गुरुवार, 27 अप्रैल 2017

जैसलमेर आषुलिपिक हिन्दी और सहायककर्मी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित



जैसलमेर आषुलिपिक हिन्दी और सहायककर्मी के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित


जैसलमेर 27 अप्रैल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जैसलमेर में आषुलिपिक हिन्दी और चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों के स्वीकृत नियमित पदों में से रिक्त पदों पर आगामी 28 फरवरी 2018 या नियमित भर्ती होने तक जो भी पहले हो, सेवानिवृत कर्मचारियों की राज्य सरकार के आदेषानुसार समय-समय पर जारी परिपत्रों ,आदेषों तथा दिषा-निर्देषों के अन्तर्गत ली जानी है।

अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ( जिला एवं सेंषन न्यायाधीष )जैसलमेर ने एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि इसके लिए ईच्छुक सेवानिवृत जो कार्मिक जिनकी आयु 65 वर्ष से कम है, वे अपना आवेदन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरा जैसलमेर से कार्यालय समय में निःषुल्क प्राप्त कर बाद पूर्ति वांछित दस्तावेजों के साथ 29 अप्रेल शनिवार तक आवष्यक रुप से कार्यालय समय में प्रस्तुत कर सकते हैं।

---000---

जैसलमेर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को, विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा



जैसलमेर  अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को,

विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा


जैसलमेर 27 अप्रैल। जिले भर में 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर जिले से लेकर पंचायत स्तर तक योगाभ्यास के अलावा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिलास्तरीय कार्यक्रम 21 जून को पूनमसिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने गुरूवार को इस संबंध में बैठक लेकर अभी से व्यापक तैयारियों की हिदायत दी।

इस मौके पर जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि 21 जून को संयुक्त राष्ट्र संघ ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया है। यह हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंनंे बताया कि योग के आयोजन से स्वस्थ्य पूर्ण जीवन जीने की प्रेरणा मिलती है साथ ही निरोगी भी रहा जा सकता है। जिला कलक्टर शर्मा ने जिले में जिला स्तरीय , ब्लाॅक तथा पंचायत स्तरीय योग दिवस की तैयारी के संबंध में सभी संबंधित विभागों को निर्देष दिये कि वे अभी से आयोजन स्थल, योग षिक्षक की व्यवस्था के साथ - साथ जो भी तैयारी करनी है उसको चालू कर दे। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम 21 जून को शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में किया जायेगा जिसके लिए सभी व्यवस्थाएं उच्च स्तरीय की जावे। उन्होंने सभी का सहयोग लेकर योग दिवस को यादगार बनाने की आवष्यकता जताई।

जिला कलक्टर शर्मा ने बताया कि सम्पूर्ण कार्यक्रम के आॅवर आॅल इन्चार्ज अतिरिक्त जिला कलक्टर होगें। वहीं जिला स्तरीय आयोजन के लिए जिला आयुर्वेद अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। वहीं सांय कालीन कार्यक्रम के लिए जिला षिक्षा अधिकारी(माध्यमिक) को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उनहोंनें आयुर्वेद अधिकारी को निर्देष दिये कि वे षिक्षा विभाग से योगाभ्यास कराने के लिए जो शारीरिक षिक्षक लगाने है उनके आदेष जारी कराये। पंतजंलि योग पीठ के योग षिक्षको को नाम प्रस्तुत कर समय पर उनको प्रषिक्षण दिलाने की व्यवस्था करायंे। उन्होंने इससे संबंधित जिन विभागो का सहयोग एवं कार्य सौंपने है उसके भी आदेष जारी कराने के निर्देष दिये।

उन्होेंने आयुक्त नगरपरिषद को निर्देष दिये कि योग दिवस से पूर्व शहीद पूनमसिंह स्टेडियम की सप्लाई व्यवस्था के साथ ही अन्य जो बैठक स्टेज, माईक इत्यादि की व्यवस्था करने ही है वे उच्च स्तरीय की करावे। उन्होनंे पेयजल की उचित व्यवस्था के लिए जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये। उन्होेने कहा कि सभी विभाग येाग दिवस को अपनी सहभागिता दर्ज कराऐगे। उन्होंने ब्लाॅक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर किये जाने वाले योग दिवस कार्यक्रम की भी पूरी तैयारी करने के निर्देष दिये।

जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय योग दिवस का कार्यक्रम भव्य कराने के साथ ही सभी के सहयोग से अच्छी संख्या में लोगो की भागीदारी सुनिष्चित करने पर जोर दिया। उन्होेने रोटरी, लाॅयन्स क्लब का भी इसमें पूरा सहयोग लेने पर जोर दिया। उन्होंने योग दिवस के संबंध में जो भी प्रचार सामग्री छपवानी है उसका प्रकाषन भी समय पर करने के निर्देष दिये। उन्हांेने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जो कार्य एवं दायित्व योग दिवस के संबंध में उनको सौंपे गये है उनको समय पर जिम्मेदार के साथ सम्पन्न करावे। उन्होेंने जनप्रतिनिधियों को भी इसमें सहयोग लेने की बात कही।

इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी ने अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम के साथ ही उपखंड स्तर व ब्लाॅक स्तर पर किये जाने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने विभागों द्वारा योग दिवस के बारे मे सुपुर्द दायित्वों से भी अवगत कराया ।

मुख्य कार्यक्रम

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह के कार्यक्रमों की कडी में 1 मई से 15 जून,2017 तक प्रतिदिन 2 घंटे योग प्रषिक्षकों को प्रषिक्षण दिया जाएगा। जिसमें चिकित्सा स्वास्थ्य, आयुर्वेद विभाग के साथ कार्मिक, विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक षिक्षक व अन्य स्वयंसेवी संगठन संभागी होगें। इसी प्रकार 15 जून से 18 जून,2017 तक प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक प्रतिदिन प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। जिसके संभागी आजमन एवं जिला स्तरीय समिति द्वारा निर्धारित दल होगें तथा 19 जून को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक साईकिल रैली का आयोजन होगा जिसके संभागी समस्त महाविद्यालय/ विद्यालय के विद्यार्थी होगें। इसी प्रकार 20 जून को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक नुक्कड सभाएं आयोजित होगी। वहीं 21 जून को प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक आम नागरिक सामूहिक योगाभ्यास करेगें। इसी दिन दोपहर 11 बजे से 1 बजे तक योग विषयक सेमिनार, तथा कार्यषाला का आयोजन होगा तथा योग विषयक व्याख्यान निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा जिसमे महाविद्यालय/ विद्यालय के विद्यार्थी भाग लेनें और सांय 7 बजे से 9 बजे तक योग विषयक सांस्कृति कार्यक्रम होगें जिसमें आम नागरिक व उपरोक्त समस्त संभागी होगें।

---000---

बाल विवाह रोको का संदेश लेकर ढोल-नगाड़ो के साथ निकली प्रभात फेरी
जैसलमेर 27 अप्रैल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम हेतु जागरूकता उत्पन्न करने की दृष्टि से आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा स्काउट एवं गाइड्स के समन्वय से विशाल प्रभात फेरी निकाली गई। जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी ने इस प्रभात फेरी को गडीसर चैराहे से ढोल-नगाड़ो के साथ हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल तथा स्काउट के सर्किल आर्गेनाईजर मनमोहन स्वर्णकार उपस्थित थे।

यह रैली गडीसर चैराहे से मुख्य बाजार होती हुई हनुमान चैराहे पहुंची। रैली में स्काउट गाईड व विभिन्न विद्यालयों की बालक-बालिकाओं द्वारा बाल विवाह की रोकथाम, जल संरक्षण, पाॅलीथीन की रोकथाम, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ आदि विषयों के बैनर व तख्तियां द्वारा प्रचार-प्रसार किया। रैली के समापन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से सभी बालक-बालिकाओं को अल्पाहार दिया गया।

पीड़ित प्रतिकर स्कीम के तहत 2.30 लाख रूपए की राशि स्वीकृत
जैसलमेर 27 अप्रैल। जिला एवं सेशन न्यायाधीश मदनलाल भाटी की अध्यक्षता में पीड़ित प्रतिकर स्कीम व विधिक सहायतार्थ आवेदन पत्रों के निस्तारण हेतु आज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की बैठक एडीआर भवन में आयोजित की गई। बैठक में अपराध से पीड़ित व्यक्तियों को राहत प्रदान करने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जैसलमेर की बैठक में तीन मामलों में राजस्थान पीड़ित प्रतिकर स्कीम, 2011 के तहत पीड़िताओं को 2.30 लाख रूपए की अंतरिम प्रतिकर राशि स्वीकृत की गई।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव डाॅ. महेन्द्र कुमार गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि अपर जिला एवं सेशन न्यायालय के न्यायालय मंे लंबित एक प्रकरण अंतर्गत धारा 365, 376, 342 भारतीय दंड संहिता में बलात्कार की पीड़िता कमला को 1.50 लाख रूपये की अंतरिम राशि स्वीकृत की गई। इसी प्रकार पोक्सो अधिनियम के अन्तर्गत पीड़िता गुडडी व जेठी को 40-40 हजार रूपये की अंतरिम राशि पीड़िता के साथ गठित अपराध के परिणामस्वरूप उसको पहुंची शारीरिक व मानसिक वेदना को देखते हुए स्वीकृत की गई। इसके अलावा विधिक सहायता के लिए प्राप्त आवेदन पत्रों पर भी विचार-विमर्श किया जाकर आवेदकों की पात्रताओं को देखते हुए आवश्यक कार्यवाही की गई एवं 01 प्रकरण में आवेदन स्वीकृत किया गया।

बैठक में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य जिला कलक्टर मातादीन शर्मा, पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पूर्णिमा गौड, अध्यक्ष बार एसोसिएशन विमलेश कुमार पुरोहित उपस्थित थे।

---000---

1 मई को ‘‘श्रमिक दिवस‘‘ मनाया जायेगा
जैसलमेर 27 अप्रैल। परम्परा के अनुसार श्रमिकों द्वारा प्रतिवर्ष 1 मई कों सद्भावना एवं हर्षोल्लास के साथ ‘‘श्रमिक दिवस‘‘ मनाया जाता है। श्रम कल्याण अधिकारी भवानी प्रताप चारण ने बताया कि इस दिवस को अधिक से अधिक संख्या में श्रमिक अपने साथी श्रमिकों एवं परिजनों के साथ मना सकें, इस उद्येष्य से जिले के समस्त औद्योगिक एवं वाणिज्यिक संस्थानों, होटलों के नियोजको से अपील कर यह अपेक्षा की जाती है कि वे दिनांक 01 मई 2017 को सवैतनिक अवकाष घोषित कर श्रमिकों को यह दिवस मनाने में सहयोग प्रदान करें।

अजमेर, बालिका शिक्षा में राजस्थान होगा देश में अव्वल - प्रो. देवनानी



अजमेर, बालिका शिक्षा में राजस्थान होगा देश में अव्वल - प्रो. देवनानी

नवीं कक्षा की छात्राओं को साईकिल वितरण का जिला स्तरीय समारोह आयोजित


10वीं एवं 12वीं में उपलब्ध होंगी नए पाठ्यक्रम की पुस्तकें

बेटियों को शिक्षा के साथ संस्कार भी दें अभिभावक- श्रीमती पलाड़ा

अजमेर, 27 अप्रेल। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान बालिका शिक्षा के क्षेत्रा में शीघ्र ही देश में पहले स्थान पर होगा। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में शिक्षा के क्षेत्रा में क्रान्तिकारी परिवर्तन हुए हैं। इन्हीं सकारात्मक बदलावों के कारण प्रतिवर्ष सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ रहा है। अभिभावकों का विश्वास सरकारी स्कूलों के प्रति बढ़ रहा है।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय साईकिल वितरण समारोह में यह बात कही। उन्होंने कहा कि अब तक राजस्थान में 8.25 लाख बालिकाओं को साईकिल का वितरण किया जा चुका है। राज्य सरकार बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे चाहती है कि राजस्थान की बालिकाएं हर क्षेत्रा में पूरे देश में सबसे आगे हों।

उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा संवर्द्धन के लिए मुख्यमंत्राी राजश्री योजना शुरू की गई है। इसके तहत बालिकाओं के जन्म से लेकर उनके 12वीं कक्षा पास करने तक 50 हजार रूपए तक की आर्थिक सहायता उपलब्घ करायी जाती है। प्रतिवर्ष जिले की 3 टाॅपर बालिकाओं को मुख्यमंत्राी हमारी बेटी योजना के तहत गोद लिया जाता एवं उन्हें आगे पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता दी जाती है। इसी तरह गार्गी पुरस्कार एवं लैपटाॅप योजना के तहत भी शिक्षा को बढ़ावा दिया जा रहा है।

शिक्षा राज्यमंत्राी ने कहा कि राजस्थान में सरकारी स्कूलों की साख अब फिर जमने लगी है। मिशन मेरिट एवं स्कूलों में गम्भीरता से पढ़ाई कराए जाने से सरकारी स्कूलों के बच्चे भी अब मेरिट में स्थान बनाने लगे है। सरकारी स्कूलों में शत प्रतिशत परिणाम को ही अच्छा माना जाएगा। इस साल 10वीं 12वीं में भी नए पाठ्यक्रम पुस्तकें उपलब्ध होंगी। जिला शिक्षा अधिकारियों के सभी पद भर दिए गए है। अन्य पद भी शीघ्र भरे जाएंगे। उन्होंने बालिकाओं से आग्रह किया कि वे पूरे मनोयोग से पढ़ाई करें और इस प्रतिस्पर्धी युग में अपने आप को स्थापित करें। उन्होंने बालिकाओं से आग्रह किया कि बाल विवाह जैसी कुरीतियों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं मसूदा विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा ने कहा कि आज बालिका शिक्षा के साथ-साथ बालिकाआंे का संस्कारों की शिक्षा दिया जाना भी जरूरी है। अभिभावक बालिकाओं को संस्कारवान भी बनाएं ताकि देश को सुयोग्य नागरिक मिल सके। उन्होंने कहा कि बालिका दुर्गा का रूप होती है। जिस घर में बेटी होती है वहां लक्ष्मी का वास होता है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान में बालिकाओं के सशक्तिकरण के लिए कई महत्वपूर्ण योजना लागू की गई है। बेटी के जन्म से उसकी पढ़ाई पूरी होने तक कई योजनाएं जारी हैं। बालिकाएं पढ़ लिखकर जब अपने परिवार समाज व देश का नाम रोशन करेंगी तो वही अपने गुरूजनों को सच्ची गुरू दक्षिणा होगी। उन्होंने बालिकाओं से बाल विवाह के खिलाफ खड़े होने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल ने कहा कि बालिकाएं भविष्य का लक्ष्य तय कर पढ़ाई करें। वे बड़े सपने देखें और उन्हें पूरा करने में जी जान से जुट जाएं। कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रवेशोत्सव पोस्टर का भी विमोचन किया।

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी, विधायक श्रीमती पलाड़ा एवं पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती अग्रवाल ने बालिकाओं को निःशुल्क साईकिलें वितरित की। जिले में 11 हजार 981 बालिकाओं को साईकिल वितरित की जाएगी। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, विद्यार्थी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित थे।




भूमि विकास के ऋणियों को 30 अप्रेल तक छूट
अजमेर, 27 अप्रेल। अजमेर सहकारी भूमि विकास बैंक के अवधि पार ऋणियों को ऋण का चुकारा करने पर 30 अप्रेल तक छूट दी जाएगी।

भूमि विकास बैंक के प्रबंध निदेशक श्री विजय कुमार शर्मा ने बताया कि अजमेर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रा के ऋणियों को एक मुश्त समझौता योजना का लाभ दिलाया जाएगा। इसके अन्तर्गत एक जुलाई 2016 को एक से 6 वर्ष के अवधि पार दोषी ऋणियों के लिए 30 प्रतिशत, 6 से 10 वर्ष तक के लिए 40 प्रतिशत एवं इससे अधिक के लिए 50 प्रतिशत ब्याज पर छूट दी जाएगी। योजना का लाभ नहीं उठाने वाले अवधि पार दोषी ऋणियों के फोटो अखबार में प्रकाशित कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।




श्रीमती अनिता भदेल का यात्रा कार्यक्रम
अजमेर, 27 अप्रेल। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल शुक्रवार 28 अप्रेल को प्रातः 8 बजे पावर हाउस के सामने नगरा में पानी की पाइप लाइनों का शिलान्यास करेंगी। वे 28, 29 अप्रेल, एक व 2 मई को अजमेर में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेगी।




राजकीय कार्यालय जुड़ सकेंगे ओएफसी से
अजमेर, 27 अप्रेल। अजमेर जिले के शहरी क्षेत्रों में स्थित राजकीय कार्यालय ओएफसी के साथ जुड़कर लाभ प्राप्त कर सकेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अबु सुफियान चैहान ने बताया कि मुख्यमंत्राी की बजट घोषणा के अनुसार अजमेर संभागीय मुख्यालय पर कमांड एवं कंट्रोल सेन्टर (अभय) का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना के अन्तर्गत जिले के शहरी क्षेत्रों में कैमरे स्थापित किए जाएंगे। कैमरे स्थापित किए जाने के स्थान तक ओएफसी केबल बिछाई जाएगी। इसके नजदीक स्थापित राजकीय कार्यालयों, विभागों, अस्पतालों एवं विद्यालयों को भी आॅपटिकल फाइबर केबल से जोड़कर लाभान्वित करने की योजना बनायी गई है। जिले के शहरी क्षेत्रों में स्थित लाभ प्राप्त करने के इच्छुक समस्त राजकीय संस्थाओं को संस्थान के पूर्ण पते, विभागाध्यक्ष के नाम मोबाइल नम्बर एवं ई-मेल आईडी की सूचना डीएलओ डाॅट डीओआईटी डाॅट अजमेर एड दी रैट राजस्थान डाॅट जीओवी डाॅट इन पर भेजनी होगी। विस्तृत जानकारी के लिए कलेक्ट्रेट परिसर स्थित डीओआईटी के कार्यालय से सम्पर्क किया जा सकता है।

बाडमेर, बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए निकली रैली



बाडमेर, बाल विवाह की रोकथाम एवं जागरूकता के लिए निकली रैली
बाडमेर, 27 अप्रेल। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार बाल विवाह की रोकथाम के लिए तालुका विधिक सेवा समिति बाड़मेर एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड़ जिला मुख्यालय बाड़मेर के संयुक्त तत्वावधान गुरूवार को बाल विवाह उन्मूलन एवं चेतना रैली निकाली गई। इसके जरिए बाड़मेर शहर मंे बाल विवाह रोकने का संदेश दिया गया।

जिला मुख्यालय पर भगवान महावीर टाउन हाल से अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रैली विवेकानंद सर्किल,रायकालोनी रोड़, विश्वकर्मा सर्किल, पांच बत्ती चौराहा, हरिजन बस्ती, स्टेशन रोड़, हाई स्कूल, गर्ल्स कालेज होते हुए स्काउट गाइट मुख्यालय पहुंची। रैली मंे शामिल संभागियांे ने बाल विवाह रोकथाम संबंधित जागरूकता के नारे लिखे हुए तख्तियां लेकर चल रहे थे। रैली का नेतृत्व सीओ गाइड ज्योति रानी महात्मा ने किया। इस दौरान तालुका विधिक सेवा समिति के प्रतिनिधि एडवोकेट अमित बोहरा,एडवोकेट पन्नाराम सुथार, महेश पब्लिक स्कूल के निदेशक सुरेश जाटोल, स्थानीय संघ बालोतरा के संयुक्त सचिव शोभा बालाच, स्थानीय संघ बायतू की संयुक्त सचिव गीता माली, चाइल्ड लाइन के प्रतिनिधि उत्तमाराम, रेंजर मोहनी, तुलसी, सुनील शर्मा, गौतम पन्नू, हितेश सोनी, मोनिका खत्री, सुमन जाटोल, प्रेम परिहार समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे। इस रैली मंे स्काउट,गाइड,नर्सिग विद्यार्थी, महेश पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी शामिल रहे। इनके लिए अल्पाहार की व्यवस्था महेश पब्लिक स्कूल की ओर से की गई।

