शनिवार, 25 अप्रैल 2015

बूंदी में सेना के ट्रक में घुसी कार, पांच लोगों की मौत



बूंदी।बूंदी में सेना के ट्रक में घुसी कार, पांच लोगों की मौत
5 killed road accident in Bundi

राष्ट्रीय राजमार्ग 12 पर शनिवार सुबह जयपुर से कोटा जा रही कार सामने से आ रहे सेना के ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार पांच जनों की मौत हो गई। इनमें दो जयपुर तथा तीन बूंदी जिले के रोटेदा गांव के रहने वाले थे। एक बालक घायल है।

पुलिस एवं प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के सांगानेर स्थित गोविंदपुरा निवासी राधेश्याम शर्मा (60), उनकी पत्नी नम्रता (50), बूंदी जिले के कापरेन थाना क्षेत्र निवासी रशीदन बानो (50), उसकी पुत्रवधु सबीना (32) व उसका सात वर्षीय पुत्र अरमान व आठ वर्षीय रेहान कार में सवार होकर जयपुर से कोटा जा रहे थे।

बूंदी में रेलवे स्टेशन के निकट उनकी कार सामने से आ रहे सेना के ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि पूरी कार ट्रक के अगले हिस्से में घुस गई।

जिससे रेहान को छोड़कर पांचों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर घायल रेहान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों के अस्पताल में पोस्टमार्टम कराए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस अधीक्षक तेजराज सिंह, वृत्ताधिकारी भंवर सिंह शेखावत समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

दोनों परिवार में घनिष्ठ संबंध

जानकारी के अनुसार बूंदी जिले के रोटेदा निवासी रशीदन बानो का परिवार पिछले कुछ दिनों से रोजगार के उद्देश्य से जयपुर में रह रहा है। वे राधेश्याम शर्मा के पड़ोस में रहते हैं, वहीं दोनों परिवारों के बीच घनिष्ठ संबंध हो गए।

रशीदन के कोटा निवासी रिश्तेदार की पिछले दिनों मौत हो गई। दोनों परिवार गमी में शामिल होने के लिए वहां जा रहे थे। इसी बीच यह हादसा हो गया।

इस मंदिर में हनुमान जी के साथ होती है दो राक्षसों की पूजा



हनुमानजी ऐसे देवता हैं जिनके नाम मात्र से रावण की राक्षस सेना में भय का संचार हो जाता था। क्या आपने ऐसे राक्षसों के बारे में सुना है जिनकी पूजा हनुमानजी के साथ की जाती है?



झांसी के पंचकुइयां इलाके में हनुमानजी का चिंताहरण मंदिर है। यहां हनुमानजी के साथ दो राक्षसों की भी पूजा की जाती है। इन राक्षसों के नाम हैं - अहिरावण और महिरावण। मंदिर का संबंध हनुमानजी द्वारा इन दोनों राक्षसों के वध की कथा से है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ये मंदिर 300 वर्ष पुराना है।
two devils worshipped with hanuman in temple






मंदिर में हनुमानजी की लगभग 5 फुट ऊंची प्रतिमा है। उन्होंने अपने कंधों पर भगवान राम और उनके भ्राता लक्ष्मणजी को बैठा रखा है। वहीं, पैरों से अहिरावण-महिरावण की तांत्रिक देवी को कुचला हुआ है। ये दोनों राक्षस इस देवी को लोगों की बलि चढ़ाते थे।



पास ही अहिरावण और महिरावण की मूर्तियां हैं। दाईं ओर हनुमानजी के पुत्र मकरध्‍वज भी विराजमान हैं। मंदिर में मंगलवार को काफी भीड़ होती है और लोग दूर-दूर से यहां आकर हनुमानजी का आशीर्वाद लेते हैं। यहां आटे का दीपक जलाकर श्रद्धालु हनुमानजी से मन्नत मांगते हैं।



कहा जाता है कि इस मंदिर में 5 मंगलवार तक आटे का दीपक जलाने से हनुमानजी उसकी विनती जरूर सुन लेते हैं। हनुमानजी के साथ इन दोनों राक्षसों की प्रतिमा और तांत्रिक देवी द्वारा बजरंग बली को नमन करने का मतलब है कि वे भक्तों को नकारात्मक प्रवृत्तियों पर विजय दिलाते हैं। जहां हनुमान हैं वहां लक्ष्मणजी और उनके भ्राता श्रीराम भी हैं।



अहिरावण-महिरावण तांत्रिक देवी के सामने श्रीराम-लक्ष्मण की बलि देना चाहते थे लेकिन हनुमानजी ने अपने सूझबूझ और पराक्रम से इन दोनों का वध कर दिया था। यह मंदिर हनुमानजी की उसी विजय को समर्पित है।

शुक्रवार, 24 अप्रैल 2015

कल आएंगे अमित शाह, सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद


police security tight during amit shahs jaipur visit
जयपुर।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की शनिवार को राजधानी जयपुर में होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए है।

