मंगलवार, 20 सितंबर 2011

मैडम! मुझे माफ कर दीजिए : अमीन

राष्ट्रपति प्रतिभा पाटील को लेकर कटाक्ष करने के कारण राज्य सरकार में मंत्री पद खो चुके अमीन खां ने सोमवार को राजभवन जाकर राष्ट्रपति से माफी मांग ली। अमीन ने कहा कि उन्होंने पाटील को अपमानित करने की नीयत से कुछ नहीं कहा था।
उन्होंने तो तारीफ में यह कहने की कोशिश की थी कि इनसान अच्छे कामों की बदौलत कहां से कहां पहुंच सकता है। खां के अनुसार राष्ट्रपति ने उनकी पूरी बात सुनी और खुशी से जवाब देते हुए कहा- मुझे आपसे कोई शिकायत नहीं है।



अमीन खां राष्ट्रपति से सोमवार शाम को करीब सात बजे पांच मिनट के लिए राजभवन में मिले, जहां वे राजस्थान प्रवास के दौरान ठहरी हुई हैं। खां के साथ पूर्व विधायक सीडी देवल और पाली जिला प्रमुख खुशबीरसिंह जोजावर भी थे।


दरअसल देवल और जोजावर ने ही इस मुलाकात की भूमिका बांधी थी। ये दोनों नेता अमीन खां के लिए राष्ट्रपति से पिछली बार उदयपुर में मिले थे। इस बार ये दोनों नेता अमीन खां को मिलवाने ले गए। इन दोनों नेताओं ने भी राष्ट्रपति से आग्रह किया कि अमीन खां ने किसी दुर्भावना से कुछ नहीं कहा।

यह कहा था अमीन ने

अमीन खां ने इस साल फरवरी में एक सभा में कहा था कि प्रतिभा पाटील तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की रसोई में काम करती थीं और उनकी इन्हीं सेवाओं की बदौलत वे आज इस पद पर हैं। इस बयान के बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था। अशोक गहलोत ने खान से इस्तीफा मांग लिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें