सोमवार, 19 सितंबर 2011

भंवरी प्रकरण में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर

हाईकोर्ट में मंगलवार को हो सकती है सुनवाई


जोधपुर। राज्य सरकार के मंत्री व कांग्रेसी विधायक के साथ जुडे विवादास्पद सीडी प्रकरण में पिछले 19 दिनों से एएनएम भंवरी देवी का पता लगाने में नाकाम रही पुलिस के खिलाफ उसके पति ने राजस्थान हाईकोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की है। याचिका पर मंगलवार को खंडपीठ में सुनवाई होने की संभावना है। गौरतलब है कि बोरुंदा निवासी भंवरी देवी 1 सितंबर से लापता है।


याचिकाकर्ता अमरचंद नट के अधिवक्ता प्रदीप शाह ने बताया कि मंगलवार को याचिका की सुनवाई के लिए अनुमति मिल गई है। याचिका में भंवरी के गायब करने वालों में हाईप्रोफाइल लोगों का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें