मंगलवार, 17 जनवरी 2017

भीनमाल युवाओ का लाडला होगा लाल किले पर सम्मानित



भीनमाल युवाओ का लाडला होगा लाल किले पर सम्मानित
--- माणकमल भण्डारी ---
भीनमाल । गणतंत्र दिवस पर लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह में भीनमाल निवासी गिरधारी सिंह राजपुरोहित को सम्मानित किया जायेगा। राजस्थान पुलिस के इंटेलीजेन्स ब्यूरो में तैनात राजपुरोहित को 26 जनवरी को विभाग में तैनात रहते हुए साहस के साथ उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मान मिल रहा है । राजपुरोहित भीनमाल के युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है जिन्हीने अपने करियर की शुरुआत पत्रकारिता से की । वर्तमान में स्पेशल टीम में कार्य करते राजस्थान में आने वाले सभी नेता अभिनेता और वीआईपी की सुरक्षा में मुस्तेद है। राजपुरोहित को युवा सम्मान सहित विभिन्न अवार्ड मिल चुके है यूथ फ़ॉर नेशन ऑर्गेनाइजेशन के सचिव रह चुके राजपुरोहित समाज सेवा में भी अपनी भागीदारी रखते है।

, जालोर गणतन्त्रा दिवस समारोह की समीक्षा बैठक मंगलवार को

, जालोर गणतन्त्रा दिवस समारोह की समीक्षा बैठक मंगलवार को
जालोर 17 जनवरी - गणतन्त्रा दिवस समारोह के आयोजनार्थ विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 18 जनवरी बुधवार को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने बताया कि गणतन्त्रा दिवस समारोह 2017 के आयोजनार्थ विभिन्न सौपी गई व्यवस्थाओं की पुर्न समीक्षा बैठक 18 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होनें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया वे अब तक की गई कार्य व्यवस्थाओं रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
----000---
मतदाताओं की जागरूकता के लिए फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

जालोर 17 जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में स्थानीय सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त 24 पेनल्स का प्रदर्शन किया गया है।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) दौलतराम ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्थानीय सूचना केन्द्र में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें मतदाताओं की जागरूकता के तहत मतदाता बनने के लिए योग्यताएॅ व निर्धारित फार्म, मतदान व मतगणना, लोक तन्त्रा की आवाज, वोट का अधिकार, यूथ पाॅवर, महिलाओं की सहभागिता एवं राजस्थान में चुनावी महोत्सव के रंग आदि शीर्षक से सम्बन्धित विभिन्न फोटो युक्त 24 पैनल्स प्रदर्शित किये गये है तथा यह प्रदर्शनी 18 जनवरी तक दर्शकों के लिए कार्यालय समय में खुली रहेगी।

---000---
उपाध्यक्ष देवासी बुधवार को मोकनी ग्राम आयेगें

जालोर 17 जनवरी - राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 18 जनवरी को मध्याह 1.00 बजे सायला तहसील के मोकनी ग्राम पहुचेगे जहां पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के उपरान्त पुनः सिरोही के लिए प्रस्थान करेगें।
----000---
मेगा विधिक चेतना शिविर की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्तजालोर 17 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत सायला उपखण्ड मुख्यालय पर 29 जनवरी आयोजित होने वाले शिविर की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सायला उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति सभा कक्ष में 29 जनवरी रविवार को प्रातः 10.00 बजे मेंगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके सफल आयोजन के लिए सायला के उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी एवं सायला के तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
----000---
जिला समन्वय समिति की बैठक 18 कोजालोर 17 जनवरी - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 18 जनवरी को जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक एवं समिति के पदेन सदस्य डा.ज्योति प्रकाश अरोडा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा माता-पिता ओर वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा नियम 2010 के अन्तर्गत जिला स्तर पर अधिनियम के प्रभावी और समन्वित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 18 जनवरी को दोपहर 1.45 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।
----000---
 

बाड़मेर गणतन्त्र दिवस पर होंगे कई आयोजन, राष्ट्रीय पर्व पर आमजन से उत्साह एवं उमंग के साथ शामिल होने का आहवान पैरा ग्लाइडिंग होगा विशेष आकर्षण का केन्द्र



बाड़मेर गणतन्त्र दिवस पर होंगे कई आयोजन,

राष्ट्रीय पर्व पर आमजन से उत्साह एवं उमंग के साथ शामिल होने का आहवान

पैरा ग्लाइडिंग होगा विशेष आकर्षण का केन्द्र


बाड़मेर, 17 जनवरी। जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम में गणतन्त्र दिवस (26 जनवरी, 2017) के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में मंगलवार को कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित बैठक में गणतन्त्र दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों कीे तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा, उपखण्ड अधिकारी चेतन कुमार त्रिपाठी, पुलिस उप अधीक्षक ओ.पी. उज्जवल, डिप्टी कमाण्डेन्ट स्टेशन हैड क्वार्टर बीएसएफ विवेक ठाकुर, आयुक्त नगर परिषद श्रवण कुमार बिश्नोई, जिला परिवहन अधिकारी डी.डी. मेघानी, जिला रसद अधिकारी कवराराम चौधरी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व पर आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रम पर्व की गरिमा के अनुरूप तथा बेहतरीन हो। उन्होने राष्ट्रीय पर्व के कार्यक्रमों में आमजन से उत्साह एवं उमंग के साथ शामिल होने का आहवान करते हुए राष्ट्रीय कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होने गणतन्त्र दिवस समारोह के अवसर पर सुरक्षा के लिहाज से पुख्ता इन्तजाम करने तथा सभी विभागीय अधिकारियों को गणतन्त्र दिवस समारोह के आयोजन की सौपी गई सम्पूर्ण जिम्मेदारी पूर्ण निष्ठा के साथ समय पर सम्पादित करने के निर्देश दिए।

बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि 26 जनवरी को प्रातः 9.00 बजे आदर्श स्टेडियम में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि राजस्व राज्यमंत्री अमराराम चौधरी ध्वजारोहण करेंगे। इसी प्रकार सभी कार्यालयों, विद्यालयों, संस्थाओं के भवनों पर प्रातः 8.00 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा। उन्होने राष्ट्रीय ध्वज संबंधी सम्पूर्ण व्यवस्थाएं नगर परिषद को करने के निर्देश दिए। मुख्य समारोह में परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट होगा, जिसमें सीमा सुरक्षा बल, राजस्थान पुलिस, बोर्डर होमगार्ड, अरबन होम गार्ड, एनसीसी, गर्ल्स एवं स्काउट के साथ विभिन्न विद्यालयों के दल शामिल होंगे। इस दौरान उन्होने आदर्श स्टेडियम में झाडियों की कटाई, मैदान का समतलीकरण एवं प्रवेश द्वार के समीप सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने फर्नीचर, माईक तथा लाइटिंग की पुख्ता व्यवस्था करने के निर्देश दिए। तैयारियां की समीक्षा बैठक के दौरान बिश्नोई ने गणतन्त्र दिवस समारोह के आमन्त्रण पत्र भिजवाने, स्वतन्त्रता सेनानियों तथा शहीदों के परिजनों, सिविल सेवा, पुलिस विभाग के सेवा निवृत अधिकारियों, गौरव सेनानियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमन्त्रित कर समुचित बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बेरीकेटिंग व्यवस्था के लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग, बिजली एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए डिस्काम एवं जलदाय विभाग के अघिकारियों को निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों को मुख्य समारोह की अवधि के दौरान शिक्षण संस्थानों आदि में अन्य कार्यक्रम आयोजित नहीं करने के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्यक्रमों का चयन कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

पैरा ग्लाइडिंग होगा आकर्षण का केन्द्र- मुख्य समारोह के दौरान इस बार पैरा ग्लाइडिंग के साथ आर्मी पाईप बैण्ड तथा गैर दलों की प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केन्द्र होगा।
20 जनवरी तक भिजवाएं प्रस्ताव - मुख्य समारोह में उत्कृष्ट एवं विशेष कार्य के लिए सम्मानित करने योग्य व्यक्तियों एवं कर्मचारियों के प्रस्ताव पूर्ण जांच के पश्चात् निर्धारित प्रपत्र में 20 जनवरी तक संबंधित अधिकारी की विस्तृत अनुशंषा के साथ भिजवाने के निर्देश दिए गए।

झांकियों में प्रदर्शित होगी सरकारी योजनाएं - अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन योजना, भामाशाह योजना, अन्नपूर्णा योजना तथा कैशलेस ट्रान्जेक्शन, जन कल्याणकारी योजनाओं सहित विभिन्न सन्देशात्मक झांकियां प्रदर्शित करने के निर्देश दिए।

-0-

बीस सूत्री समीक्षा बैठक आज
बाड़मेर, 17 जनवरी। बीस सूत्री आर्थिक कार्यक्रम वर्ष 2015-16 के लिए आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध माह दिसम्बर तक अर्जित उपलब्धियों की समीक्षा हेतु 20 सूत्री कार्यक्रम के सन्दर्भ में गठित द्वितीय स्तरीय मासिक समीक्षा बैठक जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को दोपहर 12 बजे कलक्ट्रेट कांफ्रेन्स हॉल में आयोजित कीे जाएगी।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल. नेहरा ने संबंधित अधिकारियों को माह दिसम्बर, 2016 तक अर्जित उपलब्धियों की सूचनाओं के साथ निर्धारित समय पर बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है।

-0-

मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान संबंधित कार्यशाला आज
बाडमेर, 17 जनवरी। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान द्वितीय चरण के तहत सहयोग एवं भागीदारी प्राप्त करने के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा की अध्यक्षता में जिले में कार्यरत बहुराष्ट्रीय कम्पनियों, उद्योगपतियों, व्यापारिक संगठनों, ठेकेदारों एवं भामाशाहों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को प्रातः 10.30 बजे कलक्टेªट कांफ्रेन्स हॉल में किया जाएगा।

बाड़मेर पीड़ित बालिकाआंे से मिली चतुर्वेदी,सीवीसी भी करेगी जांच


बाड़मेर पीड़ित बालिकाआंे से मिली चतुर्वेदी,सीवीसी भी करेगी जांच

-राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने पीड़ित बालिकाआंे से संबंधित प्रकरण मंे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी जांच करने के निर्देश दिए।


बाड़मेर, 17 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को सर्किट हाउस मंे पीड़ित बालिकाआंे से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने इस मामले की जांच चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी करने के निर्देश दिए।
राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को सर्किट हाउस मंे पीड़ित बालिकाआंे के साथ दोनांे पक्षांे के विभिन्न प्रतिनिधियांे से मिलकर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की नवनीत पचौरी एवं राजाराम सर्राफ को इस प्रकरण की अपने स्तर पर भी जांच करने के निर्देश दिए। श्रीमती चतुर्वेदी ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जांच अधिकारी चौहटन पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल से भी संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। श्रीमती चतुर्वेदी ने पत्रकारांे से बातचीत मंे बताया कि इस मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। इसके अलावा सीवीसी स्तर से कराने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि पहली प्राथमिकता के तौर पर बालिकाआंे के भविष्य को ध्यान मंे रखते हुए उनको जोधपुर स्थित बालिका गृह मंे भेजा जाएगा, ताकि उनका अध्ययन जारी रह सके। उन्हांेने बताया कि इस संबंध मंे जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जानकारी लेने के साथ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।
-0-

बाड़मेर रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन 500 कैडेट्स और अधिकारी हुए प्रेरित।



बाड़मेर रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन 500 कैडेट्स और अधिकारी हुए प्रेरित।
जिले में रक्तदान जागरूकता को प्रोत्साहन दे रहे बाड़मेर ब्लड डोनर्स द्वारा एनसीसी कैडेट्स को रक्तदान के प्रति जागरूक करने हेतु पोलोटेक्निक कॉलेज बाड़मेर में चल रहे एनसीसी संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 2017 में रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत में रोशन जैन, व्याख्याता पोलोटेक्निक कॉलेज ने कैडेट्स को रक्तदान की आम जानकारी दी। बाड़मेर ब्लड डोनर्स के संस्थापक भीमराज कड़ेला द्वारा रक्तदान सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी, ब्लड बैंक में रक्तदान की प्रक्रिया, डॉक्टर द्वारा मरीज को ब्लड चढ़ाने के कहने से लेकर मरीज को ब्लड चढ़ जाने तक की प्रक्रियाओं को बारीकी से समझाया गया। डॉ भरत सारण ने विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में प्राथमिक उपचार तथा दुर्घटनाओं में रक्त बहने को रोकने के तरीकों को समझाया और कैडेट्स को लक्ष्य बनाकर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। जियाराम बाना, पूर्व व्याख्याता ने कुरूतियों का त्याग कर रक्तदान करने को कहा। कैंप कमांडेंट कर्नल प्रदीप पूनिया तथा डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल प्रशांत दहिया द्वारा बाड़मेर जिले में इस तरह की पहल की सराहना करते हुए बाड़मेर ब्लड डोनर्स टीम का हौंसला आफजाई किया। मंच संचालन कर रहे कैंप एज्युडेंट कैप्टन डॉ आदर्श द्वारा कैडेट्स को रक्तदान के प्रति जागरूक व प्रोत्साहित करने पर ब्लड डोनर्स टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत मे बाड़मेर ब्लड डोनर्स टीम द्वारा सभी सहयोगकर्ताओं को स्मृति चिन्ह भेंट किए गये।




500 कैडेट्स और अधिकारी हुए प्रेरित

कार्यक्रम में राजस्थान के विभिन्न शहरों हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर से आये 460 कैडेट्स, 5 एनसीसी अधिकारी, 10 पीआई स्टाफ और ब्लड डोनर्स टीम के लव दैया, दिलीप त्रिवेदी आदी उपस्थित रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय टेक्सटाईल फेयर में बाड़मेर की कशीदाकारी का प्रर्दशन, विश्व स्तर पर मिली नई पहचान

अन्तर्राष्ट्रीय टेक्सटाईल फेयर में बाड़मेर की कशीदाकारी का प्रर्दशन, विश्व स्तर पर मिली नई पहचान(जर्मनी के विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाईल फेयर में कशीदाकारी उत्पादों का हुआ जींवत प्रर्दशन)

