मेरी मर्ज़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मेरी मर्ज़ी लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 29 मार्च 2015

बाड़मेर मनरेगा और सोसियल ग्रुप मेरी मर्ज़ी की अनूठी पहल ,पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ







बाड़मेर मनरेगा और सोसियल ग्रुप मेरी मर्ज़ी की अनूठी पहल ,पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ

पक्षियों के लिए परिण्डे और आम जन के लिए प्याऊ लगाने का कार्य आरम्भ

पक्षियों के लिए परिंडे लगाना पुण्य का कार्य। कलेक्टर




बाड़मेर। बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी से मूक पक्षियों को रहत देने के लिए वाट्स अप्प सोसियल ग्रुप मेरी मर्जी ,बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक ने महात्मा गांधी नरेगा योजना के साथ मिल कर अनूठी पहल कर रविवार को जिला कलेक्टर मधु सूडान शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ,अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच कोषाधिकारी जसराज चौहान ने एक हज़ार एक परिंडे लगाने के अभियान का आगाज़ कलेक्टर परिसर से किया ,ग्रुप एडमिन चन्दन सिंह भाटी ने बताया की वाट्स अप्प ग्रुप मेरी मर्जी एक सोसियल ग्रुप हे जिसमे सकारात्मक सोच के लोग जुड़े हैं ,ग्रुप सदस्यों ने भीषण गर्मी में मूक पक्षियों के लिए परिण्डे लगाने का निर्णय लिया जिसमे बाड़मेर मनरेगा ने अपना सहयोग देते हुए जिले भर में एक हज़ार परिण्डे लगाने का निर्णय लिया ,

अभियान का आगाज़ रविवार को जिला कलेक्टर कार्यालय परिसर में लगे घने पेड़ो पर जिला कलेक्टर मधु सूदन शर्मा पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख कोषाधिकारी जसराज चौहान अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक सुरेश दाधीच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग ने पेड़ो पर परिण्डे लगा कर अभियान का आगाज़ किया ,




इस अवसर पर जिला कलेक्टर मधु सूदन शर्मा ने कहा मूक पक्षियों के लिए परिंडें लगाना पुण्य का कार्य हैं। इस भंयकर गर्मी में अपनी प्यास पक्षी परिंडों के पानी से बुझा सकते हैं।उन्होंने कहा सोसियल ग्रुप की अनूठी पहल हैं ,जीतनी सराहना की जाए कम हैं , उन्होंने कहा की पक्षियों को पानी मिलने से राहत मिलेगी ,उन्होंने जिला प्रशासन से हर तरह के सहयोग का आश्वाशन दिया ,इधर पुलिस अधीक्षक पेरिस देशमुख ने कहा की प्यासे को पानी पिलाना सबसे बड़ा धर्म हैं ,सोसियल ग्रुप से जुड़े युवा वर्ग ने एक बेहतरीन पहल की हैं ,सुरेश दाधीच ने हर घर के आगे एक परिंडे लगाने चाहिए ,गर्मी में मूक पक्षियों सबसे बड़ी सेवा हैं ,चन्दन ने जिला कलेक्टर से बस स्टेण्ड और रेलवे स्टेशन के बाहर ग्रुप की और से आम राहगीरों के लिए निह्शुल पानी की प्याऊ लगाने की स्वीकृति की मांग की जिस पर जिला कलेक्टर ने हाथो हाथ स्वीकृति दे दी ,ग्रुप जल्द दो निःशुल्क प्याऊ आरम्भ करेगा




ग्रुप कार्यकर्ता सुमेर सिंह शेखावत ,मदन बारुपाल ,किशन सोलंकी ,श्रीमती पुष्प चौधरी ,ललित छाजेड़ ,डॉ हितेश चौधरी ,दुर्जन सिंह गड़ीसर ,अखेदान बारहट ,भगवान आकोङा ,हिन्दू सिंह तामलोर सरपंच ,रमेश सिंह इन्दा ,लूणकरण नाहटा ,छगन सिंह चौहान ,बाबू भाई शेख ,मदन सिंह राठोड ,सुल्तान सिंह रेडाना पार्षद,मगाराम माली ,दिग्विजय सिंह चूली , राधेश्याम रामावत ,मूल सिंह गोयल ,तुलछा राम ,नेत सिंह राजपुरोहित सहित कई गणमान्य लोगो ने अपने हाथो से परिण्डे लगाए .