बच्चियां पैदा होने लगी थीं। लेकिन एक सप्ताह में ऐसी दो घटनाओं ने प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।


जिले के सीतोड़ाई व छोड़ के दो परिवारों में जन्मी इन बालिकाओं को जानबूझ कर मौत के हवाले किए जाने का संदेह जताया जा रहा है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से एक बच्ची को उसकी मां ने दूध ही नहीं पिलाया। कलेक्टर एमपी स्वामी ने एसडीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। देवीकोट स्वास्थ्य केंद्र में हुए दो महिलाओं के प्रसव के बाद एएनएम की पहली जांच के दौरान दोनों बालिकाएं मृत पाई गई। देवीकोट स्वास्थ्य केंद्र में सीतोड़ाई की एक महिला ने 23 जुलाई को और छोड़ की एक अन्य महिला ने 25 जुलाई को कन्याओं को जन्म दिया था। प्रसव के बाद 48 घंटे के भीतर किए गए एएनएम के फालोअप में पता चला कि दोनों ही बालिकाओं की मौत हो चुकी है। एएनएम व चिकित्सा प्रभारी के अनुसार छोड़ में हुई मौत का कारण बालिका को दूध नहीं पिलाना बताया गया वहीं सीतोड़ाई वाले मामले का खुलासा नहीं हो पाया है। कुछ माह पूर्व जिले के देवड़ा गांव में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था।

सामाजिक संस्थाएं जानती हैं सच
यहां काम कर रही कई सामाजिक संस्थाएं व एनजीओज इस सच से वाकिफ हैं और कन्या हत्या को रोकने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। सीमांत किसान शोध संस्थान के कार्यकर्ता लखतदास देथा के अनुसार जैसलमेर के कुछ इलाकों में आज भी बच्चियां मारी जा रही हैं। मैने और मेरे संगठन ने विरोध किया तो मुझ पर दो बार जानलेवा हमला तक किया गया।

जैसलमेर में 1000 पुरुषों पर हैं 849 महिलाएं
जनगणना-2011 के आंकड़ों के अनुसार जहां पूरे देश में 1000 पुरुषों पर 940 महिलाएं हैं, वहीं जैसलमेंर में यह केवल 849 है। यह स्थिति चिंताजनक है, अगर लड़कियों की संख्या इसी गति से गिरती गई तो यहां भी शादी के लिए लड़कियां दूसरे राज्यों से लानी होंगी।

दौसा: ट्रक-जीप टक्कर में पांच मरे

दौसा: ट्रक-जीप टक्कर में पांच मरे
 

दौसा। जिले के महुवा के पीपलखेडा में शनिवार को सड़क हादसे में पांच लोगों के मारे जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक शनिवार को यह हादसा दोपहर बाद हुआ जब तेज स्पीड में ट्रक सड़क के किनार खड़ी जीप से टकरा गया। हादसे में पांच लोग मारे गए हैं।

सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंच राहत का काम शुरू कर दिया है।
 

नकली सोना थमा कर दस लाख रुपए की ठगी

जोधपुर। असली सोने की तीन गिन्नी थमाकर दो पुरुष व एक महिला दस लाख रुपए की ठगी कर फरार हो गए। महज आधे घंटे बाद सोना खरीदने वाले शख्स को इसका अहसास हुआ, तब तक आरोपी क्षेत्र से गायब हो चुके थे। खुद को ठगा पाकर उसने चंद कदमों की दूरी पर स्थित खांडा फलसा थाने में ठगी का मामला दर्ज करवाया।
खांडा फलसा पुलिस ने बताया कि सिवांची गेट के भीतरी क्षेत्र में रहने वाले राकेश पुत्र घनश्याम घांची ने तीन जनों के खिलाफ ठगी की रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट के अनुसार रविवार सुबह करीब सवा ग्यारह बजे उसे मोची मार्केट में दो पुरुष और एक महिला मिली। उन्होंने खुद के पास रखी सोने की तीन गिन्नियां दिखाई और रुपए की जरूरत बताते हुए पौने तीन किलो सोना बेचने की बात कही। राकेश ने उनसे तीन गिन्नी लेकर सुनार से जांच करवाई तो वे असली सोने की थी।
पुष्टि करने के बाद राकेश ने उन्हें दस लाख रुपए देकर पौने तीन किलो की थैली ले ली। बाद में उसने थैली में रखी गिन्नियां को सुनार को दिखाया तो वे पीतल की निकली। खुद को ठगा पाकर उसने अज्ञात पुरुष व महिला की तलाश शुरू की। नहीं मिलने पर उसने खांडा फलसा थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

