बीकानेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
बीकानेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 31 जुलाई 2020

बीकानेर, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार किया जाए- मेहता म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन

 बीकानेर,  बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान में नवाचार किया जाए- मेहता
म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन



बीकानेर, 31 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में ’बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ के लिए गठित टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई।
  कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को हुई बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकने और बच्चियों को शिक्षित करने और समाज में लिंगभेद पर अंकुश लगाने की दिशा में विभिन्न विभागों द्वारा किए गए प्रयासों की समीक्षा की गई। मेहता ने कहा कि समाज में बेटा-बेटी को लेकर बनी धारणा को बदलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज बेटियां हर क्षेत्र में अपना और अपने परिवार का नाम रोशन कर रही है। ऐसे में बालक-बालिका में भेद नहीं करना चाहिए।
जिला कलक्टर ने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को सफल बनाने में सामाजिक, धार्मिक और सरकारी विभागों की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। सभी अपनी-अपनी जिम्मेदारी समझे तो यह भेद मिटाया जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि इस अभियान को प्रभावी रूप से अमल में लाने के लिए ही टास्क फोर्स गठित करने का निर्णय लिया था। यह फोर्स नागरिकों को बालिका भू्रण हत्या रोकने और बच्चियों की शिक्षा के लिए समाज को जागरूक करने में योगदान दें।
जिला कलक्टर मेहता ने कहा कि कई लोगों की अब भी मानसिकता है कि लड़का ही वंश को बढ़ा सकता है, इसलिए देश में बड़ी संख्या में कन्या भू्रण हत्याएं होती है। लड़कों के अनुपात में लड़कियों की संख्या लगातार घट रही है। स्कूल नहीं जाने वालों में लड़कियों की संख्या अधिक है। इन्हीं बुराइयों को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के जरिए दूर किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स में शामिल सामाजिक संस्था, डॉक्टर, शिक्षाविद और विभिन्न विभाग के अधिकारी समाज में जागरुकता के लिए कोविड-19 की एडवाइजरी के अनुसार नुक्कड नाटक कार्यक्रम रखें तथा वॉल पेंटिंग, सार्वजनिक स्थानों पर बैनर और पोस्टर लगाए जाएं। स्कूल और वार्ड स्तर चिकित्सा अधिकारियों द्वारा महिलाओं का मार्गदर्शन किया जाए।
जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल मंे संचालित सखी वन स्टाॅप सेन्टर और महिला सहायता केन्द्र में पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं को लीगल एड, चिकित्सा सुविधाओं के बारे में फीड बैक लिया और कहा कि यहां पहुंचने वाली पीड़ित महिलाओं के प्रति संवेदशीलता बरते और उन्हें समय पर राहत पहुंचाए। उन्होंने चाइल्ड हैल्प लाइन, सखी वन स्टाॅप सेन्टर और महिला सहायता केन्द्र में सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
सखी वन स्टाॅफ सेन्टर में स्टाॅफ की उपस्थिति को लेकर उन्होंने कहा कि सेन्टर के निरीक्षण के दौरान अगर कोई कार्मिक अनुपस्थित मिला तो संबंधित को एक माह का वेतन नहीं मिलेगा।
’म्हारे नाम सूं म्हारो घर’ -जिला कलक्टर ने महिला सशक्तीकरण की दिशा में नवाचार करते हुए ’म्हारे नाम सुं म्हारो घर’ नेमप्लेट पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कहा कि पुरूष प्रधान समाज में प्रायः मकान पर पुरूष के नाम की नेमप्लेट लगाने का प्रचलन है। उन्होंने कहा कि अगर महिलाओं के नाम भी नेम प्लेट पर लिखे जाएं तो महिलाओं का आत्म विश्वास बढे़गा। देखने में यह मामूली बात है, लेकिन इसका महिलाओं पर सकारात्मक मनोवैज्ञानिक प्रभाव पडे़गा। उन्होंने कहा कि गांव-गांव तक इस नेम प्लेट पहुंचाना सुनिश्चित करते हुए लोगों को इसके लिए प्रेरित करे। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए छात्राओं में लीडरशिप की भावना विकसित हो इसके लिए बालिका विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक अनुराधा सक्सेना ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की वार्षिक कार्य योजना और नवाचारों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने वर्ष 2019-2020 के लिए ब्राण्ड एम्बेसेडर के लिए प्राप्त आवेदनोें के बारे में बताया। उन्होंने सखी वन स्टाॅप सेन्टर के बारे में कहा कि इसका अलग से भवन बनाया जाना है। जिसके लिए 300 वर्गगज भूमि की जरूरत रहेगी। वर्तमान में यह सेन्टर पीबीएम अस्पताल में संचालित किया जा रहा है। उन्होंने विभाग द्वारा लिंग भेद आधारित गतिविधियों को रोकने, बेटियों पर होने वाली हिंसा को रोकने तथा बेटियों को शिक्षा एवं समाज में बराबर की भागीदारी दिलाने में विभिन्न विभागों द्वारा की गई कार्यवाही के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र में पीड़ित महिलाओं राहत देने की जानकारी देते हुए कहा कि गत् वित्तीय वर्ष में 174 प्रकरण प्राप्त हुए थे, जिनमें से 159 का निस्तारण कर दिया गया है। इस वित्तीय वर्ष में कुल 38 प्रकरणों में 23 का निस्तारण कर दिया है और शेष में कार्यवाही की जा रही है।
बैठक में क्राई यूनिसेफ के जिला संयोजक अरूण बीठू ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं और बाल अपराध रोकथाम का संयुक्त्त एक्शन प्लान की पावर प्रजेन्टेशन के माध्यम से जानकारी दी। उन्होंने इस प्लान में किशोरी सशक्तीकरण की विभिन्न योजनाओं और जागरूकता संबंधी गतिविधियों के बारे मे चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया कि विशेषकर बाल-विवाह रोकथाम, भू्रण हत्या तथा कोविड-19 को शामिल कर एक्शन प्लान बनाया गया है।
इस अवसर पर युवा भारत संस्थान की महिला सदस्यों द्वारा कोविड-19 के दौरान बनाए गए कपड़े के मास्क का जिला कलक्टर को भेंट किए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र पाल सिंह, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एल.डी.पंवार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी राज कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक उमाशंकर किराडू, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा प्रेमशंकर झा, सहायक निदेशक कविता स्वामी, वरिष्ठ प्रचेता विजय लक्ष्मी जोशी, समाज सेविका डाॅ. प्रभा भार्गव, महिला सलाह केन्द्र की मंजू नागल, युवा भारत संस्थान के दिनेश पाण्डे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व स्वयं सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित थे।
-----



