मंगलवार, 24 मई 2016

जयपुर केंद्रीय मंत्री ने पहले खोली राजस्थान सरकार की पोल, फिर अचानक लिया U-Turn



जयपुर केंद्रीय मंत्री ने पहले खोली राजस्थान सरकार की पोल, फिर अचानक लिया U-Turn
केंद्रीय मंत्री ने पहले खोली राजस्थान सरकार की पोल, फिर अचानक लिया U-Turn

केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत ने मंगलवार को यहां एक कार्यक्रम में एसबीसी आरक्षण को लेकर राजस्थान सरकार की पोल खोल दी। लेकिन चंद ही मिनिट बाद उन्होंने अपने दिए बयान पर यू टर्न ले लिया।

हुआ यूं, कि बिड़ला सभागार में हुए एक कार्यक्रम के दौरान मीडियाकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री गहलोत से राजस्थान में एसबीसी आरक्षण को लेकर सवाल पूछा। सवाल किया गया कि राजस्थान सरकार की गुर्जरों सहित अन्य जातियों को 9 वीं अनुसूची में शामिल करने को लेकर केंद्र को भेजे गए प्रस्ताव की क्या स्थिति है? इस पर गहलोत ने जवाब दिया कि इस तरह का कोई प्रस्ताव केंद्र को नहीं मिला है। ऐसे में इस तरह का की मामला केंद्र के पास विचाराधीन नहीं है।

ऐसे लिया यू-टर्न

मीडिया से बातचीत ख़त्म होने के कुछ ही मिनिट बाद गहलोत फिर से लौटे और अपने दिए बयान पर पलट गए। अब की बार गहलोत ने कहा कि गुर्जर समेत अन्य जातियों को 9 वीं अनुसूची में शामिल करने का प्रस्ताव विधि विभाग के पास विचाराधीन है।

उन्होंने कहा कि ज़रुरत पड़ी तो इसके लिए संविधान में संशोधन करना होगा। उधर, प्रदेश के सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता विभाग मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी ने गहलोत की ओर से दी गई प्रतिक्रिया देने से पहले मीडियाकर्मियों को कहा कि सरकार ने गुर्जरों को नवीं सूची में शामिल करने को लेकर केंद्र को प्रस्ताव भेज रखा है।

रायसिंहनगर.जिले का एक ऐसा गांव जहां 34 सालो में नही हुआ एक भी अपराध



रायसिंहनगर.जिले का एक ऐसा गांव जहां 34 सालो में नही हुआ एक भी अपराध
जिले का एक ऐसा गांव जहां 34 सालो में नही हुआ एक भी अपराध

अपराध मुक्त गांवों के विकास के लिए राज्य सरकार अलग से बजट जारी करेगी जिसे ग्राम पंचायत के माध्यम से विकास कार्यों पर खर्च किया जाएगा। राज्य सरकार ने प्रत्येक पुलिस थाना क्षेत्र में अपराध मुक्त गांवों की पहचान के निर्देश जारी किए है।

ग्रामीणों ने ली शपथ

थानाधिकारी विकास बिश्रोई जब मय जाब्ते ग्रामीणों की बैठक लेने सोमवार को गांव में पहुंचे तो गांव में पुलिस को देखकर ग्रामीण हैरान हुए। भूतपूर्व सरपंच बंजारासिंह ने बताया कि चक 42 पीएस में कभी पुलिस को आने की नौबत ही नहीं आई। ग्रामीण आपस में सौहार्दपूर्ण वातावरण में जीवनयापन करते है। छोटे मोटे विवाद अलबत्ता कभी हुए ही नहीं, हुए तो गांव में ही मौजिज लोगों की पंचायत बैठाकर सुलझा लिए जाते है।

