मंगलवार, 6 दिसंबर 2016

जैसलमेर अन्तर क्षेत्रिय (सीमान्त स्तरिय) सपोर्ट वेपन्स प्रतियोगिता का उदघाटन

जैसलमेर अन्तर क्षेत्रिय (सीमान्त स्तरिय) सपोर्ट वेपन्स प्रतियोगिता का उदघाटन

दिनांक 6 दिसम्बर 2016 को सीमा सुरक्षा बल जैसलमेर (उत्तर) केेफील्ड  फायरिंग रेंज किषनगढ मे श्री अमित लोढ़ा, भा0पु0से0, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रिय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) द्वारा किया गया । यह प्रतियोगिता दिनांक 6 दिसम्बर 2016 से 7 दिसम्बर 2016 तक चलेगी । इस प्रतियोगिता मे राजस्थान सीमान्त की सभी वाहिनीयां भाग ले रही है तथा इस प्रतियोगिता मे उच्च प्रदर्षन करने वाली टीम  सीमा सुरक्षा बल के सभी सीमांतो के बीच अंतर सीमांतीय सपोर्ट वेपन्स प्रतियोगिता 2016-17 मे  षामिल होगी । इस दौरान श्री अमित लोढ़ा, भा0पु0से0, उप-महानिरीक्षक, क्षेत्रिय मुख्यालय जैसलमेर (उत्तर) ने सभी प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी कार्मिको का अंभिनदनं किया व षुभकामनाए दी तथा आपना भरपुर कौषल प्रदर्षन करने के लिये प्रेरित किया 

बाड़मेर पुलिस जिले के नव मुख्य आरक्षको को पदोन्नति



बाड़मेर पुलिस

जिले के नव मुख्य आरक्षको को पदोन्नति


जिला पुलिस में वर्ष 2013-14 के लिए कानि. से हैड कानि. परीक्षा में उतीर्ण कानि. प्रषिक्षण पूर्ण करने के उपरान्त आज दिनांक 06.12.16 को जिला पुलिस अधीक्षक के आदेषानुसार पदोन्नती कार्यक्रम पुलिस काॅन्फ्रेस हाॅल में आयोजित किया गया।

वर्ष 2013-14 के लिए 72 पदो के लिए आयोजित परीक्षा में उतीर्ण कानि. को प्रषिक्षण पूर्ण करने के बाद 71 कानि. को हैड कानि. के पद पर पदोन्नति श्री रामेष्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा पुलिस काॅन्फ्रेस हाॅल में एक अनुसंधान अधिकारी व इस पद की जिम्मेवारी को समझाते हुए उक्त सभी मुलाजमानो को हैड कानि. पदौन्नति दी गई।

           














दलि‍त महि‍ला को दबंगों ने फरसे से कि‍या घायल, बचाने वाले पति‍-जेठ पर भी हमला


दलि‍त महि‍ला को दबंगों ने फरसे से कि‍या घायल, बचाने वाले पति‍-जेठ पर भी हमला
दलि‍त महि‍ला को दबंगों ने फरसे से कि‍या घायल, बचाने वाले पति‍-जेठ पर भी हमला

बांदा. जि‍ले के बबेरू थाने में एक दलित महिला के प्राइवेट पार्ट पर कील ठोंकने का मामला सामने आ रहा है। बताया जाता है कि‍ उसे बचाने आए पति‍ और जेठ को भी आरोपी दबंगों ने फरसे से घायल कर दि‍या। पुलिस ने पीड़ित परिवार से सादे कागज पर दस्तखत कराकर उन्‍हें थाने से भगा दि‍या।

मंगेतर के फोन तक पहुंचा होने वाली बीवी का इंटीमेट वीडियो,जानें फिर क्या हुआ

मंगेतर के फोन तक पहुंचा होने वाली बीवी का इंटीमेट वीडियो,जानें फिर क्या हुआ
mms goes viral

हमीरपुर. यहां 3 मिनट 28 सेकेंड के एक वीडि‍यो ने लड़की की जिंदगी बर्बाद कर दी। शादी से दो महीने पहले मंगेतर के मोबाइल पर लड़की का एमएमएस भेज दिया गया, जिसके बाद शादी टूट गई। बताया जा रहा है कि ये एमएमएस लड़की के ब्‍वॅायफ्रेंड ने ही भेजा था।

क्‍या है पूरा मामला




- झांसी से सटे हमीरपुर जिले में एक लड़की प्राइवेट टीचर है।

- 3 फरवरी को लड़की की शादी होनी थी। बताया जा रहा है ब्‍वॉयफ्रेंड नहीं चाहता था कि उसकी शादी किसी दूसरे लड़के से हो।

