गुरुवार, 1 मई 2014

सपा को वोट नहीं देने वाले मुसलमानों का हो डीएनए टेस्ट : आजमी



संत कबीर नगर (उत्तर प्रदेश)। हमेशा अपने बयानों से सुर्खियों में रहने वाले समाजवादी पार्टी (सपा) नेता अबु आसिम आजमी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जो मुसलमान सपा को वोट नहीं देगा, वह सच्चा मुसलमान नहीं है।
DNA test of those Muslims should be done who don`t vote for SP : Azmi
उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर जिले में सपा की रैली को बुधवार रात संबोधित करते हुए आजमी ने कहा कि सपा और उसके मुखिया मुलायम सिंह यादव ने सबसे ज्यादा काम और संघर्ष मुसलमानों के लिए किया।

उन्होंने कहा कि जो मुसलमान लोकसभा चुनाव में सपा को वोट नहीं देगा, वह सच्चा मुसलमान नहीं है।

आजमी ने कहा, जो मुसलमान मुलायम और सपा की मुखालफत कर दूसरे दलों को वोट करेगा, उनका डीएनए टेस्ट कराया जाना चाहिए कि वह सच्चा है या नहीं।

उन्होंने कहा कि मुसलमानों की हितैषी बनने के दावा करने वाली कांग्रेस हमेशा से मुसलमानों का शोषण करती आ रही है।

आजमी ने वादा किया कि सपा अगर इस चुनाव में केंद्र की सत्ता में आई तो वह सच्चर कमेटी की सिफारिशों को लागू करेगी।

-  

मोदी की जान को खतरा, सुरक्षा बढ़ाए जाने की मांग

नई दिल्ली। भाजपा ने बैंगलोर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में विस्फोट के मद्देनजर प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। bjp demands to tighten modi security
भाजपा मोदी की जान को खतरा बताते हुए लोकसभा चुनाव से पहले से ही उनकी सुरक्षा बढ़ाने की मांग करती रही है।

पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मला सीतारमन ने कहा कि जिस जगह पर ट्रेन में दोहरे विस्फोट हुए हैं, वह जगह उस जगह से ज्यादा दूर नहीं है जहां मोदी की बुधवार को रैली हुई थी।

उन्होंने कहा कि पार्टी ने गृह मंत्रालय का ध्यान इस ओर आकृष्ट किया था कि भारत विरोधी कुछ शक्तियां षडयंत्र रच सकती हैं और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इससे खतरा है।

उन्होंने कहा कि यह खतरा अभी जारी है और गृह मंत्रालय को इस ओर ध्यान देना चाहिए।

उल्लेखनीय है कि तमिलनाडु में चेन्नई सेंट्रल स्टेशन पर खड़ी बैंगलोर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में आज सुबह हुए दोहरे बम धमाके में एक युवती की मौत हो गयी और 14 अन्य घायल हो गये।

पत्नी की चिता तो ठंडी होने देते दिग्विजयः उमा भारती


नई दिल्ली
भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के एक पत्रकार के साथ संबंधों पर ताना कसते हुए कहा है कि उन्होंने पत्नी की चिता ठंडे होने का इंतजार तो किया होता। उमा भारती ने कहा, 'चिता ठंडा होने तक तो इंतजार करते।'
umar
भारती ने कहा, 'उनकी मां, उनकी पत्नी मेरे प्रवचन सुनती थीं। मैं उनकी बहुत इज्जत करती थी... मैं दादा भाई से कहूंगी कि भारतीय संस्कृति की मान-मर्यादा तो होती है। आप कम से कम अपनी पत्नी की एक बरसी तो हो जाने देते। भारत की महिलाएं समझेंगी कि हमारे पति हमें प्यार नहीं करते... हम मरेंगी तो वे दूसरी शादी कर लेंगे। अब तो सब खुल्लम-खुल्ला हो ही गया है, लेकिन मेरी रिक्वेस्ट है कि वह कम से कम एक बरसी तो हो जाने दें।'

दिग्विजय सिंह ने एक दिन पहले ही स्वीकार किया था कि उनके राज्यसभा टीवी में काम कर रहीं ऐंकर अमृता राय के साथ संबंध हैं। अमृता ने भी इन संबंधों को कबूल करते हुए कहा था कि वह अपने पति के साथ तलाक की प्रक्रिया शुरू कर चुकी हैं और तलाक के बाद दिग्विजय सिंह से शादी करेंगी।


दिग्विजय सिंह की पत्नी का निधन पिछले साल हुआ था। उमा भारती ने इसी बात पर टिप्पणी की है कि उनकी पत्नी के निधन को अभी ज्यादा समय नहीं हुआ और उन्होंने नया संबंध बना लिया। दिग्विजय ने अपने इस संबंध पर कहा है कि वह मोदी की तरह कायर नहीं हैं। बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया जाता है कि उन्होंने अपनी शादी की बात छिपाकर रखी थी। दिग्विजय ने कहा, 'मैं अपने रिश्ते छिपाता नहीं हूं, जैसा कि नरेंद्र मोदी करते हैं। मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। मैं कायर नहीं हूं जैसा कि दुर्भाग्य से नरेंद्र मोदी हैं...मुझमें और नरेंद्र मोदी में यही फर्क है।'

SPG का घेरा तोड़ लोगों के बीच पहुंचीं प्रियंका



अमेठी। अमेठी में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का प्रचार करने पहुंचीं प्रियंका वाड्रा पर एसपीजी सुरक्षा घेरे को तोड़ने का आरोप लगा है। आरोप है कि चुनाव प्रचार के दौरान प्रियंका ने एसपीजी को दूर रहने को कहा। इसके बाद उन्होंने एसपीजी की तीन गाड़ियों को छोड़ दिया और कम सुरक्षा के साथ ही लोगों के बीच पहुंच गईं। कम सुरक्षा दायरे में प्रियंका करीब 45 मिनट रहीं। उत्तर प्रदेश पुलिस ने मामले का गंभीरता से लिया है। इस पूरे मामले में यूपी पुलिस गृह मंत्रालय को रिपोर्ट भेजेगी।



प्रियंका को आज 10 बजे मुंशीगंज गेस्ट हाउस से निकलना था, लेकिन वह साढ़े 11 बजे के करीब निकलीं। बताया जा रहा है कि प्रियंका एसपीजी के अधिकारियों के जनता के प्रति व्यवहार से नाराज थीं। सूत्रों के मुताबिक संग्रामपुर में कांग्रेस के स्थानीय कार्यकर्ता पूर्व ब्लाक प्रमुख बंटी सिंह को प्रियंका की जनसभा के दौरान एसपीजी के दो जवानों ने हाथ पकड़कर बाहर कर दिया था।



प्रियंका से कुछ लोगों ने की शिकायत की थी कि उनके आसपास सुरक्षा घेरा इतना ज्यादा रहता है कि लोग उनसे आसानी से मिल नहीं पाते। और सुरक्षा में लगे जवान लोगों को उनसे मिलने नहीं देते। प्रियंका कल रात से ही इस बात को लेकर एसपीजी के अधिकारियों से नाराज थीं।

तिरुपति बालाजी के दरबार में मोदी, किए दर्शन



नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी गुरुवार को बालाजी के दर्शन के लिए तिरुपति पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान बालाजी के दर्शन किए और पूजा अर्चना की।

गौरतलब है कि इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि नरेंद्र मोदी इसबार चुनाव जीतकर प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। कई सर्वेक्षणों में भी इस बात की भविष्यवाणी की गई है कि मोदी के प्रधानमंत्री बनने की संभावना प्रबल है। उनकी रैलियों में उमड़ रहे अपार जनसमूह भी इस बात का इशारा करती है कि मोदी इस समय देश के सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उधर, मोदी भी मंदिर-मंदिर जाकर भगवान से आर्शिवाद लेने का कोई मौका नहीं चूक रहे। नरेंद्र मोदी आज आंध्र में पांच रैलियों को संबोधित करेंगे।

 

टीवी शो पर पत्नी ने कबूली पति की हत्या

चेन्नई। निजी टीवी चैनल पर मंगलवार को प्रसारित हुए एक रियलिटी शो में एक महिला ने पति की हत्या करने की बात कबूल कर सनसनी फैला दी। बेबी कला ने कहा कि उसने 2010 में पुरूष मित्र गौरीशंकर के साथ साजिश रचकर पति को मार डाला था।woman arrested after confessing to murder on reality show in Chennai
बेबी कला ने टीवी चैनल में हत्या की स्वीकारोक्ति में कहा कि उसने यह अपराध इसलिए किया कि उसका प्रेमी दूसरी शादी करने की फिराक में था। कला के इकरारनामे के बाद पुलिस ने बेबी कला और गौरीशंकर को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने मामले के बारे में कहा कि विलीवाक्कम के सिडको नगर निवासी राधाकृष्णन की शादी 15 साल पहले कला से हुई। सालभर बाद ही दोनों झगड़ने लगे। फिर उसकी गौरीशंकर के साथ नजदीकियां बन गई।

उनके अनैतिक संबंधों में राधाकृष्णन रूकावट था। कला और शंकर ने तय किया कि वे उसे रास्ते से हटा देंगे। 17 जुलाई 2010 के दिन पॉलीथिन की थैली से राधाकृष्णन का दम घोंटकर हत्या कर दी गई। फिर अन्य लोगों को विश्वास दिलाया गया कि उसकी मौत का कारण दिल का दौरा पड़ना था।

चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर धमाका, एक महिला की मौत, 10 घायल -



चेन्नई। चेन्नई सेंट्रले रेलवे स्टेशन पर धमाके की खबर है। मिली जानकारी के अनुसार, धमाका प्लेटफॉर्म नंबर पर 9 पर हुआ। धमाके में एक महिला की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों के घायल होने की खबर है।

धमाका सुबह 7.30 बजे के करीब हुआ। धमाका बेंगलूरू-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन के स्टेशन पहुंचने पर हुआ। धमाके से ट्रेन की एस 4, एस 5 बोगी क्षतिग्रस्त हो गई।

घायलों को राजीव गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धमाके के कारणों की अभी जांच जारी है।

अपहरण की कहानी में "लव स्टोरी" का मोड़, पुलिस चकराई -

जयपुर। राजधानी जयपुर के कटेवा नगर से बुधवार दोपहर एक किशोरी ने मौसेरी बहन के सरेराह अपहरण का हल्ला मचाकर पुलिस को घनचक्कर बना दिया।Missing teenager, Museri sister raised a kidnapping racket
उसने कहा कि बाजार से चूडियां खरीदकर लौटते समय वैन सवार 3-4 युवक आए और बहन को उठा ले गए।

इस पर पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव व अन्य अफसरों ने नाकाबंदी करवाई। वहीं, परिजनों ने जब किशोरी से पूछताछ की तो उसने मौसेरी बहन और रिश्तेदार युवक की प्लानिंग का खुलासा कर दिया।

पुलिस के मुताबिक बाबा रामदेव बस्ती निवासी मनीषा पुत्री हिम्मत ने परिजनों को मौसेरी बहन काजल (17) पुत्री गणेश मंगल मूलत: निवासी नवापुरा, बडौदा (गुजरात) के अपहरण की खबर दी।

घबराए परिजनों ने तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम और श्यामनगर थाना पुलिस को सूचना दी। मनीषा ने बताया कि बुधवार दोपहर सवा बारह बजे काजल के साथ मानसरोवर बाजार से चूडियां खरीदकर लौट रही थी। कटेवा नगर में वैन सवार तीन-चार युवक आए और हाथ पकड़ कर काजल को गाड़ी में खींच लिया।

रिश्तेदार के साथ गई
थानाधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया कि मनीषा से मां ने पूछताछ की तो उसने बताया कि काजल हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, शास्त्री नगर में रहने वाले रिश्तेदार शंभू के साथ गई है। उसने काजल को एक सिम भी दिलाई है, जिसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। काजल और शंभू फरार हैं। - 

गजब: पेशे से मजदूर, वेतन 1 लाख से ज्यादा


 


 बाड़मेर। यूं तो इनका काम अनाज की बोरियां ढोना है, लेकिन इनके वेतन-भत्ते पास करने वाले अधिकारी भी शरमा जाते हैं। बाड़मेर में भारतीय खाद्य निगम में 16 मजदूरों को वेतन से दोगुना ज्यादा तो इन्सेंटिव मिलता है।

इनका वेतन है 33,500 रूपए प्रतिमाह। इस पर हर माह इन्सेंटिव मिलता है करीब 80,000 रूपए। सालाना आय 13 लाख रूपए से ऊपर पहुंच जाती है। यह आय निगम के कई अधिकारियों से भी ज्यादा है। मार्च का ही उदाहरण लीजिए।

हर मजदूर को मासिक एक लाख रूपए मिले हैं। इस वित्त वर्ष में इन्होंने 3.60 लाख रूपए का आयकर भरा है। इनका रहन-सहन देख कोई कह नहीं सकता कि ये पेशे से मजदूर हैं।

ऎसा इसलिए
दरअसल, ये सभी सरकारी मजदूर हैं। 1991 में केंद्र सरकार ने एफसीआई गोदाम में काम करने वाले मजदूरों को विभागीय श्रमिक पद पर स्थायी कर दिया था। बाड़मेर में भी 24 मजदूर स्थायी हुए थे, जिसके बाद वेतनमान तय हुआ।

यह शर्त भी लगी कि वेतनमान के तहत प्रत्येक मजदूर का दिन में 105 बोरी का लादना ड्यूटी का हिस्सा रहेगा। इसके अतिरिक्त लदान पर उसे इन्सेंटिव मिलेगा। फिलहाल यहां 16 मजदूर कार्यरत हैं।

ऎसे बनता है इन्सेंटिव
एक मजदूर को 105 से 30 प्रतिशत बोरियां तक अधिक उठाने पर 8 प्रतिशत इंसेंटिव मिलता है। यह इन्सेंटिव अगली 30-30 प्रतिशत बोरियों पर बढ़कर 25, फिर 35 और फिर 50 प्रतिशत तक मिलता है।

50 प्रतिशत इन्सेंटिव के साथ एक दिन का वेतन भी मिलता है। इसीलिए महीने के वेतन-भत्ते बन जाते हैं। ये मजदूर महीनेभर में 50-50 किलो की करीब एक लाख बोरियां उठाते हैं।