ग्रुप फ़ॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ग्रुप फ़ॉर पीपल लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 16 सितंबर 2019

बाडमेर आत्महत्या जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर ने लगाए साइन बोर्ड* *जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने किया अनावरण*

बाडमेर आत्महत्या जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर ने लगाए साइन बोर्ड*

*जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू ने किया अनावरण*


बाडमेर ग्रुप फॉर पीपल के सदस्यों द्वारा खुदकुशी को रोकने के लिए आमजन में जागरूकता लाने हेतु बैनर होर्डिंग लगाने का कार्यक्रम  आरंभ किया गया जिसमें बाड़मेर के जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू द्वारा जिला कलेक्टर परिसर में लगाए साइन बोर्ड का अनावरण किया।

           जिल कलेक्टर ने कहा की ग्रुप फॉर पीपल की आत्महत्याओं को रोकने और आमजन में जागरूकता लाने का अच्छा प्रयास हैं,ऐसे प्रयासों की आवश्यकता हे ताकि इस सामाजिक अपराध को रोका जा सके ,ग्रुप को इस संबंध में और जागरूकता के कार्यक्रम संचालित करने चाहिए ,मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनु ने कहा की समाज के युवा वर्ग को इस विकृति से बाहर निकलने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों की आवश्यकता हैं जिला प्रशासन के द्वारा किये सकारात्मक प्रयासों के साथ विभिन संगठनों का आगे आना सुखद पहल हैं 
 बाड़मेर जिले में वर्तमान में हो रही खुदकुशी को रोकने के लिए पूरे बाड़मेर शहर में विभिन्न स्थानों पर होर्डिंग लगाए जाएंगे तथा जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ।।यह होर्डिंग ग्रुप के सदस्य भामाशाह धन सिंह मौसेरी द्वारा लगाए गए हैं ।इस अवसर पर ग्रुप के सरंक्षक संजय शर्मा,धन सिंह मौसेरी ,महेश पंपालिया,मदन बारूपाल,रमेश सिंह इन्दा,नरेंद्र खत्री,स्वरूप सिंह भाटी, जय परमार,जसपाल सिंह डाभी ,आईदान सिंह इन्दा,रतन सिंह,के डी चारण,ललित साऊ, हाकम सिंह भाटी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।।

ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि आत्महत्या रोकने के लिए आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से सुसाइड पॉइंट पर ये बोर्ड लगाए जा रहे है।।

मंगलवार, 30 जुलाई 2019

बाडमेर सुसाइड रेलवे पॉइंट चिन्हित , लगेंगे संकेत बोर्ड, ग्रुप फ़ॉर पीपल लगाएगा*

बाडमेर सुसाइड रेलवे पॉइंट चिन्हित , लगेंगे संकेत बोर्ड, ग्रुप फ़ॉर पीपल लगाएगा*

*बाडमेर जिला प्रशासन द्वारा जिले में आत्महत्याओ के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से आरंभ किया जीवन अनमोल है में सहयोग करते हुए ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर बाडमेर शहर के सुसाइड पॉइंट्स पर संकेत साईंन  बोर्ड लगाएगा।।।   ग्रुप फ़ॉर पीपल बाडमेर जेसलमेर संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि  बाड़मेर जिले में आत्महत्या के बढ़ते मामलो  में कमी लाने और  जिंदगी के प्रति लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से ग्रुप फॉर पीपल ने जिला प्रशासन का सहयोग करने का निर्णय लिया ,ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठोड ने बताया की बाडमेर शहर में रेल लाइन सीमा जन कल्याण छात्रावास ,जसदेर तालाब रेलवे पटरियों के समीप ,पुराना जाटावास फाटक से आगे ,चोहटन की चिपल नाड़ी के पास ,बालोतरा रेलवे फाटक सहित ऐसे पॉइंट \चिन्हित किये हे जंहा सर्वाधिक आत्महत्याए होती हे  वहां यह संकेत बोर्ड लगाए जाएंगे।।ग्रुप फ़ॉर पीपल की प्रेरणा से समाज सेवी धन सिंह मौसेरी के सहयोग से यह कार्य किया जाएगा।इस संबंध में जिला कलेक्टर श्री हिमांशु गुप्ता और सीईओ मोहनदान  रतनु से ग्रुप के वरिष्ठ सदस्य के डी चारण ने आज मुलाकात कर चर्चा की।।