मंगलवार, 28 जुलाई 2020

बीकानेर, विभिन्न मेडिकल दुकानों का अनुज्ञापत्र कुछ दिनांे के लिए निलंबित

बीकानेर,   विभिन्न मेडिकल दुकानों का अनुज्ञापत्र कुछ दिनांे के लिए निलंबित

बीकानेर, 28 जुलाई। अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक सुभाष चन्द्र मुटनेजा ने एक आदेश जारी कर फर्म मै. चांडक मेडिकोज, जस्सुसर गेट के अन्दर बीकानेर को जारी अनुज्ञापत्रों  को  30 जुलाई से 5 अगस्त तक 7 दिनों के लिए निलंबित किया है।
इसी प्रकार फर्म मैसर्स माॅं करणी मेडिकल स्टोर, सिंथल रोड, नापासर के फार्मासिस्ट के जांच के समय अनुपस्थित पाये जाने एवं बुलाने पर भी उपस्थित नहीं होने पर लाइसेंसी को जारी अनुज्ञापत्रों को           4 अगस्त से 10 अगस्त तक 7 दिवस के लिए,  फर्म मैं आरोडा सर्जीकल्स, बच्चा हाॅस्पिटल के सामने, पीबीएम हाॅस्पिटल रोड के जांच के समय निरीक्षण पुस्तिका नही प्रस्तुत करने पर जारी अनुज्ञापत्रों को 6 व 7 अगस्त दो दिवस के लिए, फर्म बुलबुल मेडिकल एंड जनरल स्टोर, प्राईवेट बस स्टेण्ड के पास, कोलायत  के निरीक्षण के दौरान निरीक्षण पुस्तिका उपलबध नहीं कराने व विक्रय बिलों पर डाॅक्टर के नाम की जगह सीएचसी कोलायत लिखा पाये जाने पर 6 अगस्त से 12 अगस्त तक 7 दिवस के लिए तथा फर्म मैं. धतरवाल मेडिकल, पूगल के निरीक्षण के समय रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाई गई और उनकी अनुपस्थिति में औषधियों का विक्रय व विक्रय बिल जारी होना पाए जाने पर जारी अनुज्ञापत्रों को  4 अगस्त से 7 अगस्त तक  4 दिवस के लिए निलबिंत किया गया।

बीकानेर,अपराधी को बैरक मंे पहुंचाने से पहले उसकी कोरोना की जांच हो-मेहता

बीकानेर,अपराधी को बैरक मंे पहुंचाने से पहले उसकी कोरोना की जांच हो-मेहता
कोरोना जांच को और बेहत्तर बनाने के लिए संसाधनों के प्रस्ताव बनाए
कोलायत मुख्यालय पर होगा कोरोना पाॅजिटिव रोगी का उपचार

बीकानेर, 28 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि कोरोना की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में आवश्यक रूप से मिल जानी चाहिए। विशेषकर अपराधियों को बैरक में पहुंचाने से पहले उनकी जांच करवाकर,उसकी जांच रिपोर्ट भी प्राथमिकता से प्राप्त की जाए। कोलायत उपखंड क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज गुरुवार से कोलायत मुख्यालय पर बने कोविड-19 केयर सेन्टर में ही किया जाए, इस क्षेत्र के रोगियों को बीकानेर नहीं लाया जाए।
मेहता मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 प्रबंधन समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सैंपलिंग लेने के बाद तत्काल रिपोर्ट आ जाए ताकि पॉजिटिव रोगियों को जल्दी से घर से कोविड-19 केयर सेन्टर तथा जरूरत के मुताबिक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में शिफ्ट कर उपचार प्रारंभ हो सके। तत्काल शिफ्ट होने से पॉजिटिव रोगी अधिक लोगों के संपर्क में नही आएगा। उन्होंने अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर मोहम्मद सलीम से कहा कि पुलिस द्वारा अनुसंधान के लिए तथा अपराध करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने में अथवा जेल में रखती है, ऐसे में इन लोगों की जांच रिपोर्ट प्राथमिकता के आधार पर कर ली जाए। यह अपराधी रिपोर्ट आने तक थाने और जेल में अन्य लोगों के सम्पर्क मंे आता है, ऐसे में संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे मंे इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखते हुए रिपोर्ट तत्काल संबंधित पुलिस अधिकारी को बताई जाए ताकि अपराधी अगर पॉजिटिव हो तो उसे अलग रखा जा सके।
जिला कलक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए कि वे कोलायत ब्लॉक सीएमओ के साथ बैठकर यह प्लान बना लें कि गुरुवार से कोलायत उपखंड मुख्यालय पर कोविड-19 केयर सेंटर पूरे सिस्टम के साथ कार्य प्रारंभ कर दें और जहां पर आसपास के गांव के कोरोना पॉजिटिव रोगियों का इलाज हो सके। उन्होंने कहा कि इसके पीछे प्रशासन की मंशा रोगियों को उनके घर के पास ही इलाज उपलब्ध कराना है।
तीनों अधिकारी बेहतर व्यवस्था बनाएं
जिला कलक्टर ने पीबीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बी एल मीणा तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के प्रभारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि जांच रिपोर्ट शीघ्र मिले, इसके लिए बेहतर जांच की व्यवस्था की जाए। साथ ही तीनों अधिकारी प्रतिदिन बैठकर कार्यों की समीक्षा करेंगे और उस में क्या सुधार हो सकता है, यह भी बताएंगे ताकि व्यवस्था में और गुणात्मक सुधार हो सके। साथ ही यह भी बताएं कि जांच के लिए और क्या कुछ उपकरण राज्य सरकार स्तर से प्राप्त किए जाने है, ताकि जांच की व्यवस्था और बेहतर हो सके, जांच में देरी के चलते किसी तरह की परेशानी ना हो, यह हम सब का नैतिक दायित्व बनता है।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, उपनिवेशन विभाग के अतिरिक्त आयुक्त चंद्र सिंह भाटी, उपखंड अधिकारी रिया केजरीवाल, अधीक्षक पीबीएम डॉक्टर मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मीणा, सहायक कलक्टर अर्चना व्यास सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

सोमवार, 27 जुलाई 2020

बीकानेर, कोरोना अस्तपालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे हेल्प डेस्क पर दी जायेगी जानकारी

 बीकानेर, कोरोना अस्तपालों में लगेंगे सीसीटीवी कैमरे हेल्प डेस्क पर दी जायेगी जानकारी

बीकानेर, 27 जुलाई। जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा की कोरोना पॉजिटिव रोगियों का जहां इलाज हो रहा है, उन अस्पतालों में सी.सी.टी.वी. कैमरे लगाए जाए। साथ ही अस्पताल परिसर में एक हेल्प डेस्क भी बनाई जाए। यह दोनों सुविधाएं डेडीकेटेड कोविड-19 रोगियों की व्यवस्थाओं पर निगरानी तथा अस्पताल में रोगियों की सहायता के लिए की जा रही है ताकि किसी भी स्तर पर कोई कमी न रहे। अगर कोई कमी होगी तो  कैमरे में दिखाई  जा सकेगी अथवा हेल्प डेस्क पर रोगी का कोई परिजन शिकायत करता है तो उसे तत्काल शॉट आउट किया जाएगा। अगर समस्या का समाधान अस्पताल में होता है तो ठीक है, नहीं तो ऐसी समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर और अगर जरूरत हुई तो राज्य स्तर से बातचीत कर दिशा निर्देश दिए जाएंगे और तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा।

