रविवार, 29 मार्च 2015

गुड़गांव की अदिति बनीं मिस इंडिया वर्ल्ड 2015



गुड़गांव की अदिति आर्य ने मुंबई के यशराज स्टूडियो में एक रंगारंग समारोह में 'एफबीबी फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2015' का खिताब जीता। शनिवार शाम हुए इस कार्यक्रम के 'ग्रैंड फिनाले' में पहली रनर-अप आफरीन राशेल वाज और दूसरी रनर-अप वर्तिका सिंह रहीं।

अदिति अब 'मिस वर्ल्ड' प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी जबकि आफरीन व वर्तिका विभिन्न अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भाग लेंगी। इस कार्यक्रम में जॉन अब्राहम, मनीषा कोइराला, सोनू निगम, अनिल कपूर, फिरोज नाडियावाला, अबू जानी, संदीप खोसला, शिल्पा शेट्टी, सोनाली बेंद्रे, शामक डावर और चित्रांगदा सिंह जैसी हस्तियों ने जज की भूमिका निभाई।






जॉन अब्राहम ने कहा कि हमने व्यक्तित्व का चुनाव किया। रूप, रंग नहीं बल्कि चरित्र पर ध्यान दिया क्योंकि मिस वर्ल्ड में हमारे देश का प्रतिनिधित्व मिस इंडिया करती हैं। यह रूप, रंग से ज्यादा व्यक्तित्व से जुड़ा मामला है। रेड कारपेट पर रॉकी एस, नसीरुद्दीन शाह और परेश रावल जैसे कलाकार नजर आए। इस शो की मेजबानी मनीष पॉल और नेहा धूपिया ने की। इस समारोह के दौरान करीना कपूर, जैकलीन फर्नांडीज, शाहिद कपूर, कनिका कपूर ने परफॉर्मेंस दी।

मिस वर्ल्ड पर है निगाह एनबीटी से खास बातचीत में अदिति आर्य ने बताया कि मिस इंडिया बनना सातवें आसमान पर पहुंचने जैसी खुशी है, लेकिन मैं इस खुशी में बहकना नहीं चाहती। मिस इंडिया का ताज एक स्टेप है, मिस वर्ल्ड तक पहुंचने के लिए। वहां इंटरनैशनल लेवल पर अलग ही कॉम्पिटिशन होता है। मेरे माइंड में कई चीजों की लिस्ट है, जिस पर मुझे काम करना है। मुझे मिस वर्ल्ड का ताज तो भारत लाना ही है, साथ ही ऐसा काम भी करना है ताकि मिस इंडिया की रिस्पेक्ट और बढ़ा सकूं।

एक अप्रेल से घर पर सिर्फ गैर रियायती सिलेण्डर



जयपुर जयपुर समेत प्रदेशभर के सभी 75 लाख घरेलू उपभोक्ताओं को एक अप्रेल से घर पर सिर्फ गैर रियायती सिलेण्डर की आपूर्ति होगी।
only non-subsidized cylinder at home to April



जो उपभोक्ता प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना(पहल) से जुड़ चुके हैं, उनकी सब्सिडी का पैसा उनके बैंक खाते में जाएगा , जबकि शेष उपभोक्ताओं की सब्सिडी अगले तीन माह के लिए रिजर्व रखी जाएगी।




इस अवधि में अगर वे अपने बैंक खाते व आधार कार्ड की जानकारी एजेंसी को दे देंगे व बैंक खाते को आधार कार्ड से लिंक करवा लेंगे तभी उनके खाते में भी सब्सिडी का पैसा आएगा।




एक जनवरी को शुरू हुई थी योजना

एलपीजी सब्सिडी का पैसा बैंक खाते में पहुंचाने के लिए 1 जनवरी से प्रत्यक्ष हस्तांतरित लाभ योजना (पहल) शुरू की गई थी।




उपभोक्ताओं को पहल से जुडऩे की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी थी जो दो दिन बाद समाप्त हो जाएगी। कम्पनियों के आंकड़ों के हिसाब से अभी तक 18 फीसदी उपभोक्ता इस योजना से नहीं जुड़े है।

कामकाज होगा प्रभावित

पहल योजना के तहत सभी उपभोक्ताओं को गैर रियायती सिलेण्डर की आपूर्ति के लिए कम्पनियों के केन्द्रीय सर्वर में अपडेशन किया जाएगा। इसके लिए सभी एजेंसी संचालकों को सूचना भी दे दी गई है। ऐसे में संभवतया 31 मार्च को एजेंसियों पर ऑनलाइन कामकाज प्रभावित रहेगा।




सब्सिडी के लिए पहल से जुडऩा होगा

एक अप्रेल से उपभोक्ताओं को गैर रियायती सिलेण्डर की आपूर्ति ही होगी। जो उपभोक्ता पहल योजना से जुड़ चुके है, उनकी सब्सिडी का पैसा ऑनलाइन बैंक खाते में डाला जा रहा है।




शेष उपभोक्ता भी सब्सिडी का फायदा लेने के लिए योजना से जुड़ सकते है।

गुरुमीत सिंह, राज्य स्तरीय समन्वयक, तेल उद्योग

साढ़े सात करोड़ में बिका 223 साल पुराना एक सिक्का



न्यूयॉर्क "पेनी वाइज पाउंड फुलिश" (पैसा बुद्धिमान रुपया मूर्ख) की अंग्रेजी की कहावत को सार्थक करते हुए अमरीका की 223 साल पुरानी पहली पेनी (एक सेंट का सिक्का) नीलामी में 12 लाख डॉलर (7.5 करोड़ से अधिक) में बिकी है।
first us penny sold in 1.2 million dollars



नीलामी करने वाली स्टैक्स बाउअर्स गैलरी ने बताया कि अमरीकी संसद द्वारा सेंट (डॉलर का सौंवां हिस्सा) को मान्यता देने के बाद यह पेनी 1792 में ढाली गई थी और सिक्कों के संग्रहण के जानकारों के अनुसार अमरीका में जारी पहली पेनी में से अब 10 ही बची हुई हैं।




विशेषज्ञों के मुताबिक, "बिर्च सेंट" नामक यह सिक्का वर्तमान सेंट के मुकाबले आकार में दोगना है। इस पर "मिस लिबर्टी" की छवि अंकित है और "लिबर्टी, पैरेंट ऑफ साइंस एंड इंडस्ट्री" लिखा हुआ है।




नीलामी में 1861 का एक आधा-डॉलर भी शामिल था, जो छह लाख 46 हजार 250 डॉलर में बिका।

न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया 5वीं बार बना चैंपियन



मेलबर्न

माइकल क्लार्क के शानदार अर्धशतक, मिशेल जॉनसन और जेम्स फॉकनर की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर 5वीं बार आईसीसी वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर लिया।
Australia vs New Zealand at Melbourne live


न्यूजीलैंड ने 45 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 183 रनों पर ढेर हो गई, जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 33.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 186 रन बनाकर खिताब अपने नाम कर लिया।




न्यूजीलैंड से जीत के लिए मिले 183 रनों के लक्ष्य का पीछा करने ऑस्ट्रेलिया की ओर से सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर और आरोन उतरे लेकिन ट्रेंट बोल्ट ने 1.4वें ओवर में न्यूजीलैंड को पहली सफलता दिलाई।




ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। फिंच के बाद डेविड वार्नर ने स्टीवन स्मिथ के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी की और न्यूजीलैंड को संकट में डाल दिया।




वार्नर (45) को मैट हेनरी ने ग्रांट इलियट के हाथों कैच कराया और चलता किया। इसके बाद स्मिथ और क्लार्क ने सूझबूझ भरी बैटिंग करते हुए टीम के स्कोर को 175 रनों तक पहुंचा था कि क्लार्क को मैट हेनरी ने 74 के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। हालाकि तब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए महज जीत की औपचारिकता ही रह गई थी। क्लार्क के बाद शेन वाटसन आए और दोनों ने मिलकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया और ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से जीत दिला दी।




टॉस जीतकर न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम और मार्टिन गुप्तिल उतरे। लेकिन न्यूजीलैंड टीम के स्टार क्रिकेटर और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम को पहले ओवर की पांचवी गेंद पर मिशेल स्टार्क ने शुन्य पर पवेलियन भेजकर कीवी खेमे में खलबली मचा दी। ब्रैंडन मैकुलम के बाद केन विलियम्सन साथी खिलाड़ी मार्टिन गुप्तिल का साथ देने के लिए आए।




गुप्तिल और केन विलियम्सन क्रीज ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 32 रनों की साझेदारी हो पाई थी कि मार्टिन गुप्तिल (15) 11.2वें ओवर में ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बोल्ड हो गए। गुप्तिल के बाद 12.2वें ओवर में केन विलियम्सन भी मिशेल जॉनसन की गेंद पर कॉट एंड बोल्ड हो गए।




जल्द-जल्द दो विकेट गिरने के बाद कीवी टीम दबाव में आ गई लेकिन रॉस टेलर और ग्रांट इलियट ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाया और टीम के स्कोर को 35 ओवर में 150 रनों तक पहुंचाया लेकिन 36वें ओवर में गेंदबाजी करने के लिए आए जेम्स फॉकनर ने पहली गेंद पर रॉस टेलर (40 रन, 72 गेंद) को ब्रैड हॉडिन के हाथों विकेट के पीछे लपकवाकर कीवी टीम को झटका दिया।




इसके बाद बैटिंग के लिए न्यूजीलैंड के हरफनमौला क्रिकेटर कोरी एंडरसन बैटिंग के लिए आए लेकिन उन्हें भी फॉकनर ने अगली गेंद पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया। एंडरसन ने 2 गेंदों का सामना किया और बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए।




एंडरसन के बाद बैटिंग के लिए ल्यूक रोंची आए लेकिन 36.2वें ओवर में ल्यूक रोंची भी मिशेल स्टार्क की गेंद पर माइकल क्लार्क को कैच थमा बैठे और चलते बने। वहीं दूसरी तरफ ग्रांट इलियट खड़े रहे और लगातार तीन विकेट गिरता देखते रहे। रोंची के बाद इलियट का साथ देने के लिए डेनियल विटोरी आए।




दोनों बल्लेबाज टीम के स्कोर को 41 ओवर में 167 रनों तक पहुंचा पाए थे विटोरी 9 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने। विटोरी के बाद टीम के स्कोर में 4 रन ही जुड़ पाए थे कि इलियट 82 गेंद में 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 83 रन बनाकर चलते बने। इलियट के आउट होने के बाद मैट हेनरी (0) और टिम साउदी (11 रन, रन आउट हो गए और न्यूजीलैंड की पूरी टीम 45 ओवर में 183 रनों पर ढेर हो गई।




ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेम्स फॉकरन और मिशेल जॉनसन ने 3-3, मिशेल स्टार्क ने 2 जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 1 विकेट झटके। न्यूजीलैंड की ओर से मैट हेनरी ने 2 जबकि ट्रेंट बोल्ट ने 1 विकेट झटके।

सादुलपुर में सड़क हादसों में तीन की मौत



सादुलपुर(चूरू)  क्षेत्र में शनिवार रात व रविवार दोपहर अलग-अलग हादसों में तीन जनों की मौत हो गई और चार बच्चों समेत छह जने घायल हो गए। पुलिस के अनुसार गांव पाबासी में शनिवार रात जागरण था, जिसमें हरियाणा के निघाणा गांव के लोग भी आए हुए थे।
Three killed in road accidents in Sadulpur


देर रात निघाणा निवासी सतपाल, मुकेश, अनिल और सुनिता पिकअप में सवार होकर जागरण से घर लौट रहे थे। गांव ददरेवा व न्यांगली के बीच राजगढ़ से बीकानेर जा रहे ट्रोले व पिकअप की भिडं़त हो गई। दुर्घटना में सतपाल व मुकेश ने दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल अनिल व सुनिता को हिसार रैफर करना पड़ा है।




बच्चों से कार पलटी

इधर, सादुलपुर के वार्ड 20 व 22 के बच्चे रविवार दोपहर करीब 12 बजे एक युवक के साथ कार में सवार होकर घूमने जा रहे थे। बहल सड़क मार्ग कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पलट गई। जिसमें एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हादसे में चार बच्चे घायल हुए हैं।