बाडमेर, रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश



बाडमेर, रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेश
बाडमेर, 27 अप्रैल। राजस्थान सड़क आधुनिकीकरण परियोजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से गुरूवार को जिले के विभिन्न गांवांे मंे रोड़ शो के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेष दिया गया। इस दौरान ग्रामीणांे एवं वाहन चालकांे को यातायात नियमांे की पालना कर सड़क हादसांे मंे कमी लाने का अनुरोध किया गया।

इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मुकेष द्विवेदी ने कहा कि छोटी सी लापरवाही के कारण सड़क हादसे होते है। उन्हांेने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमांे की पालना करके सड़क हादसांे को रोकने के साथ अकाल मौतांे को रोका जा सकता है। उन्हांेने यातायात नियमांे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी। महिला मण्डल बाड़मेर आगोर की ओर से प्रतिदिन छः टीमों द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रमांे का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे करीब 483 से ज्यादा संभागीयों ने प्रषिक्षण लिया। इस दौरान प्रत्येक पंचायत से 10 स्वयंसेवकों का चयन किया गया, जो कि इस अभियान को नियमित रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगें। यह जागरूकता कार्यक्रम टीम लीडर निर्मला व्यास, मनदीप, ईषराराम, फहीम खां, जगाराम एवं दषरथ सिंह जाट के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

बुधवार, 26 अप्रैल 2017

जोधपुर शादी नहीं कर पाने पर इस प्रेमी युगल ने फोन पर कहा वापस नहीं आएंगे और उठाया ये भयानक कदम



जोधपुर शादी नहीं कर पाने पर इस प्रेमी युगल ने फोन पर कहा वापस नहीं आएंगे और उठाया ये भयानक कदम
शादी नहीं कर पाने पर इस प्रेमी युगल ने फोन पर कहा वापस नहीं आएंगे और उठाया ये भयानक कदम

विजातीय होने से शादी न कर पाने से हताश एक प्रेमी युगल ने चुन्नी से हाथ बांधकर पत्थर की खान में भरे पानी में कूद जान दे दी। फरार होने के तीसरे दिन बुधवार दोपहर युगल के शव सूरसागर चोपड़ से एयरफोर्स राडार रोड के बीच पत्थर की खान में दोनों के शव मिले। झंवर थाना पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से दोनों शव का पोस्टमार्टम करवाया।




थानाधिकारी शंकरलाल के अनुसार बुचेटी के पास सेवकी निवासी गजेन्द्र (20) पुत्र नाथूराम मेघवाल तथा सूरसागर में ऊटों की घाटी निवासी गुड्डी (17) पुत्री मेहलाराम नायक में काफी समय से घनिष्ठता थी। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे। गत दिनों गुड्डी झंवर थानान्तर्गत कराणी गांव निवासी बड़ी बहन के पास आई हुई थी। गत 24 अप्रेल की मध्यरात्रि जब उसकी बहन व बहनोई सो रहे थे। तब गुड्डी मौका पाकर गजेन्द्र के साथ भाग निकली।




मध्यरात्रि को ही बहन उठी और गुड्डी को गायब पाया तो तलाश के प्रयास किए, लेकिन गुड्डी का कोई पता नहीं लग पाया। दूसरे दिन 25 मार्च को पिता ने झंवर थाने में गजेन्द्र के खिलाफ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कराया।




एक माह बाद पकड़ा गया हत्या का आरोपी

इस बीच, बुधवार दोपहर सूरसागर चोपड़ से एयरफोर्स राडार जाने वाली रोड के बीच स्थित पत्थर की खान में दोनों के शव मिले। खान बरसाती पानी से भरी हुई है। युगल के हाथ चुन्नी से बंधे हुए थे। आशंका है कि 24 अप्रेल की रात या मंगलवार सुबह दोनों ने एक साथ पानी में कूदकर जान दी है। सूरसागर थानाधिकारी प्रदीप डांगा मौके पर पहुंचे। मृतकों की पहचान होने के बाद झंवर थानाधिकारी व परिजन को सूचित किया गया। साथ ही शव मथुरादाास माथुर अस्पताल की मोर्चरी भिजवाए गए। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड गठित कर शव के पोस्टमार्टम करवाए।




मैं जा रही हूं, वापिस नहीं आऊंगी

पुलिस का कहना है कि गत 24 अप्रेल की रात जब गुड्डी बहन के घर से गायब हुई थी। तब कुछ देर बाद ही उसने पिता को फोन किया था। उसने कहा था कि वह जा रही है। वह वापिस नहीं आएगी। उसे ढूंढने की कोशिश मत करना। पिता ने तुरन्त अपनी बड़ी बहन को फोन कर अवगत कराया था। पुलिस का कहना है कि कुछ माह पहले भी दोनों घर से भाग थे, लेकिन दो-तीन दिन बाद ही लौट आए थे।

बाड़मेर.हत्या के मामले में आरोपित को उम्रकैद



बाड़मेर.हत्या के मामले में आरोपित को उम्रकैद
हत्या के मामले में आरोपित को उम्रकैद

शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महावीर पार्क में हुई युवक की हत्या के मामले में आरोपित को दोषी मानते हुए अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या दो सुरेन्द्र खरे ने बुधवार को आरोपित को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।




जानकारी अनुसार परिवादी चुन्नीलाल खत्री ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसके भतीज किरिट पुत्र लूणकरण निवासी खत्रियों का उपरला वास पर हत्या के इरादे से हमला कर लोहे के सरिए से वार किए थे। इसकी जांच थानाधिकारी ने अनुसंधान करते हुए कड़ीबंद साक्ष्य संकलित पर नामजद आरोपित करणसिंह पुत्र विजयसिंह निवासी आकली हॉल इन्द्राकॉलोनी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। उसके विरूद्ध अपराध प्रमाणित आरोप पत्र न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में एडीजे कोट संख्या 2 के न्यायाधीश सुरेन्द्र खरे ने आरोपित करणसिंह को दोषी मानते हुए भादसं धारा 302 में आजीवन कारावास व 5000 रुपए अर्थदंड की सजा सुनाई।




यह था मामला

11 अक्टूबर 2013 को शहर के माहवीर पार्क में युवक पर लोहे के सरिए से हमला करते हुए लहूलूहान कर दिया था। जिसके उसकी अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके बाद पुलिस ने जांच करते हुए हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायायिक अभिरक्षा में भेज दिया था।

