सीमा सुरक्षा बल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
सीमा सुरक्षा बल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 24 सितंबर 2017

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

बाड़मेर श्रमदान की बूंदों से निखरा ग्रामीण बस स्टैंड,इंदिरा सर्किल*

*नगर परिषद,सीमा सुरक्षा बल ,ग्रुप फ़ॉर पीपल ,स्काउट टीम ने निभाई भगीदारी*

*जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम,आयुक्त गुंजन सोनी, अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ता,सभापति लूणकरण बोथरा क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नरेंद्र तनसुखानी,ने किया श्रमदान का आगाज़*














*सीमा सुरक्षा बल के करीब ढाई सौ जवानों ने ग्रामीण बस स्टेंड,इंदिरा सर्किल,मल्लीनाथ सर्किल,में श्रमदान कर कंटीली झाड़ियों को साफ किया जो चुनोउतिपूर्ण था,पूरा सर्किल दो घन्टे में चमक दिया।सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने भी अपना योगदान दिया।*

*ग्रुप फ़ॉर पीपल के संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा,महेश पनपालिया,रमेश पंवर,भगवान बारूपाल,शंकर गोली,दुर्जन सिंह गुडिसर,नरेंद्र कुमार तनसुखानी,राजेन्द्र लहुआ,छगन सिंह चौहान,जय परमार,हर्षद,मदन सिंह सिसोदिया,आईदान सिंह इन्दा,जितेंद्र छंगाणी,जगदीश परमार,सवाई सिंह राठौड़,नरेश माली,सहित कई सदस्यो ने अपना योगदान दिया। इंदिरा सर्किल ब्लॉक की झाड़ियों की कटाई के साथ पेड़ो के ठूठ काट साफ किया।।*

*चालीस पार्षदों में मात्र दो पार्षदों अर्जुन कुमार और बादल सिंह ने अपना योगदान दिया*

*आयुक्त गुंजन सोनी के नेतृत्व में नगर परिषद द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के तहत आज का श्रमदान यादगार रहा ।बिना औपचारिकता के जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने आधा घण्टा लगातार श्रमदान कर सकारात्मक संदेश दिया। आयुक्त गुंजन सोनी ,अधीक्षण अभियंता दीपक गुप्ताऔर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने सराहनीय योगदान दिया।*

*नगर परिषद के कार्मिक स्वरुप आचार्य,सहायक अभियंता पुरखराम,गौरव सिंह,दीपक कुमारचन्द्रजीत खत्री,नरेश जैन,राजेन्द्र,भूपेश कुमार,विष्णु घारू,भगवान दास,सहित कई जनों ने अपना योगदान दिया,*

शुक्रवार, 18 अगस्त 2017

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बीकानेर के गोल्फर पुष्पेंद्र राठौड़ ने जीते गोल्ड एवं सिल्वर मैडल

वर्ल्ड पुलिस गेम्स में बीकानेर के गोल्फर पुष्पेंद्र राठौड़ ने जीते गोल्ड एवं सिल्वर मैडल 
bikaners-golfer-pushpendra-rathore-won-the-gold-and-silver-medal-in-world-police-games

जयपुर। यूएसए में लॉस एंजिल्स में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर सर्विसेज गेम्स में बीकानेर के गोल्फर, सीमा सुरक्षा बल के डीआईजी, पुष्पेंद्र राठौड़ ने गोल्फ में गोल्ड एवं सिल्वर मैडल जीते हैं। राठौड़ के तीन राउंड्स में 77, 71 और 74 स्कोर थे। व्यक्तिगत खेलों में उन्होंने नेट स्कोर में गोल्ड मैडल तथा ग्रोस स्कोर में सिल्वर मैडल जीता। इन मैडल्स् को जीतने के लिए ही डीआईजी राठौड़ ने इन खेलों में भाग लिया था। वे इससे पूर्व भी अनेक प्रतियोगिताओं में कई मैडल जीत चुके हैं। इस इंटरनेषनल एथलेटिक इवेंट में विभिन्न देषों से 300 गोल्फर्स शामिल हुए थे। राठौड़ ने कहा कि ‘‘सीमा सुरक्षा बल के महानिदेशक, के. के. शर्मा ने इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया, जो स्वयं एक बेहतरीन गोल्फ खिलाड़ी हैं।‘‘ राठौड़ वर्तमान में नई दिल्ली में तैनात हैं।

इसके अतिरिक्त इस प्रतियोगिता में भारत की ओर से हरियाणा पुलिस के एसपी कुलविंदर सिंह भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। टीम इवेंट में इस जोड़ी ने नेट स्कोर्स में गोल्ड मैडल तथा ग्रोस स्कोर्स में ब्रोंज मैडल जीता। इस प्रतियोगिता में 80 से अधिक देश शामिल हुए हैं। यूएसए में 7 अगस्त से 17 अगस्त तक आयोजित यह गोल्फ प्रतियोगिता लॉस एंजिल्स के ट्रम्प नेशनल गोल्फ क्लब, हार्डिंग गोल्फ क्लब एवं विल्सन गोल्फ क्लब में आयोजित की गई।

बाड़मेर ग्रुप फ़ॉर पीपल का सरहद पर महिला सैन्य अधिकारियों के साथ नीम महोत्सव का आगाज़*











