vasundhararaje लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
vasundhararaje लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 30 जून 2018

जिस किसी ने गजेन्द्र सिंह का विरोध किया वो राजपूत मंत्री भी अब भूगतने को तैयार रहे क्षत्रिय युवक संघ

जिस किसी ने गजेन्द्र सिंह का विरोध किया वो राजपूत मंत्री भी अब भूगतने को तैयार रहे क्षत्रिय युवक संघ 
गजेन्द्र सिंह के टंगडी लगाकर बनाया गया मदन लाल सैनी को अध्यक्ष,वो अच्छे आदमी लेकिन ऐसा करने का नतीजा भाजपा भूगतेगी,जिस किसी ने गजेन्द्र सिंह का विरोध किया वो राजपूत मंत्री भी अब भूगतने को तैयार रहे
राजस्थान में गजेन्द्र सिंह शेखावत का नाम हटाकर मदन लाल सैनी को अध्यक्ष बनाये जाने पर राजपूत समाज में जबरदस्त नाराजगी दिखायी दे रही है।आनंदपाल और पदमावती प्रकरण के बाद अब राजपूतों के सबसे प्रतिष्ठित सामाजिक संगठन क्षत्रिय यूवक संघ के संरक्षक भगवान सिंह रोहलसाबसर भी अब खूलकर भाजपा की वसून्धरा सरकार के विरोध में खडे हो गयें है।यही कारण है​ कि अब तक जो भगवान सिंह रोहलसाबसर केवल राजपूत समाज की ही बात करते थे राजपूत मंत्रियों की ही मुखालफत करने लगे है।गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष नही बनाये जाने पर उन्होने उन राजपूत मंत्रियों को भी चेतावनी दे डाली है जिन्होने गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष् बनाये जाने के खिलाफ बयानबाजी की थी।नाराज रोहलसाबसर ने कहा कि गजेन्द्र सिंह अपना नही था क्या जिस किसी ने भी गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष बनाने का विरोध किया उसका समाज विरोध करेगा।जो राजपूतों के पिछे जीतकर आते है अब उन्ही को अपने इस कृत्य का परिणाम भूगतान पडेगा तीनो उपचुनावों में राजपूत समाज ये दिखा चुका है अब मुख्य चुनावों में भी गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष नही बनाने पर समाज भाजपा को सबक सिखायेगा।

वसून्धरा राजे ने मैसेज भेजा था कि वो गजेन्द्र सिंह के खिलाफ नही लेकिन सब साफ है हम कांग्रेस के सम्पर्क में,भाजपा राजपूतो को ज्यादा टिकट देने का दांव खेलेगी लेकिन अब राजपूत को भाजपा पर भरोसा नही

भाजपा से नाराज राजपूत संगठन क्षत्रिय यूवक संघ ने अब साफ कर दिया है कि नाराज राजपूत अब कांग्रेस के साथ आगामी चुनावों में कांग्रेस से टाइटप करेगा इसके लिए वो अशोक गहलोत ओर सचिन पायलट के सम्पर्क में है, अगर कांग्रेस हमे लाभ देगी तो उनके साथ जायेगे ।रोहलसाबसर ने कहा कि अब तक राजपूत समाज भाजपा के साथ 90 प्रतिशत रहा है वो भाजपा को ही वोट देता आया है लेकिन अब साफ हो गया है कि राजपूतों को भाजपा ने हासिये में डालने का काम किया है उन्होने साफ कहा​ कि अब उनकी बात कांग्रेस से चल रही है और कांग्रेस ने अभी आश्वासन भी दिया है कि वो इस बार राजपूतों को पहले से ज्यादा टिकट देगी हालांकी उन्होने साफ कहा कि भाजपा अगर राजपूतों की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हे ज्यादा टिकट देगी तो भी वो भाजपा के बहकावे में नही आयेंगे अब भाजपा राजपूतों के लिए विश्व​निय नही रही है।हालांकी अभी अतिंम निर्णय नही हुआ है लेकिन कांग्रेस के बडे लीडर्स से वो सम्पर्क में है।जिन लोगों ने हमारा विरोध करेग जो हमारे खिलाफ है हमारी नाराजगी का अहसास करवायेगे।

मदन लाल सैनी अच्छे आदमी हो सकते है लेकिन गजेन्द्र सिंह को जबरन रूकवा की गयी उनकी ताजपोशी,समाज भाजपा से कम राजे से ज्यादा नाराज

मदन लाल सैनी को कल अध्यक्ष बनाये जाने के बाद एक अफवाह फैलायी गयी कि क्षत्रिय यूवक संघ ने मदन लाल सैनी के नाम पर सहमति जता दी है इस बात को लेकर आज भगवान सिंह ने कहा कि वो सैनी को पहले जानते नही थे उनसे हाल ही में मुलाकात कि वो अच्छे आदमी है लेकिन इस रूप मे नही कि उनको अध्यक्ष बनाया जाये। मदन लाल से ना कोई प्रेम ना खिलाफत है।जसंवत सिंह की टिकट काटकर शूरू हुई राजपूत समाज को हाशिये पर लाने की बात में अब भाजपा ने गजेन्द्र सिंह को अध्यक्ष पद से वंचित कर एक और बार समाज को नाराज किया है।रोहलसाबसर ने दावा किया कि इस प्रकरण के बीच ही वसुन्धरा राजे ने मैसेंजर भेजकर कहलावाया था कि मे गजेन्र्द सिंह के खिलाफ नही हुं लेकिन मदनलाल सैनी को अध्यक्ष बनाये जाने के बाद साफ हो गया कि ये वसुन्धरा राजे ने केवल राजनिती करते हुए नाटक किया था

बाइट भगवान सिंह रोहलसाबसर संरक्षक क्षत्रिय यूवक संघ

मंगलवार, 19 जून 2018

बाड़मेर जिला प्रशासन की आज़ाद सिंह के खिलाफ कार्यवाही प्रकरण,भाजपा चारो खाने चित*




बाड़मेर जिला प्रशासन की आज़ाद सिंह के खिलाफ कार्यवाही प्रकरण,भाजपा चारो खाने चित*



*बाड़मेर आर सी ए कोषाध्यक्ष बनाने के बाद पहली बार बाड़मेर पहुंचे आज़ाद सिंह राठौड़ के खिलाफ नियमो के विरुद्ध कार्यवाही का डंडा चला कर जिला प्रशासन ने चुनावी साल में काँग्रेस को जोरदार सहयोग कर भाजपा को चारों खाने चित कर दिया।।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अध्यक्ष अमित शाह सहित भाजपा के स्थानीय नेताओं की राजपूतो को भाजपा में वायस लेन के जो प्रयास किये जा रहे थे उस पर प्रशासन ने पानी फेर रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही से भाजपा से पहले ही नाराज चल रहे राजपूत समाज मे और आक्रोश फैल गया।।बाड़मेर जैसालमेर की आठ विधानसभा सीट के अलावा जोधपुर जालोर में इस प्रकरण का असर दिखेगा।जोधपुर में मारवाड़ प्रांतीय राजपूत सभा ने आज़ाद सिंह के खिलाफ हुई द्वेषपूर्ण कार्यवाही के विरोध में आंदोलन का बगल बजा दिया। आज जोधपुर में राजपूत समाज ज्ञापन दे रहा। जैसलमेर,जालोर ,पाली में भी समाज के लीग आज़ाद के साथ आ गए।।जिला प्रशासन के इस रवैये से भाजपा की थोड़ी बहुत उम्मीदों पर पानी फिर गया।।राजपूत समाज के अलावा भी सर समाज मे भी इस कार्यवाही की कड़ी प्रतिक्रिया आई है। जिला प्रशासन की इस कार्यवाही ने भाजपा के उन राजपूत नेताओ के माथे पे बल डाल दिये जो कल तक दावा कर रहे थे कि राजपूत भाजपा के साथ आ जाएंगे मगर पिछले चार दिनों के घटनाक्रम ने भाजपा नेताओं के चेहरों की हवाईयां उड़ा दी। राजपूत नेताओ और मंत्रियों के फोन भी जिला प्रशासन के पास आये मगर प्रशासन ने ऊपर का हवाला देकर चुप करवा दिया। आनंदपाल सिंह और चुतर सिंह प्रकरणों के बाद भाजपा से नाराज चल रहे राजपूत समाज के भाजपा में वापसी की उम्मीदों पर जिला प्रशासन ने अंतिम कील ठोक दी।संघ के सचिव राजू सिंह जी चोधरी पर अनैतिक कार्यवाही कर जिला प्रशासन ने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से जाटो से भी नाराजगी मोल लेली।।राजू सिंह लेगा जाट समाज के ही नही सभी समाजो के लिए प्रतिष्ठित व्यक्ति है। उनके खिलाफ आक्रामक कार्यवाही कर कही न कही जाटो की नाराजगी मोल ले ली।।जिसका सर विधानसभा चुनावों में दिखेगा।।जिला प्रशासन कहाँ तो काँग्रेस को नुकसान पहुंचाने निकला था उल्टे अपने हाथ जला बैठा।।भाजपा को रसातल में डाल दिया।।अब आज़ाद सिंह के समर्थन में कई समाज आगे आ रहे है प्रतिदिन कलेक्टर के पास राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे।।विभिन समाजो ने इस कार्यवाही को काली सूची में डाल दिया है। जिला प्रशासन ने जिस शख्स से कथित मुकदमा दर्ज कराया वो भाजपा परिवार का हिस्सा है उनके भाई बिशाला के भाजपा ब्लॉक अध्यक्ष है।।तो राजू सिंह लेगा परिवार भी भाजपा से है।उनके पुत्र स्व देवेंद्र लेगा युवा मोर्चा के लोकप्रिय जिला अध्यक्ष रहे।।।आज देवेंद्र लेगा संसार मे नही है ।।तो जिला प्रशासन की इस कार्यवाही का असर तो पड़ना तय हैं।।जिला प्रशासन की इस कार्यवाही के चलते ऊर्जा मंत्री पुष्पेंद्र सिंह को अपना बाड़मेर दौरा निरस्त करना पड़ा।।राज्य सरकार की गुड बुक से बाहर आ चुके जिला कलेक्टर काँग्रेज़ नेताओ के खिलाफ कार्यवाही कर नम्बर बढ़ाने के प्रयास में थे मगर जाने अनजाने भाजपा की बलि दे दी।।।*