शुक्रवार, 30 सितंबर 2016

गृह रक्षा स्वयं सेवकों के नामांकन हेतु प्रवेश पत्रों का वितरण 3 अक्टूबर को होगा

गृह रक्षा स्वयं सेवकों के नामांकन हेतु प्रवेश पत्रों का वितरण 3 अक्टूबर को होगा
 
बाड़मेर, 30 सितंबर। सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर के अधीन नाचना, मोहनगढ, म्याजलार, गिराब एवं जयसिंधर कम्पनी मुख्यालय में स्वयं सेवकों के रिक्त पदों के विरूद्ध गुह रक्षा स्वयं सेवकों के नामांकन हेतु जिन अभ्यार्थियों ने संबंधित कम्पनी मुख्यालय पर आवेदन प्राप्त करे जमा करवा दिये ह,ै उन अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता हेतु 3 अक्टूबर को प्रातः 9.30 बजे से सायं 6.00 बजे तक संबंधित कम्पनी मुख्यालय पर प्रवेश पत्र वितरण किए जाएगें।
गण समादेष्टा सीमा गृह रक्षा दल जैसलमेर संग्रामसिंह ने बताया कि प्रवेश पत्र प्राप्त करने वाले समस्त कम्पनी मुख्यालयों के अभ्यार्थी शारीरिक दक्षता परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र एवं शैक्षणिक, जाति, मूल निवास, विशेष योग्यता आदि समस्त दस्तावेजों की मूल प्रतियों के साथ सीमा गृह रक्षा दल सम रोड जैसलमेर कार्यालय परिसर में 6 अक्टूबर को प्रातः 8.00 बजे उपस्थित होंगे। प्रवेश पत्र के अभाव में एवं प्रातः 8.00 बजे के बाद आने वाले अभ्यार्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में सम्मिलित नहीं किया जाएगा। चयन प्रक्रिया 7 से 8 अक्टूबर तक चलेगी।
-0-

बाडमेर,कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 4 अक्टूबर को

बाडमेर,कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 4 अक्टूबर को
निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने को पुख्ता प्रबन्ध

 


बाडमेर, 30 सितंबर। कनिष्ठ लेखाकार एवं तहसील राजस्व लेखाकार प्रतियोगी पुनः परीक्षा 2013 मंगलवार 4 अक्टूबर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एवं दोपहर 2.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक दो सत्र में जिला मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। जिले में निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए पुख्ता प्रबन्ध किये गये है।
शुक्रवार को अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी. बिश्नोई की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परीक्षा को सुव्यवस्थित रूप से सम्पादित कराये जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर बिश्नोई ने कहा कि उक्त परीक्षा को निष्पक्ष एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराने के लिए आयोग से प्राप्त निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होने कहा कि परीक्षा के दोरान अभ्यार्थियों की अवांछनीय गतिविधियों पर विशेष नजर रखी जाए। उन्होने कहा कि अभ्यार्थियों के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश से पूर्व उनकी पूर्ण तलाशी ली जाए ताकि परीक्षा के दौरान नकल पर अंकुश लग सकें। साथ ही गलत परीक्षार्थी प्रवेश नहीं हो सके इसके लिए अभ्यार्थी की फोटो एवं रोल नम्बर का पूर्ण सावधानी से मिलान करने के पश्चात् ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जाए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि यह परीक्षा दुबारा आयोजित की जा रही है इसलिए सभी की जिम्मेवारी बढ जाती है ऐसे में परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाए। किसी प्रकार की कौताही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होने कहा कि परीक्षा के दौरान केन्द्राधीक्षक एवं पर्यवेक्षक के अलावा अन्य किसी को मोबाईल साथ लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होने बताया कि निर्धारित समय के 10 मिनट पश्चात् किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होने बताया कि अभ्यर्थी को प्रवेश पत्र के साथ एक फोटोयुक्त मूल पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक होगा। उन्होने बताया कि प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफर की व्यवस्था की गई है तथा परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण गतिविधियों की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।
उन्होने बताया कि परीक्षा को सुचारू रूप से सम्पादित किये जाने हेतु जिला आबकारी अधिकारी मोहनलाल पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी मा0 गोरधनलाल सुथार एवं सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग हीरालाल मालू को उप समन्वयक नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार उपखण्ड अधिकारी रामसर रोहित कुमार, उपखण्ड अधिकारी बायतु अन्जूम ताहीर एवं उपखण्ड अधिकारी शिव चन्द्रभानसिंह भाटी के नेतृत्व में तीन सतर्कता दल बनाये गये है। सतर्कता दलों में पुलिस उप अधीक्षक के अलावा एक अन्य अधिकारी तैनात रहेंगे। इसी प्रकार परीक्षा के दोरान परीक्षार्थियों द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग एवं अनुचित लाभ प्राप्त करने के प्रयासों की रोकथाम के लिए विशेष जांच दलों का गठन किया गया है।
इस दौरान अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रामेश्वर लाल ने कहा कि परीक्षा के दौरान केन्द्राधिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है, ऐसे में उन्हे पूर्ण सतर्क रहते हुए गम्भीरता के साथ कार्य को अंजाम देना होगा। उन्होने बताया कि परीक्षा के दौरान पूर्ण सतर्कता बरती जाए तथा किसी प्रकार का सन्देह होने पर गहनता से चैक किया जाए। उन्होने बताया कि सफलतापूर्वक परीक्षा के आयोजन के लिए प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर माकुल पुलिस प्रबन्ध किए जाएगें। इसके अलावा मोबाईल एवं स्कवायर्ड टीम भी लगातार गश्त करेंगी।
बैठक के दौरान दक्ष प्रशिक्षक डॉ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने परीक्षा आयोजन, पेपर वितरण, पेपर संकलन, परीक्षा सामग्री पैकिंग करने समेत विभिन्न पहलुओं के बारे में पॉवर प्रजन्टेशन के जरिये विस्तार के साथ जानकारी कराई। बैठक में उप समन्वयक, केन्द्राधीक्षक, पर्यवेक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
-0-

बाडमेर, सेना भर्ती पारदर्शी, दलालांे से सावधान रहेंः बिग्रेडियर पानी

बाडमेर, सेना भर्ती पारदर्शी, दलालांे से सावधान रहेंः बिग्रेडियर पानी



बाडमेर, 30 सितंबर। सेना मुख्यालय राजस्थान के उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर डी बी पानी ने कहा कि सेना भर्ती की प्रक्रिया इतनी पारदर्शी है कि उसमें किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश ही नहीं है। सेना भर्ती संबंधित समस्त प्रक्रिया आनलाइन होने के साथ अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।
बाड़मेर जिला मुख्यालय पर आदर्श स्टेडियम मंे पत्रकारांे से बातचीत के दौरान उप महानिदेशक (भर्ती) ब्रिगेडियर डी बी पानी ने कहा कि सेना भर्ती मंे पारदर्शिता एवं निष्पक्षता का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वे चाहे तो अपने स्वयं के बच्चे का भी चयन नहीं करा सकते है। उन्हांेने कहा कि जो युवा योग्य होने के साथ भर्ती के समस्त मापदंड पूरे करता है तो निसंदेह उसका चयन होगा। ब्रिगेडियर पानी ने कहा कि बाड़मेर सेना भर्ती रैली में बेहतर व्यवस्थाएं हैं। ऐसा जिला प्रशासन और पुलिस के सहयोग से यह संभव हो सका है। उन्हांेने बेहतरीन व्यवस्थाआंे के लिए जिला कलक्टर सुधीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक डा.गगनदीप सिंगला एवं अन्य समस्त अधिकारियांे एवं कार्मिकांे का आभार जताया। उन्हांेने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है, जो अभ्यर्थी पात्र होगा उसका ही चयन किया जाएगा। सेना भर्ती के दौरान काफी दलाल सक्रिय हो जाते हैं जो अभ्यर्थी एवं उनके परिजनों को झांसा देकर ठगी करते हैं। उन्हांेने कहा कि दलाल पूरी तरह से गुमराह करते हैं, ऐसे मंे उनके झांसे मंे नहीं आएं।
उन्हांेने कहा कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर सेना भर्ती रैली के लिए स्थानीय सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी की ओर से भी व्यक्तिगत प्रयास किए गए। बोर्डर एरिया के लोगांे को सेना भर्ती को खासा उत्साह है। सीमावर्ती क्षेत्र के लोगांे की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सरहदी जिले मंे सेना भर्ती आयोजित की जा रही है। उन्हांेने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि सेना भर्ती के लिए उम्मीद से ज्यादा 36260 युवाआंे ने आनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया। इससे पूर्व बाड़मेर जिले मंे अगस्त 2013 मंे रैली का आयोजन किया गया था। इस दौरान बिग्रेडियर पानी ने सेना भर्ती रैली का निरीक्षण किया। सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी ने सेना भर्ती प्रक्रिया एवं व्यवस्थाआंे के बारे मंे विस्तार से जानकारी दी।
सेना भर्ती रैली मंे दूसरे दिन 3150 अभ्यर्थियांे ने दिखाया दमखम
बाडमेर, 30 सितंबर। सेना भर्ती रैली के दूसरे दिन शुक्रवार को पाली एवं जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के अभ्यर्थियांे ने सेना मंे भर्ती होने के लिए दमखम दिखाया। इन अभ्यर्थियांे के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ सेना की ओर से विशेष इंतजाम किए गए।
सेना भर्ती रैली कार्यालय जोधपुर के कर्नल रवि सेठी ने शुक्रवार 30 सितंबर को पाली एवं जोधपुर जिले की बालेसर तहसील के आनलाइन पंजीकृत 4720 मंे से 3150 अभ्यर्थियांे ने सेना भर्ती रैली मंे भाग लिया। उन्हांेने बताया कि 1 अक्टूबर को जोधपुर जिले की शेरगढ, ओसिया, तिंवरी तहसील के 4892 एवं 2 अक्टूबर को जोधपुर जिले की जोधपुर, भोपालगढ, लोहावट तहसील के 5562 अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसी तरह 3 अक्टूबर को जोधपुर जिले की फलोदी, बावड़ी, पीपाड़ सिटी एवं बाप तहसील के 5754 तथा 4 अक्टूबर को जैसलमेर जिले के अलावा बाड़मेर जिले की चौहटन, सिणधरी, सिवाना, गुड़ामालानी, रामसर, बालोतरा, समदड़ी, गडरारोड़, सेड़वा तहसील के 5644 तथा 5 अक्टूबर को बाड़मेर जिले की बाड़मेर, बायतू, पचपदरा, शिव, धोरीमन्ना, गिड़ा तहसील के अभ्यर्थी शामिल हांेगे। इसके उपरांत 6 से 10 अक्टूबर के मध्य सफल अभ्यर्थियांे का मेडिकल चेकअप होगा।

जैसलमेर मोबाईल वैन ने चलचित्रों के माध्यम से दी बेटी बचाओ की प्रेरणा



जैसलमेर मोबाईल वैन ने चलचित्रों के माध्यम से दी बेटी बचाओ की प्रेरणा



विधिक सेवा कार्यक्रमों की क्रियान्विति में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की विभिन्न स्कीमों का लाभ आम जनता तक पंहुचाने तथा लोगों को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से विधिक साक्षरता शिविरों के आयोजन के लिए राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भेजी गई मोबाईल वैन ने आज जयनारायण व्यास काॅलोनी, आॅफिसर्स काॅलोन, जीएडी काॅलोनी, डेडानसर कच्ची बस्ती स्थानों पर लघु चलचित्रों के माध्यम से बेटी बचाओ की प्रेरणा देते हुए इस संबंध में कानूनों की जानकारियां दी।
पूर्णकालिक सचिव पूर्णिमा गौड़ ने बताया कि बाल विवाह एवं कन्या भ्रूण हत्या रोकने को लेकर सरकार प्रयासरत है तथा इस संबंध में सशक्त एवं गंभीर कानून बने हुए हैं, मोबाईल वैन के जरिए आम जन से अपील की है कि कोई बाल विवाह न होने दे ना ही किसी बाल विवाह में भागीदारी निभाएं, यदि किसी बाल विवाह की सूचना हो तो नजदीकी थाने में इसकी सूचना दे ताकि ऐसे कृत्य को तुरंत रोका जा सके।
इसके अलावा लोक अदालत, मध्यस्थता, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, विधिक सहायता आदि के बारे में पेम्पलेट वितरित किये जाकर विधिक सेवा कार्यक्रमों का सघन प्रचार प्रसार किया गया।
मोबाईल वैन में प्राधिकरण के कर्मचारी वरिष्ठ लिपिक रमेश गर्ग, कनिष्ठ लिपिक आकाश खत्री, वैन चालक श्रवण सिंह ने अपनी सेवाएं दी।

बाड़मेर *जयसिँधर गाँव में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन*


बाड़मेर *जयसिँधर गाँव में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन*

बाड़मेर जिले के सरहदी क्षेत्र जयसिँधर गाँव में शुक्रवार को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा गाँव में स्थित सीनियर सेकंडरी विद्यालय में _राष्ट्रिय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम_ आयोजिय किया गया।

कार्यक्रम के तहत 9वर्ष से 19 वर्ष तक की उम्र के किशोर और किशोरियों को स्वच्छता,स्वास्थ्य,मौसमी बीमारियों सम्बंधित जानकारी प्रदान की गई।

जिसमें विद्यालय के शालाप्रधान उम्मेदाराम गर्ग, अध्यपकगण,सेंकडो की संख्या में बालक-बालिकाएं एवं आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जयसिँधर गाँव के स्टाफ में डॉ गोकुल चौधरी,नर्सिंग स्टाफ में विशनाराम जाटोल,लीलाराम सेजु,सुनीता,राजेश बाला व लेब टेक्नीशियन खेताराम मौजूद रहे।
कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी के अंतर्गत डॉ चौधरी ने बच्चों को स्वस्थ रहने के तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई और समय समय पर किसी भी प्रकार की बीमारी की जाँच करवाने की सलाह दी गई ।
इसी कार्यक्रम के तहत बच्चो का वजन,लंबाई,हीमोग्लोबिन,रक्तग्रुप की भी जाँच की गई और कमजोर पाये गए बच्चो को आयरन फोलिक एसिड और एल्बेंडाजोल की गोलियां दी गई।
इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य सम्बंधित जानकारी देने की विद्यालय स्टाफ ने सभी आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की सराहना की।

गुरुवार, 29 सितंबर 2016

अजमेर मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की समीक्षा बैठक सम्पन्न
किनसरिया कैवाय माता ट्रस्ट ने दिए 2 लाख
नारेली तीर्थ क्षेत्रा में रखा जाएगा जल स्वावलम्बन का पृथक दान पात्रा

राजगढ़ मसाणिया भैरव धाम करेगा 5 लाख व्यक्तियों को अभियान के लिए जागरूक
 




अजमेर 29, सितम्बर। संभागीय आयुक्त हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में गुरूवार को मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के प्रथम चरण की समीक्षा तथा द्वितीय चरण में अपेक्षित सहयोग के लिए धार्मिक संगठनों, ट्रस्टो तथा धर्मगुरूओं के साथ बैठक सम्पन्न हुई। इसमें किनसरिया के श्री जोग माता कैवाय माता मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष भीकमचंद शर्मा ने ट्रस्ट के द्वारा अभियान में 2 लाख रूपयों का सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। इसी प्रकार राजगढ़ मसाणिया भैरव धाम के प्रतिनिधि पदमचंद जैन ने मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के लिए लगभग 5 लाख व्यक्तियों को जागरूक करने के साथ ही हर प्रकार का सहयोग प्रदान करने के लिए स्वीकृति जाहिर की।
संभागीय आयुक्त ने जल संरक्षण एवं जल भराव संरचनाओं की गतिविधियों का प्रभावी क्रियान्वयन जन सहभागिता के साथ करने के लिए कहा। प्रत्येक स्थान पर जल की आवश्यकता तथा उपलब्धता के मध्य जल बजट बनाए जाना आवश्यक है। अभियान के दौरान जल संग्रह ढ़ाचों का उपयोग, पुर्नउद्धार तथा कायाकल्प किया जाना आवश्यक है। संभाग में अभियान के प्रथम चरण के दौरान 16 हजार 803 कार्य डीपीआर के दौरान प्रस्तावित किए गए थे। जिनमें से 16 हजार 33 कार्य पूर्ण हो गए है। इन पर 225 करोड़ रूपयों की अनुमानित लागत के स्थान तक लगभग 167 करोड़ की राशि व्यय कर कार्य सम्पन्न किए गए। प्रथम चरण में अजमेर जिले में प्रस्तावित 4 हजार 817 मे से 4 हजार 469, भीलवाड़ा जिले में प्रस्तावित समस्त 3 हजार 177, नागौर जिले में प्रस्तावित 6 हजार 493 मे से 6 हजार 71 तथा टोंक जिले में प्रस्तावित समस्त 2 हजार 316 कार्य पूर्ण किए गए। इस दौरान संभाग की 5 हजार 326 जल संरचनाओं पर 3 लाख 46 हजार 875 के लक्ष्य के मुकाबले 3 लाख 48 हजार 817 पौधे रोपित किए गए। प्रथम चरण के अधूरे कार्याें को पूर्ण करवाने के लिए भी निर्देश प्रदान किए।
उन्होंने कहा कि द्वितीय चरण में अजमेर जिले की 45 ग्राम पंचायतों के 108 गांवों, भीलवाड़ा की 80 ग्राम पंचायतों के 169 गांवों, नागौर की 42 ग्राम पंचायतों के 111 ग्रामों तथा टोंक की 32 ग्राम पंचायतों के 73 गांवों में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्य किया जाना प्रस्तावित है। द्वितीय चरण के कार्यों की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट 30 सितम्बर तक आॅनलाइन अपलोड करने के लिए भी कहा। अभियान के दौरान प्रस्तावित कार्यों के प्रत्येक स्तर की माॅनिटरिंग वेपोइंट साॅफ्टवेयर के माध्यम से की जाएगी।
उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के समस्त स्थानीय निकायों को 2019 तक मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत शामिल किया जाएगा। इसके द्वितीय चरण में 2011 की जनगणना के अनुसार एक लाख से अधिक आबादी वाले नगरीय निकायों को शामिल किया गया है। अजमेर संभाग के अजमेर, किशनगढ़, भीलवाड़ा, मकराना, टोक, नागौर तथा देवली को द्वितीय चरण में शामिल किया जाना प्रस्तावित है। अजमेर नगर निगम क्षेत्रा में केला बावड़ी, आम तालाब बावड़ी, मलूसर बावड़ी बड़ी एवं छोटी, बडबावड़ी, कातन बावड़ी, डिगी तालाब तथा बांग बावड़ी एवं किशनगढ़ नगर परिषद क्षेत्रा की बड़ी हाथीखान बावड़ी, छोटी हाथीखान बावड़ी, सेठालाव भैरूजी के पास वाली बावड़ी, परासिया स्ट्रीट बावड़ी एवं मीरा बावड़ी को शामिल किया जाएगा। भीलवाड़ा नगर परिषद क्षेत्रा की सिंधु नगर बावड़ी,रामविहार बावड़ी, नियासंध की बावड़ी, बालाजी मन्दिर के पास की बावड़ी, गुलमंदी बावड़ी, बावड़ी के बालाजी की बावड़ी, सांगानेर पेट्रोल पम्प के पास की बावड़ी तथा ईदगाह की बावड़ी प्रस्तावित है। इसी प्रकार टोंक नगर परिषद क्षेत्रा की बहीर काॅलेज के अन्दर की बावड़ी, बहीर मस्जिद के बाहर बावड़ी, मदरलैण्ड स्कूल के पिछे की बावड़ी, हीरा चैक जैन नसियां के अन्दर बावड़ी, दरियाशाह की बावड़ी, चांद बावड़ी निवाई दरवाजा, चतुभुज तालाब नसियां बालाजी के अन्दर बावड़ी, पुरानी टोंक खारी बावड़ी, अग्निशमन केन्द्र के पास खोजा बावड़ी, हरिजन बस्ती स्टेडियम के पास बावड़ी, हरिजन बस्ती मस्जिद के पास बावड़ी तथा मछली मार्केट चैराहा बावड़ी एवं देवली की चिरंजीलाल की बावड़ी भी प्रस्तावित है। नागौर में मानासर के पास बावड़ी, भण्डारियों की बगीची की बावड़ी, रेगर बस्ती बडली की बाचड़ी, जड़ाव तालाब की बावड़ी तथा मैदान