मंगलवार, 21 अक्तूबर 2014

बाड़मेर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म ,

बाड़मेर नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म ,

बाड़मेर जिले के गिड़ा थाना क्षेत्र के खोखसर गाँव की सरहद पसर एक व्यक्ति द्वारा आठ वर्षीय मासूम बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश गौतम घटनास्थल पहुंचे ,

सूत्रानुसार खोखसर गांव से आगे एक ढाणी में एक व्यक्ति द्वारा आठ वर्षीय बालिका का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने की घटना से सनसनी फेल गई ,पुलिस उप अधीक्षक ओम प्रकाश गौतम को जानकारी मिलने पर घटनास्थल पहुँच मौका मुआयना किया ,,मामले की तेजी से जांच शुरू कर दी 

बाड़मेर शहीदो को भुलाया नहीं जा सकता - शर्मा



बाड़मेर शहीदो को भुलाया नहीं जा सकता - शर्मा
- पुलिस शहीद दिवस पर शहीद मगना राम की मूर्ती का हुआ अनावरण

बाड़मेर।

मंगलवार को बाड़मेर पुलिस लाइन में पुलिस फ़ोर्स के शहीद मगनाराम राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में शहीद की स्मृति को चिरस्थाई रखने के उद्देश्य शहीद के परिवार के द्वारा और विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेश्याम रामावत की प्रेरणा से विद्यालय में बने प्रोल और स्थापित शहीद की मूर्ति का अनावरण करवाया गया. बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा विधायक मेवाराम जैन और दुसरे पुलिस अधिकारीयों ने मूर्ती पर लगे पर्दे हो हटा कर मूर्ती का अनावरण किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. वहीँ इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने शहीद के परिजनों से मुलाक़ात कर उनकी कुशलक्षेम पूछी और कहा कि शहीद मगनाराम का बलिदान भुलाया नहीं जा सकता हैं.

"दानवीर" जो कभी पेड़ के नीचे बैठकर बेचता था डायमंड



मुंबई। दीवाली के इस शुभ मौके पर हाल ही एक डायमंड कंपनी ने अपने कर्मचारियों को फ्लैट, कार और हीरे गिफ्ट बांटकर काफी चर्चा बटोरी थी।




लेकिन इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण और रोचक है इस कंपनी के मालिक 33 वर्षीय घनश्यामदास ढ़ोलकिया के व्यापार शुरू करने और फिर उसमें बुलंदियों तक पहुंचने की कहानी है।




हाल ही मीडिया के साथ बातचीत करते हुए ढ़ोलकिया ने अपने इस प्रेरणादायी सफर को साझा किया।




विश्वास और भरोसे की कहानी

ढ़ोलकिया का मानना है कि हीरे की चमक से ज्यादा बेचने वाले पर भरोसा और विश्वास ग्राहकों को उनके पास खींच कर लाता है।
diamond king dholkia life story is full of trust and commitment


पेड़ के नीचे बैठकर बेचे हीरे

हीरा ढ़ालने के व्यापार से संबंधित परिवार के ढ़ोलकिया 1990 में हीरे का काम सीखने मुंबई आ गए। उस समय उनकी उम्र केवल 21 साल थी। यहां पर आकर उन्होंने दो साल एक डायमंड कंपनी में नौकरी की और इस व्यापार की बारिकियां सीखीं।




इसके बाद 1992 में घनश्यादास ढ़ोलकिया ने हरि कृष्ण एक्सपोर्ट्स के नाम से अपना खुद का सेल्स और मार्केटिंग ऑफिस खोल लिया।




आज मुंबई के पॉश इलाके में शानदार ऑफिस के मालिक घनश्याम ढ़ोलकिया ने एक समय पेड़ के नीचे बैठकर हीरे बेचा करते थे। ब्रोकर के विश्वास के भरोसे ही व्यापार चला करता था और किसी भी डील में पैसों की कोई गारंटी नहीं थी।




पहले ही साल 0.18 कैरेट के हीरे बेचकर ढ़ोलकिया ने एक करोड़ रूपए का व्यापार किया।




लाइफ के टर्निंग पाइंट

1994 में ढ़ोलकिया के एक इजरायली ग्राहक ने उनका नाम एक अंत्तराष्ट्रीय फर्म को रेफर किया।




