सोमवार, 2 जनवरी 2012

सम्भल जाएं अगर ताकत बढ़ाने वाली दवाईयां ले रहें तो, वरना...

शादी के बाद अधिकांश लोग अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने के लिए अनेक तरह की दवाओं का सेवन करते हैं। कई लोग इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए पिल्स लेते हैं। आपने अधिकांश लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि इन दवाईयों के सेवन से कई तरह के डिसऑर्डर या डिस्फंशन का सामना करना पड़ता है। परन्तु क्या ये बात सही है या सिर्फ भ्रांति, इस बात की सही जानकारी बहुत कम लोगों को है। लेकिन एक ताजा शोध के अनुसार रोजाना सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली दवाओं के सेवन से कई तरह के डिस्फंक्शन और डिसऑर्डर का सामना करना पड़ सकता है। 
गौरतलब है कि इस रिसर्च में 46 से 69 साल के उम्रदराज लोगों को भी शामिल किया गया है। शोध के बाद ये बात सामने आई और उनमें से अधिकतर लोगों ने भी बताया कि उन्हें कई तरह के डिसऑर्डर और डिस्फंक्शन हो गए हैं। साथ ही इनमें से अधिकतर लोगों को हाई बीएमआई, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल, हाइपरटेंशन और डिप्रेशन की परेशानी होती है। सर्वे के नतीजों में पता लगा है कि रोजाना पिल्स लेने वाले लोगों को और अन्य प्रकार के सेक्शुअल साइड इफैक्ट्स का सामना करना पड़ रहा है।

साल का पहला सोमवार: इन 12 छोटे शिव मंत्रों से 12 माह काम होंगे सफल

सांसारिक जीवन के लिये भगवान शिव का स्वरूप व चरित्र संतुलन व तालमेल की आदर्श प्रेरणा है। शिव महिमा से जुड़े शास्त्र-पुराणों पर गौर करें तो शिव सारे देवों चाहें वह सृष्टि के रचनाकार ब्रह्मा हो या पालक विष्णु सभी के प्रिय व पूजनीय होकर महादेव कहलाते हैं। दरअसल, धार्मिक आस्था से शिव का संहारक रूप जगत रचना और पालन के लगातार चलने वाले सिलसिले में पैदा किसी भी कलह या दोष का नाश कर जगत में संतुलन कायम रखने वाला अहम सूत्र है।  
यही कारण है व्यावहारिक जीवन के भी तमाम कलह, दु:ख, दरिद्रता व दोष को दूर कर इच्छापूर्ति व सुखों को पाने के लिए सोमवार के दिन शिव की ऐसे छोटे-छोटे मंत्रों से पूजा का विशेष महत्व है, जो शिव के अलग-अलग रूपों को उजागर करते हैं। खासतौर पर साल के पहले सोमवार को ऐसे ही 12 शिव मंत्रों को बोलने से मन में पैदा विश्वास व ऊर्जा सालभर के 12 माहों को शुभ व सफल बनाने वाली साबित होगी -

- सोमवार को शिवलिंग पर मात्र दूध या जल चढ़ाकर गंध, अक्षत, फूल, नैवेद्य अर्पित कर पूजा करें। पूजा के वक्त या बाद धूप, दीप लगाकर आसन पर बैठ नीचे लिखें 12 सरल शिव मंत्रों का ध्यान मंगल व सफल होने की कामना से करें। अंत में शिव आरती करें

ॐ महादेवाय नम:, ॐ हरये नम:, ॐ हराय नम:

ॐ महेश्वराय नम:, ॐ शंङ्कराय नम:, ॐ अम्बिकानाथाय नम:

ॐ गंगाधराय नम:, ॐ जटाधराय नम:, ॐ त्रिमूर्तये नम:

ॐ सदाशिवाय नम:, ॐ मृत्युञ्जयाय नम:, ॐ रुद्राय नम:

रविवार, 1 जनवरी 2012

बेटे के प्रेम ने पहुंचाया बलात्कारी पिता को फांसी के फंदे तक..!

सूरत। जूनागढ़, चांदनी बलात्कार और हत्या केस के आरोपी मोहन हमीर को पुत्र प्रेम फांसी के फंदे तक ले गया। मोहन और एक अन्य आरोपी 13 मई 2007 को जूनागढ़ के गिर मंे स्थित दातार में 15 वर्षीय मासूम चांदनी की गला रेतकर हत्या और उसकी 18 वर्षीय सहेली का बलात्कार कर मुंबई फरार हो गए थे। 

पुलिस दो वर्ष तक मोहन की खाक छानती रही लेकिन उसका कहीं कोई अता-पता नहीं चला। लगभग एक साल बाद पुलिस को जानकारी मिली की कच्छ में मोहन की पूर्व पत्नी अपने 7 वर्षीय बेटे के साथ रहती है। अत्यंत गुप्त तरीके से पुलिस ने उसकी बीवी पर नजर रखना शुरू कर दी और उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया। पत्नी के कॉल डिटेल में हर महीने मुंबई से लैंड लाइन नंबर से एक फोन आया करता था। इस नंबर का पीछा करते-करते पुलिस मुंबई के बोरीवली तक पहुंच गई। यहां के हरेक पीसीओ के मालिकों को पुलिस ने मोहन की फोटो दे रखी थी।


गिरफ्तारी के पंद्रह दिन पहले ही एक एसटीडी से पुलिस के पास फोन आया कि जो फोटो आपने दी थी, उससे मिलता-जुलता एक आदमी यहां फोन करने आता है। जानकारी मिलते ही पुलिस यहां पहुंच गई और इसके बाद मोहन तक पहुंच गई।


आधी रात का समय था और मोहन प्लेटफार्म पर गहरी नींद में सो रहा था। पुलिस ने उसे उठाया तो यह मैली-कुचैली चड्डी-बनियान और लंबी दाढ़ी में था। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर लिया और गुजरात ले आई। प्राथमिक पूछताछ में ही मोहन ने बलात्कार और चांदनी की हत्या की बात कुबूल कर ली। उसने पुलिस को बताया कि पत्नी से तलाक के बाद वह उससे मिलने कभी भी कच्छ नहीं गया, हां लेकिन वह अपने बेटे से बहुत प्रेम करता है, इसलिए उससे बात करने के लिए हर महीने फोन लगाया करता था।


क्या था मामला :


जूनागढ़। मई 2007 के बहुचर्चित दातार ज्यादती-हत्या मामले में स्थानीय अदालत ने दोनों आरोपियों को फांसी की सजा सुनाई है। सुनवाई के दौरान 107 गवाहों की गवाही हुई तथा 260 सबूत अदालत के समक्ष रखे गए। बुधवार को न्यायाधीश जी.एम. पटेल की अदालत ने यह व्यवस्था दी। इस प्रकरण में मोहन हमीर गोहेल एवं महेश उर्फ भदो मूलजी चौहान को गिरफ्तार किया गया था।

मामला 13 मई 2007 का है। परिवार के साथ उपला दातार (पहाड़ियों पर स्थित जूनागढ़ का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल) दर्शन करके लौट रही राजकोट निवासी चांदनी एवं इसकी सहेली परिजनों से अलग-थलग चल रही थी। इसी बीच मोहन हमीर और महेश चौहाण नामक दो व्यक्तियों ने चाकू दिखाकर इनका अपहरण कर लिया और पहाड़ी पर ले गए।

जब दोनों आरोपी इनसे ज्यादती का प्रयास करने लगे तो चांदनी ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। चांदनी को भिड़ते देख आरोपी ने गला काटकर उसकी निर्मम हत्या कर दी और उसकी सहेली का बलात्कार किया। किसी तरह चांदनी की सहेली इनके चंगुल से निकलने में कामयाब रही। जिससे मामले का खुलासा हुआ।

