मंगलवार, 30 अगस्त 2016

जैसलमेर,जिला मुख्यालय पर फसल कटाई प्रयोग मौसम खरीफ का महत्वपूर्ण प्रशिक्षण ंपंचायत समिति सम मु.



जैसलमेर,जिला मुख्यालय पर फसल कटाई प्रयोग मौसम खरीफ का
महत्वपूर्ण प्रशिक्षण ंपंचायत समिति सम मु.

जैसलमेर के सभागार में 31 अगस्त बुधवार को


संबंधित अधिकारीगण/कार्मिकों को उपस्थित होने के लिए दिये निर्देश



जैसलमेर,30 अगस्त। राजस्व मंडल राजस्थान के निर्देशानुसार फसल कटाई प्रयोग मौसम खरीफ का प्रशिक्षण मरुस्थलीय जैसलमेर जिले मे बुधवार 31 अगस्त 2016 को प्रातः 10.00 बजे पंचायत समिति सम मुख्यालय जैसलमेर के सभागार में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा।

सहायक निदेशक आर्थिक एवं सांख्यिकी डाॅ.बृजलाल मीणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण मे तहसील जैसलमेर/फतेहगढ के समस्त तहसीलदार/नायब तहसीलदार भू.अभिलेख निरीक्षक/पटवारी/कृषि विभाग के समस्त अधिकारी/ कर्मचारी /आफिस कानूनगो के साथ-साथ उपनिवेशन तहसील जैसलमेर /रामगढ/मोहनगढ तहसीलो मे कार्यरत समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण आवश्यक रुप से भाग लेना सुनिश्चित करेगें ।

डाॅ.मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण मे समस्त भू.अभिलेख निरीक्षक /पटवारी/कृषि विभाग के पर्यवेक्षक आवष्यक रुप से अपने-अपने कार्य क्षेत्र मे फसल बुवाई की सूचना साथ लेकर आयेगे ।


राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण की बैठक बुधवार को संबंधित अधिकारीगण नियत समय पर उपस्थित होजैसलमेर ,30 अगस्त। जिले में राजस्व और उपनिवेषन अधिकारियों की महत्वपूर्ण मासिक बैठक 31 अगस्त बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपरान्ह 2ः30 बजे जिला कलक्टर मातादीन शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित होगी। बैठक के दौरान राजस्व व उपनिवेषन संबंधी मामलों पर विस्तार से बिन्दुवार विचार-विमर्ष किया जाएगा।

जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने सभी राजस्व एवं उपनिवेषन अधिकारीगण को निर्देषित किया गया हैं कि वे इस बैठक में पूर्ण तैयारी के साथ नियत समय पर अपडेट सूचनाओं सहित आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिष्चित करेगें।




--000--

बाड़मेर पुलिस 13 वर्षो व 2 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता



बाड़मेर पुलिस 13 वर्षो व 2 वर्षो से फरार स्थाई वारन्टी गिरफतार करने में सफलता
बाड़मेर पुलिस थाना बालोतरा:- वांछित अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी के चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाधिकारी बालोतरा गौरव अमरावत नि0पु0 के निर्देशन में पुलिस थाना बालोतरा में गठीत पुलिस टीम श्री शेराराम सउनि, श्री लादूराम सउनि, श्री बृजमोहन मीणा सउनि, श्री जसाराम कानि0 613, श्री सतीशचन्द कानि0 616, श्री अचलाराम कानि0 205, श्री चेतनराम कानि0 909 द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयास कर पुलिस थाना बालोतरा मेेे 13 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी भूरचन्द पुत्र अमोलकचन्द मेहता निवासी महावीर कोलोनी बालोतरा मूल निवासी जैन समाज न्याति न्योरा के पास, बाड़मेर को बमुकाम बाड़मेर से गिरफतार में सफलता हासिल की गई तथा इसी प्रकार पुलिस थाना बालोतरा मे 2 वर्ष से फरार स्थाई वारन्टी हयातखां पुत्र मेहरदीन जाति मुसलमान निवासी भाडखा, पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण को बमुकाम फलसुन्ड से दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।