2001 में जब उन्होंने 0.18 की जगह 0.96 कैरेट के हीरों का व्यापार प्रारंभ किया।




बिजनेस का बड़ा सबक

1993 में उनके एक ग्राहक ने उनको 27 लाख रूपए की चपत लगा दी। उसकेे बाद उन्होंने अपने रिस्क को बांटना सीखा ताकि कोई भी खराब डील उनके व्यापार को रोक नहीं सके।




रिश्तों की जीवन में महत्ता

अपने परिवार और कर्मचारी घनश्याम ढ़ोलकिया के लिए उनके जीवन में सबसे महत्वपूर्ण हैं।




उन्होंने 1993 से लेकर आज तक अपना अकाउंटेंट नहीं बदला। उनका बैंक हालांकि उनको ज्यादा ब्याज पर लोन देता होगा लेकिन वह उसके साथ ही काम करते हैं क्योंकि 1993 में इस बैंक ने उनको ऎसे खराब समय में 25 लाख रूपए दिए थे जब उनको कोई भी पैसे देने को तैयार नहीं था।




100 परसेंट एंप्लॉई सेटिस्फेक्शन

उनकी कंपनी का कोई भी कर्मचारी आज तक सैलेरी या खराब वातावरण की वजह से काम छोड़ कर नहीं गया। या तो वह रिटायर हुआ है या फिर उसने खुद का बिजनेस शुरू किया है।




उनकी कंपनी में सभी 6 हजार कर्मचारियों को रोजाना मुफ्त लंच खिलाया जाता है। मैनेजर और कारीगर सभी एक साथ बैठकर एक ही तरह का खाना खाते हैं।




कंपनी की ओर से किसी कर्मचारी या कस्टमर का पेमेंट कभी भी नहीं रोका गया। - 

पाकिस्तानी हिंदुओं के बारे में बड़ा खुलासा



इस्लामाबाद। पाकिस्तान की विपक्षी पार्टी पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ (पीटीआई) के मुखिया इमरान खान ने कहा कि जो हिंदू सताए जाने के कारण देश को छोड़कर चले गए हैं, वे सभी उनकी पार्टी के सत्ता में आने के बाद वापस आ जाएंगे।
Imran Khan says Hindus to return to Pakistan after PTI comes to power



उन्होंने कहा, मैं भरोसा दिलाता हूं कि अत्याचारों के कारण देश से गए हिंदू पीटीआई के सत्ता में वापस आने पर लौट आएंगे। खान ने संसद के सामने अपने समर्थक प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते यह बात कही।




खान ने कहा, मैं हिंदू और कलाशा समुदाय के उन लोगों के प्रति काफी दुख महसूस करता हूं जिन्हें इस्लाम कबूल को मजबूर किया गया। यह हमारे धर्म की धारणा के खिलाफ है।




मुसलमानों ने इस्लाम को उनके अच्छे आचरण के आधार पर फैलाया न कि किसी तरह की जबरदस्ती करके। खान ने कहा कि अल्पसंख्यकों को सुरक्षा, न्याय और समान अधिकार दिए जाएंगे जो देश के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना के सिद्धांतों के अनुरूप होंगे।




खान ने प्रदर्शन के 67वें दिन कहा, हम कमजोरों को सशक्त करेंगे और उन्हें सुरक्षा देंगे। पार्टी ने कांस्टीट्यूशन एवेन्यू पर `अल्पसंख्यक दिवस` भी मनाया। -  

बीयर की बोतल के लिए युवतियों ने तोड़ी सारी हदें



युवतियों को वेश्यावृत्ति के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस को पता चला कि एक युवती के पिता सुरक्षा एजेंसी में बड़े पद पर हैं और दूसरी के पिता एक कॉलेज में प्रोफेसर हैं।
sex racket busted in jaipur


यह जानने पर पुलिसवाले भी सन्न रह गए। पूछताछ में युवतियों ने बताया कि पढ़ाई करने के दौरान ही उन्हें बीयर-सिगरेट पीने की लत लगी। वे कुछ युवकों के साथ गलत संगति में पड़ गई।




