ger nritya लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ger nritya लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 26 मार्च 2011

कनाना गेर गेर दलों ने गेर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बाधा



 कनाना गेर


गेर दलों ने गेर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बाधा
जिले के कनाना गांव में शुक्रवार को शीतला सप्तमी के उपलक्ष्य में मेले का आयोजन किया गया। विश्व भर में विख्यात इस मेले में गेर दलों ने गेर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से समां बाधा। इस मौके पर जिले के जनप्रतिनिधियों सहित जिले के प्रभारी सचिव व पूरा प्रशासनिक लवाजमा मौजूद था। वहीं सैकड़ों भक्तों ने मेला स्थल पहुंच शीतला माता की पूजा-अर्चना की तथा खुशहाली की कामना की। इसके अलावा मेला स्थल पर सजी हाट बाजार में लोगों ने जमकर खरीददारी की। वहीं बच्चों ने झूलों का जमकर लुत्फ उठाया। इस मेले में कनाना के अलावा पारलू, मेली, कीटनोद, मघावास, आसोतरा, भिंडाकुंआ, कुंपावास, मांगला, कमों का वाड़ा, पचपदरा आदि गांवों से गेर दल प्रदर्शन के लिए पहुंचे। बच्चों की गेर ने तो सभी को रोमांचित कर दिया। जिले के प्रभारी सचिव सहित जिला कलेक्टर, विधायक आदि ने मेले का भ्रमण कर गेर नृत्य देखा। इनमें दस आंगी गेर दल, 10 डांडिया गेर दल व एक जत्था गेर दल ने भाग लिया। समारोह के दौरान सभी आंगी गेर दलों को 1500-1500 रुपए, डांडिया गेर दलों को 1000-1000 रुपए व जत्था गेर दल को 500 रुपए प्रोत्साहन राशि देकर पुरस्कृत किया गया। कनाना गांव में आयोजित शीतला सप्तमी के मेले में शुक्रवार को आस्था का ज्वार उमड़ पड़ा। हजारों की संख्या में आए ग्रामीणों ने शीतला माता के मंदिर में पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की। वहीं इस विश्व प्रसिद्ध गेर मेले में आस-पड़ोस से आए गेर दलों ने आगंतुकों का मन मोह लिया। मेला परिसर में आयोजित समारोह में जिला प्रमुख मदनकौर, जिले के प्रभारी सचिव मनोहरकांत, पचपदरा विधायक मदन प्रजापत, कलेक्टर गौरव गोयल, पूर्वगृह राज्यमंत्री अमराराम चौधरी सहित अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर ग्रामीणों को मनोबल बढ़ाया। कनाना में शुक्रवार अल सवेरे से ही ग्रामीणों का आना शुरू हो गया। मेले में लगे हाट बाजार में जहां ग्रामीण युवक-युवतियों ने जमकर खरीदारी की, वहीं बच्चों ने झूलों का आनंद उठाया। प्रशासन व कनाना ग्राम पंचायत की ओर से मेले में सुचारू व्यवस्थाएं की गईथी। 

कलेक्टर ने कहा, मेले की विश्व में पहचान बनाएंगे
 

समारोह के दौरान कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि इस गेर मेले को थार महोत्सव से जोड़ा गया है। मेले के विजुअल इंटरनेट पर डाले जाएंगे, जिससे देशी व विदेशी पर्यटक आकर्षित हो सके। प्रशासन कोशिश करेगा कि इतने उम्दा मेले में विदेशी मेहमान भी पहुंचे। इससे पर्यटन विकास को बल मिलेगा। जिला प्रमुख मदन कौर ने कहा कि मेलों से आपसी भाईचारा व सामंजस्य बढ़ता है। पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने सरकार के विकास कार्यों का बखान करते हुए उपलब्धियां गिनाई। विधायक ने मेला मैदान पर विधायक कोष से स्वीकृत पांच लाख रुपए से बनने वाले शेड का शिलान्यस भी किया। साथ ही उन्होंने देवासी समाज भवन के लिए विधायक कोष से राशि देने की बात कही। कार्यक्रम को पूर्व गृह राज्य मंत्री अमराराम चौधरी ने भी संबोधित किया