जयपुर पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव ने अमरुदों के बाग में होने वाले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन के मद्देनजर पुलिस व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क होकर कार्य करने का निर्देश दिए।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त बिपिन कुमार पाण्डेय ने शुक्रवार को बताया कि सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वपूर्ण व्यक्ति मौजूद रहेगे। वहीं प्रदेशभर से भाजपा के कार्यकर्ताओं के बड़ी संख्या में भाग लेने की संभावना है।

उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के लिए यातायात के पुलिस उपायुक्त, आठ अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, नौ सहायक पुलिस उपायुक्त, दस पुलिस निरीक्षक, छह थानाधिकारी, पचपन उपनिरीक्षक, सहायक उपनिरीक्षक, 1150 हैडकांस्टेबल, 50 महिला सिपाही सहित आरएसी की चार कपंनियों को विशेष रुप से तैनात किया गया है।

उन्होंने बताया कि 100 पुलिसकर्मियों का जाप्ता पुलिस कमिश्नरेट में रिजर्व रखा जाएगा। गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अमित शाह पहली बार जयपुर आ रहे है। उनके इस सम्मेलन को देखते हुए राजधानी में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की हुई है।

सरपंच पतियों की संस्कृति खत्म हो: प्रधानमंत्री



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पंचायतों में एसपी यानी 'सरपंच पतियों' की संस्कृति को खत्म करना चाहिए। चुटकी लेने के अंदाज में उन्होंने कहा कि पंचायतों की बैठकों में महिला सरपंचों के पति बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं। सरपंचों के कामकाज में अनाधिकार हस्तक्षेप करना ठीक नहीं है। प्रधानमंत्री शुक्रवार को यहां राष्ट्रीय पंचायत राज दिवस के मौके पर देशभर से आए सरपंचों और उससे जुड़े प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे।

पंचायतों के बजट में तीन गुना की वृद्धि पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सिर्फ बजट बढ़ाने से गांवों के हालात नहीं बदलेंगे। इसके लिए सोच बदलने की जरूरत है। गांवों से लगाव और इस पर अपने गांव पर गर्व किए बगैर विकास संभव नहीं होगा। प्रधानमंत्री ने देशभर से आये सरपंचों से बातचीत करने के अंदाज में कहा कि उन्हें गांव के हर वर्ग और आयु वर्ग के लोगों को योजना बनाने व विकास में सहभागी बनाना चाहिए।

गांव के विकास में सरपंच की नेतृत्व क्षमता बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा कि गांव में गरीबी उन्मूलन और सबको शिक्षित करने में सरपंचों की भूमिका अहम है। 'एसपी' यानी सरपंच पति की चुटकी लेते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह कारोबार बंद होना चाहिए। महिलाएं फैसला करने में सक्षम होती हैं। महिला सशक्तिकरण का कानून उन्हें पर्याप्त अधिकार देता है। सरपंचों से उन्होंने कहा कि गांव के किसी बच्चे को स्कूल नहीं छूटना चाहिए। यह उनकी प्राथमिकता होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि उनके पास अपने कार्यकाल में किये जाने वाले कार्यों की तैयारी होनी चाहिए। गांवों की सड़कें सरकारी धन से तो बनाई जा सकती हैं, लेकिन उसके किनारे पेड़ लगाकर खूबसूरत बनाना गांव के लोगों की जिम्मेदारी होनी चाहिए। राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी ने पंचायती राज व्यवस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों को सम्मानित भी किया।

किन्नरों के हित में 40 साल बाद निजी विधेयक बनेगा कानून!


personal bill will make law soon
नई दिल्ली।

भारतीय संसद के इतिहास में 40 साल बाद कोई निजी विधेयक कानून बनने की दहलीज पर खड़ा हुआ है जो किन्नरों को समाज में बराबरी के अधिकार देने की क्रांतिकारी नींव रखेगा।

राज्यसभा ने शुक्रवार को यह ऐतिहासिक पहल द्रमुक के तिरूचि शिवा की ओर से पेश किये गये इस गैर सरकारी विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया। यह विधेयक अब लोकसभा के दरवाजे पहुंच गया है जहां यह तय होगा कि यह कानून का रूप ले पाता है या नहीं।

सत्तर के दशक तक 14 गैर सरकारी विधेयक संसद के दोनों सदनों से पारित होकर कानून बन चुके हैं लेकिन पिछले 40 साल में कोई निजी विधेयक कानून का रूप नहीं ले पाया है।

संविधान विशेषज्ञ सुभाष कश्यप के अनुसार, राज्यसभा सचिवालय से यह विधेयक अब लोकसभा को भेजा जायेगा जहां कोई भी सदस्य इसे सदन में पेश करने का नोटिस दे सकता है।

इसके बाद विधेयक सदन के नियमों के अनुसार विचार और पारित करने के लिए पेश किया जायेगा। किन्नरों के प्रति सहानुभूति देखते हुए सरकार लोकसभा में भी इस विधेयक के समर्थन में आ सकती है जहां सरकार का बहुमत है।

