सोमवार, 4 मई 2015

पशुओं के साथ पानी पीते हैं गांव के लोग

पशुओं के साथ पानी पीते हैं गांव के लोग


जालोर। पशु और इंसानों में ज़मीन और आसमान का फर्क होता है, लेकिन जब दोनों का खाना पीना एक जैसा हो जाए तो उसे मजबूरी या बेवकूफी समझा जाए, आपको बता दें की जालोर जिले में एक ऐसा गांव है जहां पशुओं के साथ मनुष्य भी पानी पीते हैं, परन्तु इनकी बेवकूफी नहीं मजबूरी है। जो एक ही तालाब का पानी पीते हैं।

local-residents-of-jalore-drinking-dirty-water-of-pond-with-animals-rajasthan-news-35625

दरअसल जालोर के रायथल गांव मे इंसान व जानवर एक ही तालाब का पानी पीते हैं। यहां के हालात आदिकाल जैसे हैं। जिले के कई क्षेत्रों में लोगों को नर्मदा का शुद्ध व फ्लोराइड मुक्त पानी पीने को मिलता है। वहीं दूसरी ओर कई गांवों की स्थिति ऐसी है कि नर्मदा का पानी तो दूर की बात है, इनको सरकारी नल व टंकियां भी नसीब नहीं हैं। गांव के पास पानी का तालाब है। जिस पर ग्रामीण और पशु दोनों निर्भर हैं।

this photo is woman water drinking in jalore

पशु मल-मूत्र इस तालाब के अन्दर व आस-पास करते हैं और गांववासी यहां से पीने के लिए पानी लेकर जाते हैं। कपड़े धोने एवं नहाने का कार्य करते हैं। पेयजल व्यवस्था के बारे में जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस बारे में पता नहीं है।

एक सवारी को उतारने के प्रयास में पूरी बस पलटी, आधा दर्जन जख्मी

एक सवारी को उतारने के प्रयास में पूरी बस पलटी, आधा दर्जन जख्मी


अजमेर। अजमेर में सीआरपीएफ जीसी वन के समीप अजमेर से कोटा जा रही रोडवेज बस पलट गई बस में सवार 17 यात्रियों में से करीब आधा दर्जन यात्री जख्मी हुए है। घायलो को जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।बस में सवार यात्रियों के अनुसार हादसा उस वक़्त हुआ जब बस चालक उदय लाल एक बच्चे को बस से उतारने के लिए गेट की तरफ देखा। इस दौरान तेज रफ़्तार बस डिवाईडर से टकरा कर पलट गई। हादसे से पुरे इलाके में हड़कंप मच गया।

half-dozen-injured-in-bus-accident-in-ajmer-city-18965

सुचना पाकर मौके पर पहुंचे 108 एम्बुलेंस से करीब आधा दर्जन घायलो को जेएलएन अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया गया। इस घटना के बाद बस से पूरा डीजल सड़क पर बह गया। जिसकी वजह से आग लगने का खतरा उत्पन्न हो गया। मौके पर पहुची दमकल ने डीजल पर पानी डालकर हालात पर काबू पाया। इस दौरान रोडवेज के चीफ मैनेजर अनिल पारीक सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। अधिकारियों का मानना है कि जांच के बाद ही हादसे का खुलासा होगा। मगर प्रथम दृष्टियां बस का एक्सल टूटने से हादसा होना प्रतीत होता है। यात्रियों के बयान से जाहिर है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही से हुआ है। ड्राईवर की गैर जिम्मेदाराना हरकत की वजह से बस में सवार यात्रियों की जान पर जोखिम आ गया। यह तो गनीमत रही कि हादसे में किसी की जान नही गई।

पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने उतारा मौत के घाट, खुद को भी लगाई फांसी