मांडल।रामदेवरा से लौट रहे जातरूओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो महिलाओं समेेत छह की मौत



मांडल।रामदेवरा से लौट रहे जातरूओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, दो महिलाओं समेेत छह की मौत


भीलवाड़ा-ब्यावर मार्ग पर मंगलवार सुबह रामदेवरा से लौट रहे जातरूओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से दो महिलाओं समेत छह जातरूओं की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। जिन्हें मांडल व भीलवाड़ा के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया गया।






जानकारी के अनुसार ब्यावर मार्ग पर रामदेवरा से दर्शन कर लौट रहे जातरूओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से छह जातरूओं की मौत हो गई। दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। मृतक झालावाड जिले के भानपुरिया गांव के बताए गए हैं। सभी लोदा जाति के थे। मौके पर हा-हाकार मच गया।






लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जातरूओं को बाहर निकाला तथा पुलिस को सूचना दी।सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा ग्रामीणों की मदद से ट्रैक्टर ट्रॉली में फंसे शवों को मांडल व भीलवाड़ा चिकित्सालय पहुंचाया।

चित्तौडग़ढ़। :विवाद में फायरिंग व तलवार से हमला



चित्तौडग़ढ़। :विवाद में फायरिंग व तलवार से हमला


भीलवाड़ा फोरलेन पर रिठोला टोलनाके के निकट स्थित होटल संचालक पर विवाद के चलते कुछ लोगों ने तलवार से वार व फायर कर घायल कर दिया। ढाबा संचालक को गंभीरावस्था में उदयपुर रैफर किया है। पुलिस ने आरोपितों को नामजद कर तलाशी शुरू कर दी है। प्रारंभिक तौर पर टोल पर कर्मचारी लगाने की बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है।


पुलिस के अनुसार लक्ष्मीपुरा निवासी मदनसिंह (40) पुत्र अर्जुनसिंह की भीलवाड़ा फोरलेन पर रिठोला टोल नाके के निकट कालिका होटल है। सोमवार दोपहर करीब दो बजे वह अपने साथियों के साथ बैठा था। इस दौरान जीप में कुछ लोग ढाबे पर आए। इन्होंने यहां आते ही मदनसिंह पर तलवार से वार कर दिए तथा फायरिंग की। इससे मदनसिंह गंभीर घायल हो गया। होटल पर मौजूद अन्य लोगों ने मदनसिंह को संभाला तथा उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए।


मदनसिंह के सिर में तलवार का वार था। वहीं उसके पैर व कंधे में गोली लगी थी। सूचना पर पुलिस उप अधीक्षक गजेन्द्रसिंह जोधा, सदर थानाधिकारी दिनेश सुखवाल, एसआई बीएम देवड़ा आदि चिकित्सालय पहुंचे। इसे जिला चिकित्सालय लाने वाले लोगों से बात कर घटना की जानकारी ली। मेडिकल जांच के बाद स्थिति गंभीर होने से चिकित्सकों ने मदनसिंह को उदयपुर रैफर कर दिया। इससे पहले पुलिस ने चिकित्सालय में मौका पर्चा बयान दर्ज किए।


पुलिस ने बयानों के आधार पर बराड़ा निवासी करणसिंह व इसके पुत्र भम्मू तथा इनके ही रिश्तेदार भूपेन्द्रसिंह उर्फ टम्मू को नामजद कर जांच शुरू कर दी है। प्रांरभिक तौर पर रिठोला टोलनाके पर आदमी लगाने की बात को लेकर विवाद होने की बात सामने आई है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। मामले में नामजद आरोपित करणसिंह ओछड़ी ग्राम पंचायत में पहले उपसरपंच रह चुके हैं।

बीकानेर अवैध वसूली करते पकड़ा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर

बीकानेर अवैध वसूली करते पकड़ा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर
अवैध वसूली करते पकड़ा फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर

नयाशहर थाना क्षेत्र के बंगलानगर में फर्जी ड्रग इंस्पेक्टर बनकर 20 हजार रुपए की वसूली करने पहुंचे एक व्यक्ति को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया।

लोगों ने पहले उसकी जमकर धुनाई की और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। सीआई महेन्द्रदत्त शर्मा ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी जुगलकिशोर (40) पुत्र तोलाराम उपाध्याय शनिवार की शाम को बंगलागनर स्थित सत्यम मेडिकल स्टोर पहुंचा।

आरोपित ने स्वयं को ड्रग्स इंस्पेक्टर बताते हुए मेडिकल स्टोर संचालक अरशद बैग से प्रतिबंधित दवाएं बेचने की शिकायत पर कार्रवाई करने की बात कही।


बैग से कार्रवाई से बचने के लिए 20 हजार रुपए देने की मांग की।


इस पर मेडिकल स्टोर संचालक बैग को आरोपित पर शक हो गया। उसने अपने साथी मेडिकल संचालकों को बुला लिया।

मेडिकल संचालकों के एकत्रित होने पर आरोपित ने अपनी पोल खुलते ही भागने का प्रयास किया लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया।

कभी प्रेस रिपोर्टर तो कभी ड्रग इंस्पेक्टर

जुगलकिशोर पिछले एक महीने से लोगों से ठगी कर रहा था। जांच अधिकारी एएसआई विजेन्द्रसिंह ने बताया कि पड़ताल करने पर पता चला है कि

आरोपित जुगलकिशोर पिछले एक महीने से जिले में ठगी कर रहा था। वह अब तक पांच लोगों को ठग चुका है। इतना ही नहीं आरोपित कभी प्रेस रिपोर्टर तो कभी ड्रग इंस्पेक्टर बन जाता था।

पहले की धुनाई, फिर पुलिस को सौंपा

मेडिकल संचालकों व अन्य लोगों ने पहले तो आरोपित की जमकर धुनाई की। उसके बाद नयाशहर पुलिस को सूचना दी और आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया।







पुलिस ने मेडिकल संचालक अरशद बैग की रिपोर्ट पर आरोपित जुगल किशोर के खिलाफ धोखाधड़ी, डरा-धमका कर वसूली करने का मामला दर्ज किया है।







बाद में आरोपित को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

अजमेर.उधार देने से किया इनकार तो उसने किया चाकू से वार



अजमेर.उधार देने से किया इनकार तो उसने किया चाकू से वार
उधार देने से किया इनकार तो उसने किया चाकू से वार


नाका मदार इलाके में प्रॉपर्टी व्यवसायी ने रकम उधार नहीं दी तो पड़ोसी ने अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया। हमले में जख्मी व्यवसायी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

थानाप्रभारी भूराराम खिलेरी ने बताया कि नाका मदार जेपी नगर ए सेक्टर निवासी प्रॉपर्टी व्यवसायी विनोद आसनानी ने बताया कि उसके मकान के नजदीक ही अजीत उर्फ चिंटू राजपूत रहता है।




चिंटू भी प्रॉपर्टी का काम करता है। पांच दिन पहले चिंटू ने विनोद से पचास हजार रुपए उधार मांगे। उसके बाद सोमवार सुबह पांच लाख रुपए की डिमांड की। रकम देने से इन्कार करने पर वह गुस्सा हो गया और विनोद के जेपीनगर सेक्टर ए में बन रहे मकान पर साथी दिलीप भील व अन्य के साथ आया।




आपसी कहासुनी के दौरान दिलीप और उसके साथियों ने विनोद को पकड़ लिया जबकि चिंटू ने चाकू से उस पर हमला कर दिया। हमले में विनोद के गुप्तांग पर गंभीर चोट आई। उसको लहूलुहान हालात में जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया।




जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। सूचना मिलते ही अलवर गेट थाना पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। लेकिन इससे पहले चिंटू साथियों समेत भाग गया। विनोद की शिकायत पर पुलिस ने जानलेवा हमला मामला दर्ज चिंटू और दिलीप भील सहित अन्य की तलाश शुरू कर दी है।