1982 में दर्ज हुआ था अंतिम मुकदमा

समेजा थाना क्षेत्र के इस गांव में अंतिम मुकदमा 1982 में मारपीट के आरोप में दर्ज किया गया था। इसमें भी बाद में दोनों पक्षों में आपसी राजीनामा हो गया था। इसके बाद से ग्रामीणों में आज तक किसी प्रकार की कोई तूं-तूं मैं-मैं की नौबत नहीं आई। हालांकि भारत पाक सीमा पर अवस्थित अधिकांश गांव हथकढ़ शराब के गढ़ माने जाते है लेकिन इन सबके बीच अपराध मुक्त गांव का होना अपने आप में बड़ी बात है। इसी गांव के आसपास 43 पीएस व 44 पीएस जैसे गांव है जो अपराधों के लिए जाने जाते है।

अपराधमुक्त गांव घोषित होने पर गांव को विकास के लिए अतिरिक्त बजट मिलेगा, गांव में पिछले 34 सालों में कोई मुकदमा नहीं हुआ है, यह खुशी की बात है

विकास बिश्रोई, थानाधिकारी पुलिस थाना समेजा

फ्लोरिडा।15 साल की स्कूल गर्ल ने 25 स्टूडेंट्स से बाथरुम में बनाए संबंध, CCTV में हुई कैद



फ्लोरिडा।15 साल की स्कूल गर्ल ने 25 स्टूडेंट्स से बाथरुम में बनाए संबंध, CCTV में हुई कैद
15 साल की स्कूल गर्ल ने 25 स्टूडेंट्स से बाथरुम में बनाए संबंध, CCTV में हुई कैद

अमेरिका के फ्लोरिडा शहर के एक स्‍कूल में 25 छात्रों पर एक 15 वर्षीय छात्रा के साथ यौन संबंध बनाने का मामला सामने आया है। घटना के बाद स्कूल ने ये दावा किया है कि स्‍कूल पूरी तरह से सुरक्षित है। स्कूल के हेडटीचर ने सफाई देते हुए कहा कि स्‍कूल में हजारों बच्‍चे पढ़ते हैं। कुछ बच्‍चों की गंदी हरकत की वजह से पूरे स्‍कूल पर उंगली नहीं उठानी चाहिए।




आपको बता दें कि बीते गुरुवार को सोशल नेटवर्किंग ऐप स्नैपचैट पर कुछ छात्रों को 15 वर्षीय छात्रा का सेक्‍स वीडियो मिला था। वीडियो में साफ देखाई दे रहा था कि बाथरुम में 15 साल की एक लड़की के साथ 25 छात्र संबंध बनाने के लिए बारी-बारी से अंदर आ-जा रहे थे। इस वीडियो की रिकॉर्डिंग वहीं पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई थी।




घटना के बाद स्थानीय मीडिया से बातचीत करते हुए एक छात्र ने बताया कि इस घटना के बाद सभी स्‍कूल के छात्र और छात्राएं सहमे हुए हैं। उसने कहा, 'किसी छात्र ने ही सीसीटीवी फुटेज को स्नैपचैट पर डाला है।' एक अन्‍य छात्र का कहना है कि इस घटना में स्‍कूल की फुटबॉल टीम के छात्र शामिल हैं। इस घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी स्‍कूल प्रशासन ने किसी छात्र पर कोई कार्रवाई नहीं की है।




वहीं, पुलिस ने भी किसी आरोपी छात्र को गिरफ्तार तक नहीं किया है। बात दें कि अमेरिका में 16 से ज्‍यादा उम्र के बच्‍चों को मर्जी से यौन संबंध बनाने की छूट मिली हुई है। लेकिन पुलिस का कहना है कि चूंकि छात्रा महज 15 वर्ष की है और उसके साथ यौन संबंध बनाकर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है, इसलिए छात्रों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

गुवाहटी।ये हैं असम के नए CM: अभी तक हैं कुंवारे, घर में नहीं है एक भी AC



गुवाहटी।ये हैं असम के नए CM: अभी तक हैं कुंवारे, घर में नहीं है एक भी AC
ये हैं असम के नए CM: अभी तक हैं कुंवारे, घर में नहीं है एक भी AC

असम में कांग्रेस का किला ढहाने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता सर्बानंद सोनोवाल ने मंगलवार को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। सोनोवाल के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, लालकृष्ण आडवाणी समेत पार्टी के कई बड़े नेता शरीक हुए। गौरतलब है कि नार्थ ईस्ट के किसी राज्य में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है।




इन लोगों ने भी ली शपथ

राज्यपाल पी.बी. आचार्य ने सर्बानंद समेत पूरे मंत्री मडल को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। सोनोवाल के साथ 10 मिनिस्टर्स ने भी शपथ ली। इनमें अतुल बोरा, प्रमिला रानी, हेमंत विश्वा, परमिल शुक्ल वैद्य, चंद्रमहोन पटवारी, केशव महंता, रंजीत दत्ता शामिल हैं।




पीएम मोदी रैली को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोनोवाल के शपथ ग्रहण समारोह के बाद एक बड़ी रोली को संबोधित करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन असम की राजधानी गुवाहाटी के खानपारा मैदान में आयोजित किया गया है। गौरतलब है कि 126 सदस्यीय असम विधानसभा में बीजेपी ने 60 सीटों पर जीत दर्ज की है। बीजेपी गठबंधन की सहयोगी पार्टी असम गण परिषद और बोडो पीपुल्स फ्रंट ने क्रमश: 14 और 12 सीटों पर जीत हासिल की है।




कौन हैं सर्बानंद सोनोवाल

31 अक्टूबर 1962 को डिब्रूगढ़ जिले के दिंजन में पैदा हुए सर्बानंद सोनोवाल ने गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत 1992 में की थी। केंद्र सरकार में खेल मंत्रालय संभाल रहे सोनोवाल निजी तौर पर फुटबॉल और बैडमिंटन के खिलाड़ी भी रहे हैं। सोनोवाल को बचपन में फुटबॉल खेलना पसंद था। उनके पास फुटबॉल खरीदने के लिए पैसे नहीं होते थे, तो वे लोकल फ्रुट 'टंगा' से खेलते थे। तीसरी और चौथी क्लास में सर्बानंद स्कूल में सफाई मंत्री चुने गए थे। आम लोगों से जुड़े रहने के लिए सर्बानंद ने अपने घर में एसी नहीं लगाया है। सर्वानंद को हाईस्पीड कार और बाइक का शौकीन बताया जाता है।




2011 में बीजेपी में हुए थे शामिल

सर्बानंद ने डिब्रूगढ़ यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने के बाद अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की। सर्बानंद 1992-1999 तक ऑल आसाम स्‍टूडेंट यूनियन के अध्‍यक्ष रहे जिसके बाद उन्‍होंने असम गण परिषद के टिकट पर 2001 में पहली बार विधायक का चुनाव लड़कर जीत हासिल की।तीन साल बाद ही उन्‍होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री पबन सिंह घाटोवर को हराकर 2004 में लोकसभा पहुंचे। 2011 में एजीपी में आतंरिक खटपट के चलते उन्‍होंने पार्टी छोड़ दी और भाजपा में शामिल हुए। 2014 में फिर से लोकसभा चुनाव जीतकर वो मोदी के मंत्रीमंडल में शामिल हुए।

जयपुर।अगर सरकार उठाती है ऐसा कदम, तो सरेंडर कर देगा DON आंनदपाल!



जयपुर।अगर सरकार उठाती है ऐसा कदम, तो सरेंडर कर देगा DON आंनदपाल!अगर सरकार उठाती है ऐसा कदम, तो सरेंडर कर देगा DON आंनदपाल!


राजस्थान के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल और गैंगस्टर आनंदपाल को सरकार अगर सुरक्षा की गारंटी देती है तो वो राजस्थान पुलिस के समक्ष सरेंडर कर सकता है। ये कहना है आंनदपाल और लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी के वकील एपी सिंह का। सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ आनंदपाल और अनुराधा चौधरी के मामले में मंगलवार को राज्यपाल से मुलाक़ात करने राजभवन पहुंचे।

मीडिया से बातचीत में एपी सिंह ने कहा कि आनंदपाल को राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया जा रहा है। सिंह ने कहा, 'आनंदपाल इतना कुख्यात नहीं है, वो भी मुख्यधारा से जुड़ना चाहता है। वो राजनीति का शिकार हुआ है। सरकार को चाहिए कि उसे सुरक्षा की गारंटी दे, ताकि वो सरेंडर कर सके। '

एपी सिंह ने कहा, 'आनंदपाल दलितों और शोषितों का मसीहा जैसा है। उसके फरार होने की वजह थी उसकी जेल में जान को खतरा। सरकार अगर उसकी सुरक्षा की गारंटी देती है, तो वो सरेंडर कर सकता है।'

उधर, लेडी गैंगस्टर अनुराधा चौधरी के बारे में एपी सिंह ने कहा, 'अनुराधा डिप्रेशन की मरीज़ है, उसे दिल्ली के किसी बड़े अस्पताल में इलाज की सख्त ज़रुरत है, वो भी आनंदपाल की तरह मुख्यधारा में आना चाहती है। अनुराधा आनंदपाल की लीगल एडवाइजर है।'

बाड़मेर.पति ने पत्नी के सिर पर किया कुल्हाड़ी से वार



बाड़मेर.पति ने पत्नी के सिर पर किया कुल्हाड़ी से वार
पति ने पत्नी के सिर पर किया कुल्हाड़ी से वार

मानसिक रूप से बीमार एक व्यक्ति ने कहासुनी होने पर अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे देर रात जिला अस्पताल लाए, जहां से जोधपुर रेफर कर दिया गया।

जानकारी अनुसार बीजराड़ थानांतर्गत शहीद का तला निवासी नसीबा और उसके पति खेताराम भील में सोमवार शाम को किसी बात पर कहासुनी हो गई। इस दौरान खेताराम ने तैश में आकर नसीबा के सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया। इससे उसके सिर पर गंभीर चोट लगी।




परिजन को घटना की जानकारी मिलने पर वे नसीबा को निजी वाहन से सेड़वा अस्पताल ले गए। वहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। इसके बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बाड़मेर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन उसे देर रात जिला अस्पताल लेकर आए। चिकित्सकों ने यहां भी सिर पर गंभीर चोट की वजह से आगे जोधपुर रेफर कर दिया।

पैसे नहीं थे, यहीं करा रहे इलाज

नसीबा के साथ आए परिजनों ने बताया कि उसे जोधपुर ले जाने के लिए उनके पास पैसे नहीं है। ऐसे में नसीबा को राजकीय चिकित्सालय में रखा गया। वहीं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी से वाहन की व्यवस्था कराने की गुहार की। देर रात 2 बजे तक नसीबा का राजकीय चिकित्सालय में उपचार चल रहा था।

खेताराम एक सप्ताह से बीमार

नसीबा के साथ आए परिजनों ने बताया कि खेताराम की मानसिक हालत पिछले एक सप्ताह से खराब चल रही है। सोमवार शाम को भी छोटी-मोटी बात पर उनसे नसीबा को कुल्हाड़ी मार दी।

सरवाड़।धनसिंह इन एक्शन...पिस्टल निकालकर धमकी, बनाया स्टाफ को मुर्गा



सरवाड़।धनसिंह इन एक्शन...पिस्टल निकालकर धमकी, बनाया स्टाफ को मुर्गा
धनसिंह इन एक्शन...पिस्टल निकालकर धमकी, बनाया स्टाफ को मुर्गा

कुख्यात अपराधी धनसिंह व उसके दो अन्य गुर्गों ने टोल नाके पर कार्यरत टोलकर्मियों को धमकाया और उन्हें मुर्गा बनाकर रखा। यह भी बताया जा रहा है कि टोल नाका प्रभारी को पिस्टल दिखाई और टोल टैक्स वसूलने पर जान से मारने की धमकी दी।

घटना की जानकारी मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह, पुलिस उप अधीक्षक ओम कुमार राजपुरोहित व थाना प्रभारी प्रभुदयाल मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने धनसिंह के संभावित ठिकानों पर दबिश भी दी, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। टोलकर्मी अंकु र मीणा की रिपोर्ट पर धनसिंह व उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार धनसिंह अपने दो अन्य साथियों के साथ काले रंग की सफारी गाड़ी से टोल नाके पर आया और मौके पर मौजूद चार-पांच टोलकर्मियों को बारी-बारी से बुलाकर मुर्गा बनाया।

टोलकर्मी अंकुर मीणा को पिस्टल दिखाकर टोल टैक्स नहीं लेने की धमकी दी। इससे टोलकर्मी दहशत में आ गए। घटना के कुछ मिनट बाद ही सराना से गश्त कर लौट रहे सरवाड़ थाना प्रभारी प्रभुदयाल टोल नाके पर पहुंचे तो उन्हें घटना की जानकारी मिली। इस पर उन्होंने तुरंत धनसिंह की गाड़ी का पीछा किया, लेकिन धनसिंह सराना के आगे कच्चे रास्ते पर भाग गया।

घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक रविन्द्र सिंह व पुलिस उप अधीक्षक ओम कुमार राजपुरोहित भी टोल नाके पर पहुंच गए और सीसीटीवी कैमरे में घटना के फु टेज देखे। पुलिस ने धनसिंह, जीतू व सफ ारी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

नाबालिग ने ओवरस्पीड, शराब पीकर गाड़ी चलाई तो परिजन पर केस

नाबालिग ने ओवरस्पीड, शराब पीकर गाड़ी चलाई तो परिजन पर केस
 
जयपुर। अब ओवरलोड, ओवरस्पीड और शराब पीकर गाड़ी चलाने और नाबालिग बच्चों को गाड़ी देने पर परिजन के खिलाफ भी केस हो सकता है। केंद्र सरकार की ओर से सड़क सुरक्षा संबंधी नियम तैयार करने के लिए गठित विभिन्न राज्यों के मंत्रिसमूह ने इस बारे में केंद्र सरकार को सिफारिश भेजी है।

इस मंत्रिसमूह की सिफारिशों पर ही केंद्र की ओर से लाए जा रहे नए सड़क सुरक्षा बिल का मसौदा तैयार होगा। मंत्रिसमूह के अध्यक्ष राजस्थान के परिवहन मंत्री यूनुस खान ने सोमवार को यहां मीडिया से बातचीत में बताया कि भारत में रोजाना करीब 1400 सड़क दुर्घटनाओं में 400 लोग मारे जा रहे हैं और करीब 2000 लोग घायल हो रहे हैं। भारत 2006 से ही सड़क दुर्घटनाओं में पूरे विश्व में प्रथम स्थान पर है।

सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मरने वाले 15 से 44 वर्ष के उत्पादक श्रेणी के युवा हैं। संयुक्त राष्ट्र ने वर्तमान दशक को सड़क सुरक्षा दशक घोषित करते हुए सभी देशों को 2020 तक सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य दिया है। इसी को देखते हुए नए नियम कायदे बनाने और अप्रासंगिक नियमों में बदलाव की जिम्मेदारी विभिन्न राज्यों के परिवहन मंत्रियों के समूह को सौंपी गई है।

मार्च को गठित इस मंत्री समूह की अब तक दो बैठकें दिल्ली और बेंगलुरु में हो चुकी है। इन बैठकों में मंत्रिसमूह के सदस्य एवं अन्य राज्यों की सहमति से की गई सिफारिशों की दो अंतरिम रिपोर्ट केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को सौंपी जा चुकी है। मंत्रिसमूह की तीसरी बैठक हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 13 जून को प्रस्तावित है। इसके बाद तैयार अंतिम रिपोर्ट के आधार पर इसी वर्ष संसद में मानसून सत्र में सड़क सुरक्षा बिल लाया जा सकता है।





सोमवार, 23 मई 2016

foto पश्चिमी सरहद से चन्दन सिंह भाटी भीषण गर्मी में भी देश सुरक्षा के इरादे अटल ,आर ओ ठीक नहीं कई जगह






पश्चिमी सरहद से चन्दन सिंह भाटी भीषण गर्मी में भी देश सुरक्षा के इरादे अटल ,आर ओ ठीक नहीं कई जगह

