बुधवार, 29 अक्तूबर 2014

गंगा सफाई पर सुप्रीम कोर्ट ने ली मोदी सरकार की क्लास

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को गंगा सफाई पर मोदी सरकार को कड़ी फटकार लगाई। इसके साथ ही पवित्र नदी को प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इक ाइयों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

न्यायमूर्ति टीएस ठाकुर की अध्यक्षता में इस मामले की सुनवाई में कहा गया कि गंगा की सफाई प्रमुख मुद्दा है और इसे प्राथमिकता से किया जाना चाहिए। मामले की अगले सुनवाई दो सप्ताह के बाद होगी।

supreme court pulls up modi government on ganga cleaning

न्यायालय ने गंगा नदी को प्रदूषित करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में विफल रहने पर सरकार की खिंचाई करते हुए कहा, "आपकी पूरी कहानी विफ लता, हताशा और त्रासदी भरी है।"

न्यायालय ने केन्द्रीय और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्डों की आलोचना भी की और नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल से प्रदूषित करने वाली औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ क ार्रवाई करने को कहा।

गंगा के किनारे लगभग 200 औद्योगिक इकाइयां है। न्यायालय ने नेशनल ग्रीन ट्रिव्यूनल को इस संबंध में प्रत्येक छह महीने में रिपोर्ट पेश करने के निर्देश दिए हंै।

इससे पिछली सुनवाई में न्यायालय ने कहा था कि अगर गंगा में औद्योगिक इकाइयों का कचरा गिरना रूक जाए तो नदी 30 प्रतिशत स्वयं ही साफ हो जाएगी। लेकिन भ्रष्टाचार के कारण राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने में असफल रहते हैं।

न्यायालय ने कहा था कि प्रदूषण रोकने के जिम्मेदार लोगों द्धारा अपना कर्तव्य पूरा नहीं करने की सजा दी जानी चाहिए। -

कोटा में एक और बच्चे का "अपहरण", सकुशल घर लौटा

कोटा। जवाहर नगर थाना क्षेत्र से रूद्राक्ष हांडा के अपहरण व हत्या का मामला अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ कि एक और बच्चे के अपहरण करने का मामला सामने आया है।

हालांकि इस बार बालक सकुशल घर लौट आया। परिजनों ने बुधवार को अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कुन्हाड़ी घाने पर प्रदर्शन भी किया।

बजरंगपुरा निवासी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि उनका पुत्र हेमंत (13) कक्षा 9 में पढ़ता है। वह सकतपुरा में कोचिंग जाने के लिए मंगलवार शाम 4.45 बजे करीब घर से पैदल ही निकला था।

शाम 7 बजे तक जब वह घर नहीं लौटा तो उन्होंने उसकी तलाश शुरू की। वे उसकी कोचिंग गए तो पता चला कि वहां वह आया ही नहीं। उन्होंने आस-पास व रिश्तेदारों के यहां पूछताछ की। जब उसका कहीं पता नहीं चला तो रात 8 बजे करीब कुन्हाड़ी थाने में रिपोर्ट दी।

इसी बीच दुर्गापुरा से उनके पुत्र के मिलने की सूचना आई। वे अपने रिश्तेदार हेमराज कुशवाह व पुलिस के साथ रात को ही वहा पहुंच गए थे। जिसे लेकर वे बुधवार को कोटा पहुंचे। दूध डेयरी पर काम करने वाले बनवारी लाल ने बताया कि उनकी न तो किसी से दुश्मनी है और न ही किसी ने फिरौती के लिए उनके पास फोन किया।

कोटा पहुंचने पर परिजनों व मौहल्ले के लोगों ने कुन्हाड़ी थाने पहुंचकर आरोपितों को तीन दिन में गिरफ्तार करने व सकतपुरा मुख्य मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
one more child kidnap in kota

किशोर का यह है कहना
हेमंत मीणा ने बताया कि वह कोचिंग जा रहा था। तभी रास्ते में ही सकतपुरा के पास पीछे से मोटर साइकिल सवार दो युवक आए। उन्होंने उसे मोटर साइकिल पर बैठने को कहा। उसके मना करने पर उनमें से एक ने उसकी कमर पर चाकू टिका दिया।

जैसे ही वह नीचे की तरफ झुका वैसे ही उसके मुंह पर रूमाल लगा दिया जिससे वह बेहोश हो गया। इसके बाद वे उसे मोटर साइकिल पर ही रेलवे स्टेशन की तरफ ले गए। यहां उसे कुछ होश आया तो वह पैदल चलकर ही ट्रेन की तरफ गया।

हनुमानगढ़ ट्रेन में बैठते ही उन्होंने फिर से उसके मुंह पर रूमाल लगाया जिससे वह बेहोश हो गया। दुर्गापुरा स्टेशन पर पहुंचते ही उसे होश आ गया। उसने देखा कि एक व्यक्ति तो पास में ही कम्बल ओढ़ कर सो रहा था जबकि दूसा वहां नहीं था।

वह ट्रेन से नीचे उतर गया। उसने टीसी को इस बारे में जानकारी दी। तब तक ट्रेन जा चुकी थी। अगले स्टेशन पर ट्रेन रोककर देखा तो वहां कोई नहीं मिला। इसके बाद टीसी ने स्टेशन मास्टर को बताया। वहां से उन्होंने परिजनों व पुलिस को सूचना दी।

जेब में ही मिले रूपए
हेमंत ने बताया कि उसकी जेब में 20 रूपए थे जो उसके पास ही मिले हैं। लेकिन उसकी किताबों का बैग उसके पास नहीं था।

मामले की जांच कर रहे हैं
पिता की रिपोर्ट पर मंगलवार रात को ही बालक को बहला-फुसला कर ले जाने का मामला दर्ज कर लिया था। बालक के दुर्गापुरा होने की सूचना पर परिजनों के साथ पुलिस वहां गई और बालक को लेकर आ गए हैं।

अब वास्तव में उसे कोई लेकर गया या वह वहां तक कैसे पहुंचा। इसकी जांच स्टेशन के सीसीटीवी कैमरों व बालक से पूछताछ के आधार पर की जाएगी।
राजेश सोनी, थाना प्रभारी कुन्हाड़ी -

जेल से बाहर आया रेप का आरोपी बाबूलाल नागर

जयपुर। हाईकोर्ट ने दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार पूर्व मंत्री बाबूलाल नागर को बेटी की शादी के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए 6 नवम्बर तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है। न्यायालय ने नागर के जमानत प्रार्थना पत्र पर यह आदेश दिया है।

Bail for babulal nagar till 6th nov.

प्रार्थना पत्र में नागर ने 3 नवम्बर को होने जा रही बेटी की शादी का हवाला देकर 12 नवम्बर तक के लिए जमानत चाही थी, लेकिन कोर्ट ने 12 नवम्बर तक जमानत मंजूर करने से इनकार करते हुए कहा है कि नागर को 6 नवम्बर को सुबह 10 बजे वापस जेल जाना होगा।

नागर को इससे पहले अधीनस्थ अदालत ने 3 और 4 नवम्बर के लिए अंतरिम जमानत दे दी थी, इसके अलावा एक दिन वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तीन बार घर जाने की अनुमति दी थी। उल्लेखनीय है कि नागर को पिछले साल सरकारी आवास पर दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार किया गया था और सीबीआई मामले की जांच कर रही है।

नीलोफर की आड़ में राजस्थान में घुसपैठ की आशंका, अलर्ट -

जयपुर। चक्रवाती तूफान नीलोफर राजस्थान के सीमावर्ती जिले बाड़मेर और जैसलमेर को आंशिक तौर पर प्रभावित कर सकता है। इसकी पुष्टि होने पर बीएसएफ ने हाई अलर्ट जारी किया है। स्थानीय प्रशासन इस क्षेत्र में तूफान से होने वाले नुकसान को कम से कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है।नीलोफर दक्षिण अरब सागर से कराची और गुजरात के तटवर्ती इलाकों की ओर बढ़ रहा है।

cyclone nilofer may affect rajasthan border districts bsf on high alert

तूफान की आड़ में घुसपैठ की आशंका

बीएसएफ ने अपने जवानों को अलर्ट पर रखा है। तूफान की आड़ में पाकिस्तान की ओर से किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए बीएसएफ के जवानों ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है।ऎसी आशंका जताई जा रही है कि नीलोफर के कारण शुक्रवार से धूलभरी आंधी चल सकती है। ऎसे में बीएसएफ ने अपने जवानों को पाकिस्तान से सटे अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया है। राजस्थान सीमा पर बीएसएफ के डीआईजी रवि गांधी ने कहा कि नीलोफर को देखते हुए जवानों को अलर्ट किया गया है। धूलभरी आंधी से बचने के लिए उनको विशेष गॉगल लगाने को कहा गया है। साथ ही उनको टीन शेड्स और बिजली के ढीली ढाली तारों से भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।ऎसा अनुमान है कि तूफान के कारण राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में भारी बारिश भी हो सकती है। - 

ब्रेकिंग। ।पाली में केमिकल टेंक की सफाई के दौरान पांच श्रमिको की मौत

ब्रेकिंग। ।पाली में  केमिकल टेंक की सफाई के दौरान पांच श्रमिको की मौत 


बाड़मेर राजस्थान के औद्योगिक नगर पाली में एक कपड़ा फैक्टरी के केमिकल टेंक की सफाई करने उतरे छ मजदुर बेहोश हो गए जिन्हे बांगड़  अस्पताल उपचार के लिए ले जाया गया ,उपचार के दौरान पांच श्रमिको ने दम तोड़ दिया ,श्रमिको की मौत के बाद अस्पताल में परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया ,समाचार लिखे जाने तक अस्पताल में हंगामा जारी हैं ,विस्तृत समाचार आना शेष हे 

आस्था (लकवे का सहारा) का केंद्र बुटाटी धाम (नागौर,राजस्थान)---














पंडित दयानन्द शास्त्री




भारत वर्ष में एक मंदिर ऐसा भी है जहा पर पैरालायसिस(लकवे ) का इलाज होता है ! यहाँ पर हर साल हजारो लोग पैरालायसिस(लकवे ) के रोग से मुक्त होकर जाते है यह धाम नागोर जिले के कुचेरा क़स्बे के पास है, अजमेर- नागोर रोड पर यह गावं है !


लगभग 500 साल पहले एक संत होए थे चतुरदास जी वो सिद्ध योगी थे, वो अपनी तपस्या से लोगो को रोग मुक्त करते थे ! आज भी इनकी समाधी पर सात फेरी लगाने से लकवा जड़ से ख़त्म हो जाता है ! नागोर जिले के अलावा पूरे देश से लोग आते है और रोग मुक्त होकर जाते है हर साल वैसाख, भादवा और माघ महीने मे पूरे महीने मेला लगता है !




ये एक महान संत और सिद्ध पुरुष चतुरदास जी का मंदिर है .... ...जय चतुर दास जी ..आस्था को नमन


(यह विचार साभार लिए हैं--गूगल से)----
संत चतुरदास जी का इतिहास उस वक्त मुझे बुटाटी धाम के विषय में कोई जानकारी नहीं थी घर पर तेल मालिश करते रहे फिजियोथेरापी का लाभ लेते रहे। स्वास्थ्य में कोई खास बदलाव नहीं था। उस वक्त मेरे एक पड़ोसी मनोज तंवर ने मुझे बुटाटी धाम के विषय में जानकारी दी। बीकानेर रहवासी उनकी मौसीजी, जोकि लकवा से पीड़ित थी। उन्होंने बाबा की ७-७ फेरी लगायी और उन्हें बहुत ज्यादा फायदा हुआ। मुझे इन बातों पर विश्वास नहीं था परन्तु मेरी धर्मपत्नी ने जिद की आप मुझे एक बार बुटाटी धाम ले चलो आखिर अपने मन से मैंने स्वीकृति दी।


हम दीवाली के पश्चात् कार्तिक सुदी ११ को अहमदाबाद से रवाना होकर नागौर होते हुए कार्तिक सुदी १२ को बुटाटी पहुंचे धाम में काफी भीड़ थी। पता लगा कि कल मेला था। हमें वहां पर एक कमरा दे दिया गया। मेरे साथ में मेरी लड़की आरती थी। हम लोग ७ दिन तक बुटाटी में रहे एक दिन की एक फेरी मानी जाती है। इस तरह हमने ७ दिनों में ७ फेरी लगायी परन्तु इन सात दिनों में मैने अपनी धर्मपत्नी में अभूतपूर्व परिवर्तन देखा। जिससे चला नहीं जा रहा था। अब बिना सहारे ही चलने में समर्थ थी। कोई भी दवा नहीं की थी। केवल एक विश्वास बाबा का विश्वास, दो समय आरती प्रसाद आरती के समय आ रही ज्योति को दिखलाकर सरसों को तेल और इस तेल में मिलाने के लिए बाबा की भभुती। भभुति मिले हुए तेल से मरीज के हाथ, पावं एवं शरीर की मालिश। यही तो किया था। अद्भुत था चमत्कार। कमाल हो गया। सच पूछो तो मैं निहाल हो गया। सात दिन में ५० प्रतिशत से भी ज्यादा फायदा हमें नजर आया। जब वहां से रवाना होने लगे तो मेरी धर्मपत्नी ने बाबा से अरदास भी की कि यदि मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी। तो बाबा तेरी रात जगाउंगी एवं सवामणी का भोग चढ़ाउंगी। अद्भुत था बाबा का चमत्कार आज मेरी धर्मपत्नी ८० प्रतिशत ठीक है।


आज दिनांक ६-११-२००८ वार गुरुवारमें बुटाटी धाम पहुंचा हूं मेरे साथ मेरी धर्मपत्नी है जो बिना किसी सहारे के चलती है। खाना पकाती है। कपड़े धोती है। घर का सभी कार्य करने में आज सक्षम है। मैं तो कहता हूं कि यह सब बाबा की कृपा होगी। उनका ही चमत्कार है। दिनांक ७-११-२००८ को बाबा का जागरण किया।


८-११-२००८ को सवामणी का भोग लगाया। उस वक्त बाबा के दरबार में मन में यह विचार आया कि बाबा की करूणा पर एक पुस्तक लिखूं। जिसका वितरण पूरे भारत वर्ष में नहीं बल्कि पूरी धरा पर हो और जो लोग इस कष्टप्रद एवं असाध्य बीमारी से पीड़ित है और जिन्होंने लाखों रूपये अपने इलाज पर खर्चा किये है। फिर भी उन्हें कोई फायदा नहीं है, तो भी बाबा के चमत्कार एवं बुटाटी धाम के विषय में जाने यहां आये और इस असाध्य रोग से छुटकारा पायें।




इसी भावना से फलस्वयप मैं यहां पर आये हुए लकवा पीड़ित लोगों से मिला उनको क्या फायदा हुआ, इसका वर्णन में नीचे कर रहा हूं। साथ में उन मरीजों के नाम व फोन नम्बर भी लिख रहा हूं। यदि कोई पाठक चाहें, तो लिखे हुए फोन नम्बर पर फोन करके और विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। सर्वप्रथम मैं चतुरदासजी मंदिर के भूतपूर्व अध्यक्ष श्री रतनसिंह सुपुत्र श्री आनंदसिंह राजपुत गांव बुटाटी धाम (फोन नं. ०१५८७-२४८०३६) के बारे में बताता हूं ये १४ जनवरी १९९७ के दिन प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष बने। इसके पहले प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष श्री अमरसिंह राजपुत थे।


मैं बात कर रहा हूं कि श्री रतनसिंह के विषय में कि उनके साथ क्या घटना घटित हुई और क्या रहा बाबा का चमत्कार उनसे मैं मिला और उनके द्वारा बतलायी हुई जानकारी मैं आपको दे रहा हूं।




श्री रतनसिंह जी सरकारी नौकरी में कार्यरत थे। निवृतिकाल में अभी एक साल की देरी थी। परंतु चमडी अथवा अन्य किसी बीमारी के कारण उनके हाथ एवं पांव से पानी झरने लगा, जिसके कारण वे स्वेच्छा से नौकरी से इस्तीफा देकर अपने गांव बुटाटी आ गये। बाबू के पद से निवृत हुए थे। आपको प्रबन्धन का ज्ञान था। गांव वालों के विशेष आग्रह के कारण आपने कुछ समय के लिए यह कार्य संभाल लिया।




अपनी कुशाग्र बुद्धि एवं कड़ी मेहनत के कारण तथा बाबा चतुरदासजी के आशीर्वाद फलस्वरूप आपने मंदिर की व्यवस्था को एक नया आयाम दिया। मई १९९८ में आपको अचानक सर्दी के उपरांत बुखार हो गया। बुटाटी के नजदीक जो की एक कस्बा है। आपको वहां ले जाया गया डॉक्टर को दिखलाया। डॉक्टर ने पांच पेनीसिलिन के इंजेक्शन लिखे। तीन दिन में तीन इंजेक्शन लग चुके थे। कोई दवा शरीर में रीऐक्ट नहीं हुई। चौथे दिन जो इंजेक्शन लगा वह रीऐक्ट कर गया। श्रीरतनसिंह मृत प्रायः हो गये। उनकी याददाश्त कभी आये कभी चली जाये। उनकी धर्मपत्नि उनकी हालत देखकर बहुत ज्यादा घबरा गयी। परिवार में सभी सदस्य एकत्रित हो गये। निर्णय लिया गया कि उनको जयपुर ले जाया जाए।


