शनिवार, 25 अक्तूबर 2014

सिंगर्स ने एक्ट्रेस से किया गैंगरेप, एमएमएस बनाकर किया ब्लैकमेल -

मोहाली। मोहाली पुलिस ने पंजाबी गायक जरनैल सिंह और मनिंदर सिंह मांगा के खिलाफ एक्ट्रेस से गैंगरेप का मामला दर्ज किया है। जैली के नाम से मशहूर जरनैल ने अपने दोस्त मांगा के साथ मिलकर कथित तौर पर पंजाबी एक्ट्रेस से गैंगरेप कर उसकी वीडियो बनाई। चंडीगढ़ की रहने वाली एक्ट्रेस ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि उन्होंने वीडियो के आधार पर उसे ब्लैकमेल भी किया है। Punjabi pop singer Jelly booked for gangrape
ेएफआईआर के मुताबिक पीडिता अपने पति से अलग रह रही थी और तलाक और गुजारा भत्ता के लिए केस लड़ रही थी। साथ ही शिकायत में एक्ट्रेस ने बताया कि इसी साल जुलाई में जैली और मांगा ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ गैंगरेप किया। लेकिन पीडिता ने पुलिस से इसलिए संपर्क नहीं किया कि आरोपियों ने उसकी वीडियो को इंटरनेट पर अपलोड करने की धमकी दी थी। पीडिता के गर्भवती होने पर जैली और मांगा के दोस्त चरणजीत सिंह और श्रवण सिंह ने उसे गर्भपात कराने के लिए मजबूर किया।

शिकायत के मुताबिक पीडिता को चार लोगों ने 17 अक्टूबर को अपहरण कर लिया था। जिसके बाद उस एक जगह लेकर खूब मारा-पीटा। पीडिता के पेट पर लात-घूसे मारकर एक धार्मिक स्थल के बाहर मरने के लिए छोड़ दिया गया। पीडिता को जब होश आया तो उसने अपने एक दोस्त को कॉल करके बुलाया। दोस्त उसे अस्पताल ले गया और उसका इलाज करवाया। एफआईआर के मुताबिक पीडिता पांच दिनों तक अस्पताल में रही और उसके बाद 22 अक्टूबर को उसने पुलिस में मामला दर्ज कराया। पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।


 

दिवाली पर जयपुर में 56 जगह लगी आग, बैंक और होटल खाक

जयपुर। दीपावली पर राजधानी में कुल 56 स्थानों पर आगजनी की घटनाएं हुई।

वहीं गोवर्घन पर पांच स्थानों पर आग लगी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडियों ने 150 चक्कर लगाए और दो फायर फाइटर इस दौरान घायल भी हुए। फायर ब्रिगेड अधिकारियों की सजगता के चलते किसी भी स्थान पर जनहानि नहीं हुई। 

fire in jaipur on diwali

दीपावली पर होने वाली आतिशबाजी से निकलने वाली चिंगारियों से गुरूवार को शहर में 56 स्थानों पर आग लगी। वहीं गोवर्घन पर गुरूवार को पांच स्थानों पर आग लगी। इसमें सी-स्कीम में विजया बैंक, झोटवाड़ा में पत्तल गोदाम और करतारपुरा में गोदाम आग लगी।

स्टेशन रोड पर राया इन होटल में लगी आग से स्टेशन रोड पर अफरा-तफरी मच गई। आस-पास की दुकानें बंद होने के साथ ही पुलिस ने यातायात भी रोक दिया। फायर ब्रिगेड की गाडियों ने आग पर काबू पाने के लिए यहां पर कई चक्कर लगाए।

होटल में रखे गैस सिलेंडर के आग पकड़ने की संभावना को देखते लोग भी भयभीत दिखे। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन गाडियों ने कई चक्कर लगाकर इस आग पर काबू पाया।

सिलेंडर लीकेज से लगी आग
राया इन होटल में आग लगने के समय होटल में लोग खाना खा रहे थे, धुंआ उठने के साथ आग की जानकारी मिलने के साथ ही खाना खा रहे लोग भागने लगे। लोग जैसे तैसे होटल से बाहर आए।

इसी के साथ होटल के बाहर भारी भीड़ भी जमा हो गई। बनीपार्क फायर स्टेशन से पहुंची दमकल की आधा दर्जन गाडियों ने कई चक्कर लगाकर आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के मुताबिक, आग लगने की वजह सिलेंडर लिकेज को माना जा रहा है। - 