पश्चिमी सरहद से चन्दन सिंह भाटी


पश्चिमी राजस्थान में इन दिनों शरीर को सुखा देने वाली गर्मी पड़ रही है। दिन चढ़ने के साथ-साथ तेजी से तापमान बढ़ता जाता है और दोपहर तक 55 डिग्री को छू जाता है। ऐसी भीषण गर्मी में भी सेना के जवान देश की रक्षा के लिए रेगिस्तान में बॉर्डर के किनारे खड़े हैं।कुछ पोस्टो पर आर ओ प्लांट खराब होने के कारण जवानों को पानी की समस्या से रूबरू होना पड़ रहा हैं


रेगिस्तान में गर्मी कहर बरपा रही है। राजस्थान के कई ज़िले जैसे बाड़मेर, जैसलमेर,भयंकर गर्मी की चपेट में है। यहां दिन में तापमान 55 डिग्री तक पहुंच जाता है। ऐसे गर्मी में भी जवान देश की सुरक्षा के लिए पहरा दे रहे हैं। भारत-पाक सीमा पर मुनाबाव ,गडरा ,तामलोर ,अमियनी ,मिठडाऊ ,स्वरूप का तल्ला ,देवा ,केलनोर ,नवा तल ,बाखासर ,बी के डी सहित जैसलमेर तनोट और शाहगढ़ इलाकों में गर्मी से हर रोज़ बीएसएफ के जवान जूझ रहे हैं।दो बोतल पनि के सहारे छ छ घंटे की अपनी ड्यूटी के दौरान गर्मी की परवाह किये बिना सजग रहते ,हैं ,

कई चौकियों पर आर ओ प्लांट खराब पड़े

  सीमा सुरक्षा बल की अधिकांश चौकियों पर मीठे पानी की व्यवस्था के लिए आर ओ प्लांट लगे हैं ,यह प्लांट जवानों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं ,सरहद की कई पोस्टो पर आर ओ प्लांट खराब पड़े हैं ,सौ से डेढ़ सौ मीटर ऊँचे धोरो पर स्थापित सीमा चौकियों पर पानी की अनुपब्लद्ध्ता चिंता का विषय हैं ,कई स्थानों पर आर ओ ठीक कराने वित्तीय स्वीकृति मांग गयी हैं जो नहीं मिलने के कारण जवानों को भीषण गर्मी में पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं ,इन्हे फ्लोराइड और नाइट्रेट युक्त पानी पीने को मजबूर होना पड़ रहा हैं।


ऐसे करते हैं गर्मी से बचाव
जवान यहां गर्मी से बचने के लिए सिर पर टोपी और कॉटन का कपड़ा बांधकर रखते हैं। ऊंटों पर बैठकर रेगिस्तान में गश्त करते हैं। आंखों पर काला चश्मी लू से बचाता है। पानी की बोतल पर बोरे में लपेट कर रखते हैं, ताकि पानी ठंडा रहे। ड्टूटी पर तैनात होने से पहले ग्लूकोज रूह अफजा और शिकंजी पीकर जाते हैं और साथ भी ले जाते हैं। प्रत्य्रेक जवां पांच लीटर पानी अपने साथ रख रहा हैं ,

नमक युक्त मिटटी से परेशानी जवानों को

जिले की पाकिस्तान और गुजरात के रण कच्छ समुद्र से लगती सीमा स्थित सीमा सुरक्षा बल की अग्रिम पोस्टो पर तैनात जवां आंधियो के इस दौर में गुजरात पाकिस्तान की और से आने वाली नमक युक्त मिटटी से सर्वाधिक परेशां हैं ,दिन भर तेज गर्म हवाओं के साथ नमक युक्त मिटटी जवानों के शहर को पस्त कर देती हैं ,इसके बावजूद सरहद का सैनिक देश सुरक्षा के प्रति निष्ठावान होकर ड्यूटी कर रहे हैं ,


सहायक उप समादेष्टा जितेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया की गर्मी की अधिकता में जवानों की सेहत का पूरा ख्याल रख जा रहा हैं ,जवानों को समय समय पर निम्बू पानी ,ग्लूकोन डी ,रूहअफजा ,और आर ओ का ठंडा पानी उपलब्ध कराया जा रहा हैं व्ही धुप से बचने के उपकरण भी उपलब्ध कराये गए हैं ,