मेहता सोमवार को कलेक्टेªट सभागार में कोविड-19 की प्रबंधन समीक्षा बैठक में बोल रहे थे।  उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि जितने भी डेडीकेटेड कोविड-19 के अस्पताल हैं, इनमें सी.सी.टी.वी. कैमरे शीघ्र ही लगा लिए जाए, ताकि कैमरों के माध्यम से उपचाराधीन रोगियों को दी जाने वाली सभी सुविधाओं पर निगरानी रखी जा सके और अगर कहीं किसी तरह की परेशानी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाती है तो उसका निस्तारण भी करने में सीसीटीवी कैमरा सहायक रहेगा। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरा लगाते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि कैमरे के चलते रोगियों की किसी भी प्रकार की निजता भंग ना हो। उन्होंने कहा कि इसी तरह डेडीकेटेड कोविड-19 के अस्पताल के रोगियों की सहायता हेतु एक हेल्प डेस्क स्थापित की जाए। इस डेस्क के माध्यम से रोगी अथवा उसके परिजनों को दूरभाष, मोबाइल पर आवश्यक सहायता प्राप्त हो सके। डेस्क की स्थापना हो जाने से अगर रोगी के बारे में कोई सूचना उसका परिजन मांगे तो उसे तत्काल दी जा सकेगी।

पॉजिटिव आए रोगी तुरंत पहुंचे अस्पताल

जिला कलक्टर ने कहा कि कोरोना की जांच के बाद जैसे ही कोई व्यक्ति पॉजिटिव आ जाता है तो उसे तत्काल अस्पताल अथवा कोविड-19 सेंटर में शिफ्ट कर उपचार शुरू किया जाए। जिला मुख्यालय पर शहर को नो जोन में बांट रखा है, ऐसे में जैसे ही रोगी के चिन्हित होने की सूचना आती है तो तत्काल  संबंधित जोन के अधिकारी की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह रोगी को अस्पताल पहुंचाने का कार्य करें। साथ ही परिवार के अन्य लोग और आसपास के लोगों की जांच के लिए भी जांच व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद  अगर  रोगी को शिफ्ट करने में विलंब या किसी तरह की दिक्कत आती है तो संबंधित जोन प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करेगा। इस कार्य में कोताही बरतने वाले चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के विरूद्ध सख्त कार्रवाई एपिडेमिक एक्ट के तहत तथा राज्य सेवा नियमों के तहत की जाएगी।

उपखंड मुख्यालय के रोगी वहां स्थापित कोविड-19 सेंटर में रहेंगे

मेहता ने कहा कि जिले के सभी उपखंड मुख्यालय पर कोविड-19 केयर सेंटर की स्थापना की गई है। ऐसे में संबंधित उपखंड क्षेत्र में अगर कोई कोरोना पॉजिटिव रोगी चिन्हित होता है तो उसे क्षेत्र के कोविड केयर सेंटर में ही इलाज के लिए भर्ती करवाया जाए। उन्होंने अधीक्षक पीबीएम अस्पताल और प्राचार्य मेडिकल कॉलेज से भी कहा कि कोरोना पॉजिटिव का इलाज जिला मुख्यालय पर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल तथा एम.सी.एस.सी विंग में बेहतर तरीके से हो रहा है। लेकिन फिर भी अगर चिकित्सकों को लगे कि किसी रोगी को जिला मुख्यालय पर स्थित अस्पताल से भी हायर इंस्टिट्यूशन की जरूरत है तो ऐसे रोगियों को हायर इंस्टिट्यूशन में भेजने के लिए भी किसी तरह की परेशानी नहीं आए और उसे तत्काल अन्यत्र शिफ्ट करने की अनुशंसा करते हुए हायर इंस्टिट्यूशन में भेजा जाए।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन प्रेमाराम पवार, अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए. एच. गौरी, रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय अजीत सिंह राजावत, नगर विकास न्यास सचिव मेघराज सिंह मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पवन मीना, प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज डॉ. एस.एस. राठौड़, अधीक्षक पी.बी.एम. अस्पताल डाॅ. मोहम्मद सलीम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. एल. मीना सहित सभी जोन प्रभारी, चिकित्सक तथा एरिया मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।

------

गुरुवार, 23 जुलाई 2020

कोरोना का कहर:जनाना हाॅस्पिटल से माचे हटाओ, पीबीएम से यहां बेड लाओ, 2 दिन में कोविड सेंटर चालू करो: नामित मेहता डीएम

कोरोना का कहर:जनाना हाॅस्पिटल से माचे हटाओ, पीबीएम से यहां बेड लाओ, 2 दिन में कोविड सेंटर चालू करो: नामित मेहता डीएम


बीकानेर काेविड पाॅजिटिव दाे व्यक्तियों की बुधवार काे माैत हाे गई। काेविड हाॅस्पिटल में हुई इन माैताें में से एक व्यक्ति बीकानेर का और दूसरा नागाैर का था। ऐसे में बीकानेर जिले के अब तक 36 लाेगाें की इस बीमारी से जान जा चुकी है। नए राेगी रिपाेर्ट भी लगातार हाे रहे हैं, 59 नए राेगियाें के साथ अब तक 1566 पाॅजिटिव रिपाेर्ट हाे चुके हैं। हर दिन नए राेगी रिपाेर्ट हाेने के साथ ही अब काेविड बेड की जरूरत बढ़ने लगी है। माेटे अनुमान के मुताबिक, औसतन 800 एक्टिव केस हर वक्त रहने लगे हैं। इनकी संख्या और बढ़ सकती है। ऐसे में काेविड बेड, खासताैर पर हाॅस्पिटल काेविड बेड बढ़ाने की अत्यधिक जरूरत पड़ने लगी है।  जिला प्रशासन अब उस जनाना हाॅस्पिटल काे हर हाल में काेविड सेंटर के रूप में चालू करने के लिए दबाव बना रहा है, जिसे फरवरी में ही काेविड हाॅस्पिटल के रूप में चिह्नित कर लिया गया था।

पिछले पांच महीनाें में यहां कभी ऑक्सीजन पाइप लाइन की कमी ताे कभी बेड उपलब्ध नहीं हाेने की बात कहते हुए टाला जा रहा था। बुधवार काे कलेक्टर नमित मेहता ने खासताैर पर काेविड इंतजाम के लिए ही जिले के प्रमुख अधिकारियाें के साथ पीबीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियाें की मीटिंग बुलाई।

काेविड हालात की समीक्षा की। पहले इस हाॅस्पिटल काे चालू करने के लिए किराये के 100 माचे (खाट) रखवाए गए थे। अब इन्हें तुरंत हटाकर पीबीएम हाॅस्पिटल के बंद पड़े वार्डाें से खाली मेडिकल बेड्स शिफ्ट करने को कहा। यह भी कहा कि 100 की बजाय 300 बेड यहां लगाए जाएं। काेविड हाॅस्पिटल यानी सुपर स्पेशियलिटी विंग के भी खाली हाॅल में अतिरिक्त बेड लगाकर मरीजाें काे भर्ती करने के लिए कहा है।

इन सबके बीच काेविड हाॅस्पिटल से बुधवार काे उन राेगियाें काे वापस काेविड केयर सेंटर भेजा गया, जिनकी हालत में थाेड़ा सुधार है। मीटिंग में एडीएम एएच गाैरी, यूआईटी सेक्रेट्री मेघराजसिंह, जिला परिषद सीईईओ नरेन्द्रपालसिंह, एसडीएम रिया केजरीवाल, अतिरिक्त निदेशक शिक्षा विभाग रचना भाटिया, पीबीएम हाॅस्पिटल सुपरिटेंडेंट डाॅ. माेहम्मद सलीम, सीएमएचओ डाॅ.बीएल मीणा आदि माैजूद रहे।

3 थानाें के महाकर्फ्यू पर रिव्यू, कई विकल्पाें पर विचार

परकाेटे और उसके आसपास जहां अब तक 600 से ज्यादा पाॅजिटिव राेगी रिपाेर्ट हाे चुके हैं, वहां लगाए गए महाकर्फ़्यू काे हटाने की मांग जाेर पकड़ रही है। इस बीच जिला प्रशासन ने भी रिव्यू करना शुरू कर दिया है। अगले दाे-तीन दिनाें में कई विकल्पाें पर विचार हाेगा। इन विकल्पाें में कर्फ्यू में ढील देना, दुकानाें काे ऑड-ईवन या दूसरे फार्मूलाें से खाेलना, दुकानाें के आगे बेरिकेडिंग-दूरी तय करने के लिए सर्किल बनाना, दुकानें खाेलने-बंद करने के समय काे अपेक्षाकृत कम रखना आदि शामिल हैं। इन पर विचार के बीच ही प्रशासन कई व्यापारिक संगठनाें के प्रतिनिधियाें से भी बातचीत करेगा।



जयपुर से आए डाॅ.देवेन्द्र साैंधी, समन्वय करेंगे, फीडबैक देंगे

:बीकानेर के काेविड के हालात के मद्देनजर प्रशासन काे सहयाेग करने के लिए जयपुर से डाॅ.देवेन्द्र साैंधी काे भेजा गया है। डाॅ. साैंधी स्वास्थ्य, मेडिकल के बीच समन्वय करेंगे। जांच-उपचार से जुड़ी जरूरताें का फीडबैक तैयार कर प्रशासन काे देंगे।

दुखद: बड़े भाई की पहले काेविड से माैत हुई, एक भाई अभी आईसीयू में

काेविड हाॅस्पिटल में अव्यवस्थाओं-नजअंदाजी की आए दिन आ रही शिकायताें के बीच ही बुधवार काे एक बार फिर यह आराेप लगा है कि ऑक्सीजन खत्म हाे गई और समय पर चालू नहीं हाेने से आईसीयू में भर्ती व्यक्ति की माैत हाे गई। मुरलीधर व्यास नगर निवासी राधेश्याम स्वामी के पुत्र विमल स्वामी का आराेप है कि आईसीयू में भर्ती पिताजी की हालत बिगड़ने लगी।

पाॅजिटिव हाेने की वजह से इसी हाॅस्पिटल में भर्ती रहे युवक का कहना है, देखा ताे ऑक्सीजन बंद हाे चुकी थी। मुंह पर मास्क लगा हाेने से खुद बाहर की हवा से श्वांस नहीं ले पा रहे थे। हमने बार-बार पुकारा ताे गार्ड्स ने धक्के देकर बाहर निकाल दिया। देर तक ऑक्सीजन चालू नहीं हाे पाई और तड़पते हुए प्राण त्याग दिए। दूसरी ओर कलेक्टर नमित मेहता का कहना है, यह शिकायत सामने आई है। मामले की पूरी जांच करवाएंगे।

काेई दाेषी हुआ ताे कार्रवाई हाेगी। गाैरतलब है कि काेविड हाॅस्पिटल में पहले भी नजरअंदाजी की शिकायतें सामने आती रही हैं। एक व्यक्ति टाॅयलेट में गिर गया। पास ही भर्ती 14 साल की पाॅजिटिव बेटी पुकारती रही। पाैन घंटे तक काेई उठाने नहीं गया था। इस बीच उसकी टाॅयलेट में ही माैत हाे गई। इस मामले में भी जांच के आदेश दिए गए थे। रिपाेर्ट भी दी गई।

बीकानेर जमीन पर 150 फीट लंबी, सात फीट गहरी और साढ़े तीन फीट चौड़ी दरार

जमीन पर 150 फीट लंबी, सात फीट गहरी और साढ़े तीन फीट चौड़ी दरार



बीकानेर खेतोलाई मूलवान गांव के लोग मंगलवार को आई बारिश के बाद खुश थे लेकिन कुछ ही पलों में उनकी ये खुशी काफूर हो गई। गांव से दो सौ मीटर की दूर लोहिया जाने वाली ग्रेवल रोड पर 150 फीट लंबा, 7 फीट गहरा और साढ़े तीन फीट चौड़ी दरार आ गई। दरार को सबसे पहले खेतोलाई मूलवान से लोहिया जाने वाली बस के कंडेक्टर ने देखा। इसके बाद उसने गांव के लोगों को बताया।



कोलायत प्रशासन तक बात पहुंची तो एसडीएम हनुमानसिंह देवल बुधवार को मौके पर पहुंचे और देखा कि मौका देखा। उन्होंने एहतियात के तौर पर दरार के दोनों और पत्थर रखवा दिए ताकि कोई हादसा न हो। इसके अलावा उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के एईएन हनुमान रतनू को मौका देखकर यह दरार क्यों आई इसका कारण पता लगाने के भी कहा है। इसके अलावा इस रोड को ठीक करवाने के लिए भी रतनू को कहा।




बीकानेर दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार,

बीकानेर दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार,

जयपुर, बीकानेर से बड़ी खबर, पटवारी और ग्राम विकास अधिकारी ट्रेप, दो अलग-अलग कार्रवाई में रिश्वत लेते गिरफ्तार, खाजुवाला और पूनरासर में कार्रवाई, सियासर चौगान का ग्राम विकास अधिकारी 3500 ट्रेप, पीएम आवास योजना में भूगतान करने की एवज में ली रिश्वत, पूनरासर में पटवारी 10 हजार रिश्वत लेते ट्रेप, जमीन का बंटवारा मामले में मांगी रिश्वत,डीजी आलोक त्रिपाठी और एडीजी दिनेश एम एन के निर्देशन में कार्रवाई



शनिवार, 22 फ़रवरी 2020

सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह बीकानेर में आयोजित आयोजित।

सप्त शक्ति कमान अलंकरण समारोह बीकानेर में  आयोजित आयोजित।


1. लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर, परम विशिष्ट सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, जीओसी-इन-सी दक्षिण पश्चिमी कमान ने आज बीकानेर में अनंत विजय सभागार में आयोजित एक प्रभावशाली और महत्वपूर्ण अलंकरण समारोह में सेना के जवानों को वीरता और विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए। बड़ी संख्या में सेना के अधिकारियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों और अन्य अतिथियों ने इस अवसर पर स्वागत किया।
2. एक युद्ध सेवा मेडल, बीस सेना मेडल (वीरता), दो सेना मेडल (विशिष्ट सेवा) और छह विशिष्ट सेवा मेडल प्रदान किए गए। पैराट्रूपर मुकुट बिहारी मीणा और सिपाही मनदीप सिंह ने ऑपरेशन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया था, उन्हें मरणोपरांत पुरस्कार दिया गया।
3. इक्कीस यूनिटों को राष्ट्र और भारतीय सेना में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए "दक्षिण पश्चिमी आर्मी कमांडर के यूनिट प्रशस्ति पत्र" से सम्मानित किया गया। कमांडिंग ऑफिसर और यूनिट के सूबेदार मेजर को सेना के कमांडर से प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला।
4. दक्षिण पश्चिमी कमान के आर्मी कमांडर, लेफ्टिनेंट जनरल आलोक क्लेर ने बाद में पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवार वालों के साथ बातचीत की और भारतीय सेना द्वारा व्यावसायिकता के उच्चतम मानक को बनाए रखने के लिए उनके अमूल्य योगदान को स्वीकार किया।

शनिवार, 11 जनवरी 2020

बीकानेर‘नख-शिख सजे ऊंट, मूंछों पर ताव देते रौबीले, ऊंट उत्सव की झलकियां

  बीकानेर‘नख-शिख सजे ऊंट, मूंछों पर ताव देते रौबीले,  ऊंट उत्सव की झलकियां



 बीकानेर‘नख-शिख सजे ऊंट, मूंछों पर ताव देते रौबीले, चंग की थाप के साथ गूंजते लोकगीत तो मशक वादन से बरबस ही देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते लोक कलाकार। ऐसे ही नजारे के साथ निकली शोभायात्रा के साथ बीकानेर में शनिवार से दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ऊंट महोत्सव की शुरूआत हुई। सुबह शोभायात्रा जूनागढ़ से रवाना होकर डॉ. करणी सिंह स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा को जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम व जिला पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। शोभा यात्रा के में कलाकारों के साथ ही ऊंट पर सवार राजस्थानीय पारम्परिक वेशभूषा में विदेशी पर्यटक और राजस्थान की पारम्परिक परिधान में कतारबद्ध बीकानेरी बालायें सिर पर कलश लेकर शोभायात्रा में अलग ही छटा बिखेर रहीं थी। सजे-धजे ऊंटों पर सवार राजस्थान की संस्कृति की झलक दिखाते रौबीलों को देखकर देशी-विदेशी मेहमान रोमांचित हो गये। स्टेडियम में आर्मी के बैगपाइपर बैंड ने सुमधुर स्वरलहरियां बिखेरकर समां बांध दिया। कार्यक्रम के अगले चरण में ऊंट सजावट, ऊंट कताई और ऊंट नृत्य प्रतियोगितायें हुई।सज धजे ऊंटों और ऊंट पर विभिन्न चित्रकारी देखकर पर्यटक अचम्भित रह गये तो ऊंट नृत्य और चारपाई पर ऊंट के करतब देखकर उन्होंने दांतों तले उंगली दबा ली।

शनिवार, 21 दिसंबर 2019

बीकानेर गैंगवार से दहला बीकानेर,अंधाधूंध चली गोलिया*

बीकानेर  गैंगवार से दहला बीकानेर,अंधाधूंध चली गोलिया*

बीकानेर। जमीन के विवाद को लेकर दो गुटों में चल रही रंजिश के चलते शुक्रवार सुबह रामपुरा बाईपास के गोल्डन मोटर गैराज में हुई गैंगवार में फायरिंग,तोडफ़ोड़ हथियारबाजी से समूचा इलाका दहल गया। बताया जाता है कि एक गैंग के अपराधी तीन चार गाडिय़ों में सवार होकर मौके पर पहुंचे तो पहले से मौजूद दूसरी गैंग के अपराधियों ने उनके खिलाफ मोर्चा संभाल लिया।

इस दरम्यान दोनों तरफ से कई राउण्ड फायर हुए,अंधाधूंध गोलिया चलने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। यह भी खबर है कि वारदात में प्रभावीशाली गैंग के बदमाश गाडिय़ों में बैठे ही फायरिंग करते हुए गैराज में घुस गये थे,उन्हो मौके पर खड़ी गाडिय़ा में भी जमकर तोडफ़ोड़ की। फिल्मी अंदाज में हुई गैंगवार की खबर मिलने के एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा,सीओं सिटी सुभाष शर्मा समेत शहर के पांचों थानों की पुलिस जाब्ता लेकर पहुंच गई और एतिहात के तौर पर समूचे इलाके को घेराबंदी में ले लिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गैंगों के अपराधी मौके से भाग छूंटे। बदमाशों ने अंदर घुसकर जमकर तोडफ़ोड़ की और गैराज कर्मचारियों को भी जमकर पीटा। करीब आधे घंटे तक चली गैंगवार की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और गैराज को घेर लिया।

पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों गैंगों के हथियारबंद्ध अपराधी वहां से भाग छूटे। पुलिस ने गैंगवार के सिलसिले में करीब आठ जनों को राउण्ड अप किया है,जिनमें ज्यादात्तर युवक बंगलानगर के निवासी बताये जाते है। एएसपी सिटी पवन कुमार मीणा ने बताया कि वारदात के बाद फरार हुए अपराधियों की धरपकड़ के लिये नाकाबंदी कर दी गई है नया शहर पुलिस की दो विशेष टीमों के अलावा कोटगेट पुलिस की टीम भी अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास में जुटी है। वारदात में गोलिया लगने से घायल हुए उमेश कुमार पुत्र सुखराम जाट,राकेश पुत्र बाबूलाल जाट,मनोज लखेसर पुत्र राजू लखेसर और मनोज पुत्र मदनलाल खुडिय़ा को ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है,इनमें दो जने की हालत गंभीर बताई जा रही है। गैंगवार में फिलहाल मनीराम कुकणा,भंवर कुकणा,मूलराम तरड़,ओम प्रकाश कुम्हार,ओम ठेहठ वगैरहा के नाम सामने आये है। यह भी खबर है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी तादाद में कारतूस के खोल बरामद किये है। गैंगवार में फायरिंग के अलावा तलवारों और धारदार हथियारों का जमकर इस्तेमाल हुआ। वारदात के बाद मौके पर जांच पड़ताल के लिये पहुंचे पुलिस अधिकारी में सीओ सिटी सुभाष शर्मा,नया शहर थाना प्रभारी ईश्वर प्रसाद भी शािमल रहे है। मौके पर फिर गैंगवार की आंशका में पुलिस ने गैराज के आस पास भारी तादाद में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया।

सोमवार, 18 नवंबर 2019

राजस्थान के बीकानेर में हादसा, 10 लोगों की मौत और 20-25 लोग घायल

राजस्थान के बीकानेर में हादसा, 10 लोगों की मौत और 20-25 लोग घायल


राजस्थान: बीकानेर जिले के श्री डूंगरगढ़ के पास नैशनल हाइवे 11 पर एक बस और ट्रक की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई और 20-25 लोग घायल हो गए।

राजस्थान के बीकानेर में हादसा, 10 लोगों की मौत और 20-25 लोग घायल

मंगलवार, 12 नवंबर 2019

Breaking news* *बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, बस-जीप में टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई घायल*

 Breaking news*

*बीकानेर में भीषण सड़क हादसा, बस-जीप में टक्कर में 7 लोगों की मौत, कई घायल*

*बीकानेर*

*बीकानेर  के देशनोक इलाके में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे के बाद कोहराम मच गया. यहां एक यात्री बस और बोलेरो जीप में भिड़ंत हो गई. यह टक्कर इतनी भीषण थी कि 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 1 की मृत्यु अस्तपाल में हुई इस घटना में  दर्जनभर लोग घायल हो गए*.

*जानकारी के अनुसार हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी हैं. इनमें 4 महिलाएं और 3 पुरुष शामिल हैं. बीकानेर पुलिस के अनुसार हादसे में मारे गए*
*लोगों के शव मोर्चरी में रखवाए है और उनकी शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है*.
*उधर, घायलों को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार कुछ घायलों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है*.

मंगलवार, 29 अक्तूबर 2019

बीकानेर फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी भारत के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास शक्ति : 2019 के लिए बीकानेर पहुँची

बीकानेर फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी भारत के साथ संयुक्त  युद्धाभ्यास शक्ति : 2019  के लिए बीकानेर पहुँची

*


फ्रांसीसी सेना की 38  सैनिकों की टुकड़ी, महाजन फील्ड फायरिंग रेंज में 31 अक्टूबर से 13 नवंबर 2019 तक आयोजित होने वाले इंडो-फ्रेंच युद्धाभ्यास* *शक्ति-2019 में भाग लेने के लिए 28 अक्टूबर को बीकानेर पहुँची।

महाजन फील्ड फायरिंग रेंज अभ्यास क्षेत्र में पहुंचने पर, भारतीय सेना ने फ्रांसीसी सेना की टुकड़ी के लिए गर्मजोशी और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया, जिसके बाद दोनों देशों के सैनिकों के बीच सदभाव पूर्ण  आदान-प्रदान हुआ।

युद्धाभ्यास शक्ति-2019 के बैनर के तहत द्विपक्षीय अभ्यास की श्रृंखला में पांचवा संस्करण है। संयुक्त युद्धाभ्यास संयुक्त राष्ट्र जनादेश के तहत अर्ध-रेगिस्तानी इलाके की पृष्ठभूमि में काउंटर टेररिज्म पर केंद्रित होगा।
संयुक्त प्रशिक्षण में उच्च स्तर की शारीरिक क्षमता, सामरिक अभ्यास, तकनीक और प्रक्रिया पर ध्यान दिया जाएगा। अभ्यास के दौरान, संयुक्त योजना, कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन्स, सर्च  एंड  रेस्क्यू , संयुक्त सामरिक अभ्यास और विशेष हथियार कौशल का प्रशिक्षण किया जायेगा।

रविवार, 6 अक्तूबर 2019

बीकानेर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रतिदिन पीबीएम का करेंगे निरीक्षण प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को किया पीबीएम अस्पताल का निरीक्षण निरीक्षण में 5 चिकित्सक मिले अनुपस्थित

बीकानेर, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी प्रतिदिन पीबीएम का करेंगे निरीक्षण

प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने रविवार को किया पीबीएम अस्पताल का निरीक्षण

निरीक्षण में 5 चिकित्सक मिले अनुपस्थित 





बीकानेर, 06 अक्टूबर। संभाग मुख्यालय पर स्थित पीबीएम अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक-चैबंद रहे।  अस्पताल में साफ सफाई सहित यहां आने वाले रोगियों को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना का पूरा लाभ मिले और चिकित्सक समय पर उपस्थित रहकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करें।  इन सब व्यवस्थाओं को देखने के लिए अब राजस्थान प्रशासनिक सेवा के चार वरिष्ठ अधिकारी लगातार अलग-अलग दिन अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और व्यवस्था से जुड़ी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला कलक्टर को प्रस्तुत करेंगे। यह निर्देश रविवार को जिला प्रभारी मंत्री व अल्पसंख्यक मामलात मंत्री सालेह मोहम्मद ने अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के बाद दिए।
प्रभारी मंत्री रविवार को पीबीएम अस्पताल के आचैक निरीक्षण पर गए तो वार्ड में फैली भी गंदगी और पलंग पर गंदी चद्द देखकर अस्पताल प्रशासन के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अगर चिकित्सालय में इस तरह की गंदगी है,  तो यहां आने वाले रोगियों का स्वास्थ्य क्या होगा। मरीजों को तो बहुत परेशानी होती होगी।  उन्होंने कार्यवाहक अधीक्षक डॉक्टर परमेंद्र सिरोही को निर्देश दिए कि पलंग पर लगे गददे-चादर और परिसर में फैली गंदगी के लिए जिम्मेदार कार्यकारी एजेंसी और अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए। संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।  उन्होंने कहा कि प्रदेशभर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर रहे और राजकीय चिकित्सालय में आने वाले सभी रोगियों को गुणात्मक चिकित्सा सुविधा मिले, इसे लेकर राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत बहुत संवेदनशील है।  हमें मुख्यमंत्री की भावनाओं के अनुसार कार्य करते हुए आने वाले रोगी को समस्त सुविधाएं देने और निःशुल्क जांच और दवा की बेहतर उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी।
प्रतिबंधित गुटके और थैलियां अस्पताल परिसर में ना आ पाये
प्रभारी मंत्री ने कार्यवाहक अधीक्षक को सख्त निर्देश दिए कि अस्पताल के मुख्य भवन सहित विभिन्न वार्डों और चिकित्सालय के दूसरे स्थानों पर प्रतिबंधित गुटके का उपयोग नहीं होना चाहिए। इसकी सख्ती से पालना की जाए। मरीजों के साथ आने वाले व्यक्ति ना ही गुटके व ना ही प्रतिबंधित पॉलीथिन थैली लेकर अस्पताल में प्रवेश नहीं कर सके,इसपर नजर रखी जाए।  उन्होंने कहा कि जिन व्यक्तियों को वार्ड की सुरक्षा के लिए लगा रखा है, उनकी यह जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की जाए कि वह यह भी देखें कि कोई  व्यक्ति गुटके खाकर वार्डों तो नहीं आ रहा है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति  सामान लेकर प्रवेश कर  रहा है, उसकी जांच करें कि कही वह प्रतिबंधित पॉलिथीन की थैली तो लेकर नहीं आया। अगर वार्डों में प्रतिबंधित थैली व गुटके पाये जाते हैं तो सुरक्षा के लिए लगे गार्ड के विरूद्ध कार्यवाहीक की जाए।  उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में गुटखा खाकर थूकने, गुटके की खाली पाउच फंेकने वालों के विरूद्ध कार्यवाही के लिए सुरक्षा गार्ड को जिम्मेदारी दी जाए। 
5 चिकित्सक मिले अनुपस्थित
प्रभारी मंत्री द्वारा अस्पताल के औचक निरीक्षण के दौरान कार्यवाहक सुप्रिडेंट से चिकित्सकों की उपस्थिति पंजिका लाने का कहा और साथ ही बायोमेट्रिक मशीन का रिकॉर्ड भी उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। इस पर डॉक्टर सिरोही बायोमेट्रिक मशीन का रिकॉर्ड तो नहीं ला सके,  उपस्थिति पंजिका जो कि सुप्रिडेंट के ऑफिस में रहती है वह लेकर आए।  इस पंजिका का अवलोकन करने पर 5 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गए। प्रभारी मंत्री ने चिकित्सकों की अनुपस्थिति का कारण पूछा तो  डॉक्टर ने बताया कि तीन चिकित्सक लंबे समय से अनुपस्थित चल रहे हैं, जबकि डाॅ.गरिमा शर्मा और दिलीप सियाग आज ही अनुपस्थित है। प्रभारी मंत्री ने  दोनों चिकित्सकों की अनुपस्थिति का कारण पूछा तो  अधीक्षक अनुपस्थिति का कारण नहीं बता पाए।
इस अवसर पर प्राचार्य सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज डाॅ.एच.एस.कुमार, यशपाल गहलोत, जावेद पडिहार, जियाउर रहमान आरिफ, रूपकिशोर व्यास सहित चिकित्सकगण मौजूद थे।
इससे पहले प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद ने सर्किट हाउस में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ए.एच.गौरी से पीबीएम अस्पताल में आर.ए.एस.अधिकारियों को लगाने और अस्पताल की व्यवस्थाओं पर प्रभावी कार्यवाही करने की बात कही।
-----

बुधवार, 18 सितंबर 2019

सपना चौधरी के गाने 'बंदूक चलेगी' पर हथियार लहराते बदमाशाें का VIDEO वायरल, 2 गिरफ्तार

सपना चौधरी के गाने 'बंदूक चलेगी' पर हथियार लहराते बदमाशाें का VIDEO वायरल, 2 गिरफ्तार
सपना चौधरी के गाने 'बंदूक चलेगी' पर हथियार लहराते बदमाशाें का VIDEO वायरल, 2 गिरफ्तार

बीकानेर. सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए सपना चौधरी के गाने 'बंदूक चलेगी' पर डांस करने वाले बदमाशों का वीडियो वायरल होने के बाद राजस्थान पुलिसभी हरकत में आ गई है. वायरल वीडियो में दिखे बदमाशों की पहचान 007 गैंग से सदस्यों के रूप में हुई है. जोधपुर पुलिस ने इन बदमाशों की धरपकड़ करते हुए मंगलवार रात को दो बदमाशों को बीकानेरसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाशों से दो लोडेड पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं.

एसपी राहुल बारहट की टीम ने की कार्रवाई
जोधपुर पुलिस इन बदमाशों पर काफी दिनों से नजर बनाए हुए थी. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की दोनों बदमाश बीकानेर के मुक्ताप्रसाद इलाके में एक मकान में ठहरे हुए हैं. जोधपुर ग्रामीण एसपी राहुल बारहट के नेतृत्व में टीम बीकानेर पहुंची और मुक्ताप्रसाद में पूरी मुस्तैदी के साथ मकान की घेराबंदी कर दोनों आरोपी अशोक बिश्नोई और मुकेश को गिरफ्तार कर लिया.

दोनों बदमाशों पर कई मुकदमे दर्ज
पुलिस ने इनके पास से दो लोडेड पिस्टल और आठ जिंदा कारतूस बरामद किए गए. बदमाश फायरिंग नहीं करें इसके लिए धरपकड़ का समय पुलिस ने रात को तय किया. इन दोनों पर कई गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज हैं. हाल ही 007 गैंग के कुछ सदस्यों ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ डांस का एक वीडियो पोस्ट किया था.


एक बदमाश बिश्नोई गैंग के मुखिया का खास गुर्गा
वीडियो वायरल होने के बाद जोधपुर पुलिस हरकत में आई थी. इस पूरी कार्रवाई की बीकानेर पुलिस को भनक तक नहीं लगी. पकड़ा गया बदमाश अशोक बिश्नोई गैंग के मुखिया श्याम पूनिया का दायां हाथ ताया जा रहा है.

बुधवार, 11 सितंबर 2019

बीकानेरःदेश की एकता और अखण्डता कायम रखने के लिए करें प्रभावी प्रयास शालेह मोहम्मद

बीकानेरः- गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी ’’मोहन से महात्मा’’ का शुभारंभ

देश की एकता और अखण्डता कायम रखने के लिए करें प्रभावी प्रयास  शालेह मोहम्मद
-


जयपुर, 11 सितम्बर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के अवसर पर बुधवार को सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय बीकानेर के  सभागार में गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी ’’मोहन से महात्मा’’ का उद्घाटन ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला, अल्पसंख्यक मामलात एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री शालेह मोहम्मद, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्री भंवर सिंह भाटी व जिला प्रमुख सुशीला सींवर ने किया। इस अवसर पर अतिथियों ने वीरांगनाओं व शहीद परिजनों का सम्मान भी किया।

समारोह में डॉ. कल्ला ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से नई पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों और जीवन दर्शन की विस्तार से जानकारी मिल सकेगी, जिससे वे इन्हें अपने जीवन में आत्मसात कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि हमें गांधी जी के विचारों से प्रेरणा लेकर देश की एकता और अखण्डता कायम रखने के लिए प्रभावी प्रयास करने होंगे।

इस अवसर पर  गांधी जी के जीवन दर्शन पर आधारित चित्र प्रदर्शनी ’’मोहन से महात्मा’’ में पोस्टरों के माध्यम से गांधी जी का व्यक्तित्व-कृतित्व दर्शाया गया है। इनमें बैरिस्टर गांधी, सर्वोदय, सत्याग्रह, द्वितीय गोलमेज अधिवेशन, भारत छोड़ो आंदोलन, भारत विभाजन आदि के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई है। प्रदर्शनी स्थल पर गांधी जी के प्रिय भजनों को गाने के साथ महात्मा गांधी जी तथा चरखे के अनेक कटआउट लगाए गए हैं। प्रदर्शनी स्थल पर बने सेल्फी पााईन्ट पर गांधी जी के कटआउट के साथ स्कूल व कॉलेजों के विद्यार्थियों में सेल्फी लेने की प्रतिस्पर्धा लगी रही। 

प्रारम्भ में सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय के प्रभारी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों ने अतिथियों का माल्यपर्ण कर स्वागत किया।

इस अवसर पर गांधी जयन्ती समारोह के प्रदेश संयोजक श्री मनीष शर्मा, हेमन्त धारीवाल, जिला संयोजक श्री संजय आचार्य अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) श्री ए.एच.गौरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) श्री शैलेन्द्र देवड़ा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री पी.एस.राठौड सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पत्रकार एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

शुक्रवार, 2 अगस्त 2019

बीकानेर गंगा शहर में एक मकान में दम्पति ने फंदा कग आत्महत्या कर ली

बीकानेर गंगा शहर में एक मकान में दम्पति ने फंदा कग आत्महत्या कर ली

बीकानेर गंगा शहर में एक मकान में दम्पति ने फंदा कग आत्महत्या कर ली।।कंबाड़ी का कार्य करने वाले कप्तान नामक पैंतीस वर्षीय युवक और उसके साथ रहने वाली महिला ने फंदा लगा इहलीला समाप्त कर ली।*

बुधवार, 17 जुलाई 2019

बीकानेर: कलयुग में बहू बेटे की कलंकित करतूत, माँ को किया आग के हवाले

बीकानेर: कलयुग में बहू बेटे की कलंकित करतूत, माँ को किया आग के हवाले 
jinda jalana के लिए इमेज परिणाम
इंदिरा कॉलोनी में हुई वारदात, घरेलू विवाद बताई जा रही वजह

बीकानेर।अपनी मां पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा देने की घिनौनी और कलंकित करतूत आज सदर थाना इलाके के इंदिरा कॉलोनी में सामने आई है। इस बेटे की कलयुग में कलंकित करने वाली करतूत की वजह से झुलसी मां गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल चिकित्सक इस महिला की जान बचाने में जुटे हुए हैं और पुलिस मामले की पड़ताल में।इन्द्रा कॉलोनी में रहने वाली इस महिला का नाम उम्मेद कंवर है। अस्पताल में मौजूद परिजनों के अनुसार इसके बेटे का इसके साथ घरेलू विवाद चल रहा था। आज विवाद इतना बढ़ गया कि कलयुगी बेटे ने अपना आपा खो दिया और पवित्र रिश्ते के महत्व को दरकिनार कर, लोकलाज और कानून को ताक पर रखते हुए अपनी मां पर केरोसिन छिड़क कर आग लगा दी। इतना ही नहीं इस कुकृत्य में कलयुगी बेटे की पत्नी भी पूरी तरह से भागीदार बताई जा रही है।

फिलहाल यह महिला पीबीएम अस्पताल में सांसों के साथ संघर्ष कर रही है। सदर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

शनिवार, 29 जून 2019

*बीकानेर /मां तीन बच्चों सहित पानी की डिग्गी में कूदी चारों की मौत*

 *बीकानेर /मां तीन बच्चों सहित पानी की डिग्गी में कूदी चारों की मौत*

बीकानेर / जिले के बज्जू पुलिसथाना क्षेत्र में शनिवार को एक मां ने तीन बच्चों सहित पानी की डिग्गी में कूदकर जान दे दी इसस घटना की सूचना पर ग्रामीण पानी की डिग्गी के पास एकत्रित हो गए और पुलिस को इसकी सूचना दी..
बज्जू पुलिसथाना से मिली जानकारी अनुसार पुलिसथाना क्षेत्र के गांव रणजीतपुरा की रोही में बकरियां चराने गई महिला ने अपने तीन बच्चेंा के साथ पानी की डिग्गी में कूदकर जान दे दी.. जिससे मौके पर ही मूर्ति (30) पत्नी आसराम, जाति भाट,ने अपने बच्चों रोहिताश (06), पूजा (09) व एक छह माह की बच्ची की मौत हो गई..पुलिस ने इन चारों के शव गोताखोरों की मदद से निकलवाकर राजकीय चिकित्सालय में रखवाये..जंहा से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनेां को सौंप दिए गए..पुलिस इस मामले की गहनता से जांच कर रही है...

मंगलवार, 25 जून 2019

बीकानेर किश्तें नहीं जमा करवाने वाले काश्तकारों की भूमि खारिज की जायेगी

बीकानेर किश्तें नहीं जमा करवाने वाले काश्तकारों की भूमि खारिज की जायेगी


बीकानेर  जिला कलक्टर एवम् आयुक्त उपनिवेशन श्री कुमार पाल गौतम की अध्यक्षता में उपनिवेशन अधिकारियों की विभागीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य रूप से विभाग की वसूली एवं आवंटन कार्य की समीक्षा की गयी।
विभाग की अब तक वसूली की कम प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए समस्त तहसीलदारों एवं आवंटन अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन काश्तकारों की किश्तें लम्बे समय से बकाया चल रही हैं उन्हें अंतिम रूप से नोटिस जारी किया जाकर अविलम्ब बकाया किश्तें राजकोष में जमा करवाने हेतु पाबन्द किया जावे।  निर्धारित अवधि तक भी बकाया नहीं जमा करवाने वाले काश्तकारों का आवंटन खारिज करने के प्रस्ताव तैयार कर संबंधित आवंटन अधिकारी को भिजवायें तथा आवंटन अधिकारी ऐसे काश्तकारों के आवंटन को तुरन्त खारिज कर ऐसी भूमि को राजकीय घोषित करें।
पश्चातवृति अतिक्रमियों को धारा 22 के अन्तर्गत सिविल कारावास से दण्डित कर अतिक्रमण को हतोत्साहित किया जावें।
राजस्थान सम्पर्क पोर्टल के बकाया प्रकरणों का नियमानुसार निस्तारण करने एवं जैसलमेर जिले में प्राप्त सामान्य आवंटन के फोटो फार्मो की पात्रता/अपात्रता का शीघ्र निर्धारण कर राज्य सरकार को अवगत करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
उपनिवेशन विभाग में रिक्त पदों को भरने हेतु सक्षम स्तर प्रयास किये जा रहे हैं किन्तु पद भरने तक वर्तमान में पदस्थापित अधिकारी/कर्मचारी अपना  अधिकतम प्रयास कर राज्यहित में गुणवत्ता पूर्वक नियमानुसार अपने पद का कर्तव्य निर्वहन करें।