पत्नी के अवैध संबंधों के चलते पति ने उतारा मौत के घाट, खुद को भी लगाई फांसी


दौसा। शहर के पटेल नगर में एक युवक ने पत्नी के अवैध संबंधों के शक के चलते मौत के घाट उतार दिया और बाद में खुद ने फ्रीज पर चढ़ कर फांसी लगा कर अंतिम लीला समाप्त कर ली। दरअसल मृतक दंपत्ति सिकराय के अचलपुरा गांव का निवासी है। घटना से पूर्व मृतक युवक ने अपने परिजनों को भी फोन किया था।

husband-his-wife-killed-in-dausa-rajasthan-news-32596

परिवार को आत्महत्या के बारे में जानकारी दी, तो उन्होंने एक एक रिश्तेदार को भेजा, लेकिन उसके पहुंचने से पहले ही दोनों पति-पत्नी मौत के आगोश में समा चुके थे। मृतक के भाई ने बताया कि पति और पत्नी में करीब एक साल से एक दूसरे पर शक की लड़ाई चल रही थी।

पुलिस ने बताया कि मृतक के पर्श के पास एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें पत्नी के चरित्र पर शक जाहिर किया है। मृतक विद्यार्थी था, लेकिन हाल में बेरोजगारी से जूझ रहा था। मृतक की पत्नी अंशुल सिकराय की रहने वाली थी। मृतका पत्नी टीचर थी। सूचना पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

देर रात मेट्रो साईट पर हादसा, 250 साल पुराना मंदिर क्षतिग्रस्त

जयपुर। देर रात मेट्रो साईट पर हादसा, 250 साल पुराना मंदिर क्षतिग्रस्त


जयपुर। राजधानी के छोटी चोपड पर रविवार देर रात त्रिपोलिया बाजार में मेट्रो साइट पर काम कर रही क्रेन अचानक गिर पड़ी। क्रेन ने 250 वर्ष पुराने नवल किशोर मंदिर और उसके पीछे बने एक मकान को अपनी चपेट में ले लिया। मंदिर के गर्भगृह समेत छत और पीछे मकान में नुकसान हुआ है। हादसे से लोगों में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना कोतवाली थाने में दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इमारत में रह रहे आधा दर्जन परिवारो को अन्यत्र स्थान पर शिफ्ट कराय़ा बाद में पुलिस व मेट्रो के अधिकारियों मौके का मुआइना किया और इस दौरान अधिकारियो को स्थानीय लोगो के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

250 year old temple damaged during metro rail construction

रात्रि में क्रेन को हटाने आये कर्मचारियो के मौके पर पहुंचते ही लोगो ने जमकर नारेबाजी जिसके चलते रात में कोई भी राहत कार्य नही हो पाया जिसके बाद अल सुबह जिला कलेक्टर कृष्ण कुणाल,मेट्रो सीएमडी एनसी गोयल मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरु करवाए जिसके बाद अब मौके पर राहत कार्य जारी है वही मेट्रो निर्माण का कार्य पुरी तरह बंद है। वहीं धरोहर बचाओ समिति के पदाधिकारीयो ने कलेक्टर से मुलाकात कर परोकोटे में पुरात्तव सर्वे कराए जाने तक मेट्रो निर्माण कार्य बंद करने की मांग की है।


कुमार विश्वास को महिला आयोग का नोटिस, महिला से अवैध संबंध मामले में मांगा जवाब

कुमार विश्वास को महिला आयोग का नोटिस, महिला से अवैध संबंध मामले में मांगा जवाब


आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास नई मुसीबत में घिर गए हैं। विश्वास के साथ अवैध संबंध वाले मामले पर एक महिला पार्टी कार्यकर्ता ने महिला आयोग में शि‍कायत दर्ज करवाई है। इसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने कुमार विश्वास को नोटिस जारी किया है। आयोग ने मंगलवार को नोटिस का जवाब मांगा है। आयोग का कहना है एक टीम जांच के लिए अमेठी भी जाएगी।

delhi-womens-commission-serves-notice-to-kumar-vishwas-24558

महिला ने आयोग में विश्वास के साथ अवैध संबंधों की अफवाह के बाद उसका घर टूटने का मामला दर्ज कराया है। उसने आयोग से बताया है कि इस अफवाह के बाद उसके पति ने उसे छोड़ दिया है। साथ ही महिला ने यह भी बताया कि पति का कहना, विश्वास की सफाई के बाद ही वह उसे अपनाएंगे। महिला फिलहाल अकेली रह रही है। महिला ने आयोग के द्वारा विश्वास से गुहार लगाई है कि विश्वास देश की जनता को बताएं कि उनका उसके साथ कोई संबंध नहीं है। महिला ने विश्वास पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं।