घरवालों ने भी रिश्ता तोड़ लिया तो शौक पूरा करने के लिए ये सब करने लगी। अशोक नगर एसीपी ने वेश्यावृत्ति का एक रैकेट पकड़ा तो गिरफ्तार युवती ने बताया कि लव मैरिज का झांसा दे उससे एक युवक ने शादी की और फिर नशे की लत लगा वेश्यावृत्ति में धकेल दिया।




दो भाइयों को चेन लुटेरा बनाया

नरेश सिंह 35 साल का। छोटा भाई रमेश 32 साल का। झुंझुनूं के रहने वाले हैं। दोनों चेन लूटने में माहिर। दिल्ली-गुड़गांव और जयपुर में कितनी चेन लूटी, याद नहीं। रमेश को झोटवाड़ा थाना पुलिस ने 9 मार्च को पिस्टल के साथ पकड़ा था।




तब नरेश भाग निकला था। हाल ही में उसे भी दबोच लिया। पूछताछ में रमेश ने बताया कि वह 15 साल पहले भोपाल में परिवार के साथ रहता था।




पिता के गुजरने के बाद बड़ा भाई मां के साथ दिल्ली चला गया और वहां मजदूरी करने लगा। रमेश भी कुछ साल बाद दिल्ली पहुंचा। दोनों टैक्सी चलाने लगे। दूसरे ड्राइवरों के साथ नशा करना शुरू कर दिया।




इसके चलते पैसे कम पड़ने लगे और गुजारा मुश्किल हो गया तो चेन लूटनी शुरू की। जयपुर में आठ महीने पहले यह सब शुरू किया। दोनों नवम्ब्ार 2013 में दिल्ली से अजमेर जा रहे थे।




दो सौ फीट एक्सप्रेस हाईवे के पास एक गार्डन में शादी थी। महिलाओं के गले में हार और चेन देख दोनों ने अजमेर जाने का इरादा बदल दिया और तब से यहां भी चेन तोड़नी शुरू कर दी।




पैसे कम पड़े तो चेन लूटने लगे

ब्रह्मपुरी थाना पुलिस ने 12 अप्रेल को चेन लूट के मामले में 20 साल के वसीम (20) और 22 साल के सहाबुद्दीन को पकड़ा। दोनों बासवदनपुरा में रहते हैं। पूछताछ हुई तो पता चला कि पहले वसीम ड्राइवर था, लेकिन बाद में सहाबुद्दीन के साथ नगीना घिसाई करने लगा।




इसी बीच दोनों को शराब की लत लगी, फिर वसीम ने शौक में महंगी बाइक खरीद ली। जब शराब और पेट्रोल के लिए पैसे कम पड़े तो उन्होंने चेन तोड़नी शुरू कर दी। दोनों ने अगस्त-2013 से अप्रेल-2014 तक 14 चेन लूटी।


 


 

साइकिल की घंटी नहीं बजी तो लगेगा 1500 रू. जुर्माना! -



  टेंभुरकर/रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रैफिक पुलिस मोटरसाइकिल और चारपहिया वाहनों की जांच के साथ ही साइकिलों की जांच भी करेगी।
rs 1500 fine for no bell in bicycle in chhattisgarh


दरअसल नए रोड सेफ्टी एक्ट में ऎसा ही ऎक प्रावधान किया गया है, जिसके तहत साइकिल चालकों के लिए भी लाइसेंस जरूरी हो जाएगा।




साथ ही ट्रैफिक पुलिस साइकिल की घंटी, चेनकवर जैसी चीजों की जांच करेगी। इतना ही नहीं पुलिस बाइक और कार की तरह इनका भी चालान बनाएगी।




घंटी और लाइट अनिवार्य

नए रोड सेफ्टी बिल के 305 पेज के इस प्रस्ताव में साइकिल चलाने के लिए भी लाइसेंस की जरूरत होगी। नियम में लाइसेंस के साथ घंटी और लाइट अनिवार्य होंगे। इसका पालन नहीं करने पर अधिकतम 1500 रूपए का जुर्माना वसूला जाएगा।