बाड़मेर क्या राज हे भाजपा के बड़े लीडर का अशोक गहलोत से मुलाकात का

बाड़मेर क्या राज हे भाजपा के बड़े लीडर का अशोक गहलोत से मुलाकात का 


बाड़मेर अगले साल राजस्थान में होने वाले विधानसभा  कांग्रेस भाजपा में अभी से उथल पुथल शुरू हो गयी ,राजनीती में अपना वर्चस्व कायम रखने के लिए दूसरे घरो की तलाश भी स्थानीय नेताओ द्वारा तलाशी जा रही हैं मसबसे बड़ा चौंकाने वाली मुलाकात कुछ दिनों पहले होने की खबर मिली हैं ,राजनितिक सूत्रानुसार बाड़मेर के एक भाजपा के बड़े लीडर द्वारा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री से मुलाकात होने की खबर हैं ,कभी एक दूसरे के घूर  विरोधी रहे दोनों लीडर अपना अपना वर्चस्व चाहते हैं एअसे में एक दूसरे की जरुरत वक़्त की नजाकत देख आपस में मुलाकात हुई ,यह मुलाकात काफी गोपनीय तरीके से हुई इसके बावजूद मुलाकात की खबर मिडिया तक पहुँच गयी , से इस नेता ने जाट बाहुल्य क्षेत्र से टिकट की मांग राखी हैं ,सूत्रों की माने तो यह लीडर गहलोत को राजस्थान की राजनीती में बरकरार रखने के लिए सहयोग करेंगे ,बदले में मनचाहे स्थान से उन्हें टिकट का भरोसा गहलोत ने दिया हैं ,भाजपा आलाकमान तक इस मुलाकात की खबर पहुँच चुकी हैं ,सूत्रों ने बताया की आने वाले दिनों में इसका खुलासा होने पर भाजपा में हड़कंप मच सकता हैं 

जैसलमेर अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकें



जैसलमेर अक्षय तृतीया पर बाल विवाह रोकें
जैसलमेर, 26 अप्रैल। जिले में अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा एवं अन्य अवसरों पर बाल विवाह होने की आषंका के मध्येनजर इस कुरीति पर अकुंष लगाने तथा निगरानी रखे जाने के लिए आप अपने अधीनस्थ समस्त अधिकारियों/ कार्मिकों (वन विभाग के रेंजर व उनके अधीनस्थ कर्मचारी चिकित्सक, प्रधानाध्यापक, अध्यापक, भू अभिलेख निरीक्षक, पटवारी, ग्रामसेवक, ए.एन.एम,आंगनवाडी कार्यकर्ता) को पाबंद करें कि बाल विवाह संबंधी जानकारी प्राप्त होने पर बाल विवाह को रोकने के लिए तत्काल कार्यवाही करें उसकी सूचना से निकटतम पुलिस स्टेषन, तहसील कार्यालय में स्थापित कन्ट्रोल रूम दूरभाष 02992-252421 एवं अधोहस्ताक्षरकर्ता को तत्काल सूचित करे, ताकि समाज में ऐसी कुरीति को रोकने के लिए शीघ्र प्रभावी कार्यवाही की जा सकंे।

उपखंड अधिकारी(एस.डी.एम जैसलमेर) ने सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी स्वयं अक्षय तृतीया के मौके पर मुख्यालय पर रहकर अपने विभाग के फिल्ड में स्थापित प्रतिनिधियों का नियंत्रण करेंगें व बाल विवाह रूकवाने में सजकता से कार्य करेंगें। इसमें किसी भी प्रकार की कोताही अथवा लापरवाही के लिए आप स्वंय जिम्मेवार होगें।

-----000----

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 के सफल आयोजन

एवं तैयारी के संबंध में बैठक बुधवार को

जैसलमेर, 26 अप्रैल। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017 के 21 जून को जिले में आयोजन व तैयारी के सबंध में बैठक जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार, 27 मई को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक रखी गई है।

जिला आयुर्वेद अधिकारी एवं सदस्य सचिव ने संबंधित अधिकारियों से आग्रह किया है कि उनके विभाग के द्वारा योग दिवस के संबंध में की जाने वाली गतिविधियों की सूचना सहित बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होंवें।

-----000----

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के सफल आयोजन के लिए आॅवर आॅल इन्चार्ज नियुक्त
जैसलमेर, 26 अप्रैल। राज्य सरकार के प्राप्त निर्देषानुसार ‘‘ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘‘ का आयोजन 21 जून को जिला मुख्यालय पर किया जाना है।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने एक आदेष जारी कर बताया कि ‘‘ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस ‘‘ के सफल आयोजन सुचारू एवं व्यस्थित किये जाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी को आॅवर आॅल अन्चार्ज बनाया गया है।

-----000----

जैसलमेर नियमों के विरूद्ध रात्रि 8 बजे के बाद खुले ठेकांे के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही



जैसलमेर नियमों के विरूद्ध रात्रि 8 बजे के बाद खुले ठेकांे के विरूद्ध पुलिस कार्यवाही
पुलिस एवं आमजन में सीधा संवाद कायम करने हेतू पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर की पहल पर फेसबुक, टवीटर एवं वाटस अप एकाउंट क्रिएट किये जाकर आमजन से आपसी समन्वय बनाया गया, उक्त समन्वय के आधार पर आम जन द्वारा लगातार रात्रि में आठ बजे के बाद शराब के ठेके खुले रहने एवं शराबियो के द्वारा खुले में शराब पीने के सूचनाए पुलिस अधीक्षक को प्राप्त होने लगी, उक्त सूचनाओ को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर के निर्देशन में पारस सोनी आरपीएस प्रो0 के नेतृत्व में कल दिंनाक 25.04.2017 को विभिन्न टीमो का गठन कर कस्बा जैसलमेर में स्थित शराब के ठेके जो रात्रि में आठ बजे के बाद खुले पाए गए जिन पर दबिशे दी गई दौराने दबिश नियमो के विरूद्व ठेके खुले पाए जाने पर ठेको को संचालित करने वाले सेल्समेनो को दस्तयाब कर थाना लाकर विधी समत कार्यवाही की गई तथा उक्त ठेको के खिलाफ नियमानूसार कार्यवाही करने हेतू आबकारी विभाग जैसलमेर को पत्र लिखा गया।

इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानो पर खुले में शराब पीने वाले शराबियो के विरूद्व भी प्रभावी कार्यवाही करते हुए 60 पुलिस एक्ट के तहत अधिकाधिक कार्यवाही की गई।

समस्त जिला जैसलमेर में संचालित किये जाने वाले शराब के ठेके के लाईसेस धारियो को निर्देशित किया जाता है कि नियमों के विरूद्व रात्रि में आठ बजे के बाद अपने ठेको का संचालन नहीं करे। अगर नियमों का उलघ्घंन करते हुए पाये गये तो उनके विरूद्व लाईसेस निरस्त की कार्यवाही हेतू आबकारी विभाग जैसलमेर को लिखा जावेगा।

बाडमेर जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आज



बाडमेर जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक आज
बाडमेर, 26 अप्रेल। जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता मंे गुरूवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे आयोजित होगी।

