मंगलवार, 3 फ़रवरी 2015

बांग्लादेश में बस पर पेट्रोल बम हमले से सात जिंदा जले



ढाका। बांग्लादेश में एक बस पर पेट्रोल बम से हुए हमले में कम से कम सात लोग जिंदा जल गए। हमले के शिकार कई लोगों की हालत काफी गंभीर है। पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के नेतृत्व में जनवरी से ही देश भर में किए जा रहे विरोध-प्रदर्शनों में अब तक पचास से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।बीएनपी ने रविवार से 72 घंटे के राष्ट्रव्यापी बंद का आह्वान किया था। मीडिया रिपोर्टो के मुताबिक यात्रियों से भरी बस पर मंगलवार को बंग्लादेश के कोमिला जिले में अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल बम से हमला कर दिया। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बस कॉक्स बाजार से ढाका आ रही थी। हमले में मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।डॉक्टरों ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई है क्योंकि हमले में घायल 16 यात्रियों में कई की हालत बहुत खराब है। पिछले साल पांच जनवरी को हुए विवादास्पद चुनाव की पहली बरसी पर विपक्षी बीएनपी पिछले महीने से ही आंदोलन-प्रदर्शन कर रही है। खालिदा जिया फिर से चुनाव कराने की मांग कर रही हैं।


राजस्थान में पाक हिंदू भारत में बनवा सकेंगे लाइसेंस -



जयपुर। गुजरात की तर्ज पर राजस्थान में भी पाकिस्तान से आए हिंदुओं के पैनकार्ड व लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इससे प्रदेश में रहने वाले 20 हजार पाकिस्तानी हिंदुओं को फायदा होगा। दिल्ली में गृह मंत्रालय की टास्क फोर्स की गत दिनों हुई बैठक में ऐसे लोगों को लॉग टर्म वीजा दिए जाने पर सहमति बनी थी।इसके बाद गुजरात में यह प्रक्रिया शुरू की गई, अब राजस्थान में इन शरणार्थियों को पैनकार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि बनवाने की छूट दी जा रही है। बैठक में पाकिस्तानी सिंधी हिंदू परिवारों को भारतीय नागरिकता दिलवाने के लिए संघर्षरत संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया था। राजस्थान से जोधपुर व अजमेर के एक-एक प्रतिनिधि ने इसमें हिस्सा लिया।दरअसल, विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने संप्रग सरकार से इन लोगों को भारतीय नागरिकता देने की मांग की थी। सत्ता में आने के बाद केंद्र सरकार इसे पूरा करने की ओर कदम बढ़ा रही है। इसके तहत बाड़मेर, जोधपुर और जैसलमेर में फरवरी में शिविर लगाए जाएंगे। पाक विस्थापितों को अब दो की बजाय पांच वर्ष तक का लॉग टर्म वीजा दिया जाएगा।


 

इंदौर प्रेमी युगल पर ऎसी दरिंदगी कि पढ़कर रूह कांप जाएगी






इंदौर आलीराजपुर जिले के एक गांव के लोगों ने घर छोड़कर भागे प्रेमी युगल को सजा देने के नाम पर सरेआम दरिंदगी बरपाई। उदयगढ़ थाने पुलिस के मुताबिक घटना 31 दिसंबर रात करीब 11 बजे ग्राम वेडा में रहने वाले मानसिंह के मकान के सामने हुई।



वहां रहने वाली एक 25 साल की शादीशुदा युवती कुछ दिन पहले घर छोड़कर गांव के ही युवक कमलेश के साथ चली गई थी। दो दिन तक आसपास के गांवों में युवती को खोजने के बाद परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।




युवती के परिजन ने कमलेश के संबंध में पूछताछ की तो पता चला कि वह गुजरात गया है। आखिर युवती के घरवाले ही पुलिस के साथ अपनी लापता बहू व उसके प्रेमी को खोजकर गांव लेकर आए थे।




बुधवार की रात जब युवती व प्रेमी वापस गांव लौटा तो नकेडिया पिता रूपसिंह व उसके 10-12 साथियों ने उन दोनों को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने के लिए मानवता की सारी हदें पार कर डालीं। युवती ने गुरूवार शाम उदयगढ़ पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, उदयगढ़ पुलिस ने शाम आरोपी नकेडिया व 10 अन्य साथियों को गिरफ्तार किया।




सरेआम पटक-पटक कर पीटा

सड़क पर ही सरेआम युवक-युवती के साथ जमकर मारपीट की गई, उन्हें सड़क पर पटक कर लात घूसों से पीटा गया। फिर दोनों के सिर के बाल काटकर दोनों को निर्वस्त्र कर दिया गया। उसके बाद तो उनके साथ ऎसी अमानवीय हरकतें की गई जिनको यहां लिखा नहीं जा सकता।

लखनऊ 500 रुपए घूस लेने वाले सिपाही को 10 साल सजा



उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज थाने में तैनात रहे एक सिपाही को यहां के स्थानीय अदालत ने वसूली के आरोप में दस साल के कारावास और तीन हजार रूपए का जुर्माने की सजा सुनाई।


करीब 12 साल पहले अयोध्या दर्शनकर सपरिवार लौट रहे हरियाणा के सुखलाल की गाड़ी को सिपाही दिवाकर सिंह ने परिवर्तन चौक के पास जबरन रोका और पांच सौ रूपए वसूल लिए। सुखलाल ने तत्काल इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से की और न्यायालय की मदद से रिपोर्ट दर्ज करा दी।




अभियोजन पक्ष के वकील ने बताया कि लम्बी सुनवाई के बाद अपर जिला सत्र न्यायाधीश ध्रुवराज ने आरोपी सिपाही को सोमवार को 10 साल की कैद तथा तीन हजार रूपए के जुर्माने की सजा सुनाई। सूत्रों के अनुसार सजा के बाद विभाग ने सिपाही की बर्खास्तगी की कार्रवाई शुरू कर दी है।

जोधपुर स्कूल में छात्राओं ने परोसी ओर पी शराब


जोधपुर स्कूल में छात्राओं ने परोसी ओर पी शराब


जोधपुर/ शहर में स्थित सेंट पेट्रिक स्कूल मे वीच पार्टी का आयोजन किया गया इस पार्टी में कक्षा 8 व 9 की छात्राओं से शराब वितरित कराई गई यही नही छात्राओं ने शराब सेवन भी की । इस पार्टी मे स्कूल के शिक्षक भी मोजूद थे । यह स्कूल केवल बालिकाओं की है । शर्मनाक बात है की शिक्षको की उपस्थिति में यहसब कुछ हुआ ।

उल्लेखनीय कार्याें के लिए बाड़मेर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक का सम्मान




उल्लेखनीय कार्याें के लिए बाड़मेर अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक का सम्मान
नरेगा सम्मेलन मंे हुई बाड़मेर की सराहना
बाड़मेर, 3 फरवरी। महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए उल्लेखनीय कार्याें, आनलाइन एमआईएस फीडिंग एवं आधार कार्ड फीडिंग को लेकर नई दिल्ली मंे आयोजित महात्मा गांधी नरेगा सम्मेलन मंे बाड़मेर जिले मंे हुए कार्याें की सराहना की गई। इस दौरान केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्रसिंह एवं अन्य अतिथियांे ने अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच का सम्मान करते हुए बाड़मेर मंे हुए कार्याें को अन्य जिलांे के लिए प्रेरणादायी बताया।

