सोमवार, 6 जुलाई 2015

बालोतरा मजनू की पब्लिक ने की धुनाई

बालोतरा मजनू की पब्लिक ने की धुनाई 

बालोतरा कस्बे में पुलिस की लचर व्यवस्था के चलते राह चलती युवतियों,लड़कियो व् छात्राओ से छेड़छाड़ की वारदाते बढ़ रही है। सोमवार को शहर के गांधीपुरा इलाके में लड़कियो से छेड़छाड़ कर रहा एक मनचला लोगो की भीड़ के हत्थे चढ़ गया। लोगो ने मनचले की जमकर धुनाई कर दी। काफी देर तक मनचले पाए आक्रोशित लोगो ने हाथ साफ किये। बाद में पुलिस को बुलाकर लोगो ने मनचले को पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी युवक पाली का रहने वाला बताया जा रहा है।

जयपुर।परनामी-बोहरा समेत मंत्री-विधायकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!



जयपुर।परनामी-बोहरा समेत मंत्री-विधायकों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें!


जयपुर में विकास के नाम पर धार्मिक स्थलों को हटाये जाने पर ऐतराज जताने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। संभावित दिक्कतों में आने वाले नेताओं में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी भी शामिल हैं।

दरअसल, प्रदेश में आम आदमी पार्टी के नेता मुल्कराज ने मंगलवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी सहित करीब आधा दर्जन वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ अदालत की अवमानना की याचिका दायर करने का मन बनाया है।

मुल्कराज नेइस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि परनामी समेत भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने धार्मिक स्थलों को हटाये जाने पर अपनी आपत्ति जताकर अदालत की अवमानना की है।

अवमानना याचिका दायर करने के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता अजय जैन की सेवाएं ली जा रही हैं। मंगलवार को राजस्थान हाईकोर्ट में इन सभी नेताओं के विरुद्ध अदालत की अवमानना की याचिका लगाई जाएगी।

आप पार्टी नेता के अनुसार याचिका में परनामी के अलावा जयपुर सांसद रामचरण बोहरा सहित कुछ मंत्रियों और विधायकों को भी पक्षकार बनाया गया है। मुल्कराज को पूरी उम्मीद है की अदालत इस याचिका को स्वीकार करेगी जिससे इन सभी नेताओं को मुश्किलों से गुज़रना पद सकता है।

मुल्कराज की दलील है कि इन सभी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रास्ते में बाधा बने धार्मिक स्थलों को हटाये जाने का विरोध जताया है जो अवमानना की श्रेणी में आता है।

आप पार्टी नेता का कहना है कि संसद के दोनों सदनों में भाजपा को बहुमत हासिल है, लिहाज़ा यदि भाजपा नेता धार्मिक स्थलों पर कार्यवाई नहीं चाहते तो उनको संसद में इस सम्बन्ध में कानून पास करवाना चाहिए।

नहीं हुआ प्रेम विवाह तो युवती ने उठाया एेसा कदम, सुनकर हो गए सब हैरान

नहीं हुआ प्रेम विवाह तो युवती ने उठाया एेसा कदम, सुनकर हो गए सब हैरान

अजमेर प्रेम विवाह में नाकाम एक विवाहिता ने रविवार रात विषाक्त सेवन कर लिया। उसको सोमवार तड़के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया। जहां उसने दम तोड़ दिया। अलवर गेट थाना पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपखंड अधिकारी कर रहे हैं।

पुलिस के अनुसार कुन्दन नगर कालू की ढाणी निवासी पूजा पत्नी शिवराज ने रविवार रात को घरेलू कलेश में विषाक्त सेवन कर लिया। तबीयत बिगडऩे पर उसे सोमवार सुबह 4 बजे जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। यहां उपचार के दौरान पूजा ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने शव को चीरघर में रखवाया है। पुलिस पड़ताल में सामने आया कि पूजा ने 2-3 साल पहले शिवराज से प्रेम विवाह किया था। पुलिस ने पूजा के पीहर कीर्ति नगर परिजन को सूचना दे दी। पुलिस विवाहिता का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाएगी।

जयपुर।भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार



जयपुर।भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक पदार्थ सहित दो आरोपी गिरफ्तार


जयपुर पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। यह भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री चंदवाजी थाना क्षेत्र के लखेर गाँव के पास खेत में बने एक खंडहरनुमा कोठरी से मिली है।

दरअसल, जयपुर ग्रामीण पुलिस को मुखबीर के हवाले से खबर मिली थी कि जमवारामगढ़ वृत्त के चंदवाजी थाना इलाके में एक व्यक्ति भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री के साथ पहुंचा हुआ है।

इसपर पुलिस की एक विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजा गया। यहां पुलिस को आता देख एक शख्स भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस जब इस संदिग्ध नज़र आ रहे शख्स के पास गई तब वो भागने की कोशिश करने लगा।

जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नितिन दीप ब्लग्गन के अनुसार मौके पर अवैध विस्फोटक पदार्थ के जखीरा छोडकर भागने की फिराक में एक शख्स से कड़ाई से पूछताछ करने पर मामले का खुलासा हुआ। मदन लाल उर्फ राजकुमार उर्फ राजू नाम का आरोपी शख्स झुंझुनू के माधोगढ का रहने वाला है।

ये बरामद हुई विस्फोटक सामग्री

पुलिस के अनुसार मौके पर मिले विस्फोटक पदार्थ में अमोनियम नाईट्रेट कुल वजन 550 किलोग्राम (11 कट्टे), जिलेटिल एक्सप्लोजिव क्लास-2 की 800 जिलेटिन (चार कार्टून) और सेफ्टी फ्यूज कुल लम्बाई 2 हज़ार 891 मीटर (साढे पन्द्रह बण्डल सेफ्टी फ्यूज के प्रत्येक बण्डल में 183-183मीटर), डेटोनेटर फ्यूज 625मीटर और डेटोनेटर कुल 900 डेटोनेटर राड (9 पैकेट) मिले है।

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी मदन लाल ने काफी समय से अवैध विस्फोटक पदार्थ का धन्धा करना कबूल किया। बयानों के आधार पर पुलिस ने अलग-अलग टीमें गठित कर बालाजी स्टोन क्रेशर पर दबिश दी। यहां पर भी अवैध विस्फोटक पदार्थ का जखीरा मिला।

बालाजी स्टोन क्रेशर पर अमोनियम नाईट्रेट कुल वजन 150 किलोग्राम (तीन कट्टे), सेफ्टी फ्यूज कुल लम्बाई 457मीटर (बडे-बडे साढे पाँच कार्टून प्रत्येक कार्टून में तीन-तीन बण्डल), जिलेटिन जैल 90 एक्सप्लोजिव क्लास-2 की कुल 700 जिलेटिन राड (साढे तीन कार्टून प्रत्येक कार्टून में 200-200 जिलेटिन) और कुल 11 डेटोनेटर (एक पैकेट) मिले।

इसी तरह से पुलिस की एक अन्य टीम ने लखेर स्थित आशीष स्टोन क्रेशर में पहाडी के पास से अरनिया निवासी कैलाष चन्द को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार इलाके में अवैध विस्फोटक रखने वालों के खिलाफ धरपकड अभियान जारी है। इन प्रकरणों का अनुसंधान तीन विशेष पुलिस दलों द्वारा गहनता से जारी है।

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर घुसपैठ ,पाक नागरिक पकड़ा गए तीन वापस भागे

बाड़मेर पश्चिमी राजस्थान की सरहद पर घुसपैठ ,पाक नागरिक पकड़ा गए तीन वापस भागे 

बाड़मेर

बीएसएफ के हत्थे चढ़ा एक पाक नागरिक

बॉर्डर पार करते समय चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

चार लोग बॉर्डर पार करने की थे फिराक में

बीएसएफ के ललकारने पर 3लोग भागे पाक की सीमा में

वहीं एक व्यक्ति चढ़ा बीएसएफ के हत्थे

गिरफ्तार व्यक्ति सिकंदर निवासी सोनरानी पाकिस्तान

बीएसएफ ने बीजरार थाना पुलिस के किया हवाले

चौहटन इलाके बीकेडी से पाक नागरिक को किया गिरफ्तार

बीएसएफ और अन्य एजेंसियां कर रही पाक नागरिक से पूछताछ

नई दिल्ली।खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, कार्यकर्ताओं से मांगी मदद

नई दिल्ली।खाली हुआ कांग्रेस का खजाना, कार्यकर्ताओं से मांगी मदद

केंद्र और कई राज्योंं में सत्ता से बाहर हो चुकी कांग्रेस अब धन की कमी से जूझ रही है। पार्टी का खजाना खाली होते देख अब आलाकमान ने कार्यकर्ताओं से मदद की गुहार लगाई है। इसके तहत सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को 250 रुपए पार्टी फंड में देने होंगे।
पार्टी कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा का कहना है कि पार्टी फंड के मामले मेें खुद को आत्मनिर्भर बनाना चाहती है, इसलिए उसने सभी कार्यकर्ताओं से हर साल 250 रुपए का योगदान देने को कहा गया है। पार्टी नेता कहना है कि 75 फीसदी राशि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी और 25 फीसदी राशि का इंतजाम प्रदेश ईकाईयों के माध्यम से एकत्र किया जाएग्रा।
बताया जा रहा है कि फंड जुटाने का अभियान पार्टी के सदस्यता अभियान के समाप्त होने के बाद शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा बीते माह होने वाले संगठन चनावों को भी अगले आदेश तक टाल दिया गया है। इसके अलावा पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों से एक माह का वेतन पार्टी कोष में जमा कराने को कहा गया है। इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्यों से 600 रुपए और प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से 300 रुपए सालाना जमा कराने को कहा गया है।

अजमेर बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 20 अगस्त से



अजमेर  बोर्ड की पूरक परीक्षाएं 20 अगस्त से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकंडरी और सीनियर सैकंडरी की पूरक परीक्षाएं (सैद्धांतिक) 20 से 22 अगस्त तक चलेगी जबकि प्रायोगिक परीक्षा 10 अगस्त से ली जाएगी।



सचिव मेघना चौधरी के अनुसार पूरक परीक्षा-2015 के तहत 20 जुलाई तक विद्यालय/केंद्र पर सामान्य परीक्षा शुल्क से आवेदन किया जा सकेगा। बैंक में शुल्क 7 से 21 जुलाई तक जमा कराया जा सकेगा। इसी तरह 27 जुलाई तक एक अतिरिक्त परीक्षा शुल्क के साथ विद्यालय/केंद्र और बैंक में 28 जुलाई तक शुल्क जमा होगा।



एक हजार रुपए असाधारण परीक्षा शुल्क सहित 20 अगस्त तक विद्यालय/केंद्र में आवेदन शुल्क और 21 अगस्त तक बैंक में जमा कराना होगा। नियमित विद्यार्थियों के लिए 450 और स्वयंपाठी विद्यार्थियों के 500 रुपए परीक्षा शुल्क हेागा। नियमित विद्यार्थी स्कूल और स्वयंपाठी विद्यार्थी मुख्य परीक्षा केंद्र पर शुल्क जमा करा सकेंगे।



पूरक परीक्षा के लिए पृथक से कोई आवदेन-पत्र नहीं भरना होगा। पूरक परीक्षा के निर्देश, तिथियां और चालान फार्म बोर्ड की वेबसाइट rajeduboard.nic.in पर उपलब्ध हैं। विद्यार्थियों को पूरक परीक्षा शुल्क आईसीआईसीआई बैंक की राज्य में स्थित किसी भी शाखा में चालान से जमा कराना होगा।

दिल्लीखुद को बताया डॉक्टर और शादी के नाम पर ठग लिए 48 लाख रुपए



दिल्लीखुद को बताया डॉक्टर और शादी के नाम पर ठग लिए 48 लाख रुपए


मोहब्बत में ठग जाना, किसी को ठग लेना कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं है, लेकिन जब मामला उच्च शिक्षित लोगों से जुड़ा हो तो माथे पर बल पर ही पड़ जाते हैं। ठगी के एक मामले में ऐसा ही हुआ।

यूनाइटेड किंगडम का चिकित्सक बताते हुए एक युवक ने एक महिला चिकित्सक को झांसे में लिया और 48 लाख की रकम ठग ली। महिला चिकित्सक और उस ठग की मुलाकात इंटरनेट के जरिए एक मैट्रीमोनियल साइट पर हुई थी।

हैदराबाद निवासी चिकित्सक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि अप्रैल में वह अभिषेक मोहन से वेबसाइट के जरिए मिली थी। साइट के पर्सनल मैसेज सिस्टम के जरिए दोनों के बीच काफी निजी बातचीत शुरू हो गई। दोनों ने तय कर लिया कि वे शादी करेंगे।

महिला चिकित्सक के मुताबिक कुछ महीनों बाद उसने शादी का प्रस्ताव रख दिया। अभिषेक ने बताया था कि वह भारतीय मूल का है और ब्रिटिश सेना में चिकित्सक है जो इन दिनों इराक में संयुक्त राष्ट्र के मिशन में आया हुआ है।

महिला चिकित्सक के अनुसार अभिषेक मोहन ने वादा किया कि जल्द ही वह परिवार से मिलकर दोनों के रिश्ते की बात करेगा, लेकिन इस बीच अभिषेक ने महंगे मेडिकल उपकरण के नाम पर उससे 48 लाख रुपए ठग लिए।

महिला चिकित्सक ने इतनी बड़ी रकम का इंतजाम करने के लिए अपने मित्रों से कर्ज भी लिया। पुलिस ने गुड़गांव में एक महिला समेत 3 युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि अभिषेक ने इस साइट पर लगभग 196 लड़कियों से बात करने की मंशा जताई थी।

डीएसपी की बेटी ने कार से दो लोगों को कुचला

डीएसपी की बेटी ने कार से दो लोगों को कुचला


मेरठ उत्तर प्रदेश में मेरठ के कंकर खेड़ा क्षेत्र में एक पुलिस उपाधीक्षक की बेटी ने कार से दो जनों को कुचल दिया। दोनों मृतकों में एक अधिवक्ता भी शामिल है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार रात संभल जिले में तैनात पुलिस उपाधीक्षक जगदीश सिंह की बेटी सोनाली सिंह की कार ने कंकरखेड़ा इलाके में दिल्ली-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर गयासपुर गांव के पास स्कूटर सवार दो लोगों को कुचल दिया। इससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।

मृतकों में बागपत के सरकारी वकील राजेश कुमार भी शामिल हैं। पुलिस ने सोनाली को गिरफ्तार कर लिया। रविवार को उसे अदालत में पेश किया गया जिसे जमानत पर छोड़ दिया गया।

सोनाली सिंह गुडग़ांव स्थित एक कंपनी में काम करती है। शनिवार रात अवकाश होने कारण सोनाली मेरठ के कंकरखेड़ा स्थित घर के लिए अपनी कार लेकर निकली थी और कंकरखेड़ा इलाके में यह हादसा हो गया।