मादक पदार्थ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मादक पदार्थ लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 10 अगस्त 2020

बाड़मेर मादक पदार्थ हेरोईन प्रकरण में दो और आरोपी गिरफ्तार






बाड़मेर आनन्द शर्मा पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा जानकारी देते हुए 6 लाख 55 हजार जाली नोट एवं 2 किलो 740 ग्राम हेरोईन बरामदगी के प्रकरण में गिरफ्तार सुदा मुलजिमान खंडू खान मुसलमान व मूलाराम जाट निवासी बामरला डेर, भंवार से गहन पूछताछ करने पर इनके द्वारा महेन्द्रकुमार विष्नोई निवासी बी-ढाणी, सांचैर को मादक पदार्थ हेरोईन की सप्लाई देना बताया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम महेन्द्रकुमार को दस्तयाब कर गहन पूछताछ करने पर उसके द्वारा हेरोईन की सप्लाई लेकर आगे रामाकिषन विष्नोई निवासी जाजीवाल़, जोधपुर को देना स्वीकार किया जिसपर विषेष पुलिस टीम द्वारा मुलजिम रामाकिषन को दस्तयाब कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा महेन्द्रकुमार के मार्फत हेरोईन खरीदकर आगे छोटे-छोटे टुकडों में बेचना स्वीकार किया है। उक्त दोनो मुलजिमानों द्वारा मादक पदार्थ खरीदने व बेचने में सलिप्तता पाई जाने पर मुलजिमान 1. महेन्द्रकुमार पुत्र रामकिषन विष्नोई उम्र 40 साल निवासी बी ढाणी, सांचैर जिला जालोर व 2. रामाकिषन पुत्र जयकिषन विष्नोई उम्र 32 साल निवासी जाजीवाल पुलिस थाना बनाड़, जोधपुर को आज गिरफ्तार किया गया है। गिरफतार सुदा मुलजिमान से ़गहन पूछताछ की जा रही हैं। मुलजिम महेन्द्रकुमार वर्ष 2010 की उप निरीक्षक पुलिस भर्ती परीक्षा में सफल हुआ था जिसका मामला न्यायालय में विचाराधिन होने से रिजल्ट रोका गया था। 




शनिवार, 14 जनवरी 2017

बाड़मेर पाॅच करोड़ की हिरोईन के साथ कुल 08 गिरफतार




बाड़मेर पाॅच करोड़ की हिरोईन के साथ कुल 08 गिरफतार
डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर द्वारा मादक पदार्थो के तस्करों के विरुद्ध सतत प्रभावी कार्यवाही के निरन्तर में कल दिनांक 13.01.2017 को खास मुखबीर से इत्तला मिली कि चैहटन की तरफ से एक बालेरों आर जे 04 टीए 1022 में 03 व्यक्ति अवैध रुप से भारी मात्रा में हिरोईन लेकर बाड़मेर की तरफ आ रहे है जिस पर ओमप्रकाष उज्जवल उप अधीक्षक पुलिस बाड़मेर के नेतृत्व में श्री जयराम चैधरी थानाधिकारी पुलिस थाना सदर व उनकी टीम द्वारा कुर्जा फांटा पर नाकाबन्दी की गई। नाकाबन्दी के दौरान उक्त बोलेरों का भगाने का प्रयास किया गया मगर पुलिस की मुस्तेदी और तत्परता से उक्त बोलेरो व उसमें सवार क्रमषः नुरसाह पुत्र लतीफसाह निवासी अरटी, दोसु पुत्र सुमार निवारी अरटी व चालक अरबु खाॅ पुत्र उमर खाॅ निवासी लकड़ासर को दस्तयाब कर नियमानुसार वाहन की तलाषी ली गई तो वाहन में कुल 05 थेली हिरोईन कुल वजन 4 किलो 440 ग्राम बरामद की गई। नुरसाह व दोसु को पूछा गया तो उक्त हिरोईन सरीफ पुत्र भुरा खाॅ निवासी भंवार से लाना बताया तथा सरीफ ने उक्त हिरोईन कालु खाॅ पुत्र उस्मान खाॅ निवासी भकीरे का तला से लाना बताया था। उक्त हिरोईन नूरसाह व दोसु ने बताया की हम इसकी डिलेवरी हनीफ पुत्र रिड़मल खाॅ निवासी कसुम्बला को 12 लाख में करने वाले थे व हनीफ आगे उक्त डिलेवरी रहमतुल्ला पुत्र जीवराज खाॅ निवासी पोकरण, जेताराम पुत्र विषनाराम ओड निवासी पोकरण को आगे 20 लाख में करने की बात बताई थी। जिस पर उक्त कार्यवाही कर नुरसाह, दोसु व अरबु खाॅ को गिरफतार उक्त हिरोईन बरामद की गई। जिस पर पुलिस थाना सदर में प्रकरण दर्ज कर शेष सरीक आरोपियों की गिरफतारी के लिये श्री उज्जवल के नेतृत्व में श्री जयराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर, श्री धन्नापुरी थानाधिकारी पुलिस थाना बाडमेर ग्रामीण, श्री मानाराम गर्ग, श्री अचलाराम सउनि, श्री जेठाराम सउनि श्री महिपालसिंह हैड कानि0 व ओमप्रकाष कानि साईबर सैल की टीमांे ने दबिष देकर क्रमषः कालु खाॅ पुत्र उसमान खाॅ निवासी फकीरों का तला, शरीफ खाॅ पुत्र भुरा खाॅ निवासी भंवार, हनीफ खाॅ पुत्र रिड़मल खाॅ नि0 केसुम्बला, रहम्मतुला पुत्र जीवराज खाॅ निवासी पोकरण एवं जेताराम पुत्र विषनाराम ओड़ निवासी पोकरण को बाद पुछताछ गिरफतार किया।

उक्त हिरोईन के सम्बंध में पुछताछ व अब तक के अनुसंधान से कालु खाॅ पुत्र उस्मान खाॅ निवासी फकीरों के तला ने अबन पुत्र उरस निवासी भाड़ा पुलिस थाना बाखासर से लेना बताया है। अबन की दस्तयाबी के प्रयास पर वह अपने घर से फरार है।

उक्त हिरोईन बरामदगी पर संदिग्ध के घरांे की तलाषी ली गई। दोसु पुत्र सुमार खाॅ निवासी अरटी के घर की तलाषी श्री धन्नाराम थानाधिकारी बाखासर व श्री अचलाराम सउनि द्वारा ली गई तो उसके घर 423 ग्राम हिरोईन बरामद होने पर बाखासर थाने में अलग से प्रकरण दर्ज किया गया।

इस प्रकार कुल 4 किलो 863 ग्राम हिरोईन व उपरोक्त 08 अभियुक्तों को गिरफतार किया गया है। इस बरामद हिरोईन की अन्तराष्टीªय कीमत पाॅच करोड़ है। गिरफतार आरोपियों से पूछताछ व अन्वेषण से उक्त हिरोईन का मूल आपूर्ति कर्ता एवं उक्त हिरोईन आगे जहा आपूर्ति की जानी थी कि समस्त कड़ियों का पता लगाने के लिये अलग-अलग टीमे दस्तयाबी हेतु भेजी हुई है।

डाॅ0 गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने उक्त सराहनीय कार्य करने वाली टीम को उच्च स्तर से नकद इनाम व प्रसंषा पत्र दिलाने की घोषणा की।