- इसलिए उसने लड़की के साथ बिताए इंटीमेट पलों को सोशल मीडि‍या पर वायरल कर दिया।

- यही नहीं उसने ये वीडि‍यो लड़की के होने वाले पति के मोबाइल पर भी सेंड कर दिया।

- किसी दूसरे शख्‍स के साथ फिजिकल रिलेशन बनाते देख मंगेतर ने फोन पर ही शादी से साफ इनकार कर दिया।

- इसके बाद लड़की डिप्रेशन में आ गई और सुसाइड करने की कोशि‍श की।

परिजनों ने लगाया जबरन रेप का आरोप

- पीड़ि‍ता के परिजनों ने आरोपी युवक के खिलाफ सुमेरपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

- रिपोर्ट के मुताबिक‍, लड़की बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर रात में घर लौट रही थी।

- रास्ते में पड़ोसी गोविंद ने उसे अपने घर के सामने रोक लिया और जबरन उसे घसीटकर घर ले गया।

- युवती को नशीला पदार्थ सुंघा दिया और फिर बेहोशी की हालत में उसके साथ रेप किया।

- रेप के दौरान वीडि‍यो बना लिया। उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

क्या कहती है पुलिस

- एसओ आरके सिंह का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।

- उनका कहना है कि आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कराई जा रही है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना भी कर लिया है।

- आरोपी गोविंद के एमपी में छिपे होने की संभावना है।

- उसके जानने वालों का दावा है कि आरोपी अपनी ननिहाल में हो सकता है, जहां उसके मां-बाप भी साथ होंगे।

ग्रुप के साथ रात बिताकर आई थी ये Girls, इस बात पर हुआ झगड़ा फिर...

ग्रुप के साथ रात बिताकर आई थी ये Girls, इस बात पर हुआ झगड़ा फिर...sex-racket-busted-seven-men-two-girls-held-in-neemrana-alwar, #Breakingnews, #latest news, News, rajasthan news, #rajasthan, rajasthan latest news,  dainik bhaskar, Breaking news, jaipur news live, jaipur news hindi news paper, love,  crime news, jaipur news update, bhaskar.com, hindi news, daily news in jaipur, today news in jaipur, jaipur news hindi, jaipur local news, jaipur news latest, jaipur news live, jaipur newspaper, Masala news,

नीमराणा-अलवर। अलवर के नीमराना में पुलिस ने दो लड़कियों और एक होटल मैनेजर के साथ ही सात लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों लड़कियां होटल मैनेजर के सहयोग से छह लड़कों के साथ रात बिता कर वापस आई थीं, लेकिन इनका पैसों की लेन-देन को लेकर आपस में झगड़ा हो गया। क्या है पूरा मामला...

- नीमराना कोतवाली इंचार्ज अमृत सोनी ने बताया कि रात को सूचना मिली कि दो लड़कियां और सात लड़के कार में झाड़ियों के पास संदिग्ध परिस्थितियों में हैं।

- झाड़ियों के पास 22 साल और 26 साल की दो लड़कियां इस्लाम होटल ग्रीन चिली के मैनेजर नवीन यादव के साथ वहां गई थी।

- लड़कियां विजय सिंह, इंद्रपाल स्वामी, देशराज सैनी, सुरेश यादव के साथ रात बिता कर वापस आई थी, लेकिन उनका लेन-देन को लेकर झगड़ा हो गया।

- ये लोग नीमराना की अनंतराज हाउसिंग कॉलोनी के पास औद्योगिक क्षेत्र की झाड़ियों में संदिग्ध परिस्थितियों में थीं। रात बिताने के बीच ही वे यहां खड़े होकर आपस में खींचातानी कर झगड़ रहे थे।

- पुलिस गिरफ्तार लड़कियों से पूछताछ कर रही है। औद्योगिक क्षेत्र में आने का कारण भी तलाश कर रही है तथा होटल मैनेजर से भी पूछताछ की गई है।

प्रेमी के साथ घूम रही थी युवती, जब पति ने पकड़ा तो पहचानने से कर दिया इनकार

प्रेमी के साथ घूम रही थी युवती, जब पति ने पकड़ा तो पहचानने से कर दिया इनकार
Police lover, husband and girlfriend brought the police station.