दिल्ली महिला आयोग ने महिला की शिकायत के बाद कुमार विश्वास को समन भेज कर आगामी मंगलवार को उन्हें आयोग के समक्ष पेश होकर सफाई पेश करने का निर्देश दिया है। महिला द्वारा आयोग को भेजी गई शिकायत की प्रति में शिकायतकर्ता ने आयोग की अध्यक्ष बरखा सिंह से यह गुजारिश की है कि वह विश्वास और उनकी पत्नी दोनों को नोटिस जारी कर बुलाएं और उनसे कहें, वे मीडिया में आकर बयान दें, कि अवैध संबंधों का मामला गलत है ताकि उसका परिवार टूटने से बच सके। महिला ने अपनी यह शिकायत मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बीते 8 अप्रैल को ही भेज दी थी।





गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल द्वारा वर्ष 2014 में दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने से महिला प्रभावित हुई थी, जिससे आम पार्टी की कार्यकर्ता बन गई। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान चुनाव प्रचार के लिए उसे अमेठी भेजा गया था। वह पांच दिन तक अमेठी में रही और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे आप प्रत्याशी कुमार विश्वास का प्रचार किया।

रविवार, 3 मई 2015

बीकानेर अमित को दादा साहेब फाल्के फि ल्म फेस्टिवल पुरस्कार

Amit Lm film festival Dada Saheb Phalke Award

बीकानेर अमित को दादा साहेब फाल्के फि ल्म फेस्टिवल पुरस्कार


बीकानेर बीकानेर मूल के अमित पूनमचंद कच्छावा को पांचवा दादा साहेब फाल्के फि ल्म फेस्टिवल पुरस्कार से नवाजा गया है।

नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में उन्हें यह पुरस्कार वल्र्ड कप में भारत के प्रदर्शन पर बने विडियो एलबम तुम ही ही थे के लिये बेस्ट डायरेक्टर का दिया गया है।

बीकानेर में फ ोटोग्राफ ी को आयाम देने वाले पूूनमचंद कच्छावा के घर जन्मे अमित ने निर्माता निदेशक के बतौर पहला पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

जो बीकानेर के लिये गौरव की बात है। अमित अपनी इस उपलब्घि का श्रेय अपने पिता को देते है। अमित ने जी टीवी में आने वाले सीरियल डोली अरमानों की, सहारा चैनल में प्रदर्शित किस्मत कनेक्शन सहित लगभग 80 के करीब नाटकों में मैकअप अभिनेता के रूप में अभिनय किया है।

इसके अलावा दबंग चैनल पर प्रसारित बच्चन पांडे की टोली का प्रोड्यूस भी किया है।

बीकानेर के इस होनहार को यह पुरस्कार मिलने पर ओमजी कच्छावा, गणेश कच्छावा, बी जी बिस्सा, विक्रम जागरवाल,बंसत व्यास, श्याम बिस्सा आदि ने प्रसन्नता जताई है।

सीकर व्यापारी अपहरण: लेडी डॉन ने किया सीकर से दो करोड़ की वसूली का खुलासा



सीकर व्यापारी अपहरण: लेडी डॉन ने किया सीकर से दो करोड़ की वसूली का खुलासा
Lady Dawn quoted many secrets

शेखावाटी में फैली गैंगवार में जुर्म का बादशाह बनने के लिए दोनों गिरोह यहां के व्यापारियों और सम्पन्न लोगों को निशाना बना रहे हैं। एक गिरोह ने फिरौती को माध्यम बनाया है तो दूसरे गिरोह ने वसूली की है। पुलिस की जांच में इसका खुलासा हुआ है। इन गिरोहों ने करोड़ों रुपए एकत्र कर लिए हैं।

सीकर के व्यापारी के अपहरण की जांच और इस मामले में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ में अपराधियों के कारनामों की परतें खुल रही है, कि किस तरह से अपराध यहां जड़े जमा चुके हैं। आनंदपाल गिरोह से जुड़ी लेडी डॉन अनुराधा को 14 दिन की पूछताछ के बाद शनिवार को जेल भेज दिया गया। वहां से अजमेर पुलिस अनुराधा को भू कारोबारियों के अपहरण के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर अजमेर ले गई।

पुलिस पता कर रही है पैसे देने वालों के नाम

पुलिस अधीक्षक डॉ. रवि ने बताया कि मामले की जांच में पता चला है कि राजू ठेठ गिरोह ने सीकर के बाजार से दो करोड़ रुपए की वसूली की, हालांकि पुलिस इसे चंदा कह रही है। ये पैसा उन लोगों से लिया गया कि जिनके विवादित कामों को गिरोह ने कभी कभार निपटाया। पुलिस चंदा देने वाले लोगों के नाम पता करने में जुटी है।

अपराध जगत में राज के लिए फिरौती

अपराधी बलबीर बानुड़ा की हत्या के बाद गिरोह का सीकर में वर्चस्व कायम रखने के लिए आनंदलाल गिरोह अपहरण और फिरौती के खेल को अंजाम दे रहा है। सीकर में यह जिम्मा अनुराधा संभाल रही थी। गिरोह का शिकार पहले तो पुलिस के पास आता ही नहीं। अगर आ भी जाता तो बयान बदलवाने के लिए सारे हथकंडे यह गिरोह अपनाता है। सुजानगढ़ के व्यवसायी बद्री मोदी के अपहरण के प्रयास में ऐसा ही हुआ है।

आधुनिक हथियारों से लैस है दोनों गिरोह

दोनों अपराधिक गिरोह आधुनिक हथियारों से लैस है। राजू ठेठ गिरोह ने बाजार से एकत्र किए गए रुपयों से दूसरे गिरोह के लोगों पर हमला करने के लिए आधुनिक हथियार खरीदे हैं। ठेठ के पहले के हथियार भी गिरोह के दूसरे अपराधियों के पास है। दूसरे गिरोह के पास भी खतरनाक हथियार है।

देवघर ट्रक और वाहन की टक्कर में 12 बारातियों की मौत



देवघर ट्रक और वाहन की टक्कर में 12 बारातियों की मौत 
12 wddding people killed in Truck and vehicle collision in jharkhand

झारखंड में देवघर जिले के मोहनपुर थाने के डुमरखर मोड़ के निकट रविवार को एक ट्रक और वाहन के बीच टक्कर में 12 बारातियों की मौत हो गई।

इनमें से 10 बारातियों की मौत घटनास्थल पर ही हुई। अनुमंडलाधिकारी जय ज्योति सामंता ने बताया कि हादसे में दूल्हे और दुल्हन समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। दूल्हे और दुल्हन को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया है।

सामंता ने बताया कि बारात जस्सीडी थाने से अंधेरीगादर गांव से मोहनपुर थाने में जनकी गांव जा रही थी, तभी यह दुर्र्घटना हुई।

BJP विधायक की करतूत: पुलिस कांस्टेबल पर किया हमला, FIR दर्ज



हैदराबाद।BJP विधायक की करतूत: पुलिस कांस्टेबल पर किया हमला, FIR दर्ज BJP mla attacks police constable at a function in hyderabad
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह द्वारा अनुशासन में रहने की सीख देने के बावजूद उनके पार्टी एक विधायक ने सत्ता का दुरुपयोग कर सरकार की किरकिरी करा दी है। यह मामला हैदराबाद है। जहां बीजेपी के एक विधायक द्वारा पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी करने और हमला करने की घटना सामने आई है।

मामला एक शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजने का है। बिना अनुमति के शादी समारोह में तेज संगीत बजाने की शिकायत मिलने पर पहुंचे पुलिस कांस्टेबल पर बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह ने हमला कर दिया और उसके साथ बदसलूकी की।

स्थानीय लोगों द्वारा तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर शिकायत की गई थी। जिसके बाद शेखर नाम का पुलिस कांस्टेबल संगीत रोकने के लिए घटनास्थल पर गया था, जहां कुछ लोग उससे उलझ गए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसी बीच समारोह में मौजूद बीजेपी विधायक ने कांस्टेबल को जोर से धक्का दिया, जिससे वह एक ओर गिर गया। विधायक ने सरेआम गाली-गलौज करते हुए गंभीर परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी।

घटना के बाद बीजेपी विधायक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं बीजेपी विधायक का आरोप है कि कांस्टेबल ने शराब पी रखी थी और उसने शादी समारोह में मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया। मैंने पुलिस कांस्टेबल को धक्का नहीं दिया था, एफआईआर में जो भी लिखा वह गलत है।

वहीं एक सीनियर पुलिस अफसर का कहना है कि विधायक द्वारा लगाए गए आरोप निराधार है। हमारे पास उनके खिलाफ पर्याप्त सुबूत मौजूद है और हम उनके आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

महबूबनगर।तेलंगाना: रेव पार्टी में अश्लील डांस, राजस्थान की दो महिलाएं समेत 48 गिरफ्तार



महबूबनगर।तेलंगाना: रेव पार्टी में अश्लील डांस, राजस्थान की दो महिलाएं समेत 48 गिरफ्तार 
40 arrested in rave party in mahabubnagar

तेलंगाना में महबूबनगर जिले के शादनगर में पुलिस ने रविवार को एग्री गोल्ड रिसोट्र्स पर छापा मारकर एक रेव पार्टी का भड़ाफोड़ किया है। पार्टी में शामिल विभिन्न राज्यों की आठ महिलाओं सहित 48 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम ने तड़के रिसोट्र्स पर छापा मारा और पार्टी में शामिल लोगों को अश्लील नृत्य में कथित तौर पर लिप्त पाया।

पुलिस ने बताया कि रेव पार्टी में बंगाल की तीन, तेलंगाना और राजस्थान की दो-दो और उत्तर प्रदेश की एक महिला समेत 48 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सोमवार को इन्हें स्थानीय अदालत के समक्ष पेश करेगी।

दूल्हा नहीं गिन पाया नोट, दुल्हन ने लौटाई बारात



उत्तर प्रदेश में बलिया जिले के बांसडीह क्षेत्र में एक दुल्हन ने कथित रूप से दूल्हे के अशिक्षित होने के कारण शादी करने से इनकार करते हुए बारात वापस लौटा दी.

सूत्रों के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के मैरीटार गांव में गत एक मई को राजकुमार बिन्द नामक व्यक्ति की बेटी की शादी के लिए बिहार के बक्सर जिले के छोटका राजपुर गांव से बारात आई थी. द्वारपूजा और जयमाल की रस्म अदा होने के बाद फेरे लेना ही बचा था, तभी दूल्हे मनोज की किसी हरकत से दुल्हन को उसके अशिक्षित होने का शक हुआ.




उन्होंने बताया कि दुल्हन ने अपनी एक सहेली के जरिए दूल्हे को नोट गिनने के लिये दिये, जिन्हें वह नहीं गिन सका. इस पर दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया . काफी विवाद के बाद पंचायत बुलाई गई और सुलह के बाद बारात बगैर शादी के वापस लौट गई.





IAS-IPS को एक हफ्ते से अधि‍क सस्पेंड नहीं कर सकेंगी राज्य सरकारें

IAS-IPS को एक हफ्ते से अधि‍क सस्पेंड नहीं कर सकेंगी राज्य सरकारें




केंद्र सरकार के एक नए नियम के मुताबिक अब किसी भी आईएएस या आईपीएस अधिकारी को एक हफ्ते से ज्यादा निलंबित नहीं रखा जा सकेगा. हालांकि यह नियम उन मामलों को छोड़कर लागू होगा, जहां राज्य सरकारों की समीक्षा समिति ने इसकी पूर्व अनुमति दी हो.
यदि नियमावली प्रभाव में आती है तो राज्य सरकारों को अखिल भारतीय सेवा के किसी अधिकारी यानी भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय पुलिस सेवा और भारतीय वन सेवा के निलंबन के बारे में 48 घंटे के भीतर केंद्र को सूचना देनी होगी.

इस कदम इस मायने में बहुत महत्वपूर्ण है कि नौकरशाह मांग करते रहे हैं कि राज्य सरकारों द्वारा मनमर्जी से उनका निलंबन आौर स्थानांतरण किए जाने पर रोक लगाए जाने की जरूरत है. अशोक खेमका, दुर्गा शक्ति नागपाल और कुलदीप नारायण जैसे अन्य अधिकारी मनमाने ढंग से निलंबन और तबादलों के कथित पीड़ित रहे हैं.