बाड़मेर मनरेगा और सोसियल ग्रुप मेरी मर्ज़ी की अनूठी पहल ,पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ







बाड़मेर मनरेगा और सोसियल ग्रुप मेरी मर्ज़ी की अनूठी पहल ,पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ

पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ

पक्षियों के लिए परिंडे लगाना पुण्य का कार्य। कलेक्टर




बाड़मेर। बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी से मूक पक्षियों को रहत देने के लिए वाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी ,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ मिल कर अनूठी पहल कर रविवार को जिला कलेक्टर मधु सूडान शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच कोषाधिकारी जसराज चौहान ने एक हज़ार एक परिंडे लगाने के अभियान का आगाज़ कलेक्टर परिसर से किया ,ग्रुप एडमिन चन्दन सिंह भाटी ने बताया की वाट्स अप्प ग्रुप मेरी मर्जी एक सोसियल ग्रुप हे जिसमे सकारात्मक सोच के लोग जुड़े हैं ,ग्रुप सदस्यों ने भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का निर्णय लिया जिसमे बाड़मेर मनरेगा ने अपना सहयोग देते हुए जिले भर में एक हज़ार परिण्डे लगाने का निर्णय लिया ,

अभियान का आगाज़ रविवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगे घने पेड़ो पर जिला कलेक्टर मधु सूदन शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख कोषाधिकारी जसराज चौहान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने पेड़ो पर परिण्डे लगा कर अभियान का आगाज़ किया ,




इस अवसर पर जिला कलेक्टर मधु सूदन शर्मा ने कहा मूक पक्षियों के लिए परिंडें लगाना पुण्य का कार्य हैं। इस भंयकर गर्मी में अपनी प्यास पक्षी परिंडों के पानी से बुझा सकते हैं।उन्होंने कहा सोसियल ग्रुप की अनूठी पहल हैं ,जीतनी सराहना की जाए कम हैं , उन्होंने कहा की पक्षियों को पानी मिलने से राहत मिलेगी ,उन्होंने जिला प्रशासन से हर तरह के सहयोग का आश्वाशन दिया ,इधर पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख ने कहा की प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं ,सोसियल ग्रुप से जुड़े युवा वर्ग ने एक बेहतरीन पहल की हैं ,सुरेश दाधीच ने हर घर के आगे एक परिंडे लगाने चाहिए ,गर्मी में मूक पक्षियों सबसे बड़ी सेवा हैं ,चन्दन ने जिला कलेक्टर से बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन के बाहर ग्रुप की और से आम राहगीरों के लिए निह्शुल पानी की प्याऊ लगाने की स्वीकृति की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने हाथो हाथ स्वीकृति दे दी ,ग्रुप जल्द दो निःशुल्क प्याऊ आरम्भ करेगा




ग्रुप कार्यकर्ता सुमेर सिंह शेखावत ,मदन बारुपाल ,किशन सोलंकी ,श्रीमती पुष्प चौधरी ,ललित छाजेड़ ,डॉ हितेश चौधरी ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,अखेदान बारहट ,भगवान आकोङा ,हिन्दू सिंह तामलोर सरपंच ,रमेश सिंह इन्दा ,लूणकरण नाहटा ,छगन सिंह चौहान ,बाबू भाई शेख ,मदन सिंह राठोड ,सुल्तान सिंह रेडाना पार्षद,मगाराम माली ,दिग्विजय सिंह चूली , राधेश्याम रामावत ,मूल सिंह गोयल ,तुलछा राम ,नेत सिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्य लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे लगाए .

आरोपी ने किया ऐसा खुलासा, पुलिस की भी रूह कांपी



राजलदेसर( चूरू)

जिले के लाछड़सर में मासूम की हत्या कर शव गांव के खेल मैदान में दबाने के आरोपित चचेरे भाई को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने जो खुलासा किया, उसे सुन हर किसी की रूंह कांप गई।
Revealed that the accused, the police also Shocked



थानाधिकारी सुभाष शर्मा ने बताया कि आरोपित रामलाल ने अपनी चाची से बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया था। उसने अपने चचेरे भाई दस वर्षीय बलराम से ही गड्ढ़ा खुदवाया और फिर उसकी हत्या कर उसे उसमें दबा दिया था।




26 मार्च की रात को ग्रामीणों को बदबू आने पर खेल मैदान में बलराम का शव दबा होने का पता चला था। तभी पुलिस ने रामलाल को शक के आधार पर हिरासत में लिया था। कड़ी पूछताछ में रामलाल ने सच उगल दिया।




चाची को मारना चाहता था

पुलिस के अनुसार रामलाल पर करीब छह माह पूर्व बलराम की मां ने जेवर चोरी करने का आरोप लगाया था। तभी से वह चाची से रंजिश रखता था। वह चाची की हत्या करना चाहता था, लेकिन उसे मौका नहीं मिला। इसलिए उसने बलराम की हत्या की योजना बनाई।

22 मार्च की रात को आरोपी मौका पाकर बलराम को टॉफी का लालच देकर अपने साथ खेल मैदान में ले गया। खेल मैदान की दीवार के पास दोनों ने हाथ से ही करीब दो फीट गहरा गड्ढ़ा खोदा और फिर रामलाल ने बलराम के मुंह व नाक बंदकर उसकी हत्या कर दी। शव को उसी गड्ढ़े में दबाकर घर आ गया था।

शनिवार, 28 मार्च 2015

गर्भवती महिला पर हमला, हो सकती है 100 साल की जेल



न्यूयॉर्क। अमरीका के कोलोराडो में एक महिला को एक गर्भवती महिला को चाकू मारकर सात महीने के गर्भस्थ शिशु को बाहर निकालने का आरोपी बनाया गया है। हमालावर महिला पर इस अपराध में आठ कानूनी धाराएं लगाई गई हैं, जिनके साबित होने पर उसे 100 साल से ज्यादा की जेल की सजा हो सकती है।
Woman faces 100 years in jail in Colorado for ripping out foetus



कोलोराडो में एक पूर्व नर्सिग सहायक ने कथित तौर पर एक गर्भवती युवा महिला पर चाकू मारकर हमला किया और उसके शरीर से गर्भस्थ शिशु को बाहर निकाल दिया। इस घटना में शिशु की मौत हो गई, जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हमलावर महिला पर हत्या के प्रयास सहित आठ आरोप तय किए गए हैं।




पुलिस के मुताबिक, पूर्व नर्सिग सहायक डैनिएल लेन (34) ने 18 मार्च को माइकल विलकिंस (26) पर उसके लॉन्गमाउंट स्थित घर में हमला किया। कोलोराडो पब्लिक रेडियो की एक रपट के मुताबिक, लेन पर उत्पीड़न तथा गैरकानूनी ढंग से गर्भ गिराने के आरोप भी तय किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि अगर सभी आरोपों में लेन दोषी पाई जाती है, तो उसे 100 साल तक की सजा हो सकती है।




कोलोराडो स्टेट का कानून अजन्मे बच्चे को एक व्यक्ति के रूप में मान्यता नहीं देता, जिसके कारण लेन पर हत्या का मामला दर्ज नहीं किया गया है। -

आध्‍यात्मिक गुरू श्री श्री रविशंकर को आईएस ने दी धमकी -



नई दिल्ली। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर को इराक के आतंकी संगठन आईएस ने खत लिखकर जान से मारने की धमकी दी है। वह इस समय मलयेशिया के दौरे पर गए हुए हैं। आईएस ने यह पत्र उन्हें कुरियर के जरिए भेजा है।

गौरतलब है कि श्री श्री रविशंकर कुछ समय पहले ही इस आतंकी संगठन से शांति की अपील करने के लिए इराक के दौरे पर गए थे। देश में शांति की स्थापना के लिए उन्होंने वहां पर दो बड़े शिया नेताओं से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान श्री श्री ने इराकी धार्मिक नेताओं से कहा था कि वे अपने अनुयायियों को समझाएं कि अपना लक्ष्य हासिल करने के लिए वे हिंसा का सहारा न लें।