इस घटना से सौराष्ट्र और फिर पूरा गुजरात हिल उठा। हजारों-लाखों लोगों ने रैलिया निकालीं और पुलिस व प्रशासन को जमकर कोसा। गृहमंत्री व मुख्यमंत्री के पुतले जलाए गए और मामला कई दिनों तक मीडिया की सुर्खियों में रहा। घटना के विरोध में राजकोट में 23 मई को चार बसों को आग के हवाले भी कर दिया गया, मामला इतना हिंसक हो चुका था कि इस दिन पुलिस को 7 राउंड गोलियां तक चलानी पड़ीं।


आरोपी दो साल बाद मुंबई से पकड़ाए :

घटना के बाद दोनों आरोपी यह शहर छोड़कर फरार हो चुके थे। पुलिस व क्राइम ब्रांच की टोलियां दिन-रात इनकी तलाश में लगी रहीं, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इसके चलते पुलिस को अनेकों बार लोगों को कोप का भाजन बनना पड़ा। इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वाले को 51 हजार रुपए का इनाम भी घोषित कर दिया गया था। अंतत: 30 मई 2009 को दोनों आरोपियों को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया गया और तभी से ये जेल में थे।

अदालत ने हत्या के मामले में दोनों आरोपियों को मृत्यु दंड की सजा सुनाई है। वहीं ज्यादती के आरोप में उम्रकैद तथा 25-25 हजार रुपए के अर्थ दंड की और अन्य आरोपों में भी सजा का एलान किया गया है। अर्थदंड राशि में पीड़िता को 50 हजार मुआवजे के रूप में चुकाने का भी हुक्म दिया गया है।

पाकिस्तान में हिंदू लड़की का जबरन धर्मांतरण, मुस्लिम से निकाह

कराची।। दक्षिणी पाकिस्तान के कराची शहर में हिंदू लड़की का जबरन धर्मांतरण कराया गया और उसके बाद उसका निकाह एक मुस्लिम लड़के से करा दिया गया। लड़की के परिवार वालों ने इस मामले की पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। लड़की का नाम भारती था, अब उसे बदलकर आयशा कर दिया गया है। गौरतलब है कि कराची के लयारी इलाके में जबरन धर्मांतरण और शादी की यह 18वीं घटना है।

भारती के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि उसको जबरन इस्लाम कुबूल करवाया गया और एक मुस्लिम लड़के से उसका निकाह करा दिया गया। परिवार वालों ने बगदादी पुलिस थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है और स्थानीय अदालत अब इस मामले की सुनवाई कर रही है। शनिवार को अदालत में पेशी के दौरान लड़की ने काले रंग का बुर्का पहन रखा था। 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' अखबार ने यह जानकारी दी है।

भारती के पिता नारायन दास ने कहा, 'उस पर यह कहने के लिए दबाव डाला गया है कि उसने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन किया है, क्योंकि ऐसा नहीं करने पर हमें नुकसान पहुंचाया जाता।'

दास अपने साथ नैशनल डेटाबेस और रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के रेकॉर्ड की कॉपी लेकर आए थे जिसमें दर्ज है कि उनकी बेटी 15 साल की है। हालांकि, भारती के धर्मांतरण और शादी का प्रमाणपत्र दिखाता है कि वह 18 साल की है। दास ने कहा, 'शादी के दस्तावेजों में उसकी उम्र के साथ छेड़छाड़ की गई है। वह शादी के लायक नहीं है।' भारती के पति आबिद पर उसके परिवार वालों ने उसका अपहरण करने का आरोप लगाया है। लड़की के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि आबिद कुछ मामलों में 'वॉन्टेड' है।

गौरतलब है कि दास अपनी बेटी के इस्लाम कुबूल करने के खिलाफ नहीं हैं। उनके बेटे ने भी धर्मांतरण किया है और वे एक ही घर में रहते हैं। उन्होंने कहा, 'मेरे बेटे ने इस्लाम कुबूल किया है और वह हमारे साथ रहता है। मेरा उससे कोई झगड़ा नहीं है। मेरा बेटी से भी कोई झगड़ा नहीं है। लेकिन मेरा मानना है कि उसका जबरन धर्मांतरण नहीं कराया जाना चाहिए था।'

नए साल में मिलेगी पांच लाख नौकरियां

नए साल में मिलेगी पांच लाख नौकरियां

नई दिल्ली। नया साल युवाओं के लिए अच्छी सौगात लेकर आया है। विशेषज्ञों के मुताबिक साल 2012 में कंपनियां पांच लाख लोगों को रोजगार देगी। इस समय देश की अर्थव्यवस्था पटरी पर नहीं है। बावजूद इसके इतनी नौकरियों के अवसर पैदा होना युवाओं के लिए राहत भरी खबर है।

विशेषज्ञों के मुताबिक साल 2012 में नौकरीपेशा लोगों का वेतन भी दोगुना हो जाएगा। एग्जीक्यूटिव सर्च फर्म ग्लोबल हंट के निदेशक सुनील गोयल के मुताबिक अगर सब कुछ अच्छा रहा तो साल 2012 में पांच लाख नौकरियां पैदा हो सकती है। हालांकि यह सब बाजार की हालत और सरकार की नीतियों पर निर्भर करेगा।

वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता के कारण साल 2011 में इंडियन जॉब मार्केट भी प्रभावित हुआ लेकिन कंपनियों के आशावादी रवैए के कारण यह मजबूती से उभरा। विशेषज्ञों के मुताबिक नए साल ेमें नौकरी के और अवसर पैदा होंगे हालांकि इसकी रफ्तार धीमी रहेगी। आईटी क्षेत्र पर शोध करने वाली एक फर्म के मुताबिक अकेले आईटी सेक्टर में तीन लाख
नौकरियां पैदा होगी।

पीएम को दिखाए काले झंडे

पीएम को दिखाए काले झंडे
अमृतसर। यहां स्वर्ण मंदिर में रविवार सुबह मत्था टेकने आए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को अन्ना हजारे के करीब तीन हजार समर्थकों ने काले झंडे दिखाए। लोकपाल बिल पास नहीं कराने को लेकर अन्ना समर्थकों ने प्रधानमंत्री और यूपीए सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अपनी पत्नी गुरशरण कौर के साथ मनमोहन सिंह जैसे ही स्वर्ण मंदिर से बाहर निकले इंडिया अगेंस्ट करप्शन के बैनर तले अन्ना समर्थकों ने उन्हें काले झंडे दिखाए।

अन्ना समर्थकों ने जनलोकपाल और अन्ना हजारे के समर्थन में नारे लगाए। सुरक्षाकर्मी अचानक हुए प्रदर्शन से अचम्भित रह गए। जैसे ही प्रधानमंत्री स्वर्णमंदिर से बाहर आए अन्ना समर्थक स्वर्णमंदिर के बाहर एकत्र हो गए। उनके साथ आम आदमी भी जुड़ गए। जैसे ही उन्होंने प्रधानमंत्री को बाहर आते देखा, नारे लगाने शुरू कर दिए। एक समर्थक के अनुसार वे प्रधानमंत्री को देश के लिए जनलोकपाल बिल का महत्व जताना चाहते थे।

प्रधानमंत्री पत्नी के साथ सुबह करीब 6.30 बजे स्वर्णमंदिर पहुंचे थे। वे मंदिर में करीब 40 मिनट तक रहे तथा कीर्तन में शामिल हुए। शिरोमणि गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सिंह व उनकी पत्नी को सिरोपा भेंट किया।

लोक कलाकार फकीरा खां राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार 2010 से सम्मानित होंगे

लोक कलाकार फकीरा खां राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार 2010 से सम्मानित होंगे
राजस्थानी लोक संस्कृति और कला क्षेत्र में योगदान के लिए

बाड़मेर। अंतराष्ट्रीय लोक एवं सुफी कलाकार मांगणियार फकीरा खां को राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां युवा पुरस्कार 2010 से नवाजा जाएगा। फकीरा खां को यह पुरस्कार अंतराष्ट्रीय स्तर पर राजस्थान की लोक कला, संस्कृति और भाषा में दिए गए योगदान के आधार पर राष्ट्रीय संगीत अकादमी दिल्ली द्वारा दिया जाएगा। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति के संयोजक चंदनसिंह भाटी ने बताया कि बिशाला बाड़मेर निवासी मांगणियार लोक एवं सुफी कलाकार फकीरा खां जो समिति के सचिव भी है को राष्ट्रीय बिस्मिलाह खां 2010 युवा पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। राष्ट्रीय ख्याति दिलाने में दिए योगदान के लिए दिया जा रहा है, पुरस्कार स्वरूप फकीरा खां को प्रशस्ति पत्र और पच्चीस हजार रूपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। फकीरा खां विगत बीस वर्षों से अधिक समय से लोक गायकी के जरिए राजस्थानी संस्कृति को अंतराष्ट्रीय ख्याति दिलाने में जुटे हुए है। फकीराखां थार क्षेत्र के सर्व श्रेष्ठ ोलक वादक भी है। जिन्होने सुफी तथा लोक गायकी को नया आयाम दिया। फकीरा खां ने 40 से अधिक देशों में कार्यक्रम कर राजस्थानी लोक संस्कृति तथा लोक गायकी को मकाम दिलाया। फकीरा खां अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर में सचिव पद पर रहते हुए राजस्थानी भाषा की मान्यता के लिए अहम योगदान दिया है। फकीरा खां के चयन पर समिति के संयोजक चंदनसिंह भाटी, जिला पाटवी रिड़मलसिंह दांता, उपाध्यक्ष इन्द्र प्रकाश पुरोहित, डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी, सांगसिंह लूणु, उर्मिला जैन, महासचिव विजय कुमार, प्रकाश जोशी, अनिल सुखाणी, दिलावर शेख, महिला परिषद की अध्यक्ष देवी चौधरी, मोटियार परिषद के पाटवी रघुवीरसिंह तामलोर, नगर अध्यक्ष रमेश सिंह ईन्दा, रहमान खान जायडु, कबुल खां, हरपालसिंह राव, भवेन्द्र जाखड़, भगवान आकोड़ा सहित सभी कार्यकर्ताओं खुशी जाहिर कर इसे बाड़मेर जिले के लिए गौरव बताया है।

जीवन परिचय

पश्चिमी राजस्थान की धोरो री धरती की कोख से ऐसी प्रतिभाएं उभर कर सामने आई हैं, जिन्होंने ‘थार की थळी’ का नाम सात समंदर पार रोशन कर लोक गायिकी को नए शिखर प्रदान किए हैं। इसी कड़ी में एक अहम नाम है-फकीरा खान। लोक गायकी में सुफियाना अन्दाज का मिश्रण कर उसे नई उंचाईयां देने वाले लोक गायक फकीरा खान ने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपना एक मुकाम बनाया है। राजस्‍थान के सीमावर्ती बाड़मेर जिले के छोटे से गांव विशाला में सन 1974 को मांगणियार बसर खान के घर में फकीरा खान का जन्‍म हुआ था। उनके पिता बसर खान शादी-विवाह के अवसर पर गा-बजाकर परिवार का पालन-पोषण करते थे। बसर खान अपने पुत्र को उच्च शिक्षा दिलाकर सरकारी नौकरी में भेजना चाहते थे ताकि परिवार को मुफलिसी से छुटकारा मिले, मगर कुदरत को कुछ और मंजूर था। आठवीं कक्षा उतीर्ण करने तक फकीरा अपने पिता के सानिध्य में थोड़ी-बहुत लोक गायकी सीख गए थे। जल्दी ही फकीरा ने उस्ताद सादिक खान के सानिध्य में लोक गायकी में अपनी खास पहचान बना ली। उस्ताद सादिक खान की असामयिक मृत्यु के बाद फकीरा ने लोक गायकी के नये अवतार अनवर खान बहिया के साथ अपनी जुगलबन्दी बनाई। उसके बाद लोक गीत-संगीत की इस नायाब जोड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा। उन्‍होंने लोक संगीत की कला को सात समंदर पार ख्याति दिलाई। फकीरा-अनवर की जोड़ी ने परम्परागत लोक गायकी में सुफियाना अन्दाज का ऐसा मिश्रण किया कि देश-विदेश के संगीत प्रेमी उनके फन के दीवाने हो गए। फकीरा की लाजवाब प्रतिभा को बॉलीवुड़ ने पूरा सम्मान दिया। फकीरा ने ‘मि. रोमियों’, ‘नायक’, ‘लगान’, ‘लम्हे’ आदि कई फिल्मों में अपनी आवाज का जलवा बिखेरा। फकीरा खान ने अब तक उस्ताद जाकिर हुसैन, भूपेन हजारिका, पं. विश्वमोहन भट्ट, कैलाश खैर, ए.आर. रहमान, आदि ख्यातिनाम गायकों के साथ जुगलबंदियां देकर अमिट छाप छोडी। फकीरा ने 35 साल की अल्प आयु में 40 से अधिक देशों में हजारों कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोक गीत-संगीत को नई उंचाइयां प्रदान की। फकीरा के फन का ही कमाल था कि उन्‍होंने फ्रांस के मशहूर थियेटर जिंगारो में 490 सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये | फकीरा ने अब तक पेरिस, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, फ्रांस, इजरायल, यू.एस.ए बेल्जियम, हांगकांग, स्पेन, पाकिस्तान सहित 40 से अधिक देशों में अपने फन का प्रदर्शन किया। मगर, फकीरा राष्‍ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर वर्ष 1992, 93, 94, 2001, 2003 तथा 2004 में नई दिल्‍ली के परेड ग्राउंड में दी गई अपनी प्रस्तुतियों को सबसे यादगार मानते हैं। फकीरा खान ने राष्‍ट्रीय स्तर के कई समारोहों में शिरकत कर लोक संगीत का मान-सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने समस्त आकाशवाणी केन्द्रों, दूरदर्शन केन्द्रों और उपग्रह चैनलों पर अपनी प्रस्तुतियां दी हैं। चन्दन भाटी

गुजरात में बेटियों ने संभाली ग्राम पंचायत की कमान

 

आणंद। नए साल की पूर्व संध्या पर शनिवार को गुजरात के सिस्वा गांव में बेटियों ने ग्राम पंचायत की कमान संभाल ली। सरपंच सहित सभी सदस्यों का निर्वाचन निर्विरोध रूप से हुआ है। इसलिए पंचायत को पांच लाख रुपए का इनाम मिलेगा।



शनिवार को ग्राम पंचायत चुनाव परिणाम का औपचारिक ऐलान कर दिया गया। घर-आंगन से राजनीति में कदम रखने वाली इन लड़किया की औसत आयु 20 साल है और सभी अविवाहित हैं। सिस्वा गांव की जनसंख्या सात हजार के करीब है। गांव के लोगों ने ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी लड़कियों को सौंपने का फैसला किया है।



गांव में कॉलेज खोलने की इच्छा

पंचायत सदस्य श्रेया पटेल एमबीए की पढ़ाई कर चुकी हैं। वे गांव में उच्च शिक्षा की व्यवस्था करना चाहती हैं। उनका कहना है कि, हम मिलकर प्रयास करेंगे कि गांव में कॉलेज खोला जाए। किरण रोहित जो कि शिक्षिका भी हैं, श्रेया के विचारों से राजी हैं।