जिला परिवहन अधिकारी डी.डी.मेगाणी ने बताया कि जिला यातायात प्रबंधन समिति की दोपहर 3 बजे आयोजित होगी। इस बैठक मंे परिवहन व्यवस्था को अधिक सुविधाजनक, पारदर्षी एवं उत्तरदायी बनाने, शहरी यातायात व्यवस्था मंे सुधार, नए मार्ग खोलने, बस स्टेंड एवं स्टाप का निर्धारण करने, अवैध वाहन संचालन की रोकथाम, उपंखड स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक मंे लिए गए निर्णयांे की पालना तथा रोडवेज बसांे को बाड़मेर शहर मंे प्रवेष देने के संबंध मंे विचार-विमर्ष किया जाएगा।

बाड़मेर बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश



बाड़मेर बाल विवाहों की रोकथाम के लिए विशेष चौकसी बरतने के निर्देश



बाड़मेर, 26 अप्रैल। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट सुधीर शर्मा ने अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर होने वाले बाल विवाहांे की रोकथाम के लिऐ उपखंड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, विकास अधिकारियों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियांे को विशेष चौकसी बरतने के निर्देश दिए है।

जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने निर्देशित किया कि विगत वर्षाें की भांति इस बार भी जिले में 28 अप्रेल को अक्षय तृतीया एवं 10 मई को पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह होने की प्रबल संभावनायें रहेगी। इसलिए समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, विकास अधिकारी तथा पुलिस अधिकारी आदि अपने-अपने इलाकांे में विशेष चौकसी बरतने के साथ ही अपने अधीनस्थ कार्मिकों, विभिन्न सहायता समूहों, महिला समूहांे, स्वास्थ्य कार्यकर्त्ता, आंगनवाडी कार्यकर्त्ता साथिन एवं सहयोगिनी, कोर ग्रुप, एनजीओ, पटवारी, नोडल विधालयों के प्रधानाध्यापक, एएनएम एवं अध्यापक आदि को क्षेत्रा में सक्रिय करते हुए सूचना तंत्र को मजबूत रखते हुए पूर्ण रूप से निगरानी रखे तथा कही पर भी बाल विवाह की जानकारी हो तो उसकी सूचना उच्च अधिकारियों को तत्काल दें। उन्होनें बाल विवाह पर प्रभावी रोकथाम स्कूली बच्चों के माध्यम से विद्यालयों की प्रार्थना सभाओं में बच्चों को बाल विवाह के नुकसानों की जानकारी देने तथा जबरन बाल विवाह की सूरत में सम्बन्धित बच्चों को संरक्षण के उपायों की जानकारी देने के निर्देश दिए है। उन्होंने जिले में बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अन्तर्गत नियुक्त बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारियों को पाबन्द किया कि वे अपने कर्त्तव्यों की पुख्ता जानकारी रखें तथा अपनी शक्तियों के प्रयोग करते हुए किसी प्रकार की कौताही नहीं बरतें।




अधिकाधिक ग्रामीणांे को पटटा अभियान से लाभांवित करेंःशर्मा

-राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाआंे से आमजन को रूबरू कराया।


बाड़मेर, 26 अप्रैल। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्र में निवास करने वाले अधिकाधिक पात्र परिवारांे को पटटा अभियान के दौरान पटटे जारी किए जाए। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने मंगलवार को गूंगा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने कहा कि जिन परिवारों के पास स्वयं के भू-खण्ड हैं, उन्हें पट्टे दिए जाएं तथा जिन परिवारों के पास भू-खण्ड नहीं हैं, उन्हें राज रकबे से नियमानुसार भूखण्ड आवंटित किए जाएं, जिससे उन्हें आवासीय योजना का लाभ मिल सकें। उन्होंने ग्रामीणों से खाद्य सुरक्षा योजना के गेहूं के लिए अपात्र लोगों के नाम सूची से हटाने मंे सहयोग की अपील की। ताकि गरीब, जरूरतमंद एवं पात्र लोगों को इस योजना का लाभ दें। जिला कलक्टर शर्मा ने ग्रामीणांे से प्रत्येक घर मंे शौचालय निर्माण करवाकर स्वच्छ भारत मिशन मंे सहयोग करने का आहवान किया। जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि शौचालय निर्माण करवाने के साथ उसका उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्हांेने कहा कि आगामी दिनांे मंे अक्षय तृतीया एवं पीपल पूर्णिमा के अवसर पर बाल विवाह नहीं हो, इसके लिए ग्रामीण संबंधित परिवारांे से समझाइश करें। उन्हांेने कहा कि अगर इसके उपरांत भी बाल विवाह नहीं रूकता है तो ततकाल निरयंत्रण को सूचना दी। उन्हांेने राजश्री बीमा योजना एवं भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे मंे जानकारी दी। इस दौरान ग्रामीणांे को जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाआंे से लाभांवित होने की बात कही। रात्रि चौपाल के दौरान उपखंड अधिकारी चन्द्रभानसिंह भाटी, विकास अधिकारी चांगदेव सोपान कामठे, तहसीलदार हीरदान चारण, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता नेमाराम परिहार, डिस्काम के अधिशाषी अभियंता भेराराम चौधरी समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे की कई समस्याआंे का मौके पर समाधान किया गया। वहीं कई मामलांे मंे संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक कार्रवाई कर परिवादियांे को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए।

सड़क सुरक्षा को अपनाएं,अनमोल जीवन बचाएंःद्विवेदी

बाडमेर, 26 अप्रेल। जीवन अनमोल है, यह सिर्फ एक बार ही मिलता है उसे जरा सी लापरवाही के कारण नहीं गंवाए। सड़क हादसांे को रोकने के लिए सदैव सुरक्षा नियमांे की पालना करें। कार्यक्रम अधिकारी मुकेष द्विवेदी ने राजस्थान सड़क आधुनिकीकरण परियोजना के तहत सार्वजनिक निर्माण विभाग एवं महिला मंडल बाड़मेर आगोर की ओर से चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा, षिक्षा एवं जन जागृति अभियान के तहत भादरेस, सरणू पनजी, सरणू चिमनजी, आटी, रामसर का कुंआ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी मुकेष द्विवेदी ने कहा कि दो पहिया वाहन पर हेलमेट एवं चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट का आवष्यक रूप से इस्तेमाल करें। इससे अगर केाई हादसा होता है तो भी शारीरिक क्षति कम होती है। उन्हांेने कहा कि हम मोबाइल की सुरक्षा का इतना ध्यान रखते है तो क्या अपने स्वयं सुरक्षा के लिए सुरक्षा नियमों एवं संकेतों का पालन नहीं कर सकते। इस दौरान पी.एम.सी. के कार्यक्रम प्रतिनिधि संतोष कुमार ने कहा कि जागरूकता कार्यक्रम पूरे राजस्थान में चलाया जा रहा है। ग्राम पंचायत मुख्यालयांे पर एक दिवसीय कार्यक्रम के जरिए ग्रामीणांे को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि सड़क हादसांे मंे कमी लाई जा सके। सहायक अभियंता एम.डी.वैष्णव ने कहा कि जोधपुर संभाग के लिए महिला मण्डल बाड़मेर आगोर को यह जागरूकता कार्यक्रम मिला है, जिसमें हमारा सार्वजनिक निर्माण विभाग सहयोगी के रूप मंे कार्य कर रहा है। उन्हांेने जागरूकता कार्यक्रम के लिए विभाग की ओर से हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया। इस अभियान में विभिन्न प्रकार की ज्ञानवर्धक फिल्म, नुक्कड नाटक, प्रदर्षनी एवं प्रजेन्टेषन के जरिए सड़क सुरक्षा का संदेष दिया जा रहा है। महिला मण्डल बाड़मेर आगोर की ओर से प्रतिदिन छः टीमों द्वारा ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतांे मंे करीब 483 से ज्यादा संभागीयों ने प्रषिक्षण लिया। इस दौरान प्रत्येक पंचायत से 10 स्वंय सेवकों का चयन किया गया, जो कि इस अभियान को नियमित रूप से आगे बढ़ाने का कार्य करेंगें।

