बुधवार, 26 अप्रैल 2017

भतीजे ने सालों तक लड़ाया चाची से इश्क, फिर ये किया उसके साथ

भतीजे ने सालों तक लड़ाया चाची से इश्क, फिर ये किया उसके साथ
भतीजे ने सालों तक लड़ाया चाची से इश्क, फिर ये किया उसके साथ
करौली/मासलपुर।जिला मुख्यालय के मासलपुर तहसील के गांव विरहटी में प्रेम प्रसंग के चलते एक अधेड़ ने एक विवाहिता महिला को गोली मार कर उसकी हत्या कर दी और स्वयं पंखे से फंदा लगाकर फांसी पर लटक गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एक कट्टा जप्त कर लिया लेकिन दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस कार्रवाई से मना करते हुए पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया और शवों को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले गए।




- पुलिस के अनुसार विरहटी निवासी 50 वर्षीय सुल्तान गुर्जर सोमवार शाम को गांव की ही 36 वर्षीय महिला भूरों बाई पत्नी लाखन सिंह गुर्जर के घर पहुंचा और महिला को कट्टे से गोली मार दी और स्वयं वहीं पंखे पर फंदा डालकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

- सूचना लगने पर करौली पुलिस उपाधीक्षक हनुमान सिंह कविया एवं मासलपुर थानाधिकारी नरेश शर्मा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली लेकिन मौके पर उपस्थित पंच पटेलों ने एवं दोनों मृतकों के परिजनों ने पुलिस की कोई भी कार्रवाई से मना कर दिया।

- पुलिस के समझाने के बाद भी दोनों परिवार के लोग नहीं माने और पास्टमार्टकर कराए बिना ही शवों को लेकर श्मशान जाने की तैयारी शुरु कर दी।




प्रेम प्रसंग का था मामला, रिश्ते में थे चाची-भतीजे




- जानकारी के अनुसार भूरों देवी एवं सुल्तान गुर्जर का आपस में प्रेम संबंध था। यह संबंध उनके बीच में काफी लम्बे समय से चल रहा था।

- वहीं गांव में अफवाह थी कि प्रेम प्रसंग के चलते ही सुल्तान ने भूरों को गोली मारी है और स्वयं पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है।

- हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि दोनों ही मृतक एक परिवार के थे और भूरों देवी दूर के रिश्ते में सुल्तान की चाची लगती थी और सुल्तान उसका भतीजा।




13 गांवों के पंच पटेल हुए एकत्रित, पोस्टमार्टम से किया मना




- इधर प्रेमी-प्रेमिका की इस घटना की जानकारी आस-पास के क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई और मौके पर ही आस-पास के गांव के लोगों का आना शुरु हो गया।

- घटना की गंभीरता को देखते हुए विरहटा, विरहटी, देवरी, पिपरानी, अरोदा, खूड़ा, खूंडरी, महाराजपुरा, मरदई सहित 13 गांवों के पंच पटेल मौके पर पहुंच गए और पुलिस कार्रवाई से मना कर दिया।

- पुलिस द्वारा पंच पटेलों से काफी समझाईश की गई लेकिन पंच पटेल पुलिस कार्रवाई करने के लिए मना करते रहे और बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव को श्मशान घाट ले गए और दाह संस्कार कर दिया।




गांव में मचा कोहराम




- विरहटी गांव में इस घटना में दो लोगो की मौत होने के बाद कोहराम मचा हुआ है। दोनों मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है।

- वहीं गांव के घरों में भी चूल्हा नहीं जला है। मृतक सुल्तान एक पत्थर व्यवसायी था और उसके 5 बेटे थे और भूरों बाई के 4 बेटे थे। दोनों की अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।

GF के पति को मारकर पूछा- बेटे को भी मार दूं, वो बोली- ये तेरा ही तो है

GF के पति को मारकर पूछा- बेटे को भी मार दूं, वो बोली- ये तेरा ही तो है

Wife Murdered her husband with the help of Boyfriend at gorakhpur
गोरखपुर. यूपी के गोरखपुर में 22 अप्रैल की रात एक महिला ने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। कैंट पुलि‍स के मुताबिक, आरोपी ने बताया कि महिला ने मेरे साथ मिलकर अपने पति की हत्या की लेकिन उसके बेटे ने ये सब देख लि‍या था। मैंने उससे (प्रेमि‍का) से कहा, इसे भी मार देते हैं। इस पर वो बोली- ये तो इस परिवार का वारिस है और फि‍र तुम्हारा ही तो बेटा है। इसे मत मारो। बता दें, इस मामले में अब तक आरोपी महि‍ला, उसके ब्वॉयफ्रेंड और एक साथी को गि‍रफ्तार कि‍या गया है। 12 साल से था महि‍ला का अफेयर...

- सीओ कैंट अभय मिश्रा ने मीड‍िया को बताया, ''लोगों का कहना है क‍ि मृतक विवेक प्रताप सिंह (35) की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। व‍िवेक की पत्नी सुषमा सिंह का मायके के डब्ल्यू सिंह से शादी से पहले करीब 12 साल तक अफेयर रहा।''

- ''यही नहीं, डब्ल्यू अक्सर मोहल्ले में भी दिखाई देता था और कई बार व‍िवेक और उनके परिजनों की गैर मौजूदगी में सुषमा के घर भी अाता था। इसकी जानकारी व‍िवेक को भी हो गई थी और उसने पत्नी पर कड़ा पहरा बिठा दिया था।''

- ''पूरी प्लान‍िंग के तहत ही 22 अप्रैल की रात डब्ल्यू अपने गांव के सोनू, राधेश्याम सिंह और अनिल मौर्या के साथ कैंट इलाके के विशुनपुरवा गांव स्थ‍ित व‍िवेक के घर पहुंचा और सुषमा की ही मदद से उसने व‍िवेक की हत्या कर दी।''

बेटा बोला- मम्मी ने अंकल के साथ मिलकर पापा को मार दिया

- ज‍िस समय वारदात को अंजाम द‍िया गया, कमरे में सुषमा का बेटा आरुष (6) मौजूद था। उसने पूरी घटना की जानकारी बुआ को दी।

- पुल‍िस के मुताबिक, आरुष ने बुआ से बताया, ''रात में मम्मी ने दरवाजा खोला तो 3 अंकल कमरे घुस आए। मैंने चिल्लाने की कोश‍िश की तो मेरा मुंह दबा दिया। इसके बाद उन लोगों ने पापा का गला दबाया। फ‍िर उन्हें बेड से नीचे उतारकर ईंट से मारा। पापा का बहुत खून निकल रहा था। इसके बाद वो लोग पापा को कहीं ले गए और मम्मी जमीन पर पर गिरा खून साफ करने लगीं। इसी दौरान पुल‍िस आ गई।''

घर में क‍िसीको नहीं हुई घटना की जानकारी

- पुलिस ने बताया कि मृतक व‍िवेक का रूम फर्स्ट फ्लोर पर है। उसके बगल में उसके चाचा कृष्ण प्रताप सिंह और चाची दुर्गा सिंह रहते हैं। दोनों रात में अपने कमरे में ही थे, लेकिन उनका कहना है क‍ि उन्हें घटना की जानकारी नहीं हुई।

- इसी तरह ग्राउंड फ्लोर पर मृतक के पिता देवेंद्र प्रताप सिंह अपनी पत्नी लक्ष्मी सिंह के साथ सो रहे थे। उनका भी यही कहना है क‍ि घटना कब हुई, उन्हें पता ही नहीं चला।

- पुल‍िस के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है क‍ि इतनी बड़ी घटना हो गई और कैसे घर के बाकी मेंबर्स को इसका पता नहीं चला। आरोपियों से और पूछताछ के बाद कई चीजें सामने आ सकती हैं।

एक महीने पहले ही जेल सेछूटा था महिला का ब्वॉयफ्रेंड

- सीओ कैंट अभय मिश्रा ने बताया क‍ि सुषमा का प्रेमी डब्ल्यू 1 महीने पहले ही जेल से छूटा है। वो हत्या के आरोप में जेल में था। उस पर हत्या और लूट के करीब 12 केस दर्ज हैं।

- डब्ल्यू खूंखार बदमाश चंदन सिंह के गिरोह का मेंबर है। चंदन भी जेल में बंद है।

चाचा समझ पलंग पर चादर ओढ़कर सो रही चाची की कर दी हत्या, मासूम बेटे ने खोला राज

चाचा समझ पलंग पर चादर ओढ़कर सो रही चाची की कर दी हत्या, मासूम बेटे ने खोला राज

सोजत-पाली। पाली के सोजत में मंगलवार को एक छोटे से मासूम ने अपनी मां की हत्या का राज खोल दिया है। हत्या का आरोपी भतीजा ही निकला, जिसने साजिश रची किसी और को मारने की और मार किसी और को दिया। ये हुआ पूरा खुलासा....

चाचा समझ पलंग पर चादर ओढ़कर सो रही चाची की कर दी हत्या, मासूम बेटे ने खोला राज


- मामला पाली के सोजत का है, जहां कई दिन पहले हुई एक महिला की हत्या का राज खुल गया है।

- पुलिस के अनुसार मेवाड़ा निवासी रमेश माली की पत्नी की हत्या उसके भतीजे दिनेश माली पुत्र प्रभुलाल माली ने कर दी थी।

- पुलिस को पूछताछ में हत्यारे दिनेश ने बताया कि वह आए दिन के झगड़े और मुकदमेबाजी से परेशान था।

- यह झगड़े उसके चाचा रमेश के साथ होते रहते थे।

- ऐसे में भतीजे दिनेश ने रमेश को मार डालने की साजिश रची।




फिर ये हुआ

- दिनेश ने प्लान किया कि वह अब रमेश को जिंदा नहीं रहने देगा।

- रात में रमेश को मारने के लिए वह उसके कमरे में गया, जहां चादर ओढ़ कर जो सो रहा था, उसकी हत्या कर दी।

- बाद में जब चादर हटाई गई तो पता चला वह रमेश नहीं, बल्कि रमेश की पत्नी यानी उसकी चाची सीमा थी।

- इसके बाद वह वहां से भाग गया।

- चाची के बगल में ही उसका छोटा सा बेटा सो रहा था। गनीमत रही कि हत्या के दौरान एक भी वार उसके नहीं लगा और उसकी जान बच गई।

- इसी मासूम ने बता दिया कि हत्या उसके भाई ने ही की है। इसके बाद पुलिस ने दिनेश को गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी विशाल की तलाश की जा रही है।

पत्नी के अवैध संबंधों की ये है पूरी कहानी, प्रेमी की हरकतों से यूं परेशान था पति

पत्नी के अवैध संबंधों की ये है पूरी कहानी, प्रेमी की हरकतों से यूं परेशान था पति
पत्नी के अवैध संबंधों की ये है पूरी कहानी, प्रेमी की हरकतों से यूं परेशान था पति

गंगानगर ​/केसरीसिंहपुर।पत्नी के अवैध संबंधों से परेशान एक पति ने ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। ये मामला गंगानगर के केसरीसिंहपुरा का है यहां 34 साल के एक व्यक्ति ने इस घटना का जिम्मेदार पत्नी के प्रेमी को बताया है। ये लिखा थी पति ने सुसाइड नोट में...

- केसरीसिंहपुरा के रामकुमार ने मंगलवार को सूरतगढ़ जाने वाली ट्रेन के आगे कूद कर सुसाइड कर लिया। रामकुमार की जेब से सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने गांव कुब्बेवाला के भुक्कर सिंह पर मरने की जिम्मेदारी का लिखा हुआ है।

- पुलिस ने मृतक के भाई विजयपाल की रिपोर्ट पर उसकी पत्नी मंजू और उसके प्रेमी भुक्कर सिंह जटसिख पर आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने का मामला दर्ज किया है।

- विजयपाल ने बताया कि कुब्बेवाला के खेतों में रामकुमार की पत्नी मंजू काम करती थी। इसी दौरान दोनों में अवैध संबंध बन गए।

- इसकी जानकारी मिलने पर दोनों पति-पत्नी में झगड़ा होने लगा। झगड़े के बाद मंजू आए दिन पीहर चली जाती थी।

- दो दिन पहले ही मंजू पीहर से ससुराल आई थी। रामकुमार मंगलवार को घर से चुपचाप निकला और पास में ही बाबा की कुटिया के आगे जाकर ट्रेन के सामने कूद गया।

मिला सुसाइड नोट




- उसकी जेब से पुलिस ने सुसाइड नोट भी बरामद किया है। जिसमे उसने लिखा है कि "मेरी इस घटना का जिम्मेदार कुब्बेवाला का भुक्कर सिंह है। "मृतक रामकुमार ने भुक्कर सिंह के खेतों के पास ही रेल की पटरियों पर ट्रेन के नीचे आया। जहां शव मिला वह उसी के खेत के पास ही स्थान है।

अलवर में जमीन विवाद पर दो गुटों के बीच फायरिंग; 6 की मौत, 41 जख्मी

अलवर में जमीन विवाद पर दो गुटों के बीच फायरिंग; 6 की मौत, 41 जख्मी

#Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, masala news, murder case,अलवर.नदबई इलाके के केसरा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों के बीच फायरिंग हुई। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, लालाराम फौजी और गिरिराज के परिवार के बीच जमीन को लेकर कोर्ट केस चल रहा था। कोर्ट ने गिरिराज के फेवर में फैसला सुना दिया। इससे नाराज लालाराम के गुट ने गिरिराज के घर में घुसकर हमला कर दिया। हमले के वक्त घर में शादी का प्रोग्राम चल रहा था। इस वजह से करीब 41 लोग जख्मी हो गए।

- दरअसल, लालाराम फौजी के परिवार ने गिरिराज के परिवार की जमीन पर कब्जा किया हुआ था। यह जमीन गिरिराज के परिवार के नाम थी। कोर्ट के ऑर्डर के बाद जिला प्रशासन ने यह जमीन का कब्जा वापस गिरिराज की फैमिली को दे दिया।

- इससे नाराज लालाराम के परिवार के कुछ लोगों ने गिरिराज के घर में घुस कर हमला कर दिया। बता दें कि ये लोग एक ही कुंटुंब के थे।

मरने वालों में एक महिला भी शामिल

- बचाव में गिरिराज के परिवार की ओर से भी हमला किया गया। हमले में हंसिए का भी इस्तेमाल किया गया।

- विवाद 7 बीघा जमीन को लेकर था। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है

जैसलमेर डीएनपी विकास के लिए 10 करोड़, जयपुर में कल प्रस्तावों पर चर्चा होगी कैर-सांगरी और घी की होगी मार्केटिंग




जैसलमेर डीएनपी विकास के लिए 10 करोड़, जयपुर में कल प्रस्तावों पर चर्चा होगी

कैर-सांगरी और घी की होगी मार्केटिंग

बजट में मिले 10 करोड़ से डीएनपी आबादी का आर्थिक स्तर सुधारने की कवायद, चारागाह विकास के साथ साथ ईको टूरिज्म का डेस्टिनेशन बनेगा डीएनपी



इसबार राज्य के बजट में सरकार जैसलमेर में डीएनपी पर ही मेहरबान दिखी। 10 करोड़ रुपए डीएनपी के लिए और 10.90 करोड़ आकल वुड फोसिल्स पार्क के लिए दिए हैं। डीएनपी को मिले 10 करोड़ को खर्च करने के लिए स्थानीय डीएनपी के अधिकारी ने बेहतरीन कार्ययोजना तैयार कर प्रस्ताव बनाए हैं।

यदि ये प्रस्ताव पास हो जाते हैं तो डीएनपी आबादी का अब तक का सबसे बड़ा विकास होगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुधर जाएगी। आगामी 27 अप्रैल को जयपुर में इस संबंध में बैठक होगी जिसमें ये प्रस्ताव रखे जाएंगे। डीएनपी के ग्रामीणों का आर्थिक स्तर बेहद ही कमजोर है। ऐसे में डीएनपी के अधिकारी ने अनूठी पहल करते हुए डीएनपी में रहने वाली आबादी को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है।

चारागाह का विकास किया जाएगा

फिलहालडीएनपी क्षेत्र आसपास के क्षेत्रों में चारागाह सिमट चुके हैं। पहले डीएनपी इस इलाके में थारपारकर नस्ल की गायें देगा और बाद में धीरे धीरे चारागाह विकसित किए जाएंगे ताकि कम पशुओं के लिए बेहतर चारा उपलब्ध हो सके।

गायों के बदले दी जाएगी थारपारकर गायें

जानकारीके अनुसार डीएनपी में पशुपालकों के पास बड़ी संख्या में गायें है। किसी के पास 10 तो किसी के पास 25 गायें है। जबकि उनमें से अधिकांश गायें नोन प्रोडक्टिव है। इतनी गायों के बावजूद उन्हें रोजाना 10 से 15 किलो दूध ही मिलता है। ऐसे में अब डीएनपी नोन प्रोडक्टिव गायों को गांव वालों से खरीदकर गौशालाओं में भिजवा देगा और उसके बदले में दो तीन अच्छी नस्ल की थारपारकर गायें देगा। जिससे उन्हें रोजाना 15 से 20 किलो दूध मिल जाएगा।

जैसलमेर जिले के डीएनपी इलाके में होने वाले कैर सांगरी अब दूर दराज के राज्यों में बड़े स्तर पर बेचे जाएंगे। डीएनपी ने अब इनकी मार्केटिंग करने की योजना बनाई है। जिसके चलते डीएनपी की आबादी से विभाग कलेक्शन करेगा। कलेक्शन के बाद कैर सांगरी को अच्छे भावों में बेचा जाएगा। फिलहाल गांवों में पशुपालक घर पर ही घी बनाते हैं, हालांकि वे खुद के उपयोग के लिए ही बनाते हैं। बताया जाता है कि पौष्टिक सेवण घास खाने वाली गायों से मिलने वाले दूध का घी सबसे बेहतर होता है। डीएनपी इस ओर भी पहल करने को प्रयासरत है। ग्रामीण पशुपालकों से इस तरह का घी बनाकर उसकी भी मार्केटिंग डीएनपी द्वारा करवाई जाएगी।

ईको टूरिज्म के तहत होम स्टे का प्रस्ताव

इसप्रस्ताव के तहत ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने की भी योजना है। डीएनपी अपने इलाके में ग्रामीणों को होम स्टे शुरू करने के लिए प्रेरित करेगी। डीएनपी आबादी अपने घर के आसपास छोटे छोटे हट्स बनाकर सैलानियों को ठहरा सकेंगे। सैलानियों को घर की तरह ही ठहराना होगा और उन्हें खाना भी घर पर बनाकर खिलाना होगा। इस योजना से डीएनपी आबादी को अपने घर में ही आजीविका का साधन मिल जाएगा।

^इस बार डीएनपी के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ने 10 करोड़ रुपए दिए हैं। इस बजट से डीएनपी में चारागाह विकास के साथ डीएनपी आबादी के आर्थिक स्तर को सुधारने के प्रयास किए जाएंगे। बेहतरीन प्रस्ताव तैयार किए गए हैं जिससे डीएनपी में रहने वाली आबादी को अच्छा लाभ होगा। प्रस्ताव जयपुर भिजवाए गए हैं। अनूपके.आर., डीएफओ, डीएनपी

मंगलवार, 25 अप्रैल 2017

जैसलमेर, सरहद पर पाकिस्तान का ट्रेंड जासूस कबूतर पकड़ा सुरक्षा बल ने

जैसलमेर,  सरहद पर पाकिस्तान का ट्रेंड जासूस कबूतर पकड़ा  सुरक्षा बल ने 

जैसलमेर के तनोट क्षेत्र से लगती पाकिस्तान की सीमा पर मंगलवार को सीमा सुरक्षा बल की बबलियान सीमा चैाकी पर बी.एस.एफ के सजग जवानो ने पाकिस्तान की सीमा से उड़ कर आये एक ट्रेन्ड कबूतर को पकड़ा हैं। इस कबूतर पर कुछ नंबरिंग की हुई हैं। यह कबूतर मानवीय फ्रेंडली बताया जा रहा हैं। इससे पहले भी गत जनवरी में शाहगढ़ बल्ज क्षेत्र में ऐसा एक ट्रेंड कबूतर पकड़ा था जिस पर कि टेग लगा हुआ था। पाकिस्तान की सीमा से उड़कर आ रहे यह ट्रेंड कबूतर संभवतः अरब के शहजादो के हो सकते हैं जो कि इन दिनो सीमा पार हुबारा व अन्य बडर्स के शिकार के लिए आये हुवें हैं। 

बाड़मेर पादरू में युवक की कुल्हाड़ी के वार से हत्या

बाड़मेर पादरू में युवक की कुल्हाड़ी के वार से  हत्या 
बाड़मेर जिले के सिवाना उपखण्ड क्षैत्र के पादरू कस्बे में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बलवंतसिंह पुत्र प्रेमसिंह राजपुरोहित निवासी रेलों की सराय पादरू शाम चार बजे ट्रेक्टर पर सवार होकर अपने कृषि कुए पर जा रहा था। तभी सामने से मोटर साइकिल पर आए आरोपी ने कुल्हाड़ी से बलवंतसिंह पर ताबड़तोड़ वार करने शुरु कर दिए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पादरू चौकी प्रभारी, सिवाना थाना प्रभारी एवम पुलिस उप अधीक्षक बालोतरा मोके पर पहुचे। शव को पादरू सरकारी चिकित्सालय में रखवाया गया है। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में चिकित्सालय के आगे लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पुलिस ने आईपीसी की 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की है।

बीकानेर. गजनेर।सरपंच और उसके साथियों ने ऐसा क्या किया की पूरी पंचायत हुई शर्मशार



बीकानेर. गजनेर।सरपंच और उसके साथियों ने ऐसा क्या किया की पूरी पंचायत हुई शर्मशार
सरपंच और उसके साथियों ने ऐसा क्या किया की पूरी पंचायत हुई शर्मशार

ग्राम पंचायत की एक महिला जनप्रतिनिधि ने चानी पंचायत के सरपंच सहित चार जनों पर डरा-धमकाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है।


महिला की रिपोर्ट पर पुलिस ने गजनेर थाने में मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। महिला ने दुष्कर्म की वारदात तीन दिन पहले भी होनी बताई है।

पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने आरोप लगाया कि सरपंच मनोहर सिंह ने उसे डराधमका कर जबरन दुष्कर्म किया। बाद में उसने चानी गांव के ही अमानानाथ, भंवर सिंह गहलोत, ईश्वर सिंह राजपुत, भंवर सिह राजपूत के साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने के लिए मजबुर किया। पीडि़ता ने विरोध करना चाहा तो आरोपितों ने उसे व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली।

पीडि़ता का आरोप है कि गत 22 अप्रेल को उसके पति बाहर गए हुए थे और वह घर पर अकेली थी। रात करीब एक बजे आरोपित अमाननाथ, भंवरसिंह मोटरसाइकिल पर उसके घर आए और डरा धमका कर अपने साथ रेलवे लाइन के पास झाडि़यों मे ले गए। जहां भंवर गहलोत पहले से मौजूद था। आरोप है कि तीनों ने पीडि़ता के साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और उसके बेहोश हो जाने पर घर छोड़कर भाग गए।


 सुबह पीडि़ता को होश आने पर उसने अपने पति को फोन पर आपबीती बताई। इसके बाद पति के लौटने पर पीडि़ता थाने पहुंची और आरोपितों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच कोलायत सीओ कर रहे है।