रविवार, 28 जुलाई 2019

जैसलमेर युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*

जैसलमेर युवा कलेक्टर परिवार ने साइकिल चलाकर दिया  जल सरंक्षण जागरूकता का संदेश*





जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के ऐतिहासिक गाडिसाल तालाब से   आयोजितगयी  साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता ,मेहता के पांच वर्षीय पुत्र रुद्रवीर मेहता ने गड़ीसर से अमर सागर तक  साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश दिया ।।जिला कलेक्टर परिवार  की यह अनूठी पहल  राजस्थान भर में प्रेरणा का काम करेगी ।

शुक्रवार, 26 जुलाई 2019

जैसलमेर जल सरंक्षण की अनूठी पहल* *युवा कलेक्टर दम्पति साइकिल चलाकर देंगे जल सरंक्षण का संदेश*

जैसलमेर जल सरंक्षण की अनूठी पहल*

*युवा कलेक्टर दम्पति साइकिल चलाकर देंगे जल सरंक्षण का संदेश*

*जैसलमेर जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल द्वारा रविवार अट्ठाइस जुलाई को जेसलमेर साइकलिंग क्लब,हनुमान ट्रेवल्स और ग्राम पंचायत अमर सागर के सहयोग से जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित हो रही साइकिल रैली में जिला कलेक्टर नमित मेहता और उनकी धर्मपत्नी विनीता मेहता  साइकिल चलाकर आमजन को जल सरंक्षण का संदेश देंगे।।जिला कलेक्टर दम्पति की यह अनूठी पहल जेसलमेर जिले से आरंभ हो रही है।जिला कलेक्टर नमित मेहता ने बताया कि समय की जरूरत है जल सरंक्षण।।जागरूकता कार्यक्रमो के जरिये आम जन को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक करने की ग्रुप फ़ॉर पीपल का सराहनीय प्रयास है।इनके प्रयासो में जिला प्रशासन पूरे मनोयोग से साथ है।।उन्होंने बताया कि जल के दुरुपयोग और व्यर्थ बहाव को रोकने के साथ जल सुरक्षित रखने के उपाय करना जरूरी है खासकर रेगिस्तानी जिलो में।।उन्होंने बताया कि आमजन को खासकर महिला शक्ति को जल सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हम जोड़े से स्किल चलाकर एक सार्थक संदेश समाज को देना चाहते है।।मेहता की धर्मपत्नी विनीता मेहता ने बताया को जल सरंक्षण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी महिला शक्ति की होती है।क्योंकि रात दिन के कार्यो में पानी का उपयोग और दुरुपयोग उनके द्वारा ही होता है ।।महिलाओ को जल सरंक्षण के लिए जागरूक होकर आगे आये।

बुधवार, 24 जुलाई 2019

जैसलमेर श्रमदान और नीम महोत्सव भी आयोजित होगा साइकिल रैली के दौरान

जैसलमेर श्रमदान और नीम महोत्सव भी आयोजित होगा साइकिल रैली के दौरान



जैसलमेर  जिला प्रशासन और ग्रुप फ़ॉर पीपल के तत्वाधान में जैसलमेर साइकलिंग क्लब ,हनुमान ट्रेवल्स,और ग्रामपंचायत अमर सागर के सहयोग से अट्ठाइस जुलाई रविवार को जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली द्वितीय साइकिल रैली के समापन पर अमर सागर तालाब की आगोर में नीम महोत्सव के तहत पौधारोपण किया जाएगा साथ ही तालाब पर श्रमदान भी आयोजित होगा। समारोह में ग्राम पंचायत अमर सागर के स्थानीय निवासी भी शिरकत करेंगे इसके लिए सरपंच लता माली,भगवानाराम परिहार,मेघराज परिहार,द्वारकराम माली जन सम्पर्क में लगे है।इधर ग्रुप फ़ॉर पीपल के कार्यकार्रता विभिन संगठनों से संपर्क साध रहे।सीमा सुरक्षा बल के जवान रैली में शिरकत करेंगे।रैली के संयोजक मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश मेहरा से आज अमर सागर सरपंच ने मुलाकात कर साइकिल रैली के सम्बंध में व्यापक चर्चा की। ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी पूर्व सभापति अशौक तँवर,देवेंद्र परिहार,जितेंद्र खत्री ,राजेन्द्र सिंह चौहान, ने रैली के सफल आयोजन को लेकर अनेक खेल संघों के पदधिकारियो से चर्चा की।।प्रतिभागियों को जिला प्रशासन से मिलेगा प्रमाण पत्र जल शक्ति अभियान के तहत आयोजित होने वाली साइकिल रैली में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को जिला कलेक्टर की और से प्रमाण पत्र दिया जाएगा। रैली में भाग लेने में युवाओ जोश और उत्साह देखा जा रहा है।ऑनलाइन पंजीयन के जरिये अपना पंजीयन कर सकते है।

शुक्रवार, 15 फ़रवरी 2019

*जेसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि,* *विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान अमरदीन फकीर ने शहीदों को नमन किया*

 *जेसलमेर ग्रुप फ़ॉर पीपल ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि,*

*विधायक रूपाराम धनदे,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल प्रधान अमरदीन फकीर ने शहीदों को नमन किया*





*जेसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर ने संयोजक चन्दन सिंह भाटी के निर्देशानुसार  शुक्रवार शाम सात बजे पुलवामा शहीदों को केंडल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।ग्रुप फ़ॉर पीपल के अध्यक्ष मुकेश गज्जा की अगुवाई में विधायक रूपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,प्रधान अमरदीन फकीर,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी,उम्मेद आचार्य,,सिकन्दर अली गाड़ीवान,चंद्रशेखर पुरोहित,उपेंद्र आचार्य,ने हहनुमान सर्किल स्थित गांधी सर्किल पर केंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धाजंलि अर्पित की।।ग्रुप सदस्यो दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र कुमार खत्री,राजेन्द्र सिंह चौहान,महावीर सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,मान सिंह देवड़ा,सवाई छंगाणी ,मनोजार भाटिया,हरीश सोनी,अशोक माली,कमलेश छंगाणी,सहित देशी विदेशी पर्यटकों,यातायात पुलिस जेसलमेर और बड़ी संख्या में जेसलमेर वासियो ने नम आंखों से केंडल मार्च निकाल कर शहीदों की सहादत को सलाम किया।।कर्र्यक्रम प्रभारो दलवीर सिंह भाटी ने सभी का आभार जताया।।

रविवार, 6 जनवरी 2019

जैसलमेर देर रात जरूरतमंदों को सड़क के किनारे सोये लोगो को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ग्रुप फ़ॉर पीपल ने कम्बल ओढाये*











जैसलमेर देर रात जरूरतमंदों को सड़क के किनारे सोये लोगो को पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में ग्रुप फ़ॉर पीपल ने कम्बल ओढाये*

*जरूरतमंदों की मदद सर्वश्रेष्ठ धर्म, ।।शर्मा*

*जैसलमेर कड़कड़ाती ठंड में देर रात को जेसलमेर के पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा,पूर्व सभापति अशोक तंवर ने  सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतीक ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यों के साथ खुले आकाश तले सड़क किनारे सो रहे जरुर्त्तमन्दों को कम्बल ओढ़ाकर अपना दायित्व निभा रहे थे।शनिवार देर रात ग्रुप फ़ॉर पीपल और जेसलमेर पुलिस ने संयुक्त रूप से सामाजिक सरोकार निभाते हुए गरीब और जरुर्त्तमन्दों को कम्बल वितरित किये।।

पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने कहा कि समाज हित मे ग्रुप फ़ॉर पीपल लम्बे समय से सामाजिक सरोकार के कार्य कर रहा है।।आज पुलिस विभाग और ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यों ने मिलकर जरूरतमंद लोगों को कम्बल वितरित कर ठंड से बचाने का प्रयास किया।उन्होंने आमजन से भी अपील की की निस्वार्थ भाव से कार्य करने वाली संस्था से जुड़ कर नेक कार्य मे सहयोग के कर अपनी कमाई का एक अंश जरूर अच्छे कार्यो में खर्च करे।।

पुलिस अधीक्षक शर्मा ने कहा कि निकट भविष्य में भी पुलिस विभाग ग्रुप के साथ सामाजिक सरोकार के कार्य करता रहेगा।।

अशोक तंवर ने कहा कि ग्रुप सदस्यो द्वारा हमेशा जनहितार्थ कार्य किये जाते है।।नेक कार्यो के लिए हम सब ग्रुप के साथ मिलकर कार्य कर रहे। समाज मे जरूरतमंद लोगों की मदद कर शकुन मिलता है।।नेक कार्य जारी रहे।।भामाशाहों को आगे आकर ऐसे संस्थानों की मदद करनी चाहिए।जो जरूरतमंद लोगों की मदद करते हो।।

*पुलिस विभाग ने कम्बल उपलब्ध कराए*

ग्रुप फ़ॉर पीपल के सामाजिक कार्यो से प्रभावित होकर पुलिस विभाग की और से पुलिस अधीक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा ने भी अपनी और से ग्रुप को कम्बल उपलब्ध कराने के लिए अपना अंशदान दिया।पुलिस अधीक्षक ने भामाशाहों से भी अपील की नेक कार्यो में खुलकर मदद करे।अपनी कमाई का एक अंश गरीब और जरूरतमंदों पे खर्च करे।*


इससे पूर्व हनुमान सर्किल स्थित हनुमान मंदिर के आगे खुले आकाश तले सो रहे जरूरतमंद बेसहारा लोगो को गर्म कम्बल ओढ़ाकर पुलिस अधीक्षक ने शुरुआत की।।बाद में शहर के विभिन स्थानों साईं मन्दिर,शनि मंदिर,गड़ीसर सर्किल,रेलवे स्टेशन के आसपास सड़क के किनारों पे खुले आकाश तले सो रहे परिवारों को कम्बल वितरित किये गए।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी, ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,सरंक्षक भँवर सिंह साधना,दलवीर सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,मनोहर सिंह कुंडा, डॉ हितेश चौधरी, पूर्व मरु श्री जितेंद्र खत्री,नवीन वाधवानी, तरुण वाधवानी,सहित ग्रुप के सदस्यों ने कम्बल वितरित किये।।।


शुक्रवार, 9 नवंबर 2018

जैसलमेर गड़ीसर पे सजी 2100 सौ मिटटी के दीयों से दीपमाला,रौशनी से नहा उठा गड़ीसर सैलानियों ने दीपमाला का लुफ्त उठाया*

मतदान जागरूकता की हुंकार*
*जैसलमेर गड़ीसर पे सजी 2100 सौ मिटटी के दीयों से  दीपमाला,रौशनी से नहा उठा गड़ीसर 
सैलानियों ने दीपमाला का लुफ्त उठाया*




















*जेसलमेर जिला प्रशासन और निर्वाचन विभाग स्वीप द्वारा ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर के तत्वाधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत गड़ीसर तालाब पर इक्कीस सौ दीपो से दीपमाला सजाई।।देशी विदेशी सैलानोयो ने भी जमके दीप जलाए।।इक्कीस सौ दीपो से सजे गड़ीसर के घाट,बंगली और मुख्य द्वार बस देखते बनते थे।।सैलानी दीपमाला देखकर प्रसंचित नजर आ रहे थे वही जमकर फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का आनंद ले रहे थर।।जेसलमेर गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन किया गया।।दीपों से सजा गड़ीसर और घाट रोशनी से नहा उठे थे।।बिजली बंद कर देने के बाद गड़ीसर का दृश्य किसी जन्नत से कम न था ।इस दृश्य के साक्षी बने अतिरिक्त जिला कलेक्टर वीरेंदर कुमार वर्मा ,तहसीलदार वीरेंद्र सिंह,युवराज चैतन्य राज सिंह,पूर्व सभापति अशोक तंवर,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,दलवीर सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मांगीलाल सोलंकी,कर्र्यक्रम के प्रभारी पार्षद पर्वत सिंह भाटी और जाकिर हुसैन,दीनमोहम्मद रंगरेज,अभिमन्यु सिंह तंवर,श्यामलाल,सहित सेकड़ो देशी विदेशी पर्यटक साक्षी बने।।पश्चिम बंगाल से आये अभिनव चटर्जी और उनकी जोड़ायत ने कहा कि ऐसे खूबसूरत दृश्य पहले फिल्मों में देखे आज वास्तविक दृश्य देख आनंद आ गया।कनाडा की हेनरी ओलिय ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने के लिए इतनी खूबसूरत दीपमाला आयोजित की गई।।में यह दृश्य अपने साथ याद के रूप में ले जा रही हूं। दीपमाला में सतत जलती रही पर्यटक लुत्फ उठाते रहे।।जिला कलेक्टर ओम कसेरा ने कहा की मतदान भी हमारा धर्म हे,लोकतंत्र की स्थापना के लिए हमे अपना धर्म वोट देकर पूरा करना हे ,उन्होंने खूबसूरत दीपमाला की तारीफ करते हुए कहा की मतदान जागरूकता इ जुडी इस दीपमाला की रौशनी से गड़ीसर की खूबसूरती में चार चाँद लग गए,अतिरिक्त जिला जलेक्टर ने कहा कि मतदाता जागरूकता के लिए दीपमाला का आयोजन सराहनीय प्रयास है।।आज गड़ीसर खिल उठा।।उन्होंने कहा की आज उपस्थित लोगो के माध्यम से जन जन तक यह सन्देश जायेगा ,युवराज चैतन्यराज ने कहा की लोकतंत्र की स्थापना के लिए मतदान जरुरी हे,उन्होंने जैसलमेरवासियों से अपील की हे की जैसलमेर के विकास के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें ताकि सही जनप्रतिनिधि चुना जा सके,कार्यक्रम में पूर्व सभापति अशोक तंवर ने कहा की जैसलमेर के गड़ीसर पर पहली बार दीपमाला का आयोजन हुआ ,इसके माध्यम से लोगो को मतदान के लिए प्रेरित किया जाना सराहनीय प्रयास हैं,ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा ने कहा की सामाजिक सरोकार से जुड़े ग्रुप फॉर पीपल मतदाता जागरूकता के और बेहतर प्रयास करेगा ताकि हमारा लोकतंत्र मजबूत हो,ग्रुप संयोजक चंदन सिंह भाटी ने दीपमाला में सहयोग करने के लिए सैलानियों का आभार व्यक्त किया,

मंगलवार, 6 नवंबर 2018

जैसलमेर मतदान जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने सजाई दीपमाला* *देशी विदेशी पर्यटको ने दीप जला मतदान का दिया संदेश*

जैसलमेर  मतदान जागरूकता के लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल ने सजाई दीपमाला*


*देशी विदेशी पर्यटको ने दीप जला मतदान का दिया संदेश*




*जेसलमेर जिला प्रशाशन और निर्वाचन विभाग स्वीप के तहत ग्रुप फ़ॉर पीपल जेसलमेर ने आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से हनुमान सर्किल गांधी दर्शन के आगे धनतेरस की रात को दीपमाला सजाई। ग्रुप सदस्यो ने स्वीप और मतदान करे कि खूबसूरत दीपमाला सजाई।।दीपमाला को देखने बड़ी तादाद में स्थानीय लोगो के साथ देशी विदेशी पर्यटक पहुंचे।।उत्साहित देशी विदेशी पर्यटकों ने दीपमाला में सहयोग देते हुए खुद दीप जला के लोगो को 7 दिसम्बर को मतदान करने का संदेश दिया। जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष युवराज चैतन्यराज सिंह ने दीपमाला में अपने हाथों से दीप जला के जिले वासियो को मतदान अवश्य करे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की स्थापना में आम जन को अधिकार दिया है इस अधिकार का पूर्ण उपयोग कर अपना प्रतिनिधि चुने।।उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति ऐसे खूबसूरत कर्र्यक्रम अहम भूमिका जागरूकता में निभाते है।।जिला कलेक्टर ओमकसेरा ने ग्रुप की पहल को सराहनीय बताते हुए आम जन और संस्थाओं को मतदान जागरूकता के लिए आगे आने का आह्वान किया।।कलेक्टर ने ग्रुप को भेजे संदेश में ग्रुप के प्रयासों की सराहना की।।इस अवसर पर संयोजक चन्दन सिंह भाटी,अध्यक्ष मुकेश गज्जा,राजेन्द्र सिंह चौहान,दलवीर सिंह भाटी,जितेंद्र खत्री,मांगीलाल सोलंकी,डॉ अशोक तंवर,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,देवेंद्र परिहार,देशनोक नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी दीनमोहम्मद रंगरेज,दिलीप सिंह राजावत,तरुण वाधवानी,सहित कई विदेशी पर्यटक उपस्थित थे।

शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

बाड़मेर परंपरागत पेयजल स्रोत का जीर्णोद्धार पुण्य का काम ,नेक कार्य करने वालो पर भगवान की मेहर होती है। रोलसाहबसर

बाड़मेर परंपरागत पेयजल स्रोत का जीर्णोद्धार पुण्य का काम ,नेक कार्य करने वालो पर भगवान की मेहर होती है। रोलसाहबसर