जागरूकता कार्यक्रम के दौरान स्वंय सेवकांे एवं ग्रामीणों को दुर्घटना पश्चात दिये जाने वाले प्राथमिक उपचार एवं ट्रोमा मैनेजमेन्ट की पूर्ण जानकारी दी गई। साथ ही ग्रामीणांे से अनुरोध किया गया कि वे भविष्य मंे सहयोग करते हुए सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने मंे सहयोग देंगे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच डुंगराराम एवं कनिष्ठ लिपिक प्रागाराम और ग्रामीणांे तथा महिला मण्डल बाड़मेर की टीम सदस्यांे ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था एवं जीवन रक्षा की शपथ ली। यह जागरूकता कार्यक्रम टीम लीडर निर्मला व्यास, मनदीप, ईषराराम, फहीम खां, जगाराम एवं दषरथ सिंह जाट के नेतृत्व में चलाया जा रहा है।

MCD इलेक्शन: 270 वार्डों के लिए वोटों की गिनती जारी, 182 पर बीजेपी आगे

MCD इलेक्शन: 270 वार्डों के लिए वोटों की गिनती जारी, 182 पर बीजेपी आगे

नई दिल्ली. एमसीडी चुनावके नतीजे बुधवार को आने वाले हैं। 23 अप्रैल को 270 वार्डों में पड़े वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हो गई। अब तक के रुझानों के मुताबिक, 182 वार्डों में बीजेपी आगे चल रही है। कांग्रेस 42 और आप 40 सीटों पर आगे हैं। नॉर्थ, साउथ और ईस्ट दिल्ली में बीजेपी को बहुमत मिल गया है। वोटों की गिनती के लिए कुल 35 सेंटर बनाए गए हैं। साउथ एमसीडी के लिए 13, नॉर्थ एमसीडी के लिए 16 और ईस्ट एमसीडी के लिए 6 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। इस बार मुख्य मुकाबला बीजेपी, आप और कांग्रेस के बीच है। बीजेपी का 200+ सीट जीतने का दावा...

- दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी ने कहा, "हमें 220 सीटें मिल सकती हैं। लेकिन जिस तरह का रुझान मिल रहा है, उससे 235 से ज्यादा सीटें भी मिल जाएं तो आश्चर्य नहीं होगा। बीते 3 साल में मोदी सरकार ने जो काम किया, उससे लोगों में भरोसा जगा है।"

- स्वराज पार्टी के योगेंद्र यादव ने कहा, "हमारे लिए ये पहला चुनाव है। ये चुनाव जीत-हार के लिए नहीं लड़ा। नींव का पत्थर बनने के लिए लड़ा। मजबूती से लड़ा और शानदार तरीके से लड़ा।"

54 फीसदी वोटिंग हुई थी

- एमसीडी चुनाव के लिए रविवार (23 अप्रैल) को वोटिंग हुई थी। कुल 54% वोटिंग दर्ज की गई थी। 270 वार्डों के लिए मतदान हुआ था।

- दो वार्डो में चुनाव नहीं कराया जा सका। इसमें पूर्वी दिल्ली का मौजपुर और उत्तरी दिल्ली का सराय पीपल थाला शामिल है। इन जगहों पर समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट का निधन हो गया था।

क्या कहते हैं एक्जिट पोल?

- एबीपी न्यूज और आजतक के एक्जिट पोल में तीनों नगर निगमों (ईस्ट, नॉर्थ, साउथ) में बीजेपी के तीसरी बार सत्ता में आने का दावा किया गया है। एमसीडी में 10 सालों से बीजेपी का कब्जा है।

- एक्जिट पोल के मुताबिक, आप दूसरे और कांग्रेस तीसरे नंबर पर है। ABP न्यूज-सी वोटर के पोल में बीजेपी को 218 सीट दी गईं।

- वहीं, इंडिया टुडे- एक्सिस के पोल में 200 से 220 सीट मिली हैं। आम आदमी पार्टी को 23-35 और कांग्रेस को 19-31 के बीच सीट मिलने का अनुमान है।

केजरीवाल ने कहा-अगर सर्वे सही तो साबित हो जाएगा की इलेक्शन में धांधली हुई

-सोमवार को केजरीवाल ने कहा, ''अगर सर्वे सही हुआ तो साबित हो जाएगा कि पंजाब, यूपी, मुंबई, भिंड और धौलपुर की तरह यहां के इलेक्शन में भी धांधली हुई। हम आंदोलन से निकले हैं, यहां सत्ता की मलाई खाने के लिए नहीं बैठे हैं। फिर से आंदोलन की शुरूआत करेंगे।''

- केजरीवाल ने कहा, ''हार-जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता। बड़ी बात ये है कि देशभर में ईवीएम मशीनों में छेड़छाड़ और गड़बड़ी की जा रही है। पिछले इलेक्शन में तो पंजाब के एक गांव में आप को सिर्फ दो वोट मिले। जबकि वहां के लोग अकालियों को उखाड़ फेंकना चाहते थे।''

- रविवार को वोटिंग के दौरान केजरीवाल ने कहा था, ''दिल्ली के कई इलाकों से मशीनों में खराबी की शिकायतें मिल रही हैं। पर्ची होने के बाद भी लोगों को वोट नहीं डालने दिया गया।''

- बता दें कि सीएम केजरीवाल समेत आप के कई नेता ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत करते आए हैं। एमसीडी इलेक्शन में इस्तेमाल मशीनों पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

EVMकी चली तो बीजेपी जीतेगी: राय

- दिल्ली के मंत्री गोपाल राय ने कहा- ''अगर ईवीएम की चलती है तो सर्वे सही, बल्कि हमारी हालत इससे भी बुरी हो सकती है, लेकिन जनता की चली तो आप नंबर-1 होगी और हम बड़े मार्जिन से चुनाव जीतेंगे।''

- गोपाल राय ने वोटिंग के बाद ट्वीट किया- ''क्योंकि आप का कॉम्पिटीशन ईवीएम+बीजेपी+कांग्रेस से है। इसीलिए हर एक वोट कीमती है। मैंने वोट डाल दिया है, आपको भी करना चाहिए।''

2012एमसीडी इलेक्शन के नतीजे




नार्थ दिल्ली

कुल वार्ड-104

बीजेपी- 59, कांग्रेस- 29, बीएसपी- 7, अन्य- 9

जालंधर महिला SI ने सहेली के साथ की शादी, फैमिली ने दिया आशीर्वाद

महिला SI ने सहेली के साथ की शादी, फैमिली ने दिया आशीर्वाद
transgender marrige

जालंधर. पंजाब पुलिस में पहली बार समलैंगिक शादी का मामला सामने आया है। इस शादी में सब-इंस्पेक्टर मंजीत कौर संधू ने अपनी सहेली से शादी की और शादी से पहले बरात भी निकाली। शहर में दो महिलाओं द्वारा आपस में शादी करने का यह पहला मामला है। दोनों ने पक्का बाग के मंदिर में भगवान को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और पूरी रस्में निभाई। दोनों ने नोटों के हार पहने थे...

- मंजीत पक्का बाग में रहती हैं औऱ अभी पुलिस में उनकी 10 साल की जॉब बची हुई है।

- मंजीत की एक रिश्तेदार ने कहा- मंजीत संधू बहुत ही मिलनसार हैं, वे सभी से दुख-सुख बांटती हैं, वह उन्हें प्यार से मन्ना के नाम से पुकारते हैं।

- मंजीत के तीन भाई एक बहन है, उन्होंने स्कूल एजुकेशन के बाद पुलिस में नौकरी की और अच्छे काम के लिए अफसरों से कई बार सम्मानित भी हो चुकी हैं।

- उन्होंने अपने घर से कुछ मीटर दूरी पर स्थित मंदिर में भगवान के सामने ये शादी की।

- दोनों ने नोटों के हार पहने थे और दूल्हा और दुल्हन दोनों की पारंपरिक ड्रेस में बरात निकली।

कई देशों में है मान्यता...

- तुर्की में समलैंगिकों और ट्रांसजेंडरों के अधिकारों को मान्यता प्राप्त है।

- जॉर्डन में समलैंगिकों को 1951 से अधिकार हासिल हैं जबकि इंडोनेशिया, अल्बानिया, बहरीन, डेनमार्क में भी समलैंगिकों को कई विकसित देशों से भी ज्यादा अधिकार हासिल हैं।

- अफ्रीकी देश माली में भी एलजीबीटी संबंधों को कानूनी दर्जा प्राप्त है।

साथ रहने पर रोक नहीं...

-कानून के जानकारों के अनुसार, भले ही समलैंगिक शादी की परंपरा नहीं है पर दो बालिग लोगों को एक साथ रहने से नहीं रोका जा सका।

- पहले चर्चा थी कि मंजीत ने शादी के लिए सेक्स चेंज ऑपरेशन करवाया है। लेकिन मंजीत के करीबी साथियों ने इस बात से इनकार किया है।

भतीजे ने सालों तक लड़ाया चाची से इश्क, फिर ये किया उसके साथ

भतीजे ने सालों तक लड़ाया चाची से इश्क, फिर ये किया उसके साथ
भतीजे ने सालों तक लड़ाया चाची से इश्क, फिर ये किया उसके साथ
करौली/मासलपुर।जिला मुख्यालय के मासलपुर तहसील के गांव विरहटी में प्रेम प्रसंग के चलते एक अधेड़ ने एक विवाहिता महिला को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और स्वयं पंखे से फंदा लगाकर फांसी पर लटक गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक कट्टा जप्त कर लिया लेकिन दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस कार्रवाई से मना करते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शवों को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए।




- पुलिस के अनुसार विरहटी निवासी 50 वर्षीय सुल्तान गुर्जर सोमवार शाम को गांव की ही 36 वर्षीय महिला भूरों बाई पत्नी लाखन सिंह गुर्जर के घर पहुंचा और महिला को कट्टे से गोली मार दी और स्वयं वहीं पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

- सूचना लगने पर करौली पुलिस उपाधीक्षक हनुमान सिंह कविया एवं मासलपुर थानाधिकारी नरेश शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली लेकिन मौके पर उपस्थित पंच पटेलों ने एवं दोनों मृतकों के परिजनों ने पुलिस की कोई भी कार्रवाई से मना कर दिया।

- पुलिस के समझाने के बाद भी दोनों परिवार के लोग नहीं माने और पास्टमार्टकर कराए बिना ही शवों को लेकर श्मशान जाने की तैयारी शुरु कर दी।




प्रेम प्रसंग का था मामला, रिश्ते में थे चाची-भतीजे




- जानकारी के अनुसार भूरों देवी एवं सुल्तान गुर्जर का आपस में प्रेम संबंध था। यह संबंध उनके बीच में काफी लम्बे समय से चल रहा था।

- वहीं गांव में अफवाह थी कि प्रेम प्रसंग के चलते ही सुल्तान ने भूरों को गोली मारी है और स्वयं पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

- हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ही मृतक एक परिवार के थे और भूरों देवी दूर के रिश्ते में सुल्तान की चाची लगती थी और सुल्तान उसका भतीजा।




13 गांवों के पंच पटेल हुए एकत्रित, पोस्टमार्टम से किया मना




- इधर प्रेमी-प्रेमिका की इस घटना की जानकारी आस-पास के क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और मौके पर ही आस-पास के गांव के लोगों का आना शुरु हो गया।

- घटना की गंभीरता को देखते हुए विरहटा, विरहटी, देवरी, पिपरानी, अरोदा, खूड़ा, खूंडरी, महाराजपुरा, मरदई सहित 13 गांवों के पंच पटेल मौके पर पहुंच गए और पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया।

- पुलिस द्वारा पंच पटेलों से काफी समझाईश की गई लेकिन पंच पटेल पुलिस कार्रवाई करने के लिए मना करते रहे और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को श्मशान घाट ले गए और दाह संस्कार कर दिया।




गांव में मचा कोहराम




- विरहटी गांव में इस घटना में दो लोगो की मौत होने के बाद कोहराम मचा हुआ है। दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

- वहीं गांव के घरों में भी चूल्हा नहीं जला है। मृतक सुल्तान एक पत्थर व्यवसायी था और उसके 5 बेटे थे और भूरों बाई के 4 बेटे थे। दोनों की अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।