जलापूर्ति के लिए आरओ प्लांट माइक्रो बायोलॉजी से बीएससी कर रहीं ख्याति पटेल गांव के पानी में क्षार के अधिकता से चिंतित हैं। इससे कई तरह की बीमारियां होती हैं। उन्होंने कहा कि हम गांव में आरओ घ्लांट स्थापित करने की कोशिश करेंगे। ताकि लोगों को साफ पानी मिल सके।



हर क्षेत्र में नंबर-1 की जिद

हम गांव को हर क्षेत्र में नंबर एक बनाने के लिए भरसक कोशिश करेंगे। ग्रामीणों की समस्याओं के लिए हर सघ्ताह जनसुनवाई की व्यवस्था होगी। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लघु-घरेलू उद्योग को बढ़ावा देने की योजना है।



- हिनल पटेल, बीएससी-नर्सिग (सरपंच)

बिग बॉस के घर से बाहर हुई एडल्ट एक्टर सन्नी लियोन

मनोरंजन चैनल 'कलर्स' पर प्रसारित होने वाले रियलिटी शो 'बिग बॉस' के पांचवें संस्करण से शनिवार को भारतीय मूल की कनाडाई पॉर्न स्टार सन्नी लियोन बाहर हो गईं।



कार्यक्रम का फाइनल अगले सप्ताह होने वाला है। सन्नी को बाहर भेजने के लिए घर के अन्य सदस्यों अमर उपाध्याय, जूही परमार, महक चहल, सिद्धार्थ भारद्वाज और आकाशदीप सैगल के साथ नामित किया गया था लेकिन दर्शकों के संदेश को देखते हुए उन्हें घर से जाना पड़ा।



ज्ञात हो कि सन्नी इस कार्यक्रम के लिए नवंबर में घर में दाखिल हुई थीं और उन्होंने अपनी अदाओं से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।



घर में रहते वक्त सन्नी ने अन्य सदस्यों के लिए भोजन बनाया, नृत्य किया और अनेक अनसुलझे सवाल छोड़े।

ट्रेन इंजन गिफ्ट करने की कोशिश में अरेस्ट

ट्रेन इंजन गिफ्ट करने की कोशिश में अरेस्ट

कटिहार। बिहार के एक युवक ने नए साल की पूर्व संध्या पर अपनी गर्लफ्रेंड को तोहफे के तौर पर ट्रेन का इंजन देने की ठानी। इसके लिए उसने बाकायदा कोशिश भी की। हालांकि वह अपनी कोशिश में कामयाब नहीं हो पाया और गिरफ्तार हो गया। शुक्रवार रात पुलिस ने कुरसेला स्टेशन से एक युवक को गिरफ्तार किया जो कि ट्रेन का इंजन हाइजैक करना चाहता था। वह अभी न्यायिक हिरासत में है।

24 साल के केतन कुमार ट्रेन का इंजन अपनी गर्लफ्रेंड को गिफ्ट करना चाहता था। इसके लिए वह किसी तरह से आम्रपाली एक्सप्रेस 15708 के इंजन पर चढ़ने में सफल भी हो गया। इंजन में चढ़ने के बाद बंदूक निकाल कर उसने ड्राइवर की कनपटी पर रख दी लेकिन कुछ देर बाद रेलवे पुलिस ने उसे धर दबोचा। कटिहार के एसपी (रेलवे)सुकन पासवान ने बताया कि गिरफ्तार युवक बीबीए का स्टूडेंट है और सहरसा में पढ़ता है। वह अपनी गर्लफ्रेंड के लिए इंजन बतौर तोहफा ले जाना चाहता थाए लेकिन उसने गर्लफ्रेंड का नाम पता नहीं बताया।

जैसलमेर...आज की ताजा खबर. रविवार 1 जनवरी 2012


स्वर्णनगरी में दुनिया ने कहा वेलकम २०१२



होटलों व रेस्टोरेंट्स में हुए शानदार आयोजन

जैसलमेरहैप्पी न्यू ईयर की आवाजें, आतिशबाजी का शोर-शराबा, नववर्ष की मुबारकवाद के स्वर और अचानक सन्नाटे के बाद यह सब कुछ एक साथ गूंज उठा जब घड़ी के कांटे 12 के अंक पर पहुंचे। आतिशबाजी और पटाखों की गूंज शुरू हो गई, हैप्पी न्यू ईयर, नव वर्ष मुबारक हो के स्वर सुनाई देने लगे। लोग एक दूसरे के गले मिलकर बधाइयां देने लगे। यह दृश्य था शहर भर में विभिन्न जगहों पर आयोजित नववर्ष के समारोह आयोजन स्थलों का।रविवार का सूर्याेदय नई खुशियां लेकर आएगा। हर कोई इस इस उम्मीद में पहले से ही जश्न मना रहा था। शनिवार रात शहर के होटल फोर्ट रजवाड़ा, सूर्यागढ़, महादेव पैलेस, जैसल विला, ट्यूलिप होटल, गोरबंध पैलेस, हेरिटेज इन , जवाहर निवास पैलेस आदि में शानदार आयोजन हुए। स्वर्णनगरी की फिज़ां बदली-बदली सी नजर आई। सुबह से ही सैलानियों की आवक तेज हो गई। शाम होते ही न्यू ईयर का वेलकम करने सैलानी अपने अपने बुकिंग वाले स्थानों पर पहुंच गए। डीजे की धुनों पर झूमते नाचते सैलानियों ने न्यू ईयर का स्वागत किया। इस बीच राजस्थानी व अन्य लजीज व्यंजनों का लुत्फ भी उठाया गया। यही नहीं घर घर में न्यू ईयर का सेलिब्रेशन देखने को मिला।

शनिवार की रात्रि में जैसलमेर का नजारा किसी विदेशी शहर से कम नहीं था। छोटी बड़ी सभी होटलों में भव्य व आकर्षक इंतजाम किए गए थे। शहरी क्षेत्र के आसपास स्थित होटलों में म्यूजिक का धमाल सुनाई दे रहा था वहीं झिलमिलाती रोशनी भी चकाचौंध कर रही थी। इसके अलावा सम व खुहड़ी के धोरे भी चमन दिखाई दे रहे थे। धोरों के बीच स्थित रिसोर्ट सैलानियों से भरे थे वहां मौजूद सैलानियों ने खूब धमाल करके न्यू ईयर वेलकम किया। 

देर रात तक होती रही आतिशबाजी : रात 12 बजते ही जिले में आतिशबाजी के भव्य नजारे देखने को मिले। शहर की होटलों में न्यू ईयर समारोह के दौरान शानदार आतिशबाजी कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं शहरवासियों ने आतिशबाजी कर न्यू ईयर का स्वागत किया। सम व खुहड़ी के धोरों पर भी जमकर आतिशबाजी के नजारे देखने को मिले।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी रही नववर्ष की धूम: शहरी संस्कृति गांवों तक जा पहुंची है। नव वर्ष सेलिब्रेट करने में ग्रामीण भी पीछे नहीं रहे। चाहे घर में मिठाई और पकवान बनाकर ही सही। ग्रामीणों ने वर्ष का स्वागत किया। खेतों में फसलें लहलहा रही है और ऐसे में नव वर्ष का स्वागत करने को कौन तैयार नहीं होगा। ग्रामीणों ने खेतों, मुरबों और घरों में दाल-बाटी-चूरमे के साथ नव वर्ष का जश्न मनाया। गांव की सादगी का अपना रंग होता है। बच्चों और युवाओं ने भी नव वर्ष का भरपूर लुत्फ उठाया।










महानिदेशक ने की जवानों की हौसलाअफजाई



कहा, देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित

जैसलमेर  बीएसएफ के महानिदेशक यू.के. बंसल ने शनिवार को शाहगढ़ बल्ज की विभिन्न सीमा चौकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने शनिवार को भगनाऊ, मूमल व झालरिया सीमा चौकी पर जाकर जवानों से बातचीत की। जवानों को नए साल की बधाई देने के साथ ही उन्होंने सीमा पर सतर्क रहने का आह्वान किया। डाबला स्थित बीएसएफ सेक्टर में पत्रकारों से बातचीत में महानिदेशक बंसल ने कहा कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले की घटना के बाद अत्यधिक संवेदनशील माने जा रहे गुजरात के अरब सागर में स्थित क्रीक इलाके में लंबे चौड़े समुद्री सीमा क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था बी.एस.एफ को सौंपी गई है। इसके लिए बाकायदा एक मेरीन बटालियन का गठन किया जा चुका है, इसमें फ्लोटिंग बी.ओ.पी व अन्य संसाधनों के लिए स्वीकृतियां जारी की जा चुकी है।उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि कई सालों से आतंकवाद के कारण सैन्य छत्र छाया में अपना जीवन यापन करने के आदी हो चुके जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए अब ये राहत की बात है कि जम्मू कश्मीर में तेजी से सामान्य हो रही स्थितियों में आंतरिक सुरक्षा कायम रखने में सीआरपीएफ जम्मू कश्मीर पुलिस की मदद कर रही है। जम्मू कश्मीर के लोगों को पहले ये आभास होता था कि वे सैन्य छत्रछाया में जी रहे हैं मगर अब ये बीते जमाने की बात हो गई है आंतरिक सुरक्षा में पुलिस की भागीदारी बढ़ाने का सिलसिला आगे भी चलता रहेगा।

सीमाओं पर लगी हुई तारबंदी के टूटने व क्षतिग्रस्त होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चाहे कहीं तारबंदी हो अथवा नहीं देश की सीमाएं पूरी तरह सुरक्षित हैं। जहां तक तारबंदी का प्रश्न है पाकिस्तान से लगती 90-95 प्रतिशत सीमा पर तारबंदी हो चुकी है। ये इलाका करीब 2600 किमी का है। तारबंदी के टूटने या क्षतिग्रस्त होने पर उनकी मरम्मत की जाती रही है, ये सिलसिला चलता रहता है।


बीते साल पुलिस ने बरामद की 1.60 करोड़ की अवैध शराब बरामद

जैसलमेर . वर्ष 2011 में पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई के नेतृत्व में जिला पुलिस ने 1.60 करोड़ रुपए की अवैध शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त वृत्ताधिकारियों व थानाधिकारियों को अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत जिले में 67 प्रकरण दर्ज कर 71 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1.60 करोड़ की अवैध शराब बरामद की। इसी प्रकार इस वर्ष पुलिस ने 90 हजार रुपए की अवैध अफीम व डोडा पोस्त भी बरामद किया। पुलिस अधीक्षक के अनुसार इस वर्ष पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत 12 बोर बंदूक, 4 तलवार तथा 170 कारतूस मय पिस्टल भी बरामद की।

शांति भंग के आरोप में 5 गिरफ्तार

जैसलमेर .खुहड़ी थाना क्षेत्र में लड़ाई झगड़े पर उतारू पांच व्यक्तियों को पुलिस ने शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार खुहड़ी थानाधिकारी नंदाराम ने मय जाब्ता के नरपतदान पुत्र शंकरदान, गणपतदान पुत्र प्रेमदान, जुगतदान पुत्र गोविंददान, रतनदान पुत्र गोविंददान, हीरदान पुत्र जेठूदान निवासी भू को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया।

सम में एक लपका गिरफ्तार

जैसलमेर. सम सेंड ड्यून्स पर देसी पर्यटकों को परेशान करने वाले एक लपके को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी किशोरसिंह ने सम के धोरों पर इमाम खां पुत्र इब्राहिम खां निवासी छत्रैल को देसी सैलानियों को अपने रिसोर्ट में ले जाने के लिए परेशान करते हुए गिरफ्तार कर लिया।

दो गुटों में मारपीट

घायल व्यक्तियों को लेकर एक पक्ष एसपी से मिलने पहुंचा

जैसलमेर भादरिया गांव में शनिवार शाम करीब चार बजे दो गुटों के बीच हुई मारपीट में पांच व्यक्तियों को चोटें आई। इस मामले में एक पक्ष के लोग घायलों को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचे और पुलिस अधीक्षक ममता विश्नोई से मुलाकात कर पोकरण थाने में मुकदमा दर्ज करवाने की मांग की। इस पर पुलिस अधीक्षक ने उन्हें पोकरण जाने का कहा और वहां मुकदमा दर्ज होने का आश्वासन दिया। जैसलमेर पहुंचे लोगों में से भोमसिंह ने बताया कि रविवार की शाम करीब चार बजे जगमालसिंह व अर्जुनसिंह सहित चार पांच व्यक्ति आए और प्रहलाद सिंह, कंवराजसिंह, भगवानसिंह, गिरधरसिंह, गजेसिंह आदि पर हमला कर दिया। जिससे इन्हें गंभीर चोटें आई। जानकारी के अनुसार दोनों पक्षों में भूमि को लेकर विवाद चल रहा है।

तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे अन्ना

तबीयत बिगड़ी, अस्पताल पहुंचे अन्ना

रालेगण सिद्धि। भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले प्रसिद्ध समाजसेवी अन्ना हजारे ने खराब स्वास्थ्य में शनिवार को और गिरावट आ गई। अन्ना की छाती में इनफेक्शन बढ़ना तथा दर्द बढ़ना बताया जा रहा है। देर शाम अन्ना की हालत ज्यादा बिगड़ गई। पहले उन्हें रविवार को अस्पताल ले जाने की बात कही जा रही थी, लेकिन रात को ही अन्ना को पुणे कं संचेती अस्पताल ले जाया गया। सूत्रों के अनुसार अन्ना को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है।

इससे पहले खराब स्वास्थ के चलते अन्ना ने शनिवार को अपनी कोर कमेटी की बैठक रद्द कर दी। हजारे ने गांव वालों के साथ सुबह एक मुलाकात के दौरान दो और तीन जनवरी को होने वाली कोर कमेटी की बैठक रद्द करने का फैसला किया। ग्रामीणों ने हजारे को सलाह दी कि अभी वह अस्वस्थ हैं इसलिए उन्हें फिलहाल बैठक रद्द कर देनी चाहिए। पूरी तरह स्वस्थ हो जाने के बाद उन्होंने हजारे को दोबारा बैठक बुलाने का सुझाव दिया।

हजारे के डा. देवलाट पोटे ने सुबह हजारे की जांच करने के बाद बताया कि उनका बुखार कुछ कम हुआ है मगर अभी उन्हें खांसी और जुकाम है। उपवास के कारण उन्हें कमजोरी आ गई और अभी उन्हें कम से कम और सात दिन आराम करने की जरूरत है। इस बीच शाम होते होते अन्ना की तबीयत और बिगड़ गई।

हजारे की जांच कर रहे अन्य डा.सईद रफीक गफूर ने बताया कि हजारे का बुखार घट बढ़ रहा है जो चिन्ता का विषय है। गत दो दिन से उन्हें ज्यादा बुखार था जो अब सामान्य है। उन्होंने कहा कि कमजोरी की वजह से हमने उन्हें कम से कम अगले दस दिन तक लोगों से बात नहीं करने की सलाह दी है। पिछले एक हफ्ते हम उनके स्वास्थ्य की गहन निगरानी कर रहे हैं। हजारे शनिवार को अपने कमरे ही बैठे रहे। वह किसी के साथ मिले भी नहीं।