पटना. डाक बंगला चौराहा पर युवती अभी अपने दोस्त के बाइक पर बैठी ही थी कि पीछे से छोटी पहाड़ी के एक युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। इसके बाद चौराहे पर तकरीबन आधे घंटे तक जमकर हंगामा हुआ। पति सूरज प्रेमी के बारे में पूछ रहा था और युवती कुछ भी नहीं बता रही थी। चौराहा पर ही हुआ बहस...

नोकझोंक धीरे धीरे धक्का-मुक्की में बदल गई। आसपास के राहगीरों ने तीनों को घेर लिया और जाम लग गई। इसी बीच डाक बंगला चौराहे पर तैनात कुछ पुलिस कर्मी वहां पहुंच गए। आखिरकार तीनों को कोतवाली थाना लाया गया। यह हाई वोल्टेज ड्रामा एक घंटे तक कोतवाली में भी चलता रहा। बाद में थानाप्रभारी अविनाश कुमार ने दोनों समझा बुझाकर घर भेज दिया।

पति मानने को तैयार नहीं थी युवती

सूरज बार बार लोगों से कह रहा था कि युवती उसकी पत्नी है और उसे छोड़कर चली गई है। अपने दोस्तों के साथ घूमती फिरती है। लेकिन युवती यह बात मानने को तैयार नहीं थी। वह छोटी पहाड़ी वाले पति को पहचानने तक से इनकार कर रही थी। जिस युवक के साथ वह जा रही थी वह खुद को युवती का दोस्त बता रहा था। दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई। पुलिस के पहुंचने पर युवती ने कहा कि मैं इसे जानती नहीं हूं और ये मुझे अपना पति बता रहा है। मामला बढ़ता देख दोनों को कोतवाली थाने लाया गया।

मैं तलाक नहीं दूंगी, यह भुगतेगा

थाने में भी काफी पूछताछ के बाद युवती ने स्वीकार किया कि उसकी शादी छोटी पहाड़ी वाले युवक के साथ 2014 में हुई थी। दोनों का लगभग डेढ़ साल की एक बच्ची भी है। युवती ने अपने पति पर आरोप लगाया कि वह उसे तरजीह नहीं देता है, उसका संबंध किसी और लड़की के साथ है। इसलिए वह घर छोड़कर अपने मायके छितनावां चली गई। वहीं लड़का बार बार उसपर आरोप लगाए जा रहा था। थानेदार के समझाने के बाद लड़की ने कहा कि मुझे इसके साथ नहीं रहना है ये कोर्ट में जाएं मैं तलाक दे दूंगी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने बांड भरवाकर दोनों को जाने का आदेश दे दिया।

मैं किसी के साथ घूमू मेरी मर्जी

जैसे ही एक महिला सिपाही ने युवती को समझाने लगी। युवती फिर उग्र हो गई और कहने लगी मैं किसी के साथ घूमूं-फिरूं मेरी मर्जी। इस लड़के को तलाक नहीं दूंगी ये भुगतेगा।

प्रेमी के साथ पार्क में थी पुलिसवाले की बेटी, पुलिस ने पकड़ा तो दिया ये जवाब

प्रेमी के साथ पार्क में थी पुलिसवाले की बेटी, पुलिस ने पकड़ा तो दिया ये जवाब
lovers in patna park
पटना.राजधानी पटना के श्रीकृष्णापुरी पार्क में सोमवार शाम झाड़ियों की ओट में अश्लील हरकत करने वाले प्रेमी जोड़ों को पुलिस ने पकड़ा। पकड़ी गई लड़कियों में एक पुलिसकर्मी की बेटी है। है उसने महिला पुलिस को धमकाते हुए कहा कि मैं 18 साल की हूं, मैं अपने प्रेमी के साथ कुछ भी करूं, इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए। पकड़े जाने पर रोने लगीं लड़कियां...

- सोमवार शाम को एक साथ दर्जनों पुलिसकर्मी श्रीकृष्णापुरी के पार्क में घुसे और तलाशी शुरू कर दी।

- अचानक पुलिस को देख प्रेमी जोड़ों में अफरातफरी मच गई। कुछ बेहद आपत्तिजनक स्थिति में थे।

- कुछ प्रेमी जोड़े पुलिस को देखकर भाग गए वहीं, कुछ को पुलिसकर्मियों ने पकड़ा लिया।

- पकड़े जाने पर लड़कियों ने रोना शुरू कर दिया तो लड़के मुंह छुपाने लगे।

मैं अपने प्रेमी के साथ कुछ भी करूं

- छापेमारी के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक पुलिसकर्मी की बेटी को भी पकड़ लिया।