रूखमों बाई माण्ड गायिकी प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केन्द्र स्थापित होगा रामसर में


माण्ड गायिका रूखमों का सपना होगा पूरा 

रूखमों बाई माण्ड गायिकी प्रशिक्षण एवं  अनुसंधान केन्द्र स्थापित होगा रामसर में 

बाडमेर थार की लता के रूप् में ख्यातनाम रही माण्ड गायिका स्व, रूखमों बाई की अन्तिम इच्छा एवं सपना श्री कृष्णा संस्था बाउमेर पूरा करेगा।संस्था रामसर में रूखमों बाई माण्ड गायिकी प्रशिक्षण एवं  अनुसंधान केन्द्र स्थापित करेगा।इसके लिऐं तैयारिया आरम्भ कर दी हैं।इस केन्द्र में माण्ड गायिकी की शिक्षा  लोक कलाकारों को प्रदान कर थार की लोक कला और संस्कृति को संरक्षित पखने के प्रयास किऐ जाऐंगे।
कृष्णा संस्था सचिव चन्दन सिंह भाटी ने बताया किथार की लता रूखमों की हार्दिक इच्छा थी कि थार में माण्ड गायिकी की परम्परा को आगे बढाया जाऐ।उम्र के अन्तिम पडाव में रूखमों बाई द्धारा प्रयास कर कुछ कलाकारों को माण्ड गायिकी सिखाना आरम्भ भी किया मगर शरीर ने साथ नही दिया।अलबता रूखमों की बहू हनीफा ने माण्ड गायिकी के कुद गुर जरूर सीखे।रूखमों की माता  तथा बहन अकलों माण्ड गायिकी में पारंगत हैं।
अनुसंधान तथा प्रशिक्षण केन्द्र में स्ािानिय मांगणियार लोक कलाकारो सहित माण्ड सीखने के इच्छुक प्राथियों को भी माण्ड गायिकी सिखाई जाऐगी।प्रशिक्षण केन्द्र का मुख्य उद्धेश्य थार की सांस्कृतिक लोक परम्परा तथा गायिकी का संरक्षण करना ताकि विश्व भर के लोक संगीत प्रेमियों के बीच थार के लोक गीत संगीत की जो पहचान कायम हुई हैं वो बरकरार रहे।उन्होने बताया कि प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने तथा सहयोग के लिऐ जिला कलेक्टर श्री गौरव गोयल को ज्ञापन देकर उनसे इस सम्बन्ध में चर्चा भी की गई।इस सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री महोदय को भी सहयोग के लिऐ निवेदन किया गया हैं ।
रामसर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने के प्रयास पुरजोर तरीके से किऐ जा रहे हैं।इस कार्य के लिऐ थार के लोक संगीत प्रेमियो का सहयोग अपेक्षित हैं।उन्होने बताया कि जल्द राज्य स्तरीय कमेटी का गठन किया जाकर इसे मूर्त रूप दिया जाऐगा।ताकि रूखमों बाई का माण्ड गायिकी के सरंक्षण के लिऐ देखा सपना साकार हो सके।इस पावन कार्य में प्रवासी ,अप्रवासी समस्त राजस्थानी संगीत प्रेमी किसी तरह की मदद करना चाहे तो उनका स्वागत हैं।राजस्थान की लोक संस्कृति और कला के सरंक्षण के लिऐ आप भी आगे आऐं।दिल खोल कर मदद करें ताकि एक गरीब किन्तु महान लोक गायिका का सपना पूरा हो सके।