उन्होंने कहा कि वह स्वस्थ होने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ फिर अपनी मुहिम शुरू करेंगे। सशक्त लोकपाल विधेयक जब तक वह लड़ते रहेंगे। हजारे के हाथ में खिचड़ी का कटोरा था। उन्हें अपराह्न में जूस भी दिया गया। हजारे ने आगे की रणनीति तैयार करने के मकसद से कोर कमेटी की बैठक आयोजित की थी। गांव के सरपंच जयसिंह मपारी के मुताबिक हजारे स्वस्थ होने के बाद कोर कमेटी की बैठक का ऎलान करेंगे।

लिखे खत राजस्थानी को मत

लिखे खत राजस्थानी को मत

बाड़मेर। राजस्थानी भाषा को मान्यता मिले इसके लिए लगातार अभियान जारी है। शुक्रवार को सरदारपुरा पीपाजी मंदिर के पोस्टकार्ड लिखे गए। राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति व मोटियार परिषद की ओर से जागरूक किया गया कि राजस्थानी भाषा को संवैधानिक मान्यता मिले इसके लिए राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और सांसद के नाम पोस्टकार्ड लिखे जाए।

कई संगठनों ने म्हारी जुबान रो तालो खोलो अभियान के तहत साथ दिया है, आज आपकी बारी है। इस पर यहां सैकड़ों लोगों ने अपनी बात लिखकर राजस्थानी की मान्यता के मत को मजबूत किया। इस अभियान से जुड़े सारे कार्यकर्ता घर घर पहुंचकर लोगों को जोड़ रहे है।

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा मीन राशी ( दी, टू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची ) का राशिफल—

आइये जाने वर्ष 2012 में केसा रहेगा मीन राशी ( दी, टू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची ) का राशिफल— 

Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री- 

2012 का यह राशिफल चन्द्र राशि आधारित है और वैदिक ज्‍योतिष के सिद्धान्‍तों के आधार पर तैयार किया गया है।

आइये जाने मीन राशी की विशेषताएं—मीन राशि के लोग अधिकतर जिद्दी, अत्यधिक धार्मिक, क्रमठ, उदासीन और रूढ़िवादी होते हैं. मीन राशि वाले शारीरिक रूप से मध्यम आकार के मोटे, साँवले रंग के होते हैं.आम तौर पर, आप सिद्धांतों के अनुयायी रूढ़िवादी हैं, तो आप धार्मिक रिवाजों और प्रथाओं के पालन में अंधविश्वासी, कठोर भी हो सकते हैं. आप महत्वाकांक्षी, बेचैन और इतिहास के शौकीन हैं.आप पैसे खर्च करने में मितव्ययी होते हैं. आप में आत्मविश्वास की कमी भी होती है.

वर्ष 2012 में मीन राशि की आर्थिक वित्तीय स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –मीन राशि के लोगों का धन भाव का स्वामी मंगल है. इस समय आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है और कठिन परिश्रम के बाद बहुत सा धन कमा लेंगे. आप अवैध कार्यों के द्वारा भी धन अर्जित करेंगे. आप कालाबाजारी,सट्टा या अन्य किसी संदिग्ध कार्य के माध्यम से भी धनार्जन कर सकते हैं. इस अवधि के दौरान दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मतभेद उत्पन्न हो सकते हैं. आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं आपको विश्वासघात करने के कारण सजा भी मिल सकती है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —इस अवधि के दौरान गुरू आपके धन भाव मेंस्थित है. ज्योतिषियों, कवियों, लेखकों और वैज्ञानिकों के लिए एक अच्छा समय. धनार्जन के अवसरों में वृद्धि होगी. गुरू जिस नक्षत्र में स्थित होगा आय के साधन उसी के अनुसार निर्धारित होंगे . पूर्ण रूप से यह समय आप के लिए एक भाग्यशाली अवधि.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 -धन संग्रह एवं बचत के लिए समय अनुकूल नहीं है. खर्च अधिक हो सकते हैं आप अपने आराम और सुख में अधिक धन खर्च कर सकते हैं. जो लोग विदेशी व्यापार में कार्यरत हैं या विदेशी स्रोतों के द्वारा कार्य कर रहे हैं उनके लिए समय बेहतर है, धन लाभ के योग बन रहे हैं. आप विदेश में व्यापार के लिए यात्रा पर जा सकते हैं. सट्टा आदि में धन कि हानि हो सकती है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — धन भाव का स्वामी नवम भाव में स्थित है यह समय आर्थिक रूप से भाग्यशाली रहेगा. आप विभिन्न स्रोतों के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं. अटका हुआ धन प्राप्त होगा. पिता से कुछ अचल संपत्ति प्राप्त हो सकती है. आप एक अच्छे उत्तराधिकारी बनेंगे. लघु उद्योगों में शामिल लोगों को इस अवधि में अच्छा पैसा मिलेगा. कुल मिलाकर, आर्थिक रूप से समय अनुकूल है.
ये करें उपाय :— यह वर्ष पैसे और वित्त के मामले में मिश्रित परिणाम देगा. आप लाल मूँगा धारण कर सकते हैं.

2012 में मीन राशी की व्यापारिक एवं व्यावसायिक स्थिति—-
जनवरी 2012 to मार्च 2012 –समय अनुकूल है भाग्य आपका साथ देगा. यह अवधि व्यवसाय और कैरियर के लिए बहुत अच्छी है गुरू के शुभ प्रभाव से आपको धन लाभ होगा. े इस तिमाही में धनार्जन के योग प्रबल हैं आपको बहुत सा आर्थिक लाभ हो सकता है. जो लोग पारिवारिक व्यवसाय में लगे हुए हैं वह सफलता को प्राप्त कर सकेंगे. यदि आपका गुरु कमजोर और पीड़ित है तो आपको व्यवसाय में नुकसान हो सकता है. जो लोग खान-पान और रेस्तरां के कारोबार को अपना व्यवसाय बना चाहते हैं उनके लिए समय अच्छा है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 — डॉक्टर, नर्स, और कान्वेंट धावक के रूप में कैरियर अपनाना उचित है. फिल्म बनाना, स्क्रिप्ट लेखन, कंपोजिंग और नृत्यकला आपके लिए अनुकूल करियर हैं. इस अवधि के दौरान आपका भाई आपके कैरियर को आगे बढ़ाने में सहायक होगा. आप अपने परिवार के व्यापार में शामिल हो सकते हैं. तिमाही का प्रथम भाग, दूसरे भाग की तुलना में अधिक अनुकूल हो जाएगा.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस अवधि में जो लोग मुद्रण तथा लेखन के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उनके लिए समय बहुत अच्छा है. आप अपने प्रतिस्पर्धियों के साथ एक अच्छी और सामान्य प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ सकता है. आप अपने कैरियर को इस समय नई ऊँचाइयों पर ले जाएंगे. जो लोग बाजार नितियों से संबंधित व्यवसाय में हैं उनके लिए समय अनुकूल है. यदि आप दूसरों के लिए सेवा कर रहे हैं तो आप पदोन्नति या वेतन वृद्धि प्राप्त करेंगे. कुल मिलाकर, इस तिमाही में सभी मीन राशि वाले भाग्यशाली रहेंगे.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 —इस तिमाही में आप जिस भी व्यवसायसे जुडे होंगे वह लम्बे समय बना रहेगा. अपनी ताकतको उपयोग करके, अपने कैरियर के लक्ष्यों को प्राप्त करने का समय है. दसवें भाव का स्वामी बली अवस्था में स्थित होकर आपकी क्षमता और ताकत को सही दिशा में लगाने को प्रोत्साहित करेगा. आप अपने काम के स्थान पर आदर और सम्मान प्राप्त कर सकेंगे. डॉक्टरों और वकीलों के लिए समय अनुकूल है. मंगल के बली होने के कारण आप उर्जा से भरे रहेंगे और कुछ नए कदम साहसिक कदम उठाएंगे.आप अपने कैरियर में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. विकास क्रमिक गति से चलता रहेगा. कोई भी बाधा से बचाव के लिए गुरुवार को पुखराज धारण कर सकते हैं.