अखिल भारतीय सेवाएं (अनुशासन एवं अपील) संशोधन नियम 2015 के मसौदे के अनुसार निलंबन को एक हफ्ते से अधिक जारी रखने के लिए उचित सरकार को सिविल सर्विसेज बोर्ड या केंद्रीय समीक्षा समिति की अनुशंसा की जरूरत होगी. केंद्र की समीक्षा समिति का नेतृत्व संबंधित मंत्रालय (आईएएस के लिए कार्मिक, आईपीएस के लिए गृह और आईएफओएस के लिए वन) के सचिव द्वारा किया जाता है, जबकि राज्य स्तर पर इसका नेतृत्व मुख्य सचिव के पास होता है.

नई नियमावली में यह अनिवार्य किया गया है कि राज्य सरकार आईएएस, आईपीएस और आईएफओएस के निलंबन के केंद्र के आदेश की 30 दिन के भीतर पुष्टि करे. मौजूदा नियमावली में यह अवधि 45 दिन की है. नए नियम के मुताबिक, 'सेवा के किसी सदस्य को निलंबित किए जाने या निलंबन जैसी स्थिति में रखे जाते ही, इस संबंध में भारत सरकार को तेजी से और निश्चित तौर पर 48 घंटे के भीतर सूचना पहुंचाई जानी होगी.' मौजूदा नियमावली में इसके लिए कोई समयसीमा नहीं है.

कार्मिक मंत्रालय ने राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रशासन से सलाह-मशविरे के बाद नए नियम तय किए हैं. इसने गृह और वन मंत्रालयों से आगे की टिप्पणियों के लिए इन मसौदा नियमों को वितरित कर दिया है.

शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट के चैम्पियन बने फ्लॉएड मेवेदर, मिले 1142 करोड़

पकयाऊ को मुक्का जड़ते फ्लॉएड मेवेदर।

लास वेगास (अमेरिका). फ्लॉएड मेवेदर शताब्दी की सबसे बड़ी फाइट के चैम्पियन बन गए हैं। उन्होंने कांटे की टक्कर में मैनी पकयाऊ को हराया। मेवेदर के 116 अंक थे और पकयाऊ के 112 अंक। पकयाऊ के खिलाफ हुए इस महा-मुकाबले में शुरुआती दो राउंड्स में मेवेदर आगे थे। इसके बाद पकयाऊ ने वापसी करते हुए अगले दो राउंड्स जीते। दोनों के बीच कांटे की टक्कर रही। लेकिन आखिरी कुछ राउंड्स में मेवेदर रिंग में पकयाऊ पर भारी पड़ते नजर आए। इस जीत के साथ ही मेवेदर 1142 करोड़ रुपए के हकदार बन गए।

राउंड मेयवेदर पकयाऊ

1st 10 9

2nd 10 9

3rd 9 10

4th 9 10

5th 10 9

6th 9 10

7th 10 9

8th 9 10

9th 10 9

10th 9 10

11th 10 9

12th 10 9

Total 116 112

लास वेगास में हुई फाइट, मैच पर 20 हजार करोड़ का सट्टा

यह फाइट अमेरिकी शहर लास वेगास के एमजीएम ग्रैंड अरीना में हुई। इसे करबी 16500 लोगों ने देखा। दिलचस्प है कि किसे कितना पैसा मिलना है, यह पहले से तय था। मेवेदर को मिलने हैं 1142 करोड़ और पकयाऊ को 761 करोड़ रुपए। चाहे हारें या जीतें। वैसे चैम्पियन बनने के बाद मेवेदर को 6.34 करोड़ रुपए की हीरों से जड़ी बेल्ट भी मिली। मैच पर 20 हजार करोड़ रुपए का सट्टा भी लगा था।




5 खास बातें: हारे या जीते, घर से भाग चुके इस बॉक्सर को मिलेंगे 761 करोड़

सोशल मीडिया पर छाया पकयाऊ का ट्वीट

मैनी पकयाऊ ने लास वेगास में महा-मुकाबले से ठीक पहले एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, “मुझे अपनी संभावित जीत के सुखद प्रिव्यू अभी से ही मिल रहे हैं।” पकयाऊ के ट्वीट को उनके फैन्स जमकर री-ट्वीट कर रहे हैं।