बाड़मेर के कशीदाकारी उत्पाद जो कभी यहां की महिलाऐं सिर्फ अपने लिए बनाती थी, आज अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी चमक बिखेर रहे है। यहां के एक स्वंयसेवी संगठन ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान के प्रयासों से यह कार्य संभव हुआ है। संस्था के विशेष प्रयासों और मेहनत के फलस्वरूप यह कला नये रूप मंे बाड़मेर से निकलकर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रही है। बाड़मेर की महिला दस्तकरों के उत्थान हेतु संस्थान ने इन दस्तकारों के साथ जर्मनी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध टेक्सटाईल फेयर में भाग लिया, और अपने हुनरमंद दस्तकारों द्वारा विशेष रूप से तैयार पारम्परिक परिधानों और होम फर्निसिंग के उत्पादों को इस प्रर्दशनी में प्रर्दशित किया।
यूरोप एवम अन्य देशों के व्यापारी कशीदाकारी देख हुए अंचभित - अमेरिका, ईटली, पाकिस्तान, नीदरलैण्ड, स्पेन, टर्की, फ्रंास, जापान, चाइना, डेनमार्क, स्वीजरलैण्ड, इण्डोनेशिया, बेलजियम सहित विभिन्न 25 से अधिक देशों के बायर एवम विजिटर संस्थान के स्टाल पर पहूॅचे। हर कोई बाड़मेर की कशीदाकारी को देखकर अंचभित था सभी ने महिला दस्तकारों के इस हुनर की तारिफ की।
संस्थान ने प्रर्दशनी हेतु तैयार करवाया विशेष बूथ - संस्थान ने इस प्रर्दशनी हेतु विशेष बूथ तैयार करवाकर बाड़मेर के हैण्डीक्राफ्ट एवम हैण्डलूम उत्पादों को प्रदर्शित किया। जिस कारण यह सभी के विशेष आर्कषण का केन्द्र बन गया। संस्थान के स्टाल पर पाकिस्तान से भी कई व्यापारी और विजिटर पहूॅचे जिन्होंने बताया की कभी यह कार्य पाकिस्तान में भी बड़े स्तर पर होता था लेकिन प्रोत्साहन के अभाव में यह कला खत्म हो रही है। बाड़मेर के दस्तकारों हेतु संस्थान का यह प्रयास काफी सराहनीय है।
कशीदाकारी का हुआ जीवंत प्रर्दशन - संस्थान द्वारा इस बूथ में कशीदाकारी के जीवंत प्रर्दशन की व्यवस्था की गयी, जिसका नेतृत्व संस्थान अध्यक्ष रूमादेवी ने किया। रूमादेवी के द्वारा कशीदकारी की बारीकीयों को यूरोपीयन एवम अन्य विजीटरों को समझाकर उसका महत्व समझाया गया, जिससे खरीदार हाथ के काम में लगने वाले समय और हूनर को समझ सके एवम बाड़मेर के उत्पादों में लगने वाली लागत एवम समय के व्यय का वे लोग आंकलन कर सके। संस्था के इस प्रकार के प्रयास से हमारे दस्तकारों एवम निर्यातकों को कशीदाकारी उत्पादों का विश्व स्तर पर बेहतर मूल्य मिलने में सहायक होगें।
भारत सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने प्रर्दशनी का अवलोकन कर संस्थान को दी बधाई - भारत सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने संस्थान की स्टाल का अवलोकन कर इस कार्य हेतु बधाई दी। इस प्रतिनिधि मंडल में रविश कुमार- कौंसल जनरल आॅफ इण्डिया, पुनित अग्रवाल- संयुक्त सचिव वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार, सिद्धार्थ राजगोपाल- डायरेक्टर आॅफ काॅटन टेक्सटाईल एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल आॅफ इण्डिया, पंकज खट्टर- हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद अधिकारी, रमेश कोडमाल- को-चैयरमैन एशियन इण्डिया बिजनेस कांउसिल आदि अधिकारी उपस्थित रहे। इस प्रतिनिधि मंडल द्वारा उम्मीद जतायी गयी की बाड़मेर के हस्तशिल्प को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रर्दशित करने से बाड़मेर का क्राफ्ट विश्व स्तर पर नई पहचान के साथ आगे बढेगा अभी तक विभिन्न निर्यातक इस कला को मात्र अपने व्यवसाय तक सीमित रख रहे थे, लेकिन इस प्रकार के प्रयासोें से इस कला के कारीगरों- दस्तकारों और बाड़मेर क्षेत्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।
ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान को आंमत्रित कर प्रदान की निःशुल्क स्टाल - जर्मनी के इस विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाईल फेयर ने पूरे भारत से एक मात्र ग्रामीण विकास एवम चेतना संस्थान को आंमत्रित करके निःशुल्क स्टाल प्रदान की। संस्थान द्वारा दस्तकारों के हितार्थ चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के आधार पर संस्थान का चयन किया गया।
दस्तकारों के सामने कई चुनौतियां कला कौशल की कमी सबसे बड़ी समस्या - संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने बताया कि बाड़मेर की कशीदाकारी दस्तकार हमेशा से जाॅबवर्क का कार्य करती आयी है। संस्थान के विशेष प्रयासों के फलस्वरूप यह दस्तकार स्वंय के व्यवसाय की ओर अग्रसर है। इनके सामने कई चुनौतियां हैं जिनमें स्थानीय स्तर पर कच्चे माल की अनुउपलब्धता, एजो-फ्री डाईग यूनिट का अभाव, ड्राई पोर्ट का अभाव आदि ढांचागत सुविधाओं सहित कला कौशल की कमी प्रमुख समस्या है। इन दस्तकारों को स्वंय के व्यवसाय की ओर अग्रसर करने हेतु विशेष पाठ्यक्रम के माध्यम से स्कील डवलपमेन्ट का प्रशिक्षण देना अतिआवश्यक है। सचिव ने बताया कि संस्था इससे पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास करती रही है। लेकिन यूरोप के विश्व प्रसिद्ध टेक्सटाईल फेयर में शामिल होकर बाड़मेर के लिये नया मुकाम हासिल करने में सफल रहा है। गौरतलब है कि संस्थान ने दिसबर माह में अन्तर्राष्ट्रीय डिजाइनरों के बीच में राजस्थान हैरिटेज फैशन शो में बाड़मेर के कशीदकारी उत्पादों को रैम्प पर उतार कर सफलता प्राप्त की है।

जैसलमेर सेव वाटर सेव नेशन सेना सायकिल दल का जैसलमेर मेंस्वागत

जैसलमेर सेव वाटर सेव नेशन सेना सायकिल दल का जैसलमेर मेंस्वागत 
जैसलमेर सेव वाटर सेव नेशन के दर्शन को लेकर ब्रिगेडियर टी पी एस वाढ्बा चीफ इंजीनियर जोधपुर जॉन के दिशानिर्देशनूसार कर्नल गोपी किशन के साथ लेफ्टिनेंट कर्नल गिरीश भस्वेकार ,लेफ्टिनेंट कर्नल नवीन नीका ,लेफ्टिनेंट कर्नल कुमार नागेंद्र ,नायब सूबेदार विजय डी चौहान ,नायक सूरज बजेवर का एक दल आज़ तीन बजे जैसलमेर पहुँचा ।

धर्म संस्थान मुक्तेश्वर मंदिर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ,अधिक्षण अभियंता गँगा सिंह एवं जैसलमेर के गणमान्य नागरिकों द्वारा उनका स्वागत सम्मान किया गया ।

कर्नल ने बताया की सेव वाटर सेव नेशन की परिकल्पना को लेकर हमारा दल इस कर्यक्रम के अन्तर्गत 650 किलोमीटर का भ्रमण करेगा ।

15 जनवरी को जोधपुर से प्रारम्भ होकर बालेसर पोकरन जैसलमेर शिव बाडमेर एवं पंचपदरा का भ्रमण करेगा ।

हमारा दल इस हाइवे पर चलते हुए ग्रमीणो एवं स्कूली बचो को जल की महत्ता के बारे में बताता आ रहा हे एवं लोग भी इस कर्यक्रम के प्रति जागरूक हे ।

राज्य सरकार द्वारा संचालित जल स्वावलंबन की योजना के बारे में चर्चा की ।जगह जगह (चाँदन ,लाठी ,सोढाकोर )पर स्कूल के बचो ने राष्ट्रीय ध्वज की फरीयो के साथ इस दल का स्वागत किया ।

जिला प्रमुख ने स्वागत में जल की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी दी ।जिला प्रमुख द्वारा शॉल ओढाकर सम्मान किया गया एवं दल द्वारा जैसलमेर बाडमेर का चयन करने के लिये साधुवाद दिया ॥धर्म संस्थान के सचिव श्री मुरलीघर आचार्य ,नटवरलाल व्यास ,नवल किशोर व्यास ,प्रेम गोपा ,चार्टेड अकाउण्टेण्ट जय प्रकाश व्यास ,मानक जी सोनी ,जय प्रकाश आचार्य ,विकास कुमार व्यास ,जगदीश हर्ष ,आनँद व्यास ,उपेंद्र आचार्य ,गोपीकिशन सोनी ,सुरेश पालीवाल ,हरीकिशन व्यास ,आदी द्वारा सहयोग दिया गया ।कर्यक्रम का संचालन श्री चंद्रप्रकाश व्यास ने किया एवं सभी आगंतुकों को स्मॄति चिन्ह भेट किया गया ।

बाड़मेर आपसी समन्वय भावना से बाल कल्याण के कार्यो को अंजाम दें- चतुर्वेदी



बाड़मेर आपसी समन्वय भावना से बाल कल्याण के कार्यो को अंजाम दें- चतुर्वेदी
बाड़मेर,17 जनवरी। पुलिस प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति आपस में समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करते हुए बाल कल्याण से जुड़ी योजनाआंे एवं कार्याें को संपादित करें। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को सर्किट हाउस मंे जिला स्तरीय अधिकारियांे से जिले मंे बाल कल्याण योजनाआंे संबंधित समीक्षा करते हुए हुए यह बात कही।