1960 में जरूरी था साइकिल के लिए लाइसेंस

साइकिल चलाने के लिए 1960 में लाइसेंस जारी किया जाता था। इसे जारी करने के पहले लाइट और घंटी की जांच होती थी। इसके बाद पीतल का लाइसेंस दिया जाता था।




इसे साइकिल के हैंडल के सामने लगाया जाता था। समय के साथ साइकिल बीते जमाने की बात हो गई और लाइसेंस बंद हो गया।




इसलिए पड़ी जरूरत

देशभर में सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौत साइकिल सवारों की होती हैं। इसे रोकने के लिए नए बिल में यह प्रावधान किया गया है।




रेडियो के लिए भी थी लाइसेंस प्रथा

संचार अधिनियम के तहत रेडियो लेने के बाद डाकघर में इसका रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता था। इसे चलाने के लिए डाकघर से 15 रूपए जमा करने पर वार्षिक लाइसेंस जारी होता था। बिना लाइसेंस के चलाने पर कानूनी कार्रवाई और जुर्माना वसूल किया जाता था।




वेबसाइट पर है अपलोड

प्रस्तावित बिल केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड है। इसे आम नागरिक भी देख सकते हैं।




अतिरिक्त परिवहन आयुक्त एचके राठौर ने बताया कि प्रस्तावित रोड सेफ्टी बिल का परीक्षण किया जा रहा है। अध्ययन के बाद सुझाव समेत जानकारी केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय को भेजी जाएगी।

 

राजस्थान: एंबुलेंस घोटाले में CBI जांच की सिफरिश



नई दिल्ली: राजस्थान पुलिस की सीबी-सीआईडी ने करोड़ों रुपए के गबन के आरोप में सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है। यह पूरा मामला ‘108 एंबुलेंस सेवा’ के टेंडर में 2 करोड़ 56 लाख रुपए के गबन से जुड़ा हुआ है। इस मामले की जांच के लिए वसुंधरा राजे सरकार ने सिफारिश कर दी है। इस मामले में अशोक गहलोत का कहना है कि ये पूरा मामला मौजूदा बीजेपी सरकार ने दुभावना से ग्रस्‍त होकर लगाया है और वे चाहें तो जांच करवा लें।
 राजस्थान: एंबुलेंस घोटाले में CBI जांच की सिफरिश


आरोपियों में तत्‍कालीन मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट, पूर्व केंद्रीय मंत्री वयलार रवि के बेटे रवि कृष्णा, पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कीर्ति चिदंबरम, पूर्व चिकित्सा मंत्री दुर्रु मियां, केरल के मुख्यमंत्री के पूर्व आर्थिक सलाहकार शफी मातेर, NRHM के तत्कालीन निदेशक और जिगित्सा हेल्थ केयर कंपनी की सीईओ श्वेता मंगल के नाम शामिल हैं।

धनतेरस: खरीददारी का शुभ मूर्हत




21 अक्तूबर प्रात: 8 बजे से दोपहर 12.38 तक खरीददारी करना अति उत्तम समय है। चौघडिय़ा के तहत काल नामक होरा के चलते दोपहर 2.08 मिनट से 3.38 मिनट तक के समय में खरीददारी नहीं करनी चाहिए। इसके बाद के समय से खरीद दारी शुरू करके रात्रि 9.08 मिनट तक की गई खरीद दारी अति उत्तम एवं शुभफलदायक है।

धन तेरस: राशि के अनुसार करें खरीददारी तभी होगी आपकी चांदी



मेष राशि वालों को तांबा या भूमि, वृषभ राशि के जातकों को चांदी



मिथुन राशि वालों को धार्मिक पुस्तकें, कर्क राशि वाले शंख, सीप आदि से बना सामान



सिंह और वृश्चिक राशि वाले इस दिन मकान खरीदें या भूमि खरीदने के लिए बयाना पक्का करें, यह उनके लिए शुभफलदायक होगा।



कन्या राशि वाले रत्न जडि़त आभूषण



तुला राशि वाले हीरे के आभूषण या गाय



धनु राशि वाले स्वर्ण आभूषण



मकर राशि वाले दोपहिया या कार



कुंभ राशि वाले इलैक्ट्रॉनिक्स वस्तुएं



मीन राशि वाले भूमि या स्वर्ण की वस्तुएं खरीद कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं।