बाडमेर भीषण गर्मी एवं लू के मध्य नजर विद्यालयों का समय परिवर्तित
बाडमेर, 29 अप्रेल।जिलाकलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेष जारी कर जिले रही भीषण गर्मी एवं लू को ध्यानमें रखते हुए जिले के सभी राजकीय एवं गैरराजकीय विद्यालयोंका समय परिवर्तित किया गयाहै।
जारीआदेष के अनुसार30 अप्रेलसे 15 मई, 2016 तकजिले के सभी राजकीय एवंगैरराजकीय विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं का विद्यालय समय प्रातः 7.30 से 11.30 तकतथा कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओंकाविद्यालय समय प्रातः 7.30 बजेसेदोपहर 12.30 बजेतकनिर्धारितकियागयाहै।संबंधित विभागों को तदनुसार पालना सुनिष्चित करने के निर्देषदिए गए है।
बाडमेर, 29 अप्रेल।जिलाकलक्टर सुधीर शर्मा द्वारा एक आदेष जारी कर जिले रही भीषण गर्मी एवं लू को ध्यानमें रखते हुए जिले के सभी राजकीय एवं गैरराजकीय विद्यालयोंका समय परिवर्तित किया गयाहै।
जारीआदेष के अनुसार30 अप्रेलसे 15 मई, 2016 तकजिले के सभी राजकीय एवंगैरराजकीय विद्यालयों के कक्षा एक से पांच तक के छात्र-छात्राओं का विद्यालय समय प्रातः 7.30 से 11.30 तकतथा कक्षा 6 से 12 तक के छात्र छात्राओंकाविद्यालय समय प्रातः 7.30 बजेसेदोपहर 12.30 बजेतकनिर्धारितकियागयाहै।संबंधित विभागों को तदनुसार पालना सुनिष्चित करने के निर्देषदिए गए है।