जयपुर में बम की अफवाह, मॉल करवाया खाली

जयपुर। राजधानी जयपुर के आदर्श नगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात को पिंक स्क्वायर मॉल में बम की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। पुलिस ने पूरे मॉल को खाली कराया। हालांकि बम की सूचना अफवाह निकली।
Jaipur bomb rumor Mall empty

एडीसीपी ईस्ट रामजीवन गुप्ता ने बताया कि मॉल की चौथीं मंजिल पर एक लावारिश बैग पड़ा था। पुलिस को इसकी सूचना दी गई। एसीपी विष्णुदेव सामतानी और सर्किल के समस्त एसएचओ सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।बीडीएम टीम को भी बुलाया। मॉल के मल्टिप्लेक्स में संख्या में लोग थे, वहीं फूड कोर्ट में भी काफी लोग थे। पुलिस ने बताया कि चौथीं मंजिल पर टिकट खरीदने के दौरान एक युवक अपना बैग भूल गया था।

अफरातफरी के करीब आधे-पौने घंटे बाद मकराना निवासी उस युवक को बैग की याद आई और वह पुलिस के पास पहुंचा और अपना बैग संभाला।

मोदी के स्वच्छता अभियान से जुड़े थरूर, झाडू उठाकर की सफाई

तिरूवनंतपुरम। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को स्वच्छता अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि महात्मा गांधी की इस मुहिम को किसी अन्य पार्टी के हवाले क्यों किया जाए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने के लिए थरूर को पहले ही कांग्रेस के प्रवक्ता पद से हटाया जा चुका है, फिर भी वह इस अभियान से पीछे नहीं हटे हैं।

Shashi Tharoor joins Clean India drive

तिरूवनंतपुरम लोकसभा सीट से सांसद थरूर ने कोवलम तट पर सफाई अभियान की शुरूआत की। उनके साथ कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ता और नेता भी थे, जिन्होंने झाड़ू थामकर वहां आसपास में सफाई की।

थरूर ने कहा, मैं कांग्रेसी हूं और मेरी विचारधारा है कि आसपास गंदगी नहीं होनी चाहिए। मैं उस वक्त इस शहर में आया था जब मैं 10 साल का था।

उस वक्त भारी वर्षा के बाद भी शहर में सफाई रहती थी, क्योंकि जलनिकासी की अच्छी व्यवस्था थी। लेकिन आज शहरी योजना विफल हो गई है और कई स्थानों की स्थिति कचरे का ढेर लगने वाले स्थानों जैसी हो गई है।

थरूर के मुताबिक, महात्मा गांधी ने कहा था कि स्वच्छता स्वतंत्रता से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा, सफाई एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। यह किसी पार्टी का कार्यक्रम नहीं है।

गौरतलब है कि स्वच्छ भारत का संदेश फैलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने थरूर को भी नामांकित किया था।

अरे ये क्या! मनमोहन सिंह बन गए पाकिस्तान के राष्ट्रपति!

इस्लामाबाद। एक जाने-माने पाकिस्तानी आर्थिक संस्थान से भयंकर चूक हो गई। संस्थान ने अगले सप्ताह होने वाले अपने वार्षिक दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता के लिए पाकिस्तानी इस्लामी गणतंत्र के राष्ट्रपति मनमोहन सिंह को न्यौता दे डाला। 

pak institute shows manmohan singh as president of pakistan

यहां स्थित पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ डवलपमेंट इकनॉमिक्स 28 अक्टूबर को अपना दीक्षांत समारोह कर रहा है और वह इस समारोह की अध्यक्षता के लिए देश के राष्ट्रपति मामनून हुसैन को न्यौता देना चाहता था। अखबार दुनिया न्यूज के अनुसार संस्थान के सरकारी निमंत्रण पत्र में मामनून हुसैन के स्थान पर मनमोहन सिंह का नाम प्रिंट हो गया और इस तरह उसने पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री को पाकिस्तान का राष्ट्रपति बता डाला। यह चूक बाद में सही की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और यह सरकारी निमंत्रण कार्ड कई गणमान्य अतिथियों तक पहुंच चुका था। पीआईडीई के अधिकारियों ने इस मुद्दे पर अब तक कोई टिप्पणी नहीं की है।

जोधपुर: बोलेरो का टायर फटा 4 की मौत



जोधपुर। जोधपुर जिले के बाप थाना इलाके में शुक्रवार दोपहर बोलेरो का टायर फट जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए। घायलों को जोधपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
tire burst in jodhpur four killed


पुलिस के अनुसार बाप थाना इलाके में बाप-फलौदी रोड पर शुक्रवार दोपहर करीब सवा दो बजे तेज गति से जा रही एक बोलेरो का टायर फट गया। टायर फटने से बोलेरो बेकाबू होकर पलट गई।




मौके पर ही पप्पू देवी, मंजू देवी, तुलसीराम और बाबूराम की मौत हो गई। साथ ही आठ अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार सभी लोग बाप थाना इलाके में तीये की बैठक में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार गाड़ी में क्षमता से ज्यादा सवारियां थी।

महाराष्ट्र में बीजेपी बनाएगी अल्पमत की सरकार, शपथ 28 को?

मुंबई। महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभर कर आने वाली बीजेपी 28 अक्टूबर को अल्पमत की सरकार बनाने जा रही है।

बीजेपी की इस सरकार में पांच मंत्री शपथ लेने जा रहे हैं लेकिन अभी तक भी यह तय नहीं हो पाया है कि सरकार में मुख्यमंत्री कौन बनेगा। हालांकि फड़नवीस का नाम सबसे प्रमुख तौर पर उभर कर सामने आ रहा है।

bjp to form minority government in maharashtra

महाराष्ट्र में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 123 सीटें मिली थी वहीं दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में शिवसेना को 63 सीटें प्राप्त हुई थी।

महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए अभी भी बीजेपी को 22 सीटों की और दरकार है।

मोहन भागवत से मिले गडकरी
शनिवार को परिवहन मंत्री नितिन गडकर ने आरएसएस मुख्यालय जाकर प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की।

हालांकि यह अभी पता नहीं चल सका है कि आखिर इस मुलाकात में दोनों के बीच क्या बातचीत हुई लेकिन गडकरी ने इसे दीवाली मिलन की मुलाकात बताया है।

नितिन इस मुलाकात के लिए आरएसएस मुख्यालय स्कूटी पर पहुंचे थे व उन्होंने हैलमेट भी नहीं पहना था।

टि्वटर पर बिना हैलमेट स्कूटर पर सवारी करते हुए गडकरी पर काफी फब्तियां कसी जा रही हैं। कहा जा रहा है कि परिवहन मंत्री गडकरी ने खुद ही कानून तोड़ा है। - 

नीतीश की पार्टी के नेता का पीएम मोदी पर विवादास्पद बयान!


नई दिल्ली। पीएम मोदी पर उनके एक और विरोधी मेहरबान हुए हैं। हाल ही आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी की तारीफ की थी। अब बारी उनके घोर विरोधी नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू की है।
jdu senior leader jagannath mishr accolades pm modi

बिहार में सत्तारूढ़ जेडीयूसरकार में मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी हैं।

जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र ने मोदी के कामकाज करने के तरीके की तारीफ करते हुए उन्हें नेहरू जैसा बताया है।

गौरतलब रहे कि जगन्नाथ मिश्र के पुत्र नीतीश मिश्र बिहार की जीतन राम मांझी सरकार में मंत्री हैं और उनके इस बयान से सत्तारूढ़ पार्टी के अंदर विवाद पैदा होने के आसार हैं।

राष्ट्रीय मुद्दे चुनाव में प्रमुख बने
जगन्नाथ मिश्र ने अपने बयान में कहा है कि मोदी ने अपनी लोकप्रियता के आधार पर लोकसभा और विधानसभा चुनावों को राष्ट्रीय पहचान प्रदान कर दी है। यह मोदी का ही कमाल है कि मतदाता अब चुनावों में राष्ट्रीय मुद्दों के आधार पर वोट डालने लगे हैं।

भाजपा को बनाया ताकतवर
मिश्र ने कहा कि 1996 के बाद गठबंधन के दौर में कांग्रेस या बीजेपी को 160-170 सीटें मिलती थीं लेकिन मोदी की मदद से बीजेपी को 2014 में 282 सीटें मिलीं। उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्रीय राजनीति बदल गई और राष्ट्रीय राजनीति को नयी उंचाई मिली।

