-दो दिन में पुलिस ने भंवरी का पता नहीं लगाया तो 21 सितंबर से शुरू करेगा आमरण अनशन
आमरण अनशन करूंगा: कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर आए भंवरी के पति अमरचंद नट ने पत्रकारों को बताया कि दो दिन में अगर पुलिस ने भंवरी का पता नहीं लगाया,आरोपी मंत्री को गिरफ्तार नहीं किया तो 21 सितंबर से कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठेगा।
मंत्री व विधायक से पूछताछ करे : कलेक्ट्रेट के बारह लगे धरने पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठर गौतम ने एक अपील जारी करते हुए सरकार से भंवरी देवी को खोजने ,उसके अपहरण व हत्या के संदेह में आ रहे कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा व विधायक मलखानसिंह सहित सभी आरोपियों से पूछ ताछ करने के लिए गिरफ्तार करने की मांग की। धरने पर बसपा के प्रदेश महासचिव दौलतराम पे शिया,बसपा के किशन सोलंकी, गोपा राम भाटी, बुधराम प्रजापत, सपा के साबीर गौरी सहित स्थानीय दलित नेता मौजूद थे।
जोधपुर। एएनएम भंवरी देवी के पति अमरचंद नट सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर बैठा। डा. अंबेडकर चेतना संस्था की ओर से आयोजित इस धरने में बैठे लोगों ने पुलिस की जांच पर संदेह व्यक्त करते हुए मंत्री से मिली भगत करार दिया। गहलोत सरकार से भंवरी को ढूंढऩे में असफल होने पर इस्तीफा मांगा है।
डा. अंबेडकर चेतना संस्थान ने दलित महिला भंवरी देवी के अपहरण और हत्या का पर्दाफाश करने की मांग को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर सोमवार सुबह 11 से शाम 5 बजे तक धरना दिया। इस धरने को बसपा व सपा के स्थानीय नेताओं एवं दलित समाज के संगठनों ने समर्थन दिया।
आमरण अनशन करूंगा: कलेक्ट्रेट के बाहर धरने पर आए भंवरी के पति अमरचंद नट ने पत्रकारों को बताया कि दो दिन में अगर पुलिस ने भंवरी का पता नहीं लगाया,आरोपी मंत्री को गिरफ्तार नहीं किया तो 21 सितंबर से कलेक्ट्रेट के बाहर आमरण अनशन पर बैठेगा।
मंत्री व विधायक से पूछताछ करे : कलेक्ट्रेट के बारह लगे धरने पर जिलाध्यक्ष युधिष्ठर गौतम ने एक अपील जारी करते हुए सरकार से भंवरी देवी को खोजने ,उसके अपहरण व हत्या के संदेह में आ रहे कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा व विधायक मलखानसिंह सहित सभी आरोपियों से पूछ ताछ करने के लिए गिरफ्तार करने की मांग की। धरने पर बसपा के प्रदेश महासचिव दौलतराम पे शिया,बसपा के किशन सोलंकी, गोपा राम भाटी, बुधराम प्रजापत, सपा के साबीर गौरी सहित स्थानीय दलित नेता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें