रविवार, 28 दिसंबर 2014

भीलवाड़ा दहेज हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार



भीलवाड़ा। पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में शुक्रवार रात आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को शनिवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
husband arrested in dowry murder case



पुलिस के अनुसार 26 जनवरी 2014 को जूना गुलाबपुरा निवासी मोनिका पत्नी विजय प्रजापत ने विष्ााक्त पदार्थ खा लिया, जिससे अजमेर में उपचार के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने तब मामले को मर्ग में दर्ज किया था। मृतका के भाई जितेन्द्र प्रजापत ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी।




पोस्टमार्टम व विसरा रिपोर्ट तथा बयानों के आधार पर आरोपित विजय के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया।




परिवादी ने आरोप लगाया कि दो साल पूर्व उसकी बहन मोनिका का विवाह हुआ था।




शादी के बाद से ही उसे दहेज के लिए प्रताडित किया जा रहा था। दहेज में एक लाख रूपए की मांग की जा रही थी।




पुलिस उपाधीक्षक भोजराजसिंह ने जांच के बाद विजय क ो दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया।

 

रघुवर दास बने झारखंड के पहले गैर आदिवासी सीएम



रांची। जमेशदपुर (पूर्व) से विधायक रघुवर दास ने रविवार को सुबह झारखंड के सीएम के पद और गोपनीयता की शपथ ली।
raghubar das takes oath as jharkhand chief minister


राज्यपाल डॉ. सईद अहमद ने रांची के बिरसा मुंडा मैदान में रघुवर दास को शपथ दिलाई। वह राज्य के 10वें सीएम बने।




भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे रघुवर दास राज्य के पहले गैर आदिवासी सीएम बने हैं।




उनके बाद सीपी सिंह ने झारखंड के कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली। फिर नीलकंठ सिंह मुंडा, आजसू के चन्द्रप्रकाश चौधरी और भजपा डॉ. लुईस मरांडी ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।




उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के आने का भी कार्यक्रम था लेकिन सुबह में घने कोहरे के कारण उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। हालांकि केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू समेत भाजपा के कई वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।




रघुवर दास इससे पहले राज्य के उप मुख्यमंत्री भी रह चुके हैं। उन्होंने राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के साथ उसके चहुमुखी विकास करने का वादा भी किया है। उन्होंने टाटा स्टील में एक मजदूर के तौर पर काम किया, फिर बाद में वह राजनीति में आ गए।




उन्होंने भाजपा के गठन से ही पार्टी का दामन पकडे रखा। वह हमेशा पार्टी के साथ रहे हैं।




गौरतलब है कि इस बार के चुनाव में भाजपा गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिली है। भाजपा और आजसू गठबंधन को कुल 42 सीटें मिली हैं। -  

सवाईमाधोपुर सभापति 15 लाख घूस लेते गिरफ्तार



जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने शनिवार रात सवाईमाधोपुर नगर परिषद सभापति कमलेश जेलिया को 15 लाख रूपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
Sawai Madhopur chairman Arrested for 15 lakh bribe



आरोपित से रिश्वत के 15 लाख रूपए बरामद कर लिए। शुक्रवार को तस्दीक के तौर पर दिए 5 लाख रूपए बरामदगी के लिए पूछताछ की जा रही है। दलाली कर रहे कांस्टेबल अलीमुद्दीन और वहां मौजूद इरफान को भी गिरफ्तार किया है।




एसीबी के महानिदेशक मनोज भट्ट ने बताया कि सभापति जेलिया के खिलाफ सवाईमाधोपुर के प्रॉपर्टी डीलर मक्खनलाल मीणा ने शिकायत की थी। इसमें कहा था कि नगर परिषद से सालभर पहले नीलामी में 6 करोड़ 91 लाख में एक भूखण्ड खरीदा था।




इसके 5 करोड़ रूपए जमा कराए थे और शेष राशि जमा करानी थी। भूखंड पर किसी के कब्जा होने पर राशि जमा नहीं कराई थी। परिष्ाद ने उसे बकाया के लिए 7 दिन का नोटिस दिया था। इसमें जमाराशि जब्त करने को भी कहा था। इस बाबत वह सभापति से मिला तो उसने 20 लाख रूपए में अवधि बढ़ाने को कहा।




26 को लिए 5 लाख

ब्यूरो के एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि 26 दिसंबर को टीम ने तस्दीक के तौर 5 लाख रूपए सभापति को रिश्वत के दिलवाए थे। मक्खनलाल शनिवार की रात सभापति के सिविल लाइंस सरकारी आवास पर 15 लाख रूपए लेकर पहुंचा था। वहां जेलिया को धरा।




एसीबी से दिया था इस्तीफा

मक्खनलाल एसीबी में कांस्टेबल था। वष्ाü 2003 में नौकरी छोड़ एमएलए का चुनाव लड़ा था। बाद में प्रॉपर्टी डीलर बन गया। -

नौकरानी से दुष्कर्म का प्रयास, मालिक पर फेंका तेजाब -



जोधपुर। सरदारपुरा गोल बिल्डिंग के पास स्थित मकान में दुष्कर्म का प्रयास करने पर नौकरानी ने बचाव में वृद्ध मालिक पर तेजाब फेंक दिया। वृद्ध के साथ-साथ महिला भी झुलस गई।
Attempted rape of a maid, threw acid on defense owner



वृद्ध को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वृद्ध के खिलाफ सरदारपुरा थाने में मामला दर्ज किया गया है।




थानाधिकारी किशोर सिंह के अनुसार रातानाडा क्षेत्र निवासी 47 वष्ाीüय महिला गोल बिल्डिंग किस्तूर भवन निवासी जगदीश लोढ़ा के घर पिछले तीन-चार साल से झाड़ू-पोंछा का काम करती है। लोढ़ा घर में अकेले ही रहते हैं।




शनिवार दोपहर में महिला लोढ़ा के घर पहुंची व काम-काज करने लगी। आरोप है कि जगदीश ने महिला से दुष्कर्म का प्रयास किया। इस पर वह चिल्लाने लगी। उसने किसी तरह खुद को छुड़ाया और बचाव में बालकनी की तरफ भागी।




आरोपी भी उसके पीछे-पीछे आया। तभी उसने घर में साफ-सफाई के लिए रखी तेजाब की बोतल वृद्ध पर उड़ेल दी। जिससे वृद्ध की आंखें व चेहरा झुलस गया। तेजाब की बूंदें गिरने के कारण महिला का हाथ भी मामूली रूप से झुलस गया।




बाद में दोनों को एमडीएम अस्पताल लाया गया, जहां आंखों में जलन के कारण आरोपी जगदीश लोढ़ा (65) को भर्ती किया गया। वहीं महिला का भी प्राथमिक उपचार किया गया।




महिला की रिपोर्ट पर वृद्ध के खिलाफ छेड़छाड़, दुष्कर्म का प्रयास व एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि वृद्ध की पत्नी का निधन हो चुका है। जबकि पुत्र व पुत्री बाहर रहते हैंं।




"गुस्सा इतना आया कि मार डालूं"

एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में पीडिता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन-चार साल से इस घर में काम करने आ रही है। काम करते समय मालिक ने उसे पकड़ लिया और दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने कहा कि "मालिक की इस हरकत पर उसे इतना गुस्सा आया कि उसका मुंह ही मुंह नोंच लूं और जान से मार डालूं" ।




विधायक पहुंचे आरोपी से मिलने

उधर, जानकारी मिलते ही शहर से भाजपा विधायक कैलाश भंसाली अस्पताल पहुंचे और ट्रोमा सेंटर में आरोपी वृद्ध से मुलाकात की। साथ ही इलाज के संबंध में चिकित्सकों से विचार-विमर्श किया।

-  

शनिवार, 27 दिसंबर 2014

बाड़मेर बालोतरा पुलिस ने साठ लाख की अवैध शराब पकड़ी ,दो गिरफ्तार

बाड़मेर बालोतरा पुलिस ने साठ लाख की अवैध शराब पकड़ी ,दो गिरफ्तार



बाड़मेर जिले की बालोतरा पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली जब मेगा हाई पर भारी मात्र शराब बरामद की। पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने की बालोतरा पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मेगा हाई वे पर एक ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली ,इस अवैध रूप से हरियाणा निर्मित शराब के 1449 कार्टन बरामद कर दो जनो को गिरफ्तार किया ,बरामद शराब की कीमत साठ लाख रुपये आंकी गयी हैं ,

बाड़मेर रिफाईनरी को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया और पैदल जोधपुर मार्च को किया रवाना

भाजपा उद्योगपतियों के इशारों पर चलने वाली सरकार : गहलोत
बाड़मेर रिफाईनरी को लेकर सद्बुद्धि यज्ञ किया और पैदल जोधपुर मार्च को किया रवाना
ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। रिफाइनरी हमारा हक है इसे लेकर रहेंगे। प्रदेश सरकार की ढुल मुल नीति बेरोजगार शिक्षित युवाओं के साथ धोखा कर रही है। रिलायंस कम्पनी को फायदा देने के लिए सरकार काम शुरू नही करवाने के लिए बहाने बना रही है।ं शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पचपदरा रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा रिफाइनरी शिलान्यास स्थल पर मौजूद जन समुदाय को सम्बोधित करतें हुए यह बात कही। उन्होने कहा कि सरकार की बागडोर बडे उद्योगपतियो के हाथे मे है उन्ही के इशारों पर चल रही सरकार रिफाइनरी स्थापना को लेकर रोड़ेे अटका रही है जो बर्दास्त नही किया जा सकता। पूर्व सांसद हरीश चैधरी ने कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार का दिमाग स्थिर नही है इसलिए सरकार को सद्बुद्धि यज्ञ का आयोजन में हजारों लोगो ने आहुतियां देकर सरकार को सद्बुिद्ध देने की कामना की। समिति संयोजक पूर्व विधायक मदन प्रजापत ने कहा कि कांगे्रस सरकार द्वारा रिफाइनरी का शिलान्यास किये जाने पर हजारो बेरोजगारो को रोजगार की उम्मीदे जगी थी जिस पर भाजपा सरकार ने पानी फेर दिया। रिफाइनरी लगवाने के लिए सरकार को मजबूर करेंगे ताकी यहा का कु्रड आयल दुसरे राज्यो में नही भेजना पडे और इससे मिलने वाली राजस्व से जिले व प्रदेश का विकास करवाया जा सके। हजारों की संख्या में संभाग मुख्यालय के लिए रवाना होने वाली पदयात्रा में शरीक लोगो में रीफाइनरी को लेकर जज्बा है। महामण्डलेश्वर निर्मलदास महाराज ने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार पचपदरा में रिफाइनरी लगाने के पक्ष में नही है जब तक रिफाइनरी का काम शुरू नही करवाया जाएगा तब तक किसी न किसी रूप में संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर पूर्व मंत्री हेमाराम चैधरी, अमीन खां, पुर्व सांसद बद्रीराम जाखड़, नगर परिषद सभापति रतन खत्री, उपसभापति राधेश्याम माली, नगर कांग्रेस अध्यक्ष मंगलाराम टाक, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष भवरलाल भाटी, शंकरलाल सलुंदिया, रामेश्वर प्रजापत , पार्षद नरेश ढेलडिय़ा, मांगीलाल सांखला, चन्द्रा बालड़, श्रवण माली, चम्पालाल सुन्देशा, जीतमल सुथार, नरसिंग प्रजापत, सहित बड़ी संख्या मे भीड मौजूद थी।


पैदल मार्च रवाना----
पचपदरा रिफाइनरी बचाओ संघर्ष समिति द्वारा जोधपुर संभाग मुख्यालय पर प्रदर्शन के लिए पदयात्रा रैली को रिफाइनरी शीलान्यास स्थल से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। पदयात्रा रैली समिति संयोजक पूर्व विधायक मदन प्रजापत के नेतृत्व में 2 जनवरी को संभाग मुख्यालय पहुॅचेगी जहा कांगे्रस के दिग्गज नेता रैली को सम्बोधित करेंगे तथा संभागीय आयुक्त को ज्ञापन देंगे। पचपदरा रिफाइनरी स्थापना संघर्ष समिति के अध्यक्ष दौलतराम गोदारा के नेतृत्व में ढाई हजार सदस्य से भी अधिक सदस्य पदयात्रा में शरीक हुए।

बालोतरा दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में एक घायल,भीड़ ने किया रास्ता जाम



बालोतरा दिनदहाड़े हुई चाकूबाजी की घटना में एक घायल,भीड़ ने किया रास्ता जाम

ओम प्रकाश सोनी 

बालोतरा। दिनदहाडे शहर के व्यस्ततम मार्ग पचपदरा रोड पर एक बाईक सवार पर चाकू से कातिलाना हमला कर फरार होने के मामले को लेकर घटना स्थल पर बडी संख्या में भीड जमा हो गई। भीड ने करीब आधे घण्टे तक रास्ता जाम किया पुलिस द्वारा आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के आश्वासन पर भीड ने जाम हटाया। उसके बाद थाने के आगे आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर भीड जमा रही। समाचार लिखे जाने तक आरोपी पुलिस के हाथ नही लगे। जिससे लोगो में आक्रोश बना हुआ था। पुलिस के अनुसार खुमानसिंह राजपुरोहित ने मामला दर्ज करवाया कि शनिवार दोपहर बाद पचपदरा रोड पर अजयसिंह पुत्र दुर्गसिंह कानोडिया बाईक पर जा रहा था।

सामने से आ रहे ईलियास पुत्र सलीम, मेहबूब पुत्र वली मोहम्मद सहित एक अन्य ने को मोटर साईकिल सवार अजयसिंह पर चाकू से कातिलाना हमला किया जिससे उसकी पीठ पर चाकू लगने से वह घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही राजपुरोहित समाज व आसपास के लोग बडी संख्या मे मौके परं जमा हो गए। और हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पचपदरा रोड पर भीड ने जाम लगा दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगो से समझाईश कर जाम हटवाया और आरोपीयों की तलाश में जुट गए। वहीं थाने के आगे भी भीड जमा हो गई और आरोपीयों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने के आगे जुटे रहे।

बाड़मेर ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया होगी मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान


बाड़मेर ओलम्पियन पदमश्री कृष्णा पूनिया होगी मुख्य अतिथि 300 खेल प्रतिभाओं का होगा सम्मान



बाड़मेर: शिक्षा विभाग व श्री वीर तेजाजी टाईगर फोर्स, बाड़मेर के संयुक्त तत्वाधान में रविवार 28 दिसम्बर 2014 को दोपहर 12 से 4 बजे तक स्थानीय भगवान महावीर टाऊन हाॅल में ‘‘खेल प्रतिभा सम्मान समारोह‘‘ का आयोजन रखा गया है।

शिक्षा प्रचार अधिकारी डाॅ. लक्ष्मीनारायण जोशी ने बताया कि समारोह में ओलम्पिक पदमश्री कृष्णा पूनिया बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगी, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान टाॅपर आरजेएस मदनसिंह चैधरी करेंगे। समारोह के अति विशिष्ट अतिथि द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित व एथेलेटिक्स टीम इण्डिया के कोच वीरेन्द्र पूनिया होंगे। समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी लाखाराम लेघा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रेमप्रकाश व्यास, समाजसेवी लाभूराम सियाग, समाजसेवी पुखराज गौड़, शिक्षाविद् रेंवतसिंह चैहान, महेश काॅलेज के चैयरमैन प्रदीप राठी, समाजसेवी रामसिंह बोथिया, गोपालसिंह राठौड़ होंगे। समारोह में शैक्षणिक सत्र 2014-15 के नियमित राज्य स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय तथा राष्ट्रीय स्तर पर चयनित व खेल चुके खिलाड़ियों, शारीरिक शिक्षको व खेल जगत की लगभग 300 प्रतिभाओं का सम्मान किया जायेगा। कार्यक्रम संयोजक प्रेमाराम भादू ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। कृष्णा पूनिया के प्रथम बार बाड़मेर आगमन को लेकर खेल प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह हैं।







 
 

बाडमेरचुनाव कार्य समयबद्ध सीमा में करने की हिदायत


बाडमेरचुनाव कार्य समयबद्ध सीमा में करने की हिदायत
बाडमेर, 27 दिसम्बर। पंचायती राज संस्थाओं के आम चुनाव 2015 के लिए गठित विभिन्न चुनाव प्रकोष्ठों के कार्यो की शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी मधुसूदन शर्मा ने समीक्षा की। उन्होने संबंधित अधिकारियों को उन्हें सुपुर्द कार्यो को तय समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अघिकारी ने सभी प्रकोष्ठ प्रभारियों को निर्देश दिए है कि वे उन्हें आवंटित कार्यो का एक संक्षिप्त नोट तैयार कर ले तथा किए जाने वाले कार्यो का समयबद्ध कार्यक्रम निर्धारित कर ले तथा यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि कार्य समयबद्ध तारीके से निर्धारित समय पर पूरा हो जाए। उन्होनें अधिकारियों को चुनाव के मद्दे नजर बिना उनकी पूर्व अनुमति के अवकाश का उपयोग नहीं करने तथा मुख्यालय नहीं छोडने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के कार्य को सुव्यवस्थित ढंग से सम्पादित कराने के लिए नियुक्त प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने कार्य में गति लाएं एवं जो कार्य उन्हें सौपे गए है उन्हें निर्धारित कलेण्डर के अनुरूप सम्पादित करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्य को पूर्ण निष्ठा एवं सम्पर्ण भाव से निष्पादित कर जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पादित कराने में अपनी अहम भूमिका अदा करे।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने यातायात प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी को निर्देश दिए कि वे पंचायती राज आम चुनाव के लिए जितने वाहनों की आवश्यकता हो उनको समय पर अधिग्रहित करने की कार्यवाही करे एवं यह सुनिश्चित कर ले की वाहनों की उपलब्धता में कमी नहीं रहे। साथ ही उन्होने पीओएल की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होने चुनाव में लगने वाले कार्मिकों को डेटा तैयार करने, मतदान दलों के गठन तथा उन्हें प्रशिक्षण दिए जाने की कार्यवाही समय पर निष्पादित करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने भण्डार प्रकोष्ठ के प्रभारी को निर्देश दिए कि वे भण्डार में चुनाव संबंधित जो सामग्री की आवश्यकता हो उसको समय पर मंगाने की व्यवस्था कर दे तथा निविदा आमन्त्रित करने व दरे तय करने का कार्य भी समय पर पूर्ण कर ले। उन्होने अधिकारियों को मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर पानी, बिजली सहित आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपालराम बिरडा, भूमि अवाप्ति अधिकारी नखतदान बारहठ, उपखण्ड अधिकारी बाडमेर मुकेश चैधरी सहित विभिन्न शाखाओं के प्रभारी अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

-0-