सोमवार, 26 सितंबर 2016

अजमेर उत्तर क्षेत्रा में डलेगी 13 किलो मीटर लम्बी पाइप लाइन



अजमेर उत्तर क्षेत्रा में डलेगी 13 किलो मीटर लम्बी पाइप लाइन

शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने दी जानकारी, 2.94 करोड़ की लागत से डाली जाएगी पाइप लाइन


अजमेर 26 सितम्बर। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में पेयजल समस्या के निराकरण एवं पुरानी लाइनों को बदलकर नई पाइप लाइनों से जलापूर्ति के लिए राज्य सरकार ने 13.67 किलो मीटर लम्बी पाइप लाइन डालने की स्वीकृति दी है। इससे अजमेर की दर्जनों काॅलोनियों एवं बस्तियों को राहत मिलेगी। शहर में 2.94 करोड़ की लागत से लाइन डाली जाएगी।

शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि राज्य सरकार ने अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के विभिन्न आवासीय इलाकों में पाइप लाइन डालने के लिए यह स्वीकृति जारी की है। करीब 13 किलोमीटर 670 मीटर लम्बी इस लाइन के लिए 2.94 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि रामनगर गली नं. 1 से गली नं. 7 तक नई पाईप लाईन का कार्य, संजय नगर गली नं. 3, नागफणी में पाईप लाईन का कार्य, शिव काॅलोनी फायसागर रोड़ में पाईप लाईन का कार्य, अशोक विहार वैषाली नगर में पाईप लाईन का कार्य, नला बाजार महेश मेडिकल से गुजरवाड़ा डिग्गी चोैक तक पाईप लाईन का कार्य, डिग्गी चैक से झूला मौहल्ला तक पाईप लाईन का कार्य करवाया जाएगा।

उन्होंने बताया कि इसी तरह सरपंच का बाड़िया कोटड़ा में पाईप लाईन, जगदम्बा काॅलोनी, फायसागर रोड़ गली नं. 1 व 2 में पाईप लाईन, राजीव काॅलोनी, आंतेड़ में पाईप लाईन, बलदेव नगर गली नं. 1 से स्टीफन्स स्कूल तिरोह तक पाईप लाईन, फायसागर रोड़ स्थित कोयटा काॅलोनी व गोटा काॅलोनी में रतनसिंह राठौड़ के पास तथा तेजाजी चैक से बंजारा बस्ती बोराज में पाईप लाईन, पाराशर काॅलोनी श्याम नगर के पास पाईप लाईन, आनासागर लिंक रोड़ स्थित अशोक मार्ग पर पाईप लाईन का कार्य करवाया जाएगा।

इसी तरह ईदगाह चैरसियावास में पाईप लाईन, शास्त्राीनगर में गणेशगढ़ शीतला माता मंदिर के पास की गलियों में पाईप लाईन, प्रतापनगर, पीलीखान, जेलर गली व लोहाखान क्षेत्र में पाईप लाईन, फायसागर रोड़ स्थित करणी नगर व विश्वनाथ विहार में पाईप लाईन, ठेका गली नृसिंहपुरा में पाईप लाईन, पसंद नगर रामलाल चोधरी गली में पाईप लाईन, अपना नगर में पाईप लाईन, पुष्कर रोड़ स्थित महावीर काॅलोनी में पाईप लाईन, अमर बाजार हरिनगर की गलियों में पाईप लाईन तथा पंचशील सी ब्लाक में झलकारी बाई स्मारक के पास की गलियों में पाईप लाईन का कार्य करवाया जाएगा।




विभागों को देनी होगी शिकायतों की प्राप्ति रसीद

सरकारी कार्यालयों में शपथ पत्रा की व्यवस्था समाप्त, सख्ती से पालना करेंगे अधिकारी

सभी सरकारी कार्यालय चस्पा करेंगे सूचना पट्ट पर यह जानकारी


अजमेर, 25 सितम्बर। राज्य सरकार ने सभी सरकारी विभागों को निर्देश दिए हैं कि उनके कार्यालयों में उनके कार्यालय मे ंप्राप्त होने वाले परिवाद, शिकायत एवं प्रार्थना पत्रा प्राप्त कर आवेदक को उसकी रसीद अवश्य दें। कार्यालयों में शपथ पत्रा लेने की व्यवस्था भी समाप्त कर दी गई है। सभी विभगों को यह सूचना पट्ट अपने कार्यालय में चस्पा करना होगा।

जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी किए है। सभी कार्यालयों में यह सूचना पट्ट चस्पा करना अनिवार्य है। सूचना पट्ट पर यह अंकित करवाना होगा की राज्य सरकार ने एक जनवरी 2014 से शपथ पत्रा देने की व्यवस्था को समाप्त कर दिया है। दस्तावेजों की स्वयं द्वारा प्रमाणित प्रतिलिपियां लगाने की व्यवस्था लागू की गई है। विभाग यह भी लिखवाएंगे कि यहां पर विभाग या कार्यालय से संबंधित सभ्ज्ञी प्रकार के परिवाद, शिकायत एवं प्रार्थना पत्रा प्राप्त किए जाकर प्राप्ति रसीद दी जाती है। प्राप्ति रसीद प्राप्त करना आपका अधिकार है। अतः रसीद अवश्य प्राप्त करें।




विश्व पर्यटन दिवस 27 को, संग्रहालयों में निःशुल्क रहेगा प्रवेश
अजमेर, 26 सितम्बर। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विश्व पर्यटन दिवस 27 सितम्बर को मनाया जाएगा। विश्व पर्यटन दिवस पर राज्य के सभी राजकीय संग्रहालयों में देशी-विदेशी पर्यटकों का प्रवेश निःशुल्क रहेगा।

मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान की बैठक 29 सितम्बर को
अजमेर, 26 सितम्बर। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के तहत अभियान के प्रथम चरण की प्रगति व द्वितीय चरण की कार्ययोजना पर चर्चा के लिए आगामी 29 सितम्बर को संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना की अध्यक्षता में दोपहर 3 बजे बैठक उनके कार्यालय में आयोजित की जाएगी।


राजस्थान विधानसभा की समिति 28 को अजमेर व ब्यावर में
अजमेर, 26 सितम्बर। राजस्थान विधानसभा की स्थानीय निकाय और पंचायतीराज संस्था संबंधी समिति 28 सितम्बर को अजमेर आएगी। समिति अजमेर प्रवास के दौरान रैन बसेरे व छात्रावास ब्यावर व अजमेर का निरीक्षण तथा ई सिटी बाॅयो स्कोप प्राईवेट लिमिटेड पर नगर निगम अजमेर द्वारा लीज राशि की गणना से संबंधित रिपोर्ट पर अध्यन करेगी।

पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल, वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित

 पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल,

वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित 


डाॅ.गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर की बेहतरीन पहल -वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारियों/कर्मचारियों का ’’पुलिस मित्र मण्डल’’ के नाम से नया समूह गठित

बाड़मेर जिले के विभिन्न गावं व शहर में राजस्थान पुलिस, केन्द्रीय सेना, अर्द्ध सैनिक बलों आदि वर्दीधारी बलों से सेवानिवृत अधिकारी व कर्मचारी काफी संख्या में निवास कर रहे है जिन्हें वर्दीधारी बल की सेवा का अनुभव है एवं सुरक्षा की बुनियादी तकनीक से अच्छी तरह निपुण है। जिनके लम्बे कार्य अनुभव का पुलिस अपनी रूटिन पुलिसिंग कार्य एवं आपातकाल के दौरान इन लोगों का सहयोग प्राप्त करने एवं उनसे निरन्तर सम्पर्क में रहने के साथ-साथ उनके वेलफेयर के मध्यनजर जिला पुलिस द्वारा जिला स्तर पर एक कार्ययोजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना को ’’ पुलिस मित्र मण्डल’’ (च्डड) के नाम से संचालन किया जायेगा। जो सामुदायिक सम्पर्क समूह (सी.एल.जी.) की तरह कार्य सम्पादित करेगी। इस कार्य योजना की क्रियान्विति एवं सुचारू रूप से संचालन हेतु समस्त थानाधिकारी की जिम्मेवारी नियुक्त की गई है। इसके गठन हेतु समस्त थानाधिकारियों को सेवानिवृत अधिकारियो/कर्मचारियों की सूची तैयार करने, व्यक्तिगत सम्पर्क करने, प्रत्येक थाना पर एक रजिस्टर दो भागों में संधारित कर क्रमषः प्रथम सेवानिवृत अधिकारियो/कर्मचारियों का व्यक्तिगत विवरण द्वितीय आयोजित बैठको की कार्यवाही का विवरण अंकित करने के निर्देष दिये गये। उच्चाधिकारियों द्वारा थाने का भ्रमण करने के दौरान इस रजिस्टर को अवष्य चैक कर आवष्यक दिषा निर्देष जारी करने एवं बीट कानि. को अपनी बीट बुक में इन सदस्यों के नामों का सूची रखने, व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क रखने के निर्देष दिये गये।

’’पुलिस मित्र मण्डल’’ (¼PMM½ के गठन करने के मुख्य उदेष्य:-आपातकालिन स्थिति जैसे बाढ, आगजनी, भुकम्प, प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ युद्ध जैसी स्थिति इत्यादि के दौरान, कानून व्यवस्था की स्थिति के दौरान, आसूचना संकलन, पुलिस जवानों को प्रषिक्षण करने, उनकी समस्याआंे को सुलझाने, क्षेत्र की वर्तमान के हालात, कार्य प्रणाली, गतिविधियांें की जानकारी करने, पुलिसिंग कार्य का फिडबैक लेने तथा सीएलजी के समान्तरण कार्य करने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा।

ध्रुमपान अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री राजुसिंह स.उ.नि. मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मानाराम पुत्र दीपाराम जाति प्रजापत निवासी सांगरानाडी द्वारा विधालय के पास 100 मीटर परिधि में धुम्रपान सामग्री बेचता पाया जाने पर उसके विरूद्व प्रकरण संख्या 194 दिनांक 25.9.16 धारा 9/11 राजस्थान ध्रुमपान अधिनियम 2000 के तहत कार्यवाही की गई।

अवैध व बिना परमिट की शराब बरामद
पुलिस थाना मण्डली:- श्री ज्ञानसिंह उ.नि. थानाधिकारी मण्डली मय पुलिस पार्टी द्वारा बलाउ सांसण में मुलजिम माधोसिंह पुत्र मुरारीदान जाति चारण निवासी बलाउ सांसण के कब्जा से बिना परमिट व अवैध आफिसर च्वाईस के 24 पव्वे, ढोला मारू के 64 पव्वे, बुलेट बीयर की 16 बोतल बरामद कर प्रकरण संख्या 46 दिनांक 25.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

पुलिस थाना कोतवाली:- श्री अमीन खां हैड कानि.781 मय पुलिस पार्टी द्वारा चैहटन चैराया में मुलजिम भीखाराम पुत्र बालाराम जाति बागरी निवासी थुर के कब्जा से एक छुरा बरामद कर प्रकरण संख्या 385 दिनांक 25.9.16 धारा 4/25 आम्र्स एक्ट मे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।

रविवार, 25 सितंबर 2016

सास-दामाद पूरी रात करते रहे फोन पर बात, 9 दिन बाद सामने आई ये सच्चाई

सास-दामाद पूरी रात करते रहे फोन पर बात, 9 दिन बाद सामने आई ये सच्चाई


भोपाल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में हत्या के दो सनसनीखेज मामलों का पुलिस ने खुलासा किया है। पहले मामले के अनुसार पति शराब पीकर मारपीट करता था इससे तंग पत्नी ने लोहे की राड मारकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के बाद दामाद के साथ कार में पति का शव ताप्ती घाट में फेंक दिया। वहीं, दूसरे मामले में एक युवक ने प्रेम संबंध उजागर होने के डर से अपनी मौसी की गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों अपराधों में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

Murder, crime, police case, arrested


अक्सर होता था पति-पत्नी का झगड़ा

-12 सितंबर 2016 के दिन आठनेर थाना पुलिस को ताप्ती नदी के किनारे घाट पर एक अज्ञात शख्स की लाश मिली थी।

-मृतक की पहचान आठनेर के ही दिनेश नाड़ेकर के रूप में हुई थी।

-इस संबंध में पुलिस ने दिनेश के पड़ोसियों से पूछताछ की, जिसमें मालूम हुआ कि अक्सर दिनेश और उसकी पत्नी के बीच विवाद होता था।

-इस आधार पर पुलिस ने मृतक दिनेश की पत्नी के कॉल डिटेल निकाले, जिसमें 11 सितंबर की रात उसने कई बार अपने दामाद गोपाल से बात की थी।

-पुलिस ने मृतक के दामाद गोपाल को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने हत्या की पूरी साजिश का खुलासा कर दिया।





सिर पर रॉड मारकर की थी पति की हत्या

-पुलिस के अनुसार दिनेश की पत्नी ने सिर पर रॉड मारकर उसकी हत्या की थी।

-लाश को ठिकाने लगाने के लिए उसने दामाद गोपाल को फोन किया था।

-पेशे से टैक्सी ड्राइवर गोपाल एक दोस्त की कार लेकर देर रात दिनेश के घर पहुंचा था।

-सास और दामाद ने मिलकर लाश को आठनेर से 20 किमी दूर ताप्ती नदी के किनारे फेंक दिया था।

-आरोपी पत्नी और दामाद गोपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

-पुलिस ने हत्या के लिए इस्तेमाल किया गया हथियार और कार भी जब्त कर ली है।

मंगेतर को छोड़ विवाहित जेठ से ही दिल लगा बैठी ये लड़की, फिर यूं हई मौतें

बाड़मेर मंगेतर को छोड़ विवाहित जेठ से ही दिल लगा बैठी ये लड़की, फिर यूं हई मौतें
sister in law, love making, crime, postmortem, autopsy

बायतू (बाड़मेर)। बाड़मेर के गिड़ा थाना क्षेत्र के संतरा में एक प्रेमी जोड़े ने टांके (पानी की टंकी) में कूद कर आत्महत्या कर ली। युवक शादीशुदा था और उसके दो बच्चे हैं वहीं प्रेमिका महज 17 साल की थी। प्रेमिका युवक के छोटे भाई की मंगेतर थी। जानिए क्या है मामला .....

- बाड़मेर में बायतू के गोमाराम का परिवार रहता है।

- सोमाराम का बेटा ईश्वर लाल (30) शादीशुदा है। उसके दो बच्चे हैं। एक ढाई साल व एक पांच साल का है।

- ईश्वर के छोटे भाई जितेंद्र की नाराड़ूं की रहने वाली मोहनलाल की 17 साल की बेटी से मंगनी हो गई थी।

- छोटे भाई की मंगेतर से ईश्वर के प्रेम संबंध हो गए।

- दोनों को लगा कि दोनों के परिवार उनका प्रेम संबंध स्वीकार नहीं करने वाला है।

- इस पर दोनों शनिवार को सम्तरा पंचायत के झुंड राजस्व गांव में मिले।

सुसाइड नोट लिख टंकी में उतर गए

- दोनों किसान मकनाराम के खेत में पहुंचे। खेत में बने टांके पर दोनों ने एक सुसाइड नोट लिखा।

- इसके बाद दोनों ने अपने मोबाइल फोन, पर्स, चप्पलें उतारीं और टांके में कूद गए।

- दोनों के परिवार रातभर उनकी तलाश करते रहे।

- नहीं मिलने पर परिवारों ने पुलिस में उनकी शिकायत दर्ज कराई।

खेत की मालकिन को लगा पता

- खेत के मालिक मकनाराम की पत्नी दोपहर में बकरियों को पानी पिलाने टांके पर लाई।

- उसने वहां मोबाइल, सुसाइड नोट, बटुए और चप्पलें देखीं तो उसके होश उड़ गए।

- वह वहां से चिल्लाती हुई भागी। इस पर खेत में काम कर रहे लोग वहां आए।

- उन्होंने टांके में देखा तो उसमें दो शव तैर रहे थे।

- थोड़ी ही देर में पुलिस भी वहां आ गई। पुलिस ने शवों को बायतू मोर्चरी में भिजवाया।

- लोगों ने शव देखकर दोनों की पहचान कर ली।




हमें नहीं मालूम कब दोनों में प्यार हो गया

- दोनों के परिजनों का कहना है कि उन्हें नहीं मालूम की दोनों में कब प्यार हो गया।

- परिजनों के अनुसार ईश्वर अहमदाबाद में मजदूरी करता है जबकि लड़की जयपुर में पढ़ती है।

- इस पर परिवारों को यह समझ नहीं आ रहा कि दोनों कब मिले।

जब विधवा महिला पर आया ऑटो ड्राइवर का दिल, मना करने पर किया ये काम

जब विधवा महिला पर आया ऑटो ड्राइवर का दिल, मना करने पर किया ये काम

auto driver murdered widow woman
टोहाना.हरियाणा के फतेहाबाद जिले के टोहाना में एक ऑटो चालक ने सरेराह एक विधवा की हत्या कर दी। घटना शनिवार दोपहर करीब दो बजे की है। घटना के तुरंत बाद आस-पास के लोगों ने आरोपित को पकड़ कर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। दो बच्चों की मां थी विधवा महिला...

- ऑटो ड्राइवर के मुताबिक वह महिला को पसंद करता था, लेकिन महिला उसे मना कर रही थी।

- पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान नूरदीप उर्फ काला के रूप में हुई है।

- बताया जा रहा है कि मृतका सुमन एक महिला के साथ पैदल जा रही थी, तभी उसी रोड पर आरोपी काला ऑटो लेकर आ रहा था।

- आरोपी ने महिला के पास पहुंचते ही ऑटो को रोक लिया और नलके की हत्थी से महिला के सिर पर लगातार कई वार कर दिए।

- अचानक हमले से महिला गिर गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

आरोपी को लोगों ने जमकर की धुनाई




- एकाएक हुए इस घटनाक्रम से आसपास के लोग स्तब्ध रह गए तथा कुछ लोगों ने दिलेरी दिखाते हुए आरोपी को काबू कर खूब धुनाई कर दी।

- इसके बाद वह सड़क पर गिर गया, जिस पर सभी ने उसे यह जानकर छोड़ दिया कि कहीं यह भी मर न जाए और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

- मृतका सुमन के पति सुखदेव उर्फ काला की करीब पांच साल पहले मौत हो गई थी तथा वह विवाह शादियों में रोटी बनाकर अपने दो बच्चों के साथ रह रही थी।

- महिला की उम्र करीब 35 साल की बताई गई है वहीं आरोपित की उम्र करीब 33 साल है।

चलती ट्रेन में एक्स लवर का कान चबा गई लड़की, ब्वॉयफ्रेंड ने भी की मारने की कोशिश



चलती ट्रेन में एक्स लवर का कान चबा गई लड़की, ब्वॉयफ्रेंड ने भी की मारने की कोशिश
मुगलसराय से पटना आ रही ट्रेन में आरा से पहले एक लड़की ने अपने पुराने प्रेमी की हत्या करने की कोशिश की। दिल्ली से आ रहे प्रेमी से मिलने के लिए वह मुगलसराय में ट्रेन में सवार हुई। वह अपने वर्तमान प्रेमी को भी साथ लाई थी। ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी प्रेमिका अपने पुराने प्रेमी की हत्या की साजिश को अंजाम देने की कोशिश करने लगी।

पंजाब में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी और प्रेमी की धारदार हथियार से की हत्या

पंजाब में ऑनर किलिंग: पिता ने बेटी और प्रेमी की धारदार हथियार से की हत्या
owner killing

तरनतारन (पंजाब).तरनतारन के सरहदी गांव लादुके में रविवार सुबह एक लड़की और उसके प्रेमी की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। इस मामले में हत्या का आरोप लड़की के पिता पर लगा है। घटना के बाद से आरोपी फरार है। बेटी आई बचाने तो उसे भी काट डाला...

- पुलिस के मुताबिक, 'रणदीप सिंह उर्फ राणा (22) और सुखविंदर कौर (16) एक दूसरेे को प्यार करते थे।'

- 'राणा की गांव लधूके में हेयर कटिंग की दुकान है। उसका छोटा भाई दविंदर सिंह उर्फ कालू भी वहां काम करता है।'

- कालू ने बताया कि सुखविंदर का घर दुकान के पास ही है। राणा के साथ सुखविंदर के प्रेम संबंध उसके पिता डोगर सिंह को मंजूर नहीं थे।

बहाने से ले गया था आरोपी

- कालू के मुताबिक, 'हर दिन की तरह आज भी हम दोनों भाई दुकान पर काम करने पहुंचे थे।'

- 'इतने में सुखविंदर कौर का पिता डोगर दुकान पर आया और बहाने से मेरे भाई राणा को अपने घर बुलाकर ले गया।'

- 'घर जाते ही डोगर ने तेजधार हथियार से राणा के सिर पर हमला कर दिया। उसे बचाव के लिए आगे आई सुखविंदर कौर पर भी वार किया।'

- 'दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया।'

पुलिस का क्या कहना है?

- थाना भिखीविंड के डीएसपी जैमल सिंह नागोके ने कहा- 'आरोपी डोगर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।'

बीकानेर.तीसरे दिन हुआ तीन सफाई कर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम



बीकानेर.तीसरे दिन हुआ तीन सफाई कर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम

तीसरे दिन हुआ तीन सफाई कर्मियों के शवों का पोस्टमार्टम
बीछवाल औद्योगिक क्षेत्र में वुलन की फैक्ट्री के सैफ्टी टैंक की सफाई के दौरान दम घुटने से तीन सफाई कर्मचारियों की मौत के बाद तीन दिन से शव पीबीएम के मुर्दाघर में रखे हुए है।


रविवार दोपहर फैक्ट्री एनसी वुलन मिल मालिक और मृतकों के परिजनों के बीच प्रशासन की मध्यस्थतता से समझौता होने के बाद मूलचंद, महावीर और विक्रम के शव का पोस्टमार्टम कराने पर सहमति बनी। हादसे के बाद से सफाई कर्मी पीबीएम में धरना लगाए बैठे थे।


पुलिस थाने में हुई वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश आचार्य, शहर की समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, गोपाल गहलोत और सफाई कर्मचारी नेता शिवलाल आदि शामिल हुए।

एनसी वुलन मिल मालिक ने प्रत्येक मृतक के आश्रित को पांच-पांच लाख रुपए देने पर सहमति दी। वहीं समाजसेवी संस्था मस्त मंडल सेवा संस्थान, टाइगर यूनियन तथा सूरज देवी रामलाल रांका चेरीटेबल ट्रस्ट प्रत्येक मृतक के आश्रित को 25-25 हजार रुपए देंगे।


साथ ही जिला प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री कार्यालय को प्रस्ताव भेजा जाएगा कि सफाई कर्मचारियों की सरकारी भर्ती में एक-एक सदस्य को नौकरी देने के लिए कहा जाएगा। इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने धरना उठा लिया और पोस्टमार्टम कराने पर सहमत हो गए।

अजमेर।आरएएस 2017 की भर्ती-जनवरी में निकलेगा विज्ञापन



अजमेर।आरएएस 2017 की भर्ती-जनवरी में निकलेगा विज्ञापन
आरएएस 2017 की भर्ती-जनवरी में निकलेगा विज्ञापन

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2017 के लिए विज्ञापन जनवरी-2017 में जारी किया जाएगा। कार्मिक विभाग ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के करीब पांच सौ पदों पर भर्ती के संकेत दिए हैं।

कार्मिक विभाग ने राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के रिक्त पदों के लिए सभी विभागों से सूचना मांगी है। सूचना मिलने के बाद वित्त विभाग की मंजूरी ली जाएगी। वित्त विभाग की मंजूरी के बाद कार्मिक विभाग आरएएस भर्ती 2017 की अभ्यर्थना आयोग को भेजेगा।

आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने बताया कि वर्ष 2016 में आएएस 2017 का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जा सकता है। राज्य एवं अधीनस्थ सेवा के करीब पांच सौ अधिकारियों की भर्ती की जाएगी। कार्मिक विभाग से अभ्यर्थना मिलने पर जनवरी 2017 में आयोग भर्ती का विज्ञापन जारी करेगा।