2012 में मीन राशी का स्वास्थ्य —
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — मीन राशि जल राशि है. इसलिए, आप अत्यधिक मात्रा में शराब के सेवन से बचें. आपकी राशि का स्वामी गुरू है इसलिए भोजन का अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से बचें यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकता है. इस अवधि के दौरान आप त्वचा रोग से प्रभावित हो सकते हैं. इस समय स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं आपकी परेशानी का कारण बन सकती हैं, लेकिन यह सब कुछ जल्द ही ठीक हो जाएगा.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —-शरीर की गर्मी के कारण आप फोड़े- फुसिंयों और बवासीर से पीड़ित हो सकते हैं. छठे भाव का स्वामी आपकी राशि में स्थित है, आपको स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. आप अधीर और परेशान रह सकते हैं. गैस्ट्रिक परेशानियों से आपका पेट प्रभावित रहेगा. शरीर की गर्मी को नियंत्रित करने के लिए मसालेदार भोजन से बचें. और अन्य मुख्य बात है की क्रोध करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 — इस तिमाही में आपका स्वास्थ्य रक्त में अशुद्धियों से प्रभावित हो सकता है. इस कारण आपको बुखार हो सकता है अगर आपको बुखार है तो रक्त का परीक्षण जरूरी है. इसके अलावा, शरीर के गुप्त भागों में गांठ भी हो सकती है. जैसा कि आप जानते हैं रोग के मूल कारण त्रिदोष यानी वात, पित्त, और कफ के असंतुलन है.वात पित्त और कफ का असंतुलन होने के कारण अनेक रोग उत्पन्न हो सकते हैं. गुरू आपकी राशि का स्वामी है इस कारण आप में कफ की अधिकता और वात कम है. अत: रोगों से बचाव के लिए सही समय पर दवा लेते रहें.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — सेहत और स्वास्थ्य को लेकर यह समय बहुत अच्छा नहीं है. शुक्र के छठे भाव में स्थित होने के कारण बीमारी हो सकती है. अत्यधिक यौन गतिविधियों में लिप्त होने के कारण आप स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचा सकते हैं. आपको टाइफाइड जैसी बीमारी भी हो सकने की संभावना बन रही है अत: अपना पूर्ण ध्यान रखें. यह अंतिम तिमाही के एक मिश्रित अवधि के रूप में देखी जा सकती है. यदि सूर्य जन्म कुंडली में बली अवस्था में है तो आप जल्द ही इन सभी समस्याओं से मुक्त हो जाएंगे.

2012 में मीन राशी के प्रेम/प्यार और अन्य सम्बन्ध–
जनवरी 2012 to मार्च 2012 — गुरू आपका स्वामी ग्रह है और जल इसका राशि तत्व है. आप फैसले लेने में दुविधा में ही रहते हैं आप हमेशा दो विचारों के साथ जुडे़ नज़र आते हैं, आप के भीतर आत्म धोखे के चिन्ह नज़र आते हैं. आप अपने उदार व्यवहार और वैभव द्वारा विपरीत सेक्स को जल्द ही अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं. अप इस अवधि में रहस्यमय हो सकते हैं.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- मीन राशि काल्पनिक, सहज ज्ञान युक्त से युक्त होते हैं और सहज नहीं रह पाते खोज में लगे रहते हैं. यह शांत सुखदायक गहराई पसंद करते हैं और आशा से भरे होते हैं. इन्हें वादा करना पसंद नहीं लेकिन संबंधों को बेहतर तरीके से निभाते हैं. रिश्तों में सफल होते हैं दिल नहीं दुखाते. इस तिमाही के दौरान आप खुश रहेंगे और जीवन के हर पल का आनंद लेंगे.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —- इस अवधि के दौरान, आप प्यार में सफल रहेंगे. आप शांत भाव के साथ घटनाओं का आनंद ले सकेंगे. यदि जन्म कुंडली में शुक्र या गुरू कमजोर स्थिति में हैं तो कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस समय आप जोश और उत्साह से भरे रहेंगे प्रेम में रोमांटिक और कामुक हो सकते हैं, बस अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना सीखें. गलत दोस्तों दे दूर रहें वह आपको अवैध कृत्य के लिए गुमराह कर सकते हैं. इस अवधि के दौरान, कुंभ, कन्या या वृश्चिक राशि के लोगों के साथ प्रेम संबंधों को लेकर सतर्क रहने कि आवश्यकता है.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — यह समय आपके लिए थोड़ा दुर्भाग्यपूर्ण हो सकता है. अपने साथी से अपने प्रेम के परिणाम का सामना करने का समय है. आप दो नावों पर सवार होना चाहते हैं यह सही नहीं हैं अत: सही निर्णय लेने का प्रयास करें आप ने अतीत मे चीजों को बहुत हल्के ढंग से लिया जिसका भुगतान अब करना पड़ सकता है. वैसे भी, आप विनम्र हैं और इन स्थितियों को संभालने में सक्षम हैं. अपने आचरण में शांति और धैर्य का भाव रखें आपके आक्रामक रुख से संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है. तिमाही के अंत तक सब कुछ पहले जैसा हो जाएगा.

2012 में मीन राशी की पारिवारिक/फेमिली स्थिति—
जनवरी 2012 to मार्च 2012 —मीन राशि वाले एक अच्छे जीवन साथी बनते हैं. आपके माता पिता के भाव का स्वामी शुक्र है इस कारण आपको माता पिता से पूर्ण समर्थन व प्यार मिलेगा. आप अपने माता पिता से जुड़े होते हैं. इस अवधि के दौरान माता पिता खराब हो सकता है, इस कारण आपको अपने पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए. आपके पिता विदेश भी जा सकते हैं और आपको पिता से कुछ दूर होना पड़ सकता है.
अप्रेल 2012 to जून 2012 —- इस अवधि में थोड़े बेचैन रह सकते हैं आपके विचारों में भी अंतर रहेगा. लेकिन आप अपने जीवन साथी को अपने प्यार और स्नेह से मना लेंगे. आप अपनी माँ से अत्यधिक प्रभावित रहेंगे. आपके पिता का स्वास्थ्य बेहतर नहीं है और उन्हें आपके भावनात्मक और शारीरिक सहारे की जरूरत है. आपके भाई- बहन आपका सम्मान करते हैं. मंगल के कमजोर होने पर आपका अपने भाई से विवाद हो सकता है.
जुलाई 2012 to सितम्बर 2012 —- इस तिमाही में आप अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताएंगे. माँ का लगाव आपकी ओर अधिक रहेगा. माता जी की भावनाओं और उनके प्यार को महत्व दें. अपने दुख दर्द को मां के साथ बांटने का प्रयास करें. इस समय आपको अपने चचेरे भाइयों और दोस्तों का साथ मिल सकता है. वे आपके व्यवसाय में मददगार हो सकते हैं. आप बुद्धिमान और विनम्र व्यक्ति हैं अपनी इसी योग्यता द्वारा अपने परिवार में संतुलन बनाए रखें हैं, आपका यह व्यवहार आपको सम्मान प्रदान करेगा.
अक्टूबर 2012 to दिसंबर 2012 — यह तिमाही आपके लिए ज्यादा अच्छा नहीं है, पति पत्नी के संबंधों में तनाव उत्पन्न हो सकता है इसलिए धैर्य और शांति के साथ काम लें चीजें खुद ब खुद संभल जाएंगी. इस मुश्किल समय में आपके बच्चे आपका साथ देंगे और आपकी मदद कर सकते हैं. जैसा कि आप जानते हैं, समय खराब हो तो सब कुछ गलत हो जाता है. आपके परिवार में माह के अंत तक सुधार हो सकता है और घर कि शांति पुन: लौट सकती है.

वर्ष 2012 में मीन राशी का मासिक भविष्य/राशिफल—

जनवरी राशिफल- —इस साल के शुरूआत में आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. निवेश से आशा के अनुरूप धन नहीं आने से मानसिक अशांति में इजाफा होगा. जीवनसाथी आपके साथ कटुता से पेश आएगा. आपका क्रोध मामले को और बिगाड़ सकता है. बाहर का खाने से बचें.

फरवरी राशिफल—- प्रेम-प्रसंग शादी तक पहुंचने के संकेत हैं. माता-पिता की बातों को पूरी तवज्‍जो दें वरना वे नाराज भी हो सकते हैं, लेकिन आराम से समझाने पर उनकी नाराजगी दूर हो जाएगी. स्‍वास्‍थ्‍य उत्तम रहेगा. किसी भी नए काम को करने से पहले उसके हर पहलु पर विचार कर लें. प्रेम हवा में है इसका फायदा उठाएं.

मार्च राशिफल- —बॉस से किसी तरह का विवाद हो सकता है, आपका अडि़यल रवैया हालात बिगाड़ सकता है. नौकरी में परेशानी रहेगी. आर्थिक रूप से परेशान रह सकते हैं. जीवनसाथी का रवैया आपको परेशानी में डाल सकता है.

अप्रैल राशिफल- —यह महीना आपके लिए मिलाजुला रहेगा. गुस्‍से में आप अपना ही नुकसान कर सकते हैं. दूसरे आपके क्रोध को आप ही के खिलाफ हथियार के तौर पर इस्‍तेमाल करेंगे. किसी भी चीज को पाने के लिए आपकी जल्‍दबाजी नुकसान कर सकती है.

मई राशिफल- —करियर के लिहाज से यह बेहतरीन समय साबित हो सकता है. आप ऊंचाईयों को छुएंगे. नई जिम्‍मेदारियां मिल सकती हैं. पदोन्‍नति की भी संभावना है. आय के स्रोत बढ़ेंगे. धन प्राप्ति के योग हैं. सामाजिक कार्यों में आप सदैव तत्‍पर रहेंगे.

जून राशिफल —धन जरा संभाल कर खर्च करें. आपकी लापरवाही आपकी भारी क्षति कर सकती है. कहीं बाहर घूमने का कार्यक्रम बन सकता है. यह ब्रेक आपके लिए जरूरी भी है, क्‍योंकि इससे आप तरोताजा होकर अपने भविष्‍य के लिए तैयारियां कर पाएंगे.

जुलाई राशिफल- —स्‍वास्‍थ्‍य की नजरअंदाजी करने से आपके कार्य प्रभावित होंगे. भाग्‍य आपके साथ रहेगा. इस दौरान आपके कई रुके हुए काम बन जाएंगे. परिवार की ओर से शुभ समाचार मिलेंगे. रचनात्‍मक एवं धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. निवेश के लिए समय अच्‍छा है. दें

अगस्त राशिफल—- कार्य प्रगति पर रहेंगे. हालांकि महीने के दूसरे पखवाड़े में कुछ परेशानियां आ सकती हैं. जीवनसाथी के साथ तनाव हो सकता है. लेकिन अपने संयमपूर्ण रवैये से आप बात को संभाल पाएंगे. बच्‍चों की ओर से कुछ परेशानियों का सामना कर पड़ सकता है.

सितम्बर राशिफल—- आपके रहन-सहन में बदलाव साफतौर पर नजर आएगा. आपकी जीवनशैली में सकारात्‍मक बदलाव सबको हैरानी में डाल देगा. कामकाज के स्‍थान पर आपको नयी जिम्‍मेदारी मिल सकती है. हालांकि कोई आपकी इस तरक्‍की से जल भी सकता है और इस दौरान आपका उससे झगड़ा भी हो सकता है.हालांकि अच्‍छे परिणामों की गति बनाए रखने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.

अक्टूबर राशिफल- आपके दुश्‍मन आपके काम बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. व्‍यापार से जुड़े लोगों को नुकसान उठाना पड़ सकता है. हालांकि इन सबके बावजूद आपको वरिष्‍ठ जनों एवं परिवार के बड़ों का भरपूर सहयोग प्राप्‍त होगा. अनायास खर्चे भी बढ़ सकते हैं.

नवम्बर राशिफल—- आपके जीवन में अनायास ही बदलाव आएंगे. महीने के मध्‍य तक आपका भाग्‍य पूरी तरह आपके साथ रहेगा. इस दौरान किस्‍मत आपका दरवाजा खटखटाएगी, लेकिन मौकों का फायदा उठाना आप पर निर्भर करता है. जीवनसाथी का बर्ताव भी आपके लिए सुखद होगा.

दिसम्बर राशिफल— आय के स्रोत बढ़ेंगे सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कामयाबी मिलेगी. इस दौरान आप लंबी छलांग लगा सकते हैं, बशर्ते इसके लिए आप पुरुषार्थ करने को तैयार हों. सकारात्‍मक ऊर्जा का प्रवाह निरंतर बना रहेगा. मित्रों का सहयोग प्राप्‍त होगा.

--

Thenx u veri much for make me ur friend.
Pt. DAYANANDA SHASTRI;
पंडित दयानन्द शास्त्री-

आज करें इस यंत्र की स्थापना, मिलेगी हर कदम पर सफलता

 

साल 2012 का प्रारंभ इस बार रविवार से हो रहा है। रवि यानी सूर्य। यदि आप चाहते हैं कि नया साल आपके लिए सफलता और कामयाबी लेकर आए तो नए साल के दिन आप सूर्य यंत्र की स्थापना व पूजन करें तो आपका पूरा साल अच्छा बीतेगा और सफलता मिलेगी।

सूर्य यंत्र दो प्रकार के होते हैं। पहला नौग्रहों का एक ही यंत्र होता है तथा दूसरा नौग्रहों का अलग-अलग नौयंत्र होता है। प्राय: दोनों यंत्रों के एक जैसे ही कार्य एवं लाभ होते हैं। इस यंत्र को सम्मुख रखकर नौग्रहों की उपासना करने से सफलता तो मिलती ही है साथ स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी स्वत: ही समाप्त हो जाती हैं। व्यापार में लाभ होता है, समाज में यश तथा प्रतिष्ठा प्राप्त होती है

यंत्र की स्थापना व पूजन

- रविवार के दिन सुबह तांबे पर निर्मित सूर्य यंत्र की स्थापना करने से पहले इसका पूजन करें।

- सूर्य की ओर मुख करके एक बर्तन में इस यंत्र को रखें और जल चढ़ाएं। लाल पुष्प, कुंकुम, अष्टगंध आदि से पूजन करें। इसके बाद पुन: जल चढ़ाएं।

- इसके बाद उसी स्थान पर बैठकर ऊँ घृणि सूर्याय नम:मंत्र का 108 बार जप करें।

- इसके बाद इस यंत्र को पूजन कक्ष में स्थापित कर दें।

- अब नियमित रूप से इस यंत्र की विधि-विधान से पूजन करें।

- इस प्रकार पूजन करने से आपकी हर मनोकामना पूरी होगी और जीवन में सफलता मिलेगी।