नेहरू की तरह बच्चों से प्रेम
मिश्र ने कहा कि मोदी के कामकाज की कई बातें पंडित नेहरू के तौरतरीकों से मिलती हैं।

उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि नेहरू ने 14 नवंबर 1956 को अपने जन्मदिन पर बच्चों को संबोधित किया था और मोदी ने उसी प्रकार पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर संबोधित किया।

जगन्नाथ मिश्र का राजनीतिक सफर
मिश्र शुरूआत में काफी समय तक कांग्रेस में थे। बाद में वह एनसीपी में चले गए और आखिरकार वह जदयू में शामिल हो गए।

चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में दोषी करार दिए जाने के कारण वह हालिया चुनाव नहीं लड़ सके थे। वह 2009 में झंझारपुर सीट से जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े थे। हालांकि उस चुनाव में उन्हें जीत नहीं मिली।

"गोडसे को गांधी नहीं नेहरू को मारना चाहिए था"

नई दिल्ली। एक तरफ जहां पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार महात्मा गांधी और उनके सिद्धांतों को अपनाने की कोशिश कर रही है वहीं दूसरी ओर बीजेपी के प्रमुख सहयोगी आरएसएस ने जहर उगला है।
rss calls godse better than nehru

आरएसएस ने अपने मुखपत्र केसरी में देश के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए महात्मा गांधी के हत्यारे गोडसे को नेहरू से बेहतर करार दिया है।

मुखपत्र कहता है कि गोडसे ने तो महात्मा गांधी पर सीने में गोली मारी थी लेकिन नेहरू ने तो उनके पीछे से "खंजर" मारा था।

आरएसएस के मलयालम मुखपत्र केसरी तो यह कहने से भी नहीं चूका कि गोडसे को महात्मा गांधी को नहीं बल्कि जवाहर लाल नेहरू को मारना चाहिए था।

इस लेख में नेहरू की स्वार्थ भरी राजनीति को देश के बंटवारे का जिम्मेदार करार दिया गया है।

ब्रिटिश राज के तथ्य "गलत"
इस लेख को लोकसभा चुनाव में चलाकुडी से बीजेपी प्रत्याशी बी गोपालकृष्णन ने लिखा है। लेख केसरी के हाल के अंक में प्रकाशित हुआ है।

प्रमुख अंग्रेजी दैनिक "इंडियन एक्सप्रेस" को दिए एक इंटरव्यू में गोपालकृष्णन ने बताया कि अपने लेख से वह इतिहास में अंग्रेजों द्वारा दिए गए गलत तथ्यों को उजागर करना चाह रहे हैं।

आरएसएस के इस लेख में यह साफ किया गया है कि महात्मा गांधी को मारने से आरएसएस का कोई लेना देना नहीं था और यह इल्जाम लगाने के पीछे नेहरू का ही आइडिया था।

इतिहास दोबारा लिखेंगे

गोपालकृष्णन अपने इस लेख में नेहरू को ब्रिटिश का हितैषी बताते हुए कहते हैं कि वह कभी भी महात्मा गांधी के अनुयायी नहीं थे जैसा कि इतिहास में प्रचलित है। असल में नेहरू एक निहायत ही स्वार्थी पुरूष थे जो कि कांग्रेस में टॉप बनना चाहते थे लेकिन गांधी जी की लोकप्रियता के चलते ऎसा संभव नहीं था।

नेहरू ब्रिटिश के प्रिय थे इसलिए इतिहास ऎसे लिखा गया ताकि नेहरू लोकप्रिय नेता की छवि पा सकें। लेकिन अब इतिहास को दुबारा सही से लिखे जाने की जरूरत है।

नेहरू ने छिपाई बंटवारे की बात

बंटवारे का कारण बताते हुए लेख कहता है कि नेहरू को 1942 से ही पता था कि देश का बंटवारा होगा लेकिन उन्होंने यह बात हमेशा महात्मा गांधी से छुपा कर रखी। नेहरू को केवल गांधी टोपी और खादी से मतलब था जो उनके परिवार ने आखिरकार अपना कर खुद को गांधीवादी साबित करने की कोशिश की।

गोडसे नहीं था आरएसएस का मैंबर
लेख में दावा किया गया है कि महात्मा गांधी को मारने वाला नाथूराम गोडसे असल में आरएसएस का सदस्य था ही नहीं। वह तो सावरकर के हिंदू महासभा नामक एक दल का अनुयायी था। -