रविवार, 31 जुलाई 2011

जैसलमेर. हरियाली अमावस्या


जैसलमेर. हरियाली अमावस्या के अवसर पर मंदिर पैलेस स्थित गिरधारी जी के मंदिर में ठाकुर जी को पत्तों का मनोरथ सजाया गया। सावण मास में चल रहे विभिन्न मनोरथों के दौरान शनिवार को हरियाली अमावस्या का मनोरथ आयोजित किया गया। जिसके दर्शनार्थ शहर भर के श्रद्धालु गिरधारी जी के मंदिर उमड़े।

जैसलमेर , आज की ताजा खबर.


 धारदार हथियारों से युवक की हत्या
ढाकावाला माइनर पर हुई वारदात : कुल्हाड़ी व फावड़े से वार कर कर दी हत्या
नाचना
नाचना नहरी क्षेत्र के भारेवाला सरहद स्थित ढाका वाला माइनर के चक 3 डी डब्ल्यू एम में शुक्रवार रात्रि करीब साढ़े नौ बजे कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। जिसे गंभीर रूप से घायल अवस्था में नाचना चिकित्सालय लाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल, पुलिस उपअधीक्षक पोकरण कल्याणमल बंजारा नाचना पहुंचे तथा घटना स्थल का मौका मुआयना किया। 

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गणपतलाल ने बताया कि नेगाराम पुत्र रामनारायण ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि शुक्रवार रात्रि को साढ़े नौ बजे पक्के खाले पर काश्तकार भंवरलाल, नेगाराम, चून्नीलाल, चूनाराम, गिरधारीलाल, गुमानाराम व अक्षयचंद्र सभी मिट्टी निकाल रहे थे। पानी चालू होने पर आगे गिरधारीलाल तथा पीछे पीछे सभी काश्तकार चल रहे थे। पास ही में छिपकर बैठे भंवरलाल पुत्र दीपाराम, भंवरीदेवी पत्नी भंवरलाल, शिवलाल पुत्र भंवरलाल, श्रवण कुमार पुत्र भंवरलाल ने गिरधारीलाल पुत्र रामनारायण (35) पर अचानक बरछी, फावड़ा व कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
 

गिरधारीलाल के चिल्लाने पर पीछे चल रहे काश्तकार दौड़कर वहां आए तब तक उन्होंने गिरधारीलाल के दोनों पांव, एक हाथ, आंख व नाक को काट दिया था। घायल अवस्था में उसे नाचना लाते समय बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया तथा धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच नाचना थानाधिकारी सुनील विश्नोई कर रहे हैं।
 

करंट लगने से श्रमिक की मौत
मुआवजे को लेकर विवाद गहराया, देर शाम तक मृतक के परिजनों ने अस्पताल से शव को नहीं उठाया। 

मोहनगढ़. कस्बे में स्थित बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत की ओर से निर्माणाधीन दुकानों पर छत की भराई करने के दौरान वहां से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन की चपेट में आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। श्रमिक के परिजन व ग्रामीण मुआवजे व मृतक के पुत्र को नौकरी लगाने की मांग पर अड़े रहे। विवाद गहरा जाने के चलते देर शाम तक परिजनों ने मृतक का शव नहीं उठाया।
 