इस अवसर पर श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों के कल्याण से जुडे विभिन्न विषयों एवं योजनाओं के लिए गठित बाल कल्याण समिति जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग से बेहत्तर सतत् सम्पर्क बनाये रखते हुए लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करवाएं। उन्होनें कहा कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अपने विभागीय कार्यो को गति देते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग भी करें। उन्होनें कहा कि बाल कल्याण समिति निर्धारित अवधि में अपनी बैठकें करने के साथ पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर औचक निरीक्षण करें तथा पीडि़त बच्चों को निर्धारित मापदण्ड के तहत उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाए। इस कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरती जाएं। उन्हांेने बताया कि राज्य में बालकों के वांछित अधिकार एवं संरक्षण के लिए बेहत्तर एवं सर्वश्रैष्ठ कार्य करने वाले जिले को आगामी 16 जनवरी, 2018 को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जाएगा। इसी तर्ज पर जिले में 10-10 आदर्श ग्राम बनाये जाने की दिशा में भी आवश्यक कार्य किया जाना है। इस दौरान जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.हेमराज सोनी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री गोयल 20 जनवरी को करेंगे विकास योजनाआंे की समीक्षा

बाड़मेर, 17 जनवरी। जिले के प्रभारी एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर बैठक के दौरान विभिन्न विभागांे की ओर संचालित विकास योजनाआंे की समीक्षा करेंगे।

जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री सुरेन्द्र गोयल शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे प्रातः 10.30 बजे से बाड़मेर जिले मंे विभिन्न विभागांे की ओर से संचालित योजनाआंे की प्रगति की समीक्षा करेंगे।

-संशोधित खबर

पीडि़त बालिकाआंे से मिली चतुर्वेदी,सीडब्ल्यूसी भी करेगी जांच

-राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने पीडि़त बालिकाआंे से संबंधित प्रकरण मंे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी जांच करने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 17 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को सर्किट हाउस मंे पीडि़त बालिकाआंे से मिलकर घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने इस मामले की जांच चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को भी करने के निर्देश दिए।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने मंगलवार को सर्किट हाउस मंे पीडि़त बालिकाआंे के साथ दोनांे पक्षांे के विभिन्न प्रतिनिधियांे से मिलकर संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी ली। उन्हांेने चाइल्ड वेलफेयर कमेटी की नवनीत पचौरी एवं राजाराम सर्राफ को इस प्रकरण की अपने स्तर पर भी जांच करने के निर्देश दिए। श्रीमती चतुर्वेदी ने जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला, जांच अधिकारी चौहटन पुलिस उप अधीक्षक प्रभातीलाल से भी संपूर्ण घटनाक्रम की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए। श्रीमती चतुर्वेदी ने पत्रकारांे से बातचीत मंे बताया कि इस मामले की जांच पुलिस की ओर से की जा रही है। इसके अलावा सीवीसी स्तर से कराने के निर्देश दिए गए है। उन्हांेने बताया कि पहली प्राथमिकता के तौर पर बालिकाआंे के भविष्य को ध्यान मंे रखते हुए उनको जोधपुर स्थित बालिका गृह मंे भेजा जाएगा, ताकि उनका अध्ययन जारी रह सके। उन्हांेने बताया कि इस संबंध मंे जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जानकारी लेने के साथ आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।

जैसलमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी 2017 को समारोहपूर्वक आयोजित होगा



जिला परिषद की बैठक 25 जनवरी को
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक 25 जनवरी, बुधवार को प्रातः 11ः30 बजे जिला प्रमुख श्रीमती अंजना मेघवाल की अध्यक्षता में अटल सेवा केन्द्र जिला परिषद जैसलमेर में रखी गई है। यह जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायणसिंह चारण ने दी।

-----000-----

जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को
जैसलमेर, 17 जनवरी। जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और एनएचएम की विभिन्न गतिविधियों के सफल क्रियान्वयन एवं समीक्षा के लिए जिला स्वास्थ्य समिति जैसलमेर की बैठक 19 जनवरी, गुरूवार को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में रखी गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।

----000----

काश्तकारों को बकाया समस्त किष्तों को आगामी 31 जनवरी तक
जमा कराने पर देय ब्याज में शत-प्रतिषत छूट

जैसलमेर, 17 जनवरी। राज्य सरकार उपनिवेषन क्षेत्र की समस्त परियोजनों के काष्तकारो(सभी श्रेणी के आवंटियों, विषेष आवंटन व मोहरबंद नीलामी द्वारा आवंटन आदि) को आवंटित भूमि की कीमत के पेटे बकाया समस्त किष्तों को आगामी 31 जनवरी 2017 तक एकमुष्त जमा करवाने पर देय ब्याज में शत-प्रतिषत छुट प्रदान की गई है।

उपायुक्त उपनिवेषन प्रहलाद कुमार मीणा ने उप निवेषन विभाग के समस्त काष्तकारों से अपील की गई है कि वे अपनी समस्त देय बकाया किष्तों को उक्त निर्धारित की गई तिथि तक एक मुष्त जमा करवाकर ब्याज की छूट का पूरा लाभ उठावें।

----000----

राष्ट्रीय मतदाता दिवस आगामी 25 जनवरी 2017 को समारोहपूर्वक आयोजित होगा
जैसलमेर, 17 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोजन के निर्देषानुसार सातवां ‘‘ राष्ट्रीय मतदाता दिवस ‘‘ आगामी 25 जनवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी(कलक्टर) मातादीन शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दौरान जिसकी थीम ‘‘ युवा एवं भावी मतदाता सषक्तिकरण ‘‘ रखा गया है। उन्होंनें बताया कि इस दिवस के उपलक्ष में समारोह विभिन्न स्तरों पर जिला/विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मुख्यालय एवं मतदान केन्द्र स्तर पर आयोजित किए जाएगें।

----000----

व्यवसायिक कौषल एवं दक्षता प्रदर्षनी का हुआ शुभारम्भ
जैसलमेर, 17 जनवरी। व्यवसायिक कौषल एवं दक्षता प्रदर्षनी का शुभारम्भ मुख्य अतिथि बी. एल रमन, सचिव नगर विकास न्यास(यूआई.टी.), जैसलमेर, अध्यक्ष महेन्द्र व्यास, समाजसेवी, विषिष्ठ अतिथि रूपेष मेनन, जिला प्रबन्धक आर.एस.एल.डी.सी एवं विषिष्ठ अतिथि नाथूराम पार्षद द्वारा फीता काटकर किया गया। समस्त व्यवसायों द्वारा प्रदर्षनी के लिए तैयार किये गये चार्ट, माॅडल, औजार-उपकरण इत्यादि का अतिथियों द्वारा अवलोकन कर कार्य को सराहा व्यवसायिक कौषल एवं दक्षता प्रदर्षनी समारोह में पधारे अतिथिओं का माल्यार्पण संस्थान के स्टाफ द्वारा किया गया। संस्थान प्रधान इन्द्राराम गेंवा द्वारा तकनीकी प्रषिक्षण एव कौषल के महत्व के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि बी. एल रमन, सचिव नगर विकास न्यास(यूआई.टी.), जैसलमेर द्वारा जोसीले उद्वबोधन सील प्रषिक्षणार्थियों को अपने-अपने व्यवसायों में दक्षता हासिल कर हुनर को रोजगार का साधन बनाने के लिए आहवान किया। समारोह के अध्यक्ष महेन्द्र व्यास द्वारा प्रषिक्षणार्थियों को उत्साहवर्धन किया पूर्ण रूप से कौषल होकर देष व समाज सेवा करने का आहवान किया। विषिष्ठ अतिथि रूपेष द्वारा छात्रों को व्यवसाय में सिखाये जानंे वाले हुनर को ग्रामीण क्षैत्र में ज्यादा से ज्यादा प्रसार-प्रचार करने का सन्देष दिया। समारोह में संस्थान के समूह अनुदेषक मनमोहन चैहान, अनुदेषक पुरूषोत्तम जोषी, मकबूल अली, चन्द्र सिंह, विकास दवे, रवि षेरा, सुजान सिंह भाटी, समीर सिंहजी, सुरेन्द्र सिंह, नाथूराम इन्सार अली खंगारराम, प्रवीण जोषी, देवानन्द एवं समस्त स्टाफ के उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अनुदेषक सतीष पुरोहित द्वारा किया गया।




-----000-----