बाड़मेर  ग्रुप फ़ॉर पीपल का सरहद पर महिला सैन्य अधिकारियों के साथ नीम महोत्सव  का आगाज़*


*बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा  भारत पाक सीमा पर स्थित केलनोर सीमा मुख्यालय पर कैमल सफारी में शामिल महिला सैन्य अधिकारियों के साथ नीम महोत्सव के तहत पौधरोपण किया गया।।केमल सफारी में शामिल 21 सदस्य महिला सैन्य अधिकारियों ने अपने हाथों से नीम के पौधे लगाकर पर्यावरण सरंक्षण का संदेश दिया।।ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा सरहद की सीमा चौकियों पर पांच हजार नीम के पौधे लगाए जाएंगे।।सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि ग्रुप फ़ॉर पीपल पर्यावरण को लेकर सकारात्मक कार्य कर रहे हैं।।सीमा सुरक्षा बल के दोस्त की भूमिका निभा रहे हैं।उन्होंने ग्रुप के नीम महोत्सवअभियान की सराहना करए हुए कहा कि उनका सरहद पर 25 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य अनूठी पहल हैं।केमल सफारी टीम लीडर तनु श्री पारीक ने इस अवसर पर कहा कि रेगिस्तान के पर्यावरण को नजदीक से देखने का मौका मिला।भारत पाक सरहद पर नीम महोत्सव के तहत नीम के पौधे लगा हमे बहुत खुशी हो रही हैं।उन्होंने कहा कि सरहद पर देश की बेटिया एक परिवार एक नीम का संदेश भी बाघा बॉर्डर तक देंगे।।उन्होंने कहा कि हम अपने जंहा जंहा विश्राम स्थल है पौधे लगाकर रेगिस्तानी सरहद को हरा भरा करने का संदेश देंगे।।अभियं में शामिल सभी महिला सदस्सयो ने नीम के पौधे अपने हाथों में लेकर इसको रोपित करने में जो उत्साह दिखाया वो उनके चेहरों से साफ झलक रहा था।।इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,संजय शर्मा ,नरेंद्र खत्री,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा जय परमार,राजेन्द्र लहुआ,अशोक मंगस,भजन लाल पंवार, महेंद्र सिंह राठौड़,भजन लाल ढाका सहित भीमराज सोलंकी,मदन चारण भी उपस्थित थे।।

केलनोर मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम,कमांडेंट शाम कपूर,अतिरिक्त कमांडेंट मनोज कुमार मीणा के साथ सभी महिला सैन्य अधिकारियों ने नीम के पौधे लगा ख़ुशी जाहिर की।

बुधवार, 16 अगस्त 2017

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल सीमा सुरक्षा बल के साथ नीम महोत्सव आज केलनोर में आयोजित करेगा

बाड़मेर  ग्रुप फॉर पीपल सीमा सुरक्षा बल के साथ नीम महोत्सव आज केलनोर में आयोजित करेगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल गुरुवार को सीमा सुरक्षा बल के  कैमल सफारी दल के साथ केलनोर में नीम महोत्सव आयोजित कर सरहद पर पर्यावरण सरंक्षण का सन्देश देंगे , ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड  ने बताया की ग्रुप द्वारा सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के साथ पर्यावरण सरंक्षण की अलख जगाने के उद्देश्य से सीमा चौकियों पर पौधे लगाने का निर्णय लिया गया था ,जिसकी शुरुआत गुरुवार को सीमा क्षेत्र के केलनोर से गुरुवार को शुरुआत की जाएगी ,उन्होंने बताया की सीमा सुरक्षा बल की महिला सशक्तिकरण को लेकर बाघा बॉर्डर तक कैमल सफारी आयोजित की जा रही हैं ,कैमल सफारी  में  शामिल महिला सदस्य नीम  महोत्सव के तहत  सरहद पर  पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत करेंगे ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी के नेतृत्व में ग्रुप सदस्य नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,मनीष जैन ,राजेंद्र लहुआ ,अशोक  मंगस केलनोर जायेंगे ,



रविवार, 16 अप्रैल 2017

बाड़मेर, हर परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहे जवानःगौतम

बाड़मेर, हर परिस्थिति से निपटने के लिए सतर्क रहे जवानःगौतम
-सर्वश्रेष्ठ बटालियनांे मंे शामिल 151 वाहिनी ने 29 वां स्थापना दिवस मनाया


बाड़मेर, 16 अप्रैल। सरहद पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवान हर स्थिति से निपटने के लिए विशेष चौकसी बरते। सीमा सुरक्षा बल का स्वर्णीम इतिहास रहा है। उसी परंपरा को कायम रखते हुए हमंे हर परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए तैयार एवं सतर्क रहना होगा। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने 151 वाहिनी के 29 वें स्थापना दिवस के अवसर पर यह बात कही।
उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि मौजूदा परिस्थितियांे के मददेनजर हमंे हर चुनौती के निपटने के लिए खुद को सदैव तैयार रखना होगा। उन्हांेने कहा कि 151 वाहिनी सीमा सुरक्षा की सर्वश्रेष्ठ बटालियनों मंे शामिल है। उन्हांेने कहा कि यह बेहद गर्व की बात है कि दो मर्तबा सर्वश्रेष्ठ बटालियन का खिताब जीत चुकी 151 वाहिनी ने देश मंे विभिन्न स्थानांे पर कार्यरत रहते हुए कई कीर्तिमान अपने नाम किए है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के पास सरहद की हिफाजत का जिम्मा है। बीएसएफ इसको बखूबी निभा रही है। उन्हांेने कहा कि सरहद पार से होने वाली हर हरकत का करारा जबाव देने के लिए सदैव तैयार रहना है। उन्हांेने इस दौरान सीमा सुरक्षा 151 वाहिनी के अधिकारियांे, जवानांे को स्थापना दिवस की बधाई दी। उन्हांेने गृहमंत्री राजनाथसिंह के बाड़मेर दौरे एवं अन्य विभिन्न आयोजनांे पर वाहिनी की ओर से किए व्यवस्था संबंधित प्रबंधन के लिए अधिकारियांे एवं जवानांे की सराहना की। इस दौरान कमाडेंट हरेन्द्रसिंह तोमर ने 151 वाहिनी की स्थापना से अब तक के सफर के बारे मंे जानकारी दी। समारोह के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई, 72 वाहिनी के कमाडेंट आशुतोष शर्मा, 37 वाहिनी के कमाडेंट रमेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी ए.एस.रावत, रविन्द्र ठाकुर, विवेक ठाकुर समेत सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न अधिकारी, गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान प्रोजेक्टर के जरिए 151 वाहिनी के अब तक के उल्लेखनीय कार्याें को प्रदर्शित किया गया। स्थापना दिवस समारोह के दौरान कलाकारांे एवं जवानांे ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर समां बांध दिया। पंजाब के भागड़ा, राजस्थान के घूमर एवं असम समेत विभिन्न प्रांतांे से जुड़ी प्रस्तुतियां ने सांस्कृतिक संगम का माहौल पैदा कर दिया। इस अवसर पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने वाले कलाकारांे को उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम एवं कमाडेंट हरेन्द्रसिंह तोमर ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बुधवार, 15 मार्च 2017

बाड़मेर,भारत पाक के बीच मासिक फ्लैग मीटिंग मंे हुआ सीमा प्रबंधन पर विचार-विमर्श



बाड़मेर,भारत पाक के बीच मासिक फ्लैग मीटिंग मंे हुआ सीमा प्रबंधन पर विचार-विमर्श

बाड़मेर, 15 मार्च। सीमा सुरक्षा बल एवं पाक रेंजर्स के मध्य कमाडेंट स्तरीय मासिक फ्लैग मीटिंग बुधवार को मुनाबाव स्थित कांफ्रेस हाल मंे आयोजित हुई। इस दौरान सीमा प्रबंधन से जुड़े विभिन्न मुददांे पर विचार-विमर्श किया गया।

मासिक फ्लैग मीटिंग मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से कमांडेंट आशुतोष शर्मा और पाकिस्तान रेंजर्स की तरफ से विंग कमांडर लेफ्टिनेंट कर्नल तैमूर हामिद के साथ अन्य अधिकारी शामिल हुए। इस बैठक में दोनों पक्षों के बीच मजबूत सीमा प्रबंधन के लिए सांझा पेट्रोलिंग, पागल आदमी एवं आवारा पशुओं की आवाजाही पर रोकथाम और सीमा पर चौकसी के मुद्दों पर दोनों पक्षों में सार्थक बातचीत और सहमति हुई।

शनिवार, 14 जनवरी 2017

सीमा सुरक्षा बल देश की अग्रिम पंक्ति पर तैनात है इसलिए जनता को डरने की जरुरत नहीं।। तोमर।।



सीमा सुरक्षा बल देश की अग्रिम पंक्ति पर तैनात है इसलिए जनता को डरने की जरुरत नहीं।। तोमर।।

बाड़मेर अजय कुमार तोमर, आई.पी.एस. महानिरीक्षक सीमांत मुख्यलय सीमा सुरक्षा ल,गुजरात गाँधीनगर ने दिनांक 12 और 13 जनवरी 2017 को सैक्टर मुख्यालय सी.सु.बल बाड़मेर और इसके अन्तर्गत आने वाली वाहिनियों का दौरा किया। वे भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर की जाने वाली ड्यूटियों की समीक्षा की साथ ही सीमा पर तैनात सीमा प्रहरियों की समस्याएं सुनी एवम् उनका हौसला आफजाई किया। महानिरीक्षक महोदय ने फिदायीन हमला और उससे निपटने से संबंधित जवानों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शन भी देखा एवम् इसकी सराहना की। बाद में वाहिनी मुख्यालय में सैनिक सम्मलेन को संबोधित किया। उन्होंने सीमा प्रहरियों को स्वास्थ्य और प्रसन्न रहने के लिये नियमित शारीरिक व्ययाम और योगाभ्यास की सलाह दिया तथा दुश्मन का हर मोर्चे पर डट कर मुकावला करने का आह्वान किया। अंत में पत्रकारों के सवालों का जबाब देते हुए महानिरीक्षक महोदय ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। सीमा सुरक्षा बल देश की अग्रिम पंक्ति पर तैनात है इसलिए जनता को डरने की जरुरत नहीं है। श्री शाम कपूर, कमांडेंट कार्यवाहक उपमहानिरीक्षक, सैक्टर मुख्यलय बाड़मेर तथा श्री एच. एस. तोमर, कमांडेंट बाड़मेर दौरे के दौरान इनकी अग्रणी भूमिका रही।

शनिवार, 7 जनवरी 2017

पश्चिमी सीमा क्षेत्र से.यहां रस्सियों में कैद हैं नापाक कश्तियां



पश्चिमी सीमा क्षेत्र से.यहां रस्सियों में कैद हैं नापाक कश्तियां
यहां रस्सियों में कैद हैं नापाक कश्तियां

गुजरात के कच्छ जिले के कोटेश्वरम में कदम रखते ही सबसे पहले रस्सियों में कैद नापाक कश्तियां नजर आती हैं। समुद्री सीमा के उस पार पकिस्तान से इस ओर भारतीय सीमा में आने वाली कश्तियों को सीमा सुरक्षा बल यहां अपनी हिरासत में तट पर लंगर से बांध कर रखता है। नीले और गहरे समंदर में हवा से बातें करने वाली पाकिस्तान की नौकाएं यहां रस्सियों की गिरफ्त में कई सालों से बंधी हैं। इनके यहां जमावड़े का आलम यह है कि बीते साल (2016 ) में दर्जन से ज्यादा नावें पकड़ी गई और इन पर सवार 30 से ज्यादा पाकिस्तानी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है। बीते पांच सालों का यह आंकड़ा सैकड़ों पार है। सीमा सुरक्षा बल के गश्ती दल की चौकसी की बदौलत समुद्री सरहद पर पाकिस्तानी घुसपैठ में कमी आ रही है लेकिन गाहे-बगाहे पाकिस्तानी नावों का भारत की सीमा में प्रवेश करना अभी जारी है।

बरामद की मछलियां और जाल भी

भारतीय सीमा में पाकिस्तानी नावों और नागरिकों की गिरफ्तारी पर होने वाली बरामदगी की घटनाएं कुछ अजीब सी हैं। बीते साल कोटेश्वर सीमा चौकी के निकट बीएसएफ ने 14 पाक मछुआरों और चार बच्चों को पकड़ा। बीएसएफ ने मछली पकडऩे की दो नौकाएं भी जब्त की थी। मशीनीकृत नौकाओं की तलाशी के दौरान बीएसएफ कर्मियों को करीब 350 किलो मछली, मछली पकडऩे वाले चार जाल, एक आइस बाक्स और प्लास्टिक कैन में अतिरिक्त ईंधन मिला। इससे पहले 10 मछुआरों को पकड़ा था और उनकी दो नौकाएं जब्त की थी। जिसमें ईंधन के अलावा कुछ नही मिला था। जिन-जिन नौकाओं में पाकिस्तानी नागरिक गिरफ्तार हुए उनमें मछली पकडऩे का सामान और मछलियां मिली हैं, लेकिन कुछ नावें ऐसी भी गिरफ्त में आई हैं, जिनमें कोई शख्स नहीं था। उन नावों में पाकिस्तानी करंसी, ईंधन और ड्राय फ्रूट मिले थे।

मुस्तैद है मरीन बटालियन

भारत-पाक समुद्री सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की मरीन बटालियन तैनात है। जिनको अरब सागर का बादशाह कहा जाता है। इसकी तैनातगी के बाद पाकिस्तान की तरफ से जब भी घुसपैठ की कोशिश की गई, उसे मुंह की खानी पड़ी। रात के अंधेरे में भी घुसपैठ की कोशिश हमेशा नाकाम रही है और यही वजह है कि केवल 2016 में मरीन बटालियन के नाम सबसे ज्यादा घुसपैठ रोकने और पाक नागरिक गिरफ्तारी का रिकॉर्ड है।

सोमवार, 28 नवंबर 2016

बाड़मेर, पश्चिमी सरहद पर निकली सदभावना साइकिल रैली



बाड़मेर, पश्चिमी सरहद पर निकली सदभावना साइकिल रैली
बाड़मेर, 28 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल की 51वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य मंे आयोजित होने वाले कार्यक्रमांे के सिलसिले मंे सोमवार को 63 वाहिनी की ओर से सदभावना साइकिल रैली निकाली गई। सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने गडरारोड़ सीमा चौकी से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

सदभावना साइकिल रैली सीमा चौकी गडरा फारवर्ड से होकर गडरा गांव, गडरा रोड से होती हुई गडरा ऑप्स बेस, सीमा सुरक्षा बल के पास पहुँची। जहाँ पर पहले से मौजूद गडरा और आस- पास के गाँवो के गणमान्य लोगांे ने साइकिल रैली का स्वागत किया। ग्रामीणांे ने जवानांे का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया। इस रैली का नेतृत्व 63 वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट श्रीजीत पी आर ने किया। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने पश्चिमी सरहद पर ग्रामीणांे की ओर से मिलने वाले सहयोग के लिए आभार जताया। उन्हांेने कहा कि बीएसएफ सरहद पर हर स्थिति से निपटने मंे समक्ष है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस को लेकर आगामी दिनांे मंे भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। उन्हांेने कहा कि हम रोजमर्रा के कार्यो में साइकिल का उपयोग करके मोटापा, मधुमेह,अर्थराइट्स जैसी रोगों से बच सकते है। उन्हांेने कहा कि साइकिल के उपयोग से पर्यावरण को बाइक और मोटरगाडि़यों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सकता है। इस मौके पर 63 वाहिनी के कमाडेंट आर एस मिन्ज कमांडेंट, तहसीलदार गडरारोड़ कस्तूरीलाल, नायब तहसीलदार मूलाराम, ब्लाक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रमेश खती, डिप्टी कमाडेंट मोहम्मद आफताब,बी.एस.भाटी समेत विभिन्न अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

सोमवार, 21 नवंबर 2016

बाड़मेर-पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के जवानांे एवं ग्रामीणांे के मध्य मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन




रस्साकस्सी मंे बीएसएफ विजेता,ग्रामीण रहे उप विजेता
बाड़मेर-पश्चिमी सरहद पर सीमा सुरक्षा बल के जवानांे एवं ग्रामीणांे के मध्य मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन

बाड़मेर, 21 नवंबर। सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के मददेनजर 63 वाहिनी की ओर से सोमवार को ग्रामीणों से भाईचारे एवं आपसी सदभाव बढ़ाने की पहल करते हुए गडरारोड़ कस्बे मंे रस्साकस्सी मैत्रीपूर्ण मैच का आयोजन किया। रस्सा कस्सी प्रतियोगिता ने सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने विजय हासिल की।

गडरारोड़ मंे आयोजित रस्सा कस्सी प्रतियोगिता मंे आमजन एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानांे मंे खासा उत्साह देखा गया। ग्रामीणांे से सौहार्दपूर्ण रिश्ता कायम करने के लिए सेक्टर मुख्यालय से सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी भी सरहद पर पहुंचे। इस मैत्रीपूर्ण मैच मंे सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने जीत हासिल की। इस दौरान सेक्टर मुख्यालय के समादेष्टा श्याम कपूर ने ग्रामीणांे की ओर से सरहद की हिफाजत एवं सीमा सुरक्षा बल को समय-समय पर मिले सहयोग के लिए आभार जताया। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से सरहदी इलाकों मंे नियमित रूप से विभिन्न गतिविधियांे का आयोजन किया जाता है। सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस को लेकर आगामी दिनांे मंे विभिन्न स्पर्द्वाआंे एवं कार्यक्रमांे का आयोजन होगा। उन्हांेने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि ग्रामीण सरहद की हिफाजत एवं सीमा सुरक्षा बल के सहयोग के लिए तत्पर रहते है। अगर किसी तरह की आपातकालीन परिस्थिति हुई तो भी ग्रामीण सीमा सुरक्षा बल का हरसंभव सहयोग देंगे। उन्हांेने कहा कि अगर सरहद पर किसी तरह की संदिग्ध हरकत अथवा व्यक्ति दिखे तो तत्काल समीपस्थ सीमा चौकी पर सूचना दें।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल 63 वाहिनी के कमाडेंट आर एस मिन्ज कमांडेंट, तहसीलदार कस्तूरी लाल, विकास अधिकारी गडरारोड़ गणपतराम सुथार, विकास अधिकारी पंचायत समिति रामसर हनुवीर बिश्नोई, नायब तहसीलदार मूलाराम, 151 वाहिनी के डिप्टी कमाडेंट सी.कुंजुर,63 वाहिनी के कंपनी कमांडर मोहम्मद आफताब, बी.एस.भाटी समेत सीमा सुरक्षा बल के अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान कमाडेंट श्याम कपूर ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाडियों को मैडल व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

मंगलवार, 15 नवंबर 2016

बाड़मेर,सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान



बाड़मेर, रक्तदान हमारी सामाजिक जिम्मेदारीःचौधरी

-सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियांे एवं जवानांे ने किया रक्तदान

बाड़मेर, 15 नवंबर। रक्तदान हमारी सामाजिक जिम्मेदारी है। रक्तदान करके कई लोगांे का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान को लेकर आज भी कई भ्रांतियां है। ऐसे मंे हम जागरूक लोगांे की जिम्मेदारी है कि हम भ्रांतियांे को दूर करने के साथ आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर रक्तदान शिविर मंे जवानांे को संबोधित करते हुए यह बात कही।

राजस्व राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने कहा कि हमंे यह बात समझनी होगी कि अगर एक व्यक्ति रक्तदान करता है तो तीन लोगांे को जीवनदान मिलता है। उन्हांेने कहा कि इस बात की बेहद खुशी है कि सीमा सुरक्षा बल के जवान सरहद की हिफाजत के साथ आम आदमी की जिन्दगी को बचाने के लिए रक्तदान के जरिए अनूठी पहल कर रहे है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान करने से कई लोगांे से खून का रिश्ता बन जाता है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए वृहद स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है।

इस अवसर पर सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मंे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के जवान रक्तदान के लिए सदैव तत्पर है। उन्हांेने रक्तदान के विविध पहलूआंे पर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि देश मंे कई बार सही समय पर रक्त न मिलने की वजह से प्रति वर्ष कई लोगांे की मौत हो जाती है। उन्हांेने कहा कि सड़क हादसांे में हुए घायलांे, गर्भावस्था से गुजर रही महिलाआंे, बड़ी सर्जरी वाले मरीज, कैंसर के शिकार व्यक्तियों एवं थैलीसीमिया के शिकार बच्चों को सुरक्षित रक्त की बेहद आवश्यकता होती है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान करके न सिर्फ किसी की जिन्दगी बचाने जैसी अनमोल खुशी मिलती है बल्कि इससे हमारी सेहत को भी फायदा पहुंचता है। उन्हांेने कहा रक्तदान से हार्ट अटैक की आशंका कम हो जाती है। डॉक्टर्स का मानना है कि रक्तदान से खून पतला होता है, जो कि हृदय के लिए अच्छा होता है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान में जितना खून लिया जाता है, वह 21 दिन में फिर से बन जाता है। ब्लड का वॉल्यूम तो शरीर 24 से 72 घंटे में ही पूरा बन जाता है। उन्हांेने कहा कि रक्तदान के प्रति अधिकाधिक लोगांे को जागरूक करने की जरूरत है। इससे पहले सेक्टर मुख्यालय पर उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने फीता काटकर रक्तदान शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान सेक्टर मुख्यालय कमाडेंट श्याम कपूर, 72 वाहिनी के कमाडेंट आशुतोष शर्मा, द्वितीय कमान अधिकारी रविन्द्र ठाकुर, उप समादेष्टा मनोज मीणा, डिप्टी कमाडेंट हनीफ खान, लायंस क्लब मालाणी के राजू मितल समेत विभिन्न अधिकारियांे एवं सीमा सुरक्षा बल के जवानांे ने रक्तदान किया। इस दौरान मोहनलाल गहलोत ने जवानांे की वीरता पर आधारित कविता की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए लायंस क्लब मालाणी के निदेशक कैलाश कोटडिया ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमांे मंे उनकी सक्रिय भागीदारी लगातार जारी रहेगी। इस पर सीमा सुरक्षा बल के समादेष्टा रमेश कुमार, लायंस क्लब मालाणी के अध्यक्ष राजेश खत्री, एडवोकेट किरण मंगल, प्रो.एस.के.जैन, डा.जी.सी.लखारा, रामसिंह भंवरिया, राकेश बोथरा समेत कई अधिकारी एवं क्लब सदस्य उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर मंे डा.मोतीलाल खत्री एवं ओम छंगाणी के साथ राजकीय चिकित्सालय की टीम ने सेवाएं दी।

बाड़मेर से रक्तदान की शुरूआत और सिल्वर जुबली का रिकार्ड

बाड़मेर,15 नवंबर। गौरव सेनानी के.सी.अहलावत ने 1984 मंे जालीपा सैन्य छावनी से रक्तदान की शुरूआत की थी। मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल सेक्टर मुख्यालय पर आयोजित रक्तदान शिविर मंे उन्हांेने पचासवीं मर्तबा रक्तदान कर सिल्वर जुबली का रिकार्ड बनाया। अपने व्यक्तिगत कार्य से बाड़मेर आए अहलावत को रक्तदान शिविर का पता चला तो रक्तदान के लिए पहुंच गए।

सेना मंे हवलदार रह चुके हरियाणा के झंझर जिले के रहने वाले के.सी.अहलावत के मुताबिक वे लगातार 1984 से रक्तदान कर रहे है। उनके मुताबिक वे लगातार आमजन को रक्तदान के लिए मोटिवेट करते है। उन्हांेने बताया कि वे अपनी पेंशन का चौथा हिस्सा समाजसेवा मंे देते है। उन्हांेने अपने एक साथी के साथ मिलकर गांव बरआना मंे बैंक की शाखा भी खुलवाई है। उनके अनुसार रक्त दान से हमारी सेहत को होने वाले लाभ और इसके जरिए कई लोगांे की जान बचाने के बारे में जागरूकता फैलानी जानी चाहिए। उनके मुताबिक आम भ्रांति है कि रक्तदान करने से लोग बीमार पड़ जाते हैं, शरीर में खून की कमी हो जाती है, उम्र बढ़ने के साथ शरीर में आयरन की कमी हो जाती है, जबकि रक्तदान सुरक्षित, फायदेमंद होता है और सभी सेहतमंद लोगों को रक्तदान जरूर करना चाहिए।

मंगलवार, 20 सितंबर 2016

बाड़मेर महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल द्वारा त्रैमासिक कमान्डर लेवल की मिटिंग




बाड़मेर महानिरीक्षक सीमा सुरक्षा बल द्वारा त्रैमासिक कमान्डर लेवल की मिटिंग
बाड़मेर डाॅ. बी आर मेघवाल, भा.पु.स.े महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय जोधपुर मंगलवार  को क्षेत्रिय मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, जैसलमेर उत्तर त्रैमासिक कमान्डर लेवल की मिटिंग लेने पहुंचे। जैसलमेर पहुचनें पर डाॅ. बी आर मेघवाल का श्री अमित लोढा, भा0पु0से0, उप महानिरीक्षक क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर-उत्तर व अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया। इस दौरान उन्होने दो दिवसीय त्रैमासिक मिटिंग का षुभारम्भ किया। इस मिटींग मे हिसा लेने के लिए सीमान्त मुख्यालय के उच्च अधिकारी, मुख्यालय के अन्र्तगत आने वाले सभी क्षेत्रिय मुख्यालयों के उपमहानिरीक्षक एवंम समस्त वाहिनीयों जिनमें नक्सल प्रभावित इलाके में लगने वाली वाहिनी के समादेष्टाओं ने भाग लिया। महानिरीक्षक ने अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चल रही गतिविधियों की जानकारी ली एवंम इस सन्दर्भ में आवष्यक दिषा निर्देष दिये। कार्मिको के द्वारा की जा रही डयूटीओं की सराहना करते हुयें उनके और अधिक सजग रहने की हिदायत दी। साथ ही नक्सल प्रभावित इलाके में तैनात जवानों को और अधिक सचेत रहने के निर्देष दिये। इस दौरान उन्होने अपने- अपने इलाके मे चल रहे र्काय पर पूर्ण निगरानी रखने हेतू भी निर्देषित किया। दिनाॅक 20 सितम्बर 2016 को डा. साधना मेघवाल, बावा अध्यक्षा सीमान्त मुख्यालय जोधपुर का षांयकाल आगमन हुआ उस दौरान बाबा अध्यक्ष श्रीमती कुमोदि लोढा, क्षेत्रीय मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर-उत्तर ने गुलदस्ता भ्ेाटं कर स्वागत किया। डा. साधना मेघवाल दिनांक 21 सितम्बर 2016 को सीमान्त मुख्यालय जोधपुर के अन्र्तगत आने वाले क्षेत्रिय मुख्यालय व वाहिनीयों के कार्मिको के परिवार द्वारा बावा (ठैथ् ॅप्टम्ै ॅम्स्थ्।त्म् ।ैैव्ब्प्।ज्प्व्छ) में किये गए कार्यों की समिक्षा करेंगी।

सोमवार, 12 सितंबर 2016

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स सीमा सुरक्षा बल के साथ सरहदी इलाके में नीम महोत्सव आयोजित करेगा

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपुल्स सीमा सुरक्षा बल के साथ सरहदी इलाके में नीम महोत्सव आयोजित करेगा

बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपुल्स द्वारा पर्यावरण सरंक्षण को लेकर चलाये जा रहे नीम महोत्सव का आयोजन सरहदी इलाको में सीमा सुरक्षा बल के साथ किया जायेगा ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया की ग्रुप द्वारा पूर्व में सीमा सुरक्षा बल के  सरहदी क्षेत्रो में परिंडा अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया था ,उसी दौरान सीमा सुरक्षा बल द्वारा सरहदी इलाको में पौधरोपण की महत्ती आवश्यकता को देखते हुए ग्रुप से वृहद स्तर पर पौधरोपण करने का आग्रह किया था ,जिसका प्रस्ताव ग्रुप के समक्ष रखने पर इसको  की गयी ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने बताया की सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो के साथ आज चर्चा की गयी ,जिसके तहत सरहदी इलाके रोहिड़ी और बी के डी में प्रथान चरण में में पांच सौ पांच सौ पौधे  नीम महोत्सव के तहत लगाए जायेंगे ,नीम लगाने का कार्य  वर्ष भर चलेगा ,ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य अमित बोहरा ,संजय शर्मा ,महेश पनपालिया ,मदन बारूपाल  ,रमेश सिंह इन्दा ,रमेश कड़वासरा,दुर्जन सिंह गुड़ीसर ,स्वरुप सिंह भाटी ,ललित छाजेड़ ,के साथ पूर्व योजना पर चर्चा कर इसे अंतिम रूप दिया गया
 


गुरुवार, 8 सितंबर 2016

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल ने सीमा क्षेत्र से पकडा संदिग्घ



जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल ने सीमा क्षेत्र से पकडा संदिग्घ
क्षेत्रीय मुख्यालय जैसलमेर उतर के अधीन 6वी वाहिनी के कार्मिको द्वारा एक बिशेष अभियान मे दिनांक 07 सितम्बर 2016 कोगाँव गजेवाला से एक संदिग्ध भारतीय नागरिक को संदिग्ध अवस्था मे घुमते हुए धर दबोचा । पूछताछ के दौरान संदिग्घ ने अपना नाम हीरालाल पुत्र नागोराम, उम्र 35बर्ष ने अपना पता गाँव गोलोडीह, जिलासमस्तीपुर;बिहार द्धबताया । प्राथमिक पुछताछ के उपरांत संदिग्ध को पुलिस थाना बज्जूु के हबाले करदिया ।


शनिवार, 3 सितंबर 2016

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल जवानों ने वाहनों पर लगाए रिफलेक्टर '

जैसलमेर सीमा सुरक्षा बल जवानों ने वाहनों पर लगाए रिफलेक्टर  '

भारत-पाक सीमा पर सटे सरहदी जिले जैसलमेर में बॉर्डर में तैनात हमारे देश के वीर जवानों के हाथ आज हथियार की जगह रिफलेक्टर नजर आए जी हां देश की सुरक्षा के साथ सीमा सुरक्षा बल ने सामाजिक सरोहकार निभाते हुए। जैसलमेर जिले में वाहनों की बढती हुई दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जिले में चलाए जा रहे सभी वाहनों जिसमें रिफलेक्टर नहीं लगा है उन वाहनों पर रिफलेक्टर लगाने के रिफलेक्टर लगाए गए। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने यातायात पुलिस की भूमिका निभाते हुए शहर और हाइवे पर चलने वाले वाहनों के पीछे रिफलेक्टर लगाकर यातायात नियमों की जानकारी दी

सोमवार, 15 अगस्त 2016

बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर स्वतं़त्रता दिवस के मोके पर हुआ, पाकिस्तान के साथ मिठाईयों का आदान प्रदान

बाड़मेर पश्चिमी सरहद पर स्वतं़त्रता दिवस के मोके पर हुआ, पाकिस्तान के साथ मिठाईयों का आदान प्रदान



बाड़मेर 15 अगस्त को देश की पश्चिमी सरहद पर राजस्थान सीमान्त में पाकिस्तान के साथ लगती भारत-पाक अन्तराष्ट्रीय सीमा पर स्वतंत्रता दिवस के  अवसर पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा पाकिस्तन रेंजरों को मिठाई प्रदान की ।

आज स्वंतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर फ्लैग मीटिंग के दौरान सेक्टर कमांडर एवम् कमांडेंट सीमा सुरक्षा बल की तरफ से पाकिस्तान रेंजर्स को क्रमश मुनाबाव और गडरा फॉरवर्ड के सीमा स्तम्भ 814 और 839/2 पर मिठाई दी गई।

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत के सीमा सुरक्षा बल तथा पाकिस्तान रेंजर के बीच मिठाईयों का आदान- प्रदान हुआ तथा साथ ही एक दूसरे को बधाईयां दी गई।  इस तरह के मुबारक मौकों पर दोनो देषों की सीमा सुरक्षा बलों द्वारा आपस में बधाईयां तथा मिठाई के आदान-प्रदान से आपसी भाईचारे तथा विष्वास में बढोतरी होती है।
 :   

शुक्रवार, 29 जुलाई 2016

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय पर हुआ पौधरोपण

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल मुख्यालय पर हुआ पौधरोपण 

बाड़मेर सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो और जवानों ने शुक्रवार को  सेक्टर मुख्यलय, सीमा सुरक्षा बल, बाड़मेर के प्रांगण में "स्वच्छ भारत अभियान" के तहत पर्यावरण और प्राकृतिक परिवेश की स्वच्छता के लिए बृक्षारोपन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि श्री प्रतुल गौतम, उपमहानिरीक्षक, सेक्टर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, बाड़मेर ने नीम का पौधा लगा कर किया। तत्पश्चात् सेक्टर मुख्यालय के अन्य अधिकारियों और जवानो ने मुख्यालय प्रांगण में कुल 260 फल और छाया देने पौधे लगाये।

बुधवार, 20 जुलाई 2016

बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच कमांडर स्तरीय बैठक में विभिन मुद्दों पर चर्चा


बाड़मेर भारत पाकिस्तान के बीच कमांडर स्तरीय बैठक में विभिन मुद्दों पर चर्चा 

बाड़मेर भारत और पाकिस्तान के मध्य भारत की सीमा चौकी मुनाबाव के कांफ्रेंस हॉल में कमांडेंट स्तर की मासिक बॉर्डर मीटिंग हुई। जिसमें भारत की तरफ से श्री सत्येन्द्र सिंह शेरावत,कमांडेंट 63 वीं वाहिनी, सीमा सुरक्षा बल व सीमा सुरक्षा बल के अन्य पांच अधिकारी उपस्थित रहे, वही पाकिस्तान की तरफ से विंग कमांडर तैमूर हामिद, सिंध रेंजर व अन्य पांच रेंजर अधिकारी उपस्थित रहे।बॉर्डर मीटिंग में सीमा से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई।करीब छ घंटे चली बैठक में सरहद पर पशुओं के तारबंदी पार करने ,संयुक्त गश्त ,फ्लड लाइट सहित कई सुरक्षा सम्बंधित मुद्दों पर बातचीत की गयी ,इससे पूर्व पाक रेंजर्स दल के मुनाबाव पहुँचने पर गर्म जोशी से सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियो ने स्वागत किया ,

मंगलवार, 12 जुलाई 2016

भुज,बीएसएफ ने पकडी दो पाकिस्तानी नौकाएं



भुज,बीएसएफ ने पकडी दो पाकिस्तानी नौकाएं

भुज, 12 जुलाई गुजरात के कच्छ जिले में सीमा के निकट हरामीनाला क्षेत्र से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने आज कम से कम दो पाकिस्तानी नौकाएं बरामद की हैं।

समाचार लिखे जाने तक बीएसएफ की ओर से जांच अभियान जारी रहने के कारण बरामद नौकाओं की संख्या बढ भी सकती है।

गुरुवार, 7 जुलाई 2016

भारत ने पाक रेंजर्स को ईद की मिठाई के साथ शुभकामनाएं दी



भारत ने पाक रेंजर्स को ईद की मिठाई के साथ शुभकामनाएं दी



बाड़मेर भारत पाक सरहद बाड़मेर जिले में मुनाबाव सीमा परआज दिनांक 06-07-2016 को सीमा चौकी मुनाबाव के सीमा स्तंभ 814 के पास ईद-उल् -फितर के मौके पर डी जी,, स्पेसल डी जी सीमा सुरक्षा बल, सेक्टर कमांडर, कमांडेंट व सीमा सुरक्षा बल के जवानों की तरफ से पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की व ईद-उल-फितर के त्यौहार पर सुभ कामनाये दी