जानकारी के अनुसार बस स्टैंड पर ग्राम पंचायत मोहनगढ़ की ओर से बनाई जा रही दुकानों पर शनिवार को छत भराई का कार्य चल रहा था। दोपहर में करीब बारह बजे छत भराई कर रहे श्रमिक रिड़मलराम (18) पुत्र जस्साराम जाति भाटी निवासी मोहनगढ़ ऊपर से गुजर रही 11 केवी की बिजली की तार की चपेट में आ गया। इस दौरान उसके पास खड़े कुछ श्रमिकों को भी करंट आया लेकिन वे तत्काल छूट गए। मगर रिड़मलराम करंट की वजह से बेहोश हो गया। उसे स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जैसलमेर रैफर कर दिया। जैसलमेर चिकित्सालय में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। श्रमिक के मौत के बाद चिकित्सालय में ग्रामीणों की काफी भीड़ एकत्र हो गई। मृतक के परिजन भी रोते बिलखते रहे। इसके बाद मृतक परिजन व ग्रामीण मुआवजे व मृतक के पुत्र को नौकरी लगाने की मांग करने लगे। विवाद गहरा गया और प्रशासन द्वारा समझाइश के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ। कलेक्टर एम.पी. स्वामी, एसडीएम, तहसीलदार मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से समझाइश की। उधर किसान नेता अचलाराम जाट ने कहा कि ग्रामीणों की मांग है कि 5 लाख रुपए मुआवजा देने के साथ साथ मृतक के पुत्र को नौकरी भी दी जाए। इस पर प्रशासनिक अधिकारी सहमत नहीं हुए और उन्होंने 20 हजार रुपए मुआवजा देने के अलावा शेष मांगों के लिए सरकार को लिखने की बात कही। जिस पर सहमति नहीं बनी। मृतक के शव को मोर्चरी में रखवा दिया और उसके परिजन व ग्रामीण चिकित्सालय परिसर में बैठे रहे।

जांच में बताया बालिकाओं की हुई स्वाभाविक मौत


जांच में बताया बालिकाओं की हुई स्वाभाविक मौत
जैसलमेर जिले के सीतोड़ाई व छोड़ में नवजात बालिकाओं की मौत होने से जहां एकबारगी प्रशासन में हड़कंप मच गया था वहीं शनिवार को हुई जांच में दोनों बालिकाओं की स्वाभाविक मौत होने की पुष्टि होने पर प्रशासन ने राहत की सांस ली। गौरतलब है कि छोड़ व सीतोड़ाई गांव में जन्म के दो दिनों के भीतर नवजात बालिकाओं की मौत होने से हत्या का संदेह गहरा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर एम.पी. स्वामी ने फतेहगढ़ एसडीम से इसकी जांच करवाई। 

शनिवार को एसडीएम फतेहगढ़ द्वारा की गई जांच में सामने आया कि छोड़ में हुई बालिका की मौत का कारण बुखार आना पाया गया। उपखंड अधिकारी को परिवार के सदस्यों ने बताया कि 25 जुलाई की रात्रि में नवजात बालिका को तेज बुखार आया था जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि प्रसूता के तीन लड़के व तीन लड़कियां पहले से है। इसी प्रकार सीतोड़ाई वाले मामले में भी बालिका की प्राकृतिक कारणों से मौत होना पाया गया। जांच के दौरान सामने आया कि प्रसूता का पहला प्रसव 22 जून 2010 को हुआ था। उस दौरान सात माही बच्ची ने जन्म लिया था। जिस पर परिजनों ने लाखों रुपए खर्च कर महंगा इलाज करवाकर बच्ची को बचाया और वर्तमान में बच्ची जीवित है।

बाड़मेर न्यूज़ बॉक्स .........आज की तजा खबरे


करंटसे एक की मौत, महिला घायल

गुड़ामालानी. उंडड़ी गांव में काम करने के दौरान करंटलगने से एक युवक की मौत हो गई।वहीं सिन्धासवा में भी करंटसे एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।उंडड़ी गांव में शुक्रवार रात्रि सांवलाराम पुत्र हमीराराम (32)अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान वह करंटकी चपेट में आ गया। गंभीर अवस्था में उसे गुड़ामालानी चिकित्सालय लाया गया।उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।वहीं सिन्धासवा गांव में भी गत रात्रि राधा देवी पत्नी दानाराम कलबी करंट की चपेट में आ गई। उसे उपचार के लिए सांचौर रेफर किया गया है।

फंदा लगाकर आत्महत्या की
सिवाना. थानान्तर्गत गुडानाल गांव में एक विवाहिता ने खेजड़ी के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका। थानाधिकारी रामवीर जाखड़ ने बताया कि शान्ति पत्नी सवाराम भील ने गुडानाल गांव में खेजड़ी से फंदा लगाकर आत्म हत्या कर ली।पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया।



अब गुरुजी काटेंगे चालान


 