बावड़ी एवं मकराना की चारभुजा बावड़ी तथा झालरा बावड़ी को सम्मिलित किए जाने के प्रस्ताव भिजवाए गए है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत संभाग में बड़े सरकारी भवनों में रैन वाॅटर हाॅरवेस्टिंग सिस्टम लगाकर रिचार्ज संरचनाएं विकसित की जाएगी। नगर निगम अजमेर द्वारा निगम क्षेत्राधिकार में बावड़ियों का जिर्णोद्धार कार्य, पार्कों तथा निजी भवनों पर भी रैन वाॅटर हाॅरवेस्टिंग स्ट्रक्चर तथा परकोलेशन पीट बनाए जाएंगे। नगर परिषद किशनगढ़ द्वारा पुरानी जल संग्रहण संरचनाओं का पुर्नउद्धार करवाया जाएगा। नगरीय क्षेत्रा में प्रति 10 हैक्टेयर क्षेत्राफल में आवश्यकता अनुसार परकोलेशन पीट निर्मित किए जाएंगे। वृक्षारोपण द्वारा शहरी वानिकी को बढ़ावा दिया जाएगा। कृत्रिम भूजल पुर्नभरण संरचनाओं का निर्माण करने के साथ ही पेयजल स्त्रोंतों का सृढृढ़ीकरण किया जाएगा। शहर के प्राचीन जलाशयों को गहरा किया जाएगा। सिवरेज पानी को रिसाइकिल कर पुन उपयोग में लाने के प्रयास किए जाएंगे। भीलवाड़ा में जल स्त्रोंतों का चिन्हिकरण कर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट बनाने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। टांेक में भी प्राचीन जल स्त्रोंतों का जिर्णोंद्धार किया जाएगा। नगर पालिका क्षेत्रा देवली में स्थित जिर्णे क्षिर्ण प्राचीन जल स्त्रोंतों का जिर्णोंद्धार किया जाएगा। नागौर तथा मकराना में प्रस्तावित जल स्त्रोंतों के पुर्नउद्धार का कार्य हाथ में लिया जाएगा। नागौर की जड़ा बावड़ी के लिए लगभग 21 लाख की राशि का कार्यादेश दिया जा चुका है।
बैठक में कुचामन की झाव बावड़ी में जल संरक्षण के किए गए कार्यों पर भी चर्चा की गई तथा उस माॅडल के अनुसार शहरी क्षेत्रा में स्थित बावड़ियों तथा भू जल संरचनाओं में पानी की आवक सुनिश्चित करने के लिए हवेलियों, बड़े भवनों तथा मैदानों के जल का उपयोग किया जाना चाहिए।
संभागीय आयुक्त को धार्मिक संस्थाओं, ट्रस्टों के प्रतिनिधियों एवं धर्मगुरूओं ने जल स्वावलम्बन अभियान में तन मन धन सहित हर प्रकार से सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। नागौर के किनसरिया ग्राम स्थित श्री जोग माता कैवाय मन्दिर ट्रस्ट के द्वारा 2 लाख रूपयों की राशि देने का प्रस्ताव रखा। जय अम्बे सेवा समिति बजरंगगढ़ चैराहा के अध्यक्ष राजेश टण्डन ने शहर की एक बावड़ी के लिए खर्च हाने वाली राशि उपलब्ध करवाने का वायदा किया। इसी प्रकार राजगढ़ मसाणिया भैरव धाम प्रतिनिधि ने जल स्वावलम्बन के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने के लिए लगभग 5 लाख व्यक्तियों तक संदेश पंहुचाने का संकल्प दोहराया। धाम प्रमुख द्वारा जल स्वावलम्बन के विषय में विभिन्न स्थानों पर प्रवचन देने के विषय पर भी चर्चा की गई। ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह से जुड़े हुए दरगाह दीवान प्रतिनिधि एस.एन.चिश्ती, दरगाह कमेटी के सहायक नाजिम डाॅ. मौहम्मद आदिल, अन्जुमन सैयद जादगान के संयुक्त सचिव सैयद मुस्व्वीर हुसैन चिश्ती, अंजुमन यादगार के अध्यक्ष हाजी मोहम्मद आरीफ चिश्ती ने अजमेर शहर के जल स्त्रोतों के लिए समस्त संसाधनों के साथ सहयोग करने के लिए रजामंदी दी। अखिल भारतीय श्री दिगम्बर जैन ज्ञानोदय तीर्थ नारेली के प्रभारी श्री सुखांत ने तीर्थ क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान में आर्थिक सहयोग के लिए अलग से दान पात्रा रखने की व्यवस्था करवाने की जानकारी प्रदान की। इस दान पात्रा में श्रृद्धालूओं द्वारा डाली गई राशि जल स्वावलम्बन के खाते में स्थानान्तरित की जाएगी। पुष्कर स्थित ब्रह्मा मन्दिर के प्रतिनिधि अरूण पाराशर ने अवगत कराया की पुष्कर का नाम द्वितीय चरण में प्रस्तावित नहीं होने के बावजूद प्रशासन, स्थानीय ट्रस्टों तथा मन्दिरों के सहयोग से पुष्कर क्षेत्रा की समस्त बावड़ियों एवं तालाबों के जीर्णोंद्धार का कार्य हाथ लिया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरक्त संभागीय आयुक्त के.के.शर्मा, देवस्थान विभाग के सहायक आयुक्त गिरीश बच्छानी, अजमेर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कमल राम मीना, स्थानीय निकाय विभाग की उपनिदेशक ज्योति ककवानी, टोंक जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश धाकड़, श्री गुरू सिंह सभा के सह सचिव जोगेन्द्र सिंह दुआ सहित जल स्वावलम्बन अभियान से जुड़े विभगों के अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा तथा नागौर के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


प्रशिक्षणार्थी आरपीएस का दल 4 अक्टूबर को आएगा अजमेर
अजमेर 29, सितम्बर। राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों का दल आगामी 4 अक्टूबर को अजमेर आएगा। यह दल 5 अक्टूबर को अजमेर में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के पश्चात अजमेर व पुष्कर का भ्रमण कर जयपुर के लिए रवाना हो जाएगा।

आरपीएससी के बाहर 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू

लाइट्स की बैठक कल
अजमेर 29, सितम्बर। न्याय विभाग की वैबसाइट लाइट्स पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए कल 30 सितम्बर को शाम 4 बजे कलेक्ट्रेट के समिति कक्ष में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की जाएगी।


खादी बोर्ड अध्यक्ष श्री बड़गूजर 2 अक्टूबर को आएंगे अजमेर
अजमेर 29, सितम्बर। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बड़गूजर आगामी 2 अक्टूबर को अजमेर आएंगे। वे यहां केवीआईसी द्वारा वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में आयोजित खादी फैशन शो में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। रात्रि विश्राम के पश्चात उनका जोधपुर जाने का कार्यक्रम है।


प्रशिक्षणार्थी आरपीएस का दल 4 अक्टूबर को आएगा अजमेर
अजमेर 29, सितम्बर। राजस्थान पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत राजस्थान पुलिस सेवा के अधिकारियों का दल आगामी 5 अक्टूबर को अजमेर आएगा। यह दल अजमेर में जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात के पश्चात अजमेर व पुष्कर का भ्रमण कर जयपुर के लिए रवाना हो जाएगा।


आरपीएससी के बाहर 300 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू
अजमेर 29, सितम्बर। जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर आगामी 2 महीनों तक निषेधाज्ञा लागू कर किसी भी तरह के धरने प्रदर्शन पर रोक लगा दी है। यह रोक लोक सेवा आयोग के 300 मीटर की परिधि में जारी रहेगी।
जिला मजिस्ट्रेट श्री गोयल ने बताया कि राजस्थान लोक सेवा आयोग बाहर धरना प्रदर्शन से कार्य संचालन में व्यवधान होता है। इस कारण यह रोक लगायी गई है।


बांधों में पानी की स्थिति
अजमेर 29 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 13.1, फाॅयसागर में 8.4, रामसर में 4.3, शिवसागर न्यारा में 12.2, पुष्कर में 7.1, मकरेड़ा में 5.6, अजगरा में 6.3, ताज सरोवर में 12.9, मदन सरोवर में 9.5, मुण्डोती में 2.60, पारा प्रथम में 8.9, पारा द्वितीय में 5.7, लसाड़िया में 3.04, वसुन्दनी में 3.20, नाहर सागर पीपलाज में 3.03, लोरडी सागर मे 1.7, नारायण सागर खारी में 3.1, देह सागर बड़ली में 11, न्यू बरोल में 7.2 तथा मान सागर जोताया में 1.5 फीट पानी है।


अजमेर जिले में वर्षा
अजमेर 29 सितम्बर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 456, श्रीनगर में 276, गेगल में 210, पुष्कर में 343, गोविन्दगढ़ मे 263, बूढ़ा पुष्कर 471, नसीराबाद में 690, पीसांगन में 607, मांगलियावास में 668, किशनगढ़ में 390, बांदरसिदरी में 448, रूपनगढ़ में 471.3, अरांई में 656, ब्यावर में 554, जवाजा में 243, टाडगढ़ में 704, सरवाड़ में 716, सरवाड़ पुलिस थाना में 713, केकड़ी में 550.5, सांवर में 478, भिनाय में 734, मसूदा में 580, विजयनगर में 717 तथा नारायणसागर में 584 एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 523.95 प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

बाडमेर विश्व हहृय दिवस मनाया गया



बाडमेर विश्व हहृय दिवस मनाया गया

बाडमेर चिकित्सा विभाग के एनसीडी सैल बाडमेर के द्वारा विश्व हृदय दिवस
राजकीय चिकित्सालय भौतिक चिकित्सा विभाग में मनाया गया, इस दौरान प्रमुख
चिकित्सा अधिकारी बाडमेर डॉ.देवेन्द्र भाटिया ने सम्पूर्ण चिकित्सक टीम
गण को प्रोत्साहित किया, तथा आमजन को हृदय सम्बन्धित तुरन्त चिकित्सक
परामर्श की सलाह दी, डॉ.अनिल सेठिया के द्वारा आमजन को मधुमेह,रक्तचाप व
हृदय से सम्बन्धित बीमारियों के बारे में परामर्श दिया गया, विश्व हृदय
शिविर में कुल 84 मरीजो की मधुमेह,रक्तचाप व हृदय जांच की गई, डॉ.हिम्मत
देथा, भौतिक चिकित्सक विशेषज्ञ द्वारा हृदय रोग सम्बन्धित परामर्श के तहत
दैनिक जीवन शैली से जुडी कई महत्वपूर्ण जानकारीया के तहत चिकित्सय
व्यायाम ऐरोबीक व्यायाम व रेसीसटेन्स व्यायाम दोनो को करने से हृदय रोगों
से बचा जा सकता है साथ ही साथ डॉ.हिम्मत देथा ने आहार सम्बन्धित महत्व के
प्रति आमजन को जागरुकता प्रदान की, व आमजन को संदेश के रुप में अधिक से
अधिक भौतिक चिकित्सा पदति के अपने दैनिक जीवन में परामर्श लेने का अनुरोध
किया गया क्योकि इस पदती से कोई भी अन्य शारीरिक नुकशान नही होता है,
केम्प के दौरान भौतिक चिकित्सा पद्वती के द्वारा कुल 55 लोगो को परामर्श
दिया गया, केम्प के दौरान मधुमेह की जांच अशोक कुलदीप (लेब टेक्नीशियन)
ने की, इस दौरान लोगो की काउंसलिंग रमेश सिंह(काउंसलर) द्वारा की गई,
विशेष योगदान के तहत श्री भेराराम सुथार, राजेश मिश्रा,(एफसीएलसी)
तनुसिंह सोढा,(कार्यक्रम सहायक) मुकेश भाटी (डीईओ) डॉ.रमेश गहलोत (भौतिक
चिकित्सक), प्रियंका बालोदा (स्टाफ नर्स) अशोक सिंह, (डीईओ) मनोहर सिंह,
भोमसिंह कोटडा (होस्पीटल अटेन्डेन्ट) केम्प को सफल बनाने में सराहनीय
योगदान दिया।

बाड़मेर पुलिस थाना बालोतरा के औद्योगिक क्षैत्र में हुई लूट की वारादात का खुलाषा 1 अपराधी गिरफतार

बाड़मेर पुलिस थाना बालोतरा के औद्योगिक क्षैत्र में हुई लूट की वारादात का खुलाषा 1 अपराधी गिरफतार
 



पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा कस्बा बालोतरा में चोरी, नकबजनी, लूट की वारादतों पर अंकुश लगाने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व वृताधिकारी बालोतरा के निर्देशन में श्री गौरव अमरावत नि0पु0 थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में श्री लादूराम व श्री बृजमोहन मीणा स.उ.नि, श्री उदयसिंह व श्री चेतनराम कानिस्टेबल की एक विशेष टीम का गठन किया जाकर विषेष निर्देष दिये गये।
विशेष टीम द्वारा कोलडिटेल व सम्पर्क सुत्रों के माध्यम से अथक प्रयास कर कस्बा बालोतरा में दिनांक 23.06.2016 को प्रार्थी श्री भरतकुमार पुत्र श्री मोहनराम मेघवाल निवासी डंडाली को औद्योगिक क्षैत्र में जाते हुए को रोककर मारपीट कर मोटरसाईकिल, मोबाईल व रोकड़ रूपये लूट कर ले जाने की वारदात का खुलासा कर संदिग्ध गोमाराम पुत्र बाबुराम जाति जाट निवासी जानियाना, थाना पचपदरा को दस्तयाब कर पुछताछ करने पर मुलजिम गोमाराम द्वारा उक्त वारदात अपने साथी चेनाराम पुत्र हड़मानाराम जाति जाट निवासी माधासर, थाना बायतु के साथ मिलकर करना बताया जिसपर उसे जुर्म धारा 341,323,392 भादसं में गिरफ्तार किया गया। मुलजिम से मोबाईल बरामद कर बाद अन्वेषण पेष न्यायालय किया गया। शरीक मुल0 चेनाराम की दस्तयाबी के प्रयास जारी है।