श्रीरतनसिंह जी ने उसका विरोध किया। उन्होंने कहा कि मुझे यहीं रहने दो। मौत आए तो आ जाए उनकी जिद के आगे परिवार झुक गया। १८ घंटे की बेहोशी के बाद जब होश आया, आपने आंखे खोली ओर पास में कोई भी न था। आप उठकर बैठ गये अकेल ही आप नंगे पांव, बाबा चतुरदासजी के मंदिर पहुंच गये आप डायबिटिज के मरीज भी थे। आपने दरबार में जाकर बाबा से कहा कि गांव के लोग क्या कहेंगे कि कोई मंदिर में घपलेबाजी की होगी। जिसका यह परिणाम है। मेरे मुह पर कालीख पुत जायेगी। जिसका यह परिणाम है यदि मैं सच्चा हूं तो मेरीरक्षा कर। उन्होंने पूजारी कर से कहा कि मुझे बाबा का प्रसाद दों आपने तीन दफा प्रसाद के लिए हाथ बढ़ाया पुजारी ने तीनों दफा आपका हाथ (खोबा) प्रसाद से भर दिया। आपने यह प्रसाद जेब में रख लिया। प्रसाद खाते-खाते आप घर के लिए रवाना हो गये।

वस्त्र कारोबार को मिलेगी नई दिशा : राजे



जयपुर। राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा है कि टैक्सटाइल उद्योग में निवेश बढ़ने के साथ ही प्रदेश में वस्त्र उद्योग को नर्ई दिशा मिलेगी। राजे बुधवार को सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में वस्त्र एवं परिधान पर आधारित अन्तरराष्ट्रीय टैक्सटाइल फेयर वस्त्र 2014 का उदघाटन करने के बाद आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रही थीं।
vastra 2014 textile trade fair begins in jaipur

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मेक इंडिया के नारे से राजस्थान में वस्त्रों की तकनीक और गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान टैक्सटाइल सेक्टर में आगे बढे इसके लिए सरकार अच्छी तकनीकी, शोध और अच्छी गुणवत्ता उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है।




राजे ने कहा कि राज्य में निवेश का वातावरण बेहतरीन बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि विदेशी बाजार में हस्तशिल्प और वस्त्रों के मामले में राजस्थान की पहचान बने। हम पांच साल में प्रदेश में 15 लाख युवाओं को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि हम इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं। उम्मीद है टैक्सटाइल सेकटर से इसमें बड़ा सहयोग मिलेगा।




उन्होंने कहा कि देश में कृषि के बाद सर्वाधिक लोगों को रोजगार टैक्सटाइल उद्योग में मिलता है और आगामी वर्षो में राजस्थान टैक्सटाइल उद्योग का केन्द्र बन कर उभरेगा। इसके लिए प्रदेश में छह स्थानों पर टैक्सटाइल पार्क विकसित किए जा रहे हैं।






इसके बाद राजे ने पाण्डाल में देश की ख्यातनाम वस्त्र एवंधागा निर्माता कम्पनियों द्वारा प्रदर्शित किए गए उत्पादों का जायजा लिया तथा राजस्थान के स्टॉल में मौके पर ही हस्तशिल्प का प्रदर्शन कर रहे सरहदी बाडमेर जिले की कशीदाकारी का प्रदर्शन कर रही महिलाओं और लूम पर कोटा डोरिया के साडियां बना रहे कलाकारों से बातचीत की और उनके काम की सराहना की। - 

अजमेर में पुष्कर मेला 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर तक



अजमेर। विश्व प्रसिद्ध पुष्कर मेला इस वर्ष 31 अक्टूबर से 6 नवम्बर अजमेर के निकट पुष्कर में आयोजित किया जाएगा।
Pushkar Fair to begin from October 31
राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग और पुष्कर मेला विकास समिति की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है।

इस मेले पर्यटकों का न सिर्फ देश के सबसे बडे पशु मेले को बल्कि सांस्कृतिक और संगीत के कार्यक्रमों को भी देखने का मौका मिलेगा। पर्यटन विभाग ने सप्ताह भर के इस मेले के लिए आयोजनों का एक विस्तृत कार्यक्रम बनाया है।

कई प्रतियोगिताएं ग्रामीण खेलकूद गतिविधियां, पशु प्रदर्शनियां, ऊंट सज्जा शो और घोडा नृत्य प्रदर्शन प्रमुख रूप से शामिल होंगे। इनके साथ साथ कला व शिल्प बाजार, महा आरती और दीपदान भी मुख्य आकर्षण होंगे।

मेले की हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें बडी संख्या में लोक प्रस्तुतियां होंगी।


उल्लेखनीय है कि पुष्कर मेला पूरे दुनिया में अपनी तरह का एकमात्र मेला है। इस मेले में ग्रामीण भारत से लाखों लोग समूह बनाकर यहां पशुओं का व्यापार, घोडों की खरीददारी करने और तीर्थयात्रा व धार्मिक त्यौहार मनाने के उद्देश्य से आते है।

हिंदू कार्यक्रम के अनुसार पुष्कर मेला कार्तिक माह की अष्टमी व चंद्र कैलेंडर के आठवें दिन शुरू होता है जो पूर्णिमा तक चलता है। इस मेले के शुरूआती तीन-चार दिनों में ऊंट और पशु व्यापार पूरे चरम पर होता है।

इनके बाद के दिनों में धार्मिक गतिविधियां परिदृश्य पर हावी होती है। इस दौरान यहां आने वाले भक्त लोग पवित्र, सरोवर, झील में डूबकी लगाते है जिसका पवित्र पानी मोक्ष प्रदान करने के लिए जाना जाता है। - 

जैसलमेर हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद, 02 गिरफतार



शराब तस्करों के विरूद्ध जिला पुलिस की बडी कार्यवाही
जैसलमेर हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रक बरामद, 02 गिरफतार
ट्रक में 576 कार्टून हरियाणा निर्मित अवैध शराब
शराब की बाजार किमत करिबन 10 लाख रूपये
जैसलमेर पुलिस अधीक्षक   जिला जैसलमेर के आदेशानुसार जिले में शराब तस्करी एवं अवैध शराब बिक्री पर अकुश लगान हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत धीमाराम विष्नोई आर पी एस वृताधिकारी वृत पोकरण के नेतृत्व मंे थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड भाखरराम मय जाब्ता द्वारा बिना परमिट शराब परिवहन करते एक ट्रक में 576 कार्टून अवैध शराब पंजाब/हरियाणा निर्मित जब्त कर 02 को गिरफतार किया गया।

ज्ञात रहे कि आज दिनांक 29.10.2014 को थानाधिकारी पुलिस थाना फलसुण्ड भाखरराम उप. निरीक्षक मय जाब्ता द्वारा लोकल एंव स्पेषल एक्ट की कार्यवाही के सिलसिले में थाना से रवाना होकर गश्त की गई । दौराने गश्त पुलिस थाना फलसुण्ड के हल्का में गाॅव भिखोडाई झलोडा फाॅटा होते हुए दाॅतल फाॅटा पहुॅच कर नाकाबन्दी शुरू की गई। दौराने नाकाबन्दी जरिये मुखबीर ईतला मिली की एक ट्रक अवैध शराब से भरा हुआ, फांटा की तरफ आ रहा हैं। जिस थानाधिकारी मय पुलिस दल सतर्कतापूर्वक नाकाबंदी करने लगे। कुछ समय बाद सुचना अनुसार दूर से एक ट्रक संख्या आर जे 19 जीए 5621 ड्रम्पर आता हुआ दिखाई दिया। जिसको रूकवाकर चैक किया गया तो उक्त ट्रक मे 174 कार्टुन ज्ञपदहकवउ ॅपेाल पोवा के, 189 छंपदं गगग तंउ पोवा के 135 कार्टुन छंपदं गगग तंउ बोतल के कार्टुन पजाब निर्मित तथा 78 कार्टुन भ्ंलूंतक 5000 बीयर के डिब्बो के हरियाणा निर्मित भरे हुए, कूल 576 कार्टुन भरे हुआ हुए मिले । जिसकी बाजार किमत करीबन दस लाख रूपये की है। ट्रक को रूकवाकर उसमें सवार चालक मुरादखा पुत्र सफी मोहम्मद मुसलमान उम्र 30 साल निवासी सादल खेडा थाना निकुम्म व अयुबखा पुत्र लालेखा मुसलमान उम्र 24 साल निवासी सादल खेडा थाना निकुम्म जिला चितौडगढ (राज) को शराब के परमिट बाबत पुछने पर कोई परमिट होना नही बताया जिस पर उक्त अपराधियो का कृत्य जुर्म धारा 19/54, 54क, 14/54 आबकारी अधिनियम का धटित होना पाया जाने से हर दोनो मुल्जिमान को गिरफ्तार कर अवैघ शराब व प्रयुक्त वाहन ड्रम्पर को जब्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। तथा प्रकरण दर्ज कर जाॅच शुरू की गई।