नई दिल्ली मंे आयोजित नरेगा दिवस समारोह मंे बाड़मेर जिले के अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया था। दाधीच राजस्थान के एक मात्र अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक थे, जिनको नई दिल्ली मंे आयोजित मुख्य समारोह मंे आमंत्रित किया गया। इस समारोह मंे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री वीरेन्द्रसिंह के देश के विभिन्न स्थानांे से आए प्रशासनिक अधिकारियांे एवं ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न जन प्रतिनिधियांे ने शिरकत की। समारोह मंे केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा योजना से सालाना करोड़ांे परिवारांे को रोजगार के अवसर उपलब्ध मिल रहे है। यह गरीब परिवारांे के लिए आजीविका का साधन बन गई है। ग्रामीण विकास मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजना मंे पारदर्शिता एवं जबावदेही सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है। इसके तहत सूचना प्रौद्योगिकी, ईएफएमएस का सार्वभौमिकरण, प्रत्यक्ष लाभ हस्तातंरण के तहत नरेगा की अधिसूचना एवं मोबाइल के जरिए निगरानी की व्यवस्था करने के साथ सामाजिक आडिट लेखा परीक्षा प्रणाली को मजबूत बनाया जा रहा है।

इस दौरान महात्मा गांधी नरेगा संबंधित दस्तावेज रिपोर्ट टू द पीपल और रिपोर्ट आन कैपेसिटी बिल्डिग जारी किया गया। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश कुमार दाधीच ने बताया कि बाड़मेर जिला 3 लाख 49 हजार 978 आधार कार्ड की आनलाइन फीडिंग करके पूरे देश मंे द्वितीय स्थान पर रहा है। इसके अलावा महात्मा गांधी नरेगा योजना के प्रभावी क्रियान्वयन एवं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए है। बाड़मेर जिले मंे महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत हुए नवाचारांे की सराहना करते हुए नरेगा दिवस पर बाड़मेर जिले के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए दाधीच को सम्मानित किया गया।

 

व्हॉट्सएप लाया फ्री वॉयस कॉलिंग फीचर, लेकिन...



मोस्ट पॉपूलर सोशल चैट व मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप ने अपने भारतीय यूजर्स को एक शानदार तोहफा दिया है।


व्हॉट्सएप ने फ्री वॉयस कॉलिंग फीचर उतारा है जिसपर यूजर मुफ्त बातचीत कर सकेंगे।




फिलहाल यह फीचर केवल सीमित यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। इन यूजर्स को किसी अन्य व्हॉट्सएप यूजर से इनवाइट मिलेगा जिसके पास यह फीचर मौजूद हो।




यह फीचर अभी केवल एंड्रॉयड तक ही सीमित है और यूजर को इस एप को एक्सेस करने के लिए अपना फोन 2.11.508 वर्जन से अपडेट करना होगा।




वॉयस कॉलिंग फीचर का आइकन




जिन यूजर को यह वॉयस कॉलिंग फीचर मिलेगा, उन्हें अपने फोन पर चैट्स और कॉन्टेक्ट टैब्स के अलावा एक आइकन भी दिखाई देगा जो कि इस फीचर का आइकन है।




मालूम हो कि हाल ही व्हॉट्सएप के कॉम्पीटिटर हाइक ने भी 2जी और 3जी सेवाओं के लिए फ्री वॉयस कॉलिंग लॉन्च की थी।

एक हैंडसेट पर दो व्हॉट्सएप अकाउंट चलाने का तरीका



स्टांट मैसेजिंग एप व्हॉट्सएप का जादू सभी के सिर चढ़कर बोलता है।



मुफ्त मैसेज भेजने के इस टूल को हाथों हाथ लेने वालों में बच्चों और युवाओं से लेकर बुजुर्ग और गृहणियां तक शामिल हैं।




कई बार ऑफिस और घर से संबंधित अलग-अलग मैसेज स्टोर करने की जरूरत होती है। ऎसे में दो व्हॉट्सएप अकाउंट की जरूरत महसूस होती है और यूजर चाहता है कि वह एक ही हैंडसेट से दो अलग-अलग व्हॉट्सएप अकाउंट चलाए।




ऎसे चलाएं दो व्हाट्सएप अकाउंट




-अपने स्मार्टफोन में स्विचमी मल्टीपल अकाउंटस इंस्टॉल करें

-इसे ओपन करके दो अलग अलग व्हाटसएप प्रोफाइल बनाएं

-पहला अकाउंट एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट होगा। इससे आप अपने फोन के सारे एप और डाटा एक्सेस कर सकते हैं




बिना फोन नंबर के इस तरह से इस्तेमाल करें व्हॉट्सएप




-यह एडमिनिस्ट्रेटर अकाउंट या प्राइमरी अकाउंट आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड व्हाटसएप का डिफाल्ट एक्सेस होगा, दूसरे अकाउंट के लिए व्हाट्सएप दुबारा इंस्टॉल करके एक्टिवेट करें। इसके लिए पहले स्विचमी ओपन करें और सेकेंडरी अकाउंट सेलेक्ट करें

-अब आप व्हाटसएप डाउनलोड करें। फिर सेकेंडरी अकाउंट के लिए व्हाट्सएप रजिस्टर और एक्टिवेट करें। एक बार इंस्टॉल होने के बाद आप दोनों अकाउंट से व्हाट्सएप चला सकते हैं

सोमवार, 2 फ़रवरी 2015

जैसलमेर किशनगढ़ फायरिंग रेंज धमाको से गूंज उठी

जैसलमेर किशनगढ़ फायरिंग रेंज धमाको से गूंज उठी 
भारत-पाक सीमा से लगती किषनगढ़ फायरिंग रेंज एक बार जोरदार धमाको से गूंजायमान हो उठी। किषनगढ़ रेंज में आज सीमा सुरक्षा बल की अखिल भारतीय राष्ट्रीय सपोर्ट वैप्सन शूटिंग्स प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। इस सीमा सुरक्षा बल की इस 45वीं अंतर फ्रटियर्स प्रतियोगिता का उद्घाटन सी0सु0बल के राजस्थान सीमांत के उप महानिरीक्षक श्री ए.के.शर्मा ने किया। मुख्य अतिथि के यहां पहुंचने पर उनका स्वागत उपमहानिरीक्षक ,सीसुबल, जैसलमेर(उत्तर)श्रीअमितलोढ़ा, भा0 पु0 से0 ने किया। इस प्रतियोगता मंे सीमा सुरक्षा बल के शार्प शूटरो ने अचूक निषाने साधे। इस अवसर पर श्री रविगांधी, उप महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, जोधपुर श्रीएम0बी0 £ान, उप महानिरीक्षक, सीमान्त मुख्यालय, जोधपुर एवं उपमहानिरीक्षक,सीसुबलजैसलमेर(दक्षिण)श्रीबी0एस0 राजपुरोहित, सहित अन्य वरिष्ट अधिकारी मौजूद थे।
श्री ए0के0शर्मानेप्रतियोगिता के शुभारंभ में सभी जवानों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि सीमासुरक्षा बल सरहद की सुरक्षा के लिए सबसे बडी फोर्स है। जिसने साहसिक कार्यो व देष की सुरक्षा में अपने बलिदान के कारण शोहरत हासिल की है। सीमा प्रबंधन हो या आतंकवादी से मुकाबला या फिर स्पार्धाओं मे श्रेष्ठ खिलांडी तलाष कर देष के प्रतिनिधित्व करना, बल ने हमेषा इसमें अपना योगदान दिया है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रंेज के आंतरिक ढांचे में विकास के कदम उठाये जा रहे हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी 11 फ्रंटियर के प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी।
भारत-पाकसीमा के नजदीक स्थित किषनगढ़ रेंज को सीमा सुरक्षा बल की फायरपावर की साक्षी बनी। प्रतियोगिता में 81 एम0एम0 मोर्टारतथा एम0एम0जी0 केडेमो के साथ किया गया। इस दौरान बल के फायर पावर का प्रदर्षन किया गया और प्रतियोगिता स्थल पर रंगारंग कार्यक्रम व देषभक्ति संगीत तथा इस दौरान विभिन्न रंगों के गुब्बारो व शांति के प्रतीक कबूतरों को उड़ाकर किया गया। इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीमा सुरक्षा बल के करीब 800 जवान-अधिकारी हिस्सा ले रहे हैं तथा फायरिंग रेंज के निकट एक विषेष खेल गांव बनाया गया हैं।