अहमदाबाद।कुर्सी पर बैठाकर बांधे हाथ, प्यार में अंधी लड़की ने भाई के साथ किया खौफनाक काम
गुजरात के अमरेली शहर में एक नाबालिग ने ही कथित तौर पर उसके प्रेम संबंधों में बाधा बनने वाले अपने इकलौते भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी। गुजरात पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
गले और छाती पर धारदार हथियार से हमला
पुलिस ने बताया कि शहर के चितला रोड के आसोपालव सोसायटी निवासी वकील रमेशभाई दाफडा की नाबालिग पुत्री के शोर मचाने पर सोमवार को उसके घर से उसके 23 साल के भाई सिद्धार्थ का खून से सना हुआ शव बरामद किया गया था। उसके गले और छाती पर धारदार हथियार से हमले के निशान थे।
कुर्सी पर बैठाकर के आंख और हाथ बांधे
कड़ी पूछताछ के बाद सोमवार देर रात लडकी ने पुलिस को बताया कि हत्या उसने ही की है। उसने अपने भाई को खेल खेलने के बहाने से कुर्सी पर बिठा उसके आंख और हाथ को पट्टी से बांध दिया था।
क्या थी हत्या की वजह
लड़की ने बताया कि उसका भाई उसके प्रेम संबंध में बाधक बन रहा था इसी वजह से उसने एक षडयंत्र के तहत इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस मामले की विस्तृत तफ्तीश कर रही है।