पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 30 दिसंबर 2012

बाड़मेर पुलिस को सलाम बाड़मेर पुलिस टीम को जनता की शाबासी

बाड़मेर पुलिस को सलाम बाड़मेर पुलिस टीम को जनता की शाबासी
दिल्ली पुलिस सीखे बाड़मेर पुलिस से 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर में तीन रोज पूर्व घटित हुए गेंग रेप  के मामले को तीन दिन में निपटा कर देश और विशेष कर दिल्ली पुलिस के सामने मिशाल कायम की हें ,बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के नेतृत्व में विशेष जांच अधिकारी नियुक्त किये गए पुलिस उप अधीक्षक नाजिम अली खान ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले के तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हें ,जांच अधिकारी ने इस मामले की जांच कर सारे सबूत जुटा लिए हें ,पुलिस ने दिन रात इस मामले पर कास मेहनत कर मामले को अंजाम तक पहुंचा दिया .यह पहला अवसर होगा जब गेंग रेप के मामले में बाड़मेर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद महज बहतर घंटो के भीतर चालान पेश करेगी .बाड़मेर पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की गेंग रेप जैसी घटनाओ ने मारवाड़ जैसे क्षेत्र का नाम बदनाम हो रहा हें ,इस मामले के प्रकाश में आते ही आधे घंटे ने दो दलों का गठन कर संभावित क्षेत्रो में नाकाबंदी करा कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था .तीसरा आरोपी फरार हो गया था .उसे आज गिरफ्तार कर लिया .इस मामले के जांच अधिकारी नाजिम अली खान ने बताया की दुष्कर्मियो के खिलाफ पुलिस ने तत्परता से कार्य कर उन्हें ना केवल गिरफ्तार किया अपितु जांच पूरी कर ली हें .अगले अडतालीस घंटो में हम चालन पेश कर देंगे ,नाजिम ने बताया की दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध करने वालो में क़ानून काडर होना जरुरी हें .हमने पूरी मेहनत इमानदारी से कर मामले का पटाक्षेप कर लिया .बहरहाल बाड़मेर पुलिस की इस सकारात्मक कार्यप्रणाली की बाड़मेर जिले में सर्वत्र प्रशंसा हो रही हें ,पुलिस ने मामले को सख्ती से निपटा कर बाड़मेर वासियों के मन में पुलिस के प्रति विशवास पैदा किया .बाड़मेर पुलिस ने इस साल कई मौको पर बेहतरीन कार्य कर अपनी टीम क्षमता का परिचय दिया था ,इस बार गेंग रेप जैसे जघन्य अपराध में जिस तरह तत्परता बारात महज तीन दिन में चालान स्तर तक पहुंचाया वो ना केवल काबीले तारीफ हें अपितु देश और विशेष कर दिल्ली पुलिस के लिए प्रेरणा हें की वो बाड़मेर पुलिस से सखे की गेंग रेप के मामलो को कैसे निपटाया जाता हें ,

शुक्रवार, 5 अक्तूबर 2012

बाड़मेर पुलिस डायरी आज के ताजामाचार

बाड़मेर पुलिस डायरी आज के ताजामाचार 



बेंको की सुरक्षा व्यवस्था परखी पुलिस अधीक्षक ने 

बाड़मेर बैको में सुरक्षा के मध्यजनर  राहुल बारहट, जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर ने शहर में स्थित भारतीय स्टेट बैक, स्टेट बैक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर मुख्य शाखा का सुरक्षात्मक उपायो की पर्याप्तता जांचने के लिए बैको का भ्रमण व निरीक्षण करके जायजा लिया जिसमें बैक की सुरक्षा हेतु सुरक्षा गार्डो की नियुक्ति व बैक में तथा सलंग्न एटीएम मशीनो पर सीसीटीवी केमरो की उपलब्धता, चेष्ट रूम की सुरक्षा, नाईट वीजन केमरो की स्थापना तथा बैक से पुलिस थाने तक होटलाईन इत्यादि पहलुओं का निरीक्षण कर बैक प्रबधंन एवं अन्य बैक स्टाफ कर्मियो को पूर्ण सुरक्षा साधनो व उपायो को अपनाने की समझाईश की गई। बैको के भ्रमण के दौरान वृताधिकारी बाड़मेर व थानाधिकारी कोतवाली भी साथ रहे।

इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार कस्बा बालोतरा में वृताधिकारी बालोतरा व थानाधिकारी बालोतरा द्वारा कस्बा बालोतरा में स्थित एसबीबीजे सहित अन्य बैको का भ्रमण व निरीक्षण करके उपरोक्त सुरक्षात्मक पहलुओ को जांचा व परखा गया तथा कमियो को उजागर करते हुए बैक प्रबन्धन को अवगत करवाया गया।

इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि अपने अपने क्षेत्र में स्थित राष्ट्रीयकृत व अन्य वाणिज्यिक बैको का निरीक्षण करके सुरक्षात्मक उपायो की समीक्षा करते हुए सीसीटीवी केमरो की उपलब्धता, चेष्ट रूम मय नाईट वीजन केमरो की स्थापना, रात्रि में बैक व एटीएम पर सुरक्षा गार्डो की नियुक्ति एवं एटीएम मशीनो को जमीन में फिक्स करने के उपाय सुनिश्चित करने हेतु समस्त बैको का भ्रमण कर आवश्यक उपाय करवाने के निर्देश दिये गये है जिसके अनुसार समस्त थानाधिकारीगण द्वारा उपरोक्त कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।





 आबकारी धिनियम के तहत 8 प्रकरणों में अवैध शराब सहित मुलजिम गिरफ्तार
श्री राहुल बारहट जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पिछले 24 घंटो में जिले के विभिन्न थानो में 8 प्रकरण दर्ज किये जाकर अवैध शराब सहित 8 मुलजिमानों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। दर्ज प्रकरणों का विवरण निम्न प्रकार है :

श्री नरपतदान उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम कालूराम पुत्र चुतराराम जाट नि. चाडी के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 25 बोतल 121 पव्वे अंग्रेजी शराब व 40 केन बीयर बरामद की गई।

श्री रावताराम स.उ.नि. पुलिस थाना गुड़ामालानी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम लिखमाराम पुत्र मेहराराम जाट नि. थोरियो का तला, मालपुरा के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 11 बोतल, 10 पव्वे अंग्रेजी शराब व 24 केन बीयर बरामद की गई।

श्री शिवदानसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम मदनसिंह पुत्र नरसिंग राजपूत नि. गोरडिया के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 2 बोतल, 5 पव्वे अंग्रेजी शराब बरामद की गई।

श्री विशनाराम स.उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम राजूराम पुत्र पूनमचंद विश्नोई नि. राणासर कला के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स के 5 पव्वे अंग्रेजी शराब व 8 बोतल बीयर व मुलजिम श्रीराम पुत्र तुलछाराम विश्नोई नि. जालबेरी के कब्जा से 9 पव्वे अंग्रेजी शराब व 9 केन बीयर के बरामद किये गये।

श्री मंगनखां स.उ.नि. पुलिस थाना सदर मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम नारायणराम पुत्र जोधाराम सुथार के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 2 बोतल 4 पव्वे अंग्रेजी शराब व 8 केन बीयर बरामद की गई।

श्री नीम्बदान स.उ.नि. पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम भंवरलाल पुत्र विशनाराम जाट नि. कोशरीया के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 6 बोतल अंग्रेजी शराब व 6 बोतल बीयर बरामद की गई।

श्री सांगसिंह स.उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम वेहनाराम पुत्र आईदानराम जाट नि. सिणधरी चारणान के कब्जा से अवैध व बिना लाईसेन्स की 48 पव्वे अंग्रेजी शराब व 48 पव्वे देशी शराब बरामद की गई।

ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत एक गिरफ्तार

जिले में ध्वनि प्रदुषण की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री भंवरसिंह उ.नि. पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी द्वारा राजकीय अस्पताल के पास मुलजिम रणछाराम पुत्र सागराराम भील नि. दरूडा द्वारा टेम्पो में लगे टेपरिकार्डर को जोर जोर से बजाकर ध्वनि प्रदुषण करते पाय जाने पर दस्तयाब कर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर ध्वनि प्रदुषण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।




पिछले 24 घण्टो में दर्ज प्रकरण





1.प्रार्थी श्री जोरसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत नि. गंगावास ने मुलजिम बगतावरसिंह पुत्र गुमानसिंह राजपूत नि. गंगावास वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा हमलावर होकर मुस्तगीस के घर में प्रवेशकर मारपीट कर चोटे पहुंचाना व पतरे तोड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना मण्डली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

गुरुवार, 2 अगस्त 2012

बाड़मेर चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज

बाड़मेर चोरी और मारपीट के कई मामले दर्ज
बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में विभिन्न थानों में मारपीट एवम चोरी के कई मामले दर किये गए पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट के अनुसार सवाईराम पुत्र बुधाराम जाट नि. सारणों की बेरी ने मुलजिम उदाराम पुत्र आईदानराम जाट नि. कुंपलिया वगेरा 4 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा मुस्तगीस को रोककर शराब के लिए रूपये मांगना, मना करने पर मारपीट करना, मोटरसाईकल की तोडफोड़ कर मोबाईल चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना गिड़ा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
श्रीमति भूरीदेवी पत्नि मांगीलाल भील नि. तिरसिंगड़ी ने मुलजिम मीठालाल पुत्र कलाराम भील नि. तिरसिंगड़ी वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीसा के घर में प्रवेश कर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। जितेन्द्र पुत्र भारूराम चोधरी नि. महावीर नगर बाड़मेर ने मुलजिम मेघाराम पुत्र केसाराम जाट नि. कोसरीया वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा उतरलाई के पास मुस्तगीस की गाड़ी को रूकवाकर मारपीट करना व गाड़ी के कॉच तोड़ना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना सदर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।प्रेमसिंह पुत्र गोरधनसिंह राणा राजपूत नि. बालोतरा ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा कस्बा बालोतरा में स्थित जगतम्बा मन्दिर का रात्रि में दरवाजा तोड़कर दान पात्र, टेपरिकार्डर, पेनड्राईव व सिक्के चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। हरदेवसिंह पुत्र गोमाराम जाट नि. खेराज का तला नेतराड़ ने मुलजिम भवानीसिंह पुत्र बलवन्तसिंह राजपूत नि. चौहटन वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा सेवा सदन के पास मुस्तगीस का रास्ता रोककर मारपीट करना वगेरा पर मुलजिमान के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।

मंगलवार, 17 जुलाई 2012

.बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज ,अनुसन्धान शुरू


.बाड़मेर जिले में बीते चौबीस घंटो में कई मामले दर्ज ,अनुसन्धान शुरू 


बाड़मेर जिले के विभिन्न थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज किये जाकर अनुसन्धान आरम्भ किया गया ,पुलिस अधीक्षक राहुल बारहट ने बताया की अयुबखां पुत्र सलीमखां मुसलमान नि. गागरीया ने मुलजिम अशोक मेगवाल वगेरा 56 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिमान द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट करना व मोबाईल तथा रूपये चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
मदरूपराम पुत्र हरजीराम भील नि. सोडीयार ने मुलजिम कुसलाराम पुत्र दिपाराम भील नि. सोडीयार वगेरा 2 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा मुस्तगीस का बकरा चोरी कर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना चौहटन पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
अमीत पुत्र चुन्नीलाल नाई नि. बालोतरा ने मुलजिम गजेन्द्रसिंह पुत्र महेन्द्रसिंह राजपूत नि. सराणा वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस को रोककर मारपीट कर जेब से रूपये निकालकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
गणपत पुत्र धनाराम चोधरी नि. शास्त्री नगर बाड़मेर ने मुलजिम सुनील जाखड़ वगेरा 5 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के शास्त्री नगर स्थित ऑफिस में घुसकर मारपीट करना व रूपये छिनना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
अली मुराद पुत्र सेफलखां मुसलमान नि. पाबुसरीया ने मुलजिम सांकल पुत्र हसन मुसलमान नि. पाबुसरीया वगेरा 8 के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा एक राय होकर मुस्तगीस के भाई की रहवासी ़ाणी में प्रवेश कर मारपीट व रूपये चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना रामसर पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। 
 पेमाराम पुत्र केवलाराम पालीवाल नि. उमरलाई ने मुलजिम अज्ञात के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि अज्ञात मुलजिम द्वारा मुस्तगीस की मोटर साईकल नम्बर आरजे 04 एससी 4315 को चुराकर ले जाना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना बालोतरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।  आलोक श्रीवास्तव पुत्र मदन मोहन श्रीवास्तव नि. जयपुर ने मुलजिम सुधीर पुत्र बुद्वदेव व्यास के विरूद्व मुकदमा दर्ज करवाया कि मुलजिम द्वारा कुटरचित दस्तावेज तैयार कर छलकपट कर भूमि हड़पना वगेरा पर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना पचपदरा पर मुकदमा दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।