बायतु । 10 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 - 17 का हुआ आगाज,


बायतु । 10 वी जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016 - 17 का हुआ आगाज, 


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बायतु । 10 वीं जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2016-17 का शुभारम्भ मंगलवार को कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय , निम्बाणियो की ढाणी में हुआ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बायतु विधायक कैलाश चोधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तीन दिन चलने वाली इस खेलकूद प्रतियोगिता में सात स्कूलों की टीमें भाग ले रही हैं जिनमे 184 छात्राएं अपने खेल का दम दिखाएंगी ।


 इस कार्यक्रम के दौरान बायतु विधायक ने कहा की बेटिया अपने और अपने क्षेत्र का नाम खेल और पढ़ाई में रोशन करेगी। इससे आने वाली पीढ़ी भी खेल और पढ़ाई की और आकर्षित होंगे । बायतु विधायक कैलाश चोधरी ने छात्रावास के भवन निर्माण के लिये 5 लाख रूपये की सहायता राशि का चैक स्कुल प्रधानाचार्य पुष्पा जाखड़ को सोपा । कार्यक्रम के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा ) बाड़मेर कैलाशचन्द तिवाड़ी ,बायतु बीजेपी मण्डल अध्यक्ष चैनाराम कड़वासरा ,चम्पा चौधरी ,बालाराम चौधरी , चैनाराम कड़वासरा, व प्रभारी बालिका शिक्षा एस ए ए बाड़मेर सिद्धिक खान एवम शिक्षको अध्यपिकाओ सहित गाँव के कई गणमान्य नागरिक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

नई दिली।डांस बार में अब भी उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां, SC ने सरकार को दिया नोटिस



नई दिली।डांस बार में अब भी उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां, SC ने सरकार को दिया नोटिसडांस बार में अब भी उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां, SC ने सरकार को दिया नोटिस


उच्चतम न्यायालय ने डांस बार लाइसेंस से संबंधित नए नियमों के मामले में महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है। न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति सी नागप्पन की पीठ ने नोटिस के जवाब के लिए राज्य सरकार को छह सप्ताह का समय दिया है।




सुनवाई के दौरान डांस बार मालिकों ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा गत मई में बनाए गए नए नियमों में कई खामियां हैं। अश्लील डांस करने पर तीन साल की सजा का प्रावधान रखा गया है जबकि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) में अश्लीलता के अपराध में तीन माह की सजा का ही प्रावधान है।




नये कानून के अनुसार, यदि डांस बार का लाइसेंस है तो आर्केस्ट्रा का लाइसेंस नहीं मिलेगा। शीर्ष अदालत ने मुंबई डांस बार मामले में स्पष्ट कर दिया था कि बार में डांस के वक्त पैसे उड़ाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। यह महिलाओं के गौरव, सभ्यता और शिष्टाचार के खिलाफ है।

PICS: शादी के 3 दिन बाद विवाहिता की मौत से नवलगढ़ में मचा बवाल, धारा 144 लागू

:

शादी के 3 दिन बाद विवाहिता की मौत से नवलगढ़ में मचा बवाल, धारा 144 लागू










नवलगढ़ (झुंझुनूं) . कस्बे में गोगामंडी रोड के किनारे बने 30 फीट गहरे गड्ढ़े में सोमवार रात को एक कार गिर गई। इससे कार में सवार नवविवाहिता की शादी के तीन दिन बाद ही मौत हो गई। जबकि आस-पास के लोगों की सूझबूझ से दो जनों को बाहर निकाल लिया गया। इससे उनकी जान बच गई। घटना के बाद से कस्बे में बवाल मचा हुआ है। मंगलवार सुबह धारा 144 लागू कर दी गई है।...रात को राजकीय अस्पताल परिसर और पुलिस की गाड़ी में भी तोडफ़ोड़ की गई। लोगों का आरोप था कि सड़क पर बड़ा गड्ढा होने के बावजूद कोई संकेतक नहीं था।.