राज्यसभा में सदन के नेता अरूण जेटली का कहना था कि इस संवेदनशील मुददे पर सदन बंटा हुआ नजर नहीं आना चाहिए। राज्यसभा में सख्याबल के आधार पर मजबूत स्थिति में खड़े विपक्ष ने इस गैर सरकारी विधेयक के पीछे अपनी ताकत झोंक दी जिसके सामने सरकार इसे ध्वनिमत से पारित कराने पर सहमत हो गई है।

गैंगरेप के बाद पुलिस ने मॉडल से पैसे भी वसूले



मुंबई। मुंबई पुलिस को फिर शर्मसार होना पड़ा है। उसके दो उप निरीक्षकों और एक सिपाही पर एक मॉडल से दुष्कर्म और पैसे वसूलने का आरोप लगा है। इस मामले में पुलिसकर्मियों समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गत मंगलवार को मुंबई के पुलिस आयुक्त राकेश मारिया को उनके मोबाइल फोन पर एक एसएमएस आया। इसे मुंबई की एक मॉडल ने भेजा था। इसमें मॉडल ने दुष्कर्म की शिकायत की थी। बाद में मारिया ने मॉडल को बुलाकर उसकी आपबीती सुनी और घटना की जांच के आदेश दिए। जांच के बाद दो उपनिरीक्षकों और एक सिपाही समेत आठ लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया गया।

इन्हें एक दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है। अपने बयान में मॉडल ने बताया है कि तीन अप्रैल को वह एक पांच सितारा होटल में आडिशन के लिए गई थी। होटल से बाहर निकलते ही उसे एक पुलिस वाहन में घसीट लिया गया। एक पुलिस चौकी में ले जाकर उसके साथ पूरी रात दुष्कर्म किया गया। छोड़ने के बदले साढ़े चार लाख रुपये की मांग की गई।

बाड़मेर पानी भरने उमड़ी भारी भीड़ ,मौत का सबब बना पानी

बाड़मेर पानी भरने उमड़ी भारी भीड़ ,मौत का सबब बना पानी 

बाड़मेर सरहदी गाँव में टांका ढहा ,एक की मौत ,आधा दर्जन घायल 


बाड़मेर  शिव उपखण्ड के सरहदी गांव सोलंकिया में टाँके पर पानी भरने आई अनियंत्रित भीड़ के कारण टांका ढह गए इस हादसे में एक जने की मौत हो गयी और आधा दर्जन लोग जिसमे अधिकांस महिलये हे घायल हो गयी घायलो को राजकीय अस्पताल उपचार के लिए लाया गया। सोलंकिया गांव के सार्वजनिक पानी के टांके पर पानी भरने आयी बड़ी तादाद में महिलाओ  के कारन कमज़ोर बने पानी का टांका ढह गया ,जिससे टाँके पर पानी भरणे आई महिलाए टाँके में दब गयी ,चीख पुकार के बाद ग्रामीण मदद को पहुंचे तब तक एक की मौत हो चुकी थी ,घायलो को तुरंत अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया। 

बाड़मेर एनीमिया के विरुद्ध अभियान माँ का पटौदी से डॉ बिष्ट ने किया आगाज़

बाड़मेर  एनीमिया के विरुद्ध अभियान माँ का पटौदी से डॉ बिष्ट ने किया आगाज़ 


बाड़मेर गर्भवती महिलाओ में खून की कमी के साथ कमज़ोरी के मद्देनज़र स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को अनीमिया के विरुद्ध अभियान माँ का आगाज़ स्वास्थ्य केंद्र पटौदी से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिष्ट ने आगाज़ किया ,बिष्ट ने शुक्रवार को स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओ को सुसूक्रोज का टीका लगा अभियान का आगाज़ किया। 

डॉ बिष्ट ने बताया की गर्भवती महिलाओ में खून की कमी को दूर करने के लिए जिले भर में एनीमिया के विरुद्ध अभियान माँ शुरू किया गया ,इस अभियान के तहत जिले भर की 274 गर्भवती महिलाओ को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर सुक्रोज के टीके लगाये जाएंगे तथा आयरन की टेबलेट वितरित की जायेगी ,उन्होंने बताया की जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रो पर अभियान के तहत गर्भवती महिलाओ को टीके लगाये जाएंगे ,अभियान के पहले दिन पटौदी में 24 गर्भवती महिलाओ को सुक्रोज के टीके लगाये गए ,

बाड़मेर मलेरिया रोधी दिवस शनिवार को आयोजित होंगे विभिन कार्यक्रम

मलेरिया रोधी दिवस शनिवार को आयोजित होंगे विभिन कार्यक्रम 


बाड़मेर विश्व मलेरिया रोधी दिवस शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पुरे जिले में एक साथ मनाया जायेगा ,स्वास्थ्य विभाग के समस्त आठ ब्लॉक पर विभिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुनील कुमार बिष्ट ने बताया की मलेरिया से बचन और सुिरक्षा को लेकर शनिवार को आठो ब्लॉक में  रैली ,विचार गोष्ठियों का आयोजन होगा ,समस्त स्थानो पर आम जन को मलेरिया से बचाव के उपायो और बीमारी से बचाव की जानकारी वरिष्ठ विशेषज्ञों द्वारा दी जायेगी ,उन्होंने बताया की कृष्णा संस्था के सहयोग से जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।