- प्रेमी के साथ पकड़े जाने पर लड़की को डर नहीं था। पुलिस ने जैसे ही उससे माता-पिता का नाम पूछा वह भड़क गई।

- लड़की ने कहा कि मेरी उम्र 18 साल से अधिक है। मैं अपने प्रेमी के साथ कुछ भी करूं, इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए।

पिता से बात हुई तो पकड़ लिया पैर

- इतने पर महिला पुलिस ने लड़की का मोबाइल छीन लिया और उसमें सेव पापा के नं. पर डायल कर दिया।

- महिला पुलिस ने लड़की के पिता से पूछा कि क्या ये मोबाइल आपकी बेटी का है। सामने से जवाब मिला हां। मैं पुलिसकर्मी हूं।

- महिला पुलिस ने फिर पूछा- बताइए इस वक्त आपकी बेटी को कहां होना चाहिए। पिता ने कहा- कोचिंग में।

- महिला पुलिसकर्मी लड़की के पिता से बात कर ही रही रही थी तभी लड़की ने उसके पैर पकड़ लिया और रोने लगी।

- लाख माफी मांगने पर भी पुलिसकर्मी नहीं मानी और पिता को थाने बुलाकर लड़की को सौंप दिया।

जयललिता को MGR की तरह दफनाया गया: जिन शशिकला पर था जहर देने का आरोप, उन्हीं ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में

जयललिता को MGR की तरह दफनाया गया: जिन शशिकला पर था जहर देने का आरोप, उन्हीं ने निभाई अंतिम संस्कार की रस्में
#RIPAmma, national news in hindi, national news
चेन्नई.छह बार तमिलनाडु की सीएम रहीं जे. जयललिता का मंगलवार शाम अंतिम संस्कार हो गया। उनका दाह संस्कार नहीं हुआ, बल्कि उन्हें दफनाया गया। मरीना बीच के पास जगह भी वही थी, जहां 29 साल पहले जयललिता के राजनीतिक गुरु एमजी रामचंद्रन काे दफनाया गया था। अंतिम संस्कार की रस्में जयललिता की करीबी शशिकला ने निभाईं। शशिकला ही वे नेता थीं, जिन पर पांच साल पहले जयललिता को जहर देने का आरोप लगा था। इससे पहले अंतिम दर्शन के लिए प्रणब मुखर्जी, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी पहुंचे। नौ सीएम भी पहुंचे। राजाजी हॉल के बाहर एक किमी लंबी कतार लगी थी। बता दें कि 75 दिन अस्पताल में रहने के बाद सोमवार रात 11.30 बजे 68 साल की जयललिता का निधन हो गया था। आखिरी वक्त तक जया के नजदीक रहीं शशिकला....

1# जिस शशिकला पर लगा था जहर देने का आरोप उसी ने अंतिम संस्कार की रस्में निभाईंं

-शशिकला दो दशक तक जयललिता की परछाई की तरह रहीं। लेकिन 2011 में आरोप लगा कि शशिकला ने पति नटराजन को सीएम बनाने के लिए जयललिता को धीमा जहर देकर मारने की कोशिश की।

- इसके बाद जयललिता ने शशिकला को अपने घर और पार्टी से निकाल दिया। यह अलगाव 100 दिन चला। शशिकला द्वारा माफी मांगने पर जयललिता ने उन्हें दोबारा दोस्त के तौर पर अपना लिया।

- मंगलवार को उन्हीं ने भतीजे दीपक के साथ अंतिम संस्कार की रस्में निभाईं। सीएम पन्नीरसेल्वम की बजाय अम्मा के लिए शशिकला की नजदीकी ज्यादा नजर आई।

- राजाजी हॉल में भी पूरे वक्त शशिकला ही जयललिता की पार्थिव देह के पास रहीं। जब अंतिम यात्रा मरीना बीच के लिए रवाना हुई तो शव वाहन में भी शशिकला बैठी हुई थीं।

- अंतिम संस्कार के वक्त पहले बड़े नेताओं ने फूल चढ़ाए। बाद में एक पुरोहित ने शशिकला से अंतिम रस्में करवाईं।

- मद्रास रेजीमेंट ने राजकीय सम्मान के तहत फायर कर आखिरी सलामी दी।

2# जयललिता का नहीं हुआ दाह संस्कार, दफनाया गया

- पहले यह साफ नहीं था कि जयललिता का दाह संस्कार होगा या उन्हें दफनाया जाएगा।

- दोपहर 3 बजे खबरें आईंं कि जयललिता के आयंगर ब्राह्मण होने के बावजूद उन्हें दफनाया जाएगा।

- ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि किसी धर्म या जाति का प्रतिनिधित्व नहीं करने की अपने बड़े नेताओं की सोच के चलते AIADMK में पहले भी ऐसा हुआ है। अन्ना दुराई और एमजीआर को भी दफनाया गया था। ये नेता द्रविड़ आंदोलन से जुड़े थे।

- पार्टी के फैसले के बाद जयललिता को चंदन की लकड़ी से बने ताबूत में एमजीआर के स्मारक के नजदीक दफनाया गया। ताबूत पर अंग्रेजी और तमिल में जयललिता लिखा था।

3# मोदी ने दिया शशिकला-पन्नीरसेल्वम को दिलासा

- नरेंद्र मोदी सुबह करीब 11:45 बजे चेन्नई पहुंच गए थे। वे एयरपोर्ट से सीधे राजाजी हॉल पहुंचे, जहां उन्होंने जयललिता को श्रद्धांजलि दी।

- वे पुष्प अर्पित करने के बाद पार्थिव शरीर के सामने कुछ देर तक हाथ जोड़े खड़े रहे। इस दौरान उन्होंने जयललिता की करीबी शशिकला नटराजन के सिर पर हाथ रख कर भरोसा दिलाया।

- शशिकला पार्थिव शरीर के पास खड़ी रो रही थीं। तमिलनाडु के नए सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम जब पीएम से मिले तो अपने आंसू रोक न सके। इस पर मोदी ने पन्नीरसेल्वम के कंधे पर हाथ रखा और गले लगाकर हिम्मत दी।

- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, यूपी सीएम अखिलेश यादव, ओडिशा सीएम नवीन पटनायक और महाराष्ट्र सीएम देवेंद्र फड़णवीस पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और करुणानिधि के बेटे और डीएमके नेता स्टालिन भी जयललिता को आखिरी विदाई देने आए।

रविवार, 4 दिसंबर 2016

जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ग्रुप फॉर पीपल ने


जरूरतमंद परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये ग्रुप फॉर पीपल ने


जरूरतमंद सेवा पुनीत कार्य अंजना मेघवाल





जैसलमेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल ने रविवार को कच्ची बस्ती गफ्फूर भट्टा पर मजदूर बस्ती में जिला प्रमुख अंजना मेघवाल के हाथो जरुरत मन्द परिवारों को कम्बल और वस्त्र वितरित किये गए ,ग्रुप द्वारा मजदूर बस्ती के महिला ,पुरुष और बच्चो को उनकी आवश्यकता अनुसार गर्म वस्त्र और कम्बल वितरित किये गए ,इस अवसर पर जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने कहा की गरीब और जरूरतमंद परिवारों की सेवा पुनीत कार्य हैं ,उन्होंने कहा ग्रुप फॉर पीपल सदैव जनहित कार्यो में अग्रणी रहा हैं ,इनको सकारात्मक सोच समाज के न निर्माण में सहायक होगी ,अंजना मेघवाल ने कहा की शहर स्थित कच्ची बस्तियों में ऐसे सेकड़ो परिवार हे जिनके पास तन ढकने को कपडे नही हैं ,उन्होंने शहर के लोगो से अपील की की आपके पास पुराने कपडे हो वो ग्रुप को दे ताकि जरूरतमंद परिवारों तक पहुँच जाये उनके काम आये ,इस अवसर पर सत्यजीत खत्री ने कहा की नेक कार्यो के लिए सभी साथ खड़े हैं ,उन्होंने कहा की कच्ची बस्तियों के जरूरतमंद परिवारों को वस्त्र और कम्बल वितरण नेक कार्य हैं इसे जारी रखे ,इस अवसर पर ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ने कहा की ग्रुप जैसलमेर में वेस्ट बैंक स्थापित करेगा जिसके माध्यम से जरूरतमंद परिवारों वस्त्र की जरूरते पूरी करने का प्रयास किया जायेगा ,इस अवसदर पर पार्षद पर्वत सिंह भाटी ,हरीश धनदे ,दलवीर सिंह भाटी ,नत्थू बन्ना चौहान।,देवेंद्र सिंह परिहार ,जाकिर हुस्सैन ,जितेंद्र खत्री ,मान सिंह देवड़ा ,पंकज तंवर,नवीन ,वाधवानी ,पुखराज सोनी ,अमित व्यास ,शैतान सिंह देवड़ा ,अशोक भार्गव ,ताराचंद इणखिया ,अमित व्यास ,योगेश गज्जा ,मदन कटारिया ,सहित ग्रुप के कई सदस्य थे।