कारेली नाड़ी सफाई करने वाली टीम का अभिनन्दन















बाड़मेर क्षत्रिय युवक संघ के प्रमुख भगवान सिंह रोलसाहबसर ने कहा कि नेक कार्य करने वालो पर भगवान की मेहर रहती है।पैसा सबके पास होता है पर जनहित में उसका सदुपयोग हितार्थ व्यक्ति ही कर सकता है।ऐसे सद्पुरुषों का साधुवाद ।
 रोलसाहबसर ग्रुप फ़ॉर पीपल और कारेली नाड़ी सरंक्षण समिति के तत्वाधान में आयोजित अभिनन्दन समारोह में कही।उन्होंने कहा कि व्यक्ति कर्म से बड़ा होता है। कारेली नाड़ी को एक दिन में साफ कर जो इच्छा शक्ति प्रशासन ने दिखाई विओ काबिल ए तारीफ है।ऐसा उदाहरण राजस्थान में कहीं न सुना। रोलसाहबसर ने कहा कि जिला प्रशासन जनहित के कार्यो को प्राथमिकता देता है यह अच्छी बात हैं। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते ने कहाकि कारेली नाड़ी का मुद्दा जब मेरे सामने आया उस वक़्त ही तय कर लिया था कि इस कार्य को अंजाम तक पहुंचना है। भामाशाह नवल किशोर गोदारा ने इसमें पूर्ण सहयोग कर इस कार्य को अंजाम दिया।उन्होंने कहा कि कारेली नाड़ी के सौन्दर्यकरण का कार्य आगामी तीन माह में पूर्ण कर लिया जाएगा।उन्होंने सरंक्षण समिति और ग्रुप फ़ॉर पीपल को आगे आने की बात कही।।नकाते ने कहा कि कारेली नाड़ी के प्रति आस्था आज उपस्थित जनसमूह से साबित होता हैं।समारोह को संबोधित करते हुए ग्रुप अध्यक्ष आज़ाद सिंह राठौड़ ने कहा कि जिला प्रशासन और अधिकारियों के कई बार छोटे छोटे निर्णय आमजन के लिए महत्वपूर्ण साबित होते है उन्होंने कई कार्यो के उदाहरण दिए।।उन्होंने कहा कि ग्रुप को जो जिम्मीदरी दी जाएगी उसे निभाया जाएगा।।जनहित के कार्य प्राथमिकता से करेंगे।।आयुक्त डॉ गुंजन सोनी ने कहा कि कारेली नाड़ी को साफ करना चुनौतीपूर्ण था।मगर सबके सहयोग से इस कार्य को अंजाम दिया।उन्होंने कहा कि कारेली नाड़ी सरंक्षित रहे इसके लिए पुख्ता व्यवस्था की है।।कोई भी व्यक्ति या वाहन कचरा डालेगा वो यहां लगे सी सी टी वी कैमरे में कैद ह्योग।उन्होंने कहा कि संख्त कार्यवाही अमल में लाई जयेगी।उन्होंने ग्रुप और समिति का आभार प्रकट करते हुए कहा कि स्थानीय लोगो द्वारा सम्मान करने के बाद हमारी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है साथ ही हौसला बढ़ता है  और अच्छा करने की प्रेरणा मिलती है।।इस अवसर पर पूर्व सरपंच गोरधन सिंह राठौड़ ने कहा कि एक दशक से स्थानीय लोग कारेली की गंदगी से नरक की जिंदगी जी रहे थे।नगर परिषद और जिला प्रशासन के दृढ़ इच्छा शक्ति सुर भामाशाह के सहयोग से गंदगी से निजात मिली।उन्होंने कहा कारेली के सरंक्षण की जिम्मीदरी स्थानीय लोगो को दी जाए।कारेली से हमारी आस्था और आत्मा जुड़ी है।।ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा कि स्थानीय समिति को कारेली की देखरेख की जिम्मीदरी दे दी जानी चाहिए साथ ही यहां के नागरिकों के सुझाव लेकर इसे विकसित किया जाए।उन्होंने जिला कलेक्टर से कारेली नाड़ी को मीठे पानी की पाइप लाइन से जोड़ने का आग्रह किया।समारोह में स्वागत उद्बोधन देते हुए डॉ राधा रामावत ने कहा कि जिला प्रशासन और आयुक्त के साथ भामाशाह का इस नेक कार्य के लिए बधाई देती हूं।उन्होंने कहा कि स्वच्छता का मतलब यह नही की मेरा घर साफ रहे कचरा पड़ौसी के घर मे डाल दो।।उन्होंने कहा कि सोच बदलनी होगी। स्वच्छता प्रभारी गौरव सिंह ने भी नगर परिषद द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शुरू किए कार्यो की जानकारी दी।।इससे पूर्व ग्रुप और सरंक्षण समिति द्वार कारेली को स्वच्छ करने में योगदान देने वाले जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते,आयुक्त डॉ गुंजन सोनी, अधिषासी अभियंता दीपक गुप्ता,एस आई भगवान दास और महिला जमादार का ग्रामीणों द्वारा साफा और मालाएं पहना अभिनन्दन किया गया।।भगवान सिंह रोलसाहबसर द्वारा सभी को अभिनन्दन पत्र और यथार्थ गीता भेंट की गई।।कार्यक्रम का संचालन के डी चारण ने किया।पार्षद रतनलाल बोहरा ने आभार व्यक्त किया।।इस दौरान माधो सिंह दांता,पूर्व कमांडेंट जोर सिंह,दुर्जन सिंह गुडिसर,हरि सिंह राठौड़, मोती सिंह मारुडी, पूर्व जिला परिषद सदस्य रिड़मल सिंह दांता, पूर्व पार्षद भवानी सिंह शेखावत ,भेरू सिंह फुलवरिया,सांग सिंह लुणु,नेपाल सिंह तिबनियार,संजय बोहरा,संजय शर्मा,रमेश सिंह इन्दा,महेश पनपालिया,नरेंद्र खत्री,रमेश कड़वासरा ,छगन सिंह चौहान, जय परमार,रघुवीर सिंह तामलोर,लूणकरण नाहटा,भजन लाल  पँवार,ललित साउ,नरेश माली जीतेन्द्र फुलवरिया ,मनीष सोनी सहित सेकड़ो लोग उपस्थित थे।

महिला शक्ति ने सराहा

कारेली नाड़ी के नेक कार्य की सराहना करने महिलाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के साथ जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।ग्रुप की महिला विंग की संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया,डॉ राधा रामावत,शोभा गौड़,गरिमा सिंह जुगतावत ने महिला जमादार का सम्मान किया।।