लैला अली भी थीं रोमांचित

इस महा-मुकाबले को लेकर बॉक्सर लैला अली भी काफी रोमांचित थीं। हालांकि, पहले खबर आई थी कि लैला ने मेवेदर को एक छोटा बच्चा कहा था, लेकिन जब इसे लेकर विवाद बढ़ा तो लैला ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि उनकी बातों को गलत तरीके से पेश किया गया था। लैला ने कहा था, “मेवेदर एक महान बॉक्सर हैं और इस तरह की बातों से उनकी उपलब्धियों को कम नहीं किया जा सकता। मेरे पिता मो. अली महान बॉक्सर हैं और मेयवेदर ने भी बॉक्सिंग को काफी ऊंचाइयों कर पहुंचाया है। मैं इस फाइट को लेकर सिर्फ यही कहना चाहती हूं कि यह अब तक का सबसे बड़ा बॉक्सिंग इवेंट है। फैन्स और दुनियाभर से आए स्टार्स इस फाइट का रोमांच दोगुना कर रहे हैं।”

अमरीका में गुजराती महिला को गोली मारी, हालत गंभीर


indian origin gujarati women mridula patel shot at by unknown assailants in US
टेक्सास/आणंद अमरीका के टेक्सास में रहने वाली मूल रूप से गुजरात के आणंद जिले स्थित तारापुर की महिला पर शुक्रवार को तीन नीग्रो लुटेरों ने हमला किया व गोली मार दी।

महिला को अस्पताल में भर्ती कर गोली निकाल ली है लेकिन चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। आणंद जिले स्थित तारापुर निवासी मृदुला पटेल (60) कई वर्षों पहले से परिवार के साथ लंदन में और वहां से करीब 10 वर्षों से अमरीका के टेक्सास में स्थायी तौर पर रहकर वहां एक स्टोर का संचालन कर रही हैं।

शुक्रवार रात को वह अपने स्टोर पर थीं, चार अन्य कर्मचारी भी वहां थे तभी हाथ में गन लेकर तीन लोग अचानक वहां पहुंचे। इन तीनों नीग्रो लुटेरों ने हाथ ऊं चे करने को कहा, इस बीच एक लुटेरे ने गन से फायर कर दिया। मृदुला की हथेली में गोली मारी।

यह गोली महिला की हथेली पार करके उसके गले में प्रवेश कर गई, इसके बाद तीनों लुटेरे वहां लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। गंभीर हालत में महिला को निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वहां चिकित्सकों ने शल्य क्रिया करके महिला के गले से गोली निकाली। चिकित्सकों के अनुसार महिला की हालत गंभीर है। घटना की सूचना मिलने पर तारापुर में रहने वाले महिला के रिश्तेदारों में चिंता व्याप्त हो गई है। ये लोग टेक्सास में रहने वाले रिश्तेदारों से निरंतर संपर्क में हैं।

फेसबुक पर दोस्ती गांठ कर तलाकशुदा महिला का देहशोषण

friendship on facebook then raped

जयपुर श्यामनगर थाना इलाके में फेसबुक पर दोस्ती गांठकर एक तलाकशुदा महिला का एक साल तक देहशोषण करने का मामला सामने आया है।

पुलिस के अनुसार देवी नगर निवासी 28 वर्षीय महिला की एक साल पूर्व फेसबुक पर झारखण्ड निवासी रंजन पाण्डेय से दोस्ती हुई थी। इस पर आरोपी उसके मिलने जयपुर आया और उसे घुमाने के बाद आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ मिली कोल्डड्रीक पिलाई।

इससे पीडि़ता बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। घटना गत वर्ष अप्रेल माह की है। इसके बाद आरोपी शादी का झांसा देकर लगातार उसका देहशोषण करता रहा।

शादी नहीं करने से परेशान होकर पीडि़ता ने इस्तगासे श्यामनगर थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस की एक टीम आरोपी को पकडऩे के लिए पंजाब के लिए रवाना हो गई है।