अब गुरुजी काटेंगे चालान
बाड़मेर.अब शिक्षक वर्ग पुलिस की भूमिका भी निभाएंगे। जिन स्कूलों के आसपास इस तरह के उत्पाद बिकते हैं, उस स्कूल के शिक्षकों को उन दुकानदारों का चालान काटने का अधिकार होगा और वे 100 रुपए तक का जुर्माना लगा सकेंगे। वहीं शिक्षकों की शिकायत पर उस स्थान से दुकान भी हटवाई जा सकेगी। इसके अलावा जो स्कूली छात्र गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट आदि का सेवन करता है उसके खिलाफ भी कार्रवाई करने का अधिकार शिक्षक को दिया जाएगा।
त्न स्कूलों के आसपास गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट बेचने वालों के साथ- साथ इन उत्पादों का सेवन करने वाले स्कूली छात्रों के खिलाफ भी शिक्षक कर सकेंगे कार्रवाई।
स्कूलों के आसपास गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट आदि बेचने वालों का अब शिक्षक भी चालान काट सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भारत सरकार के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रस्ताव तैयार किया है। गौरतलब है कि स्कूलों की 100 मीटर दूरी में इस प्रकार के उत्पाद बेचने पर पाबंदी है। लेकिन स्कूलों के आसपास खुलेआम गुटखा, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट आदि बिक रहे हैं। इसको मध्यनजर रखते हुए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार नया प्रावधान लागू किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों को ऐसे उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार दिया जाएगा।

नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़


 नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़
बाड़मेर.शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी ने एएनएम प्रशिक्षण का झांसा देकर 182 छात्राओं से करीब 1 करोड़ 63 लाख रुपए हड़प लिए। इसका खुलासा होने के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने संस्थान कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस थाना सदर में संस्था संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी के माध्यम से वर्ष 2010 में एएनएम की ट्रेनिंग के लिए 182 छात्राओं से प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक छात्रा से 90 हजार रुपए शुल्क के तौर पर वसूले गए। इन्हें आंध्रप्रदेश के गुंटूर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा दिलाकर डिग्री दिलाने का झांसा दिया गया। इसके बाद 22 जुलाई 2011 को सोसायटी संचालक मूलशंकर छात्राओं को परीक्षा के लिए आंध्रप्रदेश लेकर गया। जहां दो दिन तक रुकने के बाद कॉलेज की मान्यता नहीं होने की बात कहते हुए छात्राओं को फीस पुन: लौटाने की बात कही। बाड़मेर लौटी छात्राओं ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद सोमवार को अभिभावक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सोसायटी कार्यालय पहुंचे। जहां शुल्क के तौर पर दिए पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संचालक मौके से फरार हो गया। इधर, सदर थानाधिकारी रमेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां अभिभावकों से समझाइश कर समूचे मामले की जानकारी लेने के बाद सोसायटी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़


 नर्सिंग ट्रेनिंग का झांसा देकर हड़पे डेढ़ करोड़़
बाड़मेर.शहर के इंडस्ट्रियल एरिया में संचालित सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी ने एएनएम प्रशिक्षण का झांसा देकर 182 छात्राओं से करीब 1 करोड़ 63 लाख रुपए हड़प लिए। इसका खुलासा होने के बाद छात्राओं के अभिभावकों ने संस्थान कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस थाना सदर में संस्था संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया।

सुंदर एज्यूकेशन एंड अवेयरनेस सोसायटी के माध्यम से वर्ष 2010 में एएनएम की ट्रेनिंग के लिए 182 छात्राओं से प्रशिक्षण के लिए प्रत्येक छात्रा से 90 हजार रुपए शुल्क के तौर पर वसूले गए। इन्हें आंध्रप्रदेश के गुंटूर स्थित एक कॉलेज में परीक्षा दिलाकर डिग्री दिलाने का झांसा दिया गया। इसके बाद 22 जुलाई 2011 को सोसायटी संचालक मूलशंकर छात्राओं को परीक्षा के लिए आंध्रप्रदेश लेकर गया। जहां दो दिन तक रुकने के बाद कॉलेज की मान्यता नहीं होने की बात कहते हुए छात्राओं को फीस पुन: लौटाने की बात कही। बाड़मेर लौटी छात्राओं ने घर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद सोमवार को अभिभावक इंडस्ट्रियल एरिया स्थित सोसायटी कार्यालय पहुंचे। जहां शुल्क के तौर पर दिए पैसे वापस दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान संचालक मौके से फरार हो गया। इधर, सदर थानाधिकारी रमेश कुमार मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। जहां अभिभावकों से समझाइश कर समूचे मामले की जानकारी लेने के बाद सोसायटी संचालक के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।

कोनरा गांव में एक ही समुदाय के बीच लाठी भाटा जंग में १३ घायल, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज .


दो गुटों में खूनी संघर्ष
कोनरा गांव में एक ही समुदाय के बीच लाठी भाटा जंग में १३ घायल, दोनों पक्षों की ओर से परस्पर मामले दर्ज
.
 बाड़मेर.चौहटन कोनरा गांव में आपसी कहासुनी को लेकर एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुए खूनी संघर्ष में 13 जने घायल हो गए। दो गुटों के बीच करीब आधे घंटे तक लाठी भाटा जंग चली। माहौल गरमाने के बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जहां से घायलों को उपचार के लिए पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौहटन लेकर आई। वहां से गंभीर घायलों को बाड़मेर रेफर कर दिया । इधर, पुलिस थाना चौहटन में दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस मामले दर्ज किए गए। 

कोनरा गांव में शनिवार को जीप की टक्कर से एक बालक को मामूली चोट लगने के मामले ने तूल पकड़ लिया। इससे एक ही समुदाय के लोग आमने -सामने हो गए और काफी देर तक लाठी-भाटा जंग चली। इससे दोनों गुटों के 13 जने घायल हो गए। थानाधिकारी कैलाशदान ने बताया कि कोनरा निवासी सलीम ने मामला दर्ज करवाया कि कमरदीन खान, जीमण खान एवं अली खान पर अमीद, इलियास, आरब, हाजी रेशम, हासम खान, हाकम खान, बिलाल, जलाल, शेरू, सफर दीन, लूणा व मौसम ने एकराय होकर धारदार हथियारों से उनपर हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने आए हाकम व महावत भी घायल हो गए। इधर, दूसरे पक्ष के हाकम ने क्रॉस मामला दर्ज करवाया कि सलीम खान ने जीप से बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गए। विरोध जताने पर सलीम खान, जानु खान, शंकर दीन, रहमान खान, कमरदीन, अदरुप खान, गुलाम अली, लूणा व मोहबतखान ने धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। सभी घायलों का बाड़मेर अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंगलाज मंदिर- शक्तिपीठ



पाकिस्तान के बलूचिस्तान राज्य में हिंगोल नदी के समीप हिंगलाज क्षेत्र में स्थित हिंगलाज माता मंदिर हिन्दू भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र और प्रधान 51 शक्तिपीठों में से एक है. पौराणिक कथानुसार जब भगवान शंकर माता सती के मृत शरीर को अपने कंधे पर लेकर तांडव नृत्य करने लगे, तो ब्रह्माण्ड को प्रलय से बचाने के लिए भगवान विष्णु ने अपने सुदर्शन चक्र से माता के मृत शरीर को 51 भागों में काट दिया. मान्यतानुसार हिंगलाज ही वह जगह है जहां माता का सिर गिरा था. यहां माता सती कोटटरी रूप में जबकि भगवान भोलेनाथ भीमलोचन भैरव रूप में प्रतिष्ठित हैं. माता हिंगलाज मंदिर परिसर में श्रीगणेश, कालिका माता की प्रतिमा के अलावा ब्रह्मकुंड और तीरकुंड आदि प्रसिद्ध तीर्थ हैं.
माता हिंगलाज मंदिर में पूजा-उपासना का बड़ा महत्व है. कहा जाता है कि इस प्रसिद्ध मंदिर में माता की पूजा करने को गुरु गोरखनाथ, गुरु नानक देव, दादा मखान जैसे महान आध्यात्मिक संत आ चुके हैं. आस्थावान भक्तों में मान्यता है कि जो यहां श्रद्धा और भक्तिपूर्वक माता की आराधना करता है, वह इस लोक में सारे सुख को भोगकर परमलोक में स्थान प्राप्त करता है