पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 30 दिसंबर 2012

बाड़मेर पुलिस को सलाम बाड़मेर पुलिस टीम को जनता की शाबासी

बाड़मेर पुलिस को सलाम बाड़मेर पुलिस टीम को जनता की शाबासी
दिल्ली पुलिस सीखे बाड़मेर पुलिस से 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में तीन रोज पूर्व घटित हुए गेंग रेप  के मामले को तीन दिन में निपटा कर देश और विशेष कर दिल्ली पुलिस के सामने मिशाल कायम की हें ,बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के नेतृत्व में विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किये गए पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हें ,जांच अधिकारी ने इस मामले की जांच कर सारे सबूत जुटा लिए हें ,पुलिस ने दिन रात इस मामले पर कास मेहनत कर मामले को अंजाम तक पहुंचा दिया .यह पहला अवसर होगा जब गेंग रेप के मामले में बाड़मेर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद महज बहतर घंटो के भीतर चालान पेश करेगी .बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गेंग रेप जैसी घटनाओ ने मारवाड़ जैसे क्षेत्र का नाम बदनाम हो रहा हें ,इस मामले के प्रकाश में आते ही आधे घंटे ने दो दलों का गठन कर संभावित क्षेत्रो में नाकाबंदी करा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था .तीसरा आरोपी फरार हो गया था .उसे आज गिरफ्तार कर लिया .इस मामले के जांच अधिकारी नाजिम अली खान ने बताया की दुष्कर्मियो के खिलाफ पुलिस ने तत्परता से कार्य कर उन्हें ना केवल गिरफ्तार किया अपितु जांच पूरी कर ली हें .अगले अडतालीस घंटो में हम चालन पेश कर देंगे ,नाजिम ने बताया की दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध करने वालो में क़ानून काडर होना जरुरी हें .हमने पूरी मेहनत इमानदारी से कर मामले का पटाक्षेप कर लिया .बहरहाल बाड़मेर पुलिस की इस सकारात्मक कार्यप्रणाली की बाड़मेर जिले में सर्वत्र प्रशंसा हो रही हें ,पुलिस ने मामले को सख्ती से निपटा कर बाड़मेर वासियों के मन में पुलिस के प्रति विशवास पैदा किया .बाड़मेर पुलिस ने इस साल कई मौको पर बेहतरीन कार्य कर अपनी टीम क्षमता का परिचय दिया था ,इस बार गेंग रेप जैसे जघन्य अपराध में जिस तरह तत्परता बारात महज तीन दिन में चालान स्तर तक पहुंचाया वो ना केवल काबीले तारीफ हें अपितु देश और विशेष कर दिल्ली पुलिस के लिए प्रेरणा हें की वो बाड़मेर पुलिस से सखे की गेंग रेप के मामलो को कैसे निपटाया जाता हें ,

रविवार, 22 मई 2011

हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार


हत्या के आरोप में पिता-पुत्र गिरफ्तार 

बाडमेर।दहेज के लिए विवाहिता व उसकी छह माह की पुत्री की हत्या के आरोप में पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया। पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि श्रीमती धीमोदेवी पत्नी देवाराम निवासी धोलानाडा पर सरियों से वार किए गए, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु के पश्चात साक्ष्य छिपाने के मकसद से उसे टांके में डाल दिया गया और आत्महत्या सिद्ध करने का नाकाम प्रयास किया गया। इतना ही नहीं धीमोदेवी की छह माह की मासूम पुत्री पार्वती को जिन्दा टांके में डाल दिया गया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मेडिकल बोर्ड द्वारा किए गए पोस्टमार्टम में धीमोदेवी की मौत लीवर व फेफडे डेमेज होने से एवं पार्वती की मौत पानी में डूबने से होना पाया गया। पुलिस उप अधीक्षक ने बताया कि मां-बेटी की हत्या के आरोप में धीमोदेवी के पति देवाराम व उसके ससुर हुकमाराम को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है और इस प्रकरण में यदि अन्य कोई पाया गया तो